Wednesday 28 November 2018

३० साल की यामी गौतम, ५ मजेदार तथ्य


यामी गौतम, २८ नवंबर को ३० साल की हो जाएंगी।  टेलेविज़न सीरियलों में पहचान बनाने वाली यामी गौतम की पहली हिंदी फिल्म, आयुष्मान खुराना के साथ, २०१२ में रिलीज़ फिल्म विक्की डोनर थी।  तब से अब तक वह एक्शन जैक्सन, टोटल सियापा, बदलापुर, सनम रे, काबिल और सरकार ३ जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं।  जानिये उनके सम्बन्ध में कुछ दिलचस्प तथ्य।

लॉफुल एक्टर 
अपने होमटाउन चंडीगढ़ में यामी गौतम लॉ की छात्रा थीं। पर भाग्य ने उनके लिए कुछ और ही निश्चित किया हुआ था और जीवन ने उन्हें अभिनय का अवसर दे दिया। इसके बाद यामी को एक्टिंग जारी रखने के लिए कानून को बीच में छोडना पड़ा।



ग्रीन इज द वे! 
यामी गौतम दिल के स्वास्थ्य से जुड़ी हर बात के लिए काफी सजग रहती हैं। वे हमेशा अपनी जड़ों से जुड़ी रहना चाहती हैं और प्रकृति प्रति कृतज्ञ रहती हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने हिमाचल के अपने घर में खुद का ग्रीनहाउस और ऑर्गेनिक गार्डन स्थापित किया था। इसके अलावा वे पर्यावरण और जानवरों के हित से जुड़े किसी भी अभियान में हमेशा आगे रहती हैं।

नॉट जस्ट अ जिम रॅट!
यामी को सिर्फ जिम की दीवारों के बीच ही बंद रहना पसंद नहीं। वे खुले स्थान में वर्कआउट करना ज्यादा पसंद करती हैं। और इसके लिए थोड़ा क्रेडिट उनके प्रशिक्षक को भी दिया जाना चाहिए कि उन्होंने फिटनेस लवर यामी के लिए ऐसे वर्कआउट्स क्यूरेट किए हैं। वे खुले ग्राउण्ड में व्यापक फंक्शनल और ''बैटल रोप'' वर्कआउट करती हैं।


पोलिंग अराउंड! 
यामी गौतम एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं। नृत्य और फिटनेस के अपने जुनून को और आगे ले जाते हुए यामी ने नामी कलाकार आरेफा से ट्रेनिंग ली है।

चाय के बिना कुछ नहीं!

जब भी यामी विदेश यात्रा करती है, तो एक किट हमेशा उनके साथ जाती है। भारत की चाय की दीवानी यामी इसके बिना नहीं रह सकतीं और इसी वजह से वे जहां जाती हैं, चाय की किट हमेशा उनके साथ रहती है।   

नोरा फतेही का गाया अरैबिक दिलबर ३० नवंबर को - क्लिक करें 

नोरा फतेही का गाया अरैबिक दिलबर ३० नवंबर को

Tuesday 27 November 2018

उड़ीसा में विश्व हॉकी कप के उद्घाटन में बॉलीवुड सितारे

अमिताभ बच्चन को मर्द तांगेवाला बनाने वाले अज़ीज़ नहीं रहे !


हिंदी फिल्मों  के मशहूर गायक मोहम्मद अज़ीज़ उर्फ़ मुन्ना अज़ीज़ नहीं रहे। दिल का दौरा पड़ने के बाद, ६४ साल की उम्र में उनका देहांत हो गया।  पश्चिम बंगाल में, २ जुलाई १९५४ को अशोकनगर, पश्चिम बंगाल मे जन्मे सैयद मोहम्मद अज़ीज़-उन-नबी उर्फ़ मुन्ना ने, बंगाल के रेस्टोरेंट में गीत गा कर अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की।

पहली फिल्म बांगला ज्योति 
उनके गाये गीतों वाली पहली फिल्म बांगला भाषा की ज्योति थी। वह १९८४ में मुंबई आये।  वह मोहम्मद रफ़ी के घोर  प्रशंसक थे।  उनकी आवाज़ और गायन शैली में भी मोहम्मद रफ़ी की झलक थी।  उनके गायन वाली पहली हिंदी फिल्म अम्बर थी, जो १९८४ में रिलीज़ हुई थी।


तांगेवाला ने बनाया मर्द 
मोहम्मद अज़ीज़ उर्फ़ मुन्ना को बुलंदियों पर  पहुँचाया मनमोहन देसाई की फिल्म मर्द के मैं मर्द तांगेवाला गीत ने।  यह गीत, अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था।  अपने समय का यह चार्टबस्टर गीत था।

शब्बीर कुमार बनाम मोहम्मद अज़ीज़ 
उस दौर में, एक गायक शब्बीर कुमार ने भी हिंदी फिल्मों में गीत गाने शुरू कर दिए थे।  मुन्ना अज़ीज़ के गीत सुन करदर्शकों को  शब्बीर कुमार का धोखा हुआ करता था।  शब्बीर कुमार और मुन्ना अज़ीज़, दोनों ही गायक मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ के विकल्प माने जाते थे।  शब्बीर कुमार का करियर भी, मोहम्मद रफ़ी की मृत्यु के बाद १९८१ में बनना शुरू हुआ था ।  इन दोनों गायकों ने ही, अमिताभ बच्चन की तमाम फिल्मों के गीत गाये थे। 


सभी संगीतकारों के अज़ीज़ गायक 
मोहम्मद अज़ीज़ की आवाज़ का दम था कि उन्हें उस समय के तमाम संगीतकारों ने अपनी धुनों पर गीत गाने का मौक़ा दिया।  मोहम्मद अज़ीज़ ने  कल्याणजी-आनंदजी, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, राहुल देव बर्मन, नौशाद, ओ पी नय्यर, बप्पी लाहिरी, राजेश रोशन, राम लक्षमण, रविंद्र जैन, उषा खन्ना, आनंद-मिलिंद, नदीम-श्रवण, जतिन ललित, अनु मालिक, आनंदराज आनंद और आदेश श्रीवास्तव के लिए गीत गाये। 

मशहूर गीत 
उनके गाये कुछ मशहूर गीतों में माय नेम इज लखन, तू कल चला जायेगा, इमली का बूटा, ऐ वतन तेरे लिए, इस दुनिया में जी नहीं सकता, कागज़ कलम दवात, अमीरों की शाम, इश्क़ की डोर न टूटे, दुनिया में कितना गम है, तू न जा मेरे बादशाह, आदि दसियों कर्णप्रिय गीत शामिल हैं। 

उन्हें श्रद्धांजलि।


धवनी भानुशाली के लेजा रे !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

धवनी भानुशाली के लेजा रे !



‘Broken But Beautiful’ starts streaming from Today - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

‘Broken But Beautiful’ starts streaming from Today


It is a well-known fact that the queen of Television – the multitalented Ekta Kapoor seeks blessings of God before every auspicious occasion and believes in the higher power of almighty. 


With AltBalaji's much anticipated series Broken But Beautiful which is all set to launch today, the cazrina of television, Ekta Kapoor along with the lead actress of the series Harleen Sethi walked all the way to Siddhivinayak Temple early this morning to seek blessings for the show. They were also accompanied by producer Vikas Gupta. 


Speaking on her visit to the temple, Harleen Sethi quipped, " I am a spiritual person and I guess that is one of the reason I connected instantly with Ekta. The walk towards the temple early morning has been an experience in itself. We hope and pray that ‘Broken But Beautiful’ becomes a huge success as we all have worked tremendously hard. This project will always remain special and close to me." 


Watch Harleen's phenomenal performance in the 11 beguiling episodes of ‘Broken But Beautuful’ streaming on the ALTBalaji app !

रामजी गुलाटी का 'ट्रेंड' - क्लिक करें 

रामजी गुलाटी का 'ट्रेंड'

श्रीराम की तीसरी फिल्म में नायक बनेंगे सैफ !


अब यह तो बिलकुल तय  है कि फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन और अभिनेता सैफ अली खान तीसरी फिल्म साथ साथ करेंगे। बाज़ार की सफलता से ताज़ादम और उत्साहित सैफ अली खान नई फिल्मों के लिए तैयार हैं।


सैफ के साथ डेब्यू करने वाले राघवन
श्रीराम राघवन की फिल्म एक हसीना थी और एजेंट विनोद के नायक  सैफ अली खान थे।  दरअसल, यह कहा जाये तो ठीक रहेगा कि श्रीराम राघवन का डायरेक्टोरियल डेब्यू, सैफ के साथ फिल्म एक हसीना थी से हुआ था। राघवन ने अब तक पांच फ़िल्में की है, जिनमे से दो सैफ के साथ हैं।


दो स्क्रिप्ट, एक थ्रिलर
श्रीराम राघवन के पास, इस समय दो स्क्रिप्ट बिलकुल तैयार है। एक बायोपिक फिल्म है, दूसरी थ्रिलर जॉनर की फिल्म है।  राघवन की सैफ के साथ बात, इन्ही दो फिल्मों को लेकर हो रही है।

बायोपिक २१
बायोपिक फिल्म, परम वीर चक्र विजेता अरुण खेतरपाल के जीवन पर है।  अरुण खेतरपाल, १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध में वीरता दिखाते हुए, शहीद हुए थे।  उस समय उनकी उम्र सिर्फ २१ साल थी।  उनकी इसी उम्र पर श्रीराम राघवन की फिल्म का टाइटल रखा गया है।


एक अहम् किरदार
लेकिन, इस फिल्म के लिए किसी युवा एक्टर की ज़रुरत होगी।  सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म का एक किरदार काफी अहम् है। श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में, सैफ यह किरदार कर सकते हैं।


थ्रिलर फिल्म के सैफ
लेकिन, सैफ के श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म का नायक बनने के आसार ज़्यादा है। वह किस फिल्म में, कौन सी भूमिका करेंगे, इसका फैसला श्रीराम राघवन को करना है।  चूंकि, फिल्म को २०१९ में शुरू होना है, इसलिए तब तक के लिए अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है।

मगर, इतना तय है कि श्रीराम राघवन और सैफ अली खान तीसरी फिल्म एक साथ ज़रूर करेंगे।


राजकुमार संतोषी के फ़तेह सिंह बनेगे सनी देओल !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राजकुमार संतोषी के फ़तेह सिंह बनेगे सनी देओल !


घायल, दामिनी और घातक जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाली राजकुमार संतोषी और सनी देओल के संबंधों में उस समय खटास पैदा हो गई थी, जब राजकुमार संतोषी ने भगत ससिंह के बलिदान पर अजय देवगन के साथ फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह (२००२) बना कर, सनी देओल और बॉबी देओल की भगत सिंह फिल्म २३ मार्च १९३१ - शहीद के खिलाफ ला खडी की थी। अब यह बात दीगर है कि दोनों ही फ़िल्में सफल नहीं हुई।


भगत सिंह ने पैदा की दरार
लेकिन, इस टकराव ने देओल-संतोषी जोड़ी के बीच दूरियां पैदा कर दी थी। लेकिन, अब लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद, सनी देओल को एक अच्छी एक्शन फिल्म की ज़रुरत महसूस हो रही है। राजकुमार संतोषी को भी समझ में आ गया है कि उनकी और सनी देओल की एक्शन जोड़ी बेमिसाल है।

२२ साल बाद
इसलिए, घातक की रिलीज़ के २२ साल बाद, यह दोनों सब कुछ भूल कर साथ आ रहे हैं। राजकुमार संतोषी की फिल्म फ़तेह सिंह में सनी देओल केंद्रीय भूमिका करेंगे।


पहले थे अजय देवगन
कुछ समय पहले यह अफवाह थी कि राजकुमार संतोषी के फ़तेह सिंह अजय देवगन बनेंगे। लेकिन, अब चूंकि सनी देओल और राजकुमार संतोषी के सम्बन्ध तनावपूर्ण नहीं रहे, सनी देओल को फ़तेह सिंह बना दिया गया है।

फ्लॉप प्रोडूसर की फिल्म
लेकिन, इस फिल्म को एक फ्लॉप प्रोडूसर साजिद कुरैशी बना रहे हैं।  साजिद ने, सनी देओल के कजिन अभय देओल के साथ नानू की जानू और गोविंदा के साथ कॉमेडी फिल्म फ्राईडे का निर्माण किया था । यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई थी।


साजिद की असफलता, अजय का इंकार
साजिद कुरैशी की फिल्मों की असफलता देख कर ही, अजय देवगन ने फ़तेह सिंह बनने से इंकार कर दिया था। क्या घायल, दामिनी और घातक जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाली राजकुमार संतोषी और सनी देओल की जोड़ी साजिद कुरैशी को एक अदद हिट फिल्म दे सकेगी ?  


क्या फिल्म के लिए गायब हो गई कोमोलिका ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या फिल्म के लिए गायब हो गई कोमोलिका ?


लगता है हिना खान का, टेलीविज़न पर कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका बन कर दर्शकों के दिलों पर छा जाने का सपना फ्यूज हो गया है।

जब ट्रोल हुई हिना खान 
इस शो के शुरुआत के कुछ एपिसोड में हिना खान के  आने से पहले, उनकी भूमिका वाले प्रोमोज ने हिना खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।  दर्शकों ने उनके पहनावे और मेकअप की मज़ाक उड़ानी शुरू कर दी थी। इसके बाद, शो में आने के बाद उनकी भूमिका को मिली दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया से यह तय हो गया कि हिना खान फुसफुसा पटाखा हैं। तीन चार कड़ियों बाद ही, हिना खान शो से गायब हो गई।


बॉय फ्रेंड के साथ मस्ती 
उस समय यह कहा गया कि वह  अपने पुरुष मित्र के साथ छुट्टी बिताने विदेश गई हुई हैं।  हफ़्तों बीत गये, पर हिना खान की वापसी नहीं हुई।  अब यह कहा जा रहा है कि उनकी वापसी में और देर होगी।

फिल्म में व्यस्त !
एक अख़बार की खबर है कि हिना खान ने एक हिंदी फिल्म साइन कर ली है। आजकल वह इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म नारी प्रधान हैं और हिना खान के चरित्र के चारों ओर घूमती है। वह फिल्म में एक स्वतंत्र मगर ज़िम्मेदार लड़की की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म के निर्देशक हुसैन खान हैं और फिल्म को राहत काज़मी और शक्ति सिंह ने लिखा है।


पूर्व प्रोजेक्ट के लिए 
कसौटी ज़िन्दगी की के बारे में पूछे जाने पर हिना खान कहती हैं, "यह मेरा पूर्व का प्रोजेक्ट है।  इसके बारे में प्रोडक्शन हाउस को मालूम था।  इसलिए मुझे यकायक शो से बाहर होना पड़ा।" 

कसौटी से गायब यकायक 
एकता कपूर जैसी निर्माता के शो की शूटिंग के दौरान, पहले बॉय फ्रेंड के साथ विदेश भ्रमण और अब फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होना, साबित करता है कि सच्चाई वह नहीं है, जो बताई जा रही है।  शो में हिना खान की कोमोलिका फ्लॉप हो  चुकी है। इसलिए, फिलहाल हिना खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।


छह महीने पूरे नहीं 
लेकिन, हिना खान कहती हैं, "अभी शो को (कसौटी ज़िन्दगी की को) छह महीने पूरे नहीं हुए हैं।  इसलिए निर्माता नहीं चाहते कि मेरा ट्रैक शुरू हो और मैं फिर गायब हो जाऊं।  मैं शो की शूटिंग शुरू करूंगी, जब मेरी फिल्म पूरी हो जाएगी।"

कुछ समझे क्या ?


अमेज़ॉन पर पटाखा, सोनी मैक्स पर सुई धागा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अमेज़ॉन पर पटाखा, सोनी मैक्स पर सुई धागा


विशाल भारद्वाज की पटाखा गर्ल्स को देखने के इच्छुक  दर्शकों के लिए अच्छी खबर अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म से है।  ऐसे दर्शक चरण सिंह पथिक की लघु कथा दो बहनें पर आधारित विशाल भरद्वाज की फिल्म पटाखा को इस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।  हर समय लड़ती झगड़ती रहने वाली दो बहनों को अपने संबंधों की सच्चाई शादी के बाद समझ में आती है।  इस फिल्म में दो बहनों की भूमिका टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने की थी। फिल्म में सुनील ग्रोवर की भी अहम् भूमिका थी। 

वही, दिसंबर में दर्शकों के लिए सोनी मैक्स से खुशखबरी है।  इस चैनल पर दो चर्चित  फिल्मों का प्रसारण दिसंबर में होगा।  यह दो फिल्मे हेट स्टोरी ४ और सुई धागा हैं। 


हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की उर्वशी रौतेला, करण वाही और विवान भतेना की मुख्य भूमिका वाली चौथी फिल्म हेट स्टोरी ४ का सोनी मैक्स पर प्रीमियर १० दिसंबर को रात ९ बजे से होगा।  हेट स्टोरी ४, इस साल ९ मार्च को रिलीज़ हुई थी।  इस  फिल्म के निर्माण में २४ करोड़ खर्च हुए थे।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ ३० करोड़ ही कमा सकी। इस फिल्म के केंद्र में भी बदला, सेक्सुअल कंटेंट और नग्नता थी।  फिल्म  की कहानी नताशा चौधरी की थी, जो खुराना परिवार से बदला लेना चाहती हैं।  इसके लिए वह इस परिवार के दो भाइयों को अपना निशाना बनाती हैं।  दोनों ही  उसे पाना चाहते हैं।  इस फिल्म का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया था। 


दूसरी फिल्म सुई धागा का क्रिसमस पर प्रीमियर होगा। यशराज फिल्म्स के साथ निर्माता मनीष शर्मा की इस फिल्म इस साल २८ सितम्बर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का बजट ३६ करोड़ था।फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १२० करोड़ का ग्रॉस किया। इस फिल्म की कहानी आत्म निर्भर बनने की थीम पर एक पति पत्नी की थी।  पति दरजी और पत्नी बुनाई कर लेती है।  दोनों मिल कर अपना काम शुरू करते हैं और सफल होते हैं।  फिल्म में मुख्य भूमिका में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा थे।  फिल्म के निर्देशक शरत कटारिया थे।   

Zulfi Syed has a rollicking time in Prague and Budapest - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Zulfi Syed has a rollicking time in Prague and Budapest


Life for Zulfi Syed couldn't be better! Ever since the supermodel-actor turned DJ, he has been gallivanting all over the world doing what he loves -- playing music. 

Recently, Zulfi headed to Prague, the capital of Czech Republic, where he razzle-dazzled an elite corporate audience comprising of GM Electricals staff. The trip arranged by Harvey India, gave Zulfi a "unique experience of understanding how Bollywood is viewed by Eastern Europe."


"The folks there are crazy about our music and culture. Just like yoga, most westerners love the mention of Bollywood," quips Zulfi, who also got a chance to visit the illustrious John Lennon Wall there. The wall dedicated to the co-founder of The Beatles, is filled with John Lennon-inspired graffiti and pieces of lyrics from Beatles' songs.


Prague seems to have got our desi dude so excited that he headed to Budapest in Hungary for another assignment, driving straight for five hours at a stretch. "Honestly, time and distance hardly seemed to matter as I passed beautiful farmlands, which made me nostalgic as they reminded me of my hometown." 


Not many are aware that Zulfi hails from Coorg in Karnataka and belongs to a family of farmers of coffee plantations.


Juhi Parmar's Debut In The SuperNatural With Tantra- पढ़ने के लिए क्लिक करें