Tuesday, 20 November 2018

संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का बेटा बनना चाहता है एक्टर ?


पिछले दिनों, अमिताभ बच्चन ने, स्वर्गीय संगीतकार आदेश श्रीवास्तव और पूर्व अभिनेत्री विजयता पंडित के बेटे अवितेश श्रीवास्तव के सिंगल मैं हुआ तेरा लांच किया।

आदेश और अमिताभ 
अवितेश से अमिताभ बच्चन का रिश्ता पिता आदेश से जुड़ा हुआ है। अमिताभ बच्चन और आदेश श्रीवास्तव, दोनों ही कायस्थ हैं। इस नाते अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों में आदेश के संगीत को ख़ास तवज्जो दिया करते थे। २०१५ में कैंसर पीड़ित आदेश श्रीवास्तव का देहांत हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन खासे दुखी नज़र आये थे।

परिवार का हिस्सा हैं अमिताभ  
उसी के बाद से अमिताभ बच्चन ने आदेश श्रीवास्तव के परिवार का ध्यान रखना शुरू कर दिया था। ऐसे में, जब आदेश श्रीवास्तव के बेटे का सिंगल रिलीज़ हो रहा था तो उस मौके पर अमिताभ बच्चन का शामिल होना स्वाभाविक था। उन्होंने इस सिंगल को रिलीज़ कर आदेश के परिवार के प्रति अपनी भावनाओं की पुष्टि भी कर दी थी।

रेमो डिसूज़ा की कोरियोग्राफी 
मैं हुआ तेरा का सृजन दो बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता जिऑर्जिओ तुइनफरत की सहभागिता में किया गया है।  इस सिंगल का वीडियो रेमो डिसूज़ा ने निर्देशित किया है। इस मौके पर इस युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए जीतेन्द्र, पूनम ढिल्लों, शान, अलका याग्निक, मामा जोड़ी जतिन पंडित और ललित पंडित, वैशाली सामंत, विजय अरोड़ा, मुकेश ऋषि, राघव ऋषि, सुचित्रा कृष्णमूर्ती, तोशी के अलावा टिप्स के रमेश तौरानी भी मौजूद थे।

भावुक अवितेश 
अवितेश श्रीवास्तव हॉलीवुड अकडेमी लॉस एंजेल्स के छात्र रहे हैं। उन्होंने शूजित सरकार को पीकू और विशाल भरद्वाज को फिल्म रंगून में सहयोग किया है। फिल्म इंडस्ट्री के इतने प्यार से भावुक हो आये अवितेश ने कहा, "मेरे पिता इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे।"

एक्टर बनना चाहते हैं अवितेश !
अवितेश खूबसूरत चेहरा हैं। इसलिए उन्हें एक्टिंग के ऑफर मिल रहे हैं। इस पर अवितेश कहते हैं, "हम उन पर विचार कर रहे हैं।  मैं अपने ब्रेक के लिए सही फिल्म चुनना चाहता हूँ।  इसलिए समय लग रहा है।"


फिल्म मासूम का गुज़ारिश गीत - क्लिक करें 

फिल्म मासूम का गुज़ारिश गीत

Monday, 19 November 2018

Bollywood hit machine Rohit Shetty is also a work machine


Rohit Shetty known for his magnum opus films, has been busy shooting for Ranveer Singh starrer Simmba from the past few months. The film that has been extensively shot in Mumbai, Goa and Hyderabad, and wrapped its shoot in the first week of November

Well, the director has turned into an absolute work machine and is leaving no stone unturned to make sure he completes his work commitments. After returning to Mumbai on 11th November, Rohit has immediately started shooting for Khatron Ke Khiladi for the next 2 days, without taking a break after the hectic film schedule.


After finishing the shoot for the reality action show, he will be completely involved in the post production of Simmba, gearing up for 28th December 2018 release. He will also be balancing between post production, promotions of the film and the reality show!



ट्रेन फ्रेंड्स के संपर्क में लेडीज स्पेशल की एक्ट्रेस गिरि​जा ओक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ट्रेन फ्रेंड्स के संपर्क में लेडीज स्पेशल की एक्ट्रेस गिरि​जा ओक


अपने युवापन में जो दोस्त हम बनते हैं, वे जीवनभर हमारे साथ रहते हैं। और जब आप मुंबई की लोकल ट्रेनों में हर दिन उनके साथ भीड़ में कई घंटों बातें करते हुए बिताएं, तो दोस्ती का बंधन और भी गहरा हो जाता है।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के आगामी शो लेडीज स्पेशल पर मेघना निकाड़े की भूमिका निभाने के लिए तैयार बेहतरीन मराठी अभिनेत्री गिरिजा ओक, उन लोगों में से एक है जो कॉलेज की युवा छात्रा के रूप में मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा करते समय बने अपने दोस्तों के संपर्क में अब भी हैं!

गिरिजा, एक असली मुम्बईकर, जब वह छोटी थी तो रोज़ाना ट्रेन से कॉलेज जाती थी। एक ही ट्रेन को हर दिन एक ही समय में लेने का मतलब था कि वह अपने कॉलेज जीवन में लोगों के एक ही समूह के साथ यात्रा करती थी। कहने की जरूरत नहीं है, सह-यात्रियों से दोस्त हो गई और आज, जीवनभर के लिए विश्वासपात्र बन गए हैं। गिरिजा न केवल इन पुराने ट्रेन दोस्तों के संपर्क में है बल्कि वे नियमित रूप से एक दूसरे से मिलते भी रहते हैं।

इसके बारे में बोलते हुए गिरिजा ने कहा, “मैं हर दिन कॉलेज के लिए ट्रेन लेती थी और बहुत सारे ट्रेन दोस्त बना देता था। उनमें से कुछ मैं इस दिन के संपर्क में हूं। हम अक्सर मिलते और एक-दूसरे के जीवन में होने वाली चीजों पर पूरी तरह अपडेट होते। मेरे पास ऐसे ट्रेन फ्रेंड हैं जो मेरे जीवन में मेरे सभी उतार-चढ़ावों में मेरे साथ रहे हैं, जैसे मैं उनके साथ रही हूं।

मेरे लिएलेडीज़ स्पेशल की अवधारणा मेरे अनुभव के बहुत करीब है, इसलिए शो में जो भूमिका निभा रही हूं, उसके लिए प्रेरणा लेना मेरे लिए बहुत आसान था। ऐसा लगता है कि ऐसे किसी शो का हिस्सा बनना विशेष है जो उन संबंधों पर केन्द्रित है, जो आप उन अजनबियों के साथ बनाते हैं, जिनसे आप मिलते हैं और वे आपका सपोर्ट सिस्टम और जीवनभर के दोस्त बन जाते हैं।


लेडीज स्पेशल २७ नवंबर से, सोमवार से शुक्रवार, रात ९.३० बजे सोनी एंटरटेनमेंट पर देखा जा सकता है। 



मोम की अनुष्का ने ली अनुष्का शर्मा की सेल्फी - क्लिक करें 

मोम की अनुष्का ने ली अनुष्का शर्मा की सेल्फी

चाँदी जैसा रूप है तेरा सोने जैसे बाल एक तू ही माला 'माल' है गोरी...!

थ्रिल और श्रिल से भरपूर फिल्म सस्पेंस का ट्रेलर

रजनीकांत और एमी जैक्सन की टेक्नो प्रेम कहानी


रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रोबोट (२०१०) में दिखाया गया था कि रोबोट के बीच दिल होता है। डॉक्टर वशीकरण के लिए उस समय चिंता की बात पैदा हो जाती है, जब उनका बनाया हुआ रोबोट उनकी ही पत्नी से प्रेम करने लगता है।  इस फिल्म में, निर्देशक शंकर ने रोबोट किरदार में भावनाओं के रूप दिखाए थे। यह दर्शकों के लिए अनोखा अनुभव था।

सीक्वल में भी रोमांटिक है चिट्टी 
रोबोट के सीक्वल २.० में, निर्देशक और लेखक शंकर रोबोट के रोमांस को अगले स्तर तक ले जाते हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के चिट्टी और एमी जैक्सन की रोबोट करैक्टर नीला के बीच रोमांस के कई क्षण है। बेशक इनके बीच अक्षय कुमार का खल किरदार भी है।


रजनीकांत और एमी जैक्सन का अनोखा रोमांस ?
इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन के रोबोट चरित्रों की बीच रोमांस दर्शकों के देखने लायक होगा। क्योंकि, दोनों ही रोबोट किरदारों में यह रोमांस करेंगे ।

रोबोट की तरह सोचती थी एमी जैक्सन
पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था। उस दौरान, एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपनी भूमिका के बारे में बताया, "इस रोल को करना कठिन था।  मैं रोबोट को ठीक प्रकार से कर नहीं पा रही थी।  शंकर सर ने मुझे इस किरदार के अंदर जाने में मदद की।  मुझे इसके लिए न केवल खुद को सीमित करना था, बल्कि रोबोट की तरह सोचना भी था। इस लिहाज़ से, रजनी सर रोबोट चिट्टी के तौर पर विश्वसनीय थे। वह पूरा श्रेय लूट ले जाते हैं।"


क्यों नीली के सबसे उपयुक्त एमी जैक्सन ?
वहीँ शंकर का मानना है कि इस भूमिका के लिए एमी जैक्सन सबसे उचित अभिनेत्री थी। वह कारण बताते हुए कहते हैं, "एमी इस भूमिका के लिए परफेक्ट थी, क्योंकि उनका शारीरिक गठन किरदार के पूरी तरह से उपयुक्त था। इस काऱण से रोबोट सूट उनके शरीर पर फिट बैठता था। वह कठिन परिश्रमी एक्ट्रेस भी हैं।" 

फिल्म से निकल जाना चाहते थे रजनीकांत
रजनीकांत खुलासा करते हैं कि चिट्टी के किरदार को करना ख़ासा कठिन था।  एक इवेंट में उन्होंने कहा, "अपने गिरते स्वस्थ्य के कारण, मैं इस रोल को ठीक तरह से कर पाने का अपना विश्वास खो बैठा था। मैंने शंकर (फिल्म के डायरेक्टर) से भी कहा कि मैं २.० से बाहर हो जाना चाहता हूँ। लेकिन, शूट के दौरान वह इंतज़ार करना चाहते थे। क्योंकि, शूटिंग के दौरान चिट्टी सूट पहनना भी काफी चुनौतीपूर्ण था।  इस सूट का वजन १४ किलो था।  इसे पहन कर अपने एक्शन करना काफी कठिन हो रहा था। 

करण जौहर की प्रस्तुति
हिंदी संस्करण को करण जौहर प्रेजेंट करेंगे . फिल्म रोबोट २.० के निर्माता सुभास्करण और लइका प्रोडक्शंस है।  यह फिल्म पूरे देश में, २९ नवंबर को ३डी और २डी प्रभाव के साथ रिलीज़ होगी।


मां-बेटी का एक सुंदर रिश्ता पटियाला बेब्स - क्लिक करें


मां-बेटी का एक सुंदर रिश्ता पटियाला बेब्स


जिंदगी, निर्देश नियमावली नहीं है। यह बात किसी भी बच्चे के लिए, विशेष रूप से एक बेटी के लिए सच है। एक बेटी हमेशा अपनी मां में एक आदर्श मॉडल, एक दोस्त और एक विश्वास को देखती है। लेकिन क्या यह दूसरी तरफ काम कर सकता है? क्या एक मां को अपनी बेटी में प्रेरणा मिल सकती है और वह उसे जीवन के सबक के लिए बदल सकती है?

ऐसी एक मां-बेटी जोड़ी, बाबिता उर्फ बेब्स और मिनी की कहानी है पटियाला बेब्स।  एक दिल जीतने वाला सफर जहां बेटी न केवल अपनी मां के सपनों को पंख देती है बल्कि उसे विश्वास की छलांग लगाने में मदद करती है।  

पंजाब की बाबिता उर्फ बेब्स, एक आदर्श गृहिणी है, जो मानती है कि उसके जीवन में सब कुछ सही है। लेकिन क्या यह वाकई सच है या वह सच्चाई से इनकार करने का जीवन जी रही है ?

बेब्सआमतौर पर खुद को, अपनी आकांक्षाओं और सपनों को भूल चुकी है। वह अपने रिश्तों को संभालते हुए, अपनी बेटी मिनी से ताकत पाती है।

दूसरी तरफ, उसकी बेटी मिनी, एक उद्यमी किशोरी, अपनी उम्र से अधिक बुद्धिमान है और हमेशा बेब्स की मदद करती है। उसे नई चीजों को आजमाने के लिए प्रोत्साहित करती है।

क्या मिनी बेब्स को अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकालने और बाधाओं से ऊपर उठाने में सक्षम हो पाएगी? क्या बेब्स अपने स्वयं के अवरोधों में ही फंस कर रह जाएगी?

इस शो में, परिधि शर्मा ने बबिता उर्फ़ बेब्स और अशनूर कौर ने मिनी की मुख्य भूमिका की है।अन्य भूमिकाओं में हुनर गांधी, अनिरुद्ध दवे, भौजीत दुदान, पूनम सरनाइक, अनूप पुरी और मोहित हिरानंदानी, आदि के नाम उल्लेखनीय है।


पटियाला बेब्स सभी मातंओं के लिए एक आदर्श है और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इसे #मांयूकैनडूइट चुनौती के साथ मनाता है। वे सभी बेटियां जो अपनी मां के विकास के लिए उत्प्रेरक हैं या हो सकती हैं, हैशटैग #मांयूकैनडूइट का इस्तेमाल करके और इंस्टाग्राम पर @SonyTVOfficial; फेसबुक पर @SonyTelevisionऔर ट्विटर पर @SonyTVपर टैग करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर एक वीडियो के लिए अपनी मां के बदलाव के सफर को साझा करके अपना समर्थन दिखा सकती हैं।

पटियाला बेटस में बेब्स और मिनी के सफर का हिस्सा बनने के लिए 27 नवंबर से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो पटियाला बेब्स को देखते रहिये।  

टिप्पणियां 
आशीष गोवलकर, सीनियर क्रिएटिव डायरेक्टर - प्रोग्रामिंग, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
अपने सपने को साकार करने में कभी देर नहीं होती है और यह सभी मांओं के लिए भी सच है। एक बेटी का अपनी मां को उसकी पहचान पुनः प्राप्त करने में मदद करना, सिर्फ हार्दिक नहीं है बल्कि् सामग्री को भी बेहतरीन बनाता है। पटियाला बेब्स के साथ हम अपने दर्शकों तक मां-बेटी यात्रा के साथ पहुंचना चाहते हैं और इसे परिवार के देखने के लिए और अधिक समावेशी बनाना चाहते हैं। हम इस शो के लिए कथा कॉटेज प्रोडक्शंस के साथ उस सादगी के लिए जुड़े हैं, जिसके साथ उन्होंने कहानी बुनी है।

अमन श्रीवास्ताव, हेड - मार्केटिंग, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
मां-बेटी के जटिल संबंधों के कारण पटियाला बेब्स जैसा शो में सार्वभौमिक अनुनाद है। इसने बदले में हमें अपने दर्शकों के साथ एक रोचक तरीके से जुड़ने का मौका दिया। #मांयूकैनडूइट चुनौती न केवल दर्शकों को अपने व्यक्तिगत संबंधों का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी बल्कि शो की विषयगत यात्रा का हिस्सा भी होगी।

रजिता शर्मा, प्रोड्यूसर, कथा कॉटेज प्रोडक्शंस
हम उड़ान भरने के लिए एक मंच और पंख देने के लिए एसईटी का आभारी हैं। गहराई और सापेक्षता वाले अलग किरदारों पर हम विश्वास करते हैं और हमारा विश्वास इस मोर्चे पर सोनी के साथ मेल खाता है। मुझे यकीन है कि बेब्स और मिनी हर घर में अपनी जगह बनाएगी और कईयों को प्रेरित करेंगी।

परिधि शर्मा
मैं एक लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कैमरे का सामना करके बहुत खुश और उत्साहित महसूस कर रही हूं। अभिनय मेरा जुनून है और इसे जीना अच्छा लगता है। शुरुआत में, मैं थोड़ा डरी हुर्अ क्योंकि मुझे मां की भूमिका निभानी थी। लेकिन, जब मैं कहानी सुनने के लिए और कहानी सुनी, तो मैं उस रिश्ते पर पूरी तरह तैयार हो गई जिसमें चरित्र उसकी बेटी के साथ है। मैं खुश हूं कि मुझे बेब्स को चित्रित करने का अवसर मिला है।

अश्नूर कौर

मैं पटियाला बेब्स का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। इस शो ने कई तरीकों से मेरी मां के साथ मेरे रिश्ते को दोबारा परिभाषित किया है। बच्चे के रूप में हम अपने माता-पिता को इस तथ्य को महसूस किए बिना नजरअंदाज कर देते हैं कि चूंकि उनकी दुनिया हमारे चारों ओर घूमती है, इसलिए वे हमारे ऊपर अधिक निर्भर हैं। मैं गर्व के साथ सभी मांओं को #मांयूकैनडूइट कहती हूं। सोशल मीडिया पर कई परिवर्तनकारी वीडियो देखने के लिए तत्पर हूं।

The Natasamrat series on Bollywood ICONS - क्लिक करें 

The Natasamrat series on Bollywood ICONS


Director-producer Prasadh Inamdar initially wanted to remake the Marathi play based on the book by Popular Prakashan into a Hindi feature film and approached them for the rights. While most of the people in the management of the publication were keen to give me the rights, someone didn’t and I could not get the rights. I had already registered the title and trademarked the title so that no one else can use it. So, it struck me that I should make biopics on famed Indian actors under that title and that too in Hindi. So, I am now readying plans to make this into a series,” says the filmmaker.

Prasadh is already in talks with the family of a Bollywood living legend to tee off the series. He also intends approaching families of other Bollywood greats to do their biopic.

“There are some great actors in Bollywood. Be it Dilip Kumar sahab who is the first method actor in the world. There are greats like Amitabh Bachchan, Dharmendra, Rajesh Khanna, Raj Kapoor, Rekhaji, Dev Anand, Waheeda Rehman among others who have such wonderful stories which the audience would love to know. And yes, there are the three Khans in the contemporary world whose stories will attract the younger audience. We at Vesshay  Producttions are firming up the plans and will announce the first part of Natasamrat at the soonest,” reveals the filmmaker,

Prasadh Inamdar intends to bankroll the Natasamrat series of films with different directors and different leading actors playing the roles of these Bollywood legends. "The series will be called Natasamrat and every movie will be a feature film length. This is a ten year plan to begin with. By the time we make a few films, we will perhaps had a couple more additions to the legendary actor list. And importantly we need the permissions of the actors and their families to do their biopics," says Inamdar. S Ramachandran is the Associate Producer of Natasamrat.


Prasadh once used to manage legendary Indian cricketer Sunil Gavaskar’s Professional Management group. Meanwhile Prasadh has been a regular on Indian television and has worked on many projects on TV before entering film. Prasadh was instrumental in making films like the Chhatrapati Award winning Marathi film Hirkani apart from making films like Yoddha, Nirnay, Abhiyan, Kaun Hota To among others in Marathi.



कैटरीना  कैफ सोच रही है -क्या जीरो हिट होगी ? - क्लिक करें 

कैटरीना कैफ सोच रही है -क्या जीरो हिट होगी ?







THE 3RD EDITION OF LUX GOLDEN ROSE AWARDS - क्लिक करें 

THE 3RD EDITION OF LUX GOLDEN ROSE AWARDS


After ९० years of celebrating beauty and two successful editions in the past where the Lux women have taken centre stage, the Lux Golden Rose Awards in its third year congregated B-town’s biggest and brightest stars across eras to extend their support for UN’s HeForShe.

Lux got megastars Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, Varun Dhawan, Rekha, Alia Bhatt, Madhuri Dixit- Nene, Jacqueline Fernandez, Kajol, Aishwarya Rai Bachchan, Kareena Kapoor and Karisma Kapoor, Hema Malini, Zeenat Aman among others to stand in solidarity for gender equality in a one of its kind extravaganza celebrating female cinematic legends of the silver screen.

Unforgettable and beautifully crafted iconic moments have stood out of every Lux Golden Rose event and this time too mesmerizing charisma, remarkable elegance and extraordinary grit came together for a night to remember.


Janhvi Kapoor on winning Lux Golden Rose Emerging Beauty Of The Year said, “This is an encouraging and humbling award. My parents have always maintained that a good artist is a reflection of a good and honest person and I hope to prove myself by doing exactly that.”

Hema Malini commented on her win, “I am extremely honored to receive this award alongside beautiful women from both past and the present.”

Aishwarya Rai Bachchan on receiving the award said, “It is humbling to receive this award and I feel privileged to receive this with my seniors, colleagues and contemporaries”

Kareena Kapoor Khan commented on her win, “Receiving an award is always special. It is even better now since I am sharing stage with my favorite girls (Shikha and Swara). I want to thank Rhea for making this fantastic film.”


Alia Bhatt commented on her win, “My childhood dream of becoming an actor came true because of a lot of special people, without whom I would not have been unstoppable.”

Rekha had to say some beautiful words on receiving the Lux Golden Rose Legendary Beauty Awards “I have always believed that beauty comes from within. Thank you all for loving me and instilling this beauty in me which will live on forever”

Iconic moment was created when eternal beauties Rekha, Hema Malini, Helen and Zeenat Aman congregated under one roof and gave die-hard fans a chance to re-live the beautiful memories and added an ageless elegance to the evening. The dancing queen of Bollywood Madhuri Dixit- Nene took audiences down the lane of nostalgia as she performed to tracks of Lux Superstars including Dream Girl (Hema Malini), Laila Mein Laila (Zeenat Aman), Yeh Mera Dil (Helen), Hawa Hawaii (Sridevi) and her very own song Tamma Tamma.


Continuing the line-up of incredible acts, the charming superstar, Varun Dhawan’s performance was a tribute, celebrating the gorgeous women he has had the chance to share screen space with – including his Judwaa 2 co-star, the charismatic Taapsee Pannu and the other half of his blockbuster jodi - the supremely talented Alia Bhatt.

Kareena Kapoor Khan, as usual never failed to surprise and left audiences spell-bound being her vivacious self as she performed on superhit tracks of her male co-stars. The line-up included her favorites and megastars Salman Khan and Shah Rukh Khan, her Ki & Ka co-actor and friend- the handsome Arjun Kapoor and her husband himself- Bollywood’s very own Nawab- Saif Ali Khan.

The act was a celebration of gratitude to the co-actors who expressed Kareena’s inspiring presence in their professional and personal lives. Since the evening was all about men and women of celluloid standing together in solidarity, the acts beautifully brought out the mutual love and respect within the film fraternity and more so the immense admiration for the beautiful legendary women of cinema.

The night ended on a high note with the ruling men of Bollywood – The Badshah and Khiladi along with the super charming Varun Dhawan who came together to celebrate these iconic women and the women of the country – the HeForShe finale. The three gentlemen brought together beauties across eras like Rekha, Zeenat Aman, Madhuri Dixit- Nene, Karisma Kapoor, Kareena Kapoor Khan and Janhvi Kapoor on stage for a momentous grand finale.


Shah Rukh Khan commented on the evening dedicated to HeForShe, “This night is dedicated to the beautiful women of cinema who have made our lives worthwhile. These women (female superstars) have contributed in making me a better human. I would also like to applaud Lux for being a part of our lives for 90 incredible years.”

On the occasion Akshay Kumar said, “When women are strong, families become strong and countries stronger. I am happy to be a part of a family which has many strong women like my mother, my wife, my sister and my mother –in-law.”

The evening also housed a sizzling performance from this year’s star debutants, the lovely ‘Dhadak’ pair Janhvi Kapoor and Ishaan who performed on hits like Dhadak, Jugni, Kar Har Maidan Fateh and the chartbusting Zingaat. This year the event was more special because of the landmark occasion of male actors standing in solidarity with their female counterparts and celebrating their immense contribution to the industry.


Winners List:
Female Actors Name
Name of Award
Taapsee Pannu
Lux Golden Rose Breakthrough Beauty Of The Year
Janhvi Kapoor
Lux Golden Rose Emerging Beauty Of The Year
Hema Malini
Lux Golden Rose Iconic Beauty Over The Decades
Aishwarya Rai Bachchan
Lux Golden Rose Timeless Beauty Award
Sharmila Tagore, Helen and Zeenat Aman
Lux Golden Rose Boldest Beauty Over The Decades  
Kareena Kapoor Khan
Sonam Kapoor Ahuja
Shikha Talsania
Swara Bhaskar
Lux Golden Rose Confident Beauty Of The Year
Kajol and Shah Rukh Khan
Lux Golden Rose Timeless Jodi Award
Madhuri Dixit- Nene and Jacqueline Fernandez

Lux Golden Rose Charismatic Beauty Of The Year Award
Alia Bhatt
Lux Golden Rose Unstoppable Beauty Of The Year
Rekha
Lux Golden Rose Legendary Beauty Award


अलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र से कलंक तक दौड़- पढ़ने के लिए क्लिक करें