Showing posts with label रिलीज़ डेट. Show all posts
Showing posts with label रिलीज़ डेट. Show all posts

Tuesday 17 March 2020

James Bond पर कोरोनो वायरस का खौफ



दुनिया भर में, दर्शकों द्वारा जिन फिल्मों की प्रतीक्षा की जा रही थी, उनमे से कोरोना वायरस का पहला शिकार जेम्स बांड फिल्म बन गई है। एक्टर डेनियल क्रैग की पांचवी और बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई पहले ४ अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने जा रही थी। कोरोना की पहली दस्तक चीन में सुनाई दी। नो टाइम टू डाई का वर्ल्ड प्रीमियर चीन में टाल दिया गया। उसी समय फिल्म के अप्रैल के बजाय जुलाई में रिलीज़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। लेकिन अब,कोरोना ने दुनिया के कई देशोंमें आपने पैर पसार दिए है। इसे देखते हुए बांड फ़िल्म को जुलाई में भी रिलीज़ किया जाना संभव नज़र नहीं आ रहा था। इसके बाद, फिल्म से जुड़े स्टूडियोज  एमजीएम, यूनिवर्सल पिक्चर्स और इऑन फिल्म्स ने यह फैसला लिया कि अब बांड फिल्म को अप्रैल में रिलीज़ करने की तैयारियां रोक दी जाए। अब यह फिल्म १२ नवम्बर को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ होगी। इसके लगभग दो हफ़्तों बाद यानि २५ नवम्बर को अमेरिका सहित पूरी दुनिया में रिलीज़ की जायेगी। अभी यह साफ़ नहीं है कि भारत में यह फिल्म कब रिलीज़ होगी। अप्रैल में नो टाइम टू डाई अमेरिकी रिलीज़ से ३ दिन पहले रिलीज़ हो रही थी। अब देखने वाली बात होगी कि भारत मे बांड फिल्म किस तारीख़ को रिलीज़ होती है। बांड फिल्म की रिलीज़ टलने से, दुनिया में जेम्स बांड के प्रशंसक दर्शकों में नाराजी है। उनका कहना है कि अगर इस फिल्म को, डैनी बॉयल का इंतज़ार किये बिना, किसी दूसरे निर्देशक से बनवा लिया जाता तो नो टाइम टू दी पिछले साल नवम्बर में ही प्रदर्शित हो जाती।

Thursday 26 December 2019

Disney India Slate 2020-Exciting movies from Disney-Pixar, Marvel Studios and Fox Studios India to watch out for

TITLE
DATES
STUDIO
DIRECTOR
MAIN CAST
JOJO RABBIT
31-Jan
FOX
TAIKA WAITITI
ROMAN GRIFFIN DAVIS, THOMSON McKENZIE, SCARLETT JOHANSSON
THE CALL OF THE WILD
21-Feb
FOX
CHRIS SANDERS
HARRISON FORD, KAREN GILLIAN, DAN STEVANS
ONWARD
6-Mar
DISNEY PIXAR
DAN SCANLON 
TOM HOLLAND, CHRIS PRATT, OCTAVIA SPENSER, JULIA LOUIS- DREYFUS
MULAN
27-Mar
DISNEY
NIKI CARO
LIU YIFEI, DONNIE YEN, JASON SCOTT LEE, YOSON AN, GONG LI, JET LI
NEW MUTANTS
3-Apr
FOX - MARVEL
JOSH BOONE
ANYA TAYLOR JOY, CHALIE HEATON, HENRY ZAGA, BLU HUNT, ALICE BRAGA, ANTONIO BANDERAS
BLACK WIDOW
30-Apr
MARVEL
CATE SHORTLAND
SCARLETT JOHANSSON, DAVID HARBOUR, FLORENCE PUGH, O-T FAGBENLE, AND RACHEL WEISZ  
SOUL
19-Jun
DISNEY PIXAR
PETE DOCTOR
JAMIE FOXX, TINA FEY, QUESTLOVE, PHYLICIA RASHAD AND DAVEED DIGGS
JUNGLE CRUISE
24-Jul
DISNEY
JAUME COLLET-SERRA
DWAYNE JOHNSON, EMILY BLUNT, ÉDGAR RAMÍREZ, JACK WHITEHALL, 
KINGS MAN: The Great Game
18-Sep
FOX
MATTHEW VAUGHN
RALPH FIENNES, GEMMA ARTERTON, RHYS IFANS, MATTHEW GOODE, TOM HOLLANDER, HARRIS DICKINSON
DEATH ON THE NILE
9-Oct
FOX
KENNETH BRANAGH
KENNETH BRANAGH, GAL GADOT, LETITIA WRIGHT, ARMIE HAMMER, ALI FAZAL, 
EVERYBODY'S TALKING ABOUT JAMIE
23-Oct
FOX
JONATHAN BUTTERELL
MAX HARWOOD, RICHARD E. GRANT, SHARON HORGAN, SARAH LANCASHIRE AND SHOBNA GULATI 
ETERNALS, THE
6-Nov
MARVEL
CHLOÉ ZHAO
 ANGELINA JOLIE, RICHARD MADDEN, KUMAIL NANJIANI, LAUREN RIDLOFF, BRIAN TYREE HENRY, SALMA HAYEK, 
DEEP WATER
13-Nov
FOX
ADRIAN LYNE
BEN AFFLECK, ANA DE ARMAS, TRACY LETTS, LIL REL HOWERY, AND RACHEL BLANCHARD
RAYA AND THE LAST DRAGON
27-Nov
DISNEY
PAUL BRIGGS AND DEAN WELLINS, CO-DIRECTED BY JOHN RIPA
CASSIE STEELE AND AWKWAFINA 
WEST SIDE STORY
18-Dec
FOX
STEVEN SPIELBERG
ANSEL ELGORT, RACHEL ZEGLER, ARIANA DEBOSE, COREY STOLL, BRIAN D’ARCY JAMES, RITA MORENO

Wednesday 18 December 2019

Varun Dhawan और Tiger Shroff के साथ Shraddha Kapoor दूसरी बार


श्रद्धा कपूर, आज की सबसे व्यस्त कलाकार हैं। वह हाल ही में, सर्बिया से फिल्म बागी ३ की शूटिंग करके वापस लौटी हैं। लौटते ही वह अपनी जनवरी में प्रदर्शित होने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर के प्रमोशन में जुट गई है। आज उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है। इसके लिए भी उन्होंने, वरुण धवन के साथ सडकों पर जम कर स्ट्रीट डांस किया।


२०१९ में, श्रद्धा कपूर की दो फ़िल्में प्रदर्शित हुई। वह पहली बार किसी तेलुगु फिल्म की नायिका बनी। प्रभास की फिल्म साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही थी। हिंदी के अलावा दक्षिण की दूसरी भाषाओँ में रिलीज़ इस फिल्म को हिंदी में तो सफलता मिली। लेकिन, दूसरी भाषाओं में उनकी यह फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पाई। श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म में साहो यानि प्रभास का रोमांस और एक भारतीय एजेंट की भूमिका की थी। 


दिलचस्प बात यह थी कि श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्म छिछोरे, साहो के ठीक एक हफ्ते बाद ही रिलीज़ हुई। नितेश तिवारी निर्देशित सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा की यह फिल्म भी हिट साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का कारोबार किया। इस लिहाज़ से, श्रद्धा कपूर ने दो १०० करोड़ क्लब वाली फिल्मों में अभिनय किया था। 



इस साल भी, श्रद्धा कपूर की कम से कम दो फ़िल्में स्ट्रीट डांसर और बागी ३ ज़रूर रिलीज़ होनी हैं। स्ट्रीट डांसर में वह वरुण धवन के साथ हैं तो बागी ३ में टाइगर श्रॉफ उनके नायक हैं। श्रद्धा कपूर की २०१९ में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी। जबकि बागी ३ को ६ मार्च २०२० को प्रदर्शित किया जा रहा है। क्या श्रद्धा कपूर २०२० में २०१९ वाला जलवा बिखेरेंगी? उम्मीद तो यही की जा रही है। 

Monday 11 November 2019

वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी Zareen Khan की फिल्म


सलमान  खान की फिल्म वीर से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री ज़रीन खान की नई फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले के रिलीज़ होने की खबर  आई है।  यह रोमांस फिल्म अगले साल वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में ज़रीन खान का रोमांस अंशुमान झा बने हैं।  फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है। फिल्म के दूसरे  कलाकारों में गुरफ़तेह पीरज़ादा और रवि खानविलकर के नाम उल्लेखनीय हैं।

हम भी अकेले तुम भी अकेले की नायिका ज़रीन खान के हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत  सलमान खान की फिल्म वीर से हुई थी।  इसके  बावजूद वह बॉलीवुड में अपना खास मुकाम नहीं बना पाई।हालाँकि, उनके खाते में हाउसफुल २हेट स्टोरी २, वजह तुम हो और १९२१ जैसी चर्चित फ़िल्में दर्ज हैं।  फिलहाल, वह पंजाबी फिल्मों में काम करने में व्यस्त हैं।

इलाहबाद के अंशुमान झा का हिंदी फिल्म करियर लव सेक्स एंड धोका से शुरू हुआ था।  वह किस्मत लव पैसा दिल्ली, बॉयज तो बॉयज हैं, फग्ली, चौरंगा, एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट जैसी फ़िल्में कर चुके हैं।  वह भी ज़रीन की तरह अपना मुकाम बनाने में नाकामयाब रहे हैं।

हरीश व्यास की बतौर डायरेक्टर चौथी फिल्म है हम भी अकेले तुम भी अकेले। दिल्ली हाइट्स जैसी फिल्म के सह निर्देशक रहे हरीश व्यास की पहली हिंदी फिल्म प्रॉपर पटोला थी। उनकी दो अन्य फ़िल्में अंग्रेजी में कहते हैं और देसी हैं। देसी अभी रिलीज़ नहीं हो पाई है।

हम भी अकेले तुम भी अकेले का वर्ल्ड प्रीमियर HBO द्वारा साउथ एशियन फिल्म्स के अंतर्गत न्यूयॉर्क सिटी में २२ नवम्बर को किया जाएगा।

Thursday 11 July 2019

Zee Studios के Pehlwaan



ज़ी स्टूडियोज फिल्म पहलवान को गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम इन 5 भाषाओं में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे।  गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में एक कन्नड़ फिल्म के लिए व्यापक रिलीज होगी।

ज़ी स्टूडियो ने आरआरआर मोशन पिक्चर्स के साथ कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी द्वारा अभिनीत आगामी बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा पहलवान प्रस्तुत करने के लिए हाथ मिलाया है, अभिनेता सुनील शेट्टी इस फिल्म से कन्नड़ फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे  है।

सुपर-स्टाइल एक्शन के साथ एक देसी परिवार का मनोरंजन, कॉमेडी और हाई-ऑक्टेन ड्रामा फिल्म के लिए  सुदीप और एस कृष्णा यह सुपरहिट अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी फिर एक बार  ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद दूसरी बार एक साथ आये है । एस कृष्णा द्वारा निर्देशित, बहुत महत्वाकांक्षी एक्शन ड्रामा फिल्म पहलवान की सार्वभौमिक कहानी है, जो गर्व, प्यार और अपने खेल के लिए लड़ता है.  फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह, आकांक्षा सिंह भी प्रमुख भूमिका में  नजर आएंगे ।

कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप ने साझा किया, “एक अच्छा सहयोग हमेशा एक इनाम जैसे होता है। जब ज़ी स्टूडियो के नाम से आता है, तो यह सिर्फ एक सहयोग नहीं है, यह एक ताकत भी है। इस  टीम के चारों ओर हाथ है जो दिखयाई नहीं पड़ते पर वो अपना काम करते है ,' धन्यवाद, ज़ी स्टूडियोज, इस यात्रा में हमारे साथ शामिल होने के लिए।

अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा , “यह बहुत अच्छी खबर है! बेशक,  हिंदी में भी पहलवान के लिए एक बड़ी रिलीज सुनिश्चित करता है। ज़ी स्टूडियो सबसे बड़ा निर्माता है  और साथ ही बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर भी है। फिल्म को लेकर उत्साहित हु क्यूंकि एक शानदार रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म  ५ भाषों में है और , मुझे लगता है कि भारत भर में बड़ी यानि  2500+ स्क्रीन हैं, जो एक बहुत बड़ी रिलीज़ है। "

निर्देशक एस कृष्णा ने कहा , “पहलवान के पास एक सार्वभौमिक विषय है जो सभी के साथ जुड़ेगा। यह एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है जो सबके दिल को छू लेगा । मुझे खुशी है कि ज़ी स्टूडियो को यह फिल्म  पसंद आई और वे इसे पूरे उत्तर भारत में रिलीज़ कर रहे है ।

स्टूडियो नेपाल और भूटान में भी फिल्म रिलीज करेगा। मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।

Monday 29 April 2019

भारत मे १७ मई को रिलीज़ होगी The Hustle


फिल्म The Hustle में Anne Hathway और Rebel Wilson के दो चरित्र , दो घोटालेबाज़ महिलाओं के हैं।  ऐनी मामूली घोटाले  करती है, जबकि रिबेल हाई क्लास की घोटालेबाज़ है। इन  दोनों को ही एक बुरेधोखेबाज़ आदमी से बदला लेना है।  इसके लिए यह दोनों एक साथ योजना बनाती हैं।

२०१६ में मेट्रो- गोल्डविन मायर (Metro-Goldwyn-Mayer) का इरादा डर्टी राटन स्कॉउन्ड्रील्स (Dirty Rotten Scoundrels) (१९८८) का महिला संस्करण बनाने का था।  लेकिन समय के साथ स्टूडियो १९६४ में रिलीज़ बेडटाइम स्टोरी (Bedtime Story) का रीमेक बनाने में जुट गया। बाद में, यह फिल्म दोनों ही फिल्मों का चर्बा बन कर सामने आई। 

इस फिल्म का निर्देशन कॉमेडियन-निर्देशक क्रिस एडिसन (Chris Addison) कर रहे हैं।  फिल्म की कहानी, दो लेखक जोड़ियों स्टैनले शापिरो-;पॉल हेनिंग (Stanley Shapiro-Paul Henning) और डेल लॉनर- जस स्कैफर (Dale Launer-Jac Schaefferने लिखी है।


कॉमेडी फिल्म द हसल (The Hustle) पूरी दुनिया में १० मई को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, यह फिल्म भारत में १७ मई को रिलीज़ होगी।

  •  


Ranbir Kapoor के साथ Nusrat Bharucha या Deepika Padukone  !- क्लिक करें 

कलंक (Kalank) के बाद अफरा तफरी में Karan Johar !


महंगे सेट्स और सितारों वाली फिल्म कलंक (Kalank)के ध्वस्तीकरण से, फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) बौखलाए हुए हैं।  बाहुबली सीरीज की सफलता को पहले से ही भांप लेने वाले करण जौहर खुद की फिल्म की असफलता को सूंघ नहीं सके।

धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) की यह फिल्म १२० करोड़ की भारी लागत में बनी फिल्म थी। जबकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को १०० करोड़ कमाने के लाले लगे हुए हैं।  इसके बावजूद कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसे बड़े सितारे थे, फिल्म बड़ा कारोबार कर पाने में नाकामयाब रही थी। 
इसलिए करण जौहर (Karan Johar) की बौखलाहट, अब उनकी आगामी फिल्मों तारीखों पर निकल रही हैं।

करण जौहर की फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की पहली क़िस्त २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होने वाली थी। इस फिल्म मेंरणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दक्षिण के नागार्जुन (Nagarjun)मौनी रॉय (Mouni Roy) और डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) जैसे सितारे जगमगा रहे थे।  फ़न्तासी फिल्म होने के नाते, दर्शकों में  फिल्म के प्रति उत्साह था। यही कारण था कि जब सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ २० दिसंबर  रखने का ऐलान किया तो करण जौहर (Karan Johar) इत्मीनान से थे।


कलंक (Kalank) के फ्लॉप होते ही, करण जौहर (Karan Johar) चिंता की मुद्रा में आ गए।  उन्होंने महसूस किया कि अगर ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ एक ही दिन रिलीज़ होंगी तो नुकसान ब्रह्मास्त्र का होगा।  इसलिए उन्होने फिल्म की रिलीज़ २०२० तक टाल दी। अब ब्रह्मास्त्र को अप्रैल में किसी समय रिलीज़ किया जाएगा।

लेकिन, करण जौहर (Karan Johar) ने, सलमान खान (Salman Khan) के लिए २० तारीख़ के बाद की तारीखें खाली नहीं छोड़ दी हैं।  उन्होने अपने बैनर की अक्षय कुमार (Akshay Kumar)करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और किआरा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) को २७ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ करने का ऐलान साथ साथ कर दिया है।  पहले यह फिल्म ६ सितम्बर को रिलीज़ होने वाली थी।

ऐसा लगता है कि अपनी दो फिल्मों की तारीखें बदल बदल कर, करण जौहर (Karan Johar) अपनी नर्वसनेस पर काबू पाना चाहते हैं।  क्योंकि, गुड न्यूज़ ६ सितम्बर को सोलो रिलीज़ हो रही थी तथा अप्रैल २०२० में निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म '८३ रिलीज़ होने जा रही है।

Student of the Year 2 में Alia Bhatt -क्लिक करें