सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया- मुझे लड़की मिल गई। इसके साथ ही ट्विटर पर ट्विटियाने वाले पगला गए। इन पागलों में क्रोनिक कुंवारे भी थे, आजीवन लड़कियों को तरस गए। कुछ ट्वीट बड़े दिलचस्प थे। एक ने लिखा- शिल्पियन्स चाहते हैं कि शिल्पा शिंदे (भाभी जी घर पे हैं की भाभी) तुम्हारी सपनों की मल्लिका हो। एक दूसरा ट्विटराती काफी आगे बढ़ गया- उम्मीद है कि तुम थाईलैंड में नहीं होंगे। चेक कर लेना एक बार ! दूसरे ने राहुल गांधी के ऑफिस से सलाह लेने के लिए कहा- राहुल गांधी से कुछ टिप्स लो। एक ने सलमान खान की उम्र पर टॉन्ट किया- लड़की नहीं, आंटी होगी। देख लो अच्छे से। भतीजे ने लिखा- चाचा इस उम्र में लड़की नहीं औरत मिलती है, वह भी अधेड़ उम्र की। दूसरे ने पूछा - अडॉप्ट करने के लिए या शादी करने के लिए। एक ने सलाह दे मारी- भाई, मैं तो कहता हूँ शादी न करो। एक ने लड़की की किस्मत फोड़ दी- किसकी किस्मत फूट गई भाई ! इस मौके पर वैलेंटाइन डे की बधाई देने वाले भी थे- तुम्हे और करण जोहर को वैलेंटाइन्स डे की बधाईयाँ । यह सिलसिला दो घंटे तक चलता रहा। अलबत्ता, इस दौरान सलमान खान के प्रशंसकों ने सटीक अनुमान लगाने की कोशिश भी की। एक ट्विटेराती ने पूछा- लड़की फॉर मूवी और मैरी ! दूसरे ने बिलकुल सही निशाना मारा - फीमेल लीड ऑफ़ लवरात्रि। जी हाँ, यह सही था। सलमान खान ने दो घंटे बाद स्थिति साफ़ की- चिंता करने की ज़रुरत नहीं। आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के लिए लिए लड़की मिल गई वरीना। तो डोंट वरी न बी हैप्पी न ! सलमान खान को अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के लिए नायिका की तलाश थी। यह तलाश वरीना पर ख़त्म हो गई है। सलमान खान तो शायद ही शादी करे। वह रानी मुख़र्जी को सीधे मौसी बनाने जा रहे हैं लगता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 6 February 2018
सलमान खान को लड़की मिल गई 'लवरात्रि' के लिए वरीना !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment