Friday 23 March 2018

१०२ नॉट आउट का पोस्टर

सुपर डांसर चैप्टर २ के फिनाले में वरुण धवन

वरुण धवन, जो इस समय अपनी अगली फिल्म के लिए अपनी कोस्टार अनुष्का शर्मा के साथ शूटिंग कर रहे हैं, वह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे बड़े किड्स रिएलिटी डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर २' के फिनाले एपिसोड का हिस्सा बनने के लिए केवल एक दिन के लिए वापस आएंगे। यह प्रसिद्ध एक्टर जज शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा, अनुराग बसु और गीता कपूर के साथ फिनाले में शामिल होंगे। तीस साल के यह एक्टर अपना डांसिंग और एक्टिंग कौशल प्रदर्शित करते दिखाई देंगे और शीर्ष ४ प्रतियोगियों रितिक दिवाकर, आकाश थापा, बिशाल शर्मा और वैष्णवी प्रजापति के साथ स्टेज साझा करेंगे। एक स्रोत ने बताया, “वरुण शो के फिनाले से एक दिन पहले ही शूटिंग करेंगे। वह 'अक्टूबर' थीम के ट्रैक पर परफॉर्म करेंगे, जिसके बाद इस फिल्म के पहले गाने 'ठहर जा' पर एक खास एक्ट के लिए शो के युवा प्रतियोगी भी उनके साथ शामिल होंगे। चूंकि इस आगामी फिल्म में दिखाए जाने वाले ज्यादातर गाने ट्रेडमार्क वरुण स्टाइल के फास्ट पेस्ड डांस नंबर्स की जगह रोमांटिक हैं, इसलिए यह एक्ट उनके नाचते कदमों की जगह उनकी एक्टिंग कला पर ज्यादा फोकस होगा। शीर्ष 4 प्रतियोगी वैष्णवी प्रजापति, रितिक दिवाकर, आकाश थापा और बिशाल शर्मा, जिन्हें फिनाले तक पहुंचने के लिए हफ्ते दर हफ्ते सबको प्रभावित किया है, वे इस एक्टर के हिट और प्रसिद्ध गानों पर परफॉर्म करेंगे। यह फिनाले एपिसोड शनिवार को रात 8 बजे लाइव किया जाएगा और वरुण धवन के हिस्से को इस प्रक्रिया में पहले से रिकॉर्ड कर लिया जाएगा और हमेशा ही तरह चैनल के पास कुछ मजेदार तत्व कतार में हैं, जो वरुण धवन को पूरी तरह से विस्मित कर देंगे। वरुण ने टिप्पणी की, “यह शो बच्चा पार्टी के साथ लाजवाब रूप से प्रसिद्ध और हिट है। मैं इस ग्रांड फिनाले और अक्टूबर हेतु मूड सेट करने के लिए एक दिन के लिए वापस आया हूं। इन शीर्ष 4 प्रतियोगियों आकाश थापा, बिशाल शर्मा, रितिक दिवाकर और वैष्णवी प्रजापति में से, कौन होगा भारत का अगला डांस का कल?’ रात 8 बजे सुपर डांसर चैप्टर 2 का सुपर फिनाले देखने और सोनी लिव डाउनलोड करके अपने पसंदीदा प्रतिस्पर्धी को लाइव वोट करने के लिए, देखते रहिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन। 


अक्षय कुमार ने लॉन्च किया 'नानक शाह फकीर' का ट्रेलर - क्लिक करें 

अक्षय कुमार ने लॉन्च किया 'नानक शाह फकीर' का ट्रेलर

इस साल, बैसाखी के त्यौहार गुरु नानक साहिब के जीवन और कार्यों पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म 'नानक शाह फकीर' रिलीज़ हो रही है । शहर में आयोजित एक ख़ास समारोह में अक्षय कुमार ने, ऑस्कर पुरस्कार विजेता रेसुल पोकुट्टी, फिल्म के निर्माता हरिंदर सिक्का और समर सिक्का और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्यों के साथ फिल्म के ट्रेलर का शुभारंभ किया और फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया। यह फिल्म गुरु नानक के 'एक ओकर' (एक ही भगवान है) का संदेश प्रचारित करती है . इस सन्देश पर अक्षय कुमार ने अपने विचार साझा किये . उन्होंने यह फिल्म बनाने के लिए फिल्म के निर्माताओं की सराहना की। यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म को कैनंस फिल्म महोत्सव, सिख फिल्म महोत्सव (टोरंटो) और सिखलेन्स फिल्म फेस्टिवल (कैलिफ़ोर्निया) जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मारोहों में सराहना की गई .  नानक शाह फकीर ने सिख धर्म के प्रतिष्ठित संस्थापक गुरु नानक देवजी की शिक्षाओं को सुंदर रूप से चित्रित किया गया है। यह फिल्म १३ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी . इस फिल्म को वायाकॉम १८ मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित किया जाएगा।  देखिये फिल्म का ट्रेलर- 


क्या डेडपूल २ को भी मिलेगी बड़ी सफलता ? - क्लिक करें 

क्या डेडपूल २ को भी मिलेगी बड़ी सफलता ?

एक्स-मेन सीरीज की  आठवीं फिल्म डेडपूल को बड़ी सफलता मिली थी।  फिल्म डेडपूल ८ फरवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी।  डेडपूल की कहानी वेड विल्सन की उस व्यक्ति की खोज से  शुरू होती थी, जिसने उसे म्युटेंट क्षमता तो दे है, परन्तु उसका शरीर काफी डरावना है।  बदले रूप वाला वेड विल्सन ही डेडपूल है।  टिम मिलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माण में ५८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  नतीजतन, फिल्म ने ७८३.१  मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया था।  इस करैक्टर की खासियत थी सेंस ऑफ़ हुमूर।  अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स ने  डेडपूल को क्या खूब किया था।  डेडपूल को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी, इसका अंदाज़ा फिल्म के निर्माताओं को था।  इसीलिए, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही डेडपूल २ बनाये जाने का निर्णय ले लिया गया था।  डेडपूल २ में भी रयान रेनॉल्ड्स वेड विल्सन की भूमिका कर रहे हैं।  परन्तु, निर्देशक की कुर्सी पर टिम मिलर के बजाय डेविड लीच बैठे हुए हैं।  टिम को रयान रेनॉल्ड्स के साथ क्रिएटिव  डिफरेंस के कारण डेडपूल २ छोड़ने पड़ी।  डेडपूल २ की पटकथा रयान रेनॉल्ड्स के साथ पॉल वेर्निक्क और रेट रीस ने लिखी है।  फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बकरिन, जूलियन डेनिसों, ज़ज़ी बिट्ज़, टीजे मिलर, ब्रिआना हिल्डरब्रांड, जैक कैसी और स्टेफन कपीसिस अपनी डेडपूल वाली भूमिकाओं में ही हैं। यह फिल्म १८ मई को रिलीज़ होने जा रही है।  ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर।


फिल्म लुक के कवर पर हिना खान का सेक्सी अंदाज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 22 March 2018

फिल्म लुक के कवर पर हिना खान का सेक्सी अंदाज़

तैंतालीस साल की उर्मिला मातोंडकर का आइटम

ओनिर की फिल्म बस एक पल (२००६) में अनामिका की भूमिका करने के बाद, न जाने कब उर्मिला मातोंडकर आइटम सांग्स में सरक गई। उन्होंने, रामगोपाल वर्मा की फिल्म आग के लिए पहला  महबूबा महबूबा आइटम किया। न तो आइटम हिट हुआ, न फिल्म। इसके बाद, उर्मिला मातोंडकर फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम के समूह गान दीवानगी दीवानगी में थिरक रही थी। पिछली बार उर्मिला को अमोल गुप्ते की मराठी फिल्म हृदयनाथ में याना याना नंबर पर थिरकते देखा गया था। अब वह एक बार फिर आइटम गर्ल के किरदार में ही नज़र आ रही हैं। वह इरफ़ान खान और कृति कुल्हाड़ी की अभिनय देव निर्देशित ब्लैक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल में एक गीत बेवफा ब्यूटी में आइटम सांग से अपनी वफ़ा निभाती नज़र आ रही हैं। फोर्टी प्लस की उम्र में उर्मिला मातोंडकर का यह जोश काबिले तारीफ है। देखिये आइटम सोंग फिल्म ब्लैक मेल।  

 संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के संबंधों की टूट की 'शिद्दत'....!  - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के संबंधों की टूट की 'शिद्दत'....!

बॉलीवुड में रोमांस और ब्रेकअप सरेआम है।  लम्बे समय तक  चला रोमांस, यकायक ख़त्म हो जाता है । दो अलग अलग रास्ते में चल पड़ते हैं, कभी एक राह पर चलने का वादा करने वाले. लेकिन, आम तौर पर, प्रोफेशनल और पर्सनल रिलेशन आड़े नहीं आते । मौका मिलने पर, पुराना रोमांस फिर परदे पर नज़र आने लगता है । अमिताभ बच्चन और रेखा भी ब्रेकअप के बाद सिलसिला में रियल लाइफ रोमांस दोहराने में नहीं हिचके । इस लिहाज़ से माधुरी दीक्षित और संजय दत्त रोमांस काफी कड़वाहटों के बाद ख़त्म हुआ लगता है । जिस दौरान, संजय दत्त अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल में बंद थे, पूरी फ्रिल्म इंडस्ट्री आर्थर रोड जेल के बाहर समर्थन में झंडिया लिए खडी थी । उस समय सिर्फ माधुरी दीक्षित नदारद थी । जबकि, इससे ठीक पहले संजय दत्त और माधुरी दीक्षित रोमांस पूरी इंडस्ट्री में गर्म था । माधुरी दीक्षित की इस बेवफाई ने संजय दत्त के मन में माधुरी के प्रति कड़वाहट भर दी । शायद, माधुरी दीक्षित को भी, इसका आभास था । इसीलिए, वह संजय दत्त के पास आने से गुरेज़ करने लगी । उन्होंने, उसके बाद संजय दत्त के साथ न तो कोई फिल्म साइन की और न ही बातचीत करने की कोई कोशिश की । खुद संजय दत्त ने भी अपने मुंह से माधुरी दीक्षित का ज़िक्र करना पसंद नहीं किया । यहाँ तक कि अपनी बायोपिक फिल्म संजू में भी अपनी तमाम प्रेमिकाओं की लिस्ट में माधुरी दीक्षित का किरदार हटवा दिया । माधुरी दीक्षित ने भी, फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से उनका जिक्र न करने की रिक्वेस्ट की । माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अलगाव की कड़वाहट की शिद्दत का अंदाजा इसी बात से लग़ा जा सकता है कि कुछ समय पहले तक संजय दत्त, श्रीदेवी के साथ फिल्म शिद्दत करने जा रहे थे । उनका नाम फाइनल हो गया था । लेकिन, यकायक, श्रीदेवी का निधन हो गया । इसके साथ ही, शिद्दत से संजय दत्त को हटाये जाने की खबर आ रही हैं । इसका कारण यह है कि शिद्दत में श्रीदेवी की भूमिका के लिए माधुरी दीक्षित का चुनाव कर लिया गया है । ऐसे में जब फिल्म में माधुरी दीक्षित होंगी तो संजय दत्त के होने का सवाल ही नहीं उठता ।    

ड्रैकुला की बेटी के रोमांस की कहानी होटल ट्रान्सिलवानिया ३ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ड्रैकुला की बेटी के रोमांस की कहानी होटल ट्रान्सिलवानिया ३

ड्रेकुला, एक ऐसे रिसॉर्ट का मालिक हैजहां मानवों के आने पर राक्षसों  ने प्रतिबंध लगा दिया है। जब एक मानव जोनाथन लुढ़क का रिसॉर्ट में गिर पड़ता है। वह खूबसूरत है।  ड्रेकुला को लगता है कि कहीं उसकी बेटी उस इंसान से प्यार न कर बैठे।  इसलिए, वह अपनी बेटी को उसके प्यार में गिरने से बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करता है। डेनियल हेजमैन और  केविन हेजमैन की कहानी पर, टॉड डरहम द्वारा क्रिएट चरित्रों पर  गेंड़ी तारकोव्स्क निर्देशित थ्री डी एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया ८ सितम्बर २०१२ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के निर्माण में ८५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे और फिल्म ने ३५८.४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।  इसके तीन साल बाद, २५ सितम्बर २०१५ को होटल ट्रान्सिलवानिया २ रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की निर्माण लागत ८० मिलियन डॉलर थी। सीक्वल  फिल्म ने पहली  फिल्म के मुक़ाबले ४७३.२ मिलियन डॉलर  का ज़्यादा बड़ा कारोबार किया।  अब, १३ जुलाई को, होटल ट्रान्सिलवानिया सीरीज की तीसरी फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया ३ : समर वेकेशन  रिलीज़ होने जा रही है। यह तीसरी फिल्म, पहले की कहानी के छह साल बाद की  हैं , जहाँ ड्रेकुला, उसकी बेटी मेविस, उसका प्रेमी जोनाथन तथा ड्रैकुला और दूसरे परिवार छुट्टियां मनाने लक्ज़री मॉन्स्टर क्रूज़ शिप में जाते हैं।  इन तीनों फिल्मों का निर्देशन गेंड़ी तारकोव्स्क ने किया है।  तीसरी होटल ट्रान्सिलवानिया के निर्माण में ६५ मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।  पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ।  ऊपर देखिए फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया ३ का ट्रेलर। 


सुपर डांसर चैप्टर 2 : क्या पलटेगा बाज़ी सुपर फिनाले ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सुपर डांसर चैप्टर 2 : क्या पलटेगा बाज़ी सुपर फिनाले ?

भारत के पसंदीदा डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर' ने, देश भर से आए सबसे उत्कृष्ट किड्स डांसिंग प्रतिभाओं के साथ एक बार फिर से सबके दिलों में जगह बना ली है और पूरे देश को हिला दिया है। भारत के जादूई डांसिंग प्रतिभा के लिए की गई यह देशव्यापी खोज अपने सुपर फिनाले पर पहुंच गई है। यह फिनाले सुपर परफॉर्मेंस, सुपर म्यूजिक और सुपर फन से भरपूर होगा! सुपर जजों शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ इसमें शामिल होंगे वरुण धवन। जो बाज इस सुपर फिनाले को बिल्कुल अलग बनाएगी, वह यह है कि इस बार, दर्शक जज बन जाएंगे और जज बनेंगे दर्शक। इस तबदीली की स्थिति में, दर्शक अपने पसंदीदा प्रतिस्पर्धियों के लिए लाइव वोट कर सकते हैं। 24 मार्च को जब टेलीविजन पर इस फिनाले को प्रसारित किया जाएगा, तब दर्शक सोनी लिव ऐप का इस्तेमाल करके लाइव वोट कर सकते हैं। इसे लेकर अनोखा पहलू यह होगा कि दर्शक पूरे शो के दौरान वोटिंग के परिणाम देखकर यह जान सकते हैं कि उनका पसंदीदा प्रतियोगी कितनी दूर तलक जा रहा है। प्रतियोगियों के अपने सुपर गुरुओं के साथ अपने समर्पण और परफॉर्मेंस से सप्ताह दर सप्ताह लोगों को प्रभावित करने के बाद, 'मैजिक मेहनत में है' के मंत्र को सच साबित करते हुए, सुपर डांसर चैप्टर अपने फिनाले तक पहुंच गया है। देहरादून के आकाश थापा, असम के बिशाल शर्मा, कानपुर के रितिक दिवाकर और पानीपत की वैष्णवी प्रजापति सफलतापूर्वक सुपर फिनाले तक पहुंच गए हैं और विजेता का ताज पहनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कानपुर के 10 साल के रितिक दिवाकर सबसे ऊर्जावान और चार्मिंग युवा लड़कों में से एक हैं, जो अपने डांस की बात आने पर काफी बहुमुखी और जटिल हैं। 'रितिक का ट्विस्टर' और 'रितिक का चक्रव्यूह' उनके सबसे यूनिक सुपर मूव्स जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने अपने सुपर गुरु प्रतीक उटेकर के मार्गदर्शन में कई डांस फार्म्स में महारत हासिल की है। पानीपत की यह 5 साल की नन्ही लड़की वैष्णवी प्रजापति 'छोटा पटाखा लेकिन बड़ा धमाका!' के रूप में प्रसिद्ध है। इस शो की सबसे छोटी उम्र की प्रतियोगी होने के नाते, उन्होंने जजों पर एक खस प्रभाव छोड़ा और साथ ही अव्वल भी रहीं क्योंकि जब इस तथ्य को जाकर आश्चर्यचकित रह गए कि उनके डांस ट्रेनर एक विकलांग व्यक्ति थे और चल नहीं सकते थे। वह अपने सुपर गुरु मनन के मार्गदर्शन में एक बेहतरीन डांसर बन गई हैं! देहरादून से 12 साल के आकाश थापा, नटखट और चंचल हैं। इस शो में उन्हें दिए गए डांस के औपचारिक प्रशिक्षण ने उनकी स्वाभाविक प्रतिभा को ही निखारा है। वह एक विनोदशील नन्हें मसखरे और सब लोगों में सबसे नटखट हैं। शिल्पा शेट्टी 'शिकायत पेटी' की शुरुआत की थी जिसमें हर कोई अपनी शिकायत जमा कर सकता है और हर हफ्ते उनकी परफॉर्मेंस के बाद वह उन शिकायतों को जांचती हैं। उनका मार्गदर्शन सुपर गुरु विवेक चाचेड़े ने किया है। असम से 12 साल के बिशाल शर्मा एक बहुत ही प्यारे इंसान हैं। इस डायनेमिक डांसर के आसपास रहने से भी कोई उदासी वाला पल नहीं आता है। लोग उन्हें हमेशा ही हंसते हुए और अपने दोस्तों के साथ गपशप करते हुए देखेंगे। वह काफी जिज्ञासु और चौकस भी हैं। उन्होंने अपने अभ्यास का समय बढ़ाया था और कंटेम्पररी, हिपहॉप और कई अन्य स्टाइल्स भी सीखी थी। उनका मार्गदर्शन सुपर गुरु वैभव घुगे ने किया है।


एनटीआर की पत्नी बसावतारकम की भूमिका करेंगी विद्या बालन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एनटीआर की पत्नी बसावतारकम की भूमिका करेंगी विद्या बालन

पहले बताया जा चुका है कि तेलुगु फिल्म स्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नंदीमुरी तरह रामाराव पर बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है. तेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रामाराव की पारिवारिक और राजनीतिक ज़िन्दगी के अनछुए पहलुओं को छुआ जायेगा . इस फिल्म में, रामाराव की भूमिका, उनके चौथे बेटे बालकृष्ण कर रहे हैं. अब खबर है कि फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर तुम्हारी सुलू अभिनेत्री विद्या बालन को भी शामिल किया जा रहा है. फिल्म में उनके, रामाराव की पहली पत्नी यानि बालकृष्ण की माँ बसवातारकम की भूमिका विद्या बालन को पसंद आई है. लेकिन, वह स्क्रिप्ट में अपनी भूमिका से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थी. फिल्म निर्माता इसे दूर करने की कोशिश में है. अगर विद्या बालन इस फिल्म को करती हैं तो यह उनके फिल्म करियर की पहली तेलुगु फिल्म होगी. विद्या बालन के फिल्म करियर की पहली मलयालम फिल्म कलारी विक्रमन कभी रिलीज़ नहीं हो सकी थी. फिल्म एनटीआर, तेलुगु के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी रिलीज़ की जाएगी. इस लिहाज़ से, एनटीआर विद्या बालन के लिए महत्वपूर्ण फिल्म साबित होती है. 


दास देव की ओमर्ता को चुनौती ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दास देव की ओमर्ता को चुनौती !

सुधीर मिश्रा ने अपने राजनीतिक देवदास को पियक्कड़ जैसा बना दिया है।  पाँव किसी एक तारीख़ पर टिक ही नहीं रहे। पहले, दास देव को ९ फरवरी को रिलीज़ करने का ऐलान किया।  लेकिन इस तारीख़ के आने से  पहले ही  रिलीज़ की तारीख़ एक हफ्ते बढ़ा कर १६ फरवरी कर दी गई।  इसके बाद, यकायक यह खबर आई कि फिल्म २३ मार्च को रिलीज़ होगी।  इस तारीख़ में भी आधा दर्जन रिलीज़ हो रही थी।  शायद, रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी से टकराव टालने के लिए दास देव को ३० मार्च को रिलीज़ किया जाना तय किया गया।  अब राजनीतिक देवदास की कहानी पर फिल्म दास देव की रिलीज की तारीख़ ३० मार्च से हटा कर  २० अप्रैल कर दी गई।  ऐसा इसलिये किया गया (लो कर लो बात)  ताकि टाइगर श्रॉफ़ की एक्शन फिल्म बाग़ी २ से टकराव टाल दिया जाये । लेकिन, एक महीने बाद रिलीज हो रही दास देव एक बार फिर बहुकोणीय मुक़ाबले में फँसी अभिमन्यु बनी नजर आ रही है । २० अप्रैल को, हाई जैक, बियॉन्ड द क्लाउड्स, नानू की जानू, इश्क़ तेरा और इंडिया नॉट अगेन निर्भया जैसी फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं।  लेकिन, एक ब्रिटिश आतंकवादी पर बनी फिल्म ओमर्ता से दास देव का टकराव ख़ास हो जाता है।  ऐसा नहीं कि उत्तर प्रदेश का एक नेता दास देव इस ब्रिटिश आतंकवादी से डर गया।  ख़ास यह है कि ओमेर्ता हंसल मेहता की फिल्म है।  हंसल  मेहता और सुधीर मिश्रा अच्छे दोस्त है।  यह एक दूसरे की फिल्मों को सपोर्ट करते रहते हैं।  ऐसे में दोनों की फिल्मों का टकराव चकित करने वाला लगता है।  क्या सुधीर मिश्रा ने बागी २ के सामने अपने दास देव के काफी छोटा होने के कारण रिलीज़ की तारिख में बदलाव किया ? या फिर दास देव की तरह ओमेर्ता की रिलीज़ की तारीख़ भी बदली जानी है ? या इसका उलटा भी ?

गुरू रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो में खुशाली कुमार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गुरू रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो में खुशाली कुमार

टी-सीरीज अब एक बार फिर अपने नए गीत को लेकर हाजिर है। और, खास बात यह है कि म्यूजिक मुगलदिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार, जो एक फैशनिस्ट के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं, इस म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। जी हां, खुशाली की चर्चा उनके म्यूजिक वीडियो मैंनू इश्क दा लगया रोग’, ‘मेरे पापा’, ‘इक याद पुरानीजैसे गानों को लेकर भी लिए जाना जाता है । खास बात यह है कि प्रख्यात गायक-कंपोजर गुरु रंधावा के साथ बहुत जल्द आनेवाले इस म्यूजिक वीडियो के लिए महज एक सप्ताह में करीब छह किलो वेट लूज कर खुशाली कुमार ने एक्टिंग के प्रति भी अपने समर्पण एवं गंभीरता को जगजाहिर कर दिया है। म्यूजिक वीडियो को लेकर खुशाली की तैयारी और समर्पित ईमानदारी ने पूरी टीम को भी अचंभित करके रख दिया। उल्लेखनीय है कि म्यूजिक वीडियो के साथ एक्टिंग में डेब्यू कर रही खुशाली कुमार का नाम फैशन जगत के लिए कोई नया नहीं है, क्योंकि उनके खाते में जहां शकीरा जैसी इंटरनेशनल मेगास्टार के लिए ड्रेस डिजाइन करने की उपलब्धि दर्ज है, वहीं वह दो बार के ग्रेमी अवाॅर्ड से सम्मानित सिंगर लिन रिम्स, कारमन इलेक्ट्रा, स्पाइस गर्ल मेलाइन बी के साथ ही जस्टिन बीवर के म्यूजिक वीडियो वेट फाॅर एक मिनटके लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं। फैशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की वजह से हाल ही में केंद्र सरकार के बाल एवं महिला विकास मंत्रालय की ओर से भी खुशाली को सराहना एवं सम्मानित किया गया है। लेकिन, अब उनकी रचनात्मक आकांक्षाओं ने उन्हें एक अभिनेता भी बना दिया है, जो उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आनेवाली है। जबकि, इससे पहले से ही आईएफएफए की ओर से पुरस्कृत अपनी गायिका बहन तुलसी कुमार के साथ मिलकर हिट सिंगल्स ला चुकी हैं। और, अब वह बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में भी है, जहां उनकी कुछ परियोजनाएं पहले से ही लाइन में हैं।

विश्व के सबसे बड़े ब्रांड्स की पहली भारतीय पहचान यामी गौतम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विश्व के सबसे बड़े ब्रांड्स की पहली भारतीय पहचान यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम एक ऐसा नाम है जो अनेकों ब्रांड्स के साथ उनके जुड़े होने की पहचान बन गया है। वे घर-घर में पहचाने जानेवाली वो हस्ती हैं जिनका युवा वर्ग, खास तौर पर जवान लड़कियाँ बड़ी तादाद में दीवानी हैं। अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म्स पर यामी के लाखों चाहनेवाले हैं जो उनके बारे में ताज़ातरीन खबरें और जानकारियाँ लेने के साथ-साथ उनके फ़ैशन स्टेटमेंट्स पर नज़र रखने के लिए पूरी शिद्दत से उनको फॉलो करते रहते हैं। पिछले साल अपनी काबिल और सरकार 3 जैसी फ़िल्मोंमें उम्दा अदाकारी करने के बाद यामी अब अपनी क़ामयाबी की अगली सीढ़ी पर कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फ़ैशन के बारे में उनकी अच्छी समझ और अगली पीढ़ी में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, ऐमज़ॉन ने अपने फ़ैशन ब्रांड, ऐमज़ॉन फ़ैशन की पहचान के रूप में यामी को लिया है। भारत में ऐमज़ॉन फ़ैशन का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री होंगी। इस काम को शुरू करते हुए, इस ब्रांड ने हाल ही में अपने समर स्प्रिंग कलेक्शन का प्रचार करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के लिए यामी ने शूटिंग कर ली है जिसके लिए वे पिछले दिनों क्रैबी, थाईलैंड में थीं। इस बारे में पूछे जाने पर यामी ने कहा, "ऐमज़ॉन का स्प्रिंग समर कलेक्शन इतना दिलकश था कि मैं उन्हें मना नहीं कर सकी और उसे में करने का फ़ैसला किया। मैं इस संबंध को लेकर बहुत खुश हूँ और मैं भारत की हर स्त्री के लिए फ़ैशन की आकर्षक और किफ़ायती  चाहतों के आने की उम्मीद करती हूँ।


प्रथम विश्वयुद्ध के रंगरूट किरदार में दिलजीत दोसांज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

प्रथम विश्वयुद्ध के रंगरूट किरदार में दिलजीत दोसांज

सुपरस्टार दिलजीत दोसांज की नई फिल्म सज्जन सिंह रंगरूटरिलीज के लिए तैयार है। दिलजीत इस फिल्म में सज्जन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिलजीत पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में थे, जहां पंचतारा होटल दि ललितमें उन्होंने मीडिया के साथ अपनी इस फिल्म और इसमें अपने किरदार के बारे में जमकर बातें कीं। दिलजीत ने बताया कि इस फिल्म की कहानी प्रथम विश्वयुद्ध पर आधारित है और इस फिल्म के जरिये विश्वयुद्ध के दौरान पश्चिमी फ्रंट में सिख रैजिमेंट के अनुभवों की सच्ची कहानी दिखाने की कोशिश की गई है। दिलजीत ने बताया कि वह इस फिल्म में प्रथम विश्वयुद्ध युद्ध के नायक सज्जन सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश सेना में एक अधिकारी थे और जर्मनी के खिलाफ प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान पश्चिमी मोर्चे पर तैनात थे। दिलजीत ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि इस किरदार को निभाना मुझे बहुत मुश्किल नहीं लगा, क्योंकि यह एक शांत प्रवृति का किरदार है, जिसकी जड़ें गांव से जुड़ी हैं। चूंकि मैं भी एक गांव से ही हूं, इसलिए इस किरदार से जुड़ने में मुझे कोई मुश्किल नहीं हुई। हाँ, मेरे लिए वह दृश्य थोड़ा मुश्किल था, जब युद्ध के दौरान पूरी टीम को गोली मार दी जाती है। वैसे, यह एक बहुत अच्छा अनुभव रहा और मुझे वास्तव में सज्जन की भूमिका बहुत पसंद आई। मैं चाहता हूं कि यह फिल्म बड़ी हिट हो, क्योंकि वह हमारे इतिहास की बात करती है। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में दिलजीत के अलावा सुनंदा शर्मा, योगराज सिंह, जगजीत संधू, धीरज कुमार और जरनैल सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। प्रसिद्ध पंजाबी गायिका सुनंदा की यह पहली हिंदी फिल्म है। पंकज बत्रा द्वारा निर्देशित और जय साहनी, बॉबी बजाज एवं विजुअल अंडरहाउस द्वारा निर्मित सज्जन सिंह रंगरूट23 मार्च को रिलीज के लिए तैयार हैं।


दिव्या चौकसे लेकर आई पटियाले दि क्वीन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दिव्या चौकसे लेकर आई ‘पटियाले दि क्वीन’

उभरती अभिनेत्री दिव्या चौकसे, जो आखिरी बार फिल्म है अपना दिल तो आवरामें नजर आई थीं, भी पटियाले दी क्वीननामक म्यूजिक वीडियो के जरिये गायन में कदम रखकर एक्टर टन्र्ड सिंगर क्लबमें शामिल हो गई हैं। हाल ही में जी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले बने इस म्यूजिक वीडियो को उन्होंने राजधानी दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर प्लाजा तहत जारी किया। इस मौके पर मीडिया के साथ बातचीत में दिव्या ने अपने म्यूजिक वीडियो एवं इसकी खासियतों का बखान किया। इसमें वीडियो सॉन्ग में उनके साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयरफेम एक्टर साहिल आनंद भी हैं, जबकि इसमें म्यूजिक केएस अभिषेक का है। मीडिया से बातचीत में म्यूजिक की दुनिया में अपने पहले अनुभव के बारे में कहा, ‘यह पहली बार है जब मैंने प्रोफेशनल सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रखा है और मैं इस नए अनुभव को लेकर वाकई बहुत एक्साइटेड भी हूं। इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग का अनुभव भी बेहद मजेदार था, क्योंकि इसका उद्देश्य, वास्तव में बहुत बड़ा है। दिव्या ने बताया, ‘सारे रैपर, सिंगर लड़कियों को ही कमेंट्स करते हुए गीत बनाते हैं, गोया कि लड़कियां कोई खिलौना है और उसे किसी भी तरह से खेलो, तोड़ो एवं उनका मजाक बनाओ। जो लड़कियों के ऊपर कमेंट्स करते हुए शब्द या गीत लिखते हैं, मैंने सिर्फ उनको जवाब देने के लिए यह गीत तैयार किया है। साथ ही यह गाना समाज के उन सभी लोगों के लिए भी है, जो लड़कियों से छेड़छाड़ करना अपना अधिकार समझते हैं।
दिव्या ने बताया, ‘दरअसल, आज जरूरत है पेरेंट्स को लड़कियों के साथ लड़कों को भी यह समझाने की कि दूसरी लड़कियां भी किसी की बेटी, बहन, बीवी हैं। अपने घर की महिलाओं की तरह उनकी भी इज्जत करना सीखें। सिर्फ कानून बना देने और सजा देने से कुछ नहीं होगा। जब तक मानसिकता नहीं बदलेगी।दिव्या ने कहा, ‘यह एक ऐसा गीत है, जिसके जरिये एक लड़की सभी दुव्र्यवहारों को यह कहकर कड़ा जवाब देती है कि मैं आज की एक मजबूत महिला हूं। यह गाना उन सभी लोगों के लिए मेरा जवाब है, जो महसूस करते हैं और कहते हैं कि एक महिला छोटे कपड़े पहनकर बलात्कार जैसी घटना को आमंत्रित करती है। इस गाने के जरिये यह जताने की कोशिश की गई है कि हां, मेरी ड्रेस छोटी है, लेकिन तेरी सोच से काफी बड़ी है।इस म्यूजिक वीडियो को लेकर सेंसर बोर्ड के रुख के बारे में दिव्या ने कहा, ‘मैं बहुत दुःखी हूं कि सेंसर बोर्ड ने मेरा गीत काट दिया। वाकई मुझे बहुत बुरा लग रहा है, क्योंकि मेरे गाने वास्तव में महिलाओं की समानता के बारे में बात करते हैं।’ 

बता दें कि दिव्या एक बहुत अच्छी गायिका हैं और उनके पास सुंदर गायन कौशल भी है। उस वीडियो में न केवल उन्होंने गाया और डांस किया है, लेकिन बल्कि उन्होंने इसके लिए रैप भी किया है। दिव्या का यह वीडियो साॅन्ग सभी महिलाओं की तरफ से खासतौर पर एकॉन, हनी सिंह, बादशाह जैसे विश्वस्तरीय गायकों द्वारा इस्तेमाल महिलाओं को लेकर औचित्यहीन गाने बनाने के लिए सही जवाब है!

पलक जैन का क्लासिकल डांस - पढ़ने के लिये क्लिक करें 

पलक जैन का क्लासिकल डांस

पलक जैन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'ये प्यार नहीं तो क्या है' में अनुष्का रेड्डी की भूमिका निभाने वाली हैं। पलक बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। पलक एक कुशल मॉडल और एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री तो है ही, क्लासिकल डांस भी जानती हैं। अभिजात्य वर्ग और समृद्ध परिवार से होने के बाद भी, अनुष्का का जीवन का नजरिया बेहद सरल और उच्च विचार का है। उसकी रुचि कला और संस्कृति में भी है और एक डांस फॉर्म सीखना पसंद करती हैं। शो के लिए शूटिंग करते हुए, पलक को पेशेवर भरत नाट्यम प्रशिक्षण सत्रों से भी गुजरना पड़ा। 'ये प्यार नहीं तो क्या है' एक आधुनिक लव स्टोरी है, जिसे लिखा है मास्टर स्टोरीटेलर दिलीप झा ने। वे ही इस शो के प्रोड्यूसर भी हैं। यह प्यार की उस छवि को बताता है, जो अस्पष्ट है और अप्रत्याशित भी। स्टोरी में सिद्धांत सिन्हा (नमित खन्ना) अनुष्का रेड्डी (पलक जैन) के प्रति सेंदनशील है। अनुष्का रेड्डी देश की सबसे बड़ी 'कारोबारी' की बेटी हैं, लेकिन वह इस प्रभाव से अछूती है और ऐसे ही माहौल में पली-बढ़ी है। वह संवेदनशील हैं और प्रतिस्पर्धी भी, उसमें वह सब कुछ है जो किसी की भी इच्छा होती है। फिर भी वह सिद्धांत के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करती। जब पलक जैन से संपर्क किया गया, तब उन्होंने कहा, “मैं शो को लेकर बेहद उत्साहित हूँ क्योंकि कुछ ही दिन में हमारा शो ऑन एयर जाने वाला है। हाँ, यह सच है कि मैं हमेशा से भरत नाट्यम सीखना चाहती थी लेकिन पढाई और अन्य कामों की वजह से कर नहीं पाई। ये प्यार नहीं तो क्या हैका धन्यवाद, जिसमें मेरे कैरेक्टर अनुष्का रेड्डी को एक डांस एंथुजियास्ट बताया है और इस वजह मुझे पेशेवर ट्यूटर से कर्नाटकी डांस सीखना पड़ा। यह लंबे समय से संजोये सपने को साकार करने जैसा है। मुझे उम्मीद है कि शूट्स से वक्त मिला तो भरत नाट्यम को पेशेवर तौर पर सीखूंगी।

ये प्यार नहीं तो क्या है, 19 मार्च से हर सोमवार से शुक्रवार तक रात 11.00 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखिये।  


नारी के सपनों को पंख देगी फेसीना मिस इंडिया २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नारी के सपनों को पंख देगी फेसीना मिस इंडिया २०१८

युवा लड़कियों के सपनों को पूरा करने के लिए एक और सौन्दर्य प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है । फेसीना मिस इंडिया २०१८ एक ऐसा मंच होगा, जहाँ आम लड़कियों को फैशन की दुनिया का स्टारडम देखने को मिलेगा । इस मंच से फैशन और मॉडेलिंग में कदम रखने जा रही लड़कियों को कुछ नया सीखने को मिलेगा । इनका मनोबल भी बढ़ेगा ताकि वह खुद को फैशन की दुनिया में अपना करियर बनना सके। फेसीना मिस इंडिया प्रतियोगी की आत्मविश्वास, उत्साह, भीतर की सुंदरता और प्रतिभा को किसी भी प्रतियोगी की शारीरिक उपस्थिति के रूप में मानते है, और इसलिए वह प्रत्येक लड़की के सपने और आकांक्षाओं का मूल्यांकन व्यक्त करने के लिए मानकों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्रतियोगिता के द्वारा मंच पर भारत की सर्वोत्तम प्रतिभाशाली महिला को एकजुट करने का एक प्रयास है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ का उद्देश्य उन सुविधाओं को प्रदान करना है जो महिलाओं को अपने सर्वोत्तम होने में मदद करे। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न २४ शहरों की महिलाएं इस प्रतियोगिता के लिए हिस्सा लेंगी और प्रसिद्ध फैशन गुरुओं के द्वारा प्रशिक्षित की जायँगी ताकि वे अपना आत्मविश्वास, पद्धतिवाद और उनकी सुविधा क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। फेसीना मिस इंडिया का मतलब है आत्मविश्वास से सुंदर । रिसर्च से पता चलता है कि किसी भी प्रयास में अपनी क्षमता तक पहुंचने में महिलाओं के लिए पहला अवरोध आत्मविश्वास की कमी होती है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ में प्रतियोगियों की भौतिक विशेषताओं की रैंकिंग उनमें से कुछ व्यक्तित्व गुण, बुद्धिमता, प्रतिभा को जजों सवाल के पर प्रतिभागियों के उत्तर के आधार पर तय की जायेगी । फेसीना मिस इंडिया २०१८ की जूरी में निर्देशक अनिल शर्मा, कोरियोग्राफर शबिना खान, डायंड्रा सोरेस, शाकीर शेख, सुचेता हैरिसन, कपिल पठारे, जेम्स हैरिसनभरत एंड डोरिस को शामिल किया गया है । सेलेब्रिटी जज अभिनेत्री सोहा अली खान होंगी । इस इवेंट में यश वडाली और लीज़ा मालिक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इस इवेंट को सिद्धार्थ कनन होस्ट करेंगे । इस कार्यक्रम का आयोजन ३० मार्च को होटल सहारा स्टार मुंबई में किया जाना है।

सलमान खान की मेन्टल बनी कंगना रनौत की मेन्टल है क्या ! - क्लिक करें 

Wednesday 21 March 2018

सलमान खान की मेन्टल बनी कंगना रनौत की मेन्टल है क्या !

टाइटल को लेकर झिकझिक करना, बॉलीवुड का पुराना शौक है।  हाल ही में, सोनम कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म वीरे दी वेडिंग और पुलकित सम्राट की फिल्म वीरे की वेडिंग को टाइटल की समानता को लेकर मामला कोर्ट की दहलीज़ तक पहुंचा था।  इसके बावजूद, वीरे की वेडिंग के निर्माता रजत बक्शी और प्रमोद गोम्बर टस से मस नहीं हुए।  वीरे की वेडिंग पहले रिलीज़ हुई।  लेकिन, इस रिलीज़ से ही मालूम पड़ गया कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म  ज़्यादा लोकप्रिय है।  क्योंकि, वीरे की वेडिंग के विज्ञापन में वीरे दी वेडिंग के चित्र इस्तेमाल किये गए थे।  बहरहाल, अब इस विवाद से एक नया विवाद आ जुड़ा है।  यह विवाद है मेन्टल का।  एकता कपूर ने पिछले दिनों, कंगना रनौत और राजकुमार राव को लेकर फिल्म मेन्टल है क्या ऐलान कर दिया।  वह ऐलान तक रुकी नहीं।  उन्होंने कंगना रनौत और राजकुमार राव के करैक्टरो वाले मेन्टल है क्या के पोस्टर जारी कर टाइटल को काफी पॉपुलर बना दिया।  लेकिन, खबर है कि सलमान खान और सोहैल खान मेन्टल है क्या को लेकर परेशान है।   इन दोनों को लगता है कि एकता कपूर ने बिना इन दोनों से इज़ाज़त लिए मेन्टल का उपयोग अपने फिल्म के टाइटल के साथ कर लिया।  बताते चलें कि मेन्टल टाइटल सलमान   खान के पास है।  सलमान खान मेन्टल टाइटल के साथ२०१४ में ही एक फिल्म बनाना चाहते हैं।  लेकिन, बाद में फिल्म का टाइटल बदल कर जय हो कर दिया गया।  इस टाइटल को सलमान खान की फिल्म के लिए कबीर खान ने भी किया।  लेकिन, फिल्म बनाते बनाते मेन्टल से ट्यूबलाइट बन गई।  इसके बाद से  सलमान खान इस टाइटल उपयोग नहीं कर सके।   बीच में खबर थी कि कंगना रनौत मेन्टल टाइटल माँगने के लिए सलमान खान से मिलेंगी।  लेकिन, इसके बाद ही मेन्टल है क्या बनाये जाने की खबर आ गई।  अब, सलमान खान और सोहैल को लगता है कि एकता कपूर ने उनसे पूछने की ज़रुरत तक नहीं समझी।


बागी २ के एक दो तीन से नाराज़ एन चंद्रा और सरोज खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बागी २ के एक दो तीन से नाराज़ एन चंद्रा और सरोज खान

सिक्सटी सिक्स के फिल्मकार एन चंद्रा सदमे  में हैं।  उन्हें यह सदमा दिया है फिल्म बागी २ के निर्माताओं ने।  इस फिल्म में एन चंद्रा की १९८९  की हिट फ़िल्म तेज़ाब का एक दो तीन का रिक्रिएशन रखा गया है।  इस गीत पर डांस कर रही हैं जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, जो फिल्म में मोहिनी  की मेहमान भूमिका में हैं।  मूल गीत की कोरियोग्राफी सरोज खान  ने की थी और इस पर  नृत्य किया था माधुरी दीक्षित ने।  इस गीत के रिक्रिएशन के बारे में सरोज खान ने चंद्रा को श्रीदेवी की शोक सभा में बताया था।  जब निर्देशक चंद्रा ने रीक्रिएट वर्शन पर जैक्विलिन का डांस देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए।  जहाँ, तेज़ाब की डिस्को डांसर मोहिनी के रूप में माधुरी दीक्षित ने अपनी मासूमियत से भरी मोहक अदाओं के सहारे काफी  लोकप्रिय बना दिया था।  वहीँ रिक्रिएशन में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ सपाट भाव से कामुक हावभाव के ज़रिए उत्तेजना फैलाने की फिराक में लगाती है।  अलबत्ता, वह इस प्रयास में सफल नहीं होती।  माधुरी दीक्षित के मूल गीत की तुलना में जैक्विलिन के गीत नृत्य को न तो माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पचा पा रहे हैं और न जैक्विलिन के प्रशंसकों को यह गीत लुभा पा रहा है।  इस गीत से बेतरह नाराज़ चंदू नार्वेकर उर्फ़ एन चंद्रा ने फिल्म बागी २ के निर्माताओं के खिलाफ कार्यवाही करने का फैसला लिया है।  चंद्रा चाहे जो कार्यवाही करें, एक दो तीन का कचरा हो चुका है।  एन  चंद्रा कहते रहे कि कॉपीराइट भी कोई चीज़ होती है।  


रेस ३ की रॉ एजेंट है जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रेस ३ की रॉ एजेंट है जैक्विलिन फर्नॅंडेज़

क्या जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ फिल्म रेस ३ में रॉ एजेंट की भूमिका कर रही हैं।  यह अनुमान इस वजह से नहीं लगाया जा रहा है कि जैक्विलिन के करैक्टर पोस्टर में उनके हाथों में गन नज़र आ रही है। क्योंकि, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के पोस्टर से पहले सलमान खान और आज जारी बॉबी देओल के करैक्टर पोस्टर में सलमान  खान के किरदार सिकंदर और बॉबी देओल के किरदार यश के हाथों में भी बन्दूक नज़र आ रही है। जैक्विलिन फिल्म में जेसिका की भूमिका कर रही हैं।  इस किरदार के रॉ एजेंट होने का संदेह सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट में दर्ज कमैंट्स से पैदा होता है।  सलमान खान अपने सोशल अकाउंट में चतुर टिप्पणी कर फिल्मों और किरदारों को लेकर संकेत दिया करते हैं। अपने कमैंट्स में सलमान खान ने लिखा- जेसिका रॉ पॉवर।  हालाँकि,सलमान खान ने रॉ को अंग्रेजी में कैपिटल लेटर्स में नहीं लिखा है। लेकिन, सलमान खान के पहेली जैसे कमेंट पूरी तरह से खुला खेल खेलने वाले भी नहीं होते। इससे ऐसा लगता है कि जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ सचमुच में रॉ एजेंट की भूमिका कर रही हैं।  क्योंकि, रेस सीरीज की  फिल्मों के लगभग सभी चरित्र डार्क हुआ करते हैं।  संभव है कि रेस ३ में इन भाइयों द्वारा बड़ा गेम प्लान खेला जा रहा हो, जिसे विफल करने के लिए जेसिका को भेजा गया हो। पिछले दिनों, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ रेस ३ की शूटिंग के लिए अबू धाबी पहुंची थी।  यहाँ उन पर कई खतरनाक एक्शन दृश्य फिल्माए जाने हैं। इस शिड्यूल के पूरा होने के बाद, रेस ३ पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में पहुँच जाएगी।  रेम डिसूज़ा निर्देशित फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही है।  

सान्या  मल्होत्रा फिर छोटी बहन - पढ़ने के लिए क्लिक करें