दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री ज्योतिका ने अपनी तमिल फिल्म काटरिन मोझी की
अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
यह
फिल्म, पिछले साल रिलीज़ विद्या बालन की केंद्रीय
भूमिका वाली फिल्म तुम्हारी सुलु की तमिल रीमेक फिल्म है।
तमिल फिल्म में विद्या बालन वाली भूमिका ज्योतिका
ने की है। फिल्म में इस करैक्टर का नाम मोझी है।
स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी मोझी,
एक रेडियो चैनल के लिए गई रात की आरजे बन जाती है,
जो रिलेशन पर अपनी राय देती है।
इस फिल्म में मोझी के पति की भूमिका विधार्थ ने की है।
फिल्म में लक्ष्मी मांचू ने रेडियो स्टेशन की मैनेजर की भूमिका की है।
इस भूमिका को, तुम्हारी
सुलु में नेहा धूपिया ने किया था।
काटरिन मोझी का निर्देशन राधा मोहन ने किया
है। फिल्म के निर्माता जी धनञ्जयन हैं।
काटरिन मोझी दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज़ होगी।
हैप्पी फिर भाग जायेगी के लिए जस्सी गिल ने सीखी मैंडरिन - पढ़ने के लिए क्लिक करें