इक्यावन को अभी प्रसारित होते है 12 हफ्ते ही हुए है पर स्टार प्लस के इस
शो ने काफी फैन फोल्लोविंग बना ली है। प्रची तहलान और नमिश तनेजा की अगुवाई में इस
शो के बारे में बताया गया है कि पारेख परिवार के पुरुष सदस्यों ने केवल एक बेटी को
पाल पौष कर बड़ा करते है।
अहमदाबाद के इस शो में सिद्धार्थ बनर्जी भी हैं,
जो एक अभिनेता के रूप में अपना पहला शो कर रहे हैं और प्राची तहलान के भाई
के रूप में दूसरी लीड निभाते हुए दिख रहे है। सिद्धार्थ कहते हैं, 'टीवी
विज्ञापनों के अलावा मेरे पहले अभिनय अनुभव होने के नाते, मुझे काम करने के लिए इन अभिनेताओं से बेहतर
साथी-कलाकार नहीं मिल सकते'। आगे बताते हुए सिद्धार्त ने कहा,
'6-7 महीनों के दौरान, हमने इस तरह
का बंधन बना लिया है जिस से सीन करते हुए हम सब रील लाइफ को वास्तविक जीवन की तरह
महसूस करने लगे हे। हम 1 परिवार की हरह बन गए है।' ऐसे सहायक और उत्साही कलाकारों के साथ काम करने की खुशी को व्यक्त करते
हुए, प्राची तहलान कहते हैं,
"जब भी इक्यावन में मेरे सह-कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव करने की बात
आती है, तो मैं हमेशा शब्दों की कमी महसूस करती
हूँ। वे मेरे जीवन में सबसे अधिक ऊर्जावान
और प्यार वाले लोगों मिले हैं। यह अनुभव अब तक सुंदर रहा है और मैं उम्मीद करती
हूँ कि इस शो के सेट पर अधिक सुखद यादें बनती रहे।
इंडिया के सबसे बड़े रिएलिटी शो "नम्बर वन ड्रामेबाज" के सीज़न ३
की शूटिंग, गोरेगांव स्तिथ एंजेल स्टुडियो,
मुम्बई में पूर्ण हो चुकी है, व २५ फरवरी
२०१८ से चैनल E 24 पर एक घंटे के १२ एपिसोड प्रसारित होंगे।
इस रोमांचक मुकाबले को दर्शको के समक्ष निर्माता विजय भारद्वाज,
ट्रायविजन फिल्म्स के बैनर तले प्रस्तुत कर रहे हैं। इस रोमांचक मुकाबले के जज है, वरिष्ठ
अभिनेता प्रेम चोपड़ा, सिद्धेश पाई, कणिका
माहेश्वरी, विजय भारद्वाज और स्टेफी भारद्वाज। जश्न
अग्निहोत्री एवं हास्य अभिनेता सुनील पाल ने शो का संचालन किया। प्रतियोगिता में
भाग लेने वाले सारे प्रतियोगियों को जज और मेहमानों का भरपूर प्रतिसाद मिला। नृत्य निर्देशक मुदस्सर खान सेट
पर आके उन्होंने सारे प्रतियोगियों को
जिनमें २० प्रतिशत अनाथ आश्रम से थे उन्हें प्रोत्साहित किया। उम्मीद है इस नए
सीजन को दर्शकों का भरपूर प्रतिसाद मिलेगा।
No comments:
Post a Comment