Wednesday, 7 February 2018

स्वतंत्रता दिवस के महीने में मणिकर्णिका लड़ेगी पहला स्वतंत्रता संग्राम

बड़े पैमाने पर बनाई जा रही महँगी और अब विवादित फिल्मों की श्रंखला में, भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाली वीरांगना झाँसी की रानी  के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी  अब २७ अप्रैल को रिलीज़ नहीं होगी।  अभी इस फिल्म की शूटिंग अलसीसर राजस्थान में हो रही है।  इस शिड्यूल को पूरा करने के बाद मणिकर्णिका  की टीम बीकानेर चली जाएगी।  बीकानेर में फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर तक पूरी होगी।  इस के साथ ही, मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग का काम पूरा हो जायेगा।  इसके बाद, पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।  पद्मावत और २.० की तरह इस फिल्म में भी वीएफएक्स का काम काफी ज़्यादा होगा।  इसलिए, इस फिल्म को २७ अप्रैल को रिलीज़ करना ज़ल्दबाज़ी हो सकती है।  लेकिन, फिल्म की रिलीज़ की तारिख २७ अप्रैल से टालना इस कारण से नहीं।  दरअसल, फिल्म भारत में पहले स्वतंत्रता संग्राम पर है, इसलिए फिल्म के निर्माता सोचते हैं कि इस फिल्म को भी किसी उपयुक्त महीने और तारीख़ में रिलीज़ होना चाहिए।  भारत, १५ अगस्त १९४७ को आज़ाद हुआ था।  इसका मतलब सालदेश की स्वतंत्रता को ७१ साल हो जायेंगे। इसलिए, इरादा किया जा रहा है कि मणिकर्णिका अगस्त  में रिलीज़ हो।  मणिकर्णिका के सूत्रों के हवाले से मुंबई के अखबारों  की खबरों पर भरोसा करें तो मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी ३ अगस्त को रिलीज़ होगी।  लक्मे फैशन वीक के दौरान पत्रकारों से की गई फिल्म की रानी झाँसी यानि कंगना रनौत की  बातों पर विश्वास करें तो फिल्म के निर्माता मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का ऐलान बड़े तामझाम के साथ करने वाले हैं।  उधर फिल्म के साथ, पद्मावत की तर्ज पर विवाद भी खड़ा हो गया है।  सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म का इस आधार पर विरोध किया है कि यह फिल्म एक लेखिका जयश्री मिश्रा की पुस्तक रानी पर आधारित होने के कारण इसमें रानी लक्ष्मीबाई के एक अँगरेज़ अधिकारी के साथ रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए हैं।  इस से ऐसा लगता है कि विरोध करने वालों का तरीका एक सा है।  इसलिएआवश्यक होगा अगर फिल्म निर्माता पद्मावत से सबक लेते हुए एक लिखित बयान जारी कर ऐसे किसी दृश्य से इंकार कर दें ताकि फिल्म बिना किसी हिंसा और तोड़फोड़ के रिलीज़ हो सके।


No comments: