Tuesday, 6 February 2018

वाराणसी में हृथिक रोशन बने आनंद कुमार

वाराणसी में, आज से गणितज्ञ आनंद कुमार पर बायोपिक फिल्म सुपर ३० की शूटिंग शुरू कर दी।  इस फिल्म में हृथिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका की है।  वाराणसी शिड्यूल १० दिनों तक चलेगा।  इसके बाद,  हृथिक रोशन भोपाल चले जायेंगे।  यहाँ भी फिल्म का दस दिनों का शिड्यूल है।  इस शिड्यूल  को पूरा करने के बाद हृथिक रोशन पटना आ जायेंगे।  यहाँ भी फिल्म की शूटिंग दस दिनों तक चलेगी।  फिल्म के निर्देशक विकास बहल  इन तीनों शहरों की नक़ल मुंबई में एक  स्टूडियो में तैयार  करवा रहे हैं।  वाराणसी, भोपाल और पटना शिड्यूल पूरा हो जाने के बाद पूरी यूनिट मुंबई वापस आ जाएगी।  इसके बाद, सुपर ३० के कई महत्वपूर्ण दृश्य मुंबई के इस नकली शहर में फिल्माए जायेंगे।  आनंद कुमार, फिल्म के लिए छोटे से छोटा व्यौरा भी सुपर ३० की टीम  को उपलब्ध करा रहे हैं।  हृथिक रोशन इस फिल्म मे अपनी भूमिका को लेकर कितना फोकस हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने यशराज बैनर की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म को अगस्त तक के लिए टाल दिया है।  हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होने वाली थी।   पटना में सुपर ३० की शूटिंग का आखिरी चरण मई में  शुरू होगा।  ऐसे में, हृथिक रोशन को सुपर ३० से फोकस हटा कर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की ओर ले जाना पड़ता और फिर वापस आना पड़ता।  इसलिए, अब वह सुपर ३० को पूरी तरह से ख़त्म कर, अपनी टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।  सुपर ३० की शूटिंग पूरी करने और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले हृथिक रोशन अपने दोनों बच्चों के साथ जून और जुलाई में छुट्टी बिताना चाहेंगे। 


No comments: