ऋचा चड्डा को आजकल कोर्टरूम में
बैठे देखा जा सकता है। वह वहां
घंटों बैठे हुए कोर्ट की कार्यवाही होते देखती रहती हैं। क्या, ऋचा चड्डा
कोर्ट रूम में अपने किसी केस की सुनवाई के लिए जाती है ? वास्तविकता यह नहीं है। उन पर कोई मामला दर्ज नहीं है,
न ही ऋचा ने किसी पर कोई केस किया है।
उनके किसी निकटतम का भी कोई केस अदालत के विचाराधीन नहीं। तब ऋचा कोर्ट क्यों अटेंड कर रही हैं। ऋचा चड्डा एक समर्पित एक्ट्रेस हैं। वह अपने किरदार को नज़दीक से देखना और फिर उसे
परदे पर उतारना पसंद करती है। उनकी यह
तमाम कवायद इसी आदत का नतीजा है। निर्देशक
मनीष गुप्ता, बलात्कार की धारा ३७५ पर आधारित एक फिल्म
सेक्शन ३७५ का निर्माण कर रहे हैं। यह
फिल्म बलात्कार की इस धारा के खिलाफ और पक्ष में बहस छेड़ने वाली फिल्म है। इस
फिल्म में ऋचा चड्डा पब्लिक प्रोसिक्यूटर की भूमिका में हैं। वह कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील की दलीलों के
खिलाफ दलील दे रही होंगी। बचाव पक्ष के वकील की भूमिका अक्षय खन्ना कर रहे
हैं। अपने इस किरदार को स्वाभाविक बनाने
के लिए ऋचा चड्डा कोर्ट की हियरिंग में दो वकीलों के बीच बहस को देख रही है। अक्षय खन्ना ने फिल्म दीवानगी (२००२) में एक
क्रिमिनल लॉयर की भूमिका की थी। लेकिन,
ऋचा चड्डा पहली बार वकील भूमिका कर रही हैं। इसलिए, ऋचा के लिए
कोर्ट की कार्यवाही देखना बेहद ज़रूरी हो जाता है।
बॉलीवुड न्यूज़ १ अप्रैल - पढ़ने के लिए क्लिक करें
बॉलीवुड न्यूज़ १ अप्रैल - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment