Monday, 17 September 2018

लिट ओ फेस्ट लंदन में अमृता फडणवीस और अनुप जलोटा

लिट ओ फेस्ट मुंबई ने लंदन  की सफल उपलब्धि के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रचनात्मक उपस्थिति बनाई। इसने भारतीय दर्शकों से काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी। युवा क्षमता के लिए प्रतिबद्ध त्यौहार में साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भारतीय विद्या भवन में आयोजित किया गया, लंदन महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

फेस्टिवल के पहले दिन उद्घाटन समारोह में लॉर्ड दिलजीत राणा, (मेंबर हाउस ऑफ लॉर्ड), श्रीमती अमृता फडणवीस , लिट ओ फेस्ट के संस्थापक निदेशक श्रीमती स्मिता जीएलके पारीख, अनुप जलोटा, श्री महेंद्र सिंह जडेजा उपस्थित थे।

इस वर्ष लिट ओ फेस्ट का ध्यान भारत में 'विलेज एडोप्शन कैम्पेन' के साथ जागरूकता फैलाना था ताकि गरीबी रेखा से वंचित वंचित बच्चों को सहारा मिल सके और आजीविका के लिए उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल का ख्याल रखा जा सके। लंदन ओ फेस्ट के लंदन के मुख्य प्रायोजक एमटीडीसी, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम थे, जिसमें पर्यटन मंत्री श्री जय कुमार रावल और सचिव विजय कुमार गौतम ने शानदार रूप से प्रतिनिधित्व किया था, जिन्होंने भारतीय डायस्पोरा के प्रतिष्ठित सदस्यों को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत यात्रा के लिए आमंत्रित किया था।

संस्थापक-निदेशक स्मिता पारीख ने फेस्टीवल की मॉडेस्ट यात्रा के साथ-साथ आने वाले वर्षों में वास्तविकता के इरादे से स्पष्ट रूप से वर्णन किया। फेस्टीवल में ऐसे सेशन थे, जो व्यापक रूप से भारतीय डायस्पोरा, भारतीय संस्कृति, सोशल मीडिया के प्रभाव, भौतिक विभाजन को कम करने और साहित्य के रुझान पैटर्न के साथ-साथ साहित्य के लिए साहित्य सहित व्यापक विषयों को शामिल किया गया।

इसके अलावा, लिट ओ फेस्ट लंदन चाप्टर ने अपना पहला 'ग्लोबल इनोवेंचर अवार्ड' भी आयोजित किया था, जिसमें हाउस ऑफ लॉर्ड्स, ब्रिटिश संसद, लंदन, यूके के लॉर्ड दिलजीत राणा, मेंबर ऑफ द हाउस ऑफ लॉर्ड (ब्रिटेन्स अप्पर हाउस) और बैरोनेस संदीप राणा, मेंबर उपस्थित थे।

'ग्लोबल इनोवेंचर अवॉर्ड' को भारत और ब्रिटेन के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने न केवल साहित्य, उद्यमिता, पर्यटन, व्यवसाय, कौशल विकास और सामाजिक-सांस्कृतिक सक्रियता जैसे अपने क्षेत्रों में एक निशान बनाया है, बल्कि उन लोगों के लिए भी आने वाले समय में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए अलग-अलग संभावित दिखाए गए हैं।

'ग्लोबल इनोवेंचर अवॉर्ड' मिस अमृता फडणवीस को सोशल वर्क के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए, संगीत के लिए अनुप जलोटा, ज़ारा एडम्स (अभिनेता हॉलीवुड) परफॉर्मिंग आर्ट, साहित्य और कहानी कहने के लिए पंकज दुबे, एकता सोधा गजेंद्र सिंह रागासूधा दिव्या माथूर, डॉ राधा कृष्णन पिल्लई और कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के लिए उनके अनुकरणीय योगदान के लिए दिया गया था।

लिट ओ फेस्ट ने वर्षों में दुनिया भर के सभी महाद्वीपों को अपनी सांस्कृतिक अभियान लेने की योजना बनाई है ताकि आने वाले वर्षों में स्मिता पारीख की अद्भुत पहल से दिल सदाबहार हो जाएगा।

उद्घाटन के दौरान उनके भाषण में मुख्य सचिव विजय कुमार गौतम ने उल्लेख किया लिट ओ फेस्ट 2018 लंदन संस्करण के साथ जुड़ना मेरा विशेषाधिकार है। यह हमारे समृद्ध साहित्य, कला, संगीत और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए एक आदर्श मंच है। लिट ओ फेस्ट, एक प्रतिष्ठित फेस्टीवल है, जो पूरे देश में लेखकों, कलाकारों, शिक्षाविदों, विद्वानों, प्रकाशकों को आकर्षित करता है और समृद्ध संस्कृति और विरासत की चमक दिखाता है।


ब्रिटिश संसद में श्री जय कुमार रावल ने मराठी साहित्य और संस्कृति की विरासत के बारे में विस्तार से बताया और लिट ओ फेस्ट जैसे फेस्टीवल हमारे राज्य में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक को आकर्षित करने के लिए साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सही मंच हैं। श्रीमती अमृता फडणवीस ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उन्हें लिट ओ फेस्ट में इतना भरोसा क्यों है कि वे किस कारण से जुड़े हुए हैं, उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई एकल यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित शहर है और वैश्विक पर्यटकों को वैश्विक पर्यटकों को आमंत्रित करता है।



ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान ८ नवंबर को रिलीज़ होगी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यशराज फिल्म्स की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान ८ नवंबर को रिलीज़ होगी


यशराज फिल्मस ने, अपनी बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान की रिलीज़ की तारीख़ का आज ऐलान कर दिया।

यह फिल्म ८ नवंबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ होगी। इस फिल्म को आईमैक्स प्रभाव में भी रिलीज़ किया जायेगा।

फिल्म के निर्माता ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान को मेगा-एक्शन फिल्म बताते हैं।

इस फिल्म में, आमिर खान और अमिताभ बच्चन को लेकर कास्टिंग कू जैसा किया गया है।

क्योकि, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 
हालाँकि, इससे पहले अमिताभ बच्चन ने आमिर खान की फिल्म लगान के कथानक को अपनी आवाज़ में बताया था।

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में यह दोनों अभिनेता समुद्री डाकू की भूमिका में नज़र आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन आमिर खान को फिल्म धूम ३ में  निर्देशित करने वाले विजय कृष्ण आचार्य ने किया है।

इस फिल्म में, आमिर खान के साथ धूम ३ में और बिग बी के साथ फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कैटरीना कैफ और दंगल में आमिर खान की बेटी की भूमिका करने वाली फातिमा सना शैख़ फीमेल लीड में हैं।

आज इस फिल्म का लोगो रिलीज़ किया गया।  



किट कैट के विज्ञापन में लेस्बियन तड़का - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 16 September 2018

किट कैट के विज्ञापन में लेस्बियन तड़का


किट कैट के इस विज्ञापन में, दंगल की गीता और बबिता फोगाट यानि फातिमा सना शैख़ और सान्या मल्होत्रा वर्किंग गर्ल बनी ऑफिस में काम करने वाली बहन है।

वह अपने बॉस से काफी डरती भी हैं। लेकिन, दोनों काफी बिंदास है।

वह ऑफिस ब्रेक में किट कैट ब्रेक लेती हैं। नाचे कूदते किट कैट  का मज़ा लेती नज़र आती हैं।

उनके हावभाव धारा ३७७ ख़त्म होने का जश्न मनाते से भी लगते हैं।

यानि मीठे और स्वादिष्ट किट कैट के टुकड़ों को भी लेस्बियन तड़के के ज़रूरत पड़ गई।

देखिये यह विज्ञापन।


माहिम  के सिंधी परिवारों के ईको फ्रेंडली गणेश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

माहिम के सिंधी परिवारों के ईको फ्रेंडली गणेश

मुंबई में माहिम की सिंधी विवेकानंद सोसाइटी में १४० परिवार  रहते हैं।

इस सोसाइटी में हर साल गणेश उत्सव उत्साह से मनाया जाता है। गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जाता है।

गिरीश कृष्णानी के नेतृत्व में इस सोसाइटी ने गणपति फेस्टिवल के ५० साल पूरे कर लिए हैं ।

इस साल इस सोसाइटी में गणपति की ईको फ्रेंडली प्रतिमा स्थापित की गई।

इस प्रतिमा के दर्शन के लिए टीवी और फिल्म जगत से कलाकार, विधायक, आदि नेता और वरिष्ठ अधिकारी आये।

गणेश प्रतिमा के दर्शन करने वालों में आदित्य पंचोली, महेश मांजरेकर, दयाविधायक असलम शेखब्राईट के योगेश लखानीकृपा शंकर सिंह, सचिन भाई अहीर, शाइना एन सी, भाई जगताप, आसिफ़ भामला, एम एस बिट्टा, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं ।

फ़िल्म भागते रहो की टीम से अभय, रियासुनील तिवारी और प्रफुल तिवारी और फ़िल्म गेम पैसा लड़की से अतुल पटेल, दीपांश गर्ग और सेज़ल शर्मा  ने भी गणपति का आशीर्वाद लिया।

ख़ास बात यह है कि सोसाइटी के १४० सिंधी परिवार हर साल १०,००० गणेश भक्तों के लिए खुद खाना बनाकर उन्हें खिलाते हैं। 


साजिद खान को जैक्विलिन फर्नांडेस का चांटा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

साजिद खान को जैक्विलिन फर्नांडेस का चांटा

हाउसफुल सीरीज की  पहली और दूसरी फिल्मों का निर्देशन साजिद खान ने किया था।

इस सीरीज के पहले हिस्से यानि हाउसफुल में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ का स्पेशल अपीयरेंस था। वह फिल्म के एक रीमिक्स गीत आपका क्या होगा में धन्नो बनी डांस कर रही थी।

इसी दौरान, साजिद खान और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के बीच नज़दीकियां बढ़ी थी। इसी का नतीजा था कि जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ हाउसफुल २ में असिन के साथ नायिका की भूमिका में आ गई ।

अब यह बात दीगर है कि हाउसफुल २ की शूटिंग के दौरान ही, इन दोनों के बीच कोई पन्गा हो गया। कभी दोनों की शादी की अफवाहें उड़ रही थी, अब दोनों में अलगाव हो गया।

जैक्विलिन द्वारा सम्बन्ध तोड़े जाने का सबसे ज़्यादा सदमा साजिद खान को लगा।

इसी घाव का नतीजा था कि जब साजिद की हाउसफुल सीरीज में वापसी हुई, उस समय साजिद ने  फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला के सामने पहली शर्त यही रखी कि हाउसफुल ४ में जैक्विलिन नहीं होंगी। हालाँकि जैक्विलिन हाउसफुल सीरीज की पहली तीन फिल्मों और खुद साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित पहली फिल्म किक में सलमान खान की नायिका थी।

जैक्विलिन को हाउसफुल ४ से बाहर करके भी साजिद खान का मन शायद भरा नहीं था। इसलिए साजिद ने शायद जैक्विलिन को चिढ़ाने के लिए उन्हें अपनी फिल्म में आइटम सांग करने का न्योता भेज दिया।

जैक्विलिन, इस बात को अच्छी तरह से जानती थी।

इसलिए, जैक्विलिन ने बिना कुछ पूछे पड़ताल किये साजिद के प्रस्ताव को सीधे न कर दी।

खिसियाये साजिद अपना सा मुंह ले कर रहे गए।

खबर है कि अब जैक्विलिन के आइटम को मलाइका अरोड़ा खान करेंगी।

बॉलीवुड न्यूज़ १६ सितम्बर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ १६ सितम्बर

पाकिस्तानी एक्टर ने क्यों कहा शाहरुख़ खान को बूढा ?
पाकिस्तानी एक्टर हुमायूँ सईद की बकरीद पर रिलीज़ सीक्वल फिल्म जवानी फिर नहीं आनी २ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली है। वहीँ उनके द्वारा लडके जैसे रोमांस वाली भूमिका किये जाने पर उनकी आलोचना भी हो रही है। इस सम्बन्ध में जब एक पाकिस्तानी अख़बार ने सईद से पूछा कि क्या उन्हें मालूम है कि उनके द्वारा फिल्म में युवा रोमांटिक हीरो वाली भूमिका करने के लिए निंदा हो रही है। इस पर हुमायूँ ने खुद को बच्चा बताते हुए कहा कि मेरे अंदर का लड़का मरा नहीं है। जब तक वह ज़िंदा है, आप मुझे ऐसी ही भूमिकाओं में देखोगे और लोग पसंद करेंगे। मैं जानता हूँ कि कुछ मुझे पसंद नहीं करते।  लेकिन, मुझे परवाह नहीं। इतना कहने के बावजूद हुमायूँ सईद रुके नहीं। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया में साठ के अभिनेता फिल्मों में लीड कर रहे हैं। मैं उनके सामने बच्चा हूँ। शाहरुख़ खान, आदि तो दस साल बड़े हैं मुझसे।" हुमायूँ सईद खुद को लड़का दिखाने के चक्कर में कुछ ज़्यादा बोल गए। वह भूल गए कि शाहरुख़ खान अभी ५२ साल के हैं, जबकि खुद हुमायूँ सईद ४७ साल के हैं। इसके अलावा, अब शाहरुख़ खान 'लड़का रोमांस' वाली फ़िल्में करने के बजाय परिपक्व भूमिका करने लगे हैं। 

इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन
दक्षिण से खबर है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन को कमल हासन की सजग नागरिक फिल्म इंडियन २ के लिए साइन कर लिया गया है। अजय देवगन को लेकर, इस साल फरवरी में ही बातचीत की सुगबुगाहट थी। लेकिन, शंकर के, रजनीकांत की विज्ञान फ़न्तासी फिल्म २.० में व्यस्त होने के कारण बात परवान नहीं चढ़ी। इंडियन २ को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में भी बनाया जायेगा। कमल हासन की १० अगस्त  को रिलीज़ स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म के हिंदी संस्करण को ख़ास सफलता नहीं मिली थी। दक्षिण के निर्माताओं को लगता है कि उन्हें  अगर उन्हें अपनी फिल्मों की अखिल भारतीय अपील बनानी है तो दूसरी भाषाओँ की फिल्मों के एक्टर्स को भी शामिल करना ज़रूरी है। यही कारण है कि बाहुबली अभिनेता प्रभाष की तेलुगु फिल्म साहो को हिंदी में भी बनाया जा रहा है तथा इसमें प्रभाष  की  नायिका श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म में खल किरदार नील नितिन मुकेश कर रहे हैं। इसी प्रकार से, शंकर निर्देशित २.० के खलनायक बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हैं। शायद इसी सोच के मद्देनज़र फिल्म इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन को ले लिया गया है।

रजनीकांत की फिल्म का नाम पेटा
रजनीकांत की नई फिल्म, जिसकी शूटिंग उत्तराँचल में हो रही थी, उस फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक आज रिलीज़ किया गया। निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की इस फिल्म का टाइटल पेटा है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन मोड मे था । इस मोशन में, स्टाइलिश रजनीकांत के चर्च मे प्रवेश कर रहे हैं। चारों तरफ मोमबत्तियां सुलग रही हैं। उनके हाथ में जलती मोमबत्तियों से सजा कैंडल स्टैंड है। उनका यह लुक पौराणिक आभास देता है। पेटा के ऐलान के बाद उत्तराँचल में शूटिंग के दौरान ही कुछ दूसरे एक्टर भी जुड़ते चले गए । पिछले दिनों, बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपना स्क्रिप्ट पढ़ते हुए एक चित्र पोस्ट करते हुए, रजनीकांत के साथ फिल्म करने की सूचना दी थी। यह फिल्म पेटा ही थी। यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है। पेटा में, विजय सेतुपति, सिमरन, तृषा, बॉबी सिंह, सनथ रेड्डी और मेघा आकाश भी सह भूमिकाओं में हैं। ख़ास बात यह है कि विजय सेतुपति, सिमरन और तृषा जैसे सफल और मशहूर एक्टर रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी पहली बार रजनीकांत की किसी फिल्म का संगीत दे रहे हैं। पेटा, कार्तिक सुब्बाराज की भी रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।

अर्जुन रेड्डी के रीमेक से बाहर तारा सुतारिया !
तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में पहले, बॉलीवुड के डॉक्टर देवदास का बदलने का सिलसिला शुरू हुआ। संदीप वंगा अपने देवदास के लिए वरुण धवन के पास गए थे।  वरुण धवन ने, उन्हें अर्जुन कपूर का नाम सुझा दिया। अर्जुन कपूर ,ने शुरू में फिल्म के लिए हामी भारी। लेकिन, बाद में उन्हें लगा कि उनके पास पहले से ही बहुत सी फ़िल्में हैं। उनके लिए अर्जुन रेड्डी रीमेक के लिए समय देना संभव नहीं होगा । अर्जुन कपूर के इंकार के बाद, अर्जुन रेड्डी शाहिद कपूर के पास चली गई। शाहिद कपूर की नायिका के तौर पर तारा सुतरिया को फाइनल कर लिया गया था। इस फिल्म की शूटिंग भी अगले महीने से शुरू होने जा रही थी। लेकिन, यकायक तारा सुतरिया फिल्म से निकल गई। दरअसल, तारा सुतरिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ को, २९ नवंबर को रिलीज़ होना था।  लेकिन, २९ नवंबर को, रजनीकांत और अक्षय कुमार की शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म २.० को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया गया। इसलिए, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की रिलीज़ की तारिख अगले साल तक के लिए बढ़ा दी गई। ऐसे में, तारा को अपनी पहली फिल्म को प्राथमिकता देनी थी। अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप वंगा को शाहिद कपूर की नायिका का नाम फाइनल करना है।

दुग्ध क्रांति लाने वाले कुरियन पर फिल्म
पहले टॉयलेट, फिर बिजली गुल होने की समस्या पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर श्रीनाथ सिह इस बार समस्या नहीं उठा रहे। बल्कि देश में सफ़ेद क्रांति या दुग्ध क्रांति लाने वाले वर्गीस कुरियन पर फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। कुरियन को देश के सबसे विश्वसनीय ब्रांड अमूल की स्थापना करने वाला माना जाता है। इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इस फिल्म को लिखने में काफी समय लग रहा है, क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म बन जाती है। फिल्म की शुरुआत १९४७ से हो सकती है, जब वर्गीस कुरियन अमेरिका में मेटलर्जी की पढ़ाई कर रहे थे । फिल्म की स्क्रिप्ट, कुरियन की पुस्तक आई टू हैड अ ड्रीम को आधार भी बनाएगी। खबर यह भी है कि श्रीनारायण सिंह ने फिल्म में कुरियन की भूमिका के लिए अक्षय कुमार से संपर्क किया है। सन्देश देने वाली फिल्मों के हीरो के लिहाज़ से अक्षय कुमार आजकल भारत कुमार बन चुके हैं।  इस प्रकार की फिल्मे अक्षय कुमार की मौजूदगी में घाटे का सौदा नहीं रह जाती । स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की सफलता भी इसका प्रमाण है। लेकिन, वर्गीस पर फिल्म को अभी अक्षय कुमार की मंज़ूरी नहीं मिली है। तो इंतज़ार कीजिये बॉलीवुड के रील लाइफ वर्गीस कुरियन का।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हॉलीवुड फिल्म को न
खबर है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने हॉलीवुड से एक फिल्म को न बोल दी है। आज जबकि, बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे हॉलीवुड की किसी फिल्म में छोटी सी भूमिका के लिए रात दिन एक किये हुए हैं, नवाज़ का हॉलीवुड फिल्म छोड़ना बड़ी बात है। वह भी तब, जब यह फिल्म, हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों के थॉर क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका थी। इस फिल्म की शूटिंग हिंदुस्तान के कई शहरों में होनी थी। इस फिल्म के लिए, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी से नेटफिल्क्स ने संपर्क किया था। नेटफ्लिक्स की फिल्म सेक्रेड गेम्स से नवाज़ुद्दीन को भारी प्रशंसा मिली थी। लेकिन, नेटफ्लिक्स के अनुरोध के बावजूद, नवाज़ुद्दीन द्वारा क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म छोड़ने के जायज़ कारण थे। बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके नवाज़ुद्दीन ने हाल ही में, रजनीकांत की नई फिल्म पेटा साइन की है। फिल्म में उनकी खल भूमिका बताई जा रही है। वह आजकल एक तमिल फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं। बाल ठाकरे पर फिल्म ठाकरे की टाइटल भूमिका का काम अभी काफी बाकी है। इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होना है। उन्होंने, द माया टेप, फोटोग्राफ, घूमकेतु, आदि फ़िल्में पहले से ही साइन कर रखी हैं। हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ के विलेन भी वही हैं। ऐसे में उनके सामने क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका को इंकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। 

सात साल बाद जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन
जेम्स बांड की पैरोडी कॉमेडी फिल्म जॉनी इंग्लिश २००३ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का दूसरा हिस्सा जॉनी इंग्लिश रिबॉर्न आठ साल बाद, २०११ में रिलीज़ हुआ था । इन दोनों फिल्मों का निर्देशन पीटर होवीट ने किया था। अब दूसरी कड़ी की रिलीज के सात साल बाद यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया ने कॉमेडी के सरताज रोवन एटकिंसन की पसंदीदा एक्सीडेंटल स्पाई फिल्म जॉनी इंग्लिश की तीसरी कड़ी जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेनकी रिलीज की तारीख़ का एलान किया है। डेविड केर के निर्देशन में बनी जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेनमें रोवन एटकिंसन, एम्मा थॉम्पसन और ओल्गा क्यूरिलेंको मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म में जॉनी इंग्लिश के सहायक बॉ के रूप में बेन मिलर की भी वापसी हो रही है। इस नए एडवेंचर की शुरुआत एक साइबर हमले से होती है, जिसमें ब्रिटेन के सभी जासूसों की पहचान सामने आ जाती है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों की आखिरी उम्मीद जॉनी इंग्लिश ही बचता है। अपने रिटायरमेंट को खत्म करते हुए जॉनी इंग्लिश इस मिशन में कूद पड़ता है। फिल्म के बारे में बताते हुए एटकिंसन कहते हैं, “अगर आप सोचते हैं कि कुछ होना चाहिए, तो आपके मन में खुद यह सवाल आ जाता है कि कुछ नया है क्यों नहीं? यह तब तक चलता रहेगा, जब तक आप शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने में सक्षम हैं। भारत में यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

जेपी दत्ता बनायेंगे दो बायोपिक फ़िल्में
पल्टन को रिलीज़ हुए दो दिन भी नहीं बीते थे कि जेपी दत्ता ने दो फिल्मों के निर्माण का ऐलान कर दिया। यह दोनों ही बायोपिक फ़िल्में होंगी। पहली  बायोपिक फिल्म शेरे पंजाब महाराजा रंजीत सिंह पर होगी। १९वी शताब्दी के पूर्वार्द्ध में महाराजा रंजीत सिंह का सिख साम्राज्य, भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में फैला हुआ था। दूसरी बायोपिक राजस्थान की पृष्ठभूमि वाली है। अभी यह साफ नहीं है कि यह बायोपिक किसकी होगी। जेपी दत्ता के प्रोडक्शन हाउस में सुगबुगाहट है कि जेपी दत्ता के साथ तीन फिल्मों के अनुबंध से बंधे एक्टर राजवर्द्धन राणे इस राजस्थानी हस्ती को परदे पर कर सकते हैं। खास बात यह है कि जेपी दत्ता दोनों ही फिल्मों को निर्देशित करेंगे। यह दोनों फ़िल्में बिना किसी ब्रेक के, एक के बाद बनाई जाएंगी। जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता की माने तो राजस्थान पर फिल्म को देखते समय हथियार, बटवारा, गुलामी और क्षत्रिय की याद आ जाएगी। इस फिल्म में पश्चिमी शैली में खूब मारधाड़-खूनखराबा होगी । नवम्बर से इसी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसके बाद, महाराजा रंजीत  सिंह पर फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। महाराजा रंजीत सिंह पर फिल्म अगले साल फरवरी से होगी।  इन दोनों फिल्मों के बाद जेपी दत्ता कोई वॉर फिल्म बना सकते हैं।

रागिनी खन्ना ने गाया मुझसे प्यार करते हो

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना अब गायिका बन गई है। रागिनी खन्ना ने अपना पहला सिंगल मुझसे प्यार करते हो अँधेरी के द व्यू में लांच किया। उनका यह सिंगल, उनकी माँ जानीमानी लेखिकासंगीतकार, गायिका, एंकर, आरजे और ब्यूटी विथ एस्ट्रोलॉजी की संस्थापक कामिनी खन्ना की म्यूजिक कंपनी कामिनी खन्ना म्यूजिक द्वारा लांच किया गया। रागिनी खन्ना को टीवी के दर्शक राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी की रागिनी शर्मा और ससुराल गेंदा फूल सुहाना के तौर पर जानते हैं। अपनी टीवी की इमेज के सहारे रागिनी फिल्मों में गई। फिल्मों में वह सफल नहीं हो सकी।  उनकी रिलीज़ तीन फ़िल्में दो हिंदी फ़िल्में तीन थे भाई और गुडगाँव तथा एक पंजाबी फिल्म भाजी इन प्रॉब्लम फ्लॉप हुई। अब वह गायिकी में हाथ आजमाने आई हैं। उनकी माँ कामिनी इसमें उनकी मदद कर सकती हैं। कामिनी खन्ना म्यूजिक के तहत हर प्रकार के एल्बम लांच किये जायेगे। कामिनी का एक यूट्यूब चैनल भी है। इसी चैनल पर इस कंपनी के एल्बम अपलोड  किये जाएंगे। रागिनी के सिंगल को उनकी माँ कामिनी ने ही लांच किया। रागिनी ने अपने इस सिंगल के गीत मुझसे प्यार करते हो की कुछ पंक्तियाँ भी गुनगुनाई। यहाँ बताते चलें कि कामिनी खन्ना एक्टर गोविंदा की सगी बहन हैं।इस नाते रागिनी खन्ना गोविंदा की भांजी हुई।  


बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का जलवा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का जलवा !

बॉलीवुड में विलेन यानि खल किरदार फिर सर उठा रहा है। हीरो को सुपर हीरो बनाने में विलेन का जितना सहयोग है, उतना किसी किरदार का नहीं। हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि कभी कभी तो हीरो पर भी भारी पड़ जाता है विलेन।  इसे. रणवीर सिंह से अच्छा दूसरा कौन अभिनेता समझ सकता है।  इसीलिए, वह संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में पद्मावती के रावल रतन सिंह बनने के बजाय, पद्मावती के प्रति हवस रखने वाले अलाउद्दीन खिलजी बन गए।  नतीजा भी सामने है। आज वह ३०० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म के खलनायक बन चुके हैं।  उनके नाम के साथ ३०० करोड़ क्लब वाला अभिनेता का विशेषण लग चुका है। इसी साल रिलीज़ फिल्म बागी २ में, गुमनामियों में खो चुके स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर और दर्शन कुमार अपने अपने खल किरदारों में उभर कर आते हैं।  उन्ही की बदौलत टाइगर श्रॉफ का नायक महा नायक बन कर उभरता है।

दोस्त दुश्मन
हिंदी फिल्मों का कोई ख़ास चेहरा विलेन नहीं। लव रंजन  की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में कहने को तो कार्तिक आर्यन, सनी निज्जर के दोस्त है। लेकिन, उनकी हरकते उनसे दुश्मनी निभाती लगती है। उन्हें, सनी की नुसरत भरुचा से शादी नापसंद है तो वह इसे तुड़ा कर ही मानते हैं।  ऐसे दोस्त दुश्मन हिंदी फिल्मों में बहुत कम देखने को मिलते हैं। हिंदी फिल्मो के कल्लू मामा सौरभ  शुक्ल की दुश्मनी तो गज़ब की है। वह उनकी हवेली में इनकम टैक्स रेड डालने आये अजय देवगन को छका मारते हैं।  इतना ठंडा मगर दोष विलेन हिंदी फिल्म दर्शकों ने देखा नहीं होगा।  सुधीर मिश्रा की पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म दास देव में तो खल किरदारों की भरमार है। यहाँ तक कि फिल्म का नायक भी विलेन की छाया से उबर नहीं पाता।

विलेन के चक्कर में सलमान खान
आलिया भट्ट को १०० करोड़ की नायिका बनाने वाली फिल्म राज़ी की सहमत इस तरह चर्चा में नहीं आती, अगर फिल्म में अब्दुल नहीं होता। राज़ी का अब्दुल घर का नौकर है। वह सहमत को घर में जासूसी करते देख लेता है। इस पर सहमत को उसे मारना पड़ता है।  इस किरदार को आरिफ ज़करिया ने बहुत कम संवाद बोल कर भी ज़बरदस्त किया है।  सलमान खान की फ्लॉप फिल्म रेस ३ में तो विलेन किरदारों की भरमार है।  अनिल कपूर, बॉबी देओल, फ्रेड्डी दारुवाला, आदि सलमान खान के सिकंदर के दुश्मन है। हालाँकि, कुछ ज़्यादा क्लासी होने के चक्कर में रेस ३ के सभी किरदार अपना प्रभाव खो बैठते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि संजू में संजय दत्त का किरदार करने में, रणबीर कपूर ने कमाल कर दिया है। लेकिन, उनके संजू को नशे का लती बनाने वाला दोस्त जुबिन मिस्त्री को कैसा भुलाया जा सकता है।  वही तो संजू को सहानुभूति का चेहरा बनाता है।  इस किरदार को फिल्म में जिम सर्ब ने किया है।

कमज़ोर विलेन फ्लॉप फिल्म  
मास्टर ऑफ़ सस्पेंस अल्फ्रेड हिचकॉक ने कहा था कि विलेन जितना सफल होता है, फिल्म उतनी ही सफल होती है।  यानि किसी फिल्म की सफलता के लिए उसके विलेन को काफी स्ट्रांग होना चाहिए।रेस ३ के विलेन, सलमान खान के सिकंदर के मुक़ाबले कमज़ोर थे।  नतीज़तन फ़िल्म फ्लॉप हो गई।  साहब बीवी और गैंगस्टर ३, मुल्क और विश्वरूपम २ के विलेन भी नायक के मुक़ाबले कमज़ोर साबित होते थे। यही कारण है कि आने वाली कुछ फिल्मों में विलेन को मज़बूत बनाया गया है। यह विलेन किरदार प्रतिभावान एक्टर कर रहे हैं। 

रजनीकांत की फिल्म २.० के अक्षय कुमार - हालाँकि, अक्षय कुमार बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं।  उनके नाम पर फिल्म हिट हो जाती हैं।  लेकिन, अक्षय कुमार को फिल्म २.० का विलेन केवल इसलिए नहीं बनाया गया है।  इस फिल्म के नायक रजनीकांत है। रजनीकांत की अपनी मन्नेरिस्म है, अपना क्रेज हैं और व्यक्तित्व है। ऐसे एक्टर के नायक को कमज़ोर बनाने से ज़्यादा उसके खलनायक को  मज़बूत बनाने की ज़रुरत होती है। इसीलिए अक्षय कुमार को फिल्म के बुरे आदमी डॉक्टर रिचर्ड उर्फ़ क्रो मैन की भूमिका के लिए लिया गया है।  फिल्म में अक्षय कुमार बहुत कम अपने मूल चहरे में नज़र आएंगे। लेकिन, उनकी मौजूदगी उनके विलेन को काफी मज़बूत बना देगी।फिल्म को अखिल भारतीय प्रसिद्धि तो मिलेगी ही। 

हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० के पंकज त्रिपाठी - सुपर ३० कोई एक्शन फिल्म नहीं है। यह एक सामजिक फिल्म है। फिल्म अग्निपथ  में संजय दत्त के चमचे बने पंकज त्रिपाठी सुपर ३० में हृथिक रोशन के सामने आ गए हैं।  इस फिल्म में वह छात्रों को मुफ्त गणित पढ़ाने वाले आनंद कुमार के कट्टर विरोधी बने हैं।  इस किरदार में कोई लाउडनेस नहीं है। सूना जा रहा है कि इस किरदार के लिए पंकज पर प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया है। लेकिन, इस किरदार को संयत एक्टर की ज़रुरत होगी। इस भूमिका में, फिल्म न्यूटन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाले पंकज त्रिपाठी से बढ़िया एक्टर कोई नहीं हो सकता था। 

रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा के सोनू सूद - सोनू सूद, अगर  कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी से निकल न गए होते तो इस फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई के दुश्मन सदाशिव की भूमिका कर रहे होते।  अब इस भूमिका में बेहतर अभिनय करने वाले रांझणा के पंडित मुरारी की भूमिका करने वाले एक्टर मोहम्मद ज़ीशान अयूब आ गए हैं। वैसे सोनू सूद के पास, रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा की खल भूमिका भी है। यह किरदार लार्जर देन लाइफ है।  सोनू सूद को इस प्रकार की भूमिकाये करने में महारत हासिल है। वह दबंग में सलमान खान को ज़बरदस्त टक्कर दे चुके है।  इसलिए, सिम्बा में रणवीर सिंह के भ्रष्ट पुलिस अधिकारी और माफिया का सोनू सूद के माफिया का ज़ोरदार टकराव होगा।

रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की मौनी रॉय-  टेलीविज़न पर सती से नागिन तक के भिन्न किरदार करने वाली मौनी रॉय की पहली हिंदी फिल्म गोल्ड रिलीज़ हो चुकी हैं। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में थी। लेकिन, ब्रह्मास्त्र में उनका किरदार बुरे शेड वाला होगा।  खबर है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फ़न्तासी फिल्म में मौनी रॉय का किरदार नागिन जैसा चमत्कार करने वाला, मगर बुरा किरदार हो सकता है। 

प्रभाष की फिल्म साहो में मंदिरा बेदी और नील नितिन मुकेश-  बाहुबली एक्टर प्रभाष की खालिस एक्शन फिल्म साहो से मंदिरा बेदी वैम्प और नील नितिन मुकेश विलेन किरदार कर रहे होंगे। मंदिरा बेदी को बॉलीवुड में बतौर नायिका सफलता नहीं मिली है।  नील के साथ भी कुछ ऎसी ही कहानी है। वह हीरो की भूमिका में अनुपयुक्त माने गए।  यह दोनों ही, प्रभाष की इस फिल्म में खल भूमिकाये कर रहे हैं। इन दोनों की भूमिका का खुलासा नहीं है, लेकिन मुख्य विलेन यही दोनों होंगे। सुना जा रहा है कि इस फिल्म के बाद मंदिरा बेदी के लिए बॉलीवुड की वैम्प बनने का रास्ता साफ़ हो जायेगा। 

हिंदी फिल्मों में विलेन और वैम्प का चेहरा बदल रहा है । अमिताभ बच्चन के एंग्री यंगमैन के खिलाफ खडा लाउड विलेन अब संयमित भी हो रहा है । वह, सिम्बा और २.० में लाउड तो होगा ही, लेकिन सुपर ३०, ब्रह्मास्त्र और साहो में उसे सतह पर भी रहना होगा । ऐसी भूमिकाओं के लिए सशक्त अभिनेता कामयाब हो पाते हैं । इसलिए, पंकज त्रिपाठी, नील नितिन मुकेश, आदि अभिनेताओं की ज़रुरत महसूस की जाती है । 


जारी हुआ, फिल्म जलेबी का पल गीत- देखने के लिए क्लिक करें 

अलिया भट्ट ने कलंक के लिए छोड़ी भंसाली की फिल्म

ताज़ातरीन खबर है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में एक बार फिर दीपिका पादुकोण आ गई है।

वैसे शुरू में, संजय अपनी इस फिल्म को आलिया भट्ट के साथ बनाना  चाहते थे।  खुद, आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म को करने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी।

यह फिल्म आलिया के स्टारडम के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती थी।

लेकिन, तभी निर्माता-निर्देशक और आलिया भट्ट के गुरु  कऱण जौहर ने कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म कलंक का ऐलान कर दिया। उन्होंने इस फिल्म में आलिया भट्ट को भी शामिल किया था।

हालाँकि, आलिया भट्ट, संजय  लीला भंसाली की फिल्म के लिए उत्सुक थी, लेकिन उनकी प्राथमिकता में करण जौहर थे ।  करण जौहर ने, न केवल  आलिया भट्ट का हिंदी फिल्मों से परिचय कराया था, बल्कि आलिया भट्ट के करियर को मज़बूती देने वाली ज़्यादातर फिल्मों  के निर्माता करण जौहर ही थे।

इसलिए, आलिया भट्ट ने, करण जौहर की फिल्म का ऐलान होते ही, संजय लीला भंसाली को न बोल दी।

आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म को दूसरी बार न की थी। इससे पहले, कोई ११ साल पहले भी, संजय लीला भंसाली बालिका बधु के कथानक पर फिल्म हमारी जान हो तुम बनाना चाह रहे थे। वह इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को लेना चाहते थे। परन्तु, बात बनने से पहले ही बात खुल गई। यह प्रोजेक्ट बंद हो गया।

इस समय संजय लीला भंसाली ने, रणबीर कपूर और सोनम कपूर को लेकर सावरिया पर ध्यान देना शुरू कर दिया। बाद में, दीपिका पदुकोने, संजय लीला भंसाली की फिल्मों की स्थाई नायिका बन गई। 

और इसीलिए अब आलिया भट्ट के जाने के बाद दीपिका पादुकोण आ गई है।


ज़ी ५ पर सनी लियॉन की शादी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 15 September 2018

जारी हुआ, फिल्म जलेबी का पल गीत

Friday, 14 September 2018

ज़ी ५ पर सनी लियॉन की शादी !


करेनजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन का दूसरा सीजन ज़ी ५ पर १८ सितम्बर को स्ट्रीम करेगा।

इस सीरीज के पहले हिस्से को पसंद किया गया था। इसलिए अब यह दूसरा सीजन शुरू होने को है।
इस सीजन के एक वीडियो में करेनजीत कौर उर्फ़ सनी लियॉन की शादी का दृश्य फिल्माया गया है। 
इस वीडियो में दर्शक पुराने जमाने की अभिनेत्री ग्रुषा कपूर को करेनजीत की माँ  की भूमिका में देख सकते हैं।

इस सीरीज का निर्देशन आदित्य दत्ता कर रहे हैं।

अभिनेत्री सनी लियॉन खुद अपना ही किरदार कर रही हैं।  


एकता कपूर के होम के लिए अपने होम गई स्मृति ईरानी - पढ़ने के लिए क्लिक करें