सलमान खान और करीना कपूर के साथ मैं और मिसेज खन्ना और फिल्म निर्माता और अभिनेत्री प्रीटी ज़िंटा के
लिए इश्क़ इन पेरिस जैसी फ्लॉप फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक प्रेम आर सोनी,
अब ग्रहों की गणित बाच रहे हैं।
यह फिल्म किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली और
कुंडली के अनुसार कर्म लेख बताने वाली है। इस फिल्म का सार 'कर्मों का
लेखा या हाथों की लकीर है गणित' है।
इस
फिल्म की शूटिंग वाराणसी में, फिल्म को
जून २०१९ में रिलीज़ करने के लक्ष्य के साथ, इस साल के
आखिर में शुरू होगी।
फिल्म के निर्माताओं में, टॉयलेट एक
प्रेम कथा, रुस्तम, पैडमैन,
पारी और फन्ने खां जैसी संदेशात्मक फिल्म बनाने वाले निर्माता वीरेंदर
अरोड़ा और ईश्वर कपूर हैं।
अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।
लेकिन, आज इस फिल्म
का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया है।
इस पोस्टर में सबसे ऊपर देवनागरी में शीर्षक को कर्मों का लेखा या हाथों की
रेखा से जोड़ा गया है। यह फिल्म के सन्देश
को साफ़ साफ़ देने वाला है।
पोस्टर में हाथ
के पंजे पर बना राशि चक्र और ग्रहों की रेखा तथा पार्श्व में वाराणसी का दृश्य
फिल्म की आध्यात्मिकता और सन्देश को इंगित करते हैं।
इस फिल्म के बारे में प्रेम
सोनी बताते है, "गणित की कहानी एक वास्तविक घटना से प्रेरित
है तथा मेरे लिए बेहद ख़ास है। मेरे दिमाग में गणित की कहानी करियर की शुरुआत के
साथ ही थी। मैं इसे अपनी पहली फिल्म बनाना
चाहता था।"
स्वतंत्रता दिवस से गणतंत्र दिवस तक मुल्क की बात - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment