Showing posts with label Indian Box Office. Show all posts
Showing posts with label Indian Box Office. Show all posts

Friday 5 April 2019

इंशाअल्लाह ! Salman Khan नहीं टकराएगा सूर्यवंशी Akshay Kumar !!


सलमान खान (Salman Khan) की दबंगई की कोई इंतहा नहीं।

कुछ  समय पहले ही, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पहली फिल्म सूर्यवंशी (Survanshi) की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान हुआ था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ने सूर्यवंशी (Suryavanshi) को ईद  २०२० पर रिलीज़ करने का ऐलान किया।

सभी जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) ईद वीकेंड के हीरो हैं। इसलिए, सूर्यवंशी (Suryavanshi) की ईद २०२० की रिलीज़ पर सभी चौंके थे। लेकिन, उस समय तक सलमान खान (Salman Khan) की कोई भी फिल्म ऐसी नज़र नहीं आ रही थी, जो ईद २०२० को रिलीज़ होती। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म इंशाअल्लाह (Inshaallah) के बनाये जाने की चर्चा ही शुरू हुई थी।


लेकिन, एक दिन, भंसाली प्रोडक्शन से इंशाअल्लाह (Inshaallah) सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ बनाये जाने का ऐलान किया गया । रिलीज़ की तारीख़ ईद २०२० तय कर दी। यानि सूर्यवंशी (Suryavanshi) और इंशाल्लाह (Inshaallah) का टकराव। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का टकराव !

आम तौर पर एक ही तारीख़ को रिलीज़ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के टकराव में हारे सलमान खान (Salman Khan) ही थे। उस समय यह कहा गया कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों से टक्कर में नुकसान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का ही हुआ है। मगर, वह मौके ईद के नहीं थे।


इसलिए, शायद सभी आगा-पीछा देख समझ कर सूर्यवंशी को ईद २०२० पर रिलीज़ न किये जाने का फैसला लिया गया है। निश्चित ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से टकराना नहीं चाहते होंगे। 

क्योंकि, कम से कम, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), २०१५ के उस टकराव को नहीं भूले होंगे, जब उनकी निर्देशित शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol), वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) अभिनीत फिल्म दिलवाले (Dilwale), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) निर्देशित और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनीत फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) से टकराई थी और बुरी तरह से ध्वस्त हुई थी।  

Thursday 28 March 2019

सुपरहिट जट मुकाबला : पल पल दिल के पास बनाम अर्जुन पटियाला



शुक्रवार १९ जुलाई २०१९ को, हिंदी फिल्म दर्शकों में उत्सुकता पैदा हो सकती है। यह उत्सुकता दो कारणों से पैदा होगी।

पिछले दिनों, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला १९ जुलाई को रिलीज़ करने का ऐलान किया गया।  यह फिल्म पिछले साल, १३ सितम्बर को रिलीज़ होनी थी।  अब जबकि, इस फिल्म की नई तारिख का ऐलान किया गया है, तो टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।
क्योंकि, १९ जुलाई को, निर्माता धर्मेंद्र (Dharmendra) और निर्देशक सनी देओल (Sunny Deol)  ने अपनी फिल्म पल पल दिल के पास की रिलीज़ तय कर रखी थी। पल पल दिल के पास से धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। फिल्म की नायिका सहर बाम्बा (Sahher Bambba) भी नवोदित है।
इस लिहाज़ से, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) तो स्थापित अभिनेता है।  वह पंजाबी सुपरस्टार तो हैं ही, हिंदी में भी उन्होंने उडता पंजाब और सूरमा जैसी चार फ़िल्में कर रखी हैं। वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कियरा अडवाणी (Kiara Advani) के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में भी जोड़ी बना रहे हैं।

हालाँकि, करण देओल (Karan Deol) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा हैं।  लेकिन, करण के साथ उनकी ताजगी और बॉलीवुड के ओरिजिनल ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) और ढाई किलो का हाथ रखने वाले सनी देओल (Sunny Deol) की लिगेसी है। 


दिलजीत दोसांझ और करण देओल का मुक़ाबला दो जाट अभिनेताओं का भी मुक़ाबला है। जाट किसी मुक़ाबले से घबराता नहीं  हैं।  इसलिएदिलजीत और करण घबराएंगे क्यों ?

करण को अपने दर्शकों का दिल जीतना है।  जबकि दिलजीत पहले ही दिल जीत चुके हैं।


शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर - क्लिक करें 

Tuesday 5 March 2019

It’s a hat-trick for Maddock Films


They say good things come in threes, and Dinesh Vijan and Maddock films are proof!

After the stupendous success of Hindi medium(2017)and Stree (2018), Dinesh Vijan has started 2019 (Luka Chuppi) with a bang!

The production houses family rom-com staring Kriti Sanon and Kartik Aaryan is on it’s way to break some records! The film has already crossed 40.03 crores in 4 days!

Collection:
Day 1: 8.01 Cr
Day 2: 10.08 Cr
Day 3: 14.04 Cr
Day 4: 7.90 Cr
Total: 40.03 Cr

When asked about his recipe to success Dinesh Vijan laughs , “ The only constant ingredient is change! Being able to back stories that maybe don’t have a reference point. With all of our films, there wasn’t a film which seemed similar to another one. People thought I was crazy to introduce zombies,make Varun Dhawan a dark hero, make a horror comedy, or talk about live in relationships with the whole family!but it all worked out. Audiences are evolved and exposed to so much content, that we must strive to make interesting stories but still retain the commercial sensibilities they are used to.”

What makes Dinesh an even more successful producer are the cost his films are made at. Ensuring that the story is the hero of the film, his films are made on a modest budget, and are mostly profitable pre-release.


With the success of Luka Chuppi, Vijan has proved that content truly is king! We can’t wait to see what more the production house has to offer!

संजय दत्त के साथ १६ साल बाद रवीना टंडन - क्लिक करें 

Thursday 27 December 2018

टॉप ग्रॉसर ५ हिंदी फ़िल्में


टिकट खिड़की पर सबसे ज़्यादा चांदी बटोरने वाली फिल्मों में, हर फिल्म अलग अभिनेता की है।  किसी भी अभिनेता को टॉप ५ में दो फ़िल्में करने का मौका नहीं मिला।  इन फिल्मों ने, बेशक टॉप ग्रॉसर फिल्मों में अपना नाम लिखवाया, लेकिन इन्हे हिट फिल्मों में शुमार नहीं किया जा सकता। क्योंकि यह फ़िल्में बजट के लिहाज़ से काफी महंगी थी।  इससे यह अपनी लागत वसूल करवाने में नाकामयाब हुई। 


रणबीर कपूर की संजू
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय दत्त की कहानी पर, निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ३४१.२२ करोड़ का ग्रॉस किया।  रणबीर कपूर के बेहतरीन अभिनय ने इस फिल्म को इतनी बड़ी सफलता दिला दी।  इस फिल्म में, कमली की भूमिका में विक्की कौशल ने रणबीर कपूर को बड़ा सहयोग दिया।


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पद्मावत
संजय लीला भंसाली की, रानी पद्मावती की कथा पद्मावत विवादित हो कर कुछ राज्यों में रिलीज़ से रोकी नहीं जाती तो शायद २०१८ की टॉप ग्रॉसर फिल्म होती।  लेकिन, इसके बावजूद, पद्मावत ३०० करोड़ क्लब में शामिल हो पाने में कामयाब हुई।  इस फिल्म की इतनी बड़ी सफलता का श्रेय रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को दिया जाना चाहिए। 


रजनीकांत और अक्षय कुमार की २.०
तमिल भाषा में बनी, २०१० की हिट फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था।  इस विज्ञानं फंतासी फिल्म ने हिंदी दर्शकों को अपनी फंतासी में फंसा लिया।  नतीजे के तौर पर यह फिल्म १८८ करोड़ का कारोबार करने के बाद, २०० करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी में है।  इस फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार (विलेन) और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिकाए थी।  फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया था। 


सलमान खान की रेस ३
सुपरहिट रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३ से काफी उम्मीदें थी।  ख़ास तौर परसलमान खान की मौजूदगी में इस फिल्म को बड़ा कारोबार करना ही था।  कहा जा रहा था कि रेस ३ की रेस ४०० -५०० करोड़ क्लब के लिए थी।  लेकिन, रेस ३ एक थकी हुई फिल्म साबित हुई।  ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने के कारण इस फिल्म को बढ़िया ओपनिंग मिली ज़रूर।  लेकिन,   इसके बाद फिल्म लुढ़क गई।  रेस ३ की लाइफटाइम दौड़  १६९ करोड़ पर सिमट गई।


टाइगर श्रॉफ की बागी २
टाइगर श्रॉफ के करियर की पांचवी फिल्म थी बागी २।  ट्रेलर से धुंआधार एक्शन फिल्म साबित हो रही, फिल्म बागी २ को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों पर टूट पड़े।  फिल्म को न केवल अच्छी ओपनिंग मिली, बल्कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन, सलमान खान की फिल्म रेस ३ के लाइफटाइम कलेक्शन से मात्रा ४ करोड़ कम यानि १६५ करोड़ रहा।  एक अपेक्षाकृत काफी नए एक्टर की फिल्म का यह कारोबार स्टार पावर को  बयान करने वाला था।  

बॉलीवुड की हिट सुपरहिट ५ फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 26 December 2018

पोंगल पर्व पर रजनीकांत- अजित स्क्रीन मुकाबला


दक्षिण तमिलनाडु का शानदार मल्टीप्लेक्स थिएटर राम मुथुराम सिनेमाज बड़े गर्व से ऐलान करता है कि उनके थिएटर की श्रेठ स्क्रीन, इस पोंगल मे दो फिल्मों के लिए सुरक्षित हैं। पोंगल पर यह थिएटर रजनीकांत और अजित की फ़िल्में साझा रिलीज़ करेगा। इसके साथ ही पूरा तमिलनाडु, अपने दो सुपर सितारों रजनीकांत और अजित की फिल्मों के एक साथ रिलीज़ होने का जश्न मनाने को तैयार है।


रजनीकांत की फिल्म पेट्टा, उनकी २९ नवंबर २०१८ को रिलीज़ साइंस फिक्शन फिल्म २.० के बाद, रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में रजनीकांत के साथ विजय सेतुपति, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, सिमरन, तृषा, एम शशिकुमार, बॉबी सिम्हा, मालविका मोहनन, मेघा आकाश, आदि हैं। फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज कर रहे हैं। यह उनकी रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।


रजनीकांत की फिल्म पेट्टा के सामने होगी अजित की फिल्म विश्वासम।  विश्वासम, अभिनेता अजित की १००वी तमिल फिल्म है। इस फिल्म में अजित दोहरी भूमिका मे है। फिल्म में, अजित की नायिका नयनतारा हैं।  उनके अलावा, सत्यराज, जगपतिबाबू, प्रभु गणेशन, सम्पत राज, राजकिरण, योगी बाबू, आदि की भूमिकाये भी अहम् होंगी। फिल्म का निर्देशन शिवा कर रहे हैं। विश्वासम, अजित कुमार के साथ, शिवा की लगातार चौथी फिल्म है।  इन दोनों का  यह साथ, २०१४ में रिलीज़ फिल्म विरम से शुरू  हुआ था। इसके बाद, इन दोनों की वेदलन और विवेगम फ़िल्में भी रिलीज़ हुई। 
रजनीकांत की फिल्म पेट्टा, ११ जनवरी को रिलीज़  होगी। जबकि अजित की विश्वासम एक दिन पहले यानि १० जनवरी को रिलीज़ हो जाएगी। 



नवोदय टाइम्स २६ दिसंबर २०१८ -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 26 November 2018

बॉक्स ऑफिस पर वरुण से जीते आयुष्मान



इसे खरगोश से जीता कछुआ कहना ज़्यादा ठीक होगा। आयुष्मान खुराना ने, बॉक्स ऑफिस पर, वरुण धवन को पीछे छोड़ दिया है।

बधाई हो का दोहरा शतक 
आयुष्मान खुराना की सान्या मल्होत्रा के साथ छोटे बजट की कॉमेडी फिल्म बधाई हो ! ने वर्ल्डवाइड २१७ करोड़ का कारोबार कर, वरुण धवन की फिल्म जुड़वाँ २ के २१६.६२ करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस साल, छोटे बजट से बनी फिल्मों राज़ी, सोनू के टीटू की स्वीटी और स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ के क्लब में पहुँचने का कारनामा कर दिखाया था।  इस मामले में, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।


छठी हाईएस्ट ग्रॉसर 
अब यह फिल्म, २०१८ की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों संजू, पद्मावत, रेस ३, बागी २ और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद आ खडी हुई है। ख़ास बात यह है कि बधाई हो ने घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है। बजट पर नियंत्रण के कारण, बधाई हो अपने निर्माताओं के लिए अच्छे-खासे मुनाफे वाली फिल्म साबित हुई है।


स्क्रिप्ट की बादशाहत 
आयुष्मान खुराना की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर स्क्रिप्ट बादशाह हो तो रंक को भी राजा बनाया जा सकता है।  आयुष्मान खुराना की तमाम फ़िल्में पटकथा के लिहाज़ से चुस्त और चित्रण के लिहाज़ से दुरुस्त थी। सोने पर सुहागा साबित हुई नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सिकरी, शीबा चड्डा, अलका कौशल, अलका अमीन, आदि सशक्त कलाकारों की मौजूदगी।


कूड़ा फिल्म निर्माताओं के लिए सबक !
यह सबक है आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसी स्टारकास्ट के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी कूड़ा फिल्म बनाने वाले निर्माताओं के लिए, जो अभी तक १५० करोड़ का आंकड़ा तक पार नहीं कर सकी है।

Shakeela Biopic pays homage to Silk Smitha - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 24 November 2018

थिएटर काउंट के लिहाज़ से बाहुबली साबित हुआ २.० !


अक्षय कुमार के क्रो- मैन पोस्टर बाहर आने के बाद, शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म २,० चर्चा में आ गई है। अब दर्शकों को इस फिल्म की बेताबी से प्रतीक्षा है। इसी का फायदा उठा रहे हैं २.० के निर्माता लयका प्रोडक्शनस। शंकर निर्देशित तथा रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिका वाली इस विज्ञानं फंतासी फिल्म पर ५५० करोड़ के आसपास खर्च होने का अनुमान किया जा रहा है।  इस लिहाज़ से, इस फिल्म की ओपनिंग के साथ साथ पूरे सप्ताह में अच्छा कारोबार बहुत ज़रूरी है।

कीर्तिमान में बिके अधिकार
फिल्म के निर्माताओं ने, फिल्म २.० के भिन्न अधिकार कीर्तिमान मूल्य पर बेच दिए हैं। खबर है कि इस फिल्म के तमिल, तेलुगु और हिंदी संस्करणों को जितना प्राइस दिया गया है, उतना किसी दूसरी फिल्म को नहीं मिला है।


ज़्यादा स्क्रीन में रिलीज़
फिल्म के चर्चा में आने के बाद, फिल्म के वितरक अब २.० को बढ़िया और ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ करना चाहते हैं। यह विज्ञानं फंतासी फिल्म २डी और ३डी के अलावा आईमैक्स प्रभाव में भी रिलीज़ की जाएगी।  इस हेतु, १७ आईमैक्स थिएटर बुक कर लिए गए हैं। यह फिल्म स्क्रीन्स के लिहाज़ से, बाहुबली २ को मात दे चुकी है।  यह फिल्म ६६०० से ६८०० स्क्रीन्स तक रिलीज़ की जाएगी।  जबकि, बाहुबली २ को अपने पहले पार्ट की सफलता का फायदा मिला था और वह ६५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी।

नार्थ बेल्ट में भी २,० का जलवा
देश के उत्तरी पेटी, जिसे हिंदी भाषी प्रदेश कहा जाता है, वहां के लगभग सभी थिएटर बुक कर लिए गए हैं।  यहाँ तक किं आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को भी २.० के लिए रास्ता छोड़ना पड़ सकता है । सूत्र बताते हैं कि २.० के कारण ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का लाइफ टाइम गुरुवार को ख़त्म हो जाए।


कितने स्क्रीन्स
हिंदी बेल्ट में, अक्षय कुमार की फिल्म ४१०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।  आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसे १२०० से १२५० स्क्रीन्स में रिलीज़ करने की योजना है। बड़ी खबर यह है कि तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू का मल्टीप्लेक्स थिएटर एएमबी सिनेमाज २.० के प्रदर्शन के साथ ही शुरू हो जाएगा।  तमिलनाडु में २.०  को ६०० से ६२५ स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है, जबकि केरल में ५०० से ५२५, कर्नाटक में ३०० स्क्रीन्स में रिलीज़ की जा रही है।

अनुकूल रन टाइम
शो टाइमिंग के लिहाज़ से २.० आदर्श है।  यह फिल्म न ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह लम्बी है और न ही बहुत छोटी।  इस फिल्म की कुल लम्बाई २ घंटा २८ मिनट की है।  इस फिल्म का मध्यांतर ६९ मिनट यानि १ घंटा ९ मिनट बाद हो जाएगा।  फिल्म इंटरवल शुरू होने के ७९ मिनट बात यानि १ घंटा १९ मिनट बाद, हैरतअंगेज़ क्लाइमेक्स के साथ ख़त्म होगी।


कम लम्बाई ज़्यादा शो
इस लम्बाई के कारण २.० को काफी शोज में दिखाया जा सकता है।  खबर है कि प्रदर्शकों ने फिल्म को ३२ हजार से ३३ हजार शो करना तय किया है।  यहाँ बताते चलें कि बाहुबली २ का रन टाइम १६८ मिनट यानि २ घंटा ४८ मिनट था।  इसलिए बाहुबली २ को प्रतिदिन ३१ हजार शो ही किये जा सके थे। 

३५ करोड़ की उम्मीद
जहाँ तक   कलेक्शन का सवाल है, इस फिल्म के पहले दिन १०० करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है।  इस लिहाज़ से, २.० बाहुबली २ से पीछे नज़र आ रही है।  बाहुबली २ ने पहले दिन १५२ करोड़ का ग्रॉस किया था।  फिल्म २.० के हिंदी संस्करण के ३५ करोड़ का  ग्रॉस करने की उम्मीद की जा रही हैं।  बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने ४१ करोड़ का ग्रॉस किया था।
 

रोबोट का रोबोट से रोमांस !
फिल्म २.० के बारे में अच्छी बातें मालूम होती जा रही हैं।  फिल्म के निर्देशक शंकर ने बताया है कि २०१० की प्रीक्वेल फिल्म रोबोट में रजनीकांत के वैज्ञानिक वशीकरण की प्रेमिका और पत्नी सना की भूमिका करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन, इस सीक्वल फिल्म में भी होंगी।  लेकिन, सशरीर नज़र नहीं आएंगी।  खबर है कि ऐश्वर्य के करैक्टर सना का ज़िक्र फिल्म में कई बार हुआ है।  यहाँ बताते चलें कि फिल्म रोबोट में, रोबोट चिट्टी, डॉक्टर वशीकरण की पत्नी सना से प्रेम करने लगता है।  जबकि , २.० में रोबोट का रोबोट से रोमांस दिखाया गया है।  अभिनेत्री एमी जैक्सन चिट्टी का रोमांस रोबोट बनी है।

राजश्री देशपांडे की द स्काई इज पिंक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 15 November 2018

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कपूर ब्रदर्स !


इस शुक्रवार यानि कल १६ नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प मुक़ाबला नज़र आएगा।  कल, हॉलीवुड फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम्स ऑफ़ ग्रिंडेलवाल्ड के अलावा तीन हिंदी फ़िल्में मोहल्ला अस्सी, होटल मिलन और पीहू रिलीज़ हो रही हैं।  


मोहल्ला अस्सी- सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली और चाणक्य सीरियल के निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश निर्देशित मोहल्ला अस्सी वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक गरीब ब्राह्मण परिवार की बेबसी की कहानी है। यह काफी लम्बे समय से रुकी हुई थी।  मोहल्ला अस्सी इंटरनेट पर भी लीक हो चुकी है।  इसके बावजूद विवादों की पृष्ठभूमि पर फिल्म को दर्शक मिल सकते हैं।  इस फिल्म में साक्षी तंवर, रवि किशन, मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ल, आदि बेहतरीन एक्टर काम कर रहे हैं। 


होटल मिलन - यह फिल्म  उत्तर प्रदेश के कानपूर की है।  यह फिल्म सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड पर है। विशाल मिश्रा निर्देशित  फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, जयदीप अहलावत, ज़ीशान क़ादरी, राजेश शर्मा, करिश्मा शर्मा, ज़ाकिर हुसैन, आदि की मुख्य भूमिका है। 


पीहू - विनोद कापड़ी निर्देशित फिल्म पीहू एक ढाई साल की बच्ची के घर में अकेले छूट जाने और उसके खेलते खेलते फ्रीज़ के अंदर बंद हो जाने की सनसनीखेज कहानी है।  इस फिल्म में, बच्ची के अलावा बाकी कलाकारों के कोई महत्त्व नहीं है। 


क्या सुखद होगा टकराव !

इन शुक्रवार प्रदर्शित हिंदी फिल्मों के कारण दो भाइयों का टकराव हो रहा है।  होटल मिलन के नायक कुणाल रॉय कपूर है।  कुणाल रॉय कपूर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं।  पीहू, इन्ही निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म है।  इस प्रकार से दो भाइयों कुणाल और सिद्धार्थ की फिल्मों का टकराव हो रहा है। क्या यह टकराव ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के धड़ाम होने से उदास पड़े बॉक्स ऑफिस पर कोई हलचल मचा सकेगा !



हरमान नाज़िम के अली ने गाया - गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो - क्लिक करें 

Saturday 10 November 2018

Thugs of Hindostan earns 29.25 crore on Day 2


The total collection of this visual spectacle is now at 81.50 crore in just 2 days. 

Thugs of Hindostan created box office history on Day one. After collecting an all time record breaking 52.25 crore nett (Hindi + Tamil+ Telugu) on a national holiday, it was steady on day 2. The Aamir Khan and Amitabh Bachchan starrer Diwali entertainer held well to collect 28.25 crore nett (Hindi) on Friday. It also collected 1 crore from its Tamil and Telugu versions. The 2 day total collection of the film including Tamil and Telugu is at a huge 81.50 crore nett. Thugs of Hindostan will race past 100 crore in less than 3 days. 

On its opening day, Thugs shattered all previous opening day box office records in the history of Bollywood and it also became the first ever film to cross the 50 crore nett mark on a single day. 

The high octane action adventure is set on the high seas and boasts of jaw-dropping, never seen before visual spectacles. The film is set to have a huge weekend as audiences are enjoying the visual spectacle. The film brings together two of the biggest icons of Hindi cinema Amitabh Bachchan and Aamir Khan for the first time on big screen, making it a must watch movie for Hindi film lovers worldwide. It also stars Katrina Kaif and Fatima Sana Shaikh in key roles.

अब बॉक्सर शाहिद कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें