एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपने करियर को किस अंजाम तक पहुंचाना चाहती हैं। कुछ का कहना है कि सारा, आलिया भट्ट के नक़्शेकदम पर चल रही है। वह स्क्रिप्ट पर ध्यान दे रही हैं। सूत्र बताते हैं कि सारा अली खान अब तक सात स्क्रिप्ट रद्द कर चुकी हैं। यह स्क्रिप्ट, करण जोहर और आशुतोष गोवारिकर द्वारा भेजी गई और अमृता सिंह द्वारा पसंद की गई थी। वह हर स्क्रिप्ट अपनी भूमिका की पड़ताल कर रही हैं। शो पीस बन कर परदे पर आना नहीं चाहती सारा अली खान। वह, अब किसी छोटे सितारे के साथ भी काम करना नहीं चाहती है। उन्हें तलाश है शाहिद कपूर या हृथिक रोशन के साथ किसी फिल्म की। इससे ऐसा लगता है कि वह जाने-अनजाने अपनी माँ के नक़्शे कदम पर चल रही हैं। अमृता सिंह का सनी देओल के साथ फिल्म बेताब से डेब्यू हुआ था। उनकी तीसरी फिल्म दुनिया ऋषि कपूर के साथ थी और साहेब अनिल कपूर के साथ। पांचवी फिल्म में वह अमिताभ बच्चन की नायिका बनी थी। फिल्म थी मर्द। इस फिल्म के बाद, वह ज़्यादातर स्थापित अभिनेताओं की फिल्मों में नज़र आई। शायद, सारा अली खान भी ऐसा ही कुछ चाहती है। यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि तमाम फिल्म अभिनेत्रियों की चाहत कुछ ऎसी ही होती है। सौतेली माँ करीना कपूर की भी पांचवी फिल्म शाहरुख़ खान के साथ अशोका थी। लेकिन, लम्बे फिल्म करियर के लिए, सारा अली खान को जूही चावला का रास्ता अपनाना चाहिए। जूही ने लम्बे समय तक अपने हमउम्र मगर समर्थ अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की। कुछ ऐसा ही माधुरी दीक्षित ने किया। बड़े अभिनेताओं के लिए इसरार नहीं किया। इन दोनों ही अभिनेत्रियों का करियर काफी लम्बा चला। सारा अली खान अपनी मौलिकता बनाये रखे या अपनी माँ या किसी दूसरी अभिनेत्री की नक़ल करे, यह तो सारा को ही तय करना है। लेकिन, पहले उन्हें इंतज़ार करना है केदारनाथ की रिलीज़ का, जो इस साल के आखिरी में, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो से टकराने वाली है। इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ है। केदारनाथ की रिलीज़ से पहले वह किसी दूसरी फिल्म को साइन भी नहीं कर सकती। पहली फिल्म की शर्त ही ऎसी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 7 February 2018
सारा अली खान : अब और नहीं !
Labels:
Sara Ali Khan,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment