Tuesday, 5 June 2018

क्या एक बार फिर हिट साबित होगी कारतूस तिकड़ी !

निर्माता और अभिनेता संजय दत्त तेलुगु की हिट फिल्म प्रस्थानम (२०१०) की हिंदी रीमेक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।

पिछले दिनों, इस फिल्म में मनीषा कोइराला को शामिल किये जाने का ऐलान हुआ था।

अब इस स्टार कास्ट में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला के आने के  बाद जैकी श्रॉफ भी शामिल हो गए हैं।यह असाधारण नज़ारा है ।  क्योंकि, यह तीनों सितारे १९ साल बाद फिर तिकड़ी बना रहे थे।

अपने करियर के उठान के दौर में इन तीनों ने महेश भट्ट के निर्देशन में फिल्म कारतूस में अभिनय किया था।

१ मई १९९३ को हुए एक काल्पनिक बम विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपराधी के ज़रिये अपराधी पकड़ने की इस कहानी में संजय दत्त ने मौत की सज़ा पाए अपराधी राजा और जैकी श्रॉफ ने पुलिस अधिकारी जय राजवंशी की भूमिका की थी।  यहाँ मनीषा कोइराला का रोमांटिक एंगल था।

यह फिल्म हॉलीवुड की  फिल्म पॉइंट ऑफ़ नो रिटर्न्स की रीमेक फिल्म थी।

इस फिल्म की रिलीज़ के १९ साल बाद, यह तीनों फिर एक साथ है।  फिल्म में मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की पत्नी की भूमिका की है।

प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका अभी  साफ़  नहीं  है।

लेकिन, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ का पुराना दोस्ताना देखते हुए उम्मीद है कि जैकी श्रॉफ की भूमिका दमदार होगी ही।

संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने पहली बार फिल्म हम भी इंसान हैं (१९८९) में जोड़ी बनाई थी।  इसके बादइन दोनों ने जीने दो, खलनायक, कारतूस, जंग, मिशन कश्मीर, पिता, एक और एक ग्यारह और एकलव्य द रॉयल गार्ड जैसी आठ फ़िल्में और की।

संजय दत्त की आगामी फिल्मों में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३, टोरबाज़, कलंक और पानीपत हैं।


जैकी श्रॉफ भी कोई कम व्यस्त नहीं।  उनकी आगामी फिल्मों में फेमस, फिरकी, साहो, पल्टन और रोमियो  अकबर वालटर उल्लेखनीय हैं।  

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में रणवीर सिंह ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में रणवीर सिंह !

मुम्बई के अख़बारों में आजकल बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और फ़िल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बैठकें सुर्खियों में है ।

बॉलीवुड में कोई किसी से नाहक नहीं मिलता ।

इसलिये यह क़यास लगाया जा रहा है कि रणवीर सिंह, राकेश की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं ।

क्या यह अनुमान सही हैं ?

यह बात ठीक है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा के पास दो स्क्रिप्ट तैयार है ।

इसमें से एक स्पोर्ट्स फिल्म है । कबड्डी के खेल पर ।

दूसरी स्क्रिप्ट पिता पुत्र के सम्बन्धों पर इमोशनल फिल्म है ।

रणवीर सिंह, इन दोनों में से किस स्क्रिप्ट पर काम करेंगे ?

रणवीर सिंह ने पहले ही एक खेल फिल्म '८३ साइन कर रखी है । यह फिल्म, भारत की क्रिकेट टीम के १९८३ का विश्व क्रिकेट कप जीतने की घटना पर आधारित है ।

इसलिये लगता नहीं कि वह एक ही जॉनर खेल पर फिल्म करे ।

इसलिये, अगर बात बन गयी तो रणवीर, सिंह पिता पुत्र के सम्बन्धों पर फिल्म कर सकते हैं ।

सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ फ़ाइनल हुआ है । अभी कुछ दौर तक बातें और होंगी ।

उसके बाद ही पता चलेगा कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा कि किस फिल्म में रणवीर सिंह काम करेंगे ?

रणवीर सिंह की आगामी फिल्मों में सिम्बा के निर्देशक रोहित शेट्टी और गली बॉय की निर्देशक ज़ोया अख्तर हैं।

सिम्बा इसी साल २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  गली बॉय अगले साल १४ फरवरी को रिलीज़ होगी।

तेरी भाभी है पगले का ट्रेलर  - देखने के लिए क्लिक करें 

Monday, 4 June 2018

तेरी भाभी है पगले का ट्रेलर

कृष्ण अभिषेक, रजनीश दुग्गल, मुकुल देव और सुनील पॉल की मुख्य भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर। 

इस फिल्म के दर्शक फिल्म में अमन वर्मा और दीपशिखा नागपाल को भी देख सकेंगे। 

फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी हैं। 

यह फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ हो रही है। 

फिलहाल देखिये फिल्म का ट्रेलर।

जुलाई में रिलीज़ होगी आइल ऑफ़ डॉग्स - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

जुलाई में रिलीज़ होगी आइल ऑफ़ डॉग्स

द रॉयल टेनेंबॉम्स और फैंटास्टिक मिस्टर फॉक्स तथा हालिया रिलीज़ द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल से दुनिया के दर्शकों को प्रभावित करने वाले फिल्मकार वेस एंडरसन की स्टॉप-मोशन एनिमेटेड फिल्म आइल ऑफ़ डॉग्स ६ जुलाई को हिन्दुस्तान में रिलीज़ होगी।

इस फिल्म को अमेरिका में सीमित  सिनेमाघरों में २३ मार्च को प्रदर्शित किया गया था। बाद में इसे कई सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया। 

वेस एंडरसन इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक हैं।

इस फिल्म को वेस एंडरसन की सबसे अधिक कलात्मक, राजनीतिक और विस्तृत फिल्म कहा जा रहा है।

भविष्य के मृतप्राय जापान में कुत्तों को डॉग-फ्लू वायरस का हमला हो गया है। एक प्रोफेसर इस बीमारी का ईलाज  ढूंढने के निकट है। लेकिन, ट्रैश आइलैंड का मेयर इन सभी कुत्तों को आइल से बाहर कर देने का निर्देश देता है।

आइल ऑफ़ डॉग्स में तमाम एनिमेटेड किरदारों को आवाज़ ब्र्यान क्रांस्टन, स्कारलेट जोहांसन, योको ओनो, बिल मरे, फ्रांसिस मैकडोर्मंड और लीव श्रेइबर ने दी है।

बॉक्स ऑफिस पर राज़ी की चमक बरक़रार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस पर राज़ी की चमक बरक़रार, ११४.८९ के पार

जंगली पिक्चर और धर्मा प्रोडक्शन  के बैनर तले बनी फ़िल्म राज़ी पिछले चार हफ्तों से बॉक्स  ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाये हुए है ।

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म राज़ी ने तीसरे हफ्ते के बाद 100 करोड़ का जादुई आंकडा पार कर लिया था।

परन्तु इसकी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर आज भी बरक़रार है। 


आलिया भट्ट और विकी कौशल स्टारर फिल्म राज़ी ने इस रविवार बॉक्स ऑफिस  कुल २.३० करोड़ रुपयों की कमाई की है, और अब फिल्म का ग्रैंड टोटल कुल ११४.८९ करोड़ हो चुका है।

राज़ी के बाद कई फिल्म पे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ की गयी हैं, पर इन फिल्मो से राज़ी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा।  


हाथी मेरे साथी का दूसरा शिड्यूल पूरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इरोस इंटरनेशनल की फिल्म हाथी मेरे साथी का दूसरा शिड्यूल पूरा

इरोस इंटरनेशनल की जंगल फिल्म हाथी मेरे साथी का दूसरा शिड्यूल पूरा कर लिया गया है।

तीन भारतीय भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु  में बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन कई फिल्म पुरस्कार जीतने वाले निर्देशक प्रभु सालोमन ने किया है।

फिल्म में राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका है।

उनके अलावा  फिल्म में पुलकित सम्राट, विष्णु विशाल, ज़ोया हुसैन  और कल्कि कोएच्लिन भी अहम् भूमिकाओं में हैं।

हिंदी में हाथी मेरे साथ टाइटल वाली फिल्म को तमिल में कादन और तेलुगु में अरण्य टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा।

प्रभु सालोमन की इस त्रिभाषी फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगु में साथ साथ की जा रही है।  इसका अर्थ है कि इस फिल्म की डबिंग नहीं की जाएगी।

१९७१ की, राजेश खन्ना, तनूजा और हाथी के त्रिकोण वाली फिल्म हाथी मेरे साथी से  प्रेरित इस फिल्म को एम ए थिरुमुगम की फिल्म को श्रद्धांजलि बताया जा रहा है। 

ख़ास बात यह है कि राणा डग्गुबाती, ज़ोया हुसैन और कल्कि कोएच्लिन तीनों भाषाओँ में नज़र आएंगी।

पुलकित सम्राट का किरदार तमिल में विष्णु विशाल और तेलुगु में रघु बाबू द्वारा किया जायेगा।

फिल्म का संगीत शांतनु मोइत्रा तैयार कर रहे हैं।

ऑस्कर विजेता रसूल पूकुट्टी इस साउंड डिज़ाइनर हैं। 

फिल्म के नायक राणा डग्गुबाती ने अपने  किरदार के लिए काफी मेहनत की है।  उन्होंने थाईलैंड में हाथियों को समझने के लिए ५० दिनों की ट्रेनिंग ली थी।  इस चरित्र के लिए राणा ने अपना वजन १५  किलोग्राम तक घटाया। 

बड़े पैमाने पर बनाई जा रही यह फिल्म अपने दृश्यों के कारण अनोखी होगी।  फिल्म की शूटिंग थाईलैंड और केरल में की गई है। 

फिल्म के बारे में बताते हुए इरोस इंटरनेशनल के सुनील लूला कहते हैं, "यह सही मायनों में, मानव और पशुओं के रिश्तों को दर्शाने वाली पशु फिल्म है।  हम इस फिल्म को मनोरंजक तरीके से प्रकृति के नज़दीक बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म तीन भाषाओँ के दर्शकों तक पहुंचेगी। 

इस फिल्म पर प्रभु सालोमन कहते हैं, "यह फिल्म मुझे मेरे पसंदीदा विषय हाथी पर वापस ले आई है।  अपने साथी कलाकारों के साथ जंगलों में फिल्म की शूटिंग करना बहुत लुभावना अनुभव था।  हम इस फिल्म को अपने दर्शकों के साथ शेयर करने के उत्सुक है।"  

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में हॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में हॉलीवुड

इन गर्मियों की छुट्टियों पर वेकेशन पर कहीं जाने की ज़रुरत नहीं। यहाँ तक कि १५ जून तक सलमान खान की फिल्म रेस ३ का इंतज़ार करने की भी ज़रुरत नहीं। हॉलीवुड से, भारतीय दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्मों की वैरायटी है। हॉलीवुड जानता है कि भारतीय दर्शकों को हॉलीवुड की हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों का इंतज़ार रहता है। उनके इस इंतज़ार को ख़त्म कर, बॉक्स ऑफिस पर चांदी बटोरने के लिए हॉलीवुड के फिल्म निर्माता भी तैयार है।  इस महीने कम से कम तीन ऎसी फ़िल्में रिलीज़ हो रहे हैं, जिन्हे हिंदी फिल्म दर्शक अपने बच्चों के साथ भी देखना चाहेंगे।  कौन सी फ़िल्में हैं यह ! आइये जानते हैं !

जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम - चौथाई दशक पहले शुरू जुरैसिक पार्क सीरीज की पांचवी फिल्म है जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम।  जुरैसिक पार्क सीरीज की फिल्मों को दुनिया के दर्शकों ने बेहद पसंद किया है।  जुरैसिक पार्क की विशालकाय छिपकलियों का भारतीय दर्शक तो दीवाना है। यह छिपकली, खतरनाक होने के बावजूद बच्चों की ख़ास पसंदीदा है। इसे भांपते हुए ही यूनिवर्सल पिक्चर्स, एम्बेलिन एंटरटेनमेंट और लीजेंडरी पिक्चर्स ने जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम को अमेरिका में रिलीज़ से दो हफ्ते पहले ही भारत में रिलीज़ करने का फैसला किया है।  यह फिल्म पहले ८ जून को रिलीज़ होने वाली थी।  लेकिन, अब इसकी रिलीज़ एक दिन एडवांस करते हुए ७ जून कर दिया गया है।  इस प्रकार से क्रिस प्राट, ब्रयस डलास होवार्ड, राफे सपल्ल, जस्टिस स्मिथ, डैनिएला पिनेडा, जेम्स क्रॉमवेल, टोबी जोंस, डीएलपीनेडा, जेम्स क्रॉमवेल, टेड लेविन, टोबी जोंस, बी डी वोंग, जैफ़ गोल्डब्लम, जेरालडिन चैपलिन और ीसलबेला सीरमोन की मुख्य भूमिका वाली जे ए बायोना  निर्देशित फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम को कलिन ट्रॉवेर्रो और डेरेक कनोली की जोड़ी ने लिखा है।  जुरैसिक वर्ल्ड का पहला हिस्सा १२ जून २०१५ को रिलीज़ हुआ था।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४२ करोड़ ३२ लाख का नेट किया था।  जुरैसिक पार्क सीरीज की अब तक रिलीज़ चार फ़िल्में वर्ल्डवाइड १.६७ बिलियन डॉलर यानि ११२ अरब रुपये का कारोबार कर चुकी हैं। जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम का ७ जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही रजनीकांत की गैंगस्टर फिल्म काला/ काला करिकालन से मुक़ाबला होगा। 

इन्क्रेडिबल्स २- जहाँ, जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम, अमेरिका में रिलीज़ से दो हफ्ता पहले भारत में रिलीज़ हो रही है।  वहीँ, इन्क्रेडिबल्स २ अमेरिका में रिलीज़ के एक हफ्ते बाद यानि २२ जून को भारत में रिलीज़ हो रही है। इसका कारण है सलमान खान की फिल्म रेस ३, जो १५ जून को रिलीज़ हो रही है।  यह ईद वीकेंड है।  इस वीकेंड में पूरे देश के सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म ही छाई रहती है।  इसलिएइन्क्रेडिबल्स २ एक हफ्ते  बाद रिलीज़ हो रही है। पहली इन्क्रेडिबल्स में सुपरस पर्र परिवार के मिस्टर इनक्रेडिबल यानि बॉब पर्र अपराधियों और अपराध से निबटने का दायित्व सम्हाले हुए थेइन्क्रेडिबल्स २ में यह दायित्व उनकी पत्नी हेलेन पर आ गया है।  अपना आकार बदल लेने की क्षमता के कारण हेलेन को इलास्टीगर्ल भी कहा जाता है।  इस एनीमेशन किरदार को बॉलीवुड की अदाकारा काजोल आवाज़ दे रही हैं। २००४ की फिल्म में मिस्टर इनक्रेडिबल को आवाज़  शाहरुख़ खान ने  दी थी। 

ओशन ८ - स्टीवन सोडरबर्ग़ की २००१ से २००७ के बीच रिलीज़ ओशन ट्राइलॉजी की स्पिन ऑफ फिल्म  ओशन ८ एक डकैती कॉमेडी फिल्म है। इस स्पिन ऑफ फिल्म में महिलाओं का गिरोह डकैती अंजाम देता है।  मूल ओशन ट्राइलॉजी फिल्म में डैनी ओशन अपने साथियों के साथ डकैत अंजाम देता है। वही इसकी स्पिन ऑफ ओशन ८ में डकैती का कारनामा बहन डेब्बी अंजाम देगी। डेब्बी ने ५ साल, ८ महीना १२ दिन इंतज़ार किया है। अब वह अब तक की सबसे बड़ी डकैती डालने को तैयार है। मेट गाला में इन महिला डकैतों के निशाने पर १५० मिलियन डॉलर का नेकलेस है। गरी रॉस निर्देशित ओशन ८ में महिला किरदार सैंड्रा बुलक, केट ब्लैंचेट, ऐनी हैथवे, मिंडी कालिंग, सराह पॉलसन,अकवाफ़ीना, रिहान्ना और हेलेना बोन्हम कार्टर कर रही हैं। यह फिल्म अमेरिका में रिलीज़ (८ जून) के दो हफ्ते बाद यानि २२ जून को भारत में रिलीज़ हो रही है। फिलहाल, २२ जून को कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। 

हेरेडिटरी - निर्देशक अरी एस्टर की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म हेरेडिटरी मातृ शासित ग्रैहम परिवार की है, जो माँ के मर जाने के बाद अजीबोगरीब परिस्थितियों में फंस जाता है।  यह फिल्म अमेरिका में ८ जून को रिलीज़ हो जाएगी।  लेकिन, भारत में यह २२ जून को ही रिलीज़ हो पायेगी।  इस फिल्म में टोनी कलेट, अलेक्स वुल्फ, मिली शापिरो, एन डोड और गेब्रियल बयर्न की मुख्य भूमिका है। 

अड्रिफ्ट - शैलेन वूडली और सैम क्लैफ्लिन अभिनीत रोमांटिक ड्रामा फिल्म अड्रिफ्ट पूरी दुनिया में १ जून को रिलीज़ हो चुकी है। बालटसर कोरमकुर निर्देशित यह फिल्म एक प्रेमी जोड़े की है, जो प्रशांत महासागर की यात्रा पर निकल पड़ा है। इस यात्रा में इन दोनों को समुद्री इतिहास के सबसे खतरनाक तूफ़ान का सामना करना  पड़ता है।  अड्रिफ्ट २२ जून को हिंदुस्तान में रिलीज़ होगी।

सब कुछ दिखा देने को तैयार एशा गुप्ता ! - देखने के लिए क्लिक करें 

सब कुछ दिखा देने को तैयार एशा गुप्ता !

करण जोहर की फिल्म में करीना कपूर के साथ भूमि पेडनेकर

पिछले दिनों, टॉयलेट गर्ल भूमि पेडनेकर को करण जोहर के साथ पार्टीबाज़ी करते देखा गया था।

इन दोनों की इन मुलाकातों का कोई दूसरा अर्थ लगाया जाता, इससे पहले ही बात सामने आ गई।

करण जोहर अपने एक सहायक राज मेहता को पूरे टाइम के निर्देशक की कुर्सी पर बैठाने जा रहे हैं।

उनकी यह फिल्म छोटेमोटे सितारों के साथ नहीं होगी।

क्योंकि, इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और राजकुमार राव के साथ करीना कपूर को पहले ही साइन कर लिया गया है।

अब खबर है कि भूमि पेडनेकर के करण जोहर से मिलने-मिलाने का परिणाम राज मेहता की फिल्म के तौर पर आया है।

भूमि पेडनेकर भी इस फिल्म में कोई एंगल बना कर सामने आएंगी।

लेकिन, यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दम लगा के हईशा एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को गाँव की गोरी से शहर की छिछोरी तक लाने में सफलता पा सकेंगे करण जोहर !

भूमि पेडनेकर की दम लगा के हईशा से इस समय शूट हो रही फिल्म सोन चिरैया तक, सभी फिल्मों की पृष्ठभूमि में गाँव क़स्बा था।

किसी अभिनेत्री के एक ही माहौल की फिल्म में एक सी पोशाक में कैमरा फेस करना, बहुत उत्साह की बात नहीं होती।

बेचारी आधुनिक माहौल में रहने वाली भूमि का तो साड़ी-धोती में दम घुट रहा होगा।

क्या करण जोहर की राज मेहता निर्देशित फिल्म भूमि की फिल्मों की पृष्ठभूमि बदल पायेगी !


मैं बढ़िया तू भी बढ़िया : फिल्म संजू का गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 3 June 2018

मैं बढ़िया तू भी बढ़िया : फिल्म संजू का गीत

अब 'सामी' का बदला सामी २ से लेंगे विलेन के बेटे !

एक ईमानदार पुलिस आधिकारी आरुसामी को घूस के अपराध में फंसा दिया जाता है। लम्बे समय बाद वह वापसी करता है, तो गैंगस्टर्स का सफाया करने की ठान कर। 

यह कहानी है १ मई २००३ को रिलीज़ चियान विक्रम, तृषा, विवेक, कोटा श्रीनिवास राव (पेरुमल पिचाई) और रमेश खन्ना की तमिल एक्शन फिल्म सामी की।

इस फिल्म से कोटा श्रीनिवास राव का बतौर खलनायक डेब्यू हुआ था।

सामी का निर्देशन हरी ने किया था।

फिल्म को बड़ी सफलता मिली। पांच करोड़ के बजट में बनी सामी ने बॉक्स ऑफिस पर ५१ करोड़ का कारोबार किया।

इस सफलता को देख कर इस फिल्म के भारत की दूसरी भाषाओँ में  रीमेक भी बने।

हिंदी में इस फिल्म को, संजय दत्त के साथ पुलिसगिरी (२०१३) के नाम के साथ बनाया गया।  

लेकिन, फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  मूल सामी  को गुंडा  ३ टाइटल के साथ हिंदी में डब कर टेलीविज़न पर  रिलीज़ किया गया था। 

अब इस फिल्म का सीक्वल सामी २ या सामी स्क्वायर रिलीज़ होने को है।  

सामी स्क्वायर की कहानी अब बेटों तक आ पहुंची है।  पेरुमल पिचाई के तीन बेटे आरूसामी के बेटे रामासामी (चियान विक्रम) से बदला लेने के लिए कहर बरपा देते हैं। 

वह कैसे करेगा इनका मुक़ाबला !

इस सीक्वल  फिल्म को लिखा और निर्देशित हरी ने ही किया है।

फिल्म में चियान विक्रम की मुख्य भूमिका के अलावा कीर्ति सुरेश, प्रभु गणेशन बॉबी सिम्हा, सूरी, जॉनी विजय, आदि की मुख्य भूमिका है।

यह फिल्म १४ जून को रिलीज़ हो रही है। 


आज थोड़ी देर बाद सामी स्क्वायर या सामी २ का ट्रेलर रिलीज़ होगा।  



रजनीकांत की फिल्म में पति पत्नी और वह- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रजनीकांत की फिल्म में पति पत्नी और वह

७ जून को पूरे भारत में तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होने जा रही रजनीकांत की फिल्म काला/काला करिकालन के राजनीतिक मायने हैं। वह तमिलनाडु की राजनीती में कूद चुके हैं।  कावेरी विवाद, बीजेपी के करनाटक में सरकार बनाने के असफल प्रयास, तूतीकोरन फायरिंग,  आदि पर वह अपने साफ़ विचार रख रहे हैं। उनकी राय के राजनीतिक मायने साफ़ झलकते हैं।
काला के राजनीतिक निहितार्थ
रजनीकांत, राजनीति में उतर चुके हैं । अगले साल तक, लोकसभा चुनाव होना तय हैं ।
इसलिए, रजनीकांत की फिल्म काला उर्फ़ काला करिकालन के राजनीतिक मायने और प्रभाव हैं।
तमिल राजनीति की खासियत यह रही है कि इसमें तमिल फिल्मों के सितारों का जैसा दखल रहा है, वैसा किसी दूसरे राज्य में नज़र नहीं आता । यहाँ तक की पडोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी नहीं । एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता जैसे तमिल फिल्मों के सितारे, अपनी फिल्मों की इमेज के सहारे तमिलनाडु की जनता के राजनीतिक प्रिय भी बने रहते हैं।  रजनीकांत भी उनसे कोई अलग हस्ती नहीं हैं।

काला/काला करिकालन और २.०
पिछले साल से,  रजनीकांत की दो फ़िल्में  निर्माण के भिन्न चरणों में थी। उनकी २०१० की फिल्म एंथिरन/रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० पहले बनना शुरु हुई थी। निर्देशक शंकर की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० की शूटिंग, जब लगभग ख़त्म होने को थी, तब रजनीकांत ने पी रंजीत की तमिल फिल्म काला करिकालन/काला साइन की थी।  यह फिल्म मुंबई में धारावी के एक गैंगस्टर करिकालन पर फिल्म थी। यह एक मद्रासी चरित्र है। रंग से काला। इसलिए,  मुंबई में उसके रंग को लेकर लोग  अपमानित करने के लिए उसे काला कह कर बुलाते थे। बचपन से अपमान सह रहा करिकालन इसका बदला गैंगस्टर बन कर और इलाके में अपना दबदबा स्थापित कर लेता है।

तमिल गौरव से जुड़ा हुआ काला
इस कहानी को एक प्रकार से तमिल प्राइड या गौरव से जोड़ा जा सकता है। रजनीकांत इसे जोड़ते भी हैं। खुद, मराठी होने के बावजूद, रजनीकांत बिलकुल तमिल हो गए हैं । हमेशा से फ़िल्मी सितारे, चाहे वह तमिलनाडु के हो या आंध्र प्रदेश के, तमिल गौरव या तेलुगु गौरव की  बात ही करते हैं।  रजनीकांत अपनी फिल्म काला में मुंबई के मूल निवासियों को उस काला की इज़्ज़त करवाना सिखाते हैं,  जो कभी उसका अपमान करते थे। ७ जून को जब काला रिलीज़ होगी, तब उसके बाद इस फिल्म को तमिल गौरव की तरह प्रोजेक्ट किया जायेगा। फिल्म में रजनीकांत का करिकालन एक मराठी नेता हरिनाथ देसाई को उसी की शैली में परास्त करते हैं।  रजनीकांत साबित करना चाहेंगे कि वह तमिलनाडु के बाहर भी तमिल गौरव स्थापित कर सकते हैं।

क्या आदर्श है काला !
लेकिन, इसमें एक पेंच है।  तमिलनाडु की जानता के सामने आदर्श रखा जाना चाहिए। काला का करिकालन इस आदर्श से थोड़ा विचलित होता नज़र आता है। काला करिकालन की पत्नी है।  इस किरदार को अभिनेत्री ईश्वरी राव ने किया है। लेकिन, यहाँ 'वह' का भी तीसरा कोण है।  काला से एक मुस्लिम औरत ज़रीना प्रेम करती हैं। यह औरत, ४५ साल की सुशिक्षित और आत्मनिर्भर महिला है। काला भी उससे प्रेम करता है। इसका सबूत है, काला की कलाई में गुदा ज़रीना का नाम।  यह रजनीकांत की फिल्मों की इमेज से भी बिलकुल अलग है। रजनीकांत की अब तक की फ़िल्में एक्शन से भरपूर ज़रूर होती थीं।  लेकिन, उनमे विवाहेतर सम्बन्धो का कहीं नामोनिशान नहीं हुआ करता था।  १९९४ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म वीरा में वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में थे, जिसकी दो बीवियां थी। इस फिल्म के अलावा किसी दूसरी फिल्म में रजनीकांत का चरित्र ऐसा करता नज़र नहीं आता था। रियल लाइफ में एक पत्नी के पति रजनीकांत रील लाइफ में रियल रहे हैं ।

ज़रीना का रोमांस है काला
काला का ज़रीना का चरित्र रजनीकांत के काला को हल्का बनाता है।  वह फिल्म में एक आम आदमी बने हैं। ज़ाहिर है कि यह फिल्म आम आदमी के लिए, आम आदमी की है।  लेकिन, इस आम आदमी के पास रोमांस और विवाहेतर समबन्ध कायम करने का समय कैसे है ! फिल्म के निर्देश पा रंजीत ने काला और ज़रीना के बीच एक डुएट यानि दोगाना भी रखा है। बेशक यह गाना साठ दशक की फिल्मों जैसा होगा।  इसमें आज की तरह चुम्बन की गुंजाईश नहीं होगी।  लेकिन, इससे काला जीतेन्द्र की फिल्म की तरह एक ही भूल करने वाला विवाहित पुरुष तो साबित होता है।

पा रंजित की फिल्म है काला
काला रजनीकांत के लिए ख़ास है।  पा रंजीत के साथ उनकी पहली फिल्म कबाली को सफलता मिली थी।  लेकिन, रजनीकांत के प्रशंसक दर्शक कबाली की धीमी गति और तेज़ रफ़्तार एक्शन न होने से निराश हुए थे।  उन्होंने अपनी यह इच्छा सोशल साइट्स पर कमेंट करके दर्ज भी की थी।  लेकिन, रजनीकांत अपने प्रशंसकों की मांग के सामने झुकने को तैयार नहीं। उन्होंने पा रंजीत को अपने हिसाब से फिल्म बनाने का निर्देश दिया था। रंजीत ने वैसी ही फिल्म बनाई है। 

आधी उम्र की अभिनेत्रियों से रोमांस
पिछली कुछ फिल्मों से, रजनीकांत अपनी से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस या विवाह करते नज़र आये हैं । इस फिल्म में भी ६७ साल के रजनीकांत, ३१ साल की हुमा कुरैशी के ४५ साल के किरदार के साथ रोमांस कर रहे होंगे। रजनीकांत की पिछली फिल्म कबाली में, उस समय ३० साल की राधिका आप्टे ने पत्नी की भूमिका की थी।  लिंगा (२०१४) में २६ साल की सोनाक्षी सिन्हा, उनसे रोमांस कर रही थी। एंथिरन/रोबोट (२०१०) में २८ साल की ऐश्वर्या राय बच्चन उनसे रोमांस कर रही थी। उनकी इसी साल रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म २.० में तो वह २६ साल की एमी जैक्सन के साथ रोमांस कर रहे हैं। जाहिर है कि रजनीकांत अपनी फिल्मों में अपनी उम्र से आधे से भी कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर रहे हैं। रजनीकांत ने लिंगा की असफलता का एक कारण अपने से काफी कम उम्र की सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस भी बताया था। काला में तो आधे उम्र की हुमा कुरैशी उनकी प्रेमिका बन रही हैं।

रजनीकांत, ईश्वरी राव और हुमा कुरैशी
बहरहाल, रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए, हुमा कुरैशी के साथ रोमांस को इशू नहीं भी हो सकता है।  क्योंकि, यह पा रंजीत पर निर्भर करेगा कि उन्होंने रजनीकांत के चरित्र का अपनी पत्नी और प्रेमिका से सम्बन्ध किस तरह से फिल्माए हैं।  उन्होंने, ईश्वरी राव का चरित्र कहीं से कमज़ोर तो नहीं किया है ! फिल्म में हुमा कुरैशी का किरदार मज़बूत है, यह तो तय है। हुमा को राधिका आप्टे और कबाली की याद थी । इसीलिए, हुमा ने फिल्म में राधिका के चरित्र की मज़बूती के बारे में ही पा रंजित से पूछा था । लेकिन, ईश्वरी राव के किरदार यानि काला की पत्नी को किसी भी तरीके से कमज़ोर नज़र नहीं आना चाहिए।  परम्परावादी और रूढ़िवादी तमिल दर्शक पत्नी के किरदार को कमज़ोर होते देखना पसंद नहीं करेगा। इतना ध्यान तो रजनीकांत ने रखा ही होगा !

बॉलीवुड न्यूज़ ०३ जून - पढ़ने के लिए क्लिक करें