Monday, 20 August 2018

विवेक ओबेरॉय का कन्नड़ फिल्म डेब्यू

हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके और तमिल फिल्म विवेगम में अपने खल किरदार से दक्षिण के फिल्मकारों का ध्यान खिंच लेने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय का अब कन्नड़ फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

यह फिल्म, कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार राजकुमार के बेटे शिव राजकुमार की कन्नड़ फिल्म है। इस फिल्म का नाम रुस्तम रखा गया है। फिल्म के नायक शिव राजकुमार ही हैं।

दरअसल, शिव राजकुमार ने, विवेक ओबेरॉय को उसी समय फिल्म ऑफर की थी, जब वह मात्र १६-१७ के थे।  उस समय वह, मुंबई में शूटिंग कर रहे शिव से मिलने गए थे।  चूंकि, उस समय तक विवेक का इरादा पढ़ाई जारी रखने का था, इसलिए उन्होंने उस समय शिव राजकुमार को इंकार कर दिया। 

इसके दूसरे साल, विवेक ओबेरॉय का फिल्म डेब्यू, रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से हो गया। इस फिल्म की डॉन की भूमिका में विवेक ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया।

लेकिन, विवेक ओबेरॉय, शिव राजकुमार की इस सदभावना को भूले नहीं थे। इसलिए, जैसे ही विवेक ओबेरॉय के सामने, शिव राजकुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रुस्तम का प्रस्ताव आया, विवेक ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े, फिल्म को हाँ कर दी।

सूत्र बताते हैं कि रुस्तम दक्षिण की फिल्मों में सबसे महंगी फिल्म होगी।  रवि वर्मा निर्देशित इस फिल्म में दक्षिण के महेंद्र, शत्रु और हरीश उथानम जैसे सितारे नज़र आएंगे।

रुस्तम में विवेक ओबेरॉय एक पुलिस किरदार कर रहे होंगे।

विवेक ओबेरॉय कहते हैं, "मुझे लगता है कि मैं शिव अन्ना के साथ एक फिल्म करना मेरी नियति है। मुझे ऐसा लगता है कि इस फिल्म में काम करना निश्चित रूप से मेरे करियर का महान और यादगार अनुभव होगा । यही कारण है कि मैंने फिल्म में एक स्पेशल अपीरियंस करने का फैसला किया।" 

The Manmarziyaan concert tour flags off in Mumbai - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

The Manmarziyaan concert tour flags off in Mumbai

The music of Dev D went on to win composer Amit Trivedi a National award and the maverick now reunites with director Anurag Kashyap for Manmarziyaan.

Anurag Kashyap is back with his rendition of a musical love story, this time around revisiting romance in the bylanes of Amritsar with colors, emotions, and music pulsating through his story.

Already touted to be the album of the year , the music of the film now comes live to a city near you with “Manmarziyaan concerts” as the star cast of the film Abhishek Bachchan, Taapsee Pannu & Vicky Kausal, director Anurag Kashyap, music director Amit Trivedi & his band and over 20 singers will tour across metro cities in India.

The tour flagged off today at Mumbai’s Narsee Monjee College, and will soon be followed by other cities like Nagpur, Hyderabad, Indore, Delhi, and Chandigarh over every weekend leading to the film’s big theatrical release on 14th September.

Amit Trivedi and his band put up a spectacular show at Umang and received a warm reception from college students across the city. The concert opened to a packed house at the popular festival and just as promised, was truly a musical night to remember.
Says music director Amit Trivedi,  “Working on the music of this film has been a rollercoaster ride. I'm happy that Aanand L Rai and Anurag Kashyap gave me the creative freedom and allowed me to take risks with this versatile album. I can't wait to see the feedback we receive from young audiences across the country”

Says producer Sunil Lulla, Managing Director Eros International, “Manmarziyaan boasts of 14 unforgettable compositions by Amit Trivedi, sung by some of the country’s best voice talents. It’s truly the album of the year and the concerts shall bring out its magic to a live audience and present a musical extravaganza like never seen before”.

Adds producer Aanand L Rai, “Anurag Kashyap & Amit Trivedi are an explosive combination when it comes to music. We want young audiences to experience these amazing compositions live. As producers, we believe that this album deserves a platform of this stature”.

Director Anurag Kashyap adds, ” It's always special collaborating with Amit Trivedi. We have a great creative synergy. He understands me and creates fearlessly. Throw Shellee paa ji in the mix and it flows. It’s taken two years on this album and it’s been worth it”.


Manmarziyaan is presented by Eros International and Aanand L Rai. Produced by Aanand L Rai and Phantom Films, this Colour Yellow Production hits the theatres on 14th September.


राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट की शैंक को गाल गैडोट की आवाज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट की शैंक को गाल गैडोट की आवाज़

शैंक को गाल गैडोट की आवाज़ 
एनीमेशन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट, वंडर वुमन एक्टर गाल गैडोट की पहली एनीमेशन फिल्म है।

इस फिल्म में वह, शैंक के एनीमेशन करैक्टर को आवाज़ दे रही हैं।

यह फिल्म, २०१२ में रिलीज़, वाल्ट डिज्नी की ही फिल्म रेक -इट राल्फ की सीक्वल फिल्म है।

यह फिल्म, वाल्ट डिज्नी की ५७वी एनीमेशन फिल्म है।

फिल जॉनसन, रिच मूर, जिम रीर्डों और पामेला रिबन की लिखी इस फिल्म की कहानी आर्केड  को टर्बो के प्रतिशोध बचाने के छह साल बाद, शुगर रश कैबिनेट राल्फ और वनैलोप को, नए स्थापित वाई -फाई राऊटर के ज़रिये इंटरनेट में प्रवेश कर लिटवॉक आर्केड जाकर, उस टुकड़े को हासिल करने को कहती है ताकि गेम को बचाया जा सके।

इस एनीमेशन फिल्म का निर्देशन फिल जोह्न्स्टन और रिच मूर कर रहे हैं।

फिल जोह्न्स्टन  ने रिच मूर के साथ अ थाउजेंड वर्ड्स और फ्लाइटलेस बर्ड्स का  निर्देशन किया था।

फिल्म के एनीमेशन करैक्टरो में जॉन सी राइली ने रेक-इट राल्फ, सारा सिल्वरमैन ने वैनेलोप वॉन श्वीटज, जैक मैकब्रायर ने फिक्स - इट फ्लेक्स जूनियर, जेन लिंच ने सार्जेंट तमोरा जीन कलहों, तराजी पी हेंसन ने येस, एलन तुड़ीक ने नोजमोर, सूसन लुचि ने सूसन और बिल हैडर ने जेपी स्पैमली को आवाज़ दी है।

पहली फिल्म, रेक इट राल्फ की तरह सीक्वल फिल्म में भी कई कैमो होंगे।  पहली फिल्मों के कैमिया के अलावा डिज्नी की फिल्मों के अलावा पिक्सर फिल्म्स, द स्टार वार्स फ्रैंचाइज़ी, मार्वल कॉमिक्स और द मपेट्स, ईयोर, सी-३पीक्यू, आ-२ डी २, योडा, फर्स्ट ऑर्डर स्टॉर्मट्रूपर्स, आयरन-मैन  भी दिखाई देंगे।

यह फिल्म २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  


अलग तरह की हॉरर कॉमेडी फिल्म है स्त्री - राजकुमार राव  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 19 August 2018

अलग तरह की हॉरर कॉमेडी फिल्म है स्त्री - राजकुमार राव

राजकुमार राव  इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'स्त्री' के प्रमोशन में जुटे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' में राजकुमार के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ३१ अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशक नए-नवेले निर्देशक अमर कौशिक ने किया है और फिल्म के निर्माता दिनेश विजन हैं। इस फिल्म के सम्बन्ध में और राजकुमार राव के करियर को लेकर हुई बात का कुछ अंश - 

स्त्री की शूटिंग चंदेरी में क्यों ? 
चंदेरी बहुत प्यारा सा छोटा सा कस्बा है, जहां पहले कभी फ़िल्म की शूटिंग नहीं हुई। महाभारत काल से इस जगह का ऐतिहासिक महत्व भी है। फिल्म में हर चीज़ एक नए परिवेश सी दिखेगी। वहां कई पुराने क़िले भी हैं और साथ ही वहां की गलियां अलग सी हैं तो फ़िल्म में वहां के माहौल के हिसाब से नयापन मिलेगा। मैं जब वहां गया तो अपने किरदार की तैयारी के लिए वहां के लोकल लोगों से भी मिला और उनसे बात की। चंदेरी ने जो प्यार दिया है उसकी वजह से वहां के लोगों से हमेशा हमेशा के लिए लगाव हो गया है। फ़िल्म में आपको चंदेरी के लोकल लोग भी देखने को मिलेंगे। 

मुंबई का स्ट्रगल कैसा रहा ? 
जब मैं बड़ा हो रहा था, तब शाहरुख सर को देखकर काफी हैरान होता था। मैं हैरान होता था यह  सोचकर कि अगर बाहर से आकर कोई अपना इतना बड़ा नाम बना सकता है, तो मेरे लिए भी कोई उम्मीद तो जरूर है। हालांकि ये सब कुछ इतना आसान नहीं था। मुंबई आने के बाद मुझे काफी समय तक कोई काम नहीं मिला। यहां-वहां कुछ छोटे-मोटे एड् ही करता रहा। वह एड शायद अब आपको याद भी नहीं आएंगे। किसी-किसी एड में दिखने वाला मैं दसवां शख्स होता था। हर महीने किसी तरह मैं दस हजार रुपये कमा पाता था। फिर भी कुछ दिन ऐसे होते थे, जब मेरे पास पैसे नहीं होते थे। तब मैं अपने दोस्तों के साथ उनका खाना शेयर करता था। मेरे पास कोई प्लान बी नहीं था। मैं लगातार ऑडिशन देता जा रहा था। ऑडिशन लेने वाले लोग मुझे छोटे-छोटे रोल दे देते थे। मैं उन्हें बड़े रोल के लिए मनाने की कोशिश करता था, लेकिन कोई मानता नहीं था। फिर भी मुझे भरोसा था कि कोई न कोई मेरा टैलेंट जरूर परखेगा। 

मुझे आज भी याद है कि किस तरह मैं अतुल मोंगिया से लगातार पूछता रहा था, जब तक कि उन्होंने मुझे लव सेक्स और धोखा के ऑडिशन के लिए नहीं बुला लिया। मैंने 3-4 टेस्ट दिए। एक हफ्ता निकल गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर वो दिन भी आया, जब मेरे अब तक किए हुए स्ट्रगल का नतीजा मुझे मिला। 

मैं घर पर अकेला था, जब मुझे मेरी जिंदगी का सबसे अहम फोन आया। वह शब्द थे- हो गया है...यू गॉट द फिल्म। मैं अपने घुटनों पर गिर गया...सबसे पहले मम्मी को फोन किया। फिल्म रिलीज हुई और मुझे बहुत प्यार मिला, लेकिन मेरे लिए और भी ज्यादा खास पल आया जब क्वीन रिलीज हुई। मैं महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था। मैंने सुना कि शाहरुख खान सर भी वहीं शूटिंग कर रहे हैं। मुझे लगा मेरे पास मौका है, मैं उनसे मिल सकता हूं। मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा। मुझे नहीं लगता था कि वह मुझे जानते हैं। लेकिन उन्होंने मुझे बुलाया। वह मेरे बारे में सब कुछ जानते थे। उन्होंने मुझे काफी स्पेशल फील कराया। मैं तो पहले से ही उनका फैन था, लेकिन उस दिन मैं उनका और भी बड़ा फैन बन गया। 

जान्हवी की फिल्म देखी आपने ? 
मैंने जाह्नवी की फिल्म धड़क देखी हैं, मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। मैं जाह्नवी से एक-दो बार मिला हूं, वह बहुत ही स्वीट और टैलंटड लड़की हैं। मैं श्रीदेवीजी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। जाह्नवी से मेरा कनेक्शन भी है, काफी समय से मैं उनसे मिलता आ रहा हूं। धड़क में उनका अभिनय देखकर ऐसा लगता है, उनका बहुत ही ब्राइट फ्यूचर है। मैं इंतजार कर रहा हूं हम दोनों साथ में जल्द ही कुछ काम करेंगे। 

स्त्रियों को लेकर आपकी क्या सोच है 
मेरा तो मानना है कि समाज अगर सही मायनों में कोई चला रहा है तो वे स्त्रियां ही चला रहीं हैं। आप हाउसवाइव्स को ही देखिए, आसान काम नहीं है उनका, पूरा घर चलाना सबकी देखरेख करना। बाकी क्षेत्र की लड़कियां भी हम मर्दों से कहीं आगे और बेहतर हैं, सभी को मेरा सैल्यूट है । 

स्त्री फ़िल्म में श्रद्धा कपूर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ? 
श्रद्धा बिलकुल सही कास्टिंग हैं इस फ़िल्म के लिए। पहली बात तो वह बहुत मेहनती हैं। फिल्म में वह स्मॉल टाउन वाली लड़की के किरदार में पूरी तरह ढलीं नज़र आएंगी। खास बात ये है कि उन्होंने इस किरदार के लिए काफी नई चीज़ें ट्राई कीं हैं. जैसे उनकी आवाज़ और बॉडी लैंग्वेज में आपको बहुत नयापन मिलेगा । 

मनोज बाजपेयी ने आपको शानदार कलाकार कहा है  
जी बिल्कुल। यह उनका प्यार है, जो वह मेरा ज़िक्र कर रहे हैं, इतनी महत्वपूर्ण बात करते हुए। मनोज सर ने जिस वक्त इंडस्ट्री में क़दम रखा और जिस तरह की भूमिकाएं कीं वह एक मिसाल है। शूल, सत्या या फिर गैंग्स ऑफ वासेपुर सभी में उनको देखना सीखने जैसा है। वह बहुत प्यार देते हैं मुझे, जब भी मिलते हैं तो कहते हैं कि यार तू इंडस्ट्री में सही टाइम पर आया है। मैं जब आया था तब तो बहुत पापड़ बेलने पड़ते थे । 

स्त्री में अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ? 
न सिर्फ अपारशक्ति या अभिषेक बल्कि पंकज त्रिपाठी जी और विजय राज सर के साथ काम करके भी मज़ा आया। अच्छे एक्टर आपके साथ हों तो काम करने का मज़ा दोगुना हो जाता है। 

आपकी कोई फिल्म जिसकी सीक्वल बनायी जा सके ? 
बहुत सी फ़िल्में है, सबसे पहले तो 'न्यूटन' ही है जिसके मूल आईडिया को लेकर किसी और  विभाग और उसकी व्यवस्था पर बेहतरीन कहानी कही जा सकती है। साथ ही 'शाहिद' फिल्म की दूसरी कड़ी किसी और एक्टिविस्ट की ज़िन्दगी पर बनाई जा सकती है। 'बरेली की बर्फी' में मेरे किरदार प्रीतम विद्रोही को लेकर दिलचस्प कहानी कही जा सकती है। मैं इस बारे में अपनी राय फिल्मकारों को भी देता रहता हूं। उम्मीद कीजिए की भविष्य में ऐसा कुछ हो। 

आने वाली फ़िल्में कौन कौन सी हैं ? 
'स्त्री' के बाद मेरी अगली फ़िल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा है जो फरवरी में आएगी। अनिल सर, जूही चावला और सोनम कपूर हैं मेरे साथ उसमें। उसके बाद कंगना के साथ 'मेंटल है क्या' आएगी। फ़िलहाल मैने एक नई फ़िल्म 'मेड इन चाइना' की शूटिंग शुरु की है । अनुराग बासु की 'इमली' कर रहा हूं जिसमें मेरे साथ एक बार फिर कंगना रनौत नज़र आएंगी।

फिल्म देख के मर्द को दर्द होगा - श्रद्धा कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म देख के मर्द को दर्द होगा - श्रद्धा कपूर

हसीना पारकर के ११ महीने बाद, श्रद्धा कपूर की कोई फिल्म रिलीज़ होगी।  हसीना पारकर में, श्रद्धा कपूर ने मुख्य किरदार किया था।  ३१ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही फिल्म स्त्री में भी वह केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।  यह एक दिलचस्प हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में, वह पहली बार राजकुमार राव के साथ अभिनय कर रही हैं।  पेश है इस फिल्म  और उनके करियर को लेकर हुई बातचीत के अंश - 

कैसी है स्त्री फिल्म ? 
यह स्त्री लोगों को डराना भी चाहती है। उनका मनोरंजन भी करना चाहती है। यह एक हॉरर कॉमेडी  फिल्म है। मैं पहली बार ऐसी फिल्म का हिस्सा बनी हूं। इसमें एक मेसेज भी है, लेकिन उसे भाषण की तरह नहीं दिखाया गया है। इसका कॉन्सेप्ट ही बहुत इंट्रेस्टिंग है। 

सुना है मर्दों को फिल्म देख के दर्द होगा ? 
जी हाँ, इस फिल्म में मर्द को दर्द होगा। हमने एक छोटे से शहर चंदेरी में केवल ४० दिनों में यह फिल्म शूट की हैं । वहां फिल्म शूट करते हुए मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि शहर की भागमभाग से भी एक ब्रेक मिला।  
आपने चंदेरी से कुछ खरीदा ? 
मैंने मां, मासी, लता जी, आशा जी, मीना जी और ऊषा जी सबके लिए चंदेरी साड़ियां भी खरीदीं।  
राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव ? 
बहुत ही बढ़िया रहा। राजकुमार एक मंझे हुए एक्टर हैं। पंकज जी की मौजूदगी से सेट पर माहौल बड़ा ही बेहतरीन रहता था। लगा ही नहीं की हम लोग शूटिंग कर रहे थे।   
हीरो हिरोईन की फीस के बारे में क्या कहेंगी !  
मुझे इंडस्ट्री की अच्छी बात यह लगती है कि आज हिरोइनों को भी इतना काम मिल रहा है। यहां हीरो वाली फिल्में हैं, तो ऐक्ट्रेसेज के लिए भी ऐसे रोल हैं, जिसमें वह अपनी छाप छोड़ सकती हैं। ऐक्ट्रेसेज के लिए हालात पहले से काफी बेहतर हुए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आजकल कॉन्टेंट वाली फिल्में चल रही हैं, जो इंडस्ट्री और हम सबके लिए बहुत अच्छा दौर है।  
चंदेरी में कुछ भूतिया घटनाएं भी हुयी ?
रात में शूटिंग को लेकर चंदेरी के लोगों ने टीम को हिदायत दी थी कि वे सूनसान सड़क पर रात को शूट न करें। हालांकि, टाइट शेड्यूल की वजह से टीम ने इस हिदायत को नजरअंदाज कर दिया और रात को तय सड़क पर शूटिंग शुरू की लेकिन शूटिंग में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  
अनुष्का प्रोडूसर बन गयी हैं, आपका क्या प्लान है ? 
मेरा मानना है कि अगर किसी को प्रड्यूसर बनना है, तो उन्हें जरूर बनना चाहिए। यह दूसरों के लिए बहुत इंस्पायरिंग है। मैं अपनी बात करूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं प्रोड्यूसर बनना चाहूंगी। क्लोदिंग लाइन का भी कोई इरादा नहीं है। अभी मैं जो ब्रैंड्स मैं इंडॉर्स कर रही हूं, उसमें ही खुश हूं। अभी मैं सिर्फ अच्छे काम करने पर फोकस करना चाहती हूं। अच्छी और यादगार फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं।  
फिल्म के ना चल पाने का दुःख होता है ? 
यह हिस्सा है हमारे प्रफेशन का। उतार-चढ़ाव तो आना ही है। उसके साथ-साथ लोगों का नजरिया भी बदलता है, लेकिन यह हमारे पेशे का हिस्सा है। मैं खुशकिस्मती यह है कि मेरे पास इतनी सारी अच्छी फिल्में हैं। 'साहो' के अलावा मेरे लिए फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' भी बहुत खास है। वहीं, साइना नेहवाल की बॉयापिक के लिए अभी ट्रेनिंग चल रही है। उसकी शूटिंग अगले महीने शुरू होगी।


एकता कपूर और इम्तियाज़ अली की नई लैला मजनू जोड़ी !!!- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

एकता कपूर और इम्तियाज़ अली की नई लैला मजनू जोड़ी !!!

टेलीविज़न से फिल्मों में आने के बाद, एकता कपूर ने, कॉमेडी, हॉरर, सेक्स कॉमेडी, डार्क कॉमेडी, गैंगस्टर, आदि न जाने कितने जॉनरों  में फ़िल्में बनाई।  

एकता की यह ज़्यादा फ़िल्में कम बजट से बनाई गई थी, इसलिए हिट हो गई।

अब एकता कपूर इम्तियाज़ अली से हाथ मिला कर, रोमांस के बैक टू द पास्ट में चली गई हैं।

उनकी अगली फिल्म मशहूर लैला मजनू कथा पर फिल्म लैला मजनू होगी।

इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली नहीं, उनके १२ साल छोटे भाई साजिद अली कर रहे हैं।

साजिद अली, पिछले चार सालों से लैला मजनू की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे।

एकता कपूर और इम्तियाज़ अली ने, इस प्राचीन लोकगाथा को अपनी फिल्म का कथानक बना तो डाला, मगर, शायद उन्हें इस फिल्म की सफलता में संदेह था।  

इसीलिए, इम्तियाज़ और एकता ने तय किया कि सेफ खेला जाए।  इस फिल्म में बड़े चहरे लेकर पैसे फंसाना ठीक नहीं।

इसलिए, फिल्म में नए मजनू के साथ उतनी ही नई लैला को लेना तय किया गया।

इस हेतु लंबा  खोज अभियान चलता रहा ।

इसका परिणाम, तृप्ति डिमरी के रूप में नई लैला और अविनाश तिवारी के रूप में नए मजनू सामने आ रहे हैं।  इन दोनों का कोई बॉलीवुड कनेक्शन नहीं है।

पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया।  जिसमे यह दोनों नए चेहरे टाइटल किरदार करते नज़र आते हैं। लेकिन, ट्रेलर से यह दोनों चेहरे बिलकुल प्रभावित नहीं करते।  उनमे कोई प्रतिभा नज़र नहीं आती।  चहरे मोहरे से भी यह अति साधारण है।

इससे साफ़ है कि एकता कपूर का नए चहरे लेकर प्ले  सेफ वाला  फार्मूला सफल रहा !


बकरीद के लिए इश्क़ सुभान अल्लाह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बकरीद के लिए इश्क़ सुभान अल्लाह

करिश्मा कपूर ने सलमान खान से कहा- मेन्टल दे दे न !

एकता कपूर, अब अपनी अगली वेब सीरीज की तैयारी में लगी हुई हैं।

यह सीरीज, करिश्मा कपूर का डिजिटल डेब्यू कराएगी।

एकता कपूर ने, इस सीरीज के टाइटल के लिए करिश्मा कपूर को सलमान खान के पीछे लगा दिया है।

करिश्मा कपूर ने सलमान खान के साथ, जीत, जुड़वाँ, बीवी नंबर वन और हम साथ साथ हैं जैसी सुपरहिट फिल्मों सहित १० फ़िल्में की हैं। हालाँकि, सलमान खान ने, करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर के साथ बजरंगी भाईजान और बॉडीगार्ड जैसी बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं। लेकिन, वह करिश्मा कपूर के ज़्यादा करीब हैं।

इसीलिए, करीना कपूर के साथ वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्म बनाने वाली एकता कपूर ने करिश्मा कपूर को सलमान खान से मेन्टल टाइटल लाने के लिए लगा दिया है। एकता कपूर, किसी भी तरह चाहती है कि उनकी इस सीरीज का टाइटल मेन्टल हो।

लेकिन, चूंकि सलमान खान ने मेन्टल टाइटल रजिस्टर करा रखा है, इसलिए एकता कपूर को यह टाइटल बिना सलमान खान की रजामंदी के नहीं मिल सकता।

ख़ास बात यह है कि सलमान खान ने इस टाइटल को स्पेलिंग में कुछ बदलाव और एक आध शब्द जोड़ कर भी रजिस्टर करा रखा है, ताकि कोई दूसरा इस टाइटल को नहीं ले सके।

२०१३ में, सलमान खान ने इस टाइटल के साथ फिल्म बनाना शुरू भी किया था।  लेकिन, फिल्म ख़त्म होते होते फिल्म का टाइटल मेन्टल के बजाय जय हो हो गया।

सलमान खान, इस टाइटल के साथ फिल्म बनाएंगे या नहीं, यह तो वक़्त बताएगा।

लेकिन, इतना तय है कि सलमान खान से यह टाइटल कम से कम एकता कपूर को नहीं मिलने जा रहा। वह एकता कपूर से छांछ के भी जले हैं।

एकता कपूर ने अपनी एक फिल्म के लिए मेन्टल टाइटल लेने के लिए कंगना रनौत को भी भेजा था। लेकिन, सलमान ने कंगना को न कर दी।

इस पर एकता कपूर ने मेन्टल के साथ दो शब्द 'है क्या' जोड़ कर, फिल्म मेन्टल है क्या बना डाली।

सलमान खान तिलमिला कर रह गए।  


अन्तरिक्षम: तेलुगु में पहली स्पेस फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अन्तरिक्षम: तेलुगु में पहली स्पेस फिल्म

तेलुगु फिल्म 'अन्तरिक्षम ९००० किलोमीटर पर ऑवर' के फर्स्ट लुक में एक्टर वरुण तेज एक अंतरिक्ष यात्री के वेश में नज़र आ रहे हैं।

फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट बैनर के अंतर्गत बनाई गई अंतरिक्षम स्पेस के कथानक वाली पहली तेलुगु फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी कर रहे हैं।

इंजीनियरिंग के पढ़ाई करने वाले संकल्प रेड्डी की बतौर निर्देशक यह दूसरी फिल्म है।

उनकी पहली फिल्म द गाज़ी अटैक तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म, १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान की पनडुब्बी गाज़ी को नष्ट करने की घटना पर फिल्म थी।  इस फिल्म को राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार भी मिला।

ऐसा लगता है कि  संकल्प का गैरमामूली विषयों पर फिल्म बनाने का चस्का लगा हुआ है। इसीलिए उनकी दूसरी ही फिल्म अंतरिक्ष जैसे विषय पर है।

फिल्म के नायक वरुण तेज को अपने करियर की दूसरी फिल्म कंचे से काफी प्रशंसा मिली। वरुण तेज की यह फिल्म द्वितीय विश्व  युद्ध पर पहली भारतीय फिल्म थी।

अंतरिक्षम ९००० किलोमीटर पर ऑवर में श्रेष्ठ  तकनीक का उपयोग किया गया है।

इस फिल्म में, वरुण तेज का साथ अदिति राव हैदरी और लावण्या त्रिपाठी दे रही हैं। अदिति राव हैदरी ने इसी साल सम्मोहनम जैसी हिट तेलुगु फिल्म दी है।

वह इस साल पद्मावत में मेहरुन्निसा और दास देव में चांदनी की भूमिका में नज़र आई थी।

उत्तर प्रदेश में अयोध्या की लावण्या को तेलुगु फिल्मों में अच्छी सफलता मिल चुकी है।

फिल्म अंतरिक्षम ९००० किलोमीटर पर ऑवर, २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  


बॉलीवुड न्यूज़ १९ अगस्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें