बॉलीवुड की कुख्यात फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स का उदाहरण फिल्म तुझे मेरी कसम कई
मायनों में ज़बरदस्त मनहूस फिल्म साबित होती है। तुझे मेरी कसम के निर्माण में ३९ करोड़ खर्च हुए थे। यह
फिल्म ३ जनवरी २००३ यानि पहले साल के पहले शुक्रवार रिलीज़ हुई थी। फर्स्ट फ्राइडे
जिंक्स का शिकार यह फिल्म बुरी तरह से असफल होकर सिर्फ ५२ करोड़ का कारोबार ही कर
सकी। इस फिल्म की स्टारकास्ट बिलकुल नई थी। रितेश देशमुख, जेनेलिया डी’सौजा,
श्रिया सरन और राजा भेरावानी जैसे युवा चेहरे फिल्म का आकर्षण थे। उन दिनों युवा चेहरे दर्शकों के ख़ास चहीते हुआ करते थे। फिल्म में विजू
शाह का संगीत हिट हुआ था। इसके बावजूद, तुझे मेरी कसम फ्लॉप हुई थी। दिलचस्प बात
यह थी कि इसके चारों मुख्य एक्टर भी बॉलीवुड में झंडे नहीं गाड़ सके। रितेश देशमुख
ज़रूर कॉमेडी फिल्मों की सह-भूमिकाओं में नज़र आते रहते हैं। लेकिन, फिल्म में उनकी
नायिका जेनेलिया डीसूज़ा २०१२ में देशमुख बन चुकी थी। राजा भेरावानी का तो बाद में
भी किसी ने नाम तक नहीं सूना। यहाँ तक कि तमिल-तेलुगु फिल्मों में चमकने वाली
श्रिया सरन भी बॉलीवुड से नदारद हो गई। अब उनकी शादी की खबर आई है। वह अपने एक
रुसी पुरुष मित्र को अपना पति बनाने जा रही हैं। इसके साथ ही २००३ की फर्स्ट फ्राइडे
जिंक्स फिल्म के चारों मुख्य कलाकार फर्स्ट फ्राइडे की मनहूसियत का शिकार हो कर
बॉलीवुड से दूर हो गए।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 6 February 2018
फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स की शिकार हुए तुझे मेरी कसम की स्टार कास्ट
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment