Showing posts with label शूटिंग/लोकेशन. Show all posts
Showing posts with label शूटिंग/लोकेशन. Show all posts

Thursday 7 June 2018

देखिये सिम्बा की शुरुआत

तेलुगु का 'टेम्पर' हिंदी में सिम्बा बन कर शुरू

पुरी जगन्नाथ निर्देशित तेलुगु फिल्म टेम्पर के हिंदी रीमेक की खबरें काफी दिनों से थी।

एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के अपराध से  भिड़ंत की इस कहानी को तेलुगु भाषा में जूनियर एनटीआर ने किया था।  यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।

पिछले साल, निर्माता करण जोहर ने टेम्पर का हिंदी रीमेक किये जाने का ऐलान किया था।

हिंदी रीमेक सिम्बा का निर्देशन करने का जिम्मा रोहित शेट्टी को सौंपा गया।  रणवीर सिंह सिम्बा के किरदार में आ गए।

सिम्बा में रणवीर सिंह की नायिका का बतौर  दीपिका पादुकोण सहित कई अभिनेत्रियों का नाम सुर्ख़ियों में रहा।  लेकिन, आखिरकार 'केदारनाथ' गर्ल सारा अली खान को सिम्बा की नायिका बना दिया गया।

अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चली है।

इस शुरुआत को फिल्म से जुड़े तमाम लोगों ने तस्वीर के रूप में अपने प्रशंसकों से शेयर किया।

सिम्बा की शूटिंग शुरू होने से पहले लिए गए एक चित्र में रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, सारा अली खान और करण जोहर नज़र आ रहे हैं।

चित्र में रोहित शेट्टी का हेयर स्टाइल बिलकुल अलग सा लग रहा है।

पिछले दिनों यह खबर थी कि केदारनाथ और सिम्बा की शूटिंग साथ साथ किये जाने को लेकर कोई पेंच आ गया है।  लेकिन, अब लगता है कि दोनों फिल्मों की शूटिंग साथ साथ होंगी।

रणवीर सिंह इस समय सिम्बा के अलावा गली बॉय की शूटिंग भी कर रहे हैं। लेकिन,गली बॉय को २०१९ में रिलीज़ किया जाएगा। 


सिम्बा को इसी साल २८ दिसंबर को रिलीज़ किया जाना है।  



काला साबित होगा किंग ऑफ़ बॉक्स ऑफिस- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 5 June 2018

टोरबाज़ की शूटिंग में बिश्केक में राहुल देव

बाॅलीवुड एक्टर राहुल देव फिलहाल क्रिजिस्तान में अपनी नई फिल्म टोरबाजशूटिंग में बिजी हैं। 

बताया जाता है कि राहुल देव इस फिल्म में अपनी अलग भूमिका को लेकर पूरी तरह से रौ में आ गए हैं और संजय दत्त की लीड भूमिका वाली इस फिल्म में उनके प्रतिद्वंद्वी के तौर पर खुद को बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हैं। 

टोरबाजमें उनका चरित्र उनके द्वारा निभाई गई पूर्ववर्ती हिंदी या साउथ की फिल्मों से बहुत अलग है।

इतना ही नहीं, फिल्म की यूनिट भी क्रिजिस्तान के कई कठिन स्थानों पर अप्रत्याशित मौसम में शूटिंग को आंजाम दे रही है।

लेकिन व्यस्त शूटिंग कार्यक्रम के बावजूद, राहुल देव, जो फिटनेस फ्रीक भी हैं, कभी भी बिश्केक में स्थानीय जिम में अपने कसरत को भूलते नहीं है।

वह स्थानीय जिम में जाकर एक्सरसाइज जरूर कर लेते हैं।

खास बात यह कि यहां ट्रेन में स्थानीय प्रशंसक भी अपने पसंदीदा अभिनेता राहुल देव के साथ सफर करने का लुत्फ उठाते हैं, ताकि उनकी निकटता हासिल कर सकें।

उल्लेखनीय है कि राहुल देव, जिन्होंने संजय दत्त के साथ इस फिल्म के अलावा भी अतीत में कई फिल्मों में काम किया है, इस फिल्म के निर्माता और सह-अभिनेता राहुल मित्रा के साथ भी बहुत अच्छा वक्त विता रहे हैंक्योंकि दोनों न केवल दिल्ली के हैं, बल्कि एक ही तरह की पृष्ठभूमि से ताल्लुक भी रखते हैं।

राहुल देव जहां एक पुलिस अफसर के बेटे हैं, वहीं राहुल मित्रा एक नौकरशाह के पुत्र हैं। दोनों,  अक्सर शॉट्स के बीच चैटिंग करते नजर आते हैं।


बता दें कि गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित और राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत फिल्म टोरबाजशानदार स्थानों पर शूटिंग के लिए खबरों में खबरों में रही है।

फिल्म में नर्गिस फाखरी भी अहम भूमिका निभा रही हैं।

सच्ची अपराध कथाओं पर वेब सीरीज में अनूप सोनी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 23 May 2018

तोरबाज़ संजय दत्त की ख़ास लिसा मलिक

फिल्म तोरबाज’ की शूटिंग किर्गिस्‍तान की राजधानी बिश्‍केक में शुरू हो चुकी है। यह शूटिंग इस लोकेशन पर लगभग एक महीने चलेगी।

संजय दत्त की  केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म है तोरबाज' ।

इस फिल्म में संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। नरगिस फाखरी फिल्म में एक एनजीओ चलाने वाली महिला की भूमिका कर रही हैं, जो संजय दत्त के किरदार की मदद उसका बच्चा ढूंढने में करती है।

इस फिल्म में एक दूसरा अहम् किरदार भी है।

अब हम आपको इस किरदार की एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लिजा मलिक की, जो संजय दत्त की इस फिल्म में एक अहम किरदार कर रही हैं।

फिलहाल लिसा के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

लेकिन, इतना ज़रूर पता चला है कि यह एक अफगान किरदार है। अपने अफगानी उच्चारण के लिए लिसा ने अफगानी अध्यापक से क्लास ली थी।

तोरबाज़ की कहानी संजय दत्त के चरित्र की है, जो अपने बच्चे को ढूढता हुआ अफगानिस्तान पहुँच जाता है।  इस कहानी के मूल में आतंकवादियों का छोटे बच्चों को मानव बम बनाने का है। 

निर्देशक गिरीश मालिक की फिल्म तोरबाज़ के निर्माता राहुल मित्र के साथ राजू चड्डा हैं। राहुल मित्र फिल्म में अफगानी सेना का कर्नल याकूब की भूमिका कर रहे हैं। 


फिल्म में बाल मानव बम को दिखाने के लिए कश्मीरी बच्चों को लिया गया है।

मणिरत्नम की पीरियड फिल्म में उत्तर और दक्षिण का संगम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 22 May 2018

बिश्केक में 'टोरबाज़' की करी पार्टी

संजय दत्त की टोरबाज़क्रिज़स्तान के खूबसूरत इलाकों में  नर्गिस फाखरी के साथ शूट की जा रही है। फिल्म की पूरी टीम इस खूबसूरत देश के अंदरूनी हिस्सों में मुश्किल स्थानों और अप्रत्याशित मौसम की स्थिति में शूटिंग कर रही है और अब बिश्केक राजधानी शहर लौट आया है। कलाकारों ने फिल्म के प्रस्तुतकर्ता और वेव समूह के चैयरमैन राजू चड्ढा के सेट पर आगमन पर ब्रेक लिया। संजय दत्त और निर्माता राहुल मित्रा के साथ निर्देशक गिरीश मलिक ने खूबसूरत पहाड़ों में बिश्केक राजधानी से 25 किलोमीटर दूर सेट पर राजू चढा के लिए एक पार्टी की मेजबानी की। संजय दत्त, नर्गिस फाखरी, राहुल देव और राहुल मित्रा अभिनीत फिल्म को बड़े स्तर पर शूट किया जा रहा है।


जॉन अब्राहम की ज़बरदस्त एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म अटैक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हैप्पी फिर भाग जायेगी की शूटिंग पूरी

एरोस इंटरनेशनल एंड कलर येलो प्रोडक्शन्स की फिल्म हैप्पी फिर भाग जायेगी की शूटिंग मलेशिया में कुअलालम्पुर में पूरी हो गयी।

इस फिल्म को बनाए जाने का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में किया गया था।

निदेशक मुदस्सर अज़ीज़ ने २०१६ की कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जायेगी की इस सीक्वल फिल्म की शूटिंग अमृतसर की खूबसरत लोकेशन से शुरू की थी, जो कुआलालम्पुर में ख़त्म हो गई।

२०१६ की फिल्म हैप्पी भाग जायेगी की हैप्पी डायना पेंटी के साथ अभय देओल, अली फज़ल और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में थे।

सीक्वल फिल्म में दो हैप्पी हो गई हैं।

हैप्पी फिर भाग जायेगी की दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा हैं।

इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राज हैं।

शूटिंग ख़त्म होने के बाद भावुक मुदस्सर अज़ीज़ ने कहा, “यह हैप्पी फिर भाग जायेगी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए ख़ुशी और भावुकता से भरा समय था।

मेरे लिए यह कुछ सीखने वाला समय था।

मैं निश्चय ही अपनी हैप्पी टीम को मिस करूंगा। मैं उनके साथ मिले अनुभवों को हमेशा याद रखूंगा। यह मेरे दिल के काफी नज़दीक है।"



इक्यावन की सुशील प्राची तेहलान को मिली मम्मूटी की फिल्म  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 11 May 2018

युविका चौधरी के लिए टाइम नहीं है कृष्णा अभिषेक को !

हिंदी कॉमेडी फ़िल्म टाइम नहीं है की प्रारंभिक शूटिंग मुंबई में नायगांव में शुरू हुई।

इस शिड्यूल में फ़िल्म के कलाकार कृष्णा अभिषेक युविका चौधरीरजनीश दुग्गल ,शक्ति कपूर ,आलोक नाथ ,राजपाल यादव ,अंजन श्रीवास्तव ,टीकू तलसानिया , हेमंत पांडे पर दृश्य फिल्माए गए। 

इस फ़िल्म का संगीत प्रवीण भारद्वाज ने दिया है ।

फिल्म के निर्माता पूजा मूवीज एंड फन के मनीष रांदेर ,श्याम मलानी ,राजेश रांदेर ,सुबास बी ,विष्णु सारदा और संजय गर्ग हैं ।

इस फ़िल्म के निर्देशक हैं मनोज शर्मा हैं।

फ़िल्म की पूरी शूटिंग मुंबई और उदयपुर में होगी


भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह तुली पर बायोपिक ‘हरजीता’- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 2 May 2018

संजय दत्त ने फिर शुरू की ‘टोरबाज’ की शूटिंग

आजकल, फिल्मकार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित संजय दत्त के जीवन पर आधारित तथा रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका से सजी बायोपिक फिल्म संजूका पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

उधर, अभिनेता एक्टर संजय दत्त किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में अपनी अगली फिल्म टोरबाजके एक महीने लंबे शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं।

संजय दत्त ने हाल ही में अपने स्टाइलिश लिबास में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

इस तस्वीर में संजय दत्त ने शूटिंग के दौरान अपनी पोशाक से मैच करती एक कूल स्कार्फ पहन रखी है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित, राहुल मित्रा द्वारा निर्मित एवं राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में संजय दत्त सेना के अधिकारी की भूमिका भूमिका निभा रहे हैं।

टोरबाजमें संजय दत्त के अलावा अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नरगिस फाखरी, राहुल देव और राहुल मित्रा भी नजर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि टोरबाजकी कहानी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर बच्चों के इर्दगिर्द घूमती है।

यह फिल्म अपने बेहतरीन कंटेंट और विश्व स्तरीय सिनेमाई अनुभवों के कारण पहले से ही लोगों में उत्सुकता पैदा कर रही है।

खास बात यह भी है कि राहुल मित्रा और गिरीश मलिक किर्गिस्तान जैसे सुरम्य देश में फिल्म की शूटिंग करने वाले पहले भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक भी हैं।


पप्पू खन्ना को मिला दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड - क्लिक करें 

Wednesday 25 April 2018

कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे का आइटम

मुंबई में, अँधेरी के चांदिवली स्टूडियो में कल रात माहौल धमाकेदार संगीत वाला था।

रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाते सेट पर, एक्टर कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे एक आइटम गीत की शूटिंग कर रहे थे।

कृष्णा अभिषेक बहुत अच्छे डांसर है और मुग्धा गोडसे भी उतनी ही अच्छी।

मुग्धा गोडसे तीन साल बाद कैमरा फेस कर रही थी।

लेकिन, उनके स्टेप्स में कही से भी उनमे कोई झिझक नज़र नहीं आ रही थी।

मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन (२००८) से प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के साथ फिल्म डेब्यू करने वाली मुग्धा गोडसे को हिंदी फिल्मों में ख़ास सफलता नहीं मिली।

हालाँकि, उनमे ग्लैमर और अभिनय की कोई कमी नहीं थी ।

बहरहाल, हम बात कर रहे थे शर्मा जी की लग गई के गीत की शूटिंग की ।

चांदिवली स्टूडियो में बस्ती का बड़ा सेट लगाया गया था ।

यहाँ, रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेगमी और वंशमणि शर्मा की पहली हिंदी फ़िल्म शर्मा जी की लग गयी के दो गीत शूट किये गए।

गीत को लॉलीपॉप ने कोरिओग्राफ किया है। 

फ़िल्म शर्मा जी की लग गई के निर्देशक हैं मनोज शर्मा और संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने। 

इन दो गीतों की शूटिंग के बाद फ़िल्म पूरी हो जाएगी। 


फिल्म टीवी और डिजिटल सीरीज की रसिका दुग्गल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 22 April 2018

कोई डेढ़ महीना पहले रिलीज़ होगी नमस्ते इंग्लैंड

संदीप और पिंकी फरार में परिणीति चोपड़ा
सोनम कपूर के कजिन अर्जुन कपूर के साथ, प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म इशकज़ादे २०१२ में रिलीज़ हुई थी।  निर्देशक हबीब फैसल की छोटे बजट (१२ करोड़) की यह फिल्म बड़ी हिट (६४.९ करोड़) साबित हुई थी।  परन्तु, इस फिल्म के बाद इन दोनों ने लम्बे समय तक कोई दूसरी फिल्म नहीं की।  लेकिन, अब इन दोनों की दो दो फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होने को है।  परिणीति चोपड़ा का उपरोक्त  चित्र फिल्म संदीप और पिंकी फरार से है।  उस समय, फिल्म की शूटिंग नेपाल सीमा पर जथि में हो रही थी।  जहाँ, इशकज़ादे में शुरूआती टेंशन के बाद, अर्जुन और परिणीति के किरदार एक दूसरे की खातिर अपनी जान दे देते हैं, वही संदीप और पिंकी फरार के संदीप और पिंकी भी पूरी फिल्म में लड़ते भिड़ते हैं, लेकिन क्लाइमेक्स में  मरते नहीं, बल्कि एक हो जाते हैं।  संदीप और पिंकी फरार ३  अगस्त को रिलीज़ होगी। अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा की दूसरी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड है। इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग पंजाब में हुई है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग ढाका, ब्रुसेल्स, पेरिस और लंदन में हुई है।  इस फिल्म की खासियत यह है कि विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित यह फिल्म पहले ७ दिसंबर को रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन, अब यह काफी पहले यानि दशहरा के दौरान १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।   हालाँकि, फिलहाल तो संदीप और पिंकी फरार की सोलो लग रही है, लेकिन नमस्ते इंग्लैंड को निर्देशक लव रंजन की अजय देवगन के साथ अनाम फिल्म और विद्युत् जम्वाल  की फिल्म जंगली से हो सकती है।



सारा अली खान, अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया : थ्री इज अ पार्टी ! - क्लिक करें 

Friday 30 March 2018

अनुराग कश्यप की मनमर्ज़ियाँ और एक थकाऊ रात !

फिल्मकार अनुराग कश्यप, आजकल अपनी लम्बे समय से स्टारकास्ट बदल रही अपनी फिल्म मनमर्ज़ियाँ  की शूटिंग अमृतसर में कर रहे हैं।  इस शूट में, तापसी पन्नू के साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल शामिल हैं।  इस फिल्म की रात भर शूटिंग करने के बाद, अनुराग कश्यप ने, छायाकार तेजिंदर सिंह द्वारा खींचा गया अपना एक फोटो, इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा- सुप्रभात पूरी रात शूटिंग  करने के बाद देखो यह क्या हुआ। इस फोटो में अनुराग कश्यप काफी थके नज़र आ रहे हैं।  मगर, अनुराग का चेहरा और आँखे काफी भावपूर्ण लग रही है।  इस फोटो पर, अनुराग कश्यप के प्रशंसकों के सहानुभूतिपूर्ण कमैंट्स आना स्वाभाविक था।  यहाँ बताते चलें कि अनुराग कश्यप ने अमिताभ बच्चन की दो फिल्मों दीवार लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम को लिखा था और झूम बराबर झूम का स्टोरी  अनुराग का ही था।  झूम बराबर झूम में अभिषेक बच्चन नायक थे।  लेकिन, मनमर्ज़ियाँ में वह पहली बार अभिषेक बच्चन को निर्देशित कर रहे हैं।  तापसी पन्नू, पिंक (२०१६) में अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन के साथ  अभिनय कर चुकी हैं।  मनमर्ज़ियाँ ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 


सोनम लाम्बा ने कहा - रिश्ता लिखेंगे हम नया ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 11 March 2018

सुई धागा का चंदेरी शूट पूरा

शनिवार को, फिल्म सुई धागा : मेड इन इंडिया का चंदेरी शूट पूरा हुआ। इस शिड्यूल में फिल्म के नायक-नायिका वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने हिस्सा लिया। इस शिड्यूल की समाप्ति से पहले, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने चंदेरी के एक घर की छत पर बैठ कर सूर्यास्त और सूर्योदय देखते हुए अपने चित्र सोशल मीडिया पर शेयर किये।  एक ही घर की छत से, सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का सुनहरा मौक़ा बॉलीवुड की ज़्यादातर हस्तियों को कहाँ मिलता है। मुंबई में तो छत के नाम पर दूसरे फ्लैट का फर्श ही मिलता है।  अनुष्का शर्मा ने लिखा, "चंदेरी में, सूर्योदय और सूर्यास्त देख रही हूँ।  मेरे जीवन का सबसे अभिलाषित अवसर ।  अब मैं इस अवसर को मिस करूंगी, क्योंकि आज चंदेरी शूट पूरा हुआ ।“ इस प्रकार से वरुण धवन ने भी सोशल अकाउंट पर चंदेरी की यादें साझा की । वरुण स्थानीय लोगों में घुलमिल गए थे । उन्होंने चंदेरी के अपने प्रशंसकों के बीच अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “चंदेरी शूट ख़त्म । इस सुंदर जगह के इन लोगों के साथ शूटिंग का दौर बहुत अच्छा बीता । पुलिस और सरकार को हमारे रुकने और शूट को स्मूथ बनाने के लिए धन्यवाद। अब फिर मिलूंगा अक्टूबर की ट्रेलर लॉन्चिंग पर ।“ चंदेरी में शूटिंग शिड्यूल पूरा करने के बाद सुई धागा की पूरी टीम भोपाल को रवाना हो गई । इस फिल्म का निर्माण, मनीष शर्मा के साथ यशराज फिल्म्स ने किया है । फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है शरत कटारिया ने । शरत ने, यशराज फिल्म्स के लिए दम लगा के हैषा को भी लिखा और निर्देशित किया था । इस फिल्म में वरुण धवन ने एक दर्जी की भूमिका की है । यह फिल्म प्रधान मंत्री के मेक इन इंडिया नारे पर आत्मनिर्भरता की थीम पर है । फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होनी है । 
  

स्टार प्लस के शो इक्यावन में रोचक मोड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 22 February 2018

नमस्ते इंग्लैंड के लिए स्वर्ण मंदिर में अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा

नमस्ते इंग्लैंड  का आज से आगाज़ हो गया।  इस फिल्म की शूटिंग के लिए, अमृतसर पहुंचे फिल्म के सितारों ने फिल्म की शूटिंग से पहले हरमिंदर साहब जा कर मत्था टेका।  चित्र में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह  स्वर्ण मंदिर परिसर में दिखाई दे रहे हैं।  नमस्ते इंग्लैंड की  अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी दूसरी बार बन रही है।  इस जोड़ी को दर्शकों ने फिल्म इशकज़ादे (२०१२) में काफी पसंद किया था।  फिल्म की शूटिंग अमृतसर और  लुधियाना के बाद ब्रुसेल्स, लंदन और मुंबई में भी होगी। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ही कर रहे हैं।  लेकिन, यह फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल फिल्म नहीं होगी। 




Saturday 17 February 2018

मराठी में बनेगी जीसस

जीसस के दर्शन पर मराठी फिल्म का ऐलान किया गया है। इस फिल्म का निर्माण सुमेधा सूरज इंगले द्वारा किया जायेगा। फिल्म का टाइटल जीसस ही होगा। तेजस फिल्म प्रोडक्शन और स्टार प्रोडक्शन के बैनर के अंतर्गत बनाई जा रही मराठी फिल्म जीसस की शूटिंग मार्च में शुरू हो जायेगी। पिछले दिनों इस फिल्म के ऐलान के मौके पर फिल्म में मुख्य भूमिका करने वाले एक्टर सूरज हिवाले, शुभम उगले और सजल तायडे मौजूद थे। इस ऐलान समारोह को प्रणव चवन, भारत मोरे, विकास थोराट, अमोल थोराट, मिलिंद ताम्बे और सोनाली बोरास्ते जैसी मराठी सिनेमा की हस्तियों ने चार चाँद लगा दिए थे। फिल्म जीसस का निर्देशन निखिल कोपर्ड़े करेंगे। फिल्म का संगीत निखिल कोपर्ड़े द्वारा ही तैयार किया जा रहा है। निखिल ने हिंदी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और नीरजा के रदम अरेंजर के रूप में काम किया था। फिल्म की दूसरी भूमिकाओं के लिए नागेश भोसले, उदय टिकेकर, अरुण नलवाडे, गिरीश परदेशी, अनंदा कारेकर, तेजा डोकर, अशोक शिंदे, चिन्मय उद्गीरकर, विजुय पाटकर, संजय विचारे, आदि को लिया गया है।



जे पी दत्ता की फिल्म पलटन का चंडीगढ़ शूट पूरा

चंडीगढ़ में जे पी दत्ता ​की फिल्म पलटन के कास्ट और ​क्रू मेंबर्स ने फिल्म की वार्प अप पार्टी की ।​ ​अभिनेता सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, सिद्धार्थ कपूर, गुरुमीत चौधरी, जैकी श्रॉफ, एशा गुप्ता, मोनिका गिल और दीपिका ककर, आदि कलाकार के साथ फिल्म टीम ने चंडीगढ़ में फिल्म का लम्बा शेड्यूल पूरा किया है। पिछले साल जुलाई में महत्वाकांक्षी​ वॉर ड्रामा फिल्म की घोषणा ​होने की बाद​ से,  जेपी दत्ता लद्दाख ​में शूटिंग पूरी कर चुके हैं । यह फिल्म १९६२ के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर है । चंडीगढ़ शिड्यूल के अच्छी तरह से पूरा होने से खुश फिल्म की एक निर्माता ​निधि दत्ता ​कहती हैं, "पलटन से जुड़े सभी लोगों के लिए यह एक भावनात्मक क्षण है​ । ​राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म बॉर्डर बनाने के बाद मेरे पिता ने भारतीय इतिहास से एक ओर अध्याय को सामने लाने का सपना देखा था। पलटन एक श्रद्धांजलि है, उन सभी बहादुर सैनिकों के सम्मान की निशान हैं जो अपनी मातृभूमि के लिए लड़ रहे है और लड़े थे ।"


पाकिस्तान में बैन बॉलीवुड – पढ़ने के लिए क्लिक करें    

Tuesday 13 February 2018

आगे आगे सुई पीछे पीछे धागा यानि मेड इन इंडिया सुई धागा !

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने अपनी सोशल साइट्स पर फिल्म सुई धागा - मेड इन इंडिया के सेट्स से चित्र जारी किये हैं।  इन चित्रों में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा पुराने ढब के कपड़ों में नज़र आ रहे हैं।  उनका लुक कमोबेश देहाती लग रहा है।  शरत कटारिया निर्देशित सुई धागा एक दरजी मौजी और उसकी पत्नी ममता की कहानी है।  यह फिल्म स्वनिर्भरता की है।  मौजी कपडे सर कर अपना परिवार चलाता है।  ममता इसमे उसका साथ देती है।  चित्र में अनुष्का शर्मा का मांग भरा चेहरा आकर्षक लग रहा है।  आम तौर पर अभिनेत्रियाँ मांग भरने से परहेज करती हैं। आजकल की फिल्मों में तो मांग भरी नायिका देखने को आँखे तरस गई हैं।  इसलिए, शायद अनुष्का अलग आकर्षण से भरी लग रही हैं।  सुई धागा का निर्माता बैनर यशराज फिल्मस यह दावा करता है कि उनकी फिल्म प्रधान मंत्री के  मेक इन इंडिया अभियान से प्रेरित है। सुई धागा के निर्देशक शरत कटारिया यशराज फिल्मस के साथ दम लगा के हईशा जैसी फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।  आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म दम लगा के हईशा ने श्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था।  सुई धागा इस जोड़ी की आगे की संभावना है।  इस फिल्म से वरुण धवन और अनुष्का  शर्मा की जोड़ी पहली बार बन रही है।  सुई धागा वरुण धवन की अब तक कि फिल्मों से काफी अलग भी है।  इस फिल्म की शूटिंग वैलेंटाइन डे  से शुरू हो रही है।  पहले यह फिल्म गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ होने जा रही थी।  लेकिन, अब खुद अनुष्का शर्मा ने ही ऐलान किया है कि सुई धागा २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।  आगे आगे सुई पीछे पीछे धागा, ममता और  मौजी से मिलने ज़रूर आना।


Sunday 4 February 2018

रेस ३ का मुंबई शिड्यूल पूरा

फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा द्वारा, सलमान खान की पीठ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के आधे चहरे के साथ वाला फोटो लगा कर, यह ऐलान किया गया कि उनकी रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३  का मुंबई शिड्यूल पूरा हो गया है। मुंबई के पहले शिड्यूल के दौरान शूटिंग में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, सकीब सलीम, आदि ने हिस्सा लिया था। इस दौरान फिल्म के लिए, रेस फ्रैंचाइज़ी के हिट गीत अल्लाह दुहाई है का रिक्रिएशन भी शूट किया गया। यह फिल्म का पहला गीत भी है। इस शिड्यूल के पूरा होने के बाद फिल्म की बाकी शूटिंग के लिए पूरी टीम दुबई और अबू धाबी के लिए निकल गई। इस शिड्यूल में फिल्म के सभी कलाकार हिस्सा लेंगे। इस शूट के बाद रेस ३ की शूटिंग लगभग पूरी हो जाएगी। इसके बाद फिल्म को ईद वीकेंड में रिलीज़ करने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जायेगा। रेस फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत, २००८ में रिलीज़ फिल्म रेस से हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक अब्बास-मुस्तान थे। घुड़दौड़ और रेस के शौक़ीन दो सौतेले भाइयों की इस कहानी में एक दूसरे को ख़त्म करने की लम्बी साज़िश का पर्दाफाश होता था।  टिप्स म्यूजिक फिल्म्स की रेस में सैफ अली खान और अक्षय खन्ना सौतेले भाइयों की भूमिका में थे। अनिल कपूर का डिटेक्टिव किरदार था, जो रेस ३ में भी बरकरार है। इस फिल्म की षडयंत्रों की थ्रिल में बिपाशा बासु की कामुकता और कैटरिना कैफ और समीरा रेड्डी की उत्तेजक सेक्स अपील का मसाला मिला हुआ था। २०१३ में रिलीज़ रेस २ में अनिल कपूर और सैफ अली खान के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, अमीषा पटेल और आदित्य पंचोली शामिल हो गए। इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी।  इसीलिए रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के निर्माण में तेज़ी आ गई है। लेकिन, अनिल कपूर के अलावा फिल्म में ज़्यादातर बदल चुका है. सैफ अली खान बाहर हैं। सलमान खान, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, सकीब सलीम, आदि की एंट्री हो गई है। फिल्म के निर्देशक भी अब्बास मस्तान के बजाय रेमो डिसूज़ा है। इस लिहाज़ से फिल्म के फॉर्मेट में भी बदलाव नज़र आयेगा। रेस फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों की पहचान प्रीतम का संगीत थी। इस तीसरी फिल्म की पहचान भी संगीत हो सकता है। 


पहले शुरू हो जायेगी हाउसफुल ४ की शूटिंग – पढ़ने केलिए क्लिक करें    

Sunday 28 January 2018

जुलाई में रिलीज़ होगी कंगना रानौत की मणिकर्णिका

ऐतिहासिक-कल्पना फिल्म पद्मावत की बड़ी सफलता के बाद, स्वभाविक रूप से अब सभी का ध्यान कंगना रानौत की झाँसी की रानी पर फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी पर लगा होगा।आजकल, इस फिल्म की शूटिंग बीकानेर में चल रही है। कंगना रानौत कडाके की ठण्ड की परवाह किये बिना अपने किरदार पर मेहनत करती जा रही हैं। दीपिका पादुकोण को पद्मावत से मिली सफलता और प्रशंसा से कंगना रानौत की मुश्किलें बढ़ी होंगी। इन दोनों अभिनेत्रियों की अदावत के किस्से आम है। जब, पद्मावत को लेकर दीपिका पादुकोण को धमकी दिए जाने पर इंडस्ट्री में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, कंगना ने अपने हस्ताक्षर देने से इनकार कर दिया था। कंगना रानौत के हिस्से का पुरस्कार दीपिका पादुकोण को दिए जाने के प्रसंग ने कंगना को दीपिका के काफी खिलाफ कर दिया था। पद्मावत की सफलता और इस फिल्म में दीपिका के अभिनय की प्रशंसा के बाद, यह तय सा हो गया है कि दीपिका पादुकोण को इस साल का कोई न कोई पॉपुलर पुरस्कार ज़रूर मिले। कंगना रानौत, बेशक इसमे बाधा बनना चाहेंगी। मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की की रानी ऎसी बड़ी बाधा फिल्म बन सकती है। कंगना रानौत इस फिल्म का हैदराबाद और जोधपुर शिड्यूल पूरा कर चुकी हैं। जोधपुर शिड्यूल के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी। एक हफ्ते आराम के बाद, वह फिर इस फिल्म में जुट गई है। फिल्म का मुख्य किरदार होने के कारण कंगना की भूमिका काफी सशक्त तो होगी ही, कंगना को खुद को दीपिका पादुकोण से बेहतर साबित होने का मौका भी मिलेगा। इस मे फिल्म में एक्शन भी है, उत्साहित करने वाले संवाद भी और वीरता भी। इमोशन तो है ही।  फिल्म का यह शिड्यूल काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमे लक्ष्मी बाई के जीवन का आखिरी युद्ध लड़ा जा रहा है। अपनी पीठ में बच्चा बांधे, घोड़े में बैठा कंगना का रानी झाँसी का किरदार दर्शकों में जोश पैदा करने वाला होना चाहिए। २००८ में गम्यम फिल्म से डेब्यू करने वाले तमिल और तेलुगु फिल्मों के निर्देशक कृष को पीरियड फ़िल्में बनाने मे महारत हासिल है। उन्होंने ही, अक्षय कुमार की २०१५ में रिलीज़ फिल्म गब्बर इज बेक का निर्देशन किया था। कृष की फिल्मों के एक्शन काफी ज़बरदस्त और हैरतंगेज़ होते हैं। इसलिए, मणिकर्णिका कंगना के फिल्म करियर को नया आयाम देने वाली फिल्म साबित हो सकती है। पहले इस फिल्म के अप्रैल में रजनीकांत की फिल्म २.० के अपोजिट रिलीज़ किये जाने की खबर थी। लेकिन, अब यह फिल्म जून या जुलाई में रिलीज़ होगी। कंगना अपने हिस्से की शूटिंग फरवरी में पूरी कर लेंगी। उसके बाद उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एक टॉक देनी है। 


Friday 5 January 2018

'केसरी' की शूटिंग शुरू, ईशर सिंह अवतार में अक्षय कुमार

पैडमैन अभिनेता अक्षय कुमार ने आज से फिल्म  केसरी की शूटिंग शुरू कर दी।  बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर आधारित  इस फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह का किरदार कर रहे हैं।  आज शूटिंग शुरू करने से ठीक पहले अक्षय कुमार ने अपना ईशर सिंह लुक सोशल मीडिया पर  जारी किया।  उन्होंने लिखा, "मैं इसे शेयर करते हुए अत्यधिक गर्व महसूस कर रहा हूँ और कृतज्ञ हूँ कि मुझे यह किरदार करने का मौका मिला।  केसरी मेरा अति महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है।  मैं इससे २०१८ की शुरुआत करते हुए जोश से भरा हूँ।  मुझे हमेशा की तरह आपकी शुभकामनाओं की ज़रुरत है।"   १२ सितम्बर १८९७ को, ब्रिटिश आर्मी के २१ सिख सैनिकों ने दस हजार अफगानी हमलावरों को मुकाबला  करते हुए अपनी चौकी बचाई थी।  यह युद्ध इतिहास का सबसे लंबा युद्ध है।  इसका नेतृत्व ईशर सिंह ने किया था।   इन सभी २१ सैनिकों को ब्रिटैन की महारानी ने इंडियन आर्डर ऑफ़ मेरिट  से  सम्मानित किया था।  केसरी का निर्माण अक्षय कुमार के अलावा करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और अज़ूरे एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।  इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह द्वारा किया जा रहा है।  अनुराग सिंह ने, आधा दर्जन  पंजाबी फिल्मों के अलावा दो हिंदी फिल्मों रक़ीब और दिल बोले हड़िप्पा का निर्देशन भी किया है।  फिल्म के होली के दौरान रिलीज़ किये जाने की संभावना है।  अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन २५ जनवरी को तथा रजनीकांत के साथ विलेन भूमिका वाली फिल्म २. ०, २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही  है। 

Friday 29 December 2017

अयान मुख़र्जी के साथ हॉलिडे ट्रिप पर रणबीर कपूर क्यों !

यरूशलम- यहाँ होगी ब्रह्मास्त्र की शूटिंग 
रणबीर कपूर, इस साल अपने प्रशंसकों को हैप्पी न्यू ईयर इजराइल से बोलेंगे। वह अपने दोस्त अयान मुख़र्जी के साथ, छुट्टियाँ मनाने चल दिए हैं। कुंवारी लड़कियों का यह पसंदीदा एक्टर, जिसके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान का नाम जुड़ा हो, वह एक पुरुष के साथ छुट्टियाँ मनाने क्यों जा रहा है ? यह कैसा ‘दोस्ताना’ है ? लेकिन, यहाँ बता दें कि रणबीर कपूर का कोई एलजीबीटी कनेक्शन नहीं है। यानि वह गे या समलैंगिक कम्युनिटी का हिस्सा नहीं है। वह अयान मुख़र्जी के साथ कथित छुट्टियाँ काम के सिलसिले में भी मना रहे हैं। यानि यह काम के साथ साथ आराम का मामला भी है। रणबीर कपूर और अयान मुख़र्जी इजराइल में यरूशलम की रेकी करने गए हैं। यरूशलम यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों का पवित्र स्थल है। अयान मुख़र्जी और रणबीर कपूर, कथित छुट्टियों के दौरान इजराइल-जॉर्डन सीमा पर भी रेकी करेंगे। इस रेकी का उद्देश्य होगा ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए आकर्षक और सुंदर जगहों को खोजना। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिहाज़ से यह खोज काफी मायने रखती है। ब्रह्मास्त्र एक फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म है। इस ट्राइलॉजी की पहली फिल्म २०१९ में रिलीज़ होनी है। इजराइल की रेकी के बाद, अयान मुख़र्जी भारत वापस आकर ज़ल्द से ज़ल्द ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू कर देना चाहते हैं। सभी जानते हैं कि ब्रह्मास्त्र एक फंतासी फिल्म है। इसमे, फंतासी दृश्यों के लिए बड़ी मात्रा में स्पेशल इफेक्ट्स तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। इस काम में काफी समय लगेगा। इसलिए, अयान मुख़र्जी निर्धारित शिड्यूल में अपना काम पूरा कर लेना चाहते हैं, ताकि टेक्निकल टीम को अपना काम पूरा करने में सुविधा हो और पर्याप्त समय भी  मिले। इसके अलावा, अयान मुख़र्जी ने फिल्म मे रणबीर कपूर के कपप युद्ध के दृश्य भी रखे हैं। यह इजराइल की प्राचीन युद्ध विधा है। इस विधा में योद्धा आमने सामने आ कर, हाथों और पंजों के बल पर जोराजमाइश करते हैं। इसकी ट्रेनिंग भी रणबीर कपूर को लेनी है। इस तकनीक में धैर्य की भी परीक्षा भी होती है। रणबीर कपूर ने, राजकुमार हिरानी के साथ संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वह अपना पूरा ध्यान ब्रह्मास्त्र में ही लगायेंगे। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर की अलिया भट्ट के साथ जोड़ी पहली बार बन रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी ख़ास भूमिका है। फिल्म के निर्माता करण जौहर और उनका बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स है।