Friday 14 September 2018

एकता कपूर के होम के लिए अपने होम गई स्मृति ईरानी


१९९८ की मिस इंडिया फाइनलिस्ट स्मृति ईरानी ने मीका सिंह के एल्बम सावन में लग गई आग के बोलियां गीत से डेब्यू किया था।

उन्होंने, २००० में आतिश और हम हैं कल आज और कल में स्टार टीवी के लिए काम किया। डीडी मेट्रो में कविता सीरियल की वह कविता थी।

लेकिन, स्मृति मल्होत्रा टेलीविज़न के छोटे परदे से पूरे हिंदुस्तान में छा गई एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी की तुलसी वीरानी के रूप में।

इसके बाद स्मृति मल्होत्रा का ईरानी और फिर राज्य सभा सांसद से मंत्री बनने का सफर आसान तय हो गया।

हालाँकि, स्मृति ईरानी ने एकता कपूर का सीरियल २००८ में छोड़ दिया और राजनीती के सफर पर चल निकली। मगर एकता कपूर से उनकी दोस्ती वैसी ही बनी रही।

इसी दोस्ती का तकाज़ा है स्मृति ईरानी का यह वीडियो।

इस वीडियो में स्मृति ईरानी अपने बचपन और उसके बाद के समय को याद करती हैं, पुराने होम यानि घर को देखती हुई कि यहाँ कमरा था, यहाँ चौका था, यहाँ दूकान थी, आदि आदि।

उन्होंने अपने अतीत की यात्रा एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी से प्रसारित शो माय होम के प्रचार के लिए की है।

हबीब फैसल निर्देशित यह शो एक आदमी की अपना घर बचाने की संघर्ष गाथा है।  इस सीरीज में अन्नू कपूर और सुप्रिया पिलगांवकर केंद्रीय भूमिका में हैं।

हबीब फैसल ने इशकज़ादे, दो दूनी चार और दावत ए इश्क़ जैसी फ़िल्में निर्देशित की है।



कुड्डी लिट् नंदी टेंस : म्यूजिक वीडियो  - देखने के लिए क्लिक करें 

No comments: