सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला
७ जून को रिलीज़ हो रही है।
इस फिल्म में
दक्षिण के सितारों के साथ साथ बॉलीवुड के दिग्गज और प्रतिभाशाली एक्टर भी शामिल
हैं।
रजनीकांत के काला करिकालन के अपोजिट
नाना पाटेकर एक स्थानीय नेता हरिनाथ देसाई की भूमिका कर रहे हैं।
फिल्म में काला के काले साम्राज्य के खिलाफ खड़ा
पुलिस अधिकारी पंकज त्रिपाठी हैं।
फिल्म
में प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अंजलि पाटिल,
हिंदी फिल्मों के कुटिल विलेन सयाजी शिंदे, यतिन
कार्येकर और रवि काले भी अहम् भूमिकाओ में हैं।
एक ख़ास किरदार है ज़रीना का। यह किरदार काला से प्रेम करता है। हालाँकि,
फिल्म में काला की पत्नी की भूमिका दक्षिण की अभिनेत्री ईश्वरी राव कर रही
हैं। लेकिन, ज़रीना का
काला से एक तरफा प्रेम करने वाला किरदार ख़ास बन जाता है।
इस किरदार को बॉलीवुड
अभिनेत्री हुमा कुरैशी कर रही हैं। हमा कुरैशी ३१ साल की हैं । लेकिन, उनकी ज़रीना
४५ साल की है।
धारावी की पृष्ठभूमि पर तमिल, हिंदी,
मलयालम और तेलुगु में फिल्म करिकालन काला/काला की काफी शूटिंग मुंबई में
हुई है। यह रजनीकांत की पहली फिल्म है,
जिसकी शूटिंग मुंबई की झुग्गियों में हुई।
काला का निर्देशन पी रंजीत कर रहे हैं।
पी रंजीत ने रजनीकांत के साथ कबाली जैसी हिट फिल्म निर्दशित की थी।
अब तीसरे डायरेक्टर की 'हेरा फेरी'- पढ़ने के लिए क्लिक करें