फिल्म निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता की पलटन बढती जा रही है। हालाँकि
उन्होंने अपनी इस पलटन में अभिषेक बच्चन और सुनील शेट्टी को भी भर्ती किया था। लेकिन, यह दोनों एक्टर स्क्रिप्ट और अपने रोल का मुद्दा उठा कर, फिल्म की शूटिंग शुरू होने
से पहले ही फिल्म से बाहर हो गए। इसके बावजूद, जेपी की फिल्म में एक्टर्स का
जमावड़ा लगा हुआ है। उनकी फिल्म में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, सिद्धांत
कपूर, रोहित रॉय, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और अभिषेक चौधरी की फौज अभी भी चीन पर
गोलाबारूद बरसाने के लिए तैयार है। जी हाँ, जेपी दत्ता की यह फिल्म १९६२ के
भारत-चीन युद्ध पर फिल्म है। जेपी दत्ता की युद्ध फिल्मों की खासियत यह होती है
कि इसमे टैंकों की भरमार के बजाय सैनिक वेशभूषा में एक्टर्स की भरमार होती है। इसमे उनका साथ उनकी रील लाइफ पत्नियाँ भी देती हैं। जेपी की फिल्मों की एक दूसरी
खासियत यह होती है कि उनकी ज़्यादातर फिल्मो में बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स ने हिस्सा
लिया। लेकिन, पलटन उनकी पहली ऎसी फिल्म होगी, जिसमे सितारों की भरमार तो है, लेकिन
यह सितारे या तो धूमिल पड़ चुके हैं या किसी प्रकार से टिमटिमा रहे हैं। इसके
अलावा, जेपी की रील लाइफ सैनिक किरदारों की पत्नियों में भी यही नज़र आता है। अर्जुन रामपाल की बीवी का किरदार एषा गुप्ता कर रही हैं। एषा अब कुछ ख़ास नहीं कर
पा रही हैं, सिवाय अपनी ग्लैमरस तसवीरें सोशल साइट्स पर डाल कर टिमटिमाते रहने के। इन पत्नियों की भीड़ में एक नया प्रवेश जन्नत गर्ल सोनल चौहान का है। सोनल का अब
बॉलीवुड में कोई करियर नहीं रह गया है। उनकी पिछली हिंदी फिल्म ३ जी २०१३ में
रिलीज़ हुई थी। वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में ही थोड़ा बहुत सक्रीय हैं। सोचने की
बात है कि इतनी भूली बिसरी स्टारकास्ट के साथ जेपी दत्ता किस प्रकार से चीन को
बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ पाएंगे ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 6 February 2018
जेपी दत्ता की फिल्म में भूले-बिसरे सितारों की पलटन
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment