Thursday, 23 November 2017

मणिकर्णिका हुई घायल, शूटिंग रुकी

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी कंगना रनौत 
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग में अभी तक सब कुछ ठीकठाक चला आ रहा था।  लेकिन, फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करते समय आखिरकार हादसा हो ही गया।  आजकल, क्लाइमेक्स के युद्ध दृश्य की शूटिंग रात में हो रही है।  फिल्म के एक सीन में मणिकर्णिका को अपने बच्चे के साथ ४० फ़ीट की दिवार से कूदना था।  यह फिल्म का सबसे खतरनाक शूट था।  इस कूद में कंगना रनौत को अपने बच्चे को बचाते हुए कूदना था।  इस प्रयास में कंगना की लैंडिंग गड़बड़ हो गई।  वह दर्द से चीख उठी।  यूनिट  लोग तड़के उन्हें डॉक्टर के पास ले गए।  जांच के बाद पाया गया कि उनकी लिगामेंट में चोट आई है।  डॉक्टर  ने उन्हें एक हफ्ता आराम की  सलाह दी है।   चूंकि, इस फिल्म का यह लास्ट शिड्यूल था, इसलिए कंगना को चोट लगने  से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।  जैसे ही कंगना ठीक होगी, फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी ताकि फिल्म अगले साल २४ अप्रैल को रिलीज़ हो सके।   

क्या यूके में १ दिसंबर को रिलीज़ होगी पद्मावती ?

संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म, जो रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी  विवाद के कारण अगले साल के लिए टाल दी गई थी, को ब्रिटिश बोर्ड ऑफ़ फिल्म क्लासिफिकेशन द्वारा १२ ए प्रमाण पत्र के साथ पारित कर दिया गया है।  इस फिल्म को यह प्रमाण पत्र थोड़ी बहुत हिंसा और घावों के चित्रण के कारण मिला है।  फिल्म की कुल लम्बाई १६४ मिनट या २ घंटा ४४ मिनट बताई गई है।  इस लिहाज़ से पद्मावती यूनाइटेड किंगडम के थिएटरों में १ दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है।  लेकिन, यहाँ सवाल यही है कि क्या संजय लीला भंसाली और वायाकॉम १८ पद्मावती को भारत में रिलीज़ से पहले विदेश में रिलीज़ करना पसंद करेंगे ? हालाँकि, ट्विटर पर इस बाबत पूछे गए सवालों का फिल्म के निर्माता या संजय लीला भंसाली ने कोई जवाब नहीं दिया है।  मगर, यहाँ नये विवाद शुरू हो सकते हैं।  फिल्म  के  निर्माताओं ने ब्रितानी सेंसर बोर्ड के पास फिल्म कब भेजी -भारत में रिलीज़ की टालने का ऐलान करने का बाद या उससे पहले ? एक विदेशी सेंसर बोर्ड से फिल्म को सेंसर कराने का कोई राजनीती मतलब तो नहीं है ? क्योंकि, फिल्म के विवाद में कुछ राज्यों की मुख्य मंत्री भी कूद पड़े हैं।  ऐसे में ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से फिल्म पारित कराने के अभूतपूर्व कदम के राजनीतिक मायने ही लगते हैं, ताकि २०१८ में जब इस फिल्म को सिनेमाघरों में लाया जाये तो फिल्म पर किसी प्रकार की रोक न लगे। भारतीय दर्शकों को पद्मावती ३ घंटा १३ मिनट तक देखने को मिलेगी।  

करण जौहर की पाठशाला में पढ़ेंगे ईशान खट्टर

ईशान खट्टर की पहली फिल्म ईरानी फिल्म निर्देशक मजीद मजीदी की फिल्म भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मेले में दिखाई जा चुकी है।  उनकी दूसरी फिल्म धड़क का निर्माण भी चल रहा है।  जाह्नवी  कपूर के साथ ईशान की धड़क अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।  अब खबर है कि निर्माता करण जौहर ने ईशान को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के सीक्वल स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में टाइगर श्रॉफ के साथ ले लिया है।   यह ईशान की करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दूसरी फिल्म होगी।  यह फिल्म करण और ईशान के बीच ३ फिल्मों के समझौते के अंतर्गत है।  खबर है कि ईशान धड़क का चालीस दिनों का शिड्यूल पूरा कर पुनीत मल्होत्रा निर्देशित स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की  शूटिंग शुरू करेंगे।  

अजय देवगन का अनरोमांटिक टोटल धमाल

अजय देवगन और काजोल फिल्म इश्क़ 
इंद्रकुमार की धमाल सीरीज की फिल्म में अजय देवगन टोटल धमाल मचाएंगे।  मगर, उनका यह धमाल सिंगल होगा। वैसे फिल्म में एक जोड़ी है। निर्देशक इंद्रकुमार ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को ब्लॉकबस्टर फिल्म बेटा में डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के सेक्सी गीत दिल धक् धक् करने लगा ने दर्शकों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी थी।  इंद्रकुमार डबल धमाल में भी यही धक् धक् पैदा करना चाहेंगे।  लेकिन, फिलहाल दिल धक् धक् करने की बारी है अजय देवगन के प्रशंसकों के दिलों की ।  इंद्रकुमार ने अजय देवगन को  रोमांस करने की मनाही कर दी है। हालाँकि, इंद्रकुमार की पहली दो फिल्मों इश्क़ और मस्ती में अजय  देवगन की जोड़ीदार थी। लेकिन, इस फिल्म में उनकी कोई जोड़ीदार एक्ट्रेस नहीं होगी। अजय देवगन प्रकाश झा की फिल्म राजनीति (२०१०) में भी अकेले थे। इस लिहाज़ से वह सात साल बाद अनरोमांटिक भूमिका कर रहे होंगे।  अजय देवगन को सिंगल रखने का आईडिया इंद्रकुमार का ही है।  धमाल सीरीज की पहली दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल में संजय दत्त का किरदार अनरोमांटिक था। अजय देवगन की यह फिल्म २०१८ में  आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान को चुनौती पेश करेगी।  अजय देवगन की इस फिल्म से पहले रेड (निर्देशक राजकुमार गुप्ता) १६ मार्च २०१८ को रिलीज़ हो जाएगी।  

Wednesday, 22 November 2017

दूर रहो परिणीति से अर्जुन !

दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी दूसरी बार बनने जा रही है।  अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत इशकज़ादे (२०१२) फिल्म से की थी।  इस फिल्म में परमा चौहान और ज़ोया कुरैशी के किरदार एक दूसरे से टूट कर प्यार करते हैं।  जब उन्हें लगता है कि वह जीते जी साथ नहीं रह सकते तो एक दूसरे को खुद गोली मार देते हैं।  लेकिन, संदीप और पिंकी फरार में दोनों विपरीत पोल हैं।  अर्जुन कपूर हरियाणवी पुलिस वाले बने हैं, जबकि परिणीति चोपड़ा एक कॉर्पोरेट बनी है। इन दोनों में कोई समानता नहीं।  लेकिन, दोनों की नफ़रत ही दोनों को एक किये रहती है। इन किरदारों के मद्देनज़र दिबाकर बनर्जी ने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को यह निर्देश दिए हैं कि वह फिल्म के सेट पर कैमरा का सामने आने के अलावा एक दूसरे से बिलकुल नहीं मिले। इन दोनों की वर्कशॉप भी अलग अलग कराई गई है। जबकि, अमूमन फिल्मों में सभी लोग एक साथ वर्कशॉप करते हैं। इसी का नतीजा है कि बेचारे अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक दूसरे से मिलना तो दूर फ़ोन पर बात तक नहीं कर सकते। 

असफल अक्सर (२) का ठीकरा

मामला कोर्ट तक पहुँच सकता है।  फिल्म अक्सर २ के निर्माता नरेंद्र बजाज और निर्देशक अनंत महादेवन ने अभिनेत्री ज़रीन खान को चेतावनी दी है कि वह अक्सर २ को वल्गर फिल्म कहना बंद करें, अन्यथा उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया जायेगा। किस्सा कोताह यह है कि बकौल ज़रीन खान अक्सर २ के निर्माताओं ने उनसे कहा था कि यह फिल्म हेट स्टोरी ३ नहीं है।  यानि अक्सर २ को इरोटिका फिल्म नहीं बनाया जायेगा।  परन्तु बाद में निर्माताओं ने ज़रीन खान को शूट के समय कम से क़म कपडे पहनने को दिए।  ज़रीन ने यह भी कहा कि मुझे अँधेरे में रखा गया। परन्तु, फिल्म  निर्माता का कहना था कि ज़रीन खान को बाउंड स्क्रिप्ट दी थी।  पोशाके भी अग्रिम अप्रूव करा ली गई थी। ज़रीन खान ने अक्सर २ को वल्गर बताते हुए कहा, "सेन्सुयस और वल्गरिटी बीच बड़ी धुंधली परत होती है। एक अनावश्यक लम्बा चुम्बन फिल्म को सेन्सुयस से वल्गर बना देता है।" ज़रीन खान को इसका भी मलाल था कि फिल्म  निर्माताओं ने जानबूझ कर एडल्ट प्रमाणपत्र लेने की कोशिश की। इस विवाद से यह साफ़ है कि फ्लॉप अक्सर २ ने इससे जुड़े लोगों के बीच ठीकरा होड़ लगा दी है। आरोपप्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। अगर फिल्म फ्लॉप न होती तो शायद यह आरोपों का सिलसिला शुरू ही न होता।  ज़रीन खान हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो जैसी इरोटिक फ़िल्में कर चुकी हैं।  वह अच्छी तरह से जानती होंगी कि अक्सर २ किस हद तक वल्गर है।  

माजिद मजीदी ने क्यों नहीं लिया था दीपिका पादुकोण को

बियॉन्ड द क्लाउड्स के  किरदार के लिए हुआ था दीपिका पादुकोण का स्क्रीन टेस्ट 
पिछले साल, ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का स्क्रीन टेस्ट लिया था। यह स्क्रीन टेस्ट मजीद की ईशान खट्टर के साथ झुग्गी में रहने वाले लोगों पर फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के लिए था।  लेकिन, इस स्क्रीन टेस्ट के बावजूद मजीद मजीदी ने दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म में नहीं लिया।  बल्कि, उन्होंने दक्षिण की अभिनेत्री मालविका मोहनन को साइन कर लिया।  उस समय से  लगातार यह कयास  लगाए जा रहे हैं कि दीपिका को बियॉन्ड द क्लाउड्स की नायिका क्यों नहीं बनाया गया ? क्या वह किरदार के लिए मिसफिट थी ? क्या वह मजीद के लिए इतनी सक्षम अभिनेत्री नहीं साबित हुई थी कि फिल्म की उनकी नायिका बन पाती?  आखिरकार, इस सवाल का जवाब फर्स्ट पर्सन में मिल ही गया। भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स ओपनिंग फिल्म बनाई गई थी।  इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए मजीद मजीदी भारत में थे। जब उनसे दीपिका पादुकोण को, बियॉन्ड द क्लाउड्स में न लिए जाने की बाबत पूछा गया तो मजीद ने कहा, "मेरी फिल्म में स्थान तक अहम् किरदार होते हैं।  दीपिका पादुकोण को देखने के लिए लोकेशन पर भारी भीड़ जुट गई थी। इससे दीपिका का स्क्रीन  टेस्ट लेना कठिन हो रहा था।  इसलिए, मैं दीपिका को लेना ठीक नहीं समझा।" मजीद मजीदी ने भारत की पृष्ठभूमि पर दूसरी फिल्म का ऐलान भी कर दिया है।  वह इसकी लोकेशन की तलाश में भारत आये हुए हैं।  मजीद ने कहा, "मैं बॉलीवुड के किसी सुपरस्टार के साथ फिल्म नहीं बना सकता। भीड़ मेरी लोकेशन को स्वाभाविक नहीं रहने देती।" तो समझ में आया कि नहीं कि दीपिका पादुकोण के सुपरस्टारडम ने उनसे बियॉन्ड द क्लाउड्स छीन ली।  

फिर साथ होंगे सैफ और इलेअना

२०१४ में रिलीज़ राज एंड डीके की फिल्म हैप्पी एंडिंग में इलीना डिक्रूज़ और सैफ अली खान एक दूसरे के खिलाफ थे।  फिल्म में सैफ अली खान एक लेखक के किरदार में थे, जिसका करियर एक महिला लेखिका इलीना डिक्रूज़ के आते ही खतरे में पड़ जाता है। इसके बावजूद, तीन साल बाद, सैफ अली खान इलीना की मदद करेंगे।  शिवम् नायर की बायोपिक फिल्म उज़्मा में सैफ अली खान पाकिस्तान में एक भारतीय डिप्लोमैट का किरदार कर सकते हैं।  यही किरदार फिल्म में इलीना के किरदार  उज़्मा की मदद करता है। उज़्मा अहमद को भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से सुरक्षित निकाला गया था। इस काम में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा  स्वराज को मदद करता है यह डिप्लोमेट।  सैफ अली खान ने इसी अनजान डिप्लोमेट का किरदार किया है।  अभी, फिलहाल, यह चर्चा ही है।  शिवम् नायर फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करने के बाद सैफ और इलीना के साथ फिर बैठेंगे।  उसके बाद ही फाइनल कास्ट का ऐलान होगा।  

फिर इंग्लिश क्लास में जाएगी श्रीदेवी ?

क्या बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की इंग्लिश अच्छी नहीं है ? इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में तमिल लहज़े के बावजूद वह अच्छी इंग्लिश बोल ले रही थी।  तब वह इंग्लिश क्लास क्यों ज्वाइन कर रही हैं ? इस समय याद आती है, गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश और इसकी नायिका शशि।  वह ख़ास पढ़ी लिखी नहीं।  इंग्लिश नहीं बोल पाती है।  इसलिए, वह अमेरिका में इंग्लिश क्लास ज्वाइन करती हैं। इस भूमिका के लिए श्रीदेवी को सराहना मिली।  अब पांच साल इंग्लिश विंग्लिश की टीम एक बार फिर इकठ्ठा हो रही है। इसकी सूचना श्रीदेवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जल्द आ रहे हैं के कैप्शन गौरी शिंदे और अपना चित्र  लगाते हुए दी। दरअसल, गौरी शिंदे  कॉमेडी से भरपूर नायिका प्रधान फिल्म बनाना चाहती थी।  लेकिन, स्क्रिप्ट तैयार नहीं थी।  इसी बीच इंग्लिश विंग्लिश २ का आईडिया क्लिक कर गया। मॉम की रिलीज़ के बाद भी श्रीदेवी की डेट डायरी खाली है।  गौरी शिंदे या कोई भी दूसरा फिल्मकार इसे अपनी फिल्म के लिए डेट से भर सकता है। हालाँकि, श्रीदेवी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।  इसके बावजूद श्रीदेवी के इंग्लिश क्लास ज्वाइन करने की खबरें आ रही हैं।  

स्टैंडअप कॉमेडी करेगी ऋचा चड्डा !

फुकरे रिटर्न्स से ऋचा चड्डा की भोली पंजाबन की वापसी हो रही है।  २०१३ में मृगदीप सिंह लाम्बा निर्देशित फिल्म में भोली पंजाब का किरदार कर ऋचा चड्डा ने खुद पहचान बना ली थी।  हालाँकि, ऋचा चड्डा ने फुकरे से पहले गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में नगमा खातून और इसके बाद गोलियों की रासलीला राम-लीला में रसीला सनेरा जैसे प्रभावशाली किरदार किये थे। लेकिन, जो यादगार चरित्र भोली पंजाबन का बना, वैसा कोई दूसरा साबित नहीं हुआ।  यही कारण है कि फुकरे रिटर्न्स में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और अली फज़ल के होते हुए भी ऋचा चड्डा की भोली पंजाबन पर ही फिल्म के प्रचार का सारा दारोमदार है। ऋचा इसके लिए अपने कॉमेडी टैलेंट का सहारा ले रही हैं।  कुछ समय पहले ऋचा चड्डा के एक शो में स्टैंडप कॉमेडी करने का हुनर दिखाया था। जिसे काफी पसंद किया गया था। इसलिए, अब वह फुकरे रिटर्न्स की पब्लिसिटी में भी इस हुनर का सहारा ले रही हैं।  वह मुंबई, दिल्ली और बंगलोर में फिल्म के भोली पंजाबन के संवादों को पूरे चटखारे के साथ बोलती नज़र आएँगी।  फुकरे रिटर्न्स ८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  

क्या गोलमाल अगेन पाकिस्तान में तोड़ेगी खान अभिनेताओं का तिलिस्म

गोलमाल अगेन ने, भारत की तरह पाकिस्तान में भी रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया है।  अगर २२ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही  सलमान खान और कट्रीना कैफ की फिल्म टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ हुई और इस फिल्म ने कोई ज़बरदस्त उलटफेर नहीं किया, तो पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा होगा कि किसी साल की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म खान अभिनेताओं -शाहरुख़ खान, आमिर खान और सलमान खान-में से किसी की नहीं होगी।  गोलमाल अगेन २०१७ की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई है।  इस फिल्म का मुक़ाबला बाद के हफ़्तों में हॉलीवुड की फिल्म थॉर रागनरॉक और पाकिस्तानी फिल्म वरना से हुआ था।  इन दोनों फिल्मों ने गोलमाल अगेन की कुछ स्क्रीन छीन भी ली थी।  लेकिन, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी वाली फिल्म के कदम यह दोनों फ़िल्में भी नहीं रोक पाई।  गोलमाल अगेन पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर अब तक ११.६८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।  अब जबकि, पद्मावती इस साल रिलीज़ नहीं हो पाएगी, सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा पर ही दारोमदार है कि वह श्रेष्ठ कारोबार करने का खान अभिनेताओं की फिल्मों का रिकॉर्ड कायम रखे।  लेकिन, अगर टाइगर ज़िंदा है भी सेंसर के चंगुल में फंसती है तो फिर समझिये कि अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन २०१७ की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्म बनने जा रही है।  

तमिल फिल्म निर्माता ने की आत्महत्या

तमिल फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।  तमिल फिल्म निर्माता अशोक कुमार की आत्महत्या ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री को दहला दिया है।  ख़ास बात यह है कि इस आत्महत्या के लिए तमिल इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही हैं।  अशोक कुमार ने अपने आत्महत्या पत्र में लिखा है कि उनकी फिल्म के फाइनेंसर के बार बार अपमान, धमकियों और परेशान करने ने उन्हें  आत्महत्या करने के लिए विवश किया है।  हालाँकि, वह क़र्ज़ के बदले भारी सूद अदा करते रहते थे।  इसके बावजूद फाइनेंसर उन्हें  अपमानित करने से नहीं चूकता था।  अशोक कुमार एक्टर-डायरेक्टर एम शशिकुमार के कजिन थे।  अशोक कुमार ने शशिकुमार की कुछ फिल्म में सह-निर्देशन भी किया था।  अशोक कुमार की मौत से स्तब्ध शशिकुमार ने फाइनेंसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई है।  

पांच भारतीय भाषाओँ में जूली २

सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म अकीरा में माया की छोटी भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली दक्षिण की अभिनेत्री लक्ष्मी राय की २४ नवंबर को, बतौर नायिका पहली हिंदी फिल्म जूली २ रिलीज़ हो रही है।  जूली २, बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया को सेक्स बम बनाने वाली २००४ में रिलीज़ इरोटिका फिल्म जूली की सीक्वल फिल्म है।  लेकिन, जूली २ की कहानी का जूली की कहानी से सिर्फ इतना वास्ता है कि दोनों के केंद्र में नायिका है और उसका सेक्सुअल शोषण होता है।  जूली की इस सेक्सी भूमिका से नेहा धूपिया हिंदी फिल्मों में  स्थापित हो गई थी।  लक्ष्मी राय दक्षिण की फिल्मों में पहले से ही सेक्स बम की तरह स्थापित हैं।  उन्हें लेडी वियाग्रा कहा जाता है। लेकिन, क्या उनकी यह शोहरत उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या बॉलीवुड में भी स्थापित कर पायेगी। ख़ास बात यह है कि बॉलीवुड की एक स्थापित फिल्म अभिनेत्री की कहानी वाली यह फिल्म लक्ष्मी राय के फिल्म  करियर की पचासवीं फिल्म है।  लक्ष्मी की इस फिल्म का जश्न भी कुछ ऐसे ही मनाया जा रहा है।  जूली २ को दक्षिण की लगभग हर भाषा में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है।  फिल्म दक्षिण की तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओँ में डब कर रिलीज़ की जा रही है।  तमिलनाडु में जूली २ के हिंदी और तमिल संस्करण रिलीज़ होंगे।  इसके पोस्टर भी दक्षिण की भाषाओँ में जारी किये गए हैं।  यह लक्ष्मी राय के स्टार स्टेटस का तकाज़ा नहीं तो और क्या है ! आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हिंदी और तेलुगु में जूली २ रिलीज़ होगी।  केरल में सिर्फ मलयालम भाषा में जूली २ रिलीज़ होगी।  कर्णाटक में हिंदी के अलावा कुछ पर्दों में तमिल, कन्नड़ और तेलुगु जूली २ भी रिलीज़ होगी।  जूली २  इस शुक्रवा २४ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  

वत्सल ने 'हासिल' के सेट पर खुद के लिए खुद से बनाई चाय

डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मुस्तान की फिल्म टार्ज़न  द वंडर कार (२००४) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले वत्सल सेठ का आजकल ठिकाना टीवी सीरियल बने हुए हैं।   यहाँ बता दें कि वत्सल सेठ का एक्टिंग करियर १९९७ की एक टीवी सीरीज जस्ट मोहब्बत से शुरू हुआ था।  इस लिहाज़ से वत्सल की यह घर वापसी जैसी हैं।  लेकिन, इस घर वापसी के बावजूद, उन्हें अपने अभिनेता को दिखाने के बहुत बढ़िया मौके नहीं मिल रहे।  एक हसीना थी, रिश्तों का सौदागर : बाज़ीगर या फिर हासिल में वत्सल के किरदारों शौर्य गोयनका, आरव त्रिवेदी और कबीर रायचंद को देखिये ! किरदारों के नाम ज़रूर बदले हैं, लेकिन उनकी सूरत और सीरत नहीं बदली।  वही अमीरियत, लम्पटता, किसी भी  पसंदीदा लड़की को बिस्तर तक ले जाने की बेकरारी और लाउड संवाद अदायगी, वत्सल के तमाम करैक्टरों की पहचान है।  बहरहाल, वत्सल के किरदारों की तरह वत्सल की एक आदत भी कहीं नहीं बदली।  वह चाय के शौक़ीन हैं।  फिल्म या टीवी के सेट पर उन्हें चाय की तलब लगी तो उन्हें चाय चाहिए।  बनाने वाला कोई नहीं है, लेकिन सामान है तो वह खुद बनाने जुट जाते हैं।  अब हासिल के स्टे पर ही देखिये, वत्सल को चाय की इच्छा हुई।  तुरंत जा पहुंचे स्टाल पर।  खुद चाय बनाना शुरू कर दिया।  वत्सल कहते हैं, "मैं अपनी चाय के लिए बहुत पर्टिकुलर हूँ।  मैं अपनी चाय के बिना कुछ नहीं कर सकता।  सेट पर चाय  बनाने के लिए कोई नहीं होता, तो खुद बनाने लगता हूँ चाय।" उनकी पसंदीदा चाय कैसी होती है और वह उसे कैसे बनाते हैं, यह बाद में पूछ कर बताएँगे।  

Tuesday, 21 November 2017

गली बॉय रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी बनने जा रही है।  यह दोनों, ज़ोया अख्तर की फिल्म गली बॉय मे रोमांस नहीं, एक दूसरे को पछाड़ने की फिराक में होंगे।  सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म स्ट्रीट रैपर की म्यूजिकल फिल्म होगी।  इस फिल्म में रणवीर और आलिया रैपर विवियन फर्नांडीज़ उर्फ़ देवीन और नावेद शेख उर्फ़ नाज़ी की भूमिका में होंगे।  लेकिन, इस फिल्म में वह नाचते गाते रोमांस नहीं कर रहे होंगे, बल्कि अपने  नृत्य-गीतों से एक दूसरे को पछाड़ने की फ़िराक़ में होंगे।  गली बॉयज में आलिया भट्ट पहली बार रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर के साथ काम कर रही होंगी।  हालाँकि, आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह के साथ मेक माय ट्रिप के लिए एक कॉमेडी एड फिल्म की है।  जबकि, रणवीर सिंह ने ज़ोया के निर्देशन में दिल धड़कने दो फिल्म में काम किया है।  इस समय राज़ी में व्यस्त आलिया  भट्ट, रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर की गली बॉयज की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी।  क्या मेक माय ट्रिप की एड फिल्म में दर्शकों को आकर्षित करने वाली रणवीर-आलिया जोड़ी  गलीें बॉय  में भी क्लिक करेगी ! 

दिलजीत दोसांझ बने 'रंगरुट'

पंजाबी पॉप गायक और उड़ता पंजाब और फुल्लौरी जैसी हिंदी फिल्मों के अभिनेता दिलजीत दोसांझ अब प्रथम विश्व युद्ध में ब्रितानी सेना के साथ दुश्मनों से लोहा लेने वाली सिख रेजिमेंट के रंगरूट बनेंगे।  इस फिल्म में वह सज्जन सिंह का किरदार करेंगे।  पंजाबी भाषा में बनाई जा रही फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट में दिलजीत दोसांझ का साथ पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा दे रही हैं।  रंगरूट सुनंदा की बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म होगी। सुनंदा को पंजाबी संगीत में  रूचि रखने वाले बिल्ली अख, पटके, जट्ट यमला, आदि गीतों की गायिका के तौर पर पहचानते हैं। फिल्म में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी अहम् किरदार कर रहे हैं। प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि स्वरुप इस फिल्म को गुरप्रीत सिंह पल्हाडी ने लिखा है।  फिल्म के निर्देशक गोरियन दफा करो और बम्बूकट फिल्म के निर्देशक पंकज बत्रा करेंगे।  रंगरूट को भगत सिंह के बलिदानी दिवस वीकेंड पर २३ मार्च २०१८ को रिलीज़ किया जायेगा।  

एक दिसंबर को यूडली फिल्मस की बृज मोहन अमर रहे

भारत के सबसे पुराने और बड़े संगीत-लेबल कंपनी सारेगामा ने हाल ही में नया फिल्म स्टूडियो  यूडली फिल्म्स लांच किया था।  इस स्टूडियो की पहली फिल्म अज्जी को प्रशंसा और दर्शक मिले।अब इस स्टूडियो की दूसरी फिल्म बृज मोहन अमर रहे रिलीज़ के लिए तैयार है। पिछले सप्ताह निखिल भट निर्देशित हिंदी फिल्म बृज मोहन अमर रहे का पोस्टर जारी किया गया था। ब्लेक कॉमेडी- अपराध-ड्रामा बृज मोहन अमर रहे एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो स्वयं की हत्या का दोषी है। इस अनूठे प्लाट का ट्रेलर भी कहानी जितना ही विचित्र है। इस ट्रेलर से पता चलता है कि किस प्रकार एक आम आदमी बृज मोहन सम्मानपूर्ण और सुविधाजनक जिंदगी जीना चाहता है।  मगर वह स्वयं के बनाये झूठ के जाल में फंस जाता है। इस प्रकार से वह स्वयं की हत्या का दोषी ठहराया दिया जाता है। फिल्म के सितारों में अर्जुन माथुर (माय नेम इज खान, लक बाय चांस, आई एम), मॉडल निधि सिंह (लोकप्रिय वेब सीरिज परमानेंट रूममेट्स) और अभिनेत्री शीतल ठाकुर तथा प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता मानव विज (लखनऊ सेन्ट्रल, उड़ता पंजाब, रंगून, नाम शबाना, फिल्लौरी) महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Monday, 20 November 2017

शुरू हुआ भारत का ४८ वा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मेला

 गोवा में भारत का ४८ वा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म  मेला शुरू हुआ।  शबाना आज़मी जैसी सांप्रदायिक महिला ने इस मेले पर पद्मावती और न्यूड विवाद का साया डालने की भरपूर कोशिश की।  लेकिन, बॉलीवुड के लिए देश की साख सर्वोपरि रही।  शाहरुख़ खान, श्रीदेवी, पद्मावती  के शाहिद कपूर सहित तमाम बॉलीवुड और साउथ के सितारे पहुंचे। एक झलक -   



























सनी लियॉन की क्लोथिंग गुड गर्ल के लिए भी, बैड बॉयज के लिए भी

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सनी लियॉन ने नई क्लोथिंग लाइन गुड गर्ल बैड बॉयज लांच की।  इस क्लोथिंग कैप्सूल को सनी लियॉन ने फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोछर के साथ तैयार किया है।  इस वस्त्र श्रंखला में अभी महिलाओं के लिए कपड़ों की श्रंखला जारी की गई है।  बाद में पुरुषों के लिए सीरीज जारी होगी।  संभव है इस हफ्ते बाज़ार में आ जाये।  इन क्लोथिंग सीरीज को सन सिटी स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

गोवा फेस्टिवल में जेम्स बांड !

चौंकने की ज़रुरत नहीं।  इंटरनेशनल होने के बावजूद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया, गोवा में कोई जेम्स बांड अभिनेता शामिल होने नहीं आ रहा।  दरअसल, इस ४८वे संस्करण में जेम्स बांड के पचपन साल का जश्न मनाया जायेगा। पहली जेम्स बांड फिल्म डॉक्टर नो ५ अक्टूबर १९६२ को रिलीज़ हुई थी। पिछली जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर २०१५ में रिलीज़ हुई थी। इस बीच जेम्स बांड ने १२ अभिनेताओं के शरीर के ज़रिये २६ फिल्मों में अवतार लिया है।  २७वी जेम्स बांड फिल्म ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होगी। ऐसे परमावतार बांड करैक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए फेस्टिवल में बांड रेट्रोस्पेक्टिव सेक्शन बनाया गया है।  इसके अंतर्गत २०१२ तक रिलीज़ फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इन रेट्रोस्पेक्टिव में डॉक्टर नो, गोल्डफिंगर, गोल्डन ऑय, द वर्ल्ड इज नॉट एनफ, लाइसेंस टू किल, द स्पाई हु लव्ड मी, ऑक्टोपस्सी, ऑन हर मेजेस्टी सीक्रेट सर्विस और स्काईफॉल जैसी ९ फ़िल्में दिखाई जाएंगी। दुनिया के फिल्म मेलों के लिहाज़ से भारत के फिल्म मेले का एक दुनिया भर में लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों के प्रदर्शन का यह अपने आप में अनूठा प्रयास है। एक ख़ास बात और। मेले में जिस दिन ओक्टोपस्सी दिखाई जाएगी, उस दिन कबीर बेदी और विजय अमृतराज भी मौजूद रहेंगे। इन दोनों ने भारत की पृष्ठभूमि पर इस बांड फिल्म ऑक्टोपस्सी में अभिनय भी किया था।