Showing posts with label Richa Chadda. Show all posts
Showing posts with label Richa Chadda. Show all posts

Wednesday 22 August 2018

Zee Studios to release the internationally-acclaimed drama Love Sonia

On the heels of success of their latest film, Dhadak, Zee Studios announces to release one of the most intriguing films based on human trafficking, Love Sonia, on September 14, 2018 which got standing ovations across screenings.

Zee Studios has always believed in also backing content-driven cinema, alongside marquee films. Following successful films under their banner such as Secret Superstar, Parmanu, and most recently, Dhadak, the studio is now all set to release this powerful film.

Director Tabrez Noorani expresses, "I am extremely happy to associate with Zee Studios, they have put their might behind content-driven cinema and I am glad now they will be releasing Love Sonia in India. Both Amar, our Co- Producer, David and I are elated to have Zee Studios on board.”

On the association, Shariq Patel, CEO, Zee Studios shares, "As a studio, we believe in backing stories that need to be told, and support strong content that stays with audiences even after they leave the theatres. We are happy to come on board to release such a powerful story like Love Sonia."

Executive producer of the film, Shalini Thackeray says, "I am extremely happy to have Zee studios partner with us again . We have made a very successful team earlier will replicate the same with Love Sonia . The movie is extremely important to us and it is good to have partners that believe in the content and want to make sure that it will reach  out to the audiences in India.”

The film is a hard-hitting story of a 17 year old girl who risks her life to rescue her sister from a vicious human trafficking network across India, Hong Kong and Los Angeles.

Tamasha Talkies and Samraaj Talkies in association with India Take One Productions, Cinemantra Entertainment & Dynasty Consulting Group are presenting Love Sonia. The film is Tabrez Noorani's directorial debut, produced by the Academy Award nominated producer of Life of Pi, David Womark and Tabrez Noorani. Co-produced by Amar Butala and Executive Producers include Shalini Thackeray, Deepak Nayar and Pravesh Sahni. The Dynasty Consulting Group was instrumental in setting up the movie.

The film has a strong ensemble cast including Manoj Bajpayee, Richa Chadha, Rajkummar Rao, Anupam Kher, Sai Tamhankar, Adil Hussain, Demi Moore, Mark Duplass with Freida Pinto and introducing Mrunal Thakur and Riya Sisodiya.


Presented by Zee Studios, Love Sonia releases on 14th September 2018.

अजय देवगन अगले साल कहेंगे दे दे प्यार दे !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 21 August 2018

राजीव पिल्लई से रोमांस करेगी ऋचा चड्डा !

तमिल भाषा की सॉफ्ट पोर्न फिल्म प्लेगर्ल्स से फिल्म डेब्यू करने वाली, अभिनेत्री शकीला ने दक्षिण की मुख्य धारा वाली फिल्मों में भी अपनी जगह बनाई।

किन्नराथंबिकल फिल्म की सफलता ने उन्हें युवा तो युवा वृद्धों में भी लोकप्रिय बना दिया। उनकी फ़िल्में नेपाली, चीनी, सिंहली, आदि विदेशी भाषाओँ में डब कर रिलीज़ की जाती थी।  इन्ही शकीला के जीवन पर बनाई जा रही फिल्म शकीला में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्डा टाइटल रोल कर रही हैं।

इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश कर रहे हैं। इंद्रजीत, कन्नड़ टेबलायड लंकेश पत्रिके के प्रकाशक हैं।  उनके पिता ने इस टेबलायड का प्रकाशन शुरू किया था। कहा जाता है कि इस पत्रिके में हिन्दू धर्म विरोधी लेख लिखने के कारण कुछ उग्र हिन्दुओं ने इंद्रजीत लंकेश की बहन गौरी लंकेश की ह्त्या कर दी थी।

शकीला के जीवन पर फिल्म में शकीला के फ़िल्मी सफर और रोमांस की चटाखेदार खबर लिखी जाएगी। म इस फिल्म में शकीला के रोगए मांटिक हीरो की भूमिका मलयालम फिल्म एक्टर राजीव पिल्लई कर रहे हैं। राजीव पिल्लई मॉडलिंग से फिल्म एक्टिंग में आये।  उनका मलयालम फिल्म  डेब्यू २०११ में रिलीज़ फिल्म सिटी ऑफ़ गॉड से हुआ था।

खबर है कि शकीला में ऋचा चड्डा और राजीव पिल्लई   के बीच गर्मागर्म रोमांस के दृश्य होंगे।  क्या ऐसे दृश्य शकीला की सॉफ्ट पोर्न एक्ट्रेस की ज़िन्दगी दिखाने के लिए होंगे या शकीला को गर्म फिल्म बनाने के लिए ?

वैसे फुकरे की भोली पंजाबन को किसी  भी प्रकार की भूमिका से कोई परहेज नहीं।  घर में खाली बैठने से अच्छा तो दक्षिण की सॉफ्ट पोर्न फिल्मों की नायिका बनना है।

होटल मिलन के दो पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 5 August 2018

Richa to visit Shakeela Khan's ancestral home

Richa Chadha has begun shooting for Indrajit Lankesh’s directorial venture, a biopic on famed Malayalam actress Shakeela’s life. The Fukrey actress who is playing Shakeela in the biopic has been prepping for the same. The actress has already met with the yesteryear's South siren while confirming the role, before beginning the shoot.

Now, Richa who is extremely thorough with her prep no matter what the role, will be heading to Shakeela’s ancestral home to get more details about her life, understand her family history and dynamics. She will also be learning the dialect of the region to get the tone of the character right. As Shakeela and Richa have met, she will have the Malayalam actress herself showing Richa around the home and neighbourhood.


Richa will also begin learning Malayalam for the role and has watched a few of Shakeela Khan’s blockbuster hits to understand her acting and delivery style. She has begun shooting for the film in August and wants to be prepared in every aspect to ensure the character is as real as possible.


प्रेम सोनी की गणित - पढ़ने के लिए क्लिककरें 

Friday 27 July 2018

बायोपिक फिल्म 'शकीला' में ऋचा चड्डा

इंद्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित बायोपिक फिल्म 'शकीला' में शकीला की भूमिका निभाने के लिए ऋचा चड्डा को लिया गया है। यह फिल्म सुपरस्टार हिरोइन शकीला के जीवन की अंदरूनी तथ्यों को उजागर करेगी जिसने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग पर दो दशकों से अधिक समय तक राज किया था।

इस अभिनेत्री ने कर्नाटक के एक छोटे-से शहर तीर्थहल्ली में फिल्म की  शूटिंग शुरू कर दी है। केरल की पारंपरिक साड़ी कसवु पट्टू में ऋचा चड्डा को शकीला के रूप में पहली बार देखें।


ऋचा ने कहा, "फिल्म की मुख्य चुनौती कहानी शकीला के बचपन के दिनों से लेकर एक लोकप्रिय व्यक्ति बनने तक की यात्रा की पड़ताल करती है। इस प्रकार उनका लुक, जो अनेकों वर्षों में तैयार हुआ है और हर गुजरते समय के साथ बदलता भी गया है, उसे परदे पर दिखाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में यह मुझे संतुष्टि भी देता है कि मैं परदे पर असली किरदार के साथ आगे बढ़ती हूँ। शकीला का जीवन अभी भी एक किंवदंती है और जब फिल्म तैयार हो जाती है तो हम उनके जीवन-चरित्र के साथ पूर्ण न्याय करना चाहते हैं।"


पत्नी के लिए मनीष पॉल का अगला गीत ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 11 May 2018

जैविक जीवन शैली की दिशा में ऋचा की पहल

यह बात तो सबको पता है कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति लगाव है और जहाँ तक हो सके वे पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिए अनेक तरह के कामों में लगी रहती हैं। 
ऋचा ने अनेकों बार प्राकृतिक संपदा को बचाने के लिए अपने विचारों को व्यक्त किया है और वे सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को भी पर्यावरण का ध्यान रखने को कहती रहती हैं। 

असल में, उन्होंने अपनी एक आनेवाली फ़िल्म के माध्यम से अपने दिल की बात को ज़ाहिर करने की एक और कोशिश की है, जो ऐसे ही मुद्दों पर आधारित है। हाल ही में ऋचा मुम्बई के पश्चिमी उपनगर में अपने एक बड़े से घर में रहने के लिए गई हैं जहाँ उनके नए अपार्टमेंट में बहुत सारी जगह है जिसका वे बख़ूबी इस्तेमाल कर रही हैं।

इस बात को समझते हुए कि किसी बड़े शहर में रहते हुए हमारे पास बहुत सारी खुली जगह का आराम नही होता और इसीलिए अपने पास जो भी जगह हो उसका सही इस्तेमाल करने के लिए ऋचा ने अपने खुद के जैविक खाद्य पदार्थों को उगाना शुरू कर दिया है। 

ऋचा का मानना है कि अपने लिए थोडे से खाद्य पदार्थों को उगाना एक तरीक़े से पर्यावरण के संरक्षण में सहयोग देने के बराबर है। रुचा ने बताया कि, "खुद खाद्य पदार्थों को उगाना एक तरह से यह सुनिश्चित करता है कि अच्छे दर्ज़े का, घर में उगाया हुआ कीटाणुनाशक रहित, जैविक स्वस्थ भोजन हमें मिलता है वह भी पर्यावरण को नष्ट किए बग़ैर।"


वे पूरे शहर से पौधे चुन-चुनकर लायी और लॉस एंजेलिस से लाये गए कुछ दुर्लभ और विशिष्ट बीज भी वे लेकर आयीं। वे अपनी छोटी सी जैविक बगिया की बख़ूबी देखभाल कर रही है जो उनके घर में एक खूबसूरत बैठक के रूप में फल-फूल रही है। 


‘हरजीता’ से पंकज त्रिपाठी का पंजाबी फिल्म डेब्यू  -पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 16 April 2018

रियल पॉलिटिशियन से प्रेरित ऋचा चड्डा का दास देव लुक

ऋचा चड्डा की, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है की शूटिंग लखनऊ में हो रही है। वह अपनी ज़ल्द रिलीज़ होने जा रही सुधीर मिश्र निर्देशित फिल्म दास देव के प्रचार में भी जुटी हुई हैं। ऋचा सबसे ज्यादा व्यस्त हैं अपने सोशल अकाउंट में। आठ साल की बच्ची असीफा का बलात्कार और हत्या से वह बेहद दुखी हैं और अपनी साइट पर भारत सरकार पर जम कर भंडास ऐसे निकाल रही हैं, जैसे बलात्कार भारत सरकार ने ही किया हो। बहरहाल, फिलहाल, दास देव में उनके करैक्टर के लुक की बहुत चर्चा है। इस फिल्म में राहुल भट के राजनीतिक दास देव और अदिति राव हैदरी की चांदनी के साथ ऋचा चड्डा नेताइन पारो की भूमिका कर रही हैं। पारो एक नेता है. वह दास देव से प्रेम करती है। लेकिन, खुद  कुर्सी की दावेदार भी है। इस भूमिका के लिए ऋचा ने उत्तर प्रदेश के राजनेताओं का अध्ययन किया। उनकी शारीरिक भाषा और हाव भाव को समझा। खास तौर पर महिला विधायक और सांसदों को को ध्यान से देखा और जांचा। सूत्र बताते हैं कि अगर देखा जाए तो उन्होंने खुद को सोनिया गाँधी, पूनम महाजन और डिंपल यादव की मिली जुली इमेज में ढाला है। वैसे चित्र से वह प्रकाश झा की फिल्म राजनीति की कैटरीना कैफ की नक़ल करती लग रही हैं। फिल्म में सौरभ शुक्ल और विनीत कुमार सिंह की सह भूमिका है।  


फिल्म १०२ - नॉट आउट का बडुम्बा गीत का टीज़र - पढ़ने के  लिए क्लिक करें



Sunday 1 April 2018

कोर्ट में बैठी नज़र आ रही है ऋचा चड्डा !

ऋचा चड्डा को आजकल कोर्टरूम में  बैठे देखा जा सकता है।  वह वहां घंटों बैठे हुए कोर्ट की कार्यवाही होते देखती रहती हैं।  क्या, ऋचा चड्डा कोर्ट रूम में अपने किसी केस की सुनवाई के लिए जाती है वास्तविकता यह नहीं है।  उन पर कोई मामला दर्ज नहीं है, न ही ऋचा ने किसी पर कोई केस किया है।  उनके किसी निकटतम का भी कोई केस अदालत के विचाराधीन नहीं।  तब ऋचा कोर्ट क्यों अटेंड कर रही हैं।  ऋचा चड्डा एक समर्पित एक्ट्रेस हैं।  वह अपने किरदार को नज़दीक से देखना और फिर उसे परदे पर उतारना पसंद करती है।  उनकी यह तमाम कवायद इसी आदत का नतीजा है।  निर्देशक मनीष गुप्ता, बलात्कार की धारा ३७५ पर आधारित एक फिल्म सेक्शन ३७५ का निर्माण कर रहे हैं।  यह फिल्म बलात्कार की इस धारा के खिलाफ और पक्ष में बहस छेड़ने वाली फिल्म है।  इस  फिल्म में ऋचा चड्डा पब्लिक प्रोसिक्यूटर की भूमिका में हैं।  वह कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील की दलीलों के खिलाफ दलील दे रही होंगी। बचाव पक्ष के वकील की भूमिका अक्षय खन्ना कर रहे हैं।  अपने इस किरदार को स्वाभाविक बनाने के लिए ऋचा चड्डा कोर्ट की हियरिंग में दो वकीलों के बीच बहस को देख रही है।  अक्षय खन्ना ने फिल्म दीवानगी (२००२) में एक क्रिमिनल लॉयर की भूमिका की थी।  लेकिन, ऋचा चड्डा पहली बार वकील भूमिका कर रही हैं।  इसलिए, ऋचा के लिए कोर्ट की कार्यवाही देखना बेहद ज़रूरी हो जाता है।


बॉलीवुड न्यूज़ १ अप्रैल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 7 March 2018

सिल्क स्मिता के बाद परदे पर अब शकीला

गिनचुने एक्टर ही, अपने अविश्वसनीय स्क्रीन व्यक्तित्व के बल पर वह ऎसी भूमिकाएं करने की भी हिम्मत कर सकते हैं, जो यादगार बन जाती हैं। २०११ में विद्या बालन ने ऐसा साहस दिखाते हुए द डर्टी पिक्चर फिल्म में साउथ की सेक्स बम सिल्क स्मिता की भूमिका करके खूब प्रशंसा और शोहरत लूटी थी । द डर्टी पिक्चर को उस समय बड़ी सफलता मिली थी, जब नारी प्रधान फिल्मों को इतना महत्त्व नहीं दिया जाता था। अब विद्या बालन जैसा कारनामा रिचा चड्ढा करने जा रही है। वह मलयालम की सॉफ्ट पॉर्न  फिल्मों की अभिनेत्री शकीला के जीवन पर फिल्म करने के लिए तैयार है। केरल की, १९९० के दशक में रिलीज़ तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में कई वयस्क फिल्मों में अभिनय करने वाली शकीला के जीवन पर फिल्म बनाई जा रही है । शकीला ने, १६ साल की उम्र में फिल्मों में प्रवेश किया।  वह तमिल प्लेगर्ल्स में सह भूमिका से मशहूर हुई।  दक्षिण की फिल्मों में नाम कमाने से पहले शकीला ने आखिरी गुलाम, शीला, प्यार की मस्ती, लवर्स इन ब्लड, कालिया, आदि जैसी कुछ सी-ग्रेड हिंदी फ़िल्में भी की। शकीला की फिल्मों ने सिनेमाघरों में जैसी शानदार सफलता हासिल की, वह ऐतिहासिक थी । उनकी फिल्मों को केवल भारतीय भाषाओँ में ही नहीं, बल्कि चीनी, नेपाली और कई अन्य भाषाओं में भी डब किया गया। एक समय में फिल्म उद्योग में शकीला एक लोकप्रिय हस्ती बन गई थी। ऐसी लोकप्रियता उस समय की पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में पुरुषों को ही मिलती थी । रिचा चड्डा की फिल्म में शकीला की इसी यात्रा को दर्शाया जायेगा।  ऋचा चड्डा के प्रवक्ता ने कहा, "यह फिल्म शकीला की कहानी है, जो ९० के दशक की मलयालम सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्हे शानदार सफलता मिली थी। उनके प्रशंसक पूरे एशिया थे। उन्होंने एक महिला के रूप में धूमधाम वाली सफलता अर्जित थी।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट रोमांचक और सुनने योग्य कहानी है। यह दर्शकों को परदे पर कुछ शानदार देखने का मौक़ा देगी। यह फिल्म अप्रैल या मई के अंत में फ्लोर पर जाएगी । फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश द्वारा किया जा रहा है।  इंद्रजीत ने अपने १८ साल लम्बे करियर में कई पुरस्कार जीते हैं। यह फिल्म २०१९ की शुरुआत में रिलीज होगी।

पद्मावत के बाद, प्रीतिशील सिंह 102 नॉट आउट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 18 February 2018

बलात्कार के खिलाफ अक्षय खन्ना के विरोध में ऋचा चड्डा

ऐसे मिलेंगे महिलाओं को अधिकार !
फुकरे की भोली पंजाबन ऋचा चड्डा महिलाओं के अधिकारों के मामले में काफी वाचाल रही हैं।महिलाओं से जुड़ा कौन सा ऐसा मामला है, जिस पर वह बोली न हों। प्रधान मंत्री ने सेल्फी विथ गर्ल के ज़रिये एक सन्देश देने की कोशिश की तो ऋचा बोली इससे कुछ होने-हवाने वाला नहीं। मतलब, जो कुछ होगा ऋचा के बोलने से या गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसी फिल्म में सेक्स स्लेव महिला का किरदार करने से। बहरहाल, ऋचा की बोलने की इस आदत के कारण सेक्शन ३७५ में उनका किरदार काफी कुछ उनके जैसा लगता है। इस फिल्म में वह बलात्कार की इस धारा को लेकर, अभिनेता अक्षय खन्ना के किरदार के खिलाफ कड़ी नज़र आएँगी। निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक की मनीष गुप्ता निर्देशित फिल्म सेक्शन ३७५ एक बलात्कार के मामले में बहस प्रति बहस पर आधारित है। इस फिल्म में वकील किरदार अक्षय खन्ना के साथ ऋचा चड्डा कर रही हैं. अक्षय खन्ना बचाव पक्ष के वकील बने हैं तो ऋचा चड्डा सरकारी वकील बनी हैं। ज़ाहिर है कि बलात्कारी को सज़ा दिलवाने का जिम्मा ऋचा के किरदार पर ही है। मनीष गुप्ता ने सेक्शन ३७५ की कहानी दो साल की रिसर्च के बाद लिखी है। मनीष गुप्ता की फ़िल्में द स्टोनमैन मर्डरस, हॉस्टल और रहस्य जैसी फ़िल्में रियल घटनाओं पर आधारित फ़िल्में थी। अब देखने की बात होगी कि वह सेक्शन ३७५ में क्या कुछ चौंकाने वाला लाते हैं और ऋचा चड्डा इस फिल्म को किस प्रकार से महिलाओं के अधिकारों के लिए उपयोग कर पाती हैं। 



Wednesday 14 February 2018

ऋचा चड्डा बन गई डायरेक्टर भी

ऋचा चड्डा को जैक ऑफ़ आल ट्रेड्स कहा जाना ठीक होगा ? उनके लिए इस अलंकार की ज़रुरत इस लिए पड़ रही है कि अब वह डायरेक्शन करने जा रही हैं। इससे पहले वह खुद का परिचय लेखिका और सिंगर के तौर पर भी कराती रही हैं, क्योंकि, उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री रूटेड इन होप को लिखा और निर्देशित किया था। उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की। नाटक किये। फिर आ गई फिल्मों में। दिबाकर बनर्जी की फिल्म ओये लकी लकी ओये में वह सपोर्टिंग एक्ट्रेस के बतौर नज़र आई। क्राइम ड्रामा फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ने दर्शकों का ध्यान खींचा । फुकरे फिल्मों की भोली पंजाबन ने उन्हें चमका दिया। हालाँकि, इस बीच उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रास लीला रामलीला में प्रभावशाली भूमिका की। ऋचा के करियर पर ध्यान दिया जाए तो उन्होंने अपराध फ़िल्में ही ज्यादा की हैं। वैसे यह अनायास हो सकता है। लेकिन, उनका अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देने के बजाय निर्देशन में कूद पड़ना, उनके डांवाडोल एक्टिंग करियर की ओर इशारा करता लगता है। ऋचा चड्डा की बतौर निर्देशक शॉर्ट फिल्म एक व्यंग्यात्मक हास्य फिल्म है। यह २०२५ की दुनिया पर केन्द्रित है, जहाँ प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सब्जियां खरीदने पर भी उपलब्ध नहीं है। इस फिल्म में उन्होंने अपने वैलेंटाइन अली फज़ल को लिया है। इस फ़िल्म की निर्माता उनकी दोस्त विशाखा सिंह है। तो ऎसी ऋचा चड्डा को जैक ऑफ़ आल ट्रेड एंड मास्टर ऑफ़ नन कहना गलत नहीं होगा न ! 



Friday 24 November 2017

अंतरराष्ट्रीय किताब में ऐश्टन कूचर, बेन स्टिलर और अन्य दिग्गज़ों के साथ भारत की एकमात्र अदाकारा रिचा चड्ढा शामिल

रिचा चड्ढा मौजूदा दौर में हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंने अपने लिए बहुत विभिन्नता से भूमिकाएं भी चुनी हैं और अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए अनेक माध्यम भी अपनाएं हैं। विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने ज़ोरदार विचार देने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी विलक्षण पहचान है। उनकी हंसी मज़ाक और जानकारी से भरपूर ट्विटर फ़ीड ने उद्यमी लेखन के लिए चर्चित टिमोथी फेरिस को आकर्षित किया और उन्होंने रिचा को अपनी आने वाली किताब ट्राइब ऑफ़ मेन्टर्ज़में योगदान देने के लिए आग्रह किया। यह किताब जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफ़लता हासिल करने वाली हस्तियों के जीवन अनुभवों का संकलन है। दिलचस्प बात यह है कि रिचा अकेली भारतीय हैं जिन्हें एश्टन कूचर, बेन स्टिलर, मारिया शारापोवा, लैरी किंग, जिम्मी फॉलेन, अरियन्ना हफ़्फिंगटन, स्टेफनी मक्महोन, बेयर ग्रिल्स, एवन विल्लियम्स - भूतपूर्व सीईओ ऑफ़ ट्विटर जैसे दिग्गज़ों के साथ इस किताब में शामिल किया जा रहा है। हम कह सकते हैं कि उन्हें महान लोगों के साथ शामिल किया जा रहा है। जब इस मौके के बारे में रिचा से बात की गई तो उनका कहना था, ‘मैं तो सोचती थी कि मैं जो भी ऑनलाईन कहती हूं उससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, मुझे ख़ुद को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। लेकिन जब मुझे अपना अनुभव एक रोमांचक किताब में शामिल करने के लिए कहा गया तो मैं सांतवें आसमान पर थी। पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। टिम फ़ेरिस हमारी सदी के स्वयं-विकास के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली शख़्सीयत हैं।

Tuesday 5 January 2016

जब दलबीर कौर थिरकेगी स्क्रीन पर

पाकिस्तान की जेल में मारे गए एक भारतीय कैदी सरबजीत पर बायोपिक फिल्म 'सरबजीत' में सरबजीत की बहन दलबीर कौर के अपने भाई को पाकिस्तान की जेल से निकाल कर भारत लाने की कोशिशों की दास्ताँ हैं।  फिल्म में दलबीर कौर का किरदार बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री ऐश्वर्या राय  बच्चन कर रही है हैं।  ऐश्वर्या ने पिछले साल संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' से ज़ोरदार वापसी की है।  निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म में ऐश्वर्य को अभिनय के  भिन्न रंग दिखाने का मौका मिलेगा।  ओमंग कुमार ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर 'मैरी कॉम' जैसी अवार्ड विनिंग फिल्म बनाई थी।  इसलिए ऐश्वर्या के लिए भी बढ़िया मौका है। सरबजीत पंजाब के एक गाँव की कहानी है।  ऐश्वर्या का किरदार देहाती किस्म का है।  लेकिन, ओमंग अपनी फिल्म को बोरिंग नहीं बनाना चाहते।  इसलिए फिल्म में नाच गीत हैं।  पंजाबी प्रभाव  वाले यह गीत फिल्म की कहानी उभरने वाले हैं।  ऐसे ही एक गीत में ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्ढा और रणदीप हुडा पर फिल्माया गया है।  पंजाबी भांगड़ा शैली के इस  गीत के बोल 'तुगलक तुगलक तुन' हैं।  इस गीत को सुनते समय  'जब वी मेट' के 'नगाड़ा नगाड़ा' गीत की याद आयेगी।  इस गीत को 'रा...राजकुमार' के गीत 'गन्दी बात' के कोरियोग्राफर विष्णु देवा ने तैयार किया है।  फिल्म का संगीत शैल-प्रीतेश का है और गीत संदीप सिंह ने लिखे हैं।  इस गीत की शूटिंग अगले हफ्ते फिल्मसिटी में सेट तैयार कर की जाएगी।