तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के बाद, अब मलयालम फिल्म उद्योग भी विश्वव्यापी उड़ान भरने जा रहा है। मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म एम्पुरान बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार है।
सुपरस्टार मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 27 मार्च को कई भाषाओं में बड़े पर्दे पर
रिलीज होने वाली है। एम्पुरान पहली बड़ी पैन इंडिया फिल्म है जो घरेलू बाजार के
बाहर भी बड़ी कमाई करने की क्षमता रखती है। रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही
फिल्म के लिए चर्चा बढ़ती जा रही है और यह प्री-सेल्स में भी देखा जा सकता है जो
मॉलीवुड टाइटल के लिए अब तक की सबसे अच्छी कमाई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार विदेशी बाजार में एम्पुरान की एडवांस बुकिंग शानदार लगती है। वर्तमान में, मोहनलाल की मरक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी दुनिया भर में लगभग 20 करोड़ की कमाई के साथ सबसे बड़ी ओपनर है, एम्पुरान इस रिकॉर्ड को बड़े अंतर से पछाड़ देगी। इसके पहले ही दिन ५० करोड़ का विश्वव्यापी ग्रॉस करने की आशा की जा रही है।
पृथ्वीराज
सुकुमारन द्वारा निर्देशित फिल्म एम्पुरान में मोहनलाल खुरेशी-अब्राम / स्टीफन नेदुम्पल्ली के
रूप में है. यह चरित्र, २०१९ में प्रदर्शित राजनीतिक अपराध थ्रिलर ड्रामा फिल्म
लुसिफ़र का विस्तार है. निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने लुसिफ़र को तीन कड़ियों के
विस्तार के दृष्टिगत तैयार किया है. एम्पुरान इसका दूसरा विस्तार है.
फिल्म
में मोहनलाल के साथ सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, सानिया इयप्पन, सचिन खेडेकर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 27 मार्च को मलयालम, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषाओं
में रिलीज़ होगी । ३० मार्च को फिल्म के हिंदी संस्करण का टकराव सलमान खान की
फिल्म सिकंदर से होगा.