Monday 5 February 2018

वेलकम टू न्यू यॉर्क के लिए सोनाक्षी का गुज्जू लुक

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा किसी भी लुक में फिट बैठने के लिए जानी जाती हैं, चाहे वो अति आधुनिक लुक हो या पारंपरिक लुक हो। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'दबंग' में देसी गांव की लडकी लुक के साथ करियर शुरू किया था और तब से उन्हें उनकी फिल्मों में विभिन्न अवतारों में देखा गया है। 
'वेलकम टू न्यू यॉर्क', जो 23 फरवरी, 2018 को रिलीज़ होनी है और जब से इसका पोस्टर लांच हुआ है। तब से ये इंटरनेट पर तूफान पैदा कर रहा है। इस फिल्म में सोनाक्षी एक गुजराती फैशन डिजाइनर जीनल पटेल का रोल निभा रही है। यह लुक बहुत अलग है और सोनाक्षी इसे बेहतर तरीके से निभा रही है। जीनल लुक के लिए सोनाक्षी को कुर्ती-बिन्दी से सजाया गया है। सोनाक्षी के लुक को उनके कॉलेज बैचमेट एका लखानी ने तैयार किया है। सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, '' एका ने कैरेक्टर को बेहतर समझा और उसी के मुताबिक उसे फैशनेबल बनाया. जीनल पटेल को उसने जो लुक दिया है, उससे मैं बहुत खुश हूं, जीनल का स्टाइल ऐसा है, जिसे उसका खुद का स्टाइल कहा जा सकता है. फिल्म का कैरेक्टर ऐसा है, जो एक फैशन डिजाइनर बनने की महत्वाकांक्षी है और फैशन को ले कर उसकी अपनी एक अलग सोच है. उनके व्यक्तित्व में कुछ खास आदतें है। इसलिए, हमने उसके लुक में भी कुछ खास जोडा है।” स्टाइलिस्ट एका लखानी कहती है,” सोनाक्षी का किरदार मज़ेदार और विचित्र होना चाहिए था. इसमें थोड़ा सा अजीब होना चाहिए था। इसलिए जब हम उसे मजाकिया बनाते हैं, हमने उसके समग्र रूप को थोडा विचित्र भी बनाया है।” निर्देशक चाकरी टोलेटी कहते हैं, "सोनाक्षी के साथ काम करना मज़ेदार था और उसने इस रोल को बखूबी निभाया है। इसके अलावा, उनकी कॉमिक टाइमिंग सबसेबेहतर सामने लाने में सक्षम था।” "वेलकम टू न्यूयॉर्क" एक दिल को छू ले ने वाली, गुदगुदाने वाली कॉमेडी है. ये फिल्म खुद के लिए एक बेहतर जीवन की तलाश में भारत में रहने वाले दो युवाओं की कहानी कहती है. न्यूयॉर्क शहर की एक अप्रत्याशित यात्रा उन्हें एक ऐसी कॉमिक सिचुएशन में ला देती है, जिससे हमेशा के लिए उनके जीवन में बदलाव आ जाता है। पूजा फिल्म्स और विज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित और चाकरी टोलेटी द्वारा निर्देशित, "वेलकम टू न्यूयॉर्क" दुनिया भर में 23 फरवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है। 


No comments: