Saturday, 13 October 2018

Sourabh Raaj Jain’s tryst with royalty in Porus


The tall and handsome Sourabh Raaj Jain who has won many hearts on television for his acting prowess will be seen portraying a negative character for the first time in Sony Entertainment Television’s magnum opus show Porus.

Exploring a new side to his acting career Sourabh will be seen playing King Dhananand of the most prosperous kingdom of Magadh. King Dhananand was the youngest son and the powerful King of Magadh who was very intelligent and a connoisseur of art and music. Magadh was the most wealthiest and a thriving kingdom of its time.




Sourabh says, “Dhananand is a very royal and luxurious king, an intelligent person and a lover of art and music. I have done many characters where costume drama was involved but this is a very different character.

It’s the first time I am playing a negative character and also a human king unlike my other godly characters like Krishna, Vishnu and Mahadev. I am loving the character of Dhana Nand as my look is very royal. The costume, crown and robes are elegant and personify grandeur. I hope my fans love it too.”



पूनम पांडेय का #मीटू मूमेंट या......? - देखने के लिए क्लिक करें 

पूनम पांडेय का #मीटू मूमेंट या......?







Poonam Pandey's #MeToo Moment - is it Shakti Kapoor? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Poonam Pandey's #MeToo Moment - is it Shakti Kapoor?


Poonam Pandey has joined the #Metoo agree with #Tanushree Dutta  movement. The actress had a similar experience with a senior actor, known for his villainous and comic roles, while shooting for The Journey of Karma. It was a love making scene involving Poonam and the veteran actor. Before the scene was canned, Poonam made it a point to draw the line, giving the actor an intimidating look.

Also while the scene was being shot in bed, Poonam saw to it that the actor does not take any liberties with her. Yet he did not miss the opportunity and made reel feel like real. 


Poonam, however, has not forgotten the incident. And not wanting to come face to face with the character actor, has chosen to avoid attending the trailer launch of the film just a week back. Earlier she had  skipped the poster launch of the film too.

Confirming the incident Poonam said, "Actresses face such things a lot. While shooting for the love making scene the actor was behaving as if we were actually in the privacy of our bedroom. I am not comfortable sharing the stage with him anymore. Thus decided not to attend the trailer that was last week. Earlier also i had  skipped the poster launch of the film few months before."


Unlike Tanushree Dutta who openly named Nana Patekar, Poonam chooses to be tight lipped. "I would not like to name him. He has a daughter of my age."


The actress adds, "Tanushree Dutta has opened a can of worms and I agree with her completely. It is a sad situation to be in. This issue is like a cancer virus plaquing the actors world over." 


जय हो और मीरा नवरात्री उत्सव में मुकेश खन्ना और गहना वशिष्ठ - क्लिक करें 

जय हो और मीरा नवरात्री उत्सव में मुकेश खन्ना और गहना वशिष्ठ

अमित साटम के नवरात्री उत्सव में ‘लवयात्री’


अमित साटम की आदर्श नवरात्री उत्सव में लवयात्रीफिल्म के मुख्य अभिनेता आयुष शर्मा और वरीना हुसैन शामिल हुए।

आयुष और वरीना ने अमित साटम के साथ मिलकर 'लवयात्री' के गानो पर परफॉर्म किया।

लवयात्री जोड़ी के इस शानदार प्रदर्शन से नवरात्री में मौजूद सभी लोगों का उत्साह दोगुना हो गया।अमित सातम की नवरात्री उत्सव को चार चाँद लग गए |


आदर्श नवरात्री उत्सव की कमाई से, अभिनेता कुणाल कपूर के क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म केटो, जो जरूरतमंद लोगों की सहायता करता है, की मदद होगी

नवरात्री में मिले पैसे का इस्तेमाल ईको फ्रेंडली क्लॉथ बैग बनाने के लिए भी किया जाएगा|


गगन आहूजा का बिग शॉट कनिका मान के साथ - देखने के लिए क्लिक करें 

गगन आहूजा का बिग शॉट कनिका मान के साथ

जी म्यूजिक ने जारी किया रिषभ यादव का गीत वो न आये

#मीटू की गाज ऐश्वर्या और अभिषेक के गुलाब-जामुन पर !


फैंटम फिल्म्स के यकायक अवसान के बाद तीन फिल्मों पर गाज गिरी है।

फैंटम फिल्म्स, अपने खात्मे से पहले तीन फिल्मों पर काम कर रहा था।

तापसी पन्नू और कृति सैनन के साथ ड्रामा फिल्म वुमनिया का निर्देशन अनुराग कश्यप करने वाले थे। हालाँकि, फैंटम फिल्म्स के ख़त्म होने के बाद, अनुराग ने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।मगर, अभी यह शुरूआती दौर में ही है।

दूसरी फिल्म, भारतीय क्रिकेट टीम के पहला विश्व कप जीतने की दास्ताँ पर '८३ थी।  इस फिल्म का रणवीर कपूर के साथ निर्देशन कबीर खान करने वाले थे।  लेकिन, इस फिल्म के एक दूसरे निर्माता विष्णु इंदूरि चिंतित नहीं।  क्योंकि, '८३ के सर पर शक्तिशाली रिलायंस एंटरटेनमेंट का हाथ है।  यह फिल्म अपने समय पर शुरू और ख़त्म होगी।

लेकिन, बुरी बीती अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी की फिल्म गुलाब जामुन पर। यह दोनों रावण (२०१०) के बाद फिर एक साथ जोड़ी बनाने जा रहे थे। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म का ऐलान इसी साल जुलाई में किया था।

गुलाब जामुन को, इसी साल, मनमर्ज़ियाँ के बाद फ्लोर पर जाना था। लेकिन, फैंटम फिल्म्स के बाद गुलाब जामुन का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

जहाँ कुछ लोगों का कहना है कि गुलाब जामुन बनाई जाएगी, इसकी शूटिंग अगले साल २०१९ में शुरू होगी।

लेकिन वही सूत्र बताते हैं कि गुलाब जामुन का प्रोजेक्ट ख़त्म कर दिया गया है। क्योंकि, इस फिल्म से जुड़े क्रू से दूसरी जगह काम देखने के लिए भी कह दिया गया है।  



सुपर ३० और हाउसफुल ४ पर #मीटू की गाज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 12 October 2018

सुपर ३० और हाउसफुल ४ पर #मीटू की गाज ?

#मीटू हाउसफुल ४ 
बॉलीवुड पर मौत का सन्नाटा तो छाना शुरू ही हो चुका है।

जिस समय तनुश्री दत्ता, अख़बारों को अपने बयान में नाना पाटेकर के साथ काम करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स को लानत भेज रही थी, उसी समय अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग करने के बाद, बीवी और बच्चों सहित विदेश में छुट्टी मनाने निकल गए थे।

शायद तनुश्री दत्ता के द्वारा शुरू किये गए #मीटू मूवमेंट की आंच, विदेश में बैठे हुए अक्षय कुमार ने महसूस कर ली थी।

उन्होंने, आज  विदेश से वापस आते ही, एक लिखित बयान जारी कर हॉउसफुल ४ के निर्माताओं से अनुरोध किया कि जब तक आगे जांच पूरी न हो जाए, हाउसफुल ४ की शूटिंग रोक दी जाए। ऐसे लोगों को न्याय मिलना ही चाहिए।

अक्षय कुमार का यह बयान उस समय आया, जब फिल्म के निर्देशक साजिद खान पर भी आरोपों की झड़ी लग गई।

एक महिला पत्रकार ने तो साजिद खान पर प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप तक लगा दिया है। वह महिला साजिद खान का इंटरव्यू लेने गई थी।

आरोपों के बाद, खुद साजिद खान ने हाउसफुल ४ के निर्देशन के काम से खुद को अलग कर लिया है।

चूंकि, हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर और साजिद खान, दोनों ही जुड़े हुए हैं, इसलिए इस फिल्म का फिलहाल बनना मुश्किल लग रहा है।


सुपर ३० 

क्वीन के निर्देशक विकास बहल पर सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप के बाद, अनुराग कश्यप ने, फैंटम फिल्मस को ख़त्म कर दिया था। यह भी ऐलान किया गया था कि सुपर ३० के निर्देशक के तौर पर विकास बहल का नाम नहीं जाएगा।

लेकिन, अब खबर है कि सुपर ३० अपनी तय तारीख़ को रिलीज़ नहीं होगी।

इस फिल्म को अगले साल २५ जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी, ठाकरे और चीट इंडिया के साथ  रिलीज़ होना था।

परन्तु, विकास बहल एपिसोड के बाद इस फिल्म की रिलीज़ टालने की अफवाहें ज़ोरों पर हैं। हालाँकि साथ साथ इनका खंडन भी किया जा रहा है।

अब अगर कहीं #मीटू के झमेले में हृथिक रोशन भी फंस गए तो सुपर ३० की भैंस गई पानी में।



क्या #मीटू की मणिकर्णिका साबित होंगी कंगना रानौत ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या #मीटू की मणिकर्णिका साबित होंगी कंगना रानौत ?


तनुश्री दत्ता के मामले में, सबसे ज़्यादा वोकल कंगना रनौत थी। उन्होंने तनुश्री की बहादुरी की प्रशंसा की।  उनकी इसे लेकर सोनम कपूर के साथ नोंक झोंक भी हुई।  कंगना रनौत ने, विकास बहल द्वारा ज़बरन नज़दीक आने के आरोप भी लगाए।

कंगना यहीं नहीं रुकी हैं।  उन्होंने ज़ी को इंटरव्यू में कहा कि विकास बहल जैसे बहुत से दूसरे पुरुष भी है, जो लड़कियों से प्यार, शादी और काम देने के झूठे वादे करते हैं। यह भी एक प्रकार का हरैसमेंट हैं।


इस इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं, जो अपनी औरतों को घरों में ट्रॉफियों की तरह सजाये रखते हैं और बाहर जवान लड़कियों को अपनी रखैलों की तरह घुमाते हैं।"

कंगना ने खुले तौर पर हृथिक रोशन का नाम लेते हुए कहा कि इन जैसे लोगों के साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए।


कंगना रनौत के बयान के बाद ऐसा लगता है जैसे अब बड़े सितारों का नंबर आने वाला है।

संभव है कि अजय देवगन और संजय दत्त लपेटे में आ जाएँ।


कुछ साल पहले, फिल्म रास्कल्स के निर्माण के दौरान, अजय देवगन कंगना रनौत से काफी नज़दीकियां बढ़ा रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि अजय देवगन की अपने कोस्टार के साथ फ़्लर्ट करने की आदत है। लेकिन, कंगना ने इसे सच मान लिया। वह अजय देवगन से शादी करने का दबाव बनाने लगी।  अजय देवगन ने कटने की कोशिश की तो एक दिन कंगना ने खूब शराब पीकर अजय देवगन के होटल के कमरे के  बाहर खूब बवाल काटा।

अजय देवगन का साथ संजय दत्त भी दे रहे थे। इस फिल्म को अगर देखें तो साफ़ नज़र आता है कि यह दोनों सितारे अपने निर्देशक डेविड धवन से मिली भगत कर कुछ ज़्यादा आज़ाद हो रहे थे।  अगर कहीं कंगना ने इन लोगों का नाम ले लिया तो बॉलीवुड में मौत सा सन्नाटा छा जायेगा। 



फंसे हैं करीम मोरानी भी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फंसे हैं करीम मोरानी भी !


यह #मीटू एक्शन, किसी हिंदी फिल्म के क्लाइमेक्स का जैसा तो नहीं, किसी युद्ध फिल्म जैसा एक्शन अब शुरू हो चुका है।

१० अक्टूबर को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में, दिल्ली की एक अभिनेत्री बनने की आकांक्षी लड़की ने, फिल्म प्रोडूसर और बॉलीवुड में दबदबा रखने वाले करीम मोरानी पर ज़बरन बंधक बनाये रखने, शराब पिलाने और उसके बाद बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

हालाँकि, यह महिला अप्रैल में ही, हैदराबाद में करीम मोरनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर चुकी है। करीम मोरनी इस मामले में ज़मानत पर हैं।

करीम मोरानी बड़े प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वह तमाम सितारों के शो विदेशों में करते रहे हैं। उन्हें शाहरुख़ खान का करीबी माना जाता है।

हो सकता है करीम मोरनी के ज़रिये दूसरी कई खुलासे हों।

इधर, मुंबई पुलिस नाना पाटेकर की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही हैं। संभव है, जब तक यह लेख छापे नाना पाटेकर गिरफ्त में आ चुके हों।


#मीटू के तूफ़ान में बॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें











#मीटू के तूफ़ान में बॉलीवुड


बॉलीवुड को #मीटू की आंधी ने लपेटे में ले लिया है।

आशिक़ बनाया आपने और चॉकलेट फिल्मों की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने, २५ सितम्बर को, ज़ूम टीवी को दिए इंटरव्यू में १० साल पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट्स पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, तब किसी ने सोचा न था कि एक भूली बिसरी अभिनेत्री की दस साल पुरानी दास्ताँ बॉलीवुड को यों झकझोर देगी।

आज हालत यह है कि बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों की रिलीज़ पर अनिश्चितता की तलवार लटक चुकी है। लगभग आधा दर्जन फिल्म डायरेक्टर और बहुत से एक्टर #मीटू के तूफ़ान से घिर गए हैं। 


अलबत्ता, ज़्यादातर फिल्मों में किनारे कर दी गई अभिनेत्रियां और महिला पत्रकार ही गुमनामी का मुखौटा लगाए अपने बयान दे रही हैं या सोशल साइट्स पर दर्ज कर रही हैं।

#मींटू के तूफ़ान से नाना पाटेकर के बाद विवेक अग्निहोत्री, बुनियाद के एक्टर और संस्कारी बाबा के नाम से प्रचारित आलोक नाथ, विकास बहल, सुभाष घई, रजत कपूर, आदि पर रहस्य के परदे में छिपी महिलाओं ने सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप लगाए।

नाना पाटेकर ने कहा, "जो दस साल पहले झूठ था, वह आज भी झूठ है।" विकास बहल ने, अपनी असिस्टेंट डायरेक्टर के आरोप के बाद, अनुराग कश्यप द्वारा फैंटम फिल्म्स को इस आधार पर डिसॉल्व कर देने के लिए अनुराग कश्यप को कानूनी  नोटिस भेजा है।

नाना पाटेकर भी तनुश्री दत्ता को कोर्ट में खिंच लाने पर आमादा हैं।  अलोक नाथ विलाप कर रहे हैं।  रजत कपूर जैसे कईयों ने गुनाह क़ुबूल करते हुए  माफ़ी मांग ली है।  सुभाष घई ने भी आरोपों को गलत बताते हुए, मानहानि का मुक़दमा दायर करने की धमकी दी है। 

ज़ी पर राज़ी तो ज़ी सिनेमा पर गोल्ड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ज़ी पर राज़ी तो ज़ी सिनेमा पर गोल्ड



अक्टूबर में, ज़ी चैनल दो बड़े फिल्म प्रीमियर करने जा रहा है।

इसकी शुरुआत, २१ अक्टूबर को, ज़ी टीवी पर निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी से होगी।  आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का प्रसारण ज़ी टीवी पर दोपहर ०१ बजे से होगा।

इस फिल्म की कहानी कश्मीरी लड़की सहमत की है, जो पाकिस्तान में भारत की ओर से जासूसी करने के लिए, पाकिस्तानी सेना के एक अफसर से शादी करने को तैयार हो जाती है।

इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल, जयदीप अहलावत, रजित कपूर, सोनी राजदान, कंवलजीत सिंह, आदि की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

यह फिल्म ११ मई २०१८ को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।

इस फिल्म की निर्माण लागत ४० करोड़ के करीब थी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १९५ करोड़ का कारोबार कर लिया है।

राज़ी १४०  मिनट अवधि तक चलने वाली फिल्म है।


ज़ी से रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म भी महिला निर्देशक की फिल्म है।

ज़ी सिनेमा पर २८ अक्टूबर को रात ८ बजे दिखाई जाने वाली फिल्म गोल्ड  का निर्देशन रीमा कागती ने किया है।

इस फिल्म में, १९४८ के समर ओलंपिक्स में भारत की हॉकी टीम के, आज़ादी के बाद का, पहला  हॉकी होल्ड जीतने की गौरव गाथा का चित्रण हुआ है।

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल, निकिता दत्ता, आदि की भूमिकाये हैं।

गोल्ड के निर्माण में १०७ करोड़ खर्च हुए थे।

यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर १५ अगस्त को रिलीज़ हुई थी।

इस फ़िल्म के सामने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी रिलीज़ हुई थी।  इस कारण से, गोल्ड को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ा था।

यह बॉक्स ऑफिस पर, २०० करोड़ के आसपास का कारोबार ही कर पाने में सफल हुई थी।


इस फिल्म की अवधि १५३ मिनट है।



शिवेंद्र दाहिया का द जर्नी ऑफ कर्मा के गीत परिंदे से डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शिवेंद्र दाहिया का द जर्नी ऑफ कर्मा के गीत परिंदे से डेब्यू


सूर्या एंटरटेन्टमेंट की नई फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मामें शिवेंद्र दाहिया ने कैमयो का किरदार निभाया है। इस फिल्म में अनुभवी अभिनेता शक्ति कपूर और पूनम पांडे ने मुख्य किरदार अदा किए हैं। शिवेंद्र ने गीत के बारे में कहा कि मैंने "द जर्नी ऑफ कर्मा" फिल्म के लिए एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया है ताकि कैमरे के पीछे जो कुछ भी होता है, शूटिंग, स्क्रिप्टिंग, स्टोरीलाइन, शूट पर क्या होता है, कास्ट के चयन कैसे होता है। शक्ति कपूर और पूनम पांडे के साथ काम करना मेरे जीवन का सबसे मजेदार और सीखने का अनुभव था।


फिर क्या कैमरे के सामने परफॉर्म करने का अवसर मिला। यह गीत सुखविंदर सिंह ने स्वरबद्ध किया है। दरअसल, यह मेरे लिए एक बहुत ही प्रेरक गीत था, जो इंडस्ट्री में मेरा पहला प्रयास था, हमने यह सुनिश्चित किया कि यह एक विशिष्ट प्रकार का क्लब गीत और 2018 के पार्टी एंथम के रूप में है। यह गीत बहुत गहरा और सार्थक दृष्टिकोण का है और इसकी शक्तिशाली अपील की गई है, जब मैं इसे कड़ी मेहनत के साथ तैयार कर रहा था।



इसके लिए लगभग २० दिनों का पूरा समय लगा, जिसमें मैंने दिन और रात रिहर्सल की, मै केवल एक ही ब्रेक लेता था, जो दोपहर के भोजन और रात के खाने के लिए था। इससे मुझे सही मानसिक दिशा मिलने में मदद मिलती थी। यह एक लंबा गीत था, लेकिन हमने २ दिनों में पूरी शूटिंग पूरी की। सुखविंदर जी सेट पर आए और पूरी टीम को बधाई दी और मला देखील प्रोत्साहित केले, मैं हमेशा मुस्कुराता हूं। गीत "परिंदे" हर किसी को एक बार फिर जिंदा रहने के लिए प्रेरित करेगा। ओमकार मिनहास ने गीत कंपोज किया है। इस फिल्म के लाइन निर्माता राकेश सभरवाल है और यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं।

आप सभी वीडियो और गीत देख सकते हैं -


Sophie makes a statement with this quirky top - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sophie makes a statement with this quirky top


Sophie returned back to Bay after attending a high end fashion week in the capital.


Sophie doesn't cease to surprise us with her almost perfect airport looks. This time around she made a chic arrival in a Shahin Manan top & Philip Lim pants & Balenciaga trainers!


But apart from her perfectly put together look, what caught our attention was her quirky top!




The top has such a cool statement with a tap and diamonds asking what’s more precious? Very clever way to state the importance of water and preserving water we say!



दिलजीत दोसांझ के गाये पंजाबी गीत पागल का विडियो - पढ़ने के लिए क्लिक करें