Wednesday, 14 February 2018

सोनी एंटरटेनमेंट के एक्टर्स का वैलेंटाइन्स डे

जय भानुशाली, एंकर, सुपर डांसर चैप्टर 2, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन  
मेरे और मेरी पत्नी माही विज में, वह ज्यादा रोमांटिक है। एक बार मैंने विशेष रूप से उसके लिए शूट किए एक गाने का वीडियो, उसने लगभग १०० लोगों के सामने चला दिया और मुझे बेहद असहज स्थिति में ला दिया। मुझे याद है कि एक बार मेरे पास लगभग 200 गैस के गुब्बारे थे, जिन पर मैंने हाथ से माही के लिए200 संदेश लिखे थे। मैं कहूंगा कि आज तक मेरी ओर से यह सब से रोमांटिक पल था।  
गीता कपूर, सेलिब्रिटी जज, सुपर डांसर चैप्टर 2, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन   
मेरा हमेशा से सपना रहा है कि एक राजकुमार आएगा और मुझे किस कर मुझे मेरी नींद से जगाएगा। मेरी माँ ही मेरी एकमात्र वेलेंटाइन है। हर साल वह यह सुनिश्चित करती है कि मुझे प्यारा उपहार मिल जाए जैसे कि एक दिल का चित्र लिए कॉफी मग या दिल के आकार का तकिया। यदि और जब मेरे पास मेरा वेलेंटाइन होगा, तब मैं निश्चित रूप से वह सब करूंगी जो मेरी माँ मेरे लिए कर रही है और उसे एक अच्छा उपहार दूंगी। घर पर बने व्यंजन उसके सामने प्रस्तुत करूंगी। मुझे उम्मीद है कि मेरा अगला रोमांटिक संबंध, शादी में तब्दील हो जाएगा।
वत्सल शाह, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो हासिल में करीब रायचंद की भूमिका में
खैर, यह वेलेंटाइन मेरे लिए खास है। इस बार मैं सिंगल नहीं हूँ। इसके अलावा, मैं शादीशुदा हूँ इसलिए इस वेलेंटाइन को खास बनाने के लिए दबाव भी ज्यादा है। वैसे, मैं उस दिन शूटिंग कर रहा हूं इसलिए मैंने अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई है। मैंने कई चीजों के बारे में सोचा था, लेकिन हमारे पास हमारे शो हासिल के लिए पर्याप्त बैंक नहीं है, तो मुझे उस दिन शूट करना ही होगा। पैक-अप के बाद हम कैंडल लाइट डिनर के लिए जा सकते हैं। हम एक-दूसरे के लिए पसंदीदा व्यंजन पकाने की योजना बना रहे थे।  
निकिता दत्ता, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो आंचल की भूमिका में   
मेरे लिए सबसे यादगार वेलेंटाइन डे, मेरे कॉलेज के दौरान का है। मेरे क्रश को साबित करने के लिए मैं एक दोस्त के साथ हॉस्टल की बालकनी से आधी रात को नीचे कूद गई थी! इस सा वेलेंटाइन डे माँ-पिता के साथ मनेगा। हासिल की शूटिंग के बाद हम साथ में खाना खाएंगे। वे लंबे समय बाद मेरे साथ शहर में होंगे तब मेरा वेलेंटाइन डे तो उनके साथ ही मनना है।  
लक्ष्य, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो पोरस में पोरस की भूमिका 
जब प्यार और वेलेंटाइन डे के बारे में बात करता है तो मेरे मन में सबसे पहले बॉलीवुड ही आता है। मैं किंग ऑफ रोमांस, शाहरुख खान, का सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ। कुछ कुछ होता है, मेरी ऑलटाइम फेवरेट रोमांटिक फिल्म है। मेरी इस फिल्म के साथ कुछ खास यादें हैं। जब बात रोमांस की आती है तो शाहरुख एक राष्ट्रीय आदर्श बन जाते हैं और उनसे सीखने के लिए काफी कुछ चीजें हैं। प्यार, मेरे लिएएक बहुत मजबूत भावना है। यह ऐसा कुछ है जिसे महसूस किया जाता है। इसके व्यवसायीकरण की आवश्यकता नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी किसी को रोमांस करने के लिए उनकी शैली का अनुकरण कर सकता हूं और मैं अभी भी अपने परफेक्ट वन की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
सुहानी ढांकी, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो पोरस में लाची की भूमिका  
मेरे लिए प्यार का मतलब है  दोस्ती। मुझे लगता है कि मैं जब वी मेट की गीत के किरदार जैसा ही है। मैं चाहती हूँ कि कोई मुझे निस्वार्थ और बिना शर्त प्यार करें, जैसे मेरी माँ करती है। मैं वास्तव में चाहती हूं कि कोई मुझे रोमांटिक शैली में प्रपोज करें। इस तरह प्रपोज करना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से स्वीट है। 
आशी सिंह, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ये उन दिनों की बात है में नैना की भूमिका
वेलेंटाइन डे का मतलब मेरे लिए लाल रंग है। वाइब्रंट और चीयरफुल। लोग अपने चहेतों के साथ खूबसूरत पल बिताते हैं। मैं हमेशा से वेलेंटाइन डे अपनी माँ के साथ मनाना चाहती हूँ क्योंकि वह ही मेरी फॉरेवर वेलेंटाइन है। इसी तरह हमारे शो ये उन दिनों की बात है, में हम रोमांस के उन दिनों को शोकेस कर रहे हैं जब युवा अपने प्यार की अभिव्यक्ति ग्रीटिंग कार्ड्स, गुलाब के गुलदस्ते और रोमांटिक गानों के कस्टमाइज्ड ऑडियो टेप्स के जरिये व्यक्त करते थे। रोमांस लिए 90 का दशक बेहतरीन था।
रणदीप राय, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ये उन दिनों की बात है में समीर की भूमिका  

वेलेंटाइन डे का दिन प्यार का होता है। लेकिन मेरी राय में हमें अपने प्रियजनों के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक दिन की आवश्यकता क्यों है? हमें हर दिन ऐसा करना चाहिए!  मुझे याद है कि कॉलेज के दिनों में मेरे दोस्त हिम्मत इकट्ठा करते और ग्रीटिंग कार्ड गुलाब के साथ लड़कियों को प्रपोज करते। यहाँ  तक कि हमारे शोये उन दिनों की बात है... के मौजूदा ट्रैक में भी हमने ९० के दशक के रोमांच को चित्रित किया है, जिसमें समीर कोशिश कर रहा है कि नैना खुश रहे।




तेलुगु बाहुबली की टक्कर में भोजपुरी इंडस्ट्री की महाबली


वीर योद्धा महाबली, काल्पनिक विराट नगर के बहादुर योद्धा महाबली की कहानी है। महाबली अपने देश विराट नगर की गरिमा बनाए रखने के लिए निरंतर युद्धरत है। विराट नगर की राजकुमारी  महाबली से प्रेम करती है। लेकिन किन्ही कारणों से व्यक्त नहीं कर पाती। साहसी, बहादुर और उदार महाबली के जहाँ कई प्रशंसक और मित्र है, वहीँ जयद्रथ जैसे दुश्मन भी है। जयद्रथ अपनी राजनीतिक आकाँक्षाओं की पूर्ति के लिए खुद की ताकत बढाने की कोशिश करता है। यहीं उसका टकराव होता है महाबली से। इस फिल्म का नाम सुन कर आपको तेलुगु भाषा की हिंदी में डब बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों की याद आ सकती है। लेकिन, वीर योद्धा महाबली मिलते-जुलते नाम की कॉस्टयूम ड्रामा फिल्म होने के बावजूद कई मायनों में अलग भी है। यह भोजपुरी फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों वाली फिल्म है। इस फिल्म को भोजपुरी को साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और बांगला भाषा में भी साथ साथ शूट किया जा रहा है। इस फिल्म में महाबली योद्धा का किरदार भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ कर रहे हैं। निर्माता रमेश व्यास की इकबाल बख्श द्वारा निर्देशित फिल्म बहादुर योद्धा महाबली के बारे में बताते हुए निरहुआ कहते हैं, “मैं इस फिल्म को योद्धा परिधान में १०० दिनों में पूरा करूंगा। मुझे जब निर्देशक ने यह कहानी सुनाई तो मैं रोमांचित हो उठा.” भोजपुरी सिनेमा के इतिहास की इस सबसे महंगी फिल्म में प्रचुर मात्र में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।" मुंबई और राजस्थान में शूट की जा रही फिल्म वीर योद्धा महाबली में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, वंशिका चौधरी, दीपक भाटिया, अयाज खान, सिकंदर खान, अमरीश सिंह, सोम यादव, राजीव वशिष्ठ, अमजद कुरेशी, नागेश मिश्रा और सुशील सिंह ख़ास भूमिकाओं में हैं। क्या वीर योद्धा महाबली दक्षिण की फिल्म बाहुबली को भोजपुरी इंडस्ट्री का जवाब है ? उत्तर देते हैं फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श, "इस फिल्म से जुड़े हर कलाकार का कहना है कि फिल्म की कहानी पर उनका भरोसा है, जिसने उन्हें इस फिल्म से जुड़ने को मजबूर दिया। मै अपनी फिल्म की तुलना, भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म यानी बाहुबली से नहीं कर सकता है। लेकिन वीर योद्ध महाबली हमारा संस्करण है। कहानी, वीएफएक्स, वेशभूषा, संवाद आदि दर्शकों को पूरी तरह अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी।“  वैसे बाहुबली २ की तर्ज़ में इस फिल्म से जुड़े कुछ सवाल है, जिनसे निर्माता को उम्मीद है कि दर्शक फिल्म देखने को मज़बूर हो जायेंगे। क्या यह सवाल कि, क्या महाबली ने जयद्रथ को हराया ?, क्या महाबली विराट नगर की राजकुमारी से अपना प्यार व्यक्त करने में सक्षम होता है ? जयद्रथ का क्या हुआ? विराट नगर को जीतने में किसने जयद्रथ की मदद की ? और अंत में युद्ध किसने जीता ? दर्शकों को वीर योद्धा महाबली देखने को मज़बूर कर देंगे ? जवाब फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही मिल सकेगा। 



'किरिक पार्टी' में ऐय्यार के सिद्धार्थ मल्होत्रा !

अगर बात बन गई तो एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर छात्र का किरदार करने जा रहे हैं। नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐय्यारी में मेजर जय बख्शी की भूमिका करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह  फिर पुराना जन्म लेने जैसा होगा । सिद्धार्थ के प्रशंसक दर्शक जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत वरुण धवन और अलिया भट्ट के साथ करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में कॉलेज के एक छात्र की भूमिका से की थी। इस फिल्म को आठ साल बीत गए हैं। इस बीच वह रोमांटिक शहरी युवा से एक बॉक्सर और एक रॉ एजेंट से लेकर एक पूरी योजना के साथ हत्या करने वाले लेखक तक के भिन्न किरदार कर चुके हैं। अब १० फिल्मों के बाद उनका स्टूडेंट बनना पुराना जन्म लेने जैसा ही तो है। लेकिन, इसके बावजूद यह फिल्म ख़ास है। पहले तो यह कि यह हिट कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी (२०१६) की रीमेक फिल्म है। किरिक पार्टी इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों की शरारतों की कहानी है। कन्नड़ फिल्म की कहानी, जिस छात्र के इर्दगिर्द घूमती है, उसी छात्र की भूमिका को हिंदी फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे। जहाँ, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर फाइनल इयर के छात्रों की कहानी थी, वहीँ किरिक पार्टी का नायक फर्स्ट इयर से फाइनल इयर तक का सफ़र तय करता है। इस लिहाज़ से इस फिल्म में रोमांस, हास्य और ड्रामा सब कुछ है। अभी इस फिल्म पर सिद्धार्थ से फाइनल बात नहीं हुई है। लेकिन सिद्धार्थ फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म के निर्माता अजय कपूर हैं। फिल्म के बाकी विवरण का पता अभी नहीं चल सका है। शायद निर्माता को सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ऐय्यारी की रिलीज़ और बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को देखने का है। 


कश्मीर की घाटियों में पनपता लैला मजनू रोमांस

वैलेंटाइन्स डे का फायदा इम्तियाज़ अली और एकता  कपूर ने भी उठाया। अब इन दोनों ने भी हाथ मिला लिया है।  यह दोनों, लैला मजनू की अमर कथा को रीक्रिएट करने जा रहे हैं।  एकता कपूर और इम्तियाज़ अली के बैनर की इस फिल्म का टाइटल लैला मजनू ही रखा गया है।  मगर, इस फिल्म का निर्देशन खुद इम्तियाज़ अली नहीं करेंगे।  इस फिल्म के निर्देशक साजिद अली करेंगे।  साजिद अली इम्तियाज़ के भाई हैं।  वह लैला मजनू की इस आधुनिक कहानी पर पिछले तीन सालों से काम कर रहे हैं।  यह फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर होगी।   सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म हिन्दू-मुस्लिम लव  स्टोरी भी नहीं होगी, न  ही एक सिविलियन लड़की के आर्मी  के जवान से प्रेम की कहानी होगी।  इस फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी भी नहीं दी गई।  लेकिन, फिल्म के मुख्य सितारे २७ और २४ साल के होंगे।  यानि मजनू २७ साल का और लैला २४ की।  इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ४ मई बताई जा रही है।  इतनी जल्दी !!! 


अभिनय देव की डेल्ही बेली शैली में ब्लैक मेल

दिल्ली बेल्ली के निर्देशक अभिनय देव की फिल्म ब्लैक मेल का टीज़र थोड़ी देर पहले ही रिलीज़ हुआ।  इस फिल्म में इरफ़ान खान और कीर्ति कुल्हाड़ी की मुख्य भूमिका है।  ट्रेलर में बिना पेंट का, मुंह बड़े लिफ़ाफ़े से ढके एक आदमी गलियों से भागता चला जा रहा है।  उसके पीछे लोगों की भीड़ है।  वह आदमी कौन है ? नज़र नहीं आता।  लेकिन, आवाज़ से साफ़ पता चलता है कि लिफ़ाफ़े के पीछे इरफ़ान खान का चेहरा है।  इस ट्रेलर को देख कर दिल्ली बेल्ली के तमाम दृश्य याद आ सकते हैं।  ५६ सेकंड के इस टीज़र के बाद, २२ फरवरी को ब्लैक मेल का ट्रेलर रिलीज़ होगा।



क्या अदा क्या जलवे यानि बॉलीवुड की वैलेंटाइन गर्ल

आजकल, सोशल मीडिया पर एक गीत वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक मलयालम फिल्म का है।  इस वीडियो को देखने वाले ज़्यादातर दर्शकों को भाषा समझ में नहीं आ रही। संगीत की धुन ज़रूर गुदगुदा रही है। लेकिन, भाषा समझ में आ रही है उस कमउम्र लड़की की, जो बड़े कातिलाना अंदाज़ में अपनी भौंहो को उठाती गिराती है। वह लडके को इस अदा से आँख मारती है कि लड़का शरमा कर अपने दोस्त के कंधे में चेहरा छिपा लेता है।  लेकिन, इंटरनेट पर इस गीत को देखता वर्चुअल वर्ल्ड इस माशूका की अदाओं पर मर मिटा है। हर ओर इस लड़की के चर्चे हो रहे हैं कि कौन है यह अदाकारा, जिसकी अदाएं इतनी कातिलाना है। यह कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोकप्रिय हो चुकी लड़की है केरल की प्रिया वारियर। उस पर फिल्माया गया यह गीत युवा दिलों का फेवरिट वैलेंटाइन सांग बन गया है। है न कमाल कातिल अदाओं का, शोख हुस्न का ! कोई शक नहीं अगर  जल्द ही यह लड़की किसी हिंदी में किसी खान, देओल या रोशन की नायिका बनी नज़र आये।
टेढ़े होंठ से हसती जया भादुड़ी
बॉलीवुड में वैलेंटाइन नायिका के लिए ऐसा ही चेहरा ज़रूरी है। याद कीजिये जया बच्चन को। फिल्म गुड्डी से, हृषिकेश मुख़र्जी ने उन्हें पेश किया था।  इस फिल्म के एक प्रार्थना गीत - हमको इतनी शक्ति देना- के दौरान गुड्डी बनी दो चोटियों वाली जया भादुड़ी की एंट्री होती है।  वह आँख बंद कर प्रार्थना बुदबुदाने लगाती हैं। तभी वह धीरे से एक आँख खोलती हैं। वह पाती हैं कि उनकी टीचर उन्हें ही देख रही है। टीचर उन्हें उंगली के इशारे से स्टेज पर बुलाती है प्रार्थना  करवाने के लिए।  इधर दर्शक था कि क़ुर्बान हुआ जा रहा था, उस गुड्डी की खिलखिलाती हंसी पर। इस फिल्म के बाद जया बच्चन ने कई गंभीर फ़िल्में की।  लेकिन, उनकी टेढ़ी हंसी और चंचल अदाओं ने उन्हें लम्बे समय तक जवानी दीवानी, अनामिका, परिचय,  बावर्ची, पिया का घर, आदि फिल्मों की चंचल और मासूम नायिका बनाये रखा।  अमिताभ बच्चन को टॉप पर पहुंचाने वाली पहली हिंदी फिल्म ज़ंजीर में भी जया बच्चन अदाओं की चक्कू छुरियां तेज़ कर रही थी। 
रंग है नशीला अंग अंग है नशीला यानि रेखा
यहाँ याद आती है रेखा की। इत्तेफ़ाक़ की बात है क़ि इन दोनों अभिनेत्रियों का अमिताभ बच्चन के जीवन में बड़ा महत्त्व रहा है।  रेखा ने एक साल पहले, नवीन निश्चल के साथ फिल्म सावन भादो से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। उस समय काफी मोटी और कमोबेश भद्दी लगा करती थी रेखा जैमिनी गणेशन।  लेकिन, अदाएं ! इसी फिल्म का एक गीत- कान में झुमका, चाल में ठुमका, कमर पे चोटी लटके, हो गया दिल का ऊर्जा पुर्जा लगे पच्चासी झटके, हो तेरा रंग है नशीला अंग अंग है नशीला।  इस गीत के साथ ही रेखा हिंदी फिल्म दर्शकों पर नशे सी चढ़ गई थी।  उन्होंने, अपनी तमाम फिल्मों में अपनी सेक्स अपील, शोखी और चंचलता को खूब भुनाया।  एक समय वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाने लगी थी।  उनके बाद ही दक्षिण से एक और अभिनेत्री श्रीदेवी का आगमन हुआ।  कमल हासन के साथ फिल्म सदमा में उनकी मासूमियत दिल को चुरा लेने वाली थी। जीतेंद्र के साथ फिल्म हिम्मतवाला में उन्होंने चुस्त और हॉट पेंट पहन कर अपनी जाँघों का ऐसा प्रदर्शन किया कि उन्हें थंडर थाय गर्ल कहा जाने लगा ।  श्रीदेवी ने अपनी तमाम फिल्मों में बिंदास उत्तेजना बिखेरी । वह रेखा की तरह रोमांस का चेहरा बन गई ।
धक् धक् गर्ल बनी दिलों की धड़कन
कितने नाम गिनाए बॉलीवुड की शोख हसीनाओं के ! रेखा के बाद, माधुरी दीक्षित को तेज़ाब गर्ल का खिताब मिला था।  जब माधुरी दीक्षित फिल्मों में आई, बॉलीवुड की मांसल हीरोइन से बिलकुल अलग था, उनका जिस्म।  कमोबेश उन्हें दुबली अभिनेत्री कहा गया।  लेकिन, तेज़ाब में उन्होंने अपनी दिल फेंक मुस्कराहट फेंकी, अदाओं को उछाला और बेधड़क डांस किया । इसके साथ ही वह सेक्सी तेज़ाब गर्ल बन गई । फिल्म इंडस्ट्री उनके क़दमों तले बिछ गई । उन्होंने चंचलता को अपना हथियार बनाया । कामुकता की धार दी । इसके बाद बेटा, अंजाम, आदि फिल्मों में उनके कामुक नृत्यों ने उन्हें धकधक गर्ल का खिताब दिला दिया, जो पूरे करियर भर उनके साथ रहा । अब यह बात दीगर है कि माधुरी दीक्षित ने श्रीदेवी, रेखा, आदि अभिनेत्रियों की तरह नायिका प्रधान अभिनयशील फ़िल्में करके खुद को अपनी सेक्सी इमेज से छुटकारा दिलवा दिया ।
प्रीटी ज़िंटा और रानी मुख़र्जी
प्रीटी ज़िंटा और रानी मुख़र्जी को कोई भूल सकता है ! इस डिंपल गर्ल ने अपनी चंचल इमेज के सहारे अपने गालों के गड्ढों में दर्शकों को डुबो दिया। अपनी तमाम हिंदी फिल्मों में प्रीटी जिंटा ने गालों के गड्ढों और चंचल अभिनय से शुरुआत करते हुए, गंभीरता को ओढ़ लिया। वह शाहरुख़ खान, बॉबी देओल और सनी देओल से लेकर सलमान खान और हृथिक रोशन तक की नायिका बनी।उनकी कई फिल्मों की सह अभिनेत्री रानी मुख़र्जी को पहली फिल्म राजा की आयेगी बारात से असफलता मिली थी। लेकिन, आमिर खान के साथ गुलाम ने उन्हें सेक्सी आवाज़ वाली नायिका बना दिया। उन्होंने अपनी खामियों को खूबियाँ बनाते हुए, हलके फुल्के किरदारों से अपना सिक्का जमा लिया। बाद में तो उन्होंने खुद को अभिनयशील अभिनेत्री साबित किया ही। उनसे पहले उनकी कजिन काजोल अपनी  चंचल इमेज के सहारे बॉलीवुड  पर छा गई थी। काजोल ने  बेखुदी जैसी फ्लॉप फिल्म से शुरुआत की थी।  लेकिन, दर्शकों को रास आई थी काजोल का बिंदास अभिनय का अंदाज़। वह बेहिचक हंसती खिलखिलाती और नायक से लिपट जाती थी। इसीलिए, जब वह अपनी तीसरी फिल्म उधार की ज़िन्दगी में गंभीर अवतार में आई तो इसकी तीखी प्रतिक्रिया हुआ। उनके अभिनय की प्रशंसा हुई, लेकिन, साथ ही यह भी कहा गया कि उन पर चंचल भूमिकाएं फबती है। करण जौहर और आदित्य चोपड़ा टाइप सिनेमा की वह वैलेंटाइन गर्ल बन गई।
करिश्मा कपूर का करिश्मा 
इसी दौर में करिश्मा कपूर भी आई। बेशक, कपूर खानदान की होने के कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का संरक्षण मिला। लेकिन, इससे उनकी मेहनत और खासियतों को नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता। वह बेसाख्ता अभिनय कर लेती थी। वह बेझिझक थिरक सकती थी, बदन तोड़ सकती थी और अपने हीरो के साथ खटिया सरका सकती थी। उनकी पेंट भी सेक्सी और चाल भी। करीना कपूर ने भी अपनी बड़ी बहन की तरह खुद को चंचलता में डुबो दिया। वह अभिनय कम, अदाएं ज्यादा दिखाती थी। उनकी शोखियाँ हीरो को ही नहीं, सिनेमाघर में बैठे दर्शकों को भी मोह लेती थी। मुझे कुछ कहना है, यादें, अशोका, कभी ख़ुशी कभी गम, आदि तमाम फिल्मों में करीना कपूर सिर्फ हंसती-खिलखिलाती चंचल नायिका थी। अलबत्ता, उनकी नायिका में मॉडर्ननेस थी। वह सही मायनों में वैलेंटाइन गर्ल थी।
कमी नहीं वैलेंटाइन गर्ल्स की
आज ढेरों वैलेंटाइन अभिनेत्रियां है। उनकी हर अदा का दर्शक दीवाना है। दक्षिण से तापसी पन्नू, इलीना डिक्रूज़, कृति खरबंदा और कृति सेनन  हैं। श्रीलंका से जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ है।  हिंदी बेल्ट से दिशा पाटनी हैं, बनिता संधू, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, सोनम कपूर आदि हैं। दीपिका पादुकोण तो अब पद्मावत बन गई है।  ऐसे ही तमाम खूबसूरत चेहरे हैं।  इनकी मुस्कराहट, बिंदास अभिनय और चंचलता दर्शकों को लुभाती है। इनमे बेझिझक अभिनय करने का माद्दा है। ग्लैमर के बीच तो जैसे पैदा ही हुई हैं। हर अभिनेत्री का अपना स्टाइल है।  इनके चेहरे में ऎसी कशिश है, जो इन्हें दर्शको को अपना महबूब बनाने के लिए बेचैन कर देती है। तापसी पन्नू और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने जुड़वाँ २ में अपनी माशूक अदा का जम कर इस्तेमाल किया था। क्या अदा क्या जलवे ! 


'सोलमेट' की तलाश में अदा शर्मा

बॉलीवुड ने, इस बार वैलेंटाइन्स डे को अपनी फिल्मों के ऐलान का डे बना लिया लगता है। आज  सुबह सुबह, सबसे पहले सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन की फिल्म लव रात्रि का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। अब इस कड़ी में अदा शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। उनकी नई फिल्म सोलमेट का ऐलान खुद उन्होंने थोड़ी देर पहले किया गया।  यह फिल्म एक  आधुनिका की अपने हमसफ़र की  तलाश की कहानी है।  इस फिल्म का लेखन निर्देशन अबिर सेनगुप्ता कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता इश्क फिल्म्स, प्रीति राठी गुप्ता और अनुश्री मेहता हैं। अदा ने अपनी फिल्म का ऐलान नीचे दिए चित्र को पोस्ट करते हुए किया। उन्होंने लिखा- हम दोनों की तरफ से हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।
इससे ऐसा लगता है कि अदा शर्मा की फिल्म में दोहरी भूमिका है।  इस चित्र में उनका एक पोज़ मिडिल फिंगर दिखाता हुआ है। उन्होंने लिखा- अपनी शुभकामनाये दीजिये अपने सबसे अच्छे दोस्त या हमसफ़र ...या फिर उसे जिसे आप मिडिल फिंगर दिखाना चाहते हो।  उन्हें अनुमान लगाने को कि तुमने उन्हें टैग क्यों किया। हिंदी फिल्म दर्शक अदा शर्मा को अच्छी तरह से पहचानते होंगे।  उनके फिल्म करियर की शुरुआत विक्रम  भट्ट की हॉरर फिल्म १९२० से हुई थी।  इस फिल्म में उन्होंने लिसा और उसकी आत्मा बन चुकी  जुड़वाँ बहन की दोहरी  भूमिका की थी। इस फिल्म के बाद वह रोमांस थ्रिलर फिल्म फिर में रजनीश  दुग्गल की ही नायिका बनी। ज्योतिन गोयल की फिल्म हम हैं रही कार के की असफलता के बाद अदा भी दक्षिण की फिल्मों में रम गई। पिछले साल रिलीज़ कमांडो २ भी औंधे मुंह गिरी।  अब देखते हैं कि अपनी मिडिल फिंगर से अदा की सोलमेट कैसी सफलता लाती है !  




ऋचा चड्डा बन गई डायरेक्टर भी

ऋचा चड्डा को जैक ऑफ़ आल ट्रेड्स कहा जाना ठीक होगा ? उनके लिए इस अलंकार की ज़रुरत इस लिए पड़ रही है कि अब वह डायरेक्शन करने जा रही हैं। इससे पहले वह खुद का परिचय लेखिका और सिंगर के तौर पर भी कराती रही हैं, क्योंकि, उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री रूटेड इन होप को लिखा और निर्देशित किया था। उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की। नाटक किये। फिर आ गई फिल्मों में। दिबाकर बनर्जी की फिल्म ओये लकी लकी ओये में वह सपोर्टिंग एक्ट्रेस के बतौर नज़र आई। क्राइम ड्रामा फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ने दर्शकों का ध्यान खींचा । फुकरे फिल्मों की भोली पंजाबन ने उन्हें चमका दिया। हालाँकि, इस बीच उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रास लीला रामलीला में प्रभावशाली भूमिका की। ऋचा के करियर पर ध्यान दिया जाए तो उन्होंने अपराध फ़िल्में ही ज्यादा की हैं। वैसे यह अनायास हो सकता है। लेकिन, उनका अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देने के बजाय निर्देशन में कूद पड़ना, उनके डांवाडोल एक्टिंग करियर की ओर इशारा करता लगता है। ऋचा चड्डा की बतौर निर्देशक शॉर्ट फिल्म एक व्यंग्यात्मक हास्य फिल्म है। यह २०२५ की दुनिया पर केन्द्रित है, जहाँ प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सब्जियां खरीदने पर भी उपलब्ध नहीं है। इस फिल्म में उन्होंने अपने वैलेंटाइन अली फज़ल को लिया है। इस फ़िल्म की निर्माता उनकी दोस्त विशाखा सिंह है। तो ऎसी ऋचा चड्डा को जैक ऑफ़ आल ट्रेड एंड मास्टर ऑफ़ नन कहना गलत नहीं होगा न ! 



एमी जैक्सन के बॉलीवुड फिल्म करियर को सलमान खान की किक !

साउथ की फिल्मों के लिहाज़ से देखा जाए तो ब्रितानी मूल की एमी जैक्सन को १६ साल की उम्र में मिस टीन वर्ल्ड (२००९) जीतने के अगले साल ही, निर्देशक ए एल विजय ने तमिल फिल्म मद्रासपट्टीनम में एक्टर आर्य के साथ कास्ट कर लिया था . इस फिल्म में एमी ने खुद को यानि एक इंग्लिश लड़की के किरदार को किया था. फिल्म हिट हुई. दो साल बाद, एमी ने हिंदी फिल्म एक दीवाना था मे प्रतीक बब्बर के साथ डेब्यू किया . एक दीवाना था बुरी तरह से असफल हुई. एमी जैक्सन तमिल फिल्मों में व्यस्त हो गई . वह ताण्डवम, आई, येवडु, ठेंगा मगन, थेरी, आदि हिट फिल्मों में की नायिका बनती चली गई।  इस बीच, २०१५ में  अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज ब्लिंग और नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म फ्रीकी अली में नज़र आई. लेकिन, इन फिल्मों से उनका बॉलीवुड करियर बन नहीं सका।  अब वह रजनीकांत के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म २.० में उनकी नायिका है। लेकिन, इस फिल्म से उन्हें हिंदी फिल्मों से कोई फायदा नहीं होने वाला।  इस लिहाज़ से, उनके लिए साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक २ की नायिका बनाया जाना फायदेमंद हो सकता है।  इस फिल्म के नायक सलमान खान है।  हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि सलमान खान की किक के बाद जैक्विलिन फर्नांडेज का करियर कुलांचे भरने लगा था।  किक की सीक्वल फिल्म है किक २। क्या श्रीलंका की ब्यूटी क्वीन जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की तरह ब्रिटिश टीन एमी जैक्सन का करियर भी छलांगे मारने लगेगा ?