Saturday 15 May 2021

Twice the treat: Allu Arjun-starrer Pushpa to be released in two parts

 


After the tremendous response 'Introduction of Pushpa Raj', the first glimpse of the forthcoming pan-India film Pushpa garnered, its makers bring good tidings. Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers (in association with Muttamsetty Media) producers of the upcoming Allu Arjun-starrer announce that it will be released in two parts. The second part of the highly anticipated movie will be released in 2022. This is a double treat for all those who were captivated by the world of the movie as shown in its first glimpse.

 

The excitement for the movie grows with time as it is headlined by Icon Staar Allu Arjun and Rashmika Mandanna, who will be seen paired opposite each other for the first time. The first look of the film created an uproar among the fans of the Icon Staar; not to mention the pan-India movie marks his reunion with director Sukumar and music maestro Devi Sri Prasad.

 



The shooting of the Allu Arjun-starrer has been going on in full swing and only a few scenes of it remain to be filmed. According to sources, both the parts of the movie are budgeted to the tune of Rs. 250-270 crores. The producers took the call to split the movie into two parts because of the sheer span of its storyline.

 

Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers jointly say, “The storyline and the characters took on lives of their own and grew to a span that required the movie to be released in two parts. The excitement we witnessed for 'Introduction To Pushpa Raj' was phenomenal and we are determined to take it all to the next level by releasing the film as a duology. We have the best stars, artists and technicians aboard and we hope to give the audience a memorable experience in the theatres through this story.”

 

Pushpa revolves around the red sanders heist in the hills of Andhra Pradesh. With this film, the audience shall see Allu Arjun and Rashmika Mandanna, sharing the screen space for the first time. The first part of the pan-India film is slated to release on the 13th of August, 2021 and the second part will be released in 2022. 

Thursday 13 May 2021

निराश करती है Salman Khan की Radhe Your Most Wanted Bhai

 


प्रभुदेवा ने निर्देशन में, सलमान खान की ईद वीकेंड पर प्रदर्शित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई से बेहद उम्मीदें थी. यह फिल्म कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघरों के पूरी तरह से न चलने के कारण २० करोड़ तक नहीं कमा पाएगी, यह तो सलमान खान ने भी कह दिया था. लेकिन, ईद के मौके पर खाड़ी देशों में सलमान खान की फिल्म को बढ़िया दर्शक मिले. हिंदुस्तान में तो इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म जी२ और जी प्लेक्स पर देखने के लिए दर्शक टूट पड़े. फिल्म को इतने दर्शकों ने देखना चाहा कि कहते हैं कि जी५ की साईट ही क्रेश कर गई.

बहरहाल, जो लोग राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को ओटीटी पर देख सके, उनका भला, जो नहीं देख सके, उनका भी भला. अगर देख भी लिया तो कौन सा अपने बाल नहीं नोच रहे. नहीं देखा तो कुछ नोच भी लिया तो क्या ? इतनी कूड़ा फिल्म को किसी त्यौहार के मौके पर देखना, त्यौहार का माहौल खराब करने जैसा है. ड्रग माफिया के मुंबई के युवाओं को बर्बाद करने की राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की कहानी बासी और रद्दी है. उतना ही रद्दी प्रभुदेवा का निर्देशन है. फिल्म की स्क्रिप्ट ने तो दिमाग का दही कर दिया. बेसिर पैर के घिसे पिटे दृश्य उकता देते हैं.



इस फिल्म को दर्शक सलमान खान के कारण देखना चाहेंगे. लेकिन, सच मानिए उन्हें काफी अफ़सोस होगा. अब सलमान खान चुक चुके हैं. वह बाप का रोल करना चाहें भी तो नहीं कर सकेंगे, क्योंकि शादी न करने के कारण बच्चों का कोई अनुभव नहीं है. अभिनय उनको पहले ही नहीं आता था. बुढापे की मार से चेहरा काफी मरम्मतशुदा हो चुका है. उन्हें देख कर ७० साल के रजनीकांत की याद रह रह कर आती है. रजनीकांत भी थकी हुई मुद्रा में एक्शन करने का मोह नहीं छोड़ पाते. लेकिन, ५६ साल के सलमान खान का यो रजनीकांत हो जाना उनके प्रशंसकों को निराश करेगा.

दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपने शरीर की कुछ इतनी प्रदर्शन कर दी है कि उनकी सेक्स अपील में को अपील नहीं रह गई है. अभिनय उनको आता नहीं. मुंह चिढा कर डायलाग बोलने को वह अभिनय बताती हों तो बात दूसरी है. वह खुद को इस प्रकार की भूमिका से रोके, अन्यथा वह बहुत ज़ल्द फिल्म इंडस्ट्री से बाहर होने जा रही है.



जैकी श्रॉफ, ने सलमान खान के सीनियर पुलिस ऑफिसर की भूमिका की है. कहा जा सका है कि वह अपना नाम डुबोते जा रहे हैं. इतनी घटिया भूमिका करना उनकी कौन सी मज़बूरी है. अब तो उनका बेटा टाइगर अच्छा कमा रहा है. दिशा को उसकी बीवी बना दें, वह भी सेटल हो जायेगी और दो कमाई भी घर आने लगेंगी. जग्गू दादा को इस प्रकार की भूमिका करने की ज़रुरत नहीं होगी. हेल्लो चार्ली के बाद, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ऎसी दूसरी फिल्म है, जिसमे जैकी श्रॉफ ने बेहद निराश किया है.

रणदीप हूडा, ध्यान आकृष्ट करते हैं. पर ड्रग माफिया राना की उनकी भूमिका हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन में उनके चरित्र सजू राव का विस्तार लगती है. पर वह इस भूमिका में फबे हैं.



राधे योर मोस्ट वांटेड भाई से दक्षिण की तमिल और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री मेघा आकाश ने सलमान खान की साथी पुलिसकर्मी की भूमिका की है. उनका हिंदी फिल्म डेब्यू सूरज पंचोली की एक अन्य सुपर फ्लॉप फिल्म सॅटॅलाइट शंकर से हुआ था. अब राधे में उनकी ऎसी छोटी और बेकार सी भूमिका उनकी मज़बूरी बयान करती है.

फिल्म में ढेरों कलाकारों को बर्बाद किया गया है. कोई भी चरित्र प्रभावित नहीं कर पाता. फिल्म का गीत संगीत बेकार है. अल्लू अर्जुन की फिल्म डीजे उर्फ़ दुव्वाडा जग्गनाथम का गीत सीटी मार शामिल किया गया है. यह गीत सलमान खान की डांसिंग की पोल खोलने वाला है.

Wednesday 12 May 2021

एमएक्स प्लेयर पर विवान शाह – जोया अफ़रोज़ की फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन

 


वैश्विक महामारी कोविंड के चलते कई फ़िल्म निर्माताओ को अपनी फ़िल्में ओटीटी पर रिलीज करनी पड़ रही हैं  पिछले एक साल में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, विद्या  बालन सरीखे कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में ओटीटी पर प्रदर्शित हुयी हैं  विवान शाह और जोया अफरोज अभिनीत फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन १७ मई को अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर पर प्रदर्शित होगी।

 

वरदराज़ स्वामी द्वारा निर्देशित फ़िल्म  कबाड़ द क्वाइन में मुख्य भूमिका में विवान शाह और जोया अफ़रोज़ के साथ ही अतुल श्रीवास्तव, अभिषेक बजाज, इमरान हसनी, भगवान तिवारी, यशश्री मसूरकर शहज़ाद अहमद महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएँगे।

 

कबाड़ द कॉइन पैसे की ह्यूमन साइकोलॉजी है जो कि लव रोमांस, छल, फरेब कई तरह की भावनाओं को बयाँन  करती है| हमको अक्सर सुनने को मिलता है कि पैसा नहीं तो कुछ भी नहीं| पैसा ही सब कुछ है| वही खुदा और माँ बाप है| मुझे पैसा चाहिये सही या गलत तरीके से कैसे भी आये| पूरी दुनियाँ में पैसे को लेकर एक मारा मारी चल रही है| एक युद्ध जैसा चल रहा है| सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं और पैसा सभी को मार रहा है| इस विषय को  कबाड़ द कॉइन के ज़रिये मनोरंजक तरीक़े से कहने की कोशिश किया है| 

 

कबाड़ द क्वाइन की कहानी मुम्बई के एक झोपड़पट्टी इलाके में रहने वाले बंधन नाम के एक लड़के से शुरू होती हैं कबाड़ का काम करनेवाले बंधन को  एक दिन बहुत कीमती सम्राट अकबर के ज़माने के पाँच सौ साल पुराने राम सिया सोने के सिक्के मिल जाते हैं तो वह आत्म विश्वास से भर जाता है| इसी बीच  बंधन को एक हाई सोसाइटी की लड़की रोमा से प्यार हो जाता है बंधन रोमा को  एक सोने का सिक्का  देकर अपने प्यार का इजहार करता है|  रोमा को पता चलता हैकी यह सोने का  महँगे सिक्के हैं तो वह  अपने बॉयफ्रेंड सैम  के कहने पर बंधन से सिक्के लेने को लिए उससे प्यार का नाटक करती है । लेकिन रोमा को बंधन से प्यार हो जाता हैं पैसे, प्यार और धोखे की कहानी दिलचस्प हो जाती हैं क्या बधन रोमा के इस धोखे का शिकार हो जाता हैं? या बंधन के  प्रेम  में रोमा अपनी योजना बदल देती हैं पैसे की लालच में अपनी प्रेमिका को इस्तेमाल करने वाला  सैम क्या करता हैं इसके लिए आपको एम एक्स प्लेयर पर १७ मइ से फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन देखनी पड़ेगी

 

एम बी एन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित, फ़िल्म कबाड़ द क्वाइन के निर्माता बब्बन नेगी और मीरा नेगी हैं और  सह निर्माता दीपक प्रजापत हैं फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद  संयुक्त रूप से शहज़ाद अहमद और वरदराज़ स्वामी के लिखा हैं फ़िल्म में संगीत संदेश शांडिल्य का हैं

 

निर्देशक वरदराज़ स्वामी ने कहाकि इस फ़िल्म का मुख्य आकर्षण विवान शाह हैं  आज के समय में एक निर्देशक को विवान शाह जैसा अभिनेता मिलना बहुत ही सुखद संयोग हैं एक कलाकार का  ऐसे परिवार में जन्म हुआ हैं यहाँ अभिनय और कला की बातें माता पिता के रोज़ की ज़िंदगी का हिस्सा होती हैं तो वह प्रतिभाशाली कलाकार और भी अधिक निखरकर सामने आता हैं दुनिया भी उससे यही उम्मीद करती हैं विवान शाह ने खुद को साबित किया हैं मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की विवान शाह से सबसे चुनौती पूर्ण भूमिका निभायी जा सकती हैं अभिनय उनके खून में हैं मुझे उनके स्किल पर पूरा भरोसा हैं।

 

निर्माता बब्बन नेगी ने कहाकि  कबाड़ द क्वाइन एक ज़रूरी फ़िल्म हैं जो समाज को नयी दिशा देने वाली फ़िल्म हैं सबसे ख़ास बात यह है की मनोरंजक तरीक़े से फ़िल्म एक बहुत महतपूर्ण संदेश देती  लेकिन निर्देशक वरदराज़ ने बहुत ही रोचक अन्दाज़ में एक महतपूर्ण बात इस फ़िल्म के माध्यम से कह जाते हैं, हमें पूरा विश्वास हैकी दर्शकों को यह फ़िल्म बहुत पसंद आएगी।

 

अभिनेता विवान शाह ने कहाकि "एक कबाड़ी वाले का किरदार निभाना बहुत ख़ास रहा । हम सब ने अपने रोजमर्रा के जीवन में सड़क पर हाथ गाड़ी खींचने वालों को देखा है यह बहुत सामान्य लगता है ऐसा बिल्कुल नहीं हैं । निर्देशक वरदराज स्वामी और लेखक शहजाद अहमद मुझे एक कबड्डीवाले की बारीकियों, भाषण और को समझने और अपनाने में बहुत सहायता की इसके अलावा, हम तीनों मुंबई की टपोरी भाषा के साथ बहुत ही एँज़ोय किया । मुझे टपोरी भाषा का आनंद लेना था क्योंकि वह वह भाषा है जिसे मैंने अपने दोस्तों के साथ बालते हुए बड़ा हुआ हूँ । एक ऐसे किरदार को निभाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, जो मेरे अनुभव के दायरे से बाहर था वरदराज स्वामी सबसे प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक हैं, उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, । मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है; वह एक नए जमाने के फिल्म निर्देशक  हैं।

Sachin-Jigar remember the music of Go Goa Gone on its 8th anniversary


 

India's first zombie apocalypse movie, Go Goa Gone is best remembered for not just leaving the audience in splits but also for its iconic music by Sachin-Jigar. The music duo reminisces the experience of creating songs for the movie as it clocks its 8th anniversary today.

 

Its hit music album comprised of songs such as Slowly Slowly, Khoon Choos Le, Babaji Ki Booti, Khushamdeed and I Keel Ded Peepul. These gems by Sachin-Jigar came along as an awakening to the aesthetics of the youth. The music album was lauded by both critics and the masses and it came to be known as a bouquet of party numbers that resonate with the youth even after eight long years.

 

Sharing their memories of the music album Sachin and Jigar jointly say, "The songs of Go Goa Gone were celebrated as party anthems. They have withstood the test of time and they have been the life of celebrations for so long. Our intention was to create a musical experience that the youth find relatable. We worked with such talented young artists and seasoned artists. Our love to them and the listerners for making the album such a hit.”

 

The duo's previous hit music albums include Badlapur, Meri Pyaari Bindu, ABCD 2, Shuddh Desi Romance, Humpty Sharma Ki Dulhania, Stree and Roohi.

Amazon Prime Video पर कॉमेडी 'यस गॉड यस' और अमेरिकन हॉरर स्टोरी 'स्पाइरल'



पिक्चरवर्क्स ने हिट शो 'अनरियलफेम, कलाकार जेफरी बॉवेर-चैपमैन और अरी कोहेन, जेनिफर लापोर्टे, टाय वुड, चंद्रा वेस्ट, लोहचलिन मुनरो द्वारा अभिनीत हॉरर/थ्रिलर फिल्म के अधिकारों का अधिग्रहण किया है। और यस गॉड यस, एक कॉमेडी फिल्म जिसमे स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज की प्रसिद्धि कलाकार नतालिया डायर और टिमोथी सिमंस, अलीशा बोए, फ्रांसेस्का रीले और वोल्फगैंग नोवोग्रैज अभिनीत भारत में सीधा डिजिटल रिलीज की गयी।

 

कर्टिस डेविड हार्डर द्वारा निर्देशित स्पाइरल, एक ही-सेक्स कपल के बारे में है जो एक छोटे शहर में जाते हैं ताकि वे जीवन की बेहतर क्वालिटी का आनंद ले सकें और अपनी 16 वर्षीय बेटी को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक मूल्यों के साथ बढ़ा कर सकें, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं नज़र आता है उनके खूबसूरत अड़ोस-पड़ोस में। यस गॉड यस, करेन मेन द्वारा निर्देशित, सोलह वर्षीय एलिस २००० के दशक में बढ़ रही है जो हमेशा एक अच्छी कैथोलिक रही है। लेकिन जब एओएल पे मासूम चैट मनोहर बात चित में बदलने के बाद, उसे हस्तमैथुन का पता चलता है और अपराध बोध से घबरा जाती है। छुटकारे की तलाश में, वह एक रहस्यमय धार्मिक वापसी और अपने इच्छा को दबाने के लिए कोशिश करती है, लेकिन यह आसान नहीं है, खासकर जब एक प्यारा उच्च श्रेणी युवक उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर देता है।



अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर हॉरर फिल्म होस्ट के अपने हालिया डिजिटल रिलीज़ के कुछ समय बाद, पिक्चरवर्क्स ने एक बार फिर से भारत में स्ट्रीम करने के लिए इन दो नई हॉलीवुड फिल्मों का अधिग्रहण किया है।

 

पिक्चरवर्क्स के प्रवक्ता ने कहा, “सर्पिल और यस गॉड यस दोनों दो अलग-अलग शैलियों से संबंधित अद्भुत फिल्में हैं और अब अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के साथ अपने घरों के आराम से भारतीय दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध हैं। जहाँ सर्पिल आपके रौंगटे खड़ी कर देगी वहीँ यस गॉड यस आपको हस्सा कर लॉट-पॉट कर देगी एक नए तरीके से।" दोनों फिल्मों को रॉटेन टोमाटोज़ पर समीक्षाओं ने शानदार रीव्यूज दिए है।

Tuesday 11 May 2021

ULLU LAUNCHES A 2.0 Version

 


               With a Censored Filter, ULLU Aims to Change Perception

 

Since its inception in 2018, the home-grown OTT platform ULLU has become one of the fastest-growing OTT platforms which showcase approximately 46800 minutes of exhaustive, multi-genre programming of original content. While their target is mostly Tier 2 and Tier 3 audiences, their subscriber base also includes users from Tier 1 cities too who like to watch their content by paying for it. This is a positive sign for the platform as its getting well received by not only the rural parts but also the urban audience.

 

To make the app more family-friendly, ULLU has launched a 2.0 version of the app that will include high-end content and also improve the in-app experience. The 2.0 version of the app has a ‘censor’ filter to let users choose the type of content they want to see which is known as ‘Censored Movie Programming’. Once the filter is switched on, the content will automatically switch to family consumption viewing, editing all the adult content out. It will also give a warning regarding consumption of alcohol and cigarettes, beeping out abusive language, and editing the violence and sexual content. They have further included a premium segment known as ULLU Gold which will showcase movies/web series starring high-profile actors & directors. There will also be a segment known as ULLU Silver which will have new movies (released till 6 months ago) which will be available on the platform. It will have an AVod model built for the consumers who don’t believe in spending on subscriptions. Additionally, the app will also be introducing a ‘RENT-A-MOVIE’ section which will be pay-per-click-per-view.

 

Commenting on the development, CEO and Founder of ULLU, Vibhu Agarwal shares, “The OTT segment saw a phenomenal growth last year due to the pandemic- and ULLU benefited from it witnessing a 220% growth, both in revenue and subscriber base. We now have 48 million users. With ULLU Silver, we hope to increase our subscriber base by another 40-50%. We don’t want ULLU to only be an OTT platform and hence we will soon be diversifying into Merchandise and telecommunication as well.”

Sunday 9 May 2021

Shahrukh Khan के बॉडी डबल की फिल्म प्रेमातुर


पिछले दिनों शाहरुख़ खान के बॉडी डबल प्रशांत वाल्दे  की हिंदी फिल्म प्रेमातुर का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज किया गया था।  शाहरुख़ खान के साथ पिछले १५ सालो से बतौर बॉडी डबल काम करने वाले प्रशांत वाल्दे शाहरुख़ खान के बॉडी डबल ही नहीं हैं बल्कि एक पैशनेट एक्टर और फिल्म मेकर भी हैं।मीडिया ने करोना  महामारी के बीच   सलमान खान की फिल्म राधे के रिलीज के साथ ही  प्रेमातुर की रिलीज की खबर को सुर्खियां मिली।  

 

लेकिन अब फिल्म प्रेमातुर करोना महामारी बढ़ते प्रकोप के कारण यह फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया हैं पहले यह फिल्म ७ मई को प्रदर्शित होने वाली थी।  लेकिन प्रशांत वाल्दे अब फिल्म को हालात  बेहतर होने पर रिलीज की योजना पर काम कर रहे हैं।पिछले दिनों  फिल्म के प्रदर्शन  बहुत उत्साहित प्रशांत वाल्डे ने स्टार कास्ट के साथ मिडिया से एक प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म की मेकिंग और रिलीज को लेकर ख़ास बातचीत भी की थी

 

प्रशांत वाल्दे  शाहरुख़ के साथ  ओम शांति ओम , डॉन , चेन्नई एक्सप्रेस , डीयर जिंदगी , रईस  , फैन जैसे कई फिल्मो के शाहरुख़ खान के बॉडी डबल रहे हैं।  शाहरुख़ की तरह प्रशांत सिर्फ  दिखते ही नहीं बल्कि अभिनय और फिल्म मेकिंग  के लिए बहुत एक्साइटेड भी रहते हैं।  इसलिए प्रशांत वाल्दे  ने जब फ़िल्म  अपनी पहली फिल्म परदे पर बतौर लीड सोचा तो उसे किंग खान को डेडिकेट किया हैं।  प्रेमातुर थ्रिलर हॉर्रर और रोमांटिक फिल्म हैं   प्रेमातुर में प्रशांत वाल्दे के साथ  हेता शाह , कल्याणी कुमारी , श्रीराज़ सिंह ,  शांतनु घोष, अमित सिन्हा , वीर सिंह , और बिंध्या कुमारी विभिन्न किरदारो में नजर आएंगे। 

 

अनुग्रह एंटरटेनमेंट के बैनर के तले निर्मित फ़िल्म प्रेमातुर का निर्देशन सुमित सागर ने किया हैं और इसके निर्माता प्रशांत वाल्दे और सह निर्माता शांतनु घोष , सत्या और प्रवीण वाल्दे हैं।   फ़िल्म की कहानी स्क्रीनप्ले , और संवाद प्रशांत वाल्दे ने लिखा हैं।  रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म के गाने आती क्या खंडाला फेम नितिन रायकवार ने लिखा हैं।

 

प्रेमातुर की प्रदर्शन की तिथि को आगे बढ़ाने पर प्रशांत बताते हैं करोना की दूसरी लहर चरम पर हैं हमारी फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार हैं सेंसर सर्टिफिकेट भी मिल गया हैं लेकिन महामारी के इस प्रकोप में हमने फिल्म को अभी रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया हैं।  महाराष्ट्र के साथ ही पुरे देश में हालत बहुत नाजुक हैं।  उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड जहा पर प्रेमातुर की शूटिंग हुयी हैं बीमारी की वजह से बहुत बुरी स्थिति हैं।  हम चाहते हैकि फिल्म अधिकतम दर्शको तक पहुंचे इसलिए अभी के लिए हमने रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया हैं। पूरी टीम इस विपरीत स्थिति में पुरे देश और दुनिया के लिए प्रार्थना कर रही हैं। हम स्थिति सामान्य  होते हैं नयी रिलीज डेट की अननउंसमेंट करेंगे

Rave reviews pour in for Rasika Dugal's performance in Out Of Love Season 2


Actor Rasika Dugal has solidified her digital presence as the streaming boom has caught on with the entertainment industry in India. The powerhouse performer has now hit the OTT scene with the second season of Out Of Love and proved her versatility by reprising the role of Dr Meera Kapoor.

 

The Out Of Love actor has been amassing tremendously positive reviews for her portrayal of a head-strong single mother, who is braving up to the circumstances that result from a failed marriage. In the second season of the series, Dr Meera Kapoor's (Rasika) ex-husband is back in her life  to reconcile his relationship with their teenager son. In the course of the episodes, viewers witness how that bodes for Meera. Anchoring the second season, as the protagonist undergoes varied emotions, Rasika captivates the attention of the viewers and the critics adding  exponentially to its must-watch factor.

 

On being asked her response to the positive reviews for the series, Rasika says “its always very heart warming when viewers appreciate a piece of work that you have been a part of creating. I am so grateful for that warmth especially in times like these. The beauty of the Nilgiris and the creative exchange with my co- actors during the shoot of season 2 will always remain with me "

 

Dugal's upcoming projects include Delhi Crime Season 2 and Lord Curzon Ki Haveli.

नशा मुक्तिकेंद्र के काले पक्ष को दिखाती फ़िल्म एक नशेबाज़



युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति एक बड़ी सामाजिक बुराई हैं और इसी समस्या के लिए देश में कई पुनर्वसन केंद्र ( रिहेबलिटेशन सेंटर ) और नशा मुक्ति केंद्र संचालित किये जाते हैं  बड़े पैमाने पर यह नशा मुक्ति केंद्र इस सामाजिक बुराई के खिलाफ कार्य कर रहे हैं लेकिन इन्ही नशामुक्ति केंद्र का एक कला पक्ष भी हैं फिल्म एक नशेबाज भी एक पुनर्वसन केंद्र की बुराइयों की बात करती हैं।   नशेबाज़ के फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक जारी किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक फिल्म के क्रूस को दर्शाता है। एक नशेज़बाज़ एक पुनर्वसन केंद्र के काले पक्ष को प्रकट करता है।

 

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ड्रग्स की लत के बाद युवाओं का जीवन बिगड़ रहा है। यह एक गंभीर लेकिन समस्या के लरटी आग्रह करने वाली फिल्म है। एक नशेज़बाज़ का निर्देशन गेब्रियल वत्स द्वारा किया गया है।फिल्म में गीतांजलि शर्मा और गेब्रियल वत्स मुख्य भूमिका में नजर आयंगे  अन्य प्रमुख क़िरदारों में गोविंद नामदेव, ध्रुव देशवाल, विजय विक्रम सिंह, मनोज बख्शी और अलका अमीन हैं। फिल्म से अभिनेत्री गीतांजलि शर्मा अपने अभिनय कैरियर की शुरुवात करेंगीं। फिल्म की सह लेखक , स्क्रीनप्ले और संवाद सीमा सैनी हैं।   स्निपर एंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर तले, फिल्म एक नशेज़बाज़  के निर्माता नीरज शर्मा और सह निर्माता राजीव देशवाल ज्योति पंवार, सीमा सैनी और चंद्रकांत कुमार हैं फिल्म के  कार्यकारी निर्माता रवि वर्मा  हैं।

 

फिल्म का सह-निर्देशन सीमा सैनी ने किया है और पटकथा और संवाद भी दिए हैं। संगीत सुंजॉय बोस द्वारा दिया जाएगा, ओजिल दलाल, सीमा सैनी और विकास चौहान गीत देंगे। अजय वर्मा द्वारा संपादन और निखिल शर्मा द्वारा कोरियोग्राफी। फिल्म अक्टूबर 2021 में थियेटर से प्रदर्शित होगी ।

 

एक नशेबाज़ एक म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म है। फिल्म नूरी, रजनीश और ड्रग रिहैब सेंटर के इर्द-गिर्द घूमती है। एक छिपी हुई किताब के पन्ने तब खुले जब मनोचिकित्सक नूरी ने एक ड्रग रिहैब सेंटर के दरवाजे पर कदम रखा, जहां उसने रजनीश के जीवन को उन अंधेरी दीवारों में सांस लेने से रोक दिया, जो बदले में नूरी के जीवन का मकसद बन जाती हैं। नूरी ने रजनीश को पुनर्वसन केंद्र से मुक्त होने का संघर्ष जीता है, लेकिन अपने दिमाग से पुनर्वसन की काली यादों को दूर करने में विफल रहती है।

 

लेखक निर्देशक गैब्रियल वत्स ने बेहद ही चौकाने वाले विषय पुरुष गर्भावस्था पर आधारितआई एम मिस्टर मदरएक फिल्म बनाई थी। गेब्रियल एक साहसिक  विषय पर  आधारित  फिल्म को लाने के लिए उत्सुक रहते है है। फिल्म आई एम मिस्टर मदर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से भी सराहना मिली थी। फिल्म के पहले लुक की रिलीज़ पर, निर्देशक गेब्रियल वत्स ने कहा कि हम सभी किसी न किसी तरह के नशे के आदी हैं। नशे के कारणों को समझने की जरूरत है। यह फिल्म पुनर्वसन केंद्र ( रिहेबलिटेशन सेंटर ) के अँधेरे पक्ष को दिखाया गया है. आज के युवा अपना दर्द, दुख और संघर्ष साझा नहीं करते हैं। वे उन वेदनाओं को अपने भीतर रखते हैं। इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य उन कारणों का पता लगाना है जो इसे जानने से पहले कुछ जीवन गायब कर रहे हैं।फिल्म एक नशेबाज़ एक म्यूजिकल फिल्म है फिल्म का म्यूजिक संजोय बोस ने कम्पोज किया हैं और गाने सीमा सैनी ,ओज़ील  दलाल , विकास चौहान ने लिखे हैं।  फिल्म में केके , नक्काश अज़ीज़ , प्रतिभा सिंह बघेल, शहीद माल्या , जून बनर्जी , अन्तरा श्याम ने गाने गाये हैं

Zee5 पर Silence Can You Hear It को सुनने की ?


२६ मार्च २०२१ से, जी५ पर स्ट्रीम हो रही २ घंटा १६ मिनट की रहस्य रोमांच फिल्म साइलेंस कैन यू हेअर इट ! की कहानी बस इतनी है कि एक सेवानिवृत जज की बेटी का रहस्यमई परिस्थितियों में क़त्ल हो जाता है. वह पुलिस कमिश्नर के पास, एक ख़ास अधिकारी की जांच में नियुक्ति के लिए जाता है. उस पुलिस अधिकारी की खासियत क्या है ? यह कि वह ट्रिगर हैप्पी है. यानि अपराधियों को पकड़ने के बजाय मारना पसंद करता है. सोचिये ऐसे घिसे पिटे किरदार को परदे पर कौन अभिनेता करेगा? आप सही पकडे हैं. जी हाँ, मनोज बाजपेई ACP अविनाश माथुर की भूमिका कर रहे हैं.

अब फिल्म में अर्जुन माथुर पुलिस की भूमिका कर रहे हैं तो वह इसे मिसेज सीरियल किलर,  द फॅमिली मैन, आदि की तरह ही करेंगे. इन भूमिकाओं में मनोज की एक ख़ास अभिनय शैली हो गई है. वह कही सनकी बने होते हैं तो कहीं टूटे हुए घर के मुखिया. उन्हें अपने परिवार से ज्यादा काम की परवाह होती है. गोया कि जो परिवार से प्यार करते हैं, वह अच्छे सच्चे पुलिस अधिकारी नहीं होते. इस फिल्म में भी उनकी पत्नी एक बच्ची के बाद, उन्हें छोड़ कर दूसरे आदमी के साथ घर बसा चुकी होती है.

तो साइलेंस कैन यू हेअर इट का किस्सा यह है कि अविनाश माथुर को पूजा की ह्त्या का पर्दाफाश करने का जिम्मा सौंपा जाता है. अविनाश माथुर खड़े खड़े बैठे बैठे इस रहस्य को अपनी छटी हिस के जरिये खुलता है. इस दरमियान कई चरित्रों पर ह्त्या का शक पैदा होता है. अंत में घिसी हिंदी फिल्मों की तरह हत्यारा वह निकलती है, जिस पर किसी को शक नहीं हो सकता.

इस फिल्म में अर्जुन बाजपेई की मदद करने के लिए इंस्पेक्टर संजना की भूमिका में प्राची देसाई हैं. इनके अलावा, बरखा सिंह (पूजा चौधरी), अर्जुन माथुर (रवि खन्ना), साहिल वैद (इंस्पेक्टर अमित), शिशिर शर्मा (जस्टिस चौधरी), सोहिला कपूर (नीला चौधरी) और वकार शेख (इंस्पेक्टर राज) की भूमिकाये भी ख़ास हैं. इस शो को अबान भरुचा देवहंस ने क्रिएट और निर्देशित किया है.

Zee5 पर लन्दन से ज्यादा कमज़ोर Lahore Confidential


 

जी५ पर, पिछले साल, कोरोना महामारी के दौर में, क्राइम ड्रामा थ्रिलर ओरिजिनल फिल्म London Confidential स्ट्रीम हुई थी. कँवल सेठी निर्देशित इस फिल्म में देवों के देव महादेव की सती मौनी रॉय ने रॉ एजेंट उमा कुलकर्णी की भूमिका की थी. हुसैन जैदी के साथ अक्षय सिंह के लिखे इस मामूली ड्रामे का आकर्षण चीन और उसका वायरस का था. लेकिन, कथानक के लिहाज़ से यह फिल्म बेहद कमज़ोर और निरर्थक साबित हुई. रही सही कसार कँवल सेठी के बेजान निर्देशन ने पूरी कर दी. यही कारण था कि मौनी रॉय के आकर्षण के बावजूद यह फिल्म प्रभावहीन साबित हुई.

अब जी५ पर ही, ४ फरवरी २०२१ से, इसका दूसरा Confidential यानि Lahore Confidential स्ट्रीम हो रहा है. पाकिस्तान में रॉ एजेंट की कारनामों पर यह फिल्म विभा सिंह और हुसैन जैदी ने लिखी है. London Confidential के लिहाज़ से Lahore Confidential में थोड़ी थ्रिल है. पर जान बिलकुल नहीं है. यह शो रॉ एजेंट की बहादुरी और चतुराई का बड़ा सतही चित्रण करती है.

Lahore Confidential में निर्देशक कुणाल कोहली और विभा सिंह और हुसैन जैदी की जोड़ी किस कदर फिसली है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म की रॉ एजेंट युक्ति (करिश्मा तन्ना) ज़ोरदार सेक्स करती नज़र आती है. वह इसे जस्टिफाई करते हुए कहती है कि उगलवाने के लिए यह सब करना ही पड़ता है. भाई वाह...क्या फंडा है! इसके बाद, अनन्या के रूप में एक अन्य रॉ एजेंट की एंट्री होती है. इस भूमिका को ऋचा चड्डा करती है. बेडौल और भद्दे जिस्म वाली ऋचा चड्डा कुरूप तो लगती ही है, बेजान पुतले जैसी भी है. वह अपनी सीनियर युक्ति के मुताबिक़ उगलवाने के लिए रउफ (अरुणोदय सिंह) के साथ पूल सेक्स करती दो तीन बार दिखाई गई हैं, पर ऐसा करते हुए वह खुद रॉ के राज उगल देती है. अब यह बात दीगर है कि रॉ भी आदत के मुताबिक उनका पाकिस्तान में ही सफाया करने के बजाय वापस बुला कर, उन्हें फिर प्लांट करता है. त्राहिमाम.

जी५ और कुणाल कोहली का इरादा ऋचा चड्डा को आगे कर तीसरी Confidential फिल्म बनाने का है. लेकिन, लगता नहीं कि ऋचा चड्डा के प्रति दर्शकों में इतना आकर्षण बचा होगा कि वह इसे झेल पायें.

वेताल सा उल्टा Kunal Kohli का डिजिटल तमाशा Ram Yug!



ओटीटी प्लेटफॉर्म  MXPlayer द्वारा, जब भगवान राम पर सीरीज राम युग के प्रसारण  की घोषणा की गई तब, इसके पिछले कार्यक्रमों को देखते  हुए, बहुत ज़्यादा उम्मीदें  थी।  उस पर करेला पर नीम यह कि इस शो के निर्देशक फ़ना के  कुणाल कोहली थे। नतीजे के तौर पर दर्शकों को ऊंची दूकान के फीके पकवान की कहावत चारितार्थ होती लगती थी ।

राम युग की घोषणा के वक़्त कुणाल कोहली ने कहा था कि वह राम कथा को युवा दर्शकों के लिए नया जीवन देना चाहते हैं। यकीन मानिए कुणाल कोहली और एमएक्स प्लेयर, राम युग में इसका उल्टा करते नज़र आते हैं । इन्होने राम कथा को युवा दर्शकों के मज़ाक का केंद्र बना दिया है. यह शो राम युग की निर्जीव प्रस्तुति करता है ।

राम युग की असफलता के बड़े कारण कुणाल कोहली, निर्जीव  पटकथा, विषय के प्रति अश्रद्धा और कलाकारों का मूर्खतापूर्ण चयन हैं. कुणाल कोहली को विषय की समझ ही नहीं है। वह राम के चरित्र पर श्रद्धा तो रखते नहीं है, इसे मुम्बैया नज़रिए से भी देखते हैं. कुणाल कोहली के राम बददिमाग, असभ्य और अभिमानी लगते हैं. वह सीता स्वयंवर में सीता को लम्पटों की तरह घूरते हैं. सीता भी उन्हें घूरती है. लक्षमण हर मौके पर मज़ा लेते नज़र आते हैं.

राम युग का हर कलाकार ओवर एक्टिंग करता है. राम की भूमिका में दिगंत मनचले नाम के अनुरूप मनचले लगे. वह राहुल गाँधी की कॉपी लगते हैं. जो राम चरित्र में अश्रद्धा उत्पन्न करता है. सीता की भूमिका में ऐश्वर्या ओझा में थोड़ा भी समर्पण, भक्ति और लज्जाशीलता का भाव नहीं दिखाई देता. लक्ष्मण की भूमिका में अक्षय डोगरा भी मसाला फिल्मों के छोटे भाई लगते हैं.

राम युग की असफलता का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि पहले एपिसोड में राम परशुराम संवाद राम को परशुराम के प्रति अशिष्ट, लक्षमण को उज्जड और परशुराम को डरपोक दिखाता था. जबकि, यह दृश्य वास्तव में ठीक उलटा है.

राम युग में दिगंत मनचले, अक्षय डोगरा, ऐश्वर्या ओझा के अलावा कबीर दुहान सिंह,विवान भातेना, नवदीप पल्लापोलू, अनिश जॉन कोक्कें, शिशिर मोहन  शर्मा, जतिन सियाल, स्वेता गुलाटी, सुपर्णा मारवाह, ममता वर्मा, टिस्का चोपड़ा, दलीप ताहिल, अनूप सोनी, विक्रम सिंह चौहान, हेमंत कुमार पाण्डेय, अरुण सिंह, रवि झंकाल, शान ग्रोवर, अमित मदन गौर, टीना सिंह और दानिश अख्तर की भूमिकाये ख़ास है.

इस शो को तृप्ति पाटिल की देखरेख में, उनकी टीम द्वारा बेहद घटिया तरीके से लिखा गया है. ऐसे में कमलेश पाण्डेय के संवाद निरर्थक हो जाते हैं.

राम युग का प्रसारण ६ मई २०२१ से MXPlayer पर हो रहा है.

Wednesday 5 May 2021

PictureWorks to release one of the scariest and highest rated Horror films of the past decade, HOST in India direct to OTT on 7th May 2021


The film directed by Rob Savage was shot completely during the Lockdown in 2020 and was released in the US to unanimous stellar reviews with being fully 100% Fresh on the prominent recommendation and film review aggregator Rotten Tomatoes. The English language film will release in India across 4 languages including a subsequent release later in May in Hindi, Tamil, and Telugu.

 

PictureWorks is all set to release HOST, an effective shocker for our quarantine times on the leading OTT platform, Amazon Prime Video in India. Lean, suspenseful, and scary, HOST uses its timely premise to deliver a nastily effective treat for horror enthusiasts. You might not sleep for weeks, said one review from Empire. 

 

After its success in the US, the multi-award-winning writer/director Rob Savage’s movie caught the attention of Blumhouse, the production company behind the likes of Paranormal Activity, Happy Death Day, and The Purge. Last year, he went on to sign a three-picture deal with them for an undisclosed amount.

 

Commenting on the film’s release in India, Avinaash Jumani, CEO of PictureWorks said, HOST, is a well-crafted, anxiety-inducing thrill-ride from start to finish with an electrifying dose of horror. We at PictureWorks are very happy to bring forth this new release direct to homes through the incredible OTT platform, Amazon Prime Video.