इस साल, जून
में चार शुक्रवार है। इन शुक्रवारों में तीन बड़ी हिंदी फ़िल्में ही
कमर कसे तैयार है।
१५ जून को ईद भी
है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ईद की
ईदी वसूलने के लिए सलमान खान को खुला छोड़ देती
है। इसके कारण से जून में सिर्फ तीन
हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है।
इनमे, काला
करिकालन, रजनीकांत
की तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ होने वाली फिल्म है। यह ७ जून को रिलीज़ हो रही है।
१५ जून ईद वीकेंड है।
यानि सलमान खान का हफ्ता। इस साल
रेस ३ रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में
सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी
देओल, जैक्विलिन
फर्नॅंडेज़, डेज़ी
शाह, विक्की
कौशल, फ्रेड्डी
दारुवाला और साकिब सलीम भी हैं।
तीसरी फिल्म २९ जून को रिलीज़ होगी। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में संजय दत्त
की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं।
यह तीनों ही फ़िल्में भारी बजट की, बड़े सितारों वाली हैं।
रजनीकांत, नाना
पाटेकर, हुमा
कुरैशी और पंकज त्रिपाठी की फिल्म काला करिकालन का बजट १४० करोड़ का बताया जा रहा
है।
बजट के लिहाज़ से रेस ३ सलमान खान की फिल्म होने का बावजूद १२०
करोड़ की फिल्म है।
इस लिहाज़ से सबसे सस्ती फिल्म संजू है। इसका बजट ४० करोड़ बताया जा रहा है।
जून का महीना छुट्टियों का महीना होता है। बॉलीवुड इस महीने से काफी उम्मीदें बांधता
है। क्या यह तीनों फ़िल्में, ख़ास तौर पर काला और रेस ३ बड़ा कारोबार करके अपने निर्माताओं
को फायदा पहुंचा पाएंगी !
क्या तापसी पन्नू रंगभेदी है ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment