Showing posts with label Bhoomi Pednekar. Show all posts
Showing posts with label Bhoomi Pednekar. Show all posts

Tuesday 15 January 2019

अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ डराएगी भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar)


श्रद्धा कपूर ने, पिछले साल रिलीज़ फिल्म स्त्री से दर्शकों को डराने और बॉक्स ऑफिस को लुभाने में  कामयाबी हासिल की थी। इसे देखते हुए भूमि पेडनेकर भी दर्शकों को डराने के लिए कमर कस चुकी हैं। वह, निर्माता करण जौहर की भानु  प्रताप सिंह निर्देशित अनाम फिल्म से दर्शकों को डराने की कोशिश करेंगी। इसमें, भूमि का साथ देंगे विक्की कौशल। विक्की कौशल अपने हिस्से की काफी शूटिंग पूरी भी कर चुके हैं।

विक्की कौशल की वॉर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सफलता के झंडे गाड़ रही है। उधर, भूमि पेडनेकर की एक डाकू फिल्म सोन चिड़िया ८ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म  मेंसुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी डाकू भूमिका में हैं।  भूमि, सुशांत सिंह के साथ पहली बार जोड़ी बना रही हैं।



लेकिन, उनकी यह हॉरर फिल्म, विक्की कौशल के साथ तीसरी फिल्म होगी। क्योंकि, वह और विक्की कौशल, निर्माता करण जौहर की बड़े सितारों की भीड़ वाली फिल्म तख़्त पहले ही साइन कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। यह दोनों, फिल्म लस्ट स्टोरीज पहले ही कर चुके हैं।

फिल्म तख़्त में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, आलिया  भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े सितारों की भीड़ जमा की गई है। तख़्त औरग़ज़ेब और उसके भाई दारा शिकोह के तख़्त के लिए टकराव की कहानी है। यह एक बड़े पैमाने पर बनाई जा रही महँगी फिल्म है और २०२० में रिलीज़ होगी। इसलिए, फिल्म को अभी जल्दी शुरू नहीं होना था ।

इसे देखते हुए ही, जैसे ही हॉरर कॉमेडी फिल्म का प्रस्ताव विक्की कौशल को मिला, उन्होंने हाँ कर दी। बाद में, रोल अपेक्षाकृत छोटा होने के बावजूद भूमि ने भी दर्शकों को डराने की सहमति दे दी।विक्की कौशल पहले ही इस फिल्म काफी शूटिंग पूरी कर चुके हैं। भूमि भी जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर देंगी।   

Tuesday 30 October 2018

शाहरुख़ खान फरवरी से शुरू करेंगे राकेश शर्मा बायोपिक


अंतरिक्ष पर जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म लम्बे समय से चर्चा में है।

पहले, फिल्म में राकेश शर्मा की भूमिका में आमिर खान के आने और फिर निकल जाने।

आमिर खान के जाने पर शाहरुख़ खान के आने के परिणामस्वरुप फिल्म से प्रियंका चोपड़ा के निकलने की खबरें विवादित  तरीके से सुर्ख हो रही थी।

फिर ऐसा लगा था कि शाहरुख़ खान भी यह फिल्म करना नहीं चाहते और उनकी जगह फिर आमिर खान लेना चाहते हैं।


लेकिन, अब सब कुछ साफ़ हो गया है।  शाहरुख़ खान बायोपिक फिल्म की शूटिंग फरवरी या मार्च २०१९ से शुरू कर देंगे।

तब तक शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो भी रिलीज़ हो चुकी होगी तथा उसका बॉक्स ऑफिस पर हश्र भी साफ़ हो गया होगा।

अभी तक कभी अनाम तो कभी सल्यूट टाइटल से जानी जाने वाली इस फिल्म के टाइटल को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। इस फिल्म का टाइटल, राकेश शर्मा के तत्कालीन प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी को बोले गए शब्द 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' पर सारे जहाँ से अच्छा रखा गया है।

सारे जहाँ से अच्छा में प्रियंका चोपड़ा वाली भूमिका भूमि पेडनेकर करेंगी।

हालाँकि, इसका अंतिम रूप से ऐलान नहीं किया गया है।   


ज़ल्द शादी करेंगे अर्जुन और मलाइका - पढ़ने के लिए क्लिक करें 



Friday 19 October 2018

डॉली किटी और वह चमकते सितारे यानि पिंजरे की भूमि और कोंकणा


डॉली किटी और वह चमकते सितारे। 

आधा दर्जन अक्षरों से बना यह टाइटल, लम्बे लम्बे टाइटल वाली फ़िल्में और टीवी सीरियल बनाने की शौक़ीन एकता कपूर की फिल्म का ही है । इस फिल्म का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है।

अलंकृता श्रीवास्तव ने अपनी फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरखा में अपनी महिला किरदारों की सेक्सुअलिटी का चित्रण किया था।

अलंकृता अपनी फिल्मों से महिलाओं की सेक्स करने की स्वच्छंदता की वकालत करती हैं। इस काम भिनेत्रियां करती हैं।

अब इसमें एक नया नाम भूमि पेडनेकर का भी जुड़ गया है। अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्म करने के बावजूद मुख्य धारा की फ़िल्में भूमि को स्वीकारने को तैयार नहीं।

उन्होंने, लस्ट स्टोरीज में अपनी  बोल्डनेस दिखा कर और इंस्टाग्राम पर अपने गर्मागर्म फोटो अपलोड कर दर्शकों की आँखे तर करने की कोशिश की । मगर, फिल्म मिली गाँव की पृष्ठभूमि पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म सोन चिड़िया।


ऐसे में उनका अलंकृता टाइप की निर्देशकों की फिल्मों की ओर मुड़ना स्वाभाविक था।

डॉली किटी और वह चमकते सितारे में भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा एक बार फिर भारतीय नारी को शारीरिक गुलामी से निकल भागने की सलाह देती नज़र आ रही है।

इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई।

फिल्म के पोस्टर में पिंजरे में बंद कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर के किरदार पिंजरा तुड़ाने की फिराक में नज़र आ रहे हैं।

फिल्म की टैग लाइन ज्वाइन द रिबेलयूशन बताने के लिए पर्याप्त है कि अब अलंकृता श्रीवास्तव और एकता कपूर की जोड़ी कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर के साथ नारी कामुकता की नई परिभाषा लिखने को तैयार है।   


देख के मौनी का यह पिंक राग, सोशल नेटवर्क हुआ बाग़ बाग़ - पढ़ने के  लिए क्लिक करें 

Thursday 9 August 2018

इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त

करण जौहर ने, अपने प्रशंसकों को सुबह सुबह अपने तीन ट्वीट्स से चौंका दिया।  उन्होंने इन ट्वीट्स के जरिये अपनी फिल्म के टाइटल, फिल्म की स्टार  कास्ट और क्रू तथा कथानक के बारे में बताया।

करण जौहर जिस फिल्म का लम्बे समय से ऐलान करना चाहते थे, उसका ऐलान हो ही गया। इस फिल्म का टाइटल तख़्त होगा।

यह तख़्त होगा मुग़ल साम्राज्य के तख़्त के लिए युद्ध का।

करण जौहर ने लिखा, "इतिहास के पन्नों से अविश्वसनीय कहानी....मुग़ल तख़्त के लिए महाकाव्य युद्ध...एक परिवार की कहानी, लालसा, लालच, धोखा...प्यार और राज्यारोहण...तख़्त प्यार के लिए युद्ध है।"

ट्वीट के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी था, जिसमे अंग्रेजी में तख़्त लिखा हुआ था। उर्दू में सिंहासन को तख़्त कहा जाता है।

इस ट्वीट से इतना तो मालूम हो ही गया था कि फिल्म पीरियड कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म होगी।  इसमें रोमांस होगा।  तख़्त के लिए संघर्ष होगा।

कोई ६-७ मिनट बाद करण जौहर ने दूसरा ट्वीट किया।

इस ट्वीट से फिल्म की कास्ट का पता चलता था।

ट्वीट के साथ लगे एक पोस्टर में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर के नाम दर्ज थे।

करण जौहर ने लिखा, "मैं तख़्त की कास्ट का ऐलान कर खुद को उत्तेजित और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।

इस कास्ट से साफ़ है कि चाचा और भतीजी (अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर) एक साथ है। भूमिका क्या है पता नहीं। यह, धड़क के बाद, जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है।

अनिल कपूर के अलावा, फिल्म के नायक रणवीर सिंह इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने ऐतिहासिक फिल्म की है। यह, रणवीर सिंह की, बाजीराव- मस्तानी और पद्मावत के बाद तीसरी ऐतिहासिक फिल्म है।

अनिल कपूर, एक काल्पनिक ऐतिहासक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पुकार कर चुके हैं।

जाह्नवी कपूर के साथ विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर की भी यह पहली ऐतिहासिक फिल्म होगी।

दूसरे ट्वीट के २० मिनट बाद, करण जौहर ने फिल्म के लेखकों के  नाम का खुलासा किया। इस ट्वीट से साफ़  होता था कि फिल्म का स्क्रीनप्ले सुमित रॉय ने  लिखा है। फिल्म के संवाद हुसैन हैदरी और सुमित रॉय ने लिखे हैं।

करण जौहर ने लिखा, "आगे हैं उत्तेजनात्मक यात्रा...लेखक किसी फिल्म की धड़कन और आत्मा होते हैं! यह सज्जन लेखक सबसे आगे हैं।"

सुमित रॉय ने टेलीविज़न के लिए ऐतिहासिक शो चन्द्रगुप्त मौर्या लिखा था। हुसैन हैदरी ने गुडगाँवक़रीब क़रीब सिंगल और मुक्काबाज़ के गीत लिखे हैं।

करण जौहर के निर्देशन में तख़्त का पूरी दुनिया में प्रदर्शन २०२० में ही हो सकेगा।

गैंगस्टर टाइप  रोमांस की मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 30 June 2018

अब ट्विट्टेराती को बिना मेकअप के ज़्यादा अच्छी लगती हैं भूमि पेडणेकर

कुछ दिनों पहले, ज़ोर लगा के हईशा, टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने, दोपहर के १२ बजे, अपना बिस्तर पर अलसाया सा, उघड़ा फोटो पोस्ट किया था।

(फोटो नीचे देखिये)   

उन्हें उम्मीद रही होगी कि उनकी सेक्स अपील की लोग तारीफें करेंगे।  सेक्सी कमैंट्स मिलेंगे।  

मिले भी।

लेकिन गरियाने वाले ज़्यादा थे।  क्योंकि, भूमि ने दोपहर में गुड मॉर्निंग का मैसेज दिया था। यह उन पर बैक फायर कर गया।

एक ट्विट्टेराती ने भूमि को बाई तक बता दिया और काम करने का कितना लेती हो पूछ भी लिया। 

इस पर, आज भूमि ने सुबह सवेरे अपना नहाया-धोया, मेकअप किया हुआ फोटो पोस्ट किया।

जैसा उन्होंने सोचा था गुड मॉर्निंग शुड मॉर्निंग वाले कमैंट्स खूब मिले।

भूमि गदगद हो आकर भूमि से फुटों ऊपर उछलती, कि......!


एक ट्विट्टेराती ने लिखा, "इससे अच्छी तो आप बिना मेकअप के दिखती हो।"
Add caption


इंडियन आइडल १० के प्रतिभागियों के लिए नेहा कक्कड़ का नेक कदम-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 24 June 2018

वाट लग गई भूमि पेडनेकर की

आम तौर पर फिल्म अभिनेत्रियां अपनी सेक्स अपील की अपील बार बार जताने के लिए अपने ट्विटर या इंस्टाग्राम अकाउंट का खूब उपयोग करते हैं।

कुछ अभिनेत्रियां तो रोज ही कम से कम २-४ सेक्सी फोटो तो दे मारती हैं, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर।

आज भूमि पेडनेकर ने, ट्विटर पर अपना एक तैयार-बेकरार सा फोटो डाल कर लिखा- गुड मॉर्निंग।

भूमि को उम्मीद थी कि उनकी फोटो देख कर पुरुष ट्विट्टेराती की अस्स अस्स निकल जाएगी।  उन्हें सेक्सी कमेंट मिलने लगेंगे।

एक ने लिखा भी - वाव व्हाट अ सेक्सी लुक माम !

लेकिन, भूमि को गरियाने वाले काफी थे।

दूसरे ने कमेंट किया- गुड मॉर्निंग विथ न्यूडिटी.....  गुड आफ्टरनून विथ योर बैड थिंकिंग....एंड गुडबाय विथ योर शेमलेस्स ड्रेस। 
तीसरे ने लिखा- काम नहीं मिल रहा है तो पेट दिखाओ...अच्छा एंड गुड एक्टर के साथ काम नहीं मिल रहा है तो  टाँगे दिखाओ और कुछ नहीं मिल रहा है तो न्यूड होकर गुड मॉर्निंग गुड मॉर्निंग खेलो।
जिस समय भूमि पेडनेकर का ट्वीट प्रकाशित हुआ, उस समय दोपहर के १२ बज चुके थे।  इस पर एक कमेंट आया- मैडम गुड आफ्टरनून हो गया है। 

एक ट्विट्टेराती का न जाने क्यों भूमि का फोटो देख कर दूसरा रिएक्शन हुआ - कसम से जियरा चकनाचूर हो गया। 

भूमि पेडनेकर ने अपनी अब तक की फिल्मों दम लगा के हईशा, टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान में छोटे शहर की महिला का किरदार किया है।

वह शक्ल सूरत से भी आधुनिक नहीं लगती है।

करण जौहर की एक फिल्म लस्ट स्टोरीज में एक बाई की भूमिका की है, जो अपने मालिक-मालकिन को हमबिस्तर होते देख कर कामुक हो उठती है।
एक ट्विट्टेराती को शायद भूमि की यह भूमिका ज़्यादा याद रही। उसने लिखा- कामवाली बाई का चार्जेज कितना लेती हो। 

इसे पढ़कर तो भूमि की वाट ही लग गई होगी।  

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ल की शादी -  देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday 9 June 2018

अच्छी ओपनिंग के बावजूद पिछड़ गया अक्षय कुमार का टॉयलेट हीरो !

कल ( ८ जून को) अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा चीन में टॉयलेट हीरो टाइटल के साथ रिलीज़   हुई।

इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर की ओपनिंग ली। यह फिल्म कनाडा की फिल्म ब्लैक वाटर से पिछड़ गई थी ।

टॉयलेट हीरो को चीन में ११४०० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था । इस साल इतने स्क्रीन आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को भी मिले थे।

फिल्म टॉयलेट हीरो के ५६,९७४ शो हुए।  इस फिल्म को पहले दिन चीन के ४,९६,४८३ दर्शकों ने देखा। फिल्म ने पहले दिन १५.९४ करोड़ का कारोबार किया।

टॉयलेट एक प्रेम कथा भारत के गांवो और कस्बों में संडास यानि टॉयलेट की समस्या को उठाने वाली, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करने वाली फिल्म है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने मथुरा के एक युवा की भूमिका की है, जो अपनी पत्नी (भूमि पेडनेकर) के लिए शौच बनाने और गाँव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल होता है। 

चीन में टॉयलेट एक प्रेम को इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से ज़्यादा स्क्रीन मिले थे। 

श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस सोशल फिल्म को इस साल रिलीज़ किसी भी हिंदी फिल्म से बढ़िया ओपनिंग नहीं मिल सकी।

सीक्रेट सुपरस्टार ने पहले दिन ४० करोड़ और हिंदी मीडियम ने २२.०६ करोड़ का कारोबार किया था।


रेस ३ का पार्टी चले गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 7 June 2018

चीन में टॉयलेट हीरो बने अक्षय कुमार

ख़ास तौर पर गांव में टॉयलेट या संडास की कमी को इंगित करने वाली और  महिलाओं के लिए ज़रुरत दिखाने वाली अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की श्रीनारायण सिंह निर्देशित टॉयलेट  एक प्रेम कथा (२०१७) अब चीन में रिलीज़ होने जा रही है।

भारत में १८ करोड़ के बजट में बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर २१६.५८ करोड़ का कारोबार किया था।

अब यह फिल्म लगभग १० महीने बाद ८ जून को चीन के थिएटरों में रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म को चीन में कुल ४३०० स्क्रीन मिले हैं।

फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को चीन में टॉयलेट मैन के टाइटल के साथ रिलीज़ किया जा रहा है। 

क्या चीन में अक्षय कुमार की इस प्रेम कथा को सफलता मिलेगी ?

चीन में सफल हिंदी फिल्मों पर नज़र डाले तो आमिर खान की लगान और सीक्रेट सुपर स्टार तथा इरफ़ान खान की हिंदी मीडियम  फिल्मों के नाम उभर कर आते हैं।

यह सभी फ़िल्में हिंदुस्तान के आम आदमी की आशाएं, अपेक्षाएं और संघर्ष की  कहानियां  हैं। चीनी दर्शक इस प्रकार की कहानियों को पसंद करता है।  वह भारत के युवाओं और उनकी कठिनाइयों से रूबरू होना चाहता है।

इसलिए, पूरी उम्मीद की जानी चाहिए कि स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में गाँव, आदि में टॉयलेट निर्माण का आंदोलन को बढ़ावा देने वाली यह फिल्म चीन में भी सफल होगी। 


बस देखने  की बात होगी कि टॉयलेट एक  प्रेम कथा का कारोबार कोई कीर्तिमान बना पायेगा या  अपनी पूर्ववर्ती फिल्मों के कीर्तिमान से दबा रहेगा !



तेलुगु का 'टेम्पर' हिंदी में सिम्बा बन कर शुरू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें