Wednesday, 7 February 2018

डरा डरा कर हैरान कर देगी अनुष्का शर्मा की परी

फिल्म अभिनेत्री के तौर पर, अनुष्का शर्मा ने बेहद घिसीपिटी रोमांटिक भूमिकाये ही की हैं।  लेकिन, बतौर फिल्म निर्माता उन्होंने दूसरे निर्माताओं से हट कर कुछ देने के कोशिश की है। अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्म एनएच १० थी।  यह फिल्म २०१५ में रिलीज़ हुई थी।  ऑनर किलिंग पर इस एडवेंचर क्राइम ड्रामा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी।  फिल्म ने १३ करोड़ के बजट के ऐवज में अनुष्का शर्मा की ३३ करोड़ की कमाई करवाई।  दो साल बाद, निर्माता अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म फिल्लौरी प्रदर्शित हुई।  इस फिल्म के निर्माण में भी १३ करोड़ खर्च हुए थे।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर कारोबार ५० करोड़ का हुआ।  इससे साफ़ है कि  अनुष्का शर्मा बतौर निर्माता लीक से हट कर कहानियां चुन रही थी।  फिल्लौरी एक भूत रोमांस  कथा थी।  अब अनुष्का शर्मा की जो दूसरी फिल्म रिलीज़ हो रही है, वह एक हॉरर फिल्म है।  यह भटकती आत्मा की डरावनी कहानी है।  विशेष प्रभाव वाले दृश्यों के कारण पारी का बजट कुछ ज़्यादा है।  फिल्म के निर्माण में २० करोड़ खर्च हुए हैं।  अनुष्का शर्मा बतौर निर्माता बड़ी समझदारी से काम ले रही हैं।  वह बड़े बजट  की फ़िल्में नहीं बना रही है।   उनकी पहली दो फिल्मों का बजट १३-१३ करोड़ था।  परी का बजट ड्योढ़ा है।  वह अपनी फिल्म का  सितारा खुद होती है।  तीनों ही फिल्मों की नायिका  अनुष्का शर्मा थी।  उन्होंने कभी बड़े चेहरों को लेने की कोशिश नहीं की।  एनएच १० में नील भूपलम उनके नायक थे।  रवि झांकल, दर्शन कुमार और दीप्ति नवल के चेहरे ही जाने पहचाने थे।  फिल्लौरी की हंसोड़ भूत शशि कुमारी वह  खुद थी।  दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और दक्षिण की अभिनेत्री मेहरीन पीरज़ादा सह  कलाकारों में थे।  परी की भूतनी अनुष्का  के साथ परमब्रता चटर्जी और रजत कपूर हैं।  सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह कि अनुष्का की फिल्मों के निर्देशक बिलकुल नए मगर अनुभवी और हुनर के उस्ताद  थे।  एनएच १० के नवदीप सिंह (मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर) की  यह दूसरी फिल्म थी।   फिल्लौरी के डायरेक्टर अंशाई लाल और परी के प्रोसित रॉय को पहली बार स्वतंत्र रूप से कोई फिल्म निर्देशित करने का मौक़ा मिला था।   अनुष्का शर्मा की पहली दो फ़िल्में अगर कोई संकेत देती हैं तो अनुष्का शर्मा की परी दर्शकों की रीढ़ कंपाने आ रही है।   उम्मीद तो यही की जाती है कि  अनुष्का का खजाना  भी बढ़ेगा।  ऊपर देखिये परी का टीज़र। 



अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का ट्रेलर लॉन्च

अजय देवगन की आगामी फिल्म रेड का ट्रेलर लॉन्च मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में रखा गया था। इस दौरान अजय देवगन के साथ साथ अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज, एक्टर सौरभ शुक्ला, राइटर रितेश शाह, डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता, प्रोडूसर भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक भी मौजूद थे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन ने कहा, "यह फिल्म असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित है जो कि ८० के दशक में घटी थी और एक बहुत ही बड़ी, लंबी रेड का जिक्र इस फिल्म में किया गया है।" फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार कर रही इलियाना डिक्रूज ने कहा, "फिल्म में अजय देवगन और पूरी टीम के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। यह एक अलग तरह का अनुभव था। फिल्म के विलेन सौरभ शुक्ला ने कहा, "मैं कई सालों से इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था। अंततः रेड फिल्म के साथ मेरा यह सपना पूरा हुआ।" फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बताया, "इस रेड के बारे में मुझे जानकारी तो है लेकिन जिस तरह से फिल्म में इस बात को दर्शाया गया है और साथ ही साथ गानों को पिरोया गया है वह बहुत ही दिलचस्प है।" फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा, "अजय देवगन के साथ मेरा बहुत पुराना एसोसिएशन है और जब भी हम दोनों साथ आते हैं कुछ नई बात ही निकल कर सामने आती है। इससे मैं बेहद खुश हूँ। अभिषेक पाठक ने बताया फिल्म को बनाने में बहुत ही मजा आया और बनाने की प्रोसेस में कई सारी बातें जानने को मिली. वहीं फिल्म के राइटर रितेश शाह ने संवादों के बारे में बात करते हुए कहा कि सिचुएशन के हिसाब से डायलॉग लिखना अच्छा था. डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने कहा कि वह इस फिल्म को बनाते हुए एक और अच्छे डायरेक्टर के रूप में उभरकर सामने आए हैं। यह फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी।  




कपिल शर्मा का नया शो


अगले महीने से कपिल शर्मा का नया शो शुरू होने जा रहा है। यह शो भी कॉमेडी शो होगा।  लेकिन, अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है।  यह शो सोनी एंटरटेनमेंट से प्रसारित होगा। आजकल कपिल शर्मा इस शो का प्रोमो शूट कर रहे हैं। इस प्रोमो शूट के कुछ फोटो चैनल ने जारी किये हैं।   तो इंतज़ार कीजिये कपिल शर्मा के नए शो का। 

श्वेता तिवारी की बिटिया की 'क्विकी'- पढ़ने के लिए क्लिक करें    

श्वेता तिवारी की बिटिया की 'क्विकी'

छायाकार सचिन कुमार के इन चित्रों को देख कर आपको किसी की याद आई ! जी हाँ, कसौटी ज़िन्दगी की की प्रेरणा बासु याद आ रही होंगी ! ऐसा होना स्वाभाविक भी है। यह श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी है। १७ साल की पलक अब जवान हो गई हैं। वह माँ की तरह खूबसूरत है। उनकी माँ श्वेता टीवी की बड़ी एक्ट्रेस थी। हालाँकि, फिल्मों में वह खास सफल नहीं हो सकी। लेकिन, बेटी की आँखों में एक्ट्रेस बनने के सपने भी साथ जवान होने लगे हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट उनके चित्र, पलक की खुली आँखों से देखे जा रहे सपनों की गवाही दे रहे हैं। वह अपनी माँ की तरह खूबसूरत और सेक्सी है। शायद, फिल्म वालों की नज़र भी उन पर है। पिछले साल से यह खबर थी कि पलक को फिल्म क्विकी के लिए साइन कर लिया गया है। इस फिल्म में उनके नायक तारे ज़मीन पर के दर्शील सफारी होंगे। इसके बाद कुछ ख़ास सूचना नहीं मिली थी। फिलहाल भी इस फिल्म का और विवरण बताया नहीं गया है। लेकिन, क्विकी की नायिका पालक तिवारी के होने की पुष्टि ज़रूर हो जाती है। 


वापस आ रहा है डेविल सलमान खान !

डेविल (DEVIL) फिर आ रहा है। फिल्म  निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैडसन ने आज इस का ऐलान किया- इंतज़ार ख़त्म हुआ।  डेविल वापस आ रहा है।  साजिद नाडियाडवाला की बतौर निर्देशक पहली फिल्म किक ( २०१४) को बड़ी सफलता मिली थी।  यह, सलमान खान की, २०० करोड़ क्लब में पहुँचने वाली पहली फिल्म थी।  इस फिल्म में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और रणदीप हूडा के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने फिल्म के विलेन की भूमिका की थी।  किक की सफलता के बाद ही, साजिद नाडियाडवाला ने किक २ के  निर्माण का ऐलान कर दिया था।  ऐलान में किक २ के डेविल (यानि Devi Lal Singh)  सलमान खान ही होंगे।  इस ऐलान में यह नहीं बताया गया है कि  दूसरे कलाकार कौन होंगे ! किक के क्लाइमेक्स में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी का किरदार मार दिया जाता है।  इसलिए किक २ में नवाज़ तो नहीं होंगे, जब तक कि उनका कोई हमशक्ल न ले लिया जाए।  लेकिन, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि किक की नायिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़  ही सलमान खान से रोमांस करेंगी ! फिल्म किक में पुलिस किरदार करने वाले रणदीप हूडा के बारे में भी साफ़ नहीं है।  हो सकता है सभी बदल जाएँ।  फिलहाल, तो सलमान खान, जैक्विलिन के साथ फिल्म रेस ३ को पूरा करने में व्यस्त हैं।  इस फिल्म को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है।  वह भारत और दबंग ३ को भी मंज़ूरी दे चुके हैं।  भारत अगले साल ईद वीकेंड पर रिलीज़ होगी।  साजिद नाडियाडवाला निर्देशित किक २ की रिलीज़ की तारिख क्रिसमस वीकेंड रखी गई है।  इसका मतलब यह हुआ कि अगले साल, सलमान खान दो बड़े त्योहारों में दो बड़ी फिल्मों में नज़र आयेंगे।


सारा अली खान : अब और नहीं !

एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी  सारा अली खान अपने करियर को किस अंजाम तक पहुंचाना चाहती हैं।  कुछ का कहना है कि सारा, आलिया भट्ट के नक़्शेकदम पर चल रही है।  वह स्क्रिप्ट पर ध्यान दे रही हैं।  सूत्र बताते हैं कि सारा अली खान अब तक सात स्क्रिप्ट रद्द कर चुकी हैं।  यह स्क्रिप्ट,  करण जोहर और आशुतोष गोवारिकर द्वारा भेजी गई और अमृता सिंह द्वारा पसंद की गई थी।  वह हर स्क्रिप्ट अपनी भूमिका की पड़ताल कर रही हैं।  शो पीस बन कर परदे पर आना नहीं चाहती सारा अली खान।  वह, अब किसी छोटे सितारे के साथ भी काम करना नहीं चाहती है।  उन्हें तलाश है शाहिद कपूर या हृथिक रोशन के साथ किसी फिल्म की।  इससे ऐसा लगता है कि वह जाने-अनजाने अपनी माँ के नक़्शे कदम पर चल रही हैं।  अमृता सिंह का सनी देओल के साथ फिल्म बेताब से डेब्यू हुआ था।  उनकी तीसरी फिल्म दुनिया ऋषि कपूर के साथ थी और साहेब अनिल कपूर के साथ।  पांचवी फिल्म  में वह अमिताभ बच्चन की नायिका बनी थी। फिल्म थी मर्द।  इस फिल्म के बाद, वह ज़्यादातर स्थापित अभिनेताओं की फिल्मों में नज़र आई।  शायद, सारा अली खान भी ऐसा ही कुछ चाहती है।  यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि तमाम फिल्म अभिनेत्रियों की चाहत कुछ ऎसी ही होती है।  सौतेली माँ करीना कपूर की भी पांचवी फिल्म शाहरुख़ खान के साथ अशोका थी।  लेकिन, लम्बे फिल्म करियर के लिए, सारा अली खान को जूही चावला का रास्ता अपनाना चाहिए।  जूही ने लम्बे समय तक अपने हमउम्र मगर समर्थ अभिनेताओं के  साथ फ़िल्में की।  कुछ ऐसा ही माधुरी दीक्षित ने किया।  बड़े अभिनेताओं के लिए इसरार नहीं किया।  इन दोनों ही  अभिनेत्रियों का करियर काफी लम्बा चला।  सारा अली खान  अपनी मौलिकता बनाये रखे या अपनी माँ या किसी दूसरी अभिनेत्री की नक़ल करे, यह तो सारा को ही तय करना है।  लेकिन, पहले उन्हें इंतज़ार करना है केदारनाथ की रिलीज़ का, जो इस साल के आखिरी में, शाहरुख़ खान  की फिल्म जीरो से टकराने  वाली है।  इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ है।  केदारनाथ  की रिलीज़ से पहले वह किसी दूसरी फिल्म को साइन भी नहीं कर सकती।  पहली फिल्म की शर्त ही ऎसी है। 


 

स्वतंत्रता दिवस के महीने में मणिकर्णिका लड़ेगी पहला स्वतंत्रता संग्राम

बड़े पैमाने पर बनाई जा रही महँगी और अब विवादित फिल्मों की श्रंखला में, भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाली वीरांगना झाँसी की रानी  के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी  अब २७ अप्रैल को रिलीज़ नहीं होगी।  अभी इस फिल्म की शूटिंग अलसीसर राजस्थान में हो रही है।  इस शिड्यूल को पूरा करने के बाद मणिकर्णिका  की टीम बीकानेर चली जाएगी।  बीकानेर में फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर तक पूरी होगी।  इस के साथ ही, मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग का काम पूरा हो जायेगा।  इसके बाद, पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।  पद्मावत और २.० की तरह इस फिल्म में भी वीएफएक्स का काम काफी ज़्यादा होगा।  इसलिए, इस फिल्म को २७ अप्रैल को रिलीज़ करना ज़ल्दबाज़ी हो सकती है।  लेकिन, फिल्म की रिलीज़ की तारिख २७ अप्रैल से टालना इस कारण से नहीं।  दरअसल, फिल्म भारत में पहले स्वतंत्रता संग्राम पर है, इसलिए फिल्म के निर्माता सोचते हैं कि इस फिल्म को भी किसी उपयुक्त महीने और तारीख़ में रिलीज़ होना चाहिए।  भारत, १५ अगस्त १९४७ को आज़ाद हुआ था।  इसका मतलब सालदेश की स्वतंत्रता को ७१ साल हो जायेंगे। इसलिए, इरादा किया जा रहा है कि मणिकर्णिका अगस्त  में रिलीज़ हो।  मणिकर्णिका के सूत्रों के हवाले से मुंबई के अखबारों  की खबरों पर भरोसा करें तो मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी ३ अगस्त को रिलीज़ होगी।  लक्मे फैशन वीक के दौरान पत्रकारों से की गई फिल्म की रानी झाँसी यानि कंगना रनौत की  बातों पर विश्वास करें तो फिल्म के निर्माता मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का ऐलान बड़े तामझाम के साथ करने वाले हैं।  उधर फिल्म के साथ, पद्मावत की तर्ज पर विवाद भी खड़ा हो गया है।  सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म का इस आधार पर विरोध किया है कि यह फिल्म एक लेखिका जयश्री मिश्रा की पुस्तक रानी पर आधारित होने के कारण इसमें रानी लक्ष्मीबाई के एक अँगरेज़ अधिकारी के साथ रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए हैं।  इस से ऐसा लगता है कि विरोध करने वालों का तरीका एक सा है।  इसलिएआवश्यक होगा अगर फिल्म निर्माता पद्मावत से सबक लेते हुए एक लिखित बयान जारी कर ऐसे किसी दृश्य से इंकार कर दें ताकि फिल्म बिना किसी हिंसा और तोड़फोड़ के रिलीज़ हो सके।


Tuesday, 6 February 2018

फ्रेंच बाइकर के साथ वाणी कपूर और यास्मीन खान

वाणी कपूर, वाफी खान, यास्मीन खान ने फ्रेंच बाइकर जुल्स क्लुज़ेल और ऑस्ट्रियन बाइकर थॉमस ग्रैडिंजर को एनआरटी के साथ विश्व सुपरस्पोर्ट चैंपियनशिप २०१८ में भाग लिया।
रेसर और मोटरसाइकिल नेर्डस एलएलसी के मालिक, वाफी खान पांच साल के रेसिंग अनुभव के साथ, विश्व स्तर पर दौड़ने के लिए हमेशा से आकांक्षी रहे है और यूरोपीय सवार और टीमों का वर्चस्व रखने वाले कई विश्व श्रृंखलाओं की तलाश में है। वह हमेशा अपनी विरासत पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उस स्तर पर भारत का प्रदर्शन करना चाहते हैं और एक विश्व स्तरीय सर्किट रेसिंग चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारत की पहली टीम बनना चाहते हैं।
हमारा मिशन हमारी क्षमताओं को प्रदर्शित करना और बढ़ावा देना है, जो कि हमारे प्रेरणाओं को हमारे मूल से आकर्षित करता है। भारतीयों के रूप में हम बहुत देशभक्तिपूर्ण हैं और इस उत्साह के साथ हमें सीजन के दौरान हमारी टीम के साथ आश्वासन दिया जाएगा।
सरासर इसके पीछे और नर्ड्स टीम की सफलता टीम मैनेजर के रूप में गैरी रेंडर्स जैसे लोगों की एक शीर्ष उड़ान है; फ्रांस से जूल्स क्लुज़ल और ऑस्ट्रिया की सवारी से थॉमस ग्रैडिंजर, और एंड्रिया बल्लेरीनी, जॉनी गिल,स्टीव स्पाइर्स, थॉमस कुबीक, फ्रैंक होरहोल्ज, वास्को मार्कोव, चार्ली वाइट, एंडी रेंडर्स और एला, जो इस असाधारण उद्यम के हर एक पहलू को संभालते हैं। उनमें से हर एक अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञता के वर्षों के साथ आता है उनका अनुभव और टीम वर्क यही सीजन सफल होगा।
2018 सीजन किक फिलिप आइलैंड, ऑस्ट्रेलिया में 23 से 25 फरवरी को हमारे बाइक के साथ त्रिकोणीय रंगों में सर्वश्रेष्ठ चमकता है, हमारे मूल के प्रति हमारे देशभक्ति और उत्साह का प्रदर्शन करती है। हमारे सर्वश्रेष्ठ पैर को आगे बढ़ाते हुए, हमारे बाईकर्स विश्व स्तर पर जीत के लिए शिकार करेंगे।
वाफी खान का कहना है- "लीडरशिप एक शीर्षक या पदनाम के बारे में नहीं है, इसके बारे में आदम, प्रभाव और प्रेरणा"। वाफी खान का बताते है कि बाइक के लिए उनका जुनून और आकर्षण जब उन्होंने सुपरबाइक्स के लिए एक गेराज, मोटरसाइकिल नर्स एलएलसी खोला, और रूकी चैंपियनशिप और 600 सीसी में सवारों को प्रायोजित करने का निर्णय लिया। यूएई में अपनी सफलता के बाद उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में अपने सपनों का पालन करने के लिए एक बहन टीम बनाने का फैसला किया। एनआरटी वर्ल्ड सुपरस्पोर्ट का जन्म हुआ!
यास्मीन वाफी खान
सह मालिक और श्री वाफी खान की पत्नी
यास्मीन कहती हैं, "राइडर्स महान हैं और हमें उन पर विश्वास करना चाहिए। एक टीम के मालिक होने के लिए पहले और बहुत ही गर्व वाले भारतीय, हम सभी के लिए एक प्रेरणा बनना चाहते हैं और पूरे भारतीय बाईकर्स को मान्यता देने के लिए एक महान मंच प्रदान करना है। " 
रेसर्स  
जूल्स क्लूझेल 
28 वर्षीय जुल्स ने फ्रांस के अपने घर देश में अपने रेसिंग कैरियर का शुभारंभ किया। मोटो 2 ™ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लगातार प्रगति के बाद, 2016 में फ्रांस ने फाइनल रनर को देखा, जिसमें पांच पॉडियम्स के साथ दो बार जीत दर्ज की गई।  
थॉमस ग्रेडिंगर

अगस्त में लौसित्ज़िंग में मजबूत विश्व एसएसपी की उपस्थिति के बाद, युवा ऑस्ट्रियाई सवार थॉमस ने एनआरटी के साथ 2018 में एफआईएम वर्ल्ड सुपरस्पोर्ट चैंपियनशिप में प्रवेश किया।.






खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में बैडमिंटन खेलते अक्षयकुमार – देखने के लिए क्लिक करें    

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में बैडमिंटन खेलते अक्षय कुमार

वाराणसी में हृथिक रोशन बने आनंद कुमार

वाराणसी में, आज से गणितज्ञ आनंद कुमार पर बायोपिक फिल्म सुपर ३० की शूटिंग शुरू कर दी।  इस फिल्म में हृथिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका की है।  वाराणसी शिड्यूल १० दिनों तक चलेगा।  इसके बाद,  हृथिक रोशन भोपाल चले जायेंगे।  यहाँ भी फिल्म का दस दिनों का शिड्यूल है।  इस शिड्यूल  को पूरा करने के बाद हृथिक रोशन पटना आ जायेंगे।  यहाँ भी फिल्म की शूटिंग दस दिनों तक चलेगी।  फिल्म के निर्देशक विकास बहल  इन तीनों शहरों की नक़ल मुंबई में एक  स्टूडियो में तैयार  करवा रहे हैं।  वाराणसी, भोपाल और पटना शिड्यूल पूरा हो जाने के बाद पूरी यूनिट मुंबई वापस आ जाएगी।  इसके बाद, सुपर ३० के कई महत्वपूर्ण दृश्य मुंबई के इस नकली शहर में फिल्माए जायेंगे।  आनंद कुमार, फिल्म के लिए छोटे से छोटा व्यौरा भी सुपर ३० की टीम  को उपलब्ध करा रहे हैं।  हृथिक रोशन इस फिल्म मे अपनी भूमिका को लेकर कितना फोकस हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने यशराज बैनर की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म को अगस्त तक के लिए टाल दिया है।  हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होने वाली थी।   पटना में सुपर ३० की शूटिंग का आखिरी चरण मई में  शुरू होगा।  ऐसे में, हृथिक रोशन को सुपर ३० से फोकस हटा कर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की ओर ले जाना पड़ता और फिर वापस आना पड़ता।  इसलिए, अब वह सुपर ३० को पूरी तरह से ख़त्म कर, अपनी टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।  सुपर ३० की शूटिंग पूरी करने और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले हृथिक रोशन अपने दोनों बच्चों के साथ जून और जुलाई में छुट्टी बिताना चाहेंगे। 


ऐसे पड़ी 'रेड' निकले ४२० करोड़ (ट्रेलर)




सलमान खान को लड़की मिल गई 'लवरात्रि' के लिए वरीना - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान को लड़की मिल गई 'लवरात्रि' के लिए वरीना !

सलमान खान ने अपने ट्विटर  अकाउंट पर ट्वीट किया- मुझे लड़की मिल गई।  इसके साथ ही ट्विटर पर ट्विटियाने वाले पगला गए।  इन पागलों में क्रोनिक कुंवारे भी थे,   आजीवन लड़कियों को तरस गए।   कुछ ट्वीट बड़े दिलचस्प थे।  एक ने लिखा- शिल्पियन्स चाहते हैं कि शिल्पा शिंदे (भाभी जी घर पे हैं की भाभी) तुम्हारी सपनों की मल्लिका हो।  एक दूसरा ट्विटराती काफी आगे बढ़ गया- उम्मीद  है कि तुम थाईलैंड में नहीं होंगे।  चेक कर लेना एक बार ! दूसरे ने राहुल गांधी के ऑफिस से सलाह लेने के  लिए कहा- राहुल गांधी से कुछ टिप्स लो।  एक ने सलमान खान की उम्र पर टॉन्ट किया-  लड़की नहीं, आंटी होगी।  देख लो अच्छे से।  भतीजे ने लिखा- चाचा इस उम्र में  लड़की नहीं औरत मिलती है, वह भी अधेड़ उम्र की।  दूसरे ने  पूछा - अडॉप्ट करने के लिए या शादी करने के लिए।  एक ने सलाह दे मारी- भाई, मैं तो कहता हूँ शादी न करो।  एक ने लड़की की किस्मत फोड़ दी- किसकी किस्मत फूट गई भाई ! इस मौके पर वैलेंटाइन डे की बधाई देने वाले भी थे-  तुम्हे और करण जोहर को वैलेंटाइन्स डे की बधाईयाँ ।   यह सिलसिला दो घंटे तक चलता रहा।  अलबत्ता, इस दौरान सलमान खान के प्रशंसकों ने सटीक अनुमान लगाने की कोशिश भी की।  एक ट्विटेराती ने पूछा- लड़की फॉर मूवी और मैरी ! दूसरे ने बिलकुल  सही निशाना मारा - फीमेल लीड ऑफ़ लवरात्रि।  जी हाँ, यह सही था।  सलमान खान ने दो घंटे बाद स्थिति साफ़ की-  चिंता करने की ज़रुरत नहीं।  आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के लिए लिए लड़की मिल गई वरीना।  तो डोंट वरी न बी हैप्पी न ! सलमान खान को अपने बहनोई आयुष  शर्मा की फिल्म लवरात्रि के लिए  नायिका की तलाश थी।  यह तलाश वरीना पर ख़त्म हो गई है।   सलमान खान तो शायद ही शादी करे।  वह रानी मुख़र्जी को सीधे मौसी बनाने जा रहे हैं लगता है। 

फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स की शिकार हुए तुझे मेरी कसम की स्टार कास्ट

बॉलीवुड की कुख्यात फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स का उदाहरण फिल्म तुझे मेरी कसम कई मायनों में ज़बरदस्त मनहूस फिल्म साबित होती है। तुझे मेरी कसम के निर्माण में ३९ करोड़ खर्च हुए थे। यह फिल्म ३ जनवरी २००३ यानि पहले साल के पहले शुक्रवार रिलीज़ हुई थी। फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स का शिकार यह फिल्म बुरी तरह से असफल होकर सिर्फ ५२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी। इस फिल्म की स्टारकास्ट बिलकुल नई थी। रितेश देशमुख, जेनेलिया डी’सौजा, श्रिया सरन और राजा भेरावानी जैसे युवा चेहरे फिल्म का आकर्षण थे। उन दिनों युवा चेहरे दर्शकों के ख़ास चहीते हुआ करते थे।  फिल्म में विजू शाह का संगीत हिट हुआ था। इसके बावजूद, तुझे मेरी कसम फ्लॉप हुई थी। दिलचस्प बात यह थी कि इसके चारों मुख्य एक्टर भी बॉलीवुड में झंडे नहीं गाड़ सके। रितेश देशमुख ज़रूर कॉमेडी फिल्मों की सह-भूमिकाओं में नज़र आते रहते हैं। लेकिन, फिल्म में उनकी नायिका जेनेलिया डीसूज़ा २०१२ में देशमुख बन चुकी थी। राजा भेरावानी का तो बाद में भी किसी ने नाम तक नहीं सूना। यहाँ तक कि तमिल-तेलुगु फिल्मों में चमकने वाली श्रिया सरन भी बॉलीवुड से नदारद हो गई। अब उनकी शादी की खबर आई है। वह अपने एक रुसी पुरुष मित्र को अपना पति बनाने जा रही हैं। इसके साथ ही २००३ की फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स फिल्म के चारों मुख्य कलाकार फर्स्ट फ्राइडे की मनहूसियत का शिकार हो कर बॉलीवुड से दूर हो गए। 


जेपी दत्ता की फिल्म में भूले-बिसरे सितारों की पलटन

फिल्म निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता की पलटन बढती जा रही है। हालाँकि उन्होंने अपनी इस पलटन में अभिषेक बच्चन और सुनील शेट्टी को भी भर्ती किया था। लेकिन, यह दोनों एक्टर स्क्रिप्ट और अपने रोल का मुद्दा उठा कर, फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म से बाहर हो गए। इसके बावजूद, जेपी की फिल्म में एक्टर्स का जमावड़ा लगा हुआ है। उनकी फिल्म में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, सिद्धांत कपूर, रोहित रॉय, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और अभिषेक चौधरी की फौज अभी भी चीन पर गोलाबारूद बरसाने के लिए तैयार है। जी हाँ, जेपी दत्ता की यह फिल्म १९६२ के भारत-चीन युद्ध पर फिल्म है। जेपी दत्ता की युद्ध फिल्मों की खासियत यह होती है कि इसमे टैंकों की भरमार के बजाय सैनिक वेशभूषा में एक्टर्स की भरमार होती है। इसमे उनका साथ उनकी रील लाइफ पत्नियाँ भी देती हैं। जेपी की फिल्मों की एक दूसरी खासियत यह होती है कि उनकी ज़्यादातर फिल्मो में बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स ने हिस्सा लिया। लेकिन, पलटन उनकी पहली ऎसी फिल्म होगी, जिसमे सितारों की भरमार तो है, लेकिन यह सितारे या तो धूमिल पड़ चुके हैं या किसी प्रकार से टिमटिमा रहे हैं। इसके अलावा, जेपी की रील लाइफ सैनिक किरदारों की पत्नियों में भी यही नज़र आता है। अर्जुन रामपाल की बीवी का किरदार एषा गुप्ता कर रही हैं। एषा अब कुछ ख़ास नहीं कर पा रही हैं, सिवाय अपनी ग्लैमरस तसवीरें सोशल साइट्स पर डाल कर टिमटिमाते रहने के। इन पत्नियों की भीड़ में एक नया प्रवेश जन्नत गर्ल सोनल चौहान का है। सोनल का अब बॉलीवुड में कोई करियर नहीं रह गया है। उनकी पिछली हिंदी फिल्म ३ जी २०१३ में रिलीज़ हुई थी। वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में ही थोड़ा बहुत सक्रीय हैं। सोचने की बात है कि इतनी भूली बिसरी स्टारकास्ट के साथ जेपी दत्ता किस प्रकार से चीन को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ पाएंगे ? 

Monday, 5 February 2018

उत्कर्ष शर्मा की फिल्म जीनियस का पोस्टर लांच

ग़दर एक प्रेम कथा के निर्देशक अनिल शर्मा की पांच साल बाद वापसी अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म जीनियस के साथ हो रही है। जीनियस एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है।  जीनियस से डेब्यू करने वाले उत्कर्ष ने ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका की थी। इस फिल्म से, उत्कर्ष की नायिका के बतौर डेब्यू करने वाली इशिता चौहान भी चाइल्ड आर्टिस्ट थी।  वह संगीतकार, गायक और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म आपका सुरूर की बाल कलाकार थी। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है।  जीनियस २४ अगस्त को पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी। 



ऋचा चड्डा और शिबानी कश्यप का म्यूजिक विडियो लांच

दर्शन रावल के सिंगल शब तुम हो का म्यूजिक वीडियो लांच

'हम वास्तविक जीवन में एक परिवार की तरह बन गए हैं'- सिद्धार्थ बनर्जी

इक्यावन को अभी प्रसारित होते है 12 हफ्ते ही हुए है पर स्टार प्लस के इस शो ने काफी फैन फोल्लोविंग बना ली है। प्रची तहलान और नमिश तनेजा की अगुवाई में इस शो के बारे में बताया गया है कि पारेख परिवार के पुरुष सदस्यों ने केवल एक बेटी को पाल पौष कर बड़ा करते है।  
अहमदाबाद के इस शो में सिद्धार्थ बनर्जी भी हैं, जो एक अभिनेता के रूप में अपना पहला शो कर रहे हैं और प्राची तहलान के भाई के रूप में दूसरी लीड निभाते हुए दिख रहे है। सिद्धार्थ कहते हैं, 'टीवी विज्ञापनों के अलावा मेरे पहले अभिनय अनुभव होने के नातेमुझे काम करने के लिए इन अभिनेताओं से बेहतर साथी-कलाकार नहीं मिल सकते'। आगे बताते हुए सिद्धार्त  ने कहा, '6-7 महीनों के दौरान, हमने इस तरह का बंधन बना लिया है जिस से सीन करते हुए हम सब रील लाइफ को वास्तविक जीवन की तरह महसूस करने लगे हे। हम 1 परिवार की हरह बन गए है।' ऐसे सहायक और उत्साही कलाकारों के साथ काम करने की खुशी को व्यक्त करते हुए, प्राची तहलान कहते हैं, "जब भी इक्यावन में मेरे सह-कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव करने की बात आती है, तो मैं हमेशा शब्दों की कमी महसूस करती हूँ।  वे मेरे जीवन में सबसे अधिक ऊर्जावान और प्यार वाले लोगों मिले हैं। यह अनुभव अब तक सुंदर रहा है और मैं उम्मीद करती हूँ कि इस शो के सेट पर अधिक सुखद यादें बनती रहे।
इंडिया के सबसे बड़े रिएलिटी शो "नम्बर वन ड्रामेबाज" के सीज़न ३ की शूटिंग, गोरेगांव स्तिथ एंजेल स्टुडियो, मुम्बई में पूर्ण हो चुकी है, व २५ फरवरी २०१८ से चैनल E 24 पर एक घंटे के १२ एपिसोड प्रसारित होंगे। इस रोमांचक मुकाबले को दर्शको के समक्ष निर्माता विजय भारद्वाज, ट्रायविजन फिल्म्स के बैनर तले प्रस्तुत कर रहे हैं। इस रोमांचक मुकाबले के जज है, वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा, सिद्धेश पाई, कणिका माहेश्वरी, विजय भारद्वाज और स्टेफी भारद्वाज। जश्न अग्निहोत्री एवं हास्य अभिनेता सुनील पाल ने शो का संचालन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सारे प्रतियोगियों को जज और मेहमानों का भरपूर प्रतिसाद मिला। नृत्य निर्देशक मुदस्सर खान सेट पर आके  उन्होंने सारे प्रतियोगियों को जिनमें २० प्रतिशत अनाथ आश्रम से थे उन्हें प्रोत्साहित किया। उम्मीद है इस नए सीजन को दर्शकों का भरपूर प्रतिसाद मिलेगा।


जे.पी. दत्ता ​की पलटन ​में ईशा गुप्ता

बादशाओ, कमांडो २ और चक्रव्यूह सहित अपने करियर में प्रमुख एक्शन फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, ​ईशा गुप्ता एक और एक्शन फ़्लिक, पलटन में दिखने ​वाली हैं। फिल्म निर्माता-निर्देशक जे पी  दत्ता ​की ​महत्वाकांक्षी फिल्म 'पलटन' ​में सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, सिध्दांत कपूर, गुरुमीत चौधरी और जैकी श्रॉफ​ ​नजर आने वाले है। अगर सूत्रों की माने तो​ निर्माताओं ने ​ईशा को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा ​बनाया है। वह ​अर्जुन रामपाल ​के अपोजिट होंगी। ईशा फिल्म में अर्जुन रामपाल के साथ रोमांटिक जोड़ी बनायेंगी। उनका यह किरदार महत्वपूर्ण पात्रों में से एक है। ​ईशा जल्द ही ​फिल्म के ​अगले शेडूल ​के लिए चंडीगढ़ ​जाएगी और ​फिल्म के दूसरे कलाकारों और ​क्रू में शामिल ​होंगी । ​ईशा गुप्ता कह​ती ​हैं, "बहुत से लोगों ​को मैं ​६० दशक में दिखने वाली अभिनेत्री जैसे लगती हूँ । ​जेपी सर को देशप्रेम और देश के लिए जूनून के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्मे देशभक्ति से भरी होती है। मैं उनकी फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूँ ।​ ​ईशा ने ​आगे खुलासा किया, "मैंने अर्जुन के साथ चक्रव्यूह किया था, ​तभी से हमारा अच्छा तालमेल ​रहा है​​​ और अब मैं पलटन में अर्जुन की पत्नी की भूमिका निभा रहा हूं। मैं  जल्द ही टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।" जेपी ​फिल्म ​ द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, पलटन ​२०१८ की गर्मियों ​में ​प्रर्दशन के लिए तैयार होगी। 

वेलकम टू न्यू यॉर्क के लिए सोनाक्षी का गुज्जू लुक

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा किसी भी लुक में फिट बैठने के लिए जानी जाती हैं, चाहे वो अति आधुनिक लुक हो या पारंपरिक लुक हो। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'दबंग' में देसी गांव की लडकी लुक के साथ करियर शुरू किया था और तब से उन्हें उनकी फिल्मों में विभिन्न अवतारों में देखा गया है। 
'वेलकम टू न्यू यॉर्क', जो 23 फरवरी, 2018 को रिलीज़ होनी है और जब से इसका पोस्टर लांच हुआ है। तब से ये इंटरनेट पर तूफान पैदा कर रहा है। इस फिल्म में सोनाक्षी एक गुजराती फैशन डिजाइनर जीनल पटेल का रोल निभा रही है। यह लुक बहुत अलग है और सोनाक्षी इसे बेहतर तरीके से निभा रही है। जीनल लुक के लिए सोनाक्षी को कुर्ती-बिन्दी से सजाया गया है। सोनाक्षी के लुक को उनके कॉलेज बैचमेट एका लखानी ने तैयार किया है। सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, '' एका ने कैरेक्टर को बेहतर समझा और उसी के मुताबिक उसे फैशनेबल बनाया. जीनल पटेल को उसने जो लुक दिया है, उससे मैं बहुत खुश हूं, जीनल का स्टाइल ऐसा है, जिसे उसका खुद का स्टाइल कहा जा सकता है. फिल्म का कैरेक्टर ऐसा है, जो एक फैशन डिजाइनर बनने की महत्वाकांक्षी है और फैशन को ले कर उसकी अपनी एक अलग सोच है. उनके व्यक्तित्व में कुछ खास आदतें है। इसलिए, हमने उसके लुक में भी कुछ खास जोडा है।” स्टाइलिस्ट एका लखानी कहती है,” सोनाक्षी का किरदार मज़ेदार और विचित्र होना चाहिए था. इसमें थोड़ा सा अजीब होना चाहिए था। इसलिए जब हम उसे मजाकिया बनाते हैं, हमने उसके समग्र रूप को थोडा विचित्र भी बनाया है।” निर्देशक चाकरी टोलेटी कहते हैं, "सोनाक्षी के साथ काम करना मज़ेदार था और उसने इस रोल को बखूबी निभाया है। इसके अलावा, उनकी कॉमिक टाइमिंग सबसेबेहतर सामने लाने में सक्षम था।” "वेलकम टू न्यूयॉर्क" एक दिल को छू ले ने वाली, गुदगुदाने वाली कॉमेडी है. ये फिल्म खुद के लिए एक बेहतर जीवन की तलाश में भारत में रहने वाले दो युवाओं की कहानी कहती है. न्यूयॉर्क शहर की एक अप्रत्याशित यात्रा उन्हें एक ऐसी कॉमिक सिचुएशन में ला देती है, जिससे हमेशा के लिए उनके जीवन में बदलाव आ जाता है। पूजा फिल्म्स और विज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित और चाकरी टोलेटी द्वारा निर्देशित, "वेलकम टू न्यूयॉर्क" दुनिया भर में 23 फरवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है।