म्यूजिक डायरेक्टर-गायक-गीतकार, सौरभ चौहान
ने हाल ही में अपना म्यूजिक विडियो सिंगल ‘लेने दे एक
सेल्फी’ की प्राइवेट स्क्रीनिंग और लांच पार्टी रखी, जहाँ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियाँ और उनके करीबी दोस्तों ने शामिल होकर
उनको ढेरों शुभकामनाएं दी।
‘लेने दे एक सेल्फी’
सॉंग एक ग्रूवी हिप-हॉप डांस नंबर है। इस गीत के बोल और धुन दोनों ही
काफी लाजवाब हैं।
ये सॉंग YouTube, Saavn, iTunes, Google Play Store,
Spotify, Digitunes पर अभी से धमाल मचा रहा है।
सौरभ चौहान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि “’लेने दे एक
सेल्फी’ सॉंग प्यार-मोहब्बत,
दोस्ती-यारी और ढेर सारी सेल्फीज़ पर आधारित है दुनिया भर में सेल्फी का
खुमार कुछ इस तरह लोगों पर चढ़ा है कि हर उम्र और हर वर्ग के लोग हर जगह सेल्फी
खींचने को बेताब हैं. आजकल लोगों में सेल्फी का इतना क्रेज देखकर ही मैंने यह
सेल्फी सॉंग बनाया और गया है. मुझे उम्मीद है कि आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ यह
सॉंग हर उम्र के लोगों के दिलों को छू लेगा।"
‘लेने दे एक सेल्फी’
प्रोजेक्ट ‘फायर एंड वाटर क्रिएटिव सर्विसेज’
के बैनर तले बना है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर वरुण धवन की जुहू बीच की साफ़ सफाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment