Saturday, 28 July 2018

तुम्हारी सुलु के तमिल रीमेक में ज्योतिका !

दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री ज्योतिका ने अपनी तमिल फिल्म काटरिन मोझी की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।

यह फिल्म, पिछले साल रिलीज़ विद्या बालन की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म तुम्हारी सुलु की तमिल रीमेक फिल्म है।

तमिल फिल्म में विद्या बालन वाली भूमिका ज्योतिका ने की है। फिल्म में इस करैक्टर का नाम मोझी है।

स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी मोझी, एक रेडियो चैनल के लिए गई रात की आरजे बन जाती है, जो रिलेशन पर अपनी राय देती है।

इस फिल्म में मोझी के पति की भूमिका विधार्थ  ने की है।

फिल्म में लक्ष्मी मांचू ने रेडियो स्टेशन की मैनेजर की भूमिका की है।

इस भूमिका को, तुम्हारी सुलु में नेहा धूपिया ने किया था।

काटरिन मोझी का निर्देशन राधा मोहन ने किया है। फिल्म के निर्माता जी धनञ्जयन हैं।

काटरिन मोझी दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज़ होगी।  



हैप्पी फिर भाग जायेगी के लिए जस्सी गिल ने सीखी मैंडरिन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हैप्पी फिर भाग जायेगी के लिए जस्सी गिल ने सीखी मैंडरिन

पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल, अपनी पहली हिंदी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित इस फिल्म में जस्सी गिल, चीन में रहने वाले एक पंजाबी लडके की भूमिका कर रहे हैं। जस्सी गिल ने, अपनी भूमिका को स्वाभाविक बनाने के लिए करैक्टर के लिहाज़ से ज़रूरी चीनी भाषा मैंडरिन सीखी।

इस बारे में जस्सी बताते हैं, "मैंडरिन सीखना मुश्किल है। इसे बोलना तो भूल ही जाओ। शुरू में, इसे समझना मुश्किल था, लेकिन मैंने शब्दों को सही तरीके से उच्चारण करने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ मैंडरिन भाषा में कई वीडियो देखे। जब मैंने, एक बार भाषा सीख ली  तो फिर मैंने शूटिंग से पहले डिक्शन पर काम किया।"

फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि जस्सी के करैक्टर का सोनाक्षी सिन्हा के हैप्पी करैक्टर से टकराव होता है। उनके बीच की नोकझोंक दिलचस्प लगती है।

पंजाबी भाषा में सात फ़िल्में कर चुके, जस्सी गिल की पहली पंजाबी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज ४२० की सीक्वल फिल्म मिस्टर एंड मिसेज ४२० रिटर्न भी इसी साल रिलीज़ होने जा रही है।

गायक होने के बावजूद अपने फिल्म करियर को लेकर जस्सी गिल बताते हैं, "मुझे पंजाबी फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है और मुझे जो प्यार मिला है उसके लिए आभारी हूं। बॉलीवुड का हिस्सा होना सपने जैसा है। इंडस्ट्री ने मेरा खुली बाहो से स्वागत किया है।"

जस्सी गिल, इरॉस इंटरनेशनल और कलर यलो प्रोडक्शंस के अंतर्गत बनाई जा रही फिल्म हैप्पी फिर भाग जायेगी की रिलीज़ का उत्सुकता से इंतजार कर रहे है।

हैप्पी फ़िर भाग जाएगी, २४ अगस्त २०१८ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है ।


सोनी मैक्स से प्रसारित होने वाली फ़िल्में (१ से १५ ... क्लिक करें 

Friday, 27 July 2018

सोनी मैक्स से प्रसारित होने वाली फ़िल्में (१ से १५ अगस्त)

WED
1-Aug-18
09:00:00PM
LAKSHMI BOMB 
THU
2-Aug-18
09:00:00PM
KATAMARAYUDU
FRI
3-Aug-18
08:00:00PM
Hebbuli
SAT
4-Aug-18
08:00:00PM
INTELLIGENT 
SUN
5-Aug-18
08:00:00PM
Kanchana Returns
MON
6-Aug-18
09:00:00PM
DYNAMITE
TUE
7-Aug-18
09:00:00PM
SON OF SATYAMURTHY
WED
8-Aug-18
09:00:00PM
Janta Garage
THU
9-Aug-18
09:00:00PM
KASHMORA 
FRI
10-Aug-18
08:00:00PM
KANCHANA THE WONDER CAR 
SAT
11-Aug-18
08:00:00PM
THE FATE OF THE FURIOUS
SUN
12-Aug-18
08:00:00PM
PAISA VASOOL
MON
13-Aug-18
09:00:00PM
DANGEROUS KHILADI 6
TUE
14-Aug-18
09:00:00PM
YEVADU 
WED
15-Aug-18
09:00:00PM
MAIN HOON LUCKY THE RACER 

टी वी  सितारों के साथ क्लब ब्लैकलिस्टेड का लाँच - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टी वी सितारों के साथ क्लब ब्लैकलिस्टेड का लाँच

अंधेरी में स्थित क्लब ब्लैकलिस्टेड, बुधवार को लाँच किया गया। शहर के सबसे बड़े और अनोखे क्लबस मे अब से क्लब ब्लैकलिस्टेड भी शामिल हों गया है।

सभी पार्टी प्रेमियों को मनोरंजन, क्लबिंग और सामाजिक अनुभव अबसे यहा प्राप्त होगा।

इस क्लब की खासियत है कि यहाँ आनेवाले सभी लोगो को अद्वितीय और आकर्षक मनोरंजन प्रदान होगा।

यहा की लाईटस से क्लब के वातावरण में  एक अलग सा उत्साह छा जाता है।

इस  क्लब के लाँच के लिए टीवी के  जाने माने चेहरे शाफक नाज, स्वाती नंदा, आलोक नरुला, स्वीटी वालिया, तुषार जुल्स, निबेदीता और सोनी सिंह, मेहमान बनकर उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का प्रबंधन मिलाग्रो कंपनी द्वारा आयोजित किया गया थामिलाग्रो कंपनी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे संतोष गुप्ता और साक्षी झला की  कंपनी है जो शहर भर में विभिन्न पब और लाँज का प्रबंधन करती है ।

इस अवसर पर बोलते हुए, पीनैकल सेलिब्रिटी मैनेजमेंट के मालिक संतोष गुप्ता ने कहा, "हम इस नई यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हैं। यहा का भोजन उतकृष्ट है और यह मोहक लाँज संरक्षक को मुंहवाली अनुभव प्रदान करता है और मुझे उम्मीद है कि यहाँ आने वाले सभी लोग अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। "

आलोक नारुला ने कहा, "यह क्लब सबसे अच्छे क्लबों में से एक है। इसमें उत्तम भोजन विकल्पों के साथ सबसे अच्छा प्रकाश और ध्वनि  है।"


शाफक नाज ने कहा, "यह आपके दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक शानदार जगह है। यहाँ का वातावरण बहुत अच्छा है और मुझे यह जगह बहुत पसंद आई।"

नेहा कक्कड़ भारत में मेरी पहली दोस्त: ऐश किंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नेहा कक्कड़ भारत में मेरी पहली दोस्त: ऐश किंग

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल १० के साथ यह वीकएंड संगीतमय होनेवाला है। 

इस वीकेंड, इस सीजन के टॉप 14 आइडल्स लॉन्च होने जा रहे है।

देश भर से आए ये युवा सिंगिंग सुपरस्टार २८ और २९ जुलाई को रात ८  बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर गाला एपिसोड में अपनी लाजवाब आवाज़ से मंच पर आग लगाने को तैयार हैं।

इस वीकएंड में संगीत का पहलू थोड़ा ज्यादा रहेगा जब पार्टी रॉकर और सिंगर ऐश किंग अपने गाने से सेट के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।

ऐश किंग उड़ीसा के प्रतियोगी बिश्वजीत महापात्रा के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आगे आएंगे। 

बिश्वजीत अपनी परफॉर्मेंस से ऐश किंग को प्रभावित करेंगे और उनके साथ गाना गाने का निवेदन भी उनसे करेंगे।


ऐश किंग ने कहा, “नेहा कक्कड़ भारत में मेरी पहली दोस्त है और इस प्रसिद्ध शो में उन्हें देखकर मुझे बहुत ही खुशी हुई।

मैं आज यहां बिश्वजीत कासमर्थन करने आया हूं और मुझे लगता है कि वह संगीत उद्योग में अब तक का एक प्रमुख नाम बन सकता है।

इस पैनल के जज बहुत ही ज्यादा प्रतिभावान हैं। जजों के बेहतरीन संयोजन की वजह से उचित मार्गदर्शन, स्टाइल, प्रोत्साहन और बहुत सारा मनोरंजन भी मिलेगा।

बायोपिक फिल्म 'शकीला' में ऋचा चड्डा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बायोपिक फिल्म 'शकीला' में ऋचा चड्डा

इंद्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित बायोपिक फिल्म 'शकीला' में शकीला की भूमिका निभाने के लिए ऋचा चड्डा को लिया गया है। यह फिल्म सुपरस्टार हिरोइन शकीला के जीवन की अंदरूनी तथ्यों को उजागर करेगी जिसने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग पर दो दशकों से अधिक समय तक राज किया था।

इस अभिनेत्री ने कर्नाटक के एक छोटे-से शहर तीर्थहल्ली में फिल्म की  शूटिंग शुरू कर दी है। केरल की पारंपरिक साड़ी कसवु पट्टू में ऋचा चड्डा को शकीला के रूप में पहली बार देखें।


ऋचा ने कहा, "फिल्म की मुख्य चुनौती कहानी शकीला के बचपन के दिनों से लेकर एक लोकप्रिय व्यक्ति बनने तक की यात्रा की पड़ताल करती है। इस प्रकार उनका लुक, जो अनेकों वर्षों में तैयार हुआ है और हर गुजरते समय के साथ बदलता भी गया है, उसे परदे पर दिखाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में यह मुझे संतुष्टि भी देता है कि मैं परदे पर असली किरदार के साथ आगे बढ़ती हूँ। शकीला का जीवन अभी भी एक किंवदंती है और जब फिल्म तैयार हो जाती है तो हम उनके जीवन-चरित्र के साथ पूर्ण न्याय करना चाहते हैं।"


पत्नी के लिए मनीष पॉल का अगला गीत ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पत्नी के लिए मनीष पॉल का अगला गीत !


मनीष पॉल, जो पहली बार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के इंडियन आइडल 10 की
होस्टिंग कर रहे हैं, ने हाल ही में गाला राउंड के पहले एपिसोड की रिकॉर्डिंग को पूरा किया है। वे इसके ऑन एयर होने का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं।

अनु मलिक, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ जैसे प्रतिभाशाली जज के शानदार पैनल के साथ शो के मनोरंजन को बढ़ाने वाला है होस्ट मनीष का मजेदार अंदाज।

इस शो का शरारती होस्ट सभी को अपनी हरकतों से मनोरंजन के साथ साथ चौंकाता रहता है- जज से सीधे प्रतिभागियों और दर्शकों तक।

एक्टर से गायक बना यह होस्ट एक प्यारा नगमा अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता है। अब तक कुछ गाने गा चुका यह एक्टर अब अपने जीवन साथी के लिए रोमांटिक गीत गाना चाहता है।

मनीष पॉल ने बताया कि मैं हस्तियों के साथ डांस शो को होस्ट कर रहा हूं, लेकिन यहां वे आम हैं कि कौन सेलेब्रेटी बनने जा रहे हैं।

मैं देखता हूँ कि उनका सफर कैसा रहा, वे कैसे मैच्योर हो रहे हैं, और उनमें कैसे बदलाव हो रहे हैं। मुझे गाना पसंद है और जब मैं अपने पसंदीदा ट्रैक गाते हुए सुनता हूं, तो मैं बस इसमें शामिल होना चाहता हूं।

निर्माताओं ने मुझे ऐसा करने की आजादी दी है। इन दिनों, मैं जॉन डेनवर का एनी गाता हूं, जो मेरी पत्नी का मनपसन्द गाना है।

चूंकि मैं अपना खुद का गीत हरजाई उसके लिए नहीं गा सकता तो, मैंने फैसला किया है कि मैं अपनी पत्नी को अपना अगला ट्रैक, जो पूरी तरह से रोमांटिक है
समर्पित करूंगा।"



मेलबर्न में इण्डियन फिल्‍म फेस्टिवल में सिमी गरेवा...- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मेलबर्न में इण्डियन फिल्‍म फेस्टिवल में सिमी गरेवाल देंगी शशि कपूर को श्रद्धांजलि

स्‍वर्गीय अभिनेता शशि कपूर के भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान को स्‍मरण करते हुए इस वर्ष मेलबर्न में आयोजित होने वाले इण्डियन फिल्‍म फेस्टिवल में वर्ष 1972 की उनकी फिल्म सिद्धार्थ को स्‍क्रीन‍ किया जाएगा। यह फिल्म, कॉनराड रूक्स, जिन्‍होंने इस फिल्‍म को निर्देशित भी किया है, द्वारा लिखित इसी नाम की एक पुस्‍तक पर आधारित है, जिसमें सिद्धार्थ की यात्रा को दिखाया गया है जो एक सार्थक जीवन की खोज में लगा रहता है। फिल्म में शशि कपूर की सह-कलाकार रही सिमी गरेवाल स्‍वर्गीय अभिनेता को विशेष श्रद्धांजलि स्‍वरूप इस स्‍क्रीनिंग को होस्‍ट करेंगी, इसके पश्‍चात वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विभिन्न भागों से आने वाले दर्शकों के साथ एक विशेष प्रश्नोत्तरी सत्र में भी भाग लेंगी।

इस प्रसिद्ध अभिनेत्री और होस्‍ट ने कहा, "सिद्धार्थ हर नए दशक में एक नया जन्‍म ले रही है। हालांकि शशि ने इस्माइल मर्चेंट के साथ कई फिल्में की हैं, लेकिन पश्चिम में आज भी लोग उन्‍हें सिद्धार्थ के लिए ही याद करते हैं। हाल ही में मुझे लंदन में एक फेस्टिवल में यह फिल्म पेश करने और शशि को श्रद्धांजलि देने के लिए कहा गया था। मैं स्क्रीनिंग से पहले सिर्फ शशि के बारे में बात करती हूंमैं उनके बारे में जो कुछ जानती हूं और मेरी भावनाएं, मेरी फ्रैंडशिप और उनके साथ मेरा काम, सिर्फ उनसे इस बारे में ही बात करती हूं। मेरे प्‍यारे दोस्‍त के साथ बिताये खुशनुमा क्षण ही एक श्रद्धांजलि है।"  


फिल्म सिद्धार्थ की विशेष स्क्रीनिंग और सिमी गरेवाल द्वारा शशि कपूर को श्रद्धांजलि 13 अगस्त को आईएफएफएम, ऑस्ट्रेलिया में दी जाएगी।


फिल्म हेलीकाप्टर इला का प्रदर्शन पहले  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म हेलीकाप्टर इला का प्रदर्शन पहले !

फिल्म की स्टार कास्ट से ज़्यादा, निर्माताओं की भीड़ से बनी फिल्म हेलीकॉप्टर इला का प्रदर्शन एक हफ्ते पहले होगा।

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी हेलीकाप्टर इला पहले १४ सितम्बर को रिलीज़ होने वाली थी।  अब इसे एक हफ्ता अग्रिम यानि ७ सितम्बर को रिलीज़ किया जाएगा।

एक माँ और उसके बेटे के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म की माँ काजोल हैं तथा उनके बेटे ऋद्धिसेन बने हैं।

बंगला फिल्म एक्टर रिद्धि सेन को बांगला फिल्म नगर कीर्तन के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है।

इस फिल्म के दूसरे कलाकारों में नेहा धूपिया, तोता रॉय चौधरी, अतुल कुलकर्णी और मुकेश ऋषि भी हैं।

आनंद गाँधी के गुजराती नाटक पर आधारित इस फिल्म का लेखन मितेश शाह के साथ खुद आनंद गाँधी ने लिखा है। 

इस फिल्म के निर्माताओं की भारी-भरकम लिस्ट में अजय देवगन और पेन म्यूजिक के जयंतीलाल गाड़ा के अलावा कुमार मंगत पाठक, विक्रांत शर्मा, रेशमा कडाकिया, कुशल कांतिलाल गाड़ा और नीरज गाला के अलावा धवल जयंतीलाल गाड़ा, अक्षय जयंतीलाल गाड़ा हैं।


सिंगर टीआरसी के डायरेक्ट दिल से अगर तू दे मुझे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिंगर टीआरसी के डायरेक्ट दिल से अगर तू दे मुझे !

ज़ी ओरिजिनल की सीरीज करनजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन - सो हॉट !




सिनेमाघरों में ३१ अगस्त को स्त्री ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिनेमाघरों में ३१ अगस्त को स्त्री !




एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अनिल कपूर की बेटी और विधु विनोद चोपड़ा की बहन की एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

बॉलीवुड में नेपोटिस्म की फसल से लहलहाती फसल का उदाहरण है एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा।

इस फिल्म में अनिल कपूर हैं।

बेनाम बादशाह, लोफर, अंदाज़, दीवाना मस्ताना, झूठ बोले कौवा काटे, आदि फिल्मों में अनिल कपूर की नायिका जूही चावल इस फिल्म में भी है।

लेकिन, ख़ास है सोनम कपूर, जो कि अनिल कपूर की रियल लाइफ बेटी हैं और रील में भी बेटी बनी हैं।

इस फिल्म के एक निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं। फिल्म की निर्देशक उनकी बहन शैली चोपड़ा धर है।

बहन और बेटी वाली इस फिल्म में राजकुमार राव, रिजायना कैसांद्रा, मधुमालती कपूर, आदि भी हैं। 

इतनी बड़ी कास्ट वाली फिल्म को एक बिलकुल नई निर्देशक को सौंप देना जिगरे का काम है, जो एक भाई या बाप ही कर सकता है।

फिलहाल, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १ फरवरी २०१९ तय कर दी गई हैं।

हालाँकि, पहले इस फिल्म को १२ अक्टूबर २०१८ को रिलीज़ होना था।  


सिनेमाघरों में अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ  - पढ़ने के लिए क्लिक करें