Friday, 20 April 2018

जब मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के शो में जगमगाए सितारे !

नीतू सिंह 

नुसरत भरुचा 

पुलकित सम्राट 

सकीब सलीम 

शबाना आज़मी 

शबाना अजमी, मनीष मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ मिजवा 

सोनाक्षी सिन्हा 

सोनाली बेंद्रे 

सूरज पंचोली 

नम्रता गोयल 

हुमा कुरैशी 

कृति खरबंदा 
रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण 

नागिन ३ की दो नागिन और एक नाग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नागिन ३ की दो नागिन और एक नाग !

कलर्स की लोकप्रिय अलौकिक थ्रिलर सीरिज नागिन और एक दिलचस्‍प सीजन के साथ जल्द ही टेलीविजन स्क्रीन पर आकर दर्शकों को मोहित करने वाली है।

नागिन का तीसरा सीजन सम्‍मोहक होगा और इसमें टेलीविजन इंडस्‍ट्री के कुछ पापुलर नामों में से शामिल कलाकार, जैसे करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी गुस्‍सैल सांपों के रूप में देखे जाएंगे।  

समकालीन और आधुनिक विषय पर आधारित, करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी लाल-हरे और लाल परिधान में सजी-संवरी होती हैं और वे सर्प-कन्‍या के रूप में शानदार दिखती हैं।

न केवल ये महिलाएं अपने सर्प अवतार में अद्भुत दिखती हैं बल्कि नागिन के सभी प्रशंसकों के लिए आनन्दित होने का और एक कारण है।

टेलीविज़न के चुस्‍त-दुरुस्‍त कलाकार रजत टोकस, जिन्‍होंने पहले सीज़न में एक नेवले की भूमिका निभाई थी, काया बदलने वाले सांप के रूप में इस सीजन में भी नागिन में शामिल होने के लिए बिल्‍कुल तैयार हैं। 

रजत टोकस हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर अब तक पहले नहीं देखे गए लुक में वापस आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, "रजत बिल्‍कुल तराशी गई काया पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शो में अपनी भूमिका के लिए, उन्होंने इस चुस्‍त-दुरुस्‍त काया को हासिल करने के लिए उचित आहार और फिटनेस रूटीन का पालन किया।"

अपनी भूमिका पर टिप्पणी करते हुए करिश्मा तन्ना ने कहा, "नागिन एक बहुत ही लोकप्रिय टेलीविजन सीरिज है और मैं यह रोल पाकर वाकई खुश हूं। मैं कलर्स परिवार के साथ फिर से मिलने का इंतजार कर रही हूं। नागिन का तीसरा हिस्सा दर्शकों को दिल थामकर बैठने के लिए मजबूर कर देगा। "

अनीता हसनंदानी कहती हैं, "यह रोल उस रोल से कुछ अलग है जो मैंने पहले किया है और मैं भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले अलौकिक शो - नागिन का हिस्सा बन कर बहुत अधिक खुश हूं।‘’


इस अद्भुत स्टार कास्ट और उनके करिश्माई लुक के साथ हम आशा करते हैं कि नागिन 3 का यह सीजन भी पूर्व के सीजनों की तरह स्‍टोरीलाइन में रोमांचित कर देने वाले मोड़ों के साथ दर्शकों की दिलचस्‍पी बनाए रखेगा।


पूजा हेगड़े ने एक ही टेक में किया डांस सीक्वेंस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पूजा हेगड़े ने एक ही टेक में किया डांस सीक्वेंस

आकर्षक व्यक्तित्व की पूजा हेगड़े, अपने काम में भी माहिर हैं। इमरजेंसी हो तो वह किसी शूट को एक ही टेक में कर सकती है।

पूजा हेगड़े की इस खासियत के गवाह बने अमेरिका में मौजूद एक अनाम तेलुगु फिल्म की यूनिट के सदस्य और अमेरिका की सड़क के राहगीर।

इस फिल्म में एक लम्बा डांस सीक्वेंस है।  इस डांस सीक्वेंस का एक हिस्सा अमेरिका की व्यस्त सड़क पर भी फिल्माया जाना था।

इस गीत को फिल्माने के लिए, उनके पास सिर्फ १५ मिनट का समय ही था। जबकि, यह गीत काफी तेज़ रफ़्तार है और दिन की रोशनी में ही शूट किया जाना था।

लेकिन, यह शूट १५ मिनट में पूरा हो गया !

पूजा हेगड़े कहती हैं, "हमें इस गीत को  दिन की रोशनी में ही करना था।  यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। हम भीड़भाड़ से बचना चाहते थे।  यहाँ, चुनौतीपूर्ण था स्टेप्स को ठीक तरह से करना।  सौभाग्यवश डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ने स्टेप्स ओके कर दिए।" 

कैसे संभव हुआ यह कठिन काम

दरअसल, पूजा हेगड़े का काम के प्रति समर्पण और कोरियोग्राफर की मेहनत रंग लायी। पूजा हेगड़े ने शूट से एक हफ्ते पहले से ही इस सीक्वेंस की रिहर्सल करनी शुरू कर दी थी। वह रोज आठ आठ घंटा फ्लोर पर पसीना बहाती थी। 

पूजा की इसी  मेहनत और समर्पण का नतीज़ा था, डांस सीक्वेंस का एक टेक में हो जाना।

"मुंबई की पूजा हेगड़े ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म मुगमूडी से की थी। उन्होंने, दो तेलुगु फिल्मों ओका लैला कोसम और मुकुन्दा के बाद, आशुतोष गोवारिकर की प्रागैतिहासिक काल पर फिल्म मोहनजोदड़ो (२०१६) में चानी की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू किया।"

मगर, हृथिक रोशन की मुख्य  भूमिका के बावजूद, मोहजोदड़ो असफल हुई।

पूजा हेगड़े इस समय दक्षिण की तीन फिल्मों में, जूनियर एनटीआर, प्रभाष और महेश बाबू के साथ कर रही हैं।

उन्हें दो हिंदी फ़िल्में भी मिल गई है।  क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने उन्हें अपनी दो अगली हिंदी फिल्मों के लिए साइन कर लिया है।


अमृता खानविलकर की उर्दू से मेघना गुलजार 'राज़ी' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अमृता खानविलकर की उर्दू से मेघना गुलजार 'राज़ी'

डांस रियलटी शो नच बलिए सीजन ७ की विजेता अमृता खानविलकर जल्द ही मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म राजी में नजर आनेवाली हैं। 

इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में अमृता खानविलकर भी अहम किरदार में नजर आएंगी। 

"फिल्म राजी के अमृता के किरदार का नाम मुनीरा है । मुनीरा पाकिस्तानी रॉयल फॅमिली की बहू हैं।" 

मुस्लिम फैमिली की मुनीरा के किरदार के लिए अमृता को उर्दू आना बेहद जरुरी था।

अमृता मराठी फिल्मों की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। अमृता ने अपनी एक मराठी फिल्म कट्यार कल्जात घुसली में एक मुस्लिम केरैक्टर निभाया था। जिसके लिए उन्होंने उर्दू बोलना सीखा था। 

इसके बावजूद, अमृता को राज़ी के अपने किरदार के लिए उर्दू के एक्सेंट पर काफी काम करना पड़ा। 
इस बारे में अमृता कहती हैं, कट्यार.. से कहीं ज्यादा मुश्किल उर्दू राजी में बोलनी थी। और तो और, मुझे गुलज़ार साहब की बेटी मेघना मॅम के सामने उर्दू बोलनी थी। ऐसे में मुझसे कोई भी गलती ना हो इसिलिए मैने अपने किरदार की सारी बारीकियों पर काम किया। मेरी उर्दू और मैने किरदार पर किया हुआ काम देखकर मेघना मॅम काफी खुश हो गयी।

अमृता आगे कहती हैं, “मेघना मॅम ने कहाँ कि तुम्हारी उर्दू से कहीं भी नही लगता की तुम मराठी एक्ट्रेस हो। ऑडिशन के दिन भी उन्होंने मुझे मेरे उर्दू लहजे की वजह से तुरंत सिलेक्ट किया। और धर्मा प्रोडक्शन ने उसी दिन मुझे साइन किया था।“ 

काजोल का रील लाइफ बेटा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

काजोल का रील लाइफ बेटा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन

काजोल के साथ रिद्धि सेन 
रिद्धि सेन, अभी सिर्फ १९ साल के हैं । लेकिन, एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उनके नाम है । 

वह, ६५वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी द्वारा, फिल्म नगर कीर्तन में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए हैं । 

अब १९ साल के रिद्धि सेन, ४३ साल की काजोल के बेटे बनने जा रहे हैं ।  

"प्रदीप सरकार की फिल्म एला, एक तलाक़शुदा औरत की कहानी है, जिसने अपने बेटे को अपने दम पर पाला है । वह गायिका बनना चाहती है । लेकिन, गृहस्थी के चक्कर में ऐसा नहीं कर पाती ।"

रिद्धि सेन ने फिल्म में काजोल के बेटे की भूमिका की है ।

रिद्धि ने छोटी उम्र से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था । 

रिद्धि सेन को पहली फिल्म पार्च्ड अजय देवगन के ही कारण मिली । क्योंकि, वह फिल्म के निर्माता थे । 

रिद्धि सेन ने, कहानी, भूमि, चौरंगा और ओपन टी बॉयोस्कोप जैसी हिंदी और बांगला फ़िल्में की हैं । 

रिद्धि सेन को, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने से खुश काजोल ने ट्वीट किया, फिल्म एला में मेरे आभासी दुनिया के बेटे ने बंगाली फिल्म नगर कीर्तन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है । बहुत बढ़िया रिधि सेन ! 

एला के निर्माता अजय देवगन और जयंतीलाल गाडा (पेन इंडिया लिमिटेड) है ।

मिशा सफी ने कहा- अली ज़फर ने किया मेरा यौन शोषण !

पिछले दिनों पाकिस्तानी एक्टर मिशा सफी के द्वारा अली ज़फर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाने की खबर सुर्ख थी 

मतलब कि पाकिस्तान में भीकास्टिंग काउच का पैंडोरा बॉक्स खुल गया है।

मिशा सफीपाकिस्तान की एक मॉडलगायिका और अभिनेत्री हैं।  उनके द्वारा मशहूर गायक और एक्टर अली ज़फर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया जाना छोटी बात नहीं है।

हालाँकिअभी अली ज़फर ने अपना मुंह नहीं खोला है। लेकिनअली के समर्थक अली ज़फर के समर्थन में खुल के सामने आ गए हैं। 

अलबत्ताअली ज़फर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली कई औरते आगे आ रही है। 

ऐसा तो नहीं लगता कि मिशा सफी ने किसी फिल्म में अली ज़फर के साथ अभिनय किया है।लेकिनचूंकि वह गायिका भी है और अली ज़फर भी संगीत के कार्यक्रम करते रहते हैइसलिए संभव है कि उनके यह आरोप किसी टूर के दौरान के हों। 

मिशा सफी ने बहुत ज्यादा फ़िल्में तो नहीं की है। लेकिनउन्होंने जीतनी फ़िल्में की हैवह चर्चित हुई हैं।

"मीशा ने मीरा नायर की फिल्म द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट में बीना खान की भूमिका की थी। वह धावक मिल्खा सिंह पर फिल्म भाग मिल्खा भाग में पेरिजाद की भूमिका में थी। पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म वॉर में भी मिशा ने भारतीय एजेंट लक्ष्मी की भूमिका की थी।"

क्या अली ज़फर ने सचमुच मिशा सफी का यौन शोषण किया है ?

हकीकत का पता तो पाकिस्तान सरकार द्वारा जांच का आदेश देने बाद ही चलेगा। मगरअली ज़फर की फिल्म तीफा इन ट्रबल २० जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। वह ज़रूर ट्रबल यानि कठिनाइयों में फंस सकती है। 

क्या मिशा के आरोप का असर अली ज़फर की फिल्म पर पड़ेगा

सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा की हिट आइटम जोड़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा की हिट आइटम जोड़ी

वेलकम टू न्यू यॉर्क 
"दो दिन पहले, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, अपना योग मुद्रा में वीडियो अपलोड किया था।  इस वीडियो में वह शीर्षासन करती नज़र आ रही है।  सर  के बल खडी हो करयोग करने का उनका यह कारनामा आजकल की पीढ़ी के लिए  अजूबा जैसा है, जो योग का मतलब बाबा रामदेव का मज़ाक समझते हैं।  लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा इस शीर्षासन योग मुद्रा को स्वास्थ्य की  दृष्टि से करती है।" 

सोनाक्षी सिन्हा फिट है, इसीलिए बॉलीवुड की पसंद भी बनी हुई हैं।

सोनाक्षी सिन्हा शोख हैं।  उनके सौंदर्य में भारतीयता है।  साड़ी में वह साक्षात् भारतीय नारी के अवतार में नज़र आती हैं।  जब वह आधुनिक पोशाक पहनती हैं तो अल्ट्रा मॉडर्न लगती हैं। 

आठ साल पहले, सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से सफल डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा, आज भी ताज़ादम हैं।  उनके सौंदर्य में ताज़गी बरकरार है। 

करियर के लिहाज़ से, उनके करियर में उतार चढ़ाव नज़र आता है।  दबंग के बाद राउडी राठौर भी हिट होती है। लेकिन, अक्षय कुमार के साथ ही जोकर बुरी तरह से पिटती है। 

दबंग २ और सन ऑफ़ सरदार के बाद, उनके  खाते में लूटेरा और वन्स अपॉन अ टाइम मुंबई दोबारा जैसी बड़ी असफल फ़िल्में दे जाती हैं।  

बुलेट राजा, आर राजकुमार और हॉलिडे : अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी के हिट होने के तुरंत बाद एक्शन जैक्सन, लिंगा और तेवर मुंह के बल जा गिरती हैं। 

बॉलीवुड को लगता है कि उनमे दम है।  इसलिए,  उन्हें नायिका प्रधान और एक्शन फिल्मों अकीरा, फाॅर्स २ और नूर की नायिका बनाया जाता है।  पर फ़िल्में नहीं चलती। 

इत्तफ़ाक़ और वेलकम टू न्यू यॉर्क को भी सफलता नहीं मिलती। 

फिर भी, सोनाक्षी सिन्हा के पास फिल्मों की कमी नहीं। 

दो फिल्मों का ऐलान तो अभी अभी हुआ है।  दबंग ३ में वह सलमान खान की नायिका होंगी।  कलंक जैसी एपिक ड्रामा फिल्म का भी वह हिस्सा हैं। 

आनंद एल राज उन्हें हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल में हैप्पी के किरदार के योग्य समझते हैं। 
दिलचस्प यह है कि उनको आइटम नंबर में लिए जाने की होड़ है।  यमला पगला दीवाना फिर से में आइटम सांग करवाने के बाद, सोनाक्षी सिन्हा रेस ३ में एक बार फिर सलमान खान के साथ आइटम कर रही हैं। 

यहाँ याद दिलाने की ज़रुरत नहीं कि वेलकम टू न्यू यॉर्क में वह सलमान खान के साथ आइटम कर रही थी और रेस ३ और यमला पगला दीवाना फिर से में भी सलमान खान के साथ आइटम कर रही है। 

यानि सलमान खान के साथ हिट आइटम जोड़ी बनाती है सोनाक्षी सिन्हा !

बन्दूक से बहती पॉवर बनाती है 'FAMOUS' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बन्दूक से बहती पॉवर बनाती है 'FAMOUS'

चम्बल पर फिल्मों का सिलसिला, फिर शुरू हो गया लगता है। 

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिरैया के बाद, अब जिमी शेरगिल डाकू चोला पहन कर बन्दूक थामने जा रहे हैं।

"पिछले दिनों, डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने राज खत्री फिल्म्स की प्रस्तुति, निर्माता विदिशा प्रोडक्शंस और अमिताभ चंद्र की फिल्म फेमस का पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर मेंभूरे, गाढ़े भूरे रंग की ज़मीन और टीलों के बीच बन्दूक थामे जिमी शेरगिल नज़र आ रहे हैं।"

पोस्टर में लिखे शब्दों से समझा जा सकता है कि इस फिल्म में बंदूके आग उगल रही होंगी।  क्योंकि, फिल्म निर्माताओं के लिहाज़ से बन्दूक ही पावर  का जरिया है।  इस फिल्म का निर्देशन करण ललित  बुटानी ने  किया है।  फेमस करण की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है।

इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ जिमी शेरगिल, के के मेनन, श्रिया सरण, पंकज त्रिपाठी और माही गिल की मुख्य भूमिका है। 

माही गिल और जिमी शेरगिल पर फिल्माया गया गीत आजकल यूट्यूब पर देखा जा सकता है। 

जैकी श्रॉफ को पिछली बार सरकार ३ में देखा गया था।  २०१८ में उनकी कोई आधा दर्जन हिंदी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है।  इनमे पल्टन, ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, साहो और फिरकी उल्लेखनीय हैं।

जिमी शेरगिल और माही गिल, मशहूर गैंगस्टर फिल्म सीरीज साहब बीवी और  गैंगस्टर की तीसरी फिल्म में २७ जुलाई को नज़र आएंगे।

जिमी शेरगिल के  पास भी हैप्पी फिर भाग जाएगी, गन पे डन और टॉम डिक एंड हैरी २ निर्माण के भिन्न चरणों में हैं।

के के मेनन को वोडका डायरीज और बा बा ब्लैक शीप में देखा जा चूका है।  दोनों ही फिल्मों में वह पुलिस किरदार में थे।

उनकी एक फिल्म सन' ७५ पचहत्तर आपातकाल की याद दिलाती फिल्म है।  मेनन, जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म फिरकी में भी नज़र आएंगे।  

"पंकज त्रिपाठी, अब अपने आप में परिचय बन चुके हैं।  उन्हें हाल ही में फिल्म न्यूटन के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में विशेष उल्लेख पुरस्कार दिया गया है।  पंकज त्रिपाठी, गैंगस्टर फिल्म काला में रजनीकांत के साथ  और ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अहम् किरदार करते नज़र आएंगे। "

श्रिया सरन को हिंदी फिल्मो मे ख़ास सफलता नहीं मिली।  इस समय, उनके पास फेमस के अलावा केवल एक हिंदी फिल्म तड़का ही है। 

फेमस, १८ मई को रिलीज़ होगी।  

जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का फाइनल  ट्रेलर - क्लिक करें 

Thursday, 19 April 2018

जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का फाइनल ट्रेलर


जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम के ट्रेलर में क्रिस प्राट, ढेरों डायनासोर के बीच दोस्ताना हाव भाव के साथ घूमते नज़र आते हैं।  लेकिन, ढाई मिनट का यह ट्रेलर ज़ल्द ही डायनासोर के खतरनाक हमले और भागदौड़ में बदल जाता है।  रोमांच हर सेकंड के साथ बढ़ता ही  जाता है।  क्रिस प्राट ने, २०१५ में पहली बार कॉलिन ट्रेवोर्रो के निर्देशन में फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड में इन विशालकाय पक्षियों के विशेषज्ञ जानकार ओवेन ग्रेडी की भूमिका की थी। अब तीन साल बाद, क्रिस प्राट फिर उसी किरदार में हैं।  फिल्म का निर्देशन जेए बायोना कर रहे हैं।  फालेन किंगडम में कुछ नए किरदार शामिल है।  अलबत्ता, भारतीय अभिनेता  इरफ़ान खान, जिन्होंने २०१५ की फिल्म में जुरैसिक पार्क के मालिक सिमोन मसरानी की  भूमिका की थी, नज़र नहीं आएंगे। ऊपर देखिये जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का आखिरी ट्रेलर। 

साहो में खतरनाक एक्शन करेगी इवेलिन शर्मा !

इवेलिन शर्मा के करियर के लिहाज़ से ख़ास खबर है। 
इवेलिन शर्मा को, हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही बाहुबली प्रभाष की फिल्म साहो में ले लिया गया है। इवेलिन शर्मा ने यह खबर खुद अपने ट्विटर एकाउंट से दी।  
इवेलिन ने लिखा - मेरा लम्बे समय का ख्वाब था किसी एक्शन फिल्म में काम करना !
साहो में इवेलिन शर्मा का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।  इसकी शूटिंग करने के लिए इवेलिन शर्मा दुबई उड़ चुकी है।  
खबर है कि अपनी इस भूमिका के लिए, इवेलिन ने अपना वजन १० किलो तक घटाया है।  फिल्म में उन्हें काफी खतरनाक और तेज़  रफ़्तार एक्शन करने होंगे। 
इवेलिन शर्मा की पहली हिंदी फिल्म फ्रॉम सिडनी विथ लव बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।  लीड में दूसरी फिल्म नौटंकी साला भी बुरी तरह पिटी। 
ये जवानी है दीवानी सुपर हिट हुई थी।  लेकिन, इस सफलता में इवेलिन का कोई योगदान नहीं था।  वह शो पीस मात्र थी। 
साहो में खल किरदार कर रहे नील नितिन मुकेश ने इवेलिन शर्मा का स्वागत किया, "फिल्म में स्वागत है आपका।  आप रॉकस्टार हो।  उम्मीद है कि आपकी मार्शल आर्ट ट्रेनिंग से फिल्म में लोगों पर मुसीबत नहीं आएगी। "
इस पर, इवेलिन शर्मा ने ट्वीट किया, "हे हे, मैं खुद को कण्ट्रोल करने की कोशिश करूंगी।" 
क्या इवेलिन शर्मा का चुनाव, उसी भूमिका के लिए हुआ है, जिसके लिए एमी जैक्सन के नाम पर विचार किया जा रहा था। 
एमी जैक्सन ने यह फिल्म टीवी सीरीज सुपर गर्ल के लिए ठुकरा दी थी।  


‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के प्रमोशन पर ईशान खट्टर और मालविका मोहनन - क्लिक करें 

‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के प्रमोशन पर ईशान खट्टर और मालविका मोहनन

सुंदर-सलोने उभरते अभिनेता ईशान खट्टर एवं प्रतिभाशाली अभिनेत्री मालविका मोहनन अपनी बहुत जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्सके प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दिनों राजधानी के पंचतारा होटल संग्रीला पहुंचे। यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी के साथ दोनों लीड कलाकारों ने मीडिया के साथ खुलकर बातें कीं। इसी महीने की 20 तारीख को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कामयाबी को लेकर फिल्म से जुड़े सभी लोग बेहद उत्साहित नजर आए।
संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी ने मीडिया के सवालों का जवाब    देते हुए कहा, ‘मैं बाॅलीवुड के दो उभरते एवं बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों ईशान खट्टर एवं मालविका मोहनन के साथ काम करके खुद को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इन दोनों में मेरी उम्मीदों एवं अपेक्षाओं से कहीं आगे जाकर अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दिया है। हालांकि, दोनों कलाकार बाॅलीवुड के कलाकार घरानों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन फिल्म में इन्हें कास्ट करने से पहले तक मुझे इस सच की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन, आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ईशान खट्टर एवं मालविका मोहनन दोनों न केवल आनेवाले कल के बाॅलीवुड के चमकते सितारे हैं, बल्कि ग्लोबल सिनेमा का भी ये अहम हिस्सा होंगे।इस फिल्म का आइडिया कहा से आया? के बारे में पूछने पर डायरेक्टर माजिद मजीदी ने कहा, ‘मैं अपनी हर फिल्म का विषय समाज से ही उठाता हूं। कई बार भ्रमण करने के दौरान भी अच्छी कहानी मिल जाती है, तो कभी समाज में घटने वाली घटनाओं से प्रभावित और प्रेरित हो जाता हूं। मेरी पहले की फिल्मों की ही भांति बियांड दि क्लाउड्सभी मेरा एक ऐसा ही सिनेमाई अनुभव है, जो मानवी मूल्यों, प्रेम, दोस्ती और परिवार के संबंध के जड़ों तक जाता है।उल्लेखनीय है कि बियांड दि क्लाउड्समाजिद मजीदी निर्देशित पहली हिंदी फिल्म है।
वहीं, अभिनेता ईशान खट्टर ने कहा, ‘माजिद मजीदी जैसे इंटरनेशनल ख्यातिप्राप्त निर्देशक की पहली हिंदी फिल्म का हिस्सा होना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बियांड दि क्लाउड्सकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में भाई-बहन की दिल छू देने वाली कहानी को सामने रखा गया है।हिंदी भाषा की फिल्म बियांड द क्लाउड्सका नाम अंग्रेजी में रखने के बारे में ईशान ने बताया, ‘चूंकि इस फिल्म को पूरे विश्व में प्रदर्शित किया जा रहा है, इसलिए इस फिल्म का नाम ऐसा रखा है, जिसे हर देश का दर्शक समझ सके, लेकिन कोई सख्त या कठिन अंग्रेजी नाम नहीं रखा गया है। यह एक युनिवर्सल फिल्म है। बता दें कि बियॉन्ड द क्लाउड्सपाकिस्तान सहित 34 देशों में रिलीज होगी। यह फिल्म गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (जीसीसी) के देशों- ईरान, दुबई, कुवैत, ओमान, बाहरेन और कतर की 70 स्क्रींस पर दिखाई जाएगी। जीसीसी देशों के अलावा इस फिल्म की ओपनिंग अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, मालदीव, लग्जमबर्ग, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, जापान, कोरिया और इंडोनेशिया में भी होगी।
फिल्म की कहानी एवं इसमें काम करने के अनुभव के बारे में ईशान खट्टर ने कहा, ‘तमाम कलाकार ऐसे हैं, जिन्हें ऐसा सुनहरा मौका नहीं मिलता। माजिद मजीदी की यह फिल्म काफी जटिल है। मेरे किरदार में कई लेअर हैं, लेकिन मुझे कोई डर नही लगा, क्योंकि इस फिल्म ने मुझे चुना था, मैंने इस फिल्म को नहीं चुना। जब मुझे यह फिल्म मिली, तब और आज भी मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं माजिद मजीदी की फिल्म को चुन सकूं। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि जब माजिद मजीदी ने मेरा आॅडिशन लेकर मुझे इस फिल्म के लिए चुना, उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि मैं फिल्मी परिवार से संबंध रखता हूं। माजिद सर मेरे लिए पिता के समान हैं। जब तक आपके साथ उनका इक्वेशन न बन जाए, वह आपसे बात नहीं करते हैं। एक बार उनके साथ आपकी ट्यूनिंग बैठ गई, तो वह आपको इंसानों की तरह प्यार करने लगते हैं। वह पारिवारिक इंसान हैं और उनके लिए रिश्ते बहुत अहमियत रखते हैं। यही वजह है कि वह अपनी फिल्मों में भी रिश्तों को बड़ी खूबसूरती से पेश करते हैं। जहां तक फिल्म बियांड द क्लाउड्सकी कहानी की बात है, तो बियांड द क्लाउड्सकी कहानी के केंद्र में बचपन में ही अनाथ हो चुके एक उन्नीस वर्ष के लड़के आमीर और उसकी बहन तारा है। आमीर ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है, क्योंकि उसे रातों रात बहुत बड़ा इंसान बनना है। तारा अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए प्रयत्नशील रहती है, लेकिन एक दिन पुलिस तारा को ही गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है। कुछ दिन में ही तारा को अहसास हो जाता है कि वह जेल की काल कोठरी में मरना नहीं चाहती, लेकिन उनकी जिंदगी की रोशनी पर तो बादल छाए हुए हैं। कुल मिलाकर यह फिल्म भाई-बहन के बीच के रिश्ते और उनके बीच के गठबंधन की बात करती है। फिल्म पारिवारिक रिश्तों की बात करती है। इसमें मैंने मैंने आमीर का किरदार निभाया है।

मालविका मोहनन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘माजिद मजीदी सर के अब तक के करियर की पहली हिंदी फिल्म के लिए कास्ट किया जाना मेरे लिए किसी सपने के साकार होने से कमतर नहीं है, क्योंकि मैं काफी छोटी उम्र से ही माजिद सर के काम की प्रशंसक रही हूं। इस फिल्म में मैंने ईशान की बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जिसे किसी वजह से अचानक जेल की सजा हो जाती है। इसके बाद ईशान मुझे हर तरह से बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिसकी जिंदगी अचानक से बदल जाती है।


उरी में ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका में यामी गौतम -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

उरी में ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका में यामी गौतम

हिंदी फिल्मों के संवाद लेखक और पटकथाकार आदित्य धर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म उरी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में विक्की कौशल की मुख्य भूमिका है।  विक्की कौशल ने, मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पाक सैन्य अधिकारी  की भूमिका की है। दिलचस्प इत्तफ़ाक़ है कि राज़ी की तरह उरी भी पाकिस्तान की दग़ाबाज़ी पर फिल्म है। परन्तु, सितम्बर २०१६ में उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल ने अभिनेत्री यामी गौतम के साथ भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी की भूमिका की है।  यामी गौतम ने अभी तक किसी फिल्म में इस प्रकार की भूमिका नहीं की है। अपनी भूमिका को लेकर यामी गौतम कहती हैं, "मेरी यह भूमिका भारतीय महिलाओं के साहस और शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।"यामी  गौतम को पिछले साल रिलीज़, हृथिक रोशन के साथ फिल्म काबिल से बहुत तारीफे मिली थी। इस समय वह हिंदी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के अलावा दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं। 

नीतिन देसाई बनाएंगे पानीपत का शनिवारवाड़ा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नीतिन देसाई बनाएंगे पानीपत का शनिवारवाड़ा

शनिवारवाड़ा 
मराठा साम्राज्य के पेशवाओं के इतिहास में शनिवारवाड़ा का काफी महत्त्व है।  इसलिए, अपनी फिल्म पानीपत के लिए, निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर, कला निर्देशक नितिन देसाई से शनिवारवाड़ा को रीक्रिएट करवा रहे हैं। पेशवाओं की शान, शनिवारवाड़ा अपनी भव्यता के लिए दर्शनीय किला है।  इस शनिवारवाड़ा का पानीपत के तीसरे युद्ध के लिहाज़ से भी काफी महत्त्व है।  इसे देखते हुए ही नितिन देसाई के एनडी स्टूडियोज में शनिवार वाला बड़े पैमाने पर, भव्यतापूर्वक बनाया जा रहा है।  इस किले की शुरुआत के लिए, अक्षय तृतीया के दिन पहली ईंट रखी गई। नीतिन देसाई और आशुतोष गोवारिकर का साथ  दूसरी बार बन रहा है।  इन दोनों ने जोधा अकबर फिल्म में पहली बार साथ काम किया था।  इस फिल्म का आगरा फोर्ट नीतिन देसाई ने ही तैयार किया था।  आशुतोष चाहते हैं कि नीतिन देसाई एक बार फिर आगरा फोर्ट वाला जादू शनिवारवाड़ा में भी दिखाए। पानीपत का युद्ध, १४ जनवरी १७६१ को सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व में मराठा सेना और अहमद शाह अब्दाली की सेनाओं के बीच लड़ा गया था।  यह युद्ध, इतिहास के सबसे बड़े युद्धों में से एक है।  यह युद्ध घटनाक्रम से भरा, मराठा शौर्य का गवाह है।  इस युद्ध में एक ही दिन में  करीब एक लाख मराठा सैनिक और गैर सैनिक हताहत हुए थे।  इस युद्ध के बाद मुग़ल  शासन का पतन होना शुरू हो गया था। इस युद्ध पर, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में सदाशिव राव भाऊ की भूमिका अर्जुन कपूर करेंगे।  आशुतोष गोवारिकर ने उनसे अपने मराठी उच्चारण में सुधार करने को कहा है।  फिल्म में, संजय दत्त अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली की भूमिका करेंगे।  यह फिल्म ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होनी है।  
 
इंटरनेशनल डांस डे पर गुरमीत चौधरी का वीडियो - पढ़ने के लिए क्लिक करें