भारत की पहली वैश्विक टीवी सीरीज 'पोरस' में एक महत्वपूर्ण भूमिका के
लिए ऐरन डब्ल्यू. रीड को शामिल किया गया है। प्रभावशाली विजुअल्स और एक्टिंग से यह शो के पहले ही बेहद प्रसिद्धि हासिल कर
चुका है। लेकिन, इस सीरीज के निर्माता यह सुनिश्चित कर लेना चाहते है कि यह ऐतिहासिक शो अविस्मरणीय भी बने । ऐरन डब्ल्यू. रीड इस शो
में फारस के एक ऐसे योद्धा की भूमिका निभाएंगे, जो दुनिया का सबसे बड़ा, अजेय लड़ाका माना जाता है।
वह, राजा कनिष्क और पोरस के साथ
एक जंग भी लड़ता है । इस भूमिका के लिए ही यह पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और विश्व
के सबसे ऊंचे बॉडी बिल्डर वर्तमान में भारत में हैं और उमरगांव में रह रहे हैं । यही इस शो का सेट स्थित है। वह शूटिंग करते हुए, साथी एक्टर्स से बातचीत
करते हुए कुछ हिंदी शब्द सीखने की कोशिश
करते हुए काफी अच्छा समय बिता रहे हैं। प्रोडक्शन उन्हें उनकी विशेष जरूरतें भी मुहैया
करा रहा है, जिसमें आहार और उनके उपयोग
के लिए जिम की सुविधाएं शामिल है। यह बताया गया है कि पिछले दिनों ऐरन एक
कार्यक्रम के लिए मुंबई आए थे । उसी दौरान निर्माता उनसे मिले थे और बात आगे बढ़ी।
वह इस किरदार में बिल्कुल फिट होते हैं । लेकिन उनके संवादों को डब
किया जाएगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 23 January 2018
'पोरस' में अंतर्राष्ट्रीय रेसलर और बॉडी बिल्डर ऐरन डब्ल्यू. रीड
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 22 January 2018
हॉलीवुड का ब्लैक पैंथर बोलेगा मनोज मुन्तशिर के संवाद
हॉलीवुड की फिल्म ब्लैक पेंथर' के हिन्दी सम्वाद मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं । यह मनोज की पहली हॉलीवुड फिल्म है, जिसके संवाद वह लिख रहे हैं। वैसे, इससे पहले मनोज ने बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों के हिंदी संवाद लिखे थे। यह दोनों ही कामयाब फ़िल्में हैं। बॉलीवुड में बतौर गीतकार नाम कमा रहे मनोज मुन्तशिर की बाहुबली पहली फिल्म थी, जिनके संवाद उनकी पेन से निकले थे। उत्तर प्रदेश के अमेठी में जन्मे ४१ साल के मुन्तशिर ने बहुत से टीवी शो लिखे हैं। उन्हें पहली बार फिल्म यू बोमासी बोमसी एन मी के चार गीत लिख कर खुद का बॉलीवुड से परिचय कराया। ब्लैक पैंथर, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ब्लैक सुपर हीरो फिल्म है।रयान कॉलर निर्देशित इस फिल्म में चैडविक बोसमैन, माइकल
बी जॉर्डन, लुपिता न्योंगो, दानाई गुरिरा, मार्टिन फ्रीमैन, डेनियल कलूया, एंडी
सर्किस, आदि अभिनय कर रहे हैं। चैडविक बोसमैन ने ब्लैक सुपर हीरो टी’छल्ला
उर्फ़ ब्लैक पैंथर की भूमिका की है। ,यह फिल्म हिंदुस्तान में १६ फरवरी को थ्रीडी
और थ्रीडी आइमक्स में रिलीज़ हो रही है।
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान ने 'वेलकम टू न्यू यॉर्क' का ट्रेलर लॉन्च किया
सलमान खान, सोशल मीडिया पर तभी आते हैं, जब कुछ उनके दिल के करीब होता है। आज उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर मेगा स्टारर कॉमेडी 'वेलकम टू
न्यू यॉर्क' के ट्रेलर
को लांच किया।सलमान ने अपनी शैली में लिखा- हो गया तुम सब का ? ये रहा वेलकम टू न्यू यॉर्क ट्रेलर। करण जौहर, दिलजीत दोसांझ,
सोनाक्षी सिन्हा, राणा दुग्गुबती,
रितेश देशमुख, लारा दत्ता और बोमन ईरानी की हास्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'वेलकम टू
न्यू यॉर्क' २०१८ की
बहुप्रतिक्षित कॉमेडी फिल्मों में से एक है ,यह बॉलीवुड की पहली ३डी कॉमेडी फिल्म
है। ट्रेलर में अभी सुशांत सिंह राजपूत दिखे है और आने वाले दिनों में और अधिक
सितारें इसमें नजर आने वाले हैं। वेलकम टू न्यू यॉर्क दर्शकों को ऐसे कई कारण देता है,
जिनके लिए वह वह इस फिल्म को देखे। निर्देशक चाकरी टोलेटी कहते हैं, "हमारी फिल्म
में असाधारण कास्ट है और इसकी सुंदरता यह है कि सारी कास्ट एक-दूसरे की पूरक है। इन प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना बहुत मजेदार था। कॉमेडी में,
टाइमिंग ही तो सब कुछ है।" वेटरन निर्माता वासु भगनानी कहते हैं, "सलमान हमारी
फिल्म में विश्वास करते है और समर्थन करते है। यह उनका हमारे प्रति अनुग्रह हैं। हमारा मानना है कि मनोरंजन का सबसे अच्छा तरीका है हंसी और वेलकम टू न्यूयॉर्क
आपको बखूबी हंसाता और मनोरंजन करता है।" विज़ फिल्म के आंद्रे टिमिन्स कहते हैं, "हमने सलमान
से हमारी फिल्म का ट्रेलर लांच करने के लिए संपर्क किया और उन्होंने उदारता दिखाते
हुए हमारे अनुरोध को सहर्ष स्वीकार किया। वेलकम टू न्यू यॉर्क के ट्रेलर को देखकर
आप समझ जाएंगे कि हमने क्या हासिल किया है। बॉलीवुड के १२ सबसे बड़े सितारे आपका
मनोरंजन करेंगे।" वेलकम टू न्यूयॉर्क दिल को छू लेने वाली,
गुदगुदाने वाली कॉमेडी है। यह फिल्म खुद के लिए एक बेहतर जीवन की तलाश में
भारत में रहने वाले दो युवाओं की कहानी कहती है, जिन्हे न्यूयॉर्क शहर की एक अप्रत्याशित
यात्रा एक ऐसी कॉमिक सिचुएशन में ला देती है, जिससे हमेशा
के लिए उनके जीवन में बदलाव आ जाता है। पूजा फिल्म्स और विज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित और चाकरी टोलेटी द्वारा
निर्देशित, "वेलकम टू न्यूयॉर्क" दुनिया भर में 23
फरवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है।
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 21 January 2018
इस साल फेयर रहे फिल्मफेयर अवार्ड्स
आम तौर पर, पॉपुलर अवार्ड्स को लेकर भौंहें कड़ी हो जाया करती हैं। साल दर साल के फिल्म पुरस्कार इसे प्रमाणित करते रहे हैं। लेकिन इस साल के फिल्मफेयर अवार्ड्स मोटा मोटी ठीक दिए गए लगते हैं। कोई भी ऐसा चुनाव नहीं है, जिस पर गंभीर आपत्ति उठाई जा सके। इस साल बेस्ट एक्टर की श्रेणी में हिंदी मीडियम के इरफ़ान खान ने यह पुरस्कार जीता तो क्रिटिक अवार्ड ट्रैप्ड के राजकुमार राव के पास गया। बेस्ट एक्ट्रेस तुम्हारी सुलु की विद्या बालन साबित हुई तो क्रिटिक ने सीक्रेट सुपरस्टार की ज़ायरा वसीम को बेस्ट पाया। शायद आमिर खान की खुश करने की जुगत है। राजकुमार राव ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार बरेली की बर्फी के लिए जीता। हिंदी मीडियम को पॉपुलर फिल्म का अवार्ड दिया गया।क्रिटिक ने न्यूटन को श्रेष्ठ माना। हालाँकि,यह फिल्म ईरानी फिल्म की नक़ल थी। बरेली की बर्फी की अश्विनी तिवारी अय्यर भी आमिर खान को प्रसन्न करने के लिए श्रेष्ठ डायरेक्टर चुनी गई। आमिर खान की फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी की पत्नी हैं वह। क्योंकि, इस श्रेणी के लिए हिंदी मीडियम के साकेत चौधरी और टॉयलेट एक प्रेम कथा के श्री नारायण सिंह भी दावेदार थे। पिछले साल, नितेश तिवारी ने दंगल के लिए श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था। अ डेथ इन गंज की कोंकणा सेन शर्मा श्रेष्ठ डेब्यू डायरेक्टर चुनी गई। बप्पी लाहिरी की धुनों को बॉलीवुड आज भी भुना रहा है। उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाना किसी भी तरह से गलत नहीं है। अरिजीत सिंह ने फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के रोके न रुके नैना गीत के लिए तथा मेघना मिश्रा ने सीक्रेट सुपरस्टार के नचदी फिरा गीत के लिए श्रेष्ठता पुरस्कार बटोरे। अन्य श्रेणियों में शुभ मंगल सावधान में हितेश केवल्य के संवाद, न्यूटन में अमित वी मसूरकर की ओरिजिनल कहानी (!), जग्गा जासूस के विजय गांगुली की कोरियोग्राफी, टाइगर ज़िंदा है में टॉम स्ट्रूथर्स के एक्शन, अ डेथ इन द गंज की सिरसा रे की सिनेमेटोग्राफी, ट्रैप्ड के नितिन बैद की एडिटिंग, जग्गा जासूस का प्रीतम का बैकग्राउंड स्कोर, डैडी की पारुल सोंध की प्रोडक्शन डिज़ाइन, ट्रैप्ड के अनिश जॉन की साउंड डिज़ाइन, अ डेथ इन द गंज के रोहित चतुर्वेदी की पोशाकें और मुक्ति भवन के शुभाशीष भटियानी की पटकथा श्रेष्ठ घोषित हुई।
किससे टकराएगा बॉलीवुड का दबंग किससे टकराएगा बॉलीवुड का दबंग ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें
किससे टकराएगा बॉलीवुड का दबंग किससे टकराएगा बॉलीवुड का दबंग ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
किससे टकराएगा बॉलीवुड का दबंग ?
सलमान खान की दबंग ३ नायिका कौन- सोनाक्षी सिन्हा, पर्ल राह या मौनी रॉय ? |
Labels:
Mouni Roy,
Sonakshi Sinha,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पिछली रात जिओ फिल्मफेयर अवार्ड्स में नेहा धूपिया के जलवे
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड न्यूज़ २१ जनवरी
जब रेखा के
साथ खड़े थे नारी हिरा !
पिछले दिनों, सोसाइटी मैगज़ीन ने विभिन्न क्षेत्रों में
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा और बॉलीवुड की कुछ आइकॉन हस्तियों को पुरस्कृत
किया। इस मौके पर सोसाइटी अचीवर्स
अवार्ड्स २०१८ में पुरस्कृत होने वालों में बॉलीवुड से रेखा, हेमा मालिनी, जीतेन्द्र, अनु मालिक, तुषार कपूर,
लिलेट दुबे, गुलशन ग्रोवर, सोनू सूद, रोहित शेट्टी, आदि के नाम उल्लेखनीय थे । ताज सांताक्रूज़ में आयोजित इस समारोह में कुमार
मंगलम बिड़ला,
शान और
राधिका, कुनिका सदानंद, संजीव कपूर, सुचित्रा अय्यर, अनिल मुरारका,
संजीव गुप्ता, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, आदि की मौजूदगी भी ख़ास थी । ख़ास बात यह रही कि फिल्म एक्ट्रेस
रेखा के स्वागत में नारी हिरा भी मौजूद थे और उन्हें पुरस्कृत कर रहे थे । स्टेज पर इन दोनों को साथ देख कर बरसों पहले नारी
हिरा की मैगज़ीन स्टारडस्ट की एक गॉसिप की
याद ताज़ा हो गई थी,
जिसमे
स्टारडस्ट के रिपोर्टर ने बताया था कि एक रात रेखा बांद्रा के सडकों पर बदहवास दौड़
रही थी और उनके पीछे राज बब्बर थे। यह रिपोर्ट रेखा और अमिताभ बच्चन रोमांस में
राज बब्बर के त्रिकोण के कारण काफी चर्चित
हुई थी। लेकिन, अब अरेबियन सी में ढेरों पानी बह चुका
है। स्टारडस्ट का बरसों बहिष्कार करने
वाले अमिताभ बच्चन २०१३ में ही इससे सम्मानित हो चुके हैं। इस बार रेखा भी हो गई। बताते चलें कि नारी हिरा, सोसाइटी, स्टारडस्ट,
आदि के मालिक
हैं। देखिये फोटो !
अजय देवगन के
साथ गायत्री की 'रेड'
कोच्ची केरल
में जन्मी गायत्री अय्यर ने, अब तक मुख्य रूप से कन्नड़ फ़िल्में ही की हैं। हालाँकि, इस मॉडल एक्ट्रेस के फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म सिक्स (२०१२) से हुई थी। इस समय, वह फिल्म निर्देशक कणमणि की अनाम तेलुगु फिल्म कर रही हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म रेड की, आजकल शूटिंग चल रही हैं। इस फिल्म मे वह अजय देवगन की टीम की एक सदस्य
बनी हैं। रेड,
लखनऊ में पड़ी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक रेड पर
फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन ने आयकर
अधिकारी की भूमिका की है। ब्लैक फ्राइडे
और नो स्मोकिंग में अनुराग कश्यप के सह-निर्देशक राज कुमार गुप्ता के बतौर
निर्देशक करियर की शुरुआत थ्रिलर फिल्म आमिर से हुई थी। राज कुमार गुप्ता को थ्रिलर फ़िल्में बनाने में
महारत हासिल है। वह नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर जैसी फिल्मों
का निर्देशन भी कर चुके हैं। आमिर के नायक
राजीव खंडेलवाल थे और नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर की नायिका विद्या बालन
थी। घनचक्कर (२०१३) को अपेक्षित सफलता
नहीं मिली। अब राज कुमार गुप्ता, पांच साल बाद, अजय देवगन और इलीना डिसूज़ा के साथ इस
थ्रिलर फिल्म रेड़ का निर्देशन कर रहे
हैं। गायत्री अय्यर के लिए, अजय
देवगन और इलीना डिक्रूज़ जैसे सितारों के साथ काम करने का पहला मौका
है। उन्हें इस फिल्म के लिए चार बार ऑडिशन
देना पड़ा। रेड में गायत्री की भूमिका की खासियत यह है कि यह अजय देवगन के प्यार
नहीं है, लेकिन यह किरदार अजय देवगन के किरदार की मदद के लिहाज़ से ख़ास महत्वपूर्ण
है। गायत्री कहती हैं, "मुझे अपने चरित्र को वास्तविकता के निकट
रखने के लिए कम से क़म मेकअप का उपयोग करना पड़ा। राजकुमार गुप्ता
ने मुझे अपने किरदार को प्ले करने की पूरी आज़ादी दी थी। अलबत्ता, उन्होंने मेरी इसमें मदद ज़रूर की।" गायत्री अय्यर मलयाली भाषी
हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई भी मलयालम
फिल्म नहीं की है। पैनोरमा स्टूडियो और
टी-सीरीज की फिल्म रेड के निर्माण में ५५ करोड़ खर्च हुए हैं। यह फिल्म १६ मार्च को रिलीज़ हो सकती है।
खुद की खोज
में माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट
मकर
संक्रांति के मौके पर,
माधुरी
दीक्षित ने, अपनी पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट का
पोस्टर जारी किया। यह मराठी भाषी माधुरी
दीक्षित की पहली मराठी फिल्म है। इस फिल्म
का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देऊस्कर ने किया है। एक औरत की खुद की तलाश की कहानी
है बकेट लिस्ट। इस पोस्टर में माधुरी
दीक्षित पेस्टल ग्रीन साड़ी पहने बिलकुल
गृहस्थ महिला लग रही हैं। पोस्टर में
माधुरी की चित्र के पीछे हाउसवाइफ, माँ,
दोस्त लिखा
हुआ है। यह हर गृहणी के जीवन की सुनहरी किरण है।माधुरी दीक्षित कहती हैं, "यह आपको केवल आशा और प्रेरणा नहीं देती, बल्कि सही मायनों में जीवन जीने के
प्रेरणा देती है। इस फिल्म को करने का मेरे लिए सबसे बड़ा आकर्षण यह था कि यह हरेक
के दिल में अपनी जगह बनाएगी।" माधुरी दीक्षित इस फिल्म के अलावा एक दूसरी
मराठी फिल्म,
जिसका
निर्देशन स्वप्ननील जयकर कर रहे हैं, से बतौर निर्माता जुडी हुई हैं। माधुरी
दीक्षित काफी लम्बे समय से मराठी फिल्म करना चाहती थी। इसके लिए, वह कई स्क्रिप्ट पढ़ भी रही
थी। परन्तु, उन्हें कोई स्क्रिप्ट उत्साहजनक नहीं
लगी। माधुरी कहती हैं, "जब मैंने यह स्क्रिप्ट (बकेट लिस्ट की)
पढ़ी, मैंने तय कर लिया कि मुझे यह फिल्म करनी है।" बकेट लिस्ट का निर्माण
दार मोशन पिक्चरस,
डार्क हॉर्स
सिनेमाज और ब्लू मुस्टांग क्रिएशन्स ने किया है। बकेट लिस्ट इसी गर्मी में रिलीज़
होगी।
शुरू हुई गली
बॉयज की शूटिंग
अलिया भट्ट
और रणवीर सिंह,
पहली बार एक
साथ आ रहे है। यह दोनों, जोया अख्तर की फिल्म गली बॉयज में दो रियल लाइफ किरदार करेंगे। यह
फिल्म मुंबई की सडकों के रैपरों डिवाइन और नैज़ी की कहानी पर है। यह एक गीत-संगीत और डांस
से भरपूर फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग शनिवार से शुरू भी हो गई। इस शूट की सूचना
खुद अलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। अलिया भट्ट ने पहले शॉट का क्लैप
बोर्ड पोस्ट किया, जबकि जोया अख्तर ने रणवीर सिंह के पिछवाड़े का चित्र लगाया। अलिया भट्ट
ने इंस्टाग्राम पर उस लम्हे को पोस्ट किया, जब उनके गली बॉयज के सेट्स पर पहुँचने पर
यूनिट ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस मामले मे,
फिल्म के एक
प्रोडूसर फरहान अख्तर क्यों पीछे रहते! उन्होंने अपनी बहन जोया को बधाई देते हुए
लिखा, “और यह शुरू. डे १ ऑफ़ गली बॉय. आल द बेस्ट
जोया/अलिया/रणवीर और टीम। खबरों के अनुसार गली बॉय में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट
दो रियल लाइफ रैपर का किरदार करेंगे। यह किरदार डिवाइन और नैज़ी से प्रेरित है। जहाँ तक पास की फिल्मों का सवाल है, अलिया भट्ट और रणवीर सिंह काफी व्यस्त चल
रहे हैं। रणवीर सिंह की नई फिल्म पद्मावत शायद
२५ जनवरी को रिलीज़ हो जाये। उन्हें इस फिल्म का प्रमोशन करना है। अलिया भट्ट की इस साल रिलीज़ होने वाली
फिल्मों में राज़ी सबसे पहले ११ मई को रिलीज़ होगी। इस
फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं। फिल्म गली बॉय के बाद, आलिया भट्ट, अयान मुकर्जी के निर्देशन में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू कर
देंगी।
इस फिल्म में
रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं।
मनीष पॉल के
लिए सलमान खान की लुलिआ हरजाई
इसे एक तरह
का कास्टिंग कू कहा जा सकता है। सैकड़ों
टीवी शो, अवार्ड्स शो, टीवी सीरियल और फ़िल्में कर चुके मनीष पॉल
अब गायक भी बन गए हैं। उनका एल्बम हरजाई
शीघ्र रिलीज़ होने जा रहा है। इस एल्बम की
खासियत है कि इसमें मनीष के स्वर के साथ, इस गीत के संगीतकार सचिन गुप्ता
के अलावा लुलिआ वंतूर ने भी स्वर मिलाया है।
बॉलीवुड के जानकार रुमानियन एक्ट्रेस लुलिआ वंतूर को, फिल्म अभिनेता सलमान खान की ख़ास दोस्त के
तौर पर पहचानते हैं। उन्होंने ही लुलिआ को
गीत गाने के मौके दिए। मनीष पॉल को भी
लुलिआ के साथ गाने का मौका सलमान खान के कारण ही मिला है। लुलिआ ने पिछले साल, हिमेश रेशमिया के निर्देशन में एक सिंगल
रिकॉर्ड करवाया था। मनीष पॉल के एल्बम
हरजाई को लुलिआ ने अपनी आवाज़ ही नहीं दी है, बल्कि इस के वीडियो में भी वह मनीष पॉल के साथ परफॉर्म कर रही हैं। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए सलमान
खान ने लुलिआ को प्रेरित किया। हरजाई के
गीतकार और संगीतकार सचिन गुप्ता है। सचिन
गुप्ता ने फिल्म यमला पगला दीवाना और मेरे डैड की मारुती का म्यूजिक भी दिया था।
हरजाई के लिए वह छः साल बाद वापसी कर रहे। सचिन गुप्ता कहते हैं, "मनीष में गायिकी प्रतिभा छुपी हुई। आप इसका अनुभव मनीष का गीत सुन कर लगा सकेंगे।
लुलिआ की आवाज़ का टेक्सचर अद्भुत हैं।
उन्होंने यह गीत बड़ी खूबसूरती से गया है।" इस विडियो को सबीना खान ने
डायरेक्ट किया है। टी-सीरीज से यह विडियो एल्बम जल्द जारी होगा।
सुशांत सिंह
राजपूत की फेयरनेस क्रीम को न !
पिछले दिनों, एक मशहूर फेयरनेस क्रीम ब्रांड ने सुशांत
सिंह राजपूत से अपनी विज्ञापन फिल्म के लिए संपर्क किया। वह सुशांत को इसके लिए
मोटी रकम देने को तैयार थे। आजकल, बॉलीवुड में रंगों के लेकर काफी विवाद और बहस चल रही है। ज़्यादातर
फ़िल्मी हस्तियाँ फेयरनेस क्रीम के थीम को लेकर इस क्रीम के विज्ञापन के काफी खिलाफ
है। इसलिए, सूत्र बताते हैं कि एवज में मोटी रकम
मिलने के प्रस्ताव के बावजूद, सुशांत सिंह राजपूत ने इस
प्रस्ताव को ठुकरा दिया। सुशांत सिंह का मानना है कि एक पब्लिक फीगर को ज्यादा
उत्तरदाई होना चाहिए। क्योंकि, इन एक्टरों को देख देख कर आम आदमी वैसा ही करने का प्रयास करता है।
चूंकि, इन्सान के रंग को लेकर भेदभाव करना ठीक
नहीं, इसलिए ऐसे किसी प्रोडक्ट को, जो रंग साफ़ करने का दावा करता है, प्रचारित
करना ठीक नहीं। वेल डन सुशांत !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 20 January 2018
लौट के सोनारिका टीवी पर आई
इसे लौट के बुद्धू घर को आये, वाला उदाहरण
ही कहा जायेगा। मुंबई के कंस्ट्रक्शन
बिज़नेस करने वाले पिता की संतान सोनारिका भदौरिया को टीवी दर्शक देवों के देव
महादेव की पारवती, आदि शक्ति के तौर पर पहचानते हैं। इस सीरियल से पहले,
सोनारिका ने तुम देना साथ मेरा में अभिलाषा की भूमिका की थी। लेकिन, पारवती के रूप में मिली शोहरत अभूतपूर्व थी । यह शोहरत सोनारिका के सर चढ़ गई। उन्हें ऐसा लगने लगा कि वह पारवती की इमेज में टाइप्ड हो जाएंगी। इस छटपटाहट में सोनारिका ने २पीस बिकिनी में
अपने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू कर दिए। देवों के देव महादेव में सोनारिका को पारवती के रूप में देखने और सम्मान देने वाले दर्शकों ने उन्हें ट्रोल करना
शुरू कर दिया। इमेज के विरुद्ध होने के कारण निर्माता ने भी उन्हें मना किया। लेकिन, सोनारिका का रवैया न बदलने पर उन्हें सीरियल
से विदा होना पड़ा। इसके बाद सोनारिका फिल्मों में चली गई। हिंदी फ़िल्में तो नहीं दक्षिण की फिल्में ज़रूर मिली सोनारिका को। तीन तेलुगु फिल्मों में सोनारिका की भूमिका ग्लैमर गर्ल की थी। उन्होंने जम कर अपने जिस्म का प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद उन्हें बड़ी सफलता
नहीं मिल सकी। पहली हिंदी फिल्म हॉरर सांसें (२०१६) भी उनकी करियर के काम नहीं
आई। उनके अंग प्रदर्शन को दर्शकों ने तवज्जो नहीं दी। यही कारण है कि सोनारिका को
लौट के बुद्धू घर को आये बनने को मज़बूर होना पडा है। अब वह ऐतिहासिक सीरियल पृथ्वी वल्लभ इतिहास भी
और रहस्य भी में मृणालवती के किरदार में नज़र आयेंगी। लेकिन,
गुजराती लेखक कन्हैयालाल मानिकलाल मुंशी की किताब पर इस सीरियल में
सोनारिका का मृणालवती का किरदार कामुक किस्म का है। सोनारिका को, उत्तेजक मृणालवती की भूमिका के बावजूद टीवी पर बहुत ज्यादा अंग
प्रदर्शन और कामुकता प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिलेगा। यानि इतना तो तय है कि टीवी की यह लेडी बुद्धू लौट के आ भी रही है तो उत्तेजक
भूमिका के साथ।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुप्रिय पिलगांवकर 'मेरे सांई' में शामिल हुई
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'मेरे सांई' एक बेहद मशहूर और लोकप्रिय शो है। इस शो को हर उम्र और समूह के दर्शक पसंद कर रहे हैं। अबीर सूफी, तोरल रसपुत्रा और वैभव मांगले जैसे सभी कलाकारों की यथार्थ परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब प्रसिद्ध एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर भी बिल्कुल अलग अवतार में इस स्टार कास्ट में शामिल हो जाएंगी। कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में एक प्यारी मां के रूप में अपनी परफॉर्मेंस से इस एक्ट्रेस ने बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं हासिल की थी। अब इस शो में सुप्रिया पिलगाओंकर एक मुसीबत में फंसी मां की भूमिका निभाएंगी, जो अपनी जिंदगी में कठिनाइयों से जूझ रही है और सांई बाबा के सहयोग और शिक्षा से वह आश्वासन और खुशी खोजने में सक्षम होती है। संपर्क किए जाने पर सुप्रिय पिलगांवकर ने इस खबर की पुष्टि की, “हां, यह सच है। मैं 'मेरे सांई' पर एक बहुत अलग किरदार निभा रही हूं, ऐसा किरदार जो मैंने पहले कभी नहीं किया है। मुझे याद है कि जब 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' खत्म हो रहा था, तब मैंने जल्द ही सोनी पर आने वाले 'मेरे सांई' के बारे में घोषणा की थी। उस पल से, मैं इस शो का हिस्सा बनना चाहती थी। मैंने टेलीविजन पर इस शो का नियमित रूप से अनुसरण किया है। यह बस एक इत्तेफाक था कि एक सामाजिक कार्यक्रम पर इस शो के निर्माण से मेरी मुलाकात हुई, जिसमें मैंने अपनी दिलचस्पी व्यक्त की और इस मौके के बारे में दूसरे ही दिन मुझे खुद ही कॉल आ गया जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार किया।”
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चोर-पुलिस वाली साहो में सस्पेंस का तड़का
दुबई और भारत में अब तक हुई प्रभाष और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो की शूटिंग से जो कुछ छन
कर आया है, वह है फिल्म के नायक प्रभाष का ढका हुआ चेहरा.... और बस। इसके अलावा, प्रभाष के प्रशंसक न अभी तक तो
कुछ देख पाए हैं, न यह समझ पाए हैं कि फिल्म में क्या है। डायरेक्टर सुजीत की इस
फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश बतौर विलेन किरदार कर रहे हैं। सूत्रों का तो कहना है कि इस फिल्म के सभी किरदार ग्रे शेड लिए हुए हैं। यानि इनके
चारों ओर अपराध का घेरा है। हर चरित्र संदेश और सस्पेंस के घेरे में नज़र आएगा। अब
खबर यह है कि बाहुबली प्रभाष इस फिल्म में पुलिस किरदार में होंगे। लेकिन, फिर
पुलिस वाले का चेहरा ढका हुआ क्यों ? इसका जवाब यह है कि इस करैक्टर में ग्रे शेड
हैं। यह ग्रे शेड क्या हैं ? क्या यह अपराधियों का मददगार है या वर्दी के पीछे
अपराध करने वाला। फिलहाल इन सब सवालों का जवाब नहीं मिलता। तमाम ग्रे चरित्रों के
बीच एक करैक्टर उजाला दिखाने का मतलब रहस्य पर थोड़ा पर्दा उठाना हो जाता है। लेकिन, इतना तय है कि यह चोर पुलिस फिल्म है। दर्शक साहो के रहस्य में कुछ इतने
उलझे रह जायेंगे कि समझ ही नहीं पाएंगी कि कौन ईमानदार है और कौन चोर है ! कहानी
के अनुरूप श्रद्धा कपूर भी चंचल बाला जैसी नहीं हैं। उनका रोल काफी गंभीर किस्म
का, गहराई लिए हुए हैं। यह श्रद्धा कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है। नील भी पहली
बार किसी तेलुगु फिल्म मे निगेटिव रोल कर रहे हैं।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान : कैटरीना कैफ का पहाड़ी डांस
टाइगर जिंदा है जैसी बड़ी सफलता मनाने के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने २०१८
में डबल सेलिब्रेशन के दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इस साल उनकी खान अभिनेताओं के साथ दो फ़िल्में
रिलीज़ होंगी। २०१७ में वह एक खान, यानी सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है में
नायिका बनी थी। २०१८ में वह शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो और आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स
ऑफ़ हिन्दोस्थान कर रही हैं। आजकल, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान के एक गीत की शूटिंग की रिहर्सल की जा
रही है। इस गीत की धुन पहाड़ी संगीत पर आधारित है। शीला की जवानी, चिकनी चमेली,
कमली, काला चश्मा, बैंग बैंग और धूम मचाले जैसे आधुनिक धुनों वाले गीतों में तेज़
रफ़्तार डांस कर लेने वाली कैटरीना कैफ बिलकुल अलग डांस फॉर्म पर मेहनत कर रही है। पहाड़ी संगीत पर इस डांस के तमाम स्टेप्स भी पर्वतीय क्षेत्रों की संस्कृति वाले
हैं। इस डांस के कोरियोग्राफर प्रभुदेवा हैं। प्रभुदेवा अभी तक शरीर तोड़क डांस
स्टेप्स के लिए याद किये जाते रहे हैं। लेकिन, अब वह पहाड़ी नृत्य के लिए कैटरीना
कैफ के साथ खुद भी पांच पांच घंटा रोज मेहनत कर रहे हैं। फिलहाल, इस गीत की
रिहर्सल ही हो रही है। शूटिंग की शुरुआत अगले हफ्ते से हो जायेगी। स्त्रोत बताते
हैं कि प्रभुदेवा ने इस डांस में फोक डांस के साथ साथ जिमनास्टिक्स भी डाल दी है। इससे यह डांस प्रभुदेवा की डांस स्टाइल के काफी करीब आ जाता है। इस गीत के
रिहर्सल के लिए ही कैटरिना कैफ को अपना जिम रेजिमे भी बदलना ही पडा है। ,वह भोजन में भी भारी प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ ले रही हैं और कार्डियो और मसल ट्रेनिंग भी ले रही हैं। इस गीत की तमाम शूटिंग मुंबई में फिल्म सिटी में
होगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मुंबई में द मुंबई फेस्ट और मुंबई का सेट
नए साल की शुरुआत में ही इस मेट्रो शहर में सबसे बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है -
मुंबई फ़ेस्ट! यह अपनी तरह का पहला उत्सव है, जो मुंबई
में आत्मा की तरह मनाया जा रहा है। २६ से २८ जनवरी, २०१८ तक, शहर
में सात द्वीपों के शानदार सेट का नजारा देखने को मिलने वाला है। इसमें कला,
मैड (संगीत और नृत्य), विरासत,
बॉलीवुड, स्ट्रीट फूड और शहर की संस्कृति का गतिशील
मिश्रण अनुभव करने का मौका मिलता है। यह त्यौहार एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित
किया जाएगा। यह बीकेसी ४ लाख वर्ग फुट के मैदानों में
उत्साह से भरा उत्सव होगा ! ड्रम कैफे - विश्व की नंबर एक इंटरेक्टिव ड्रमिंग कंपनी पूरी
तरह से विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। २१०० ड्रमों की आवाज। एक
बार में जोर का धमाका होगा। मिका सिंह,
अंकित तिवारी, किकू शारदा जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने
मनोरंजन करने का वादा भी किया है । उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक परेड निश्चित रूप
से कुछ यादगार होगी! मुंबई फेस्ट परेड के साथ सात द्वीपों के साथ लावणी,
लेज़िम, ढोल, ताशा,
गरबा, भांगड़ा और गिद्दा के सांस्कृतिक नजारा
देखने को मिलेगा। बोर्ड पर किडजानिया के साथ १३,००० वर्ग
फुट फीट के कीड झोन पर बच्चों के लिए स्वर्ग से कुछ भी कम नहीं होगा। एक हंटर
मुफ़्त, साझा और देखभाल,
प्लास्टिक फ्री स्वच्छ मुंबई की हमारी पहल है। एकसाथ मिलकर रहने के लिए आज
आवश्यकता है - विश्व शांति शिखर पर दुनिया के धार्मिक नेताओं द्वारा शांति के एक
आम संदेश को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षर किए जाएंगे। मुम्बई फेस्ट में सबसे
अच्छा मुंबई अनुभव प्राप्त करें! मुंबई
फ़ेस्ट को जीवन के सभी क्षेत्रों से संरक्षक द्वारा पदोन्नत किया गया है। डॉ.
विनोद हसल - अध्यक्ष, कृष्ण कुमार सिंह - उपाध्यक्ष,
प्रणव जयराम - ट्रस्टी, अमरनाथ
शारदा - प्रमोटर, हरजीत आनंद -ट्रेशर,
अविनाश सिंह -प्रमोटर, दिल से सभी
सच्चे मुंबईकर हैं, जो मुंबई के माध्यम से दुनिया को मुंबई
फेस्ट ले जाने की आशा रखते हैं। थीम फेस्ट में पहली बार सात द्वीपों का एक शानदार
सेट बनाया है।
अब अनुष्का शर्मा से टकराना ही होगा जॉन अब्राहम को- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब अनुष्का शर्मा से टकराना ही होगा जॉन अब्राहम को !
बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में ऎसी भगदड़ तब भी
नहीं हुई थी, जब पूरा देश बाबरी ढांचा गिरने के बाद हुए दंगों से जल रहा था। लेकिन, २०१८ में सिर्फ एक पद्मावत ने पूरे बॉलीवुड में भगदड़ मचा दी है। हर दिन किसी न किसी फिल्म की तारीख़ में बदलाव की खबर आ रही है। फिल्मों की तारिख के टलने, आगे-पीछे खिसकने का जो सिलसिला पद्मावत के कारण जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु की रिलीज़ टालने से शुरू हुआ था,
वह सिलसिला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। पद्मावत ने, जब यह पद्मावती थी, पहले परमाणु द
स्टोरी ऑफ़ पोखरण को डराया। पद्मावती १७ दिसम्बर को रिलीज़ होनी थी। लेकिन, सलमान खान की फिल्म
से टकराव टालने के लिए फिल्म की रिलीज़ की तारिख १ दिसम्बर को कर दी गई। ऐसे में
परमाणु फंस गई। यह फिल्म ८ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही थी। एक बड़ी फिल्म दो हफ़्तों
तक तो बढ़िया कारोबार करती ही है। इसलिए परमाणु के निर्माता क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट
ने निर्णय लिया कि अब फिल्म को ८ दिसम्बर को नहीं रिलीज़ किया जायेगा। तब इस फिल्म
की रिलीज़ की तारिख २३ फरवरी कर दी गई। परमाणु की यह तारिख इसलिए तय की गई थी कि उसका ९ मार्च को रिलीज़ हो रही अनुष्का शर्मा की फिल्म परी से टकराव नहीं हो। लेकिन, होनी को देखिये, जॉन अब्राहम जिस
फिल्म से टकराव टाल रहे थे, उससे ही टकराव हो गया। अब परमाणु की रिलीज़ की तारिख २ मार्च तय कर दी
गई है। इस तारीख़ को अनुष्का शर्मा की फिल्म परी भी रिलीज़ हो रही है। अनुष्का
शर्मा की फिल्म ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही थी। मगर ऐय्यारी से टकराव टालने के लिए अनुष्का शर्मा ने इसे २ मार्च कर दिया था।
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कहीं पैडमैन को भारी न पड़ जाये टीटू की स्वीटी से ऐय्यारी !
१९ जनवरी
की शाम, अक्षय कुमार अपने टकले सर के साथ दाढ़ी वाले संजय लीला भंसाली के साथ
दिन भर की तैयारी से लिखी गया स्क्रिप्ट पर अभिनय कर रहे थे। उन्होंने बड़े ही विनीत तरीके से बताया कि संजय सर मेरे
पास आये। अपनी फिल्म (पैडमैन) हटाने की रिक्वेस्ट की। मैंने इनके साथ काम किया है। इसलिए, मैंने इन रिक्वेस्ट पर अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज़ टाल दी है। अब पद्मावत
२५ जनवरी को सोलो रिलीज़ होगी। इस
ऐलान की सबने अपने अपने अनुसार सराहना की।
हालाँकि, अगर दोनों ही फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होती तो इतिहास बदल नहीं
जाता। २०१५ में दिलवाले और बाजीराव
मस्तानी टकरा चुकी थी। खुद अक्षय कुमार भी
कितनी ही फिल्मों से भिड़ा भिड़ी कर चुके हैं।
अलबत्ता, नुकसान महंगी बनी पद्मावत को होता।
पद्मावत को आज भी नुकसान हो सकता है।
उसको फायदा या नुकसान काफी कुछ करणी सेना के विरोध पर निर्भर करेगा। लेकिन, अक्षय कुमार ने पैडमैन को हटा कर ,
पद्मावत को थोड़ा सुकून ज़रूर दे दिया है। कहा जा रहा है कि यह पहला मौका है कि अक्षय कुमार ने अपनी किसी फिल्म की रिलीज़
टाली। लेकिन यह कहना गलत है। अक्षय कुमार ने २.० के लिए पैडमैन को पहले २६
जनवरी से २७ अप्रैल किया था। फिर २.० के वीएफएक्स पूरे न होने के कारण, २.० की रिलीज़ फिर
पोस्टपोन होने पर पैडमैन को २६ जनवरी कर दिया था।
इससे पहले भी अक्षय कुमार शाहरुख़ खान के लिए अपनी फिल्म की तारीख़ बदल चुके
हैं। ८ अगस्त २०१३ को ईद वीकेंड पर वन्स
अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा रिलीज़ हो रही थी।
यकायक जुलाई में शाहरुख़ खान ने
चेन्नई एक्सप्रेस को ९ अगस्त को रिलीज़
करने का ऐलान कर दिया था। यह ठीक वैसा ही
था, जैसे आज एक बड़ी फिल्म पद्मावत उनकी अपेक्षाकृत कम बजट की फिल्म पैडमैन
के सामने टपक पड़ी थी। शाहरुख़ खान के कहने
पर एकता कपूर और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की तारीख़ तक के लिए टाल दी थी। समझौता यह हुआ था कि शाहरुख़ खान अगले हफ्ते
अपनी कुछ स्क्रीन छोड़ देंगे। लेकिन, चेन्नई एक्सप्रेस की
अपार सफलता के बाद शाहरुख़ खान मुकर गए।
स्क्रीन छोड़ने से मना कर दिया।
अक्षय कुमार की फिल्म को नुकसान हुआ।
इस बार ऐसा नहीं हुआ है। अक्षय
कुमार ने फिल्म को एक हफ्ता नहीं, बल्कि दो हफ्ता बढ़ा का ९ फरवरी कर दिया है। पद्मावत अपनी सफलता का जश्न दो हफ्ते तक मना सकती
है। लेकिन, अक्षय कुमार के लिए जश्न मनाने का कोई कारण नहीं होगा।
वह ९ फरवरी को दो फिल्मों से टकरा रहे हैं। ऐय्यारी से उनका टकराव २६ जनवरी को भी हो रहा
था। पद्मावत के आ जाने के बाद ऐय्यारी ९ फरवरी तक के लिए टल गई। अक्षय कुमार अब फिर ऐय्यारी से टकरा रहे हैं
यानि स्पेशल २६ के नीरज पांडेय और मनोज
बाजपेई से तथा ब्रदर्स के अपने छोटे भाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा से। लेकिन, ९ फरवरी को अक्षय कुमार दो तरफा फंसे नज़र आते
हैं। पद्मावत को, २५ जनवरी को रिलीज़ होता देख कर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की रिलीज़
२ फरवरी से हटा कर ९ फरवरी कर दी गई थी। अब अक्षय कुमार का पैड मैन इन दोनों
फिल्मों के शिकंजे में फंसा हुआ हैं। उसके पास पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। आगे
बढ़ने के लिए पैडमैन को खुद को ऐय्यारी और सोनू के टीटू की स्वीटी की जकड़न से खुद
को बचाना होगा। ऐय्यारी एक थ्रिलर फिल्म है। अक्षय कुमार अच्छी तरह से जानते हैं
कि स्पेशल २६ और बेबी के निर्देशक नीरज पाण्डेय को इस कला में कितनी महारत हासिल
है। यह फिल्म दर्शकों को अपने थ्रिल में उलझा लेगी। वही सोनू के टीटू की स्वीटी लव
रंजन की स्लैपस्टिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर लोटपोट करने वाला हैं।
कॉमेडी फिल्मे, वह भी यूथ को पसंद आने वाले विषय पर, दर्शकों को बाँध लेंगी। यह कॉम्बिनेशन
वैलेंटाइन्स डे वीकेंड के लिए परफेक्ट है। ऐसे में अगर ऐय्यारी और सोनू के टीटू की
स्वीटी ने समा बाँध लिया तो पैडमैन को अपने पैड बेचने के लाले पड़ जायेंगे।
Labels:
गर्मागर्म,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)