Thursday, 27 December 2018

बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा


कुछ नवोदित इतने सौभाग्यशाली नहीं थे कि बॉलीवुड उनका सितारों जैसा स्वागत करता। लेकिन, इन नए चेहरों ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड को अपना मुरीद बना लिया।



बनिता संधू
इंग्लैंड से मॉडल अभिनेत्री बनिता संधू का हिंदी फिल्म डेब्यू वरुण धवन के साथ फिल्म अक्टूबर से हुआ था।  इस फिल्म को बड़ी सफलता तो नहीं मिली।  लेकिन, सुजीत सरकार के निर्देशन में इस फिल्म में बनिता के अभिनय की प्रशंसा हुई ।



मौनी रॉय
मौनी रॉय को, टेलीविज़न से बड़े परदे पर कदम रखने में १४ साल लग गए। हालाँकि, मौनी रॉय ने, अभिषेक बच्चन की, जीवा निर्देशित फिल्म रन में छोटी सी भूमिका से हुआ था। लेकिन, महादेव की सती और नागिन की इच्छाधारी नागिन मौनी रॉय को, नायिका बनने का मौका मिला अक्षय कुमार की हॉकी का वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म गोल्ड से। वह इस समय, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र और राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना कर रही हैं।



मिथिला पालकर
मराठी फिल्मों की अभिनेत्री मिथिला पालकर का हिंदी फिल्म डेब्यू इरफ़ान खान जैसे सशक्त फिल्म अभिनेता और मलयालम के सुपर स्टार दुलकर सलमान के साथ हुआ था।  फिल्म के न चलने  के कारण उन्हें अभिनयशील होने के बावजूद कोई नई फिल्म नहीं मिली है।



राधिका मदान
टेलीविज़न अभिनेत्री राधिका मदान का सौभाग्य की उनकी पहली फिल्म पटाखा के निर्देशक विशाल भरद्वाज थे।  इस फिल्म में, राधिका को सान्या 'दंगल' मेहरोत्रा और सुनील ग्रोवर के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिला था।



मृणाल ठाकुर
कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर का फिल्म डेब्यू लव सोनिया से हुआ।  इस फिल्म में मृणाल का अभिनय सराहनीय था।  उनकी दो फ़िल्में, हृथिक रोशन के साथ सुपर ३० और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस अगले साल रिलीज़ होंगी। 

काफी आक्रामक है ठाकरे का मराठी ट्रेलर - क्लिक करें 

काफी आक्रामक है ठाकरे का मराठी ट्रेलर

मेरा वाला डांस - फिल्म सिम्बा

सोनी मैक्स पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्में (१ जनवरी से १५ जनवरी २०१९)


TUE
1-Jan-19
09:00:00PM
Sketch
WED
2-Jan-19
09:00:00PM
KAASHMORA 
THU
3-Jan-19
09:00:00PM
KANCHANA 2
FRI
4-Jan-19
09:00:00PM
YEVADU 
SAT
5-Jan-19
08:00:00PM
Kanchana Returns
SUN
6-Jan-19
08:00:00PM
Therii
MON
7-Jan-19
08:00:00PM
SON OF SATYAMURTHY
TUE
8-Jan-19
09:00:00PM
Janta Garage
WED
9-Jan-19
09:00:00PM
KATAMARAYUDU
THU
10-Jan-19
09:00:00PM
KANCHANA THE WONDER CAR 
FRI
11-Jan-19
09:00:00PM
MERA INTEKAM
SAT
12-Jan-19
08:00:00PM
BHAIRAVAA 
SUN
13-Jan-19
08:00:00PM
SOORYAVANSHAM
MON
14-Jan-19
08:00:00PM
YUDDHAM SHARNAM
TUE
15-Jan-19
09:00:00PM
MAIN HOON LUCKY THE RACER 


एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा कि स्यापा हो गया ! - क्लिक करें 

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा कि स्यापा हो गया !

केजीएफ चैप्टर १ वर्ल्डवाइड १०० करोड़ पार


कन्नड़ भाषा की हिंदी में डब फिल्म केजीएफ चैप्टर १ ने, बुद्धवार को बॉक्स ऑफिस पर २.६० करोड़ का कारोबार किया।  इस प्रकार से यह फिल्म अब तक १९.०५ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।  अब यह फिल्म, दक्षिण की हिंदी में डब फिल्मों में, सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली चौथी फिल्म बन गई है।  केजीएफ चैप्टर १ से ऊपर बाहुबली २, २.० और बाहुबली ही ऊपर हैं।  

तमिल फिल्म सिलु करुप्पत्ति का टीज़र - क्लिक करें 

Wednesday, 26 December 2018

तमिल फिल्म सिलु करुप्पत्ति का टीज़र

अजित कुमार की फिल्म विश्वासम का गीत




कौन होगी कृष ४ की नायिका ? - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

कौन होगी कृष ४ की नायिका ?


कृष ४ के बनाये जाने की सुगबुगाहट शुरू हो चली है।  बाप-बेटा रोशन यानि राकेश और हृथिक के बीच कहानी फाइनल हो चुकी है।  इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।  लेकिन फिल्म के २०२० में ही रिलीज़ होने की संभावना है।


हृथिक रोशन ४ थी बार कृष
हृथिक रोशन ने८ अगस्त २००३ कोजब अपने पिता राकेश रौशन के निर्देशन मेंफिल्म कोई मिल गया की शूटिंग शुरू की थी तो उन्हें इसका एहसास न रहा होगा कि यह फिल्म बड़ी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में बदल जाएगी।  कोई मिल गया एक वैज्ञानिक के बेटे के अपने पिता की ईज़ाद से अंतरिक्ष से एलियंस को बुला लेने की कहानी थी।  हृथिक रोशन के साथ प्रीटी ज़िंटा अभिनीत फिल्म को बड़ी सफलता मिली।  इस फिल्म नेअपने निर्माता को३० करोड़ के बजट के बदले १०८ करोड़ से ज़्यादा वापस दिलवाये।


कृष सुपरहीरो का जन्म
कोई मिल गया की सफलता के बाद कृष का जन्म हुआ।  रोहन (हृथिक रोशन) को दिव्य शक्तियां मिल गई है। वह एक दुष्ट विज्ञानी डॉक्टर सिद्धांत रॉय द्वारा वैज्ञानिक प्रयोगो के लिए नियुक्त किया जाता है।  परन्तुवह फॉर्मूले को पाने के लिए रोहन को कैद कर लेता है। उधर  उसकी  गर्भवती पत्नी (प्रीटी ज़िंटा) के बेटे कृष्ण मेहरा ( दोहरी भूमिका में हृथिक रोशन) को जन्म देती है। इस बच्चे में भी अद्भुत शक्तियां हैं।  यहीं जन्म होता थाबॉलीवुड के पहले सुपरहीरो कृष का।  कोई मिल गया की सीक्वल फिल्म कृष (२००६) को भी बड़ी सफलता मिली। इस फिल्म मेंहृथिक रोशन की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी।


कृष फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म
कृष की सफलता के बादनिर्माता राकेश रोशन नेअपनी फिल्म को कृष फ्रैंचाइज़ी में ढाल लिया।  कृष को कृष २ और उसके बाद कृष ३ का निर्माण हुआ।  कृष ३ बड़े कैनवास पर थी।  हिंदुस्तान पर एलियन शक्ति का हमला होता है।  काल (विवेक ओबेरॉय) और काया (कंगना रनौत) उसके शक्तिशाली दुश्मन है।  इसके बावजूदकृष अपनी सुपर पावर के ज़रिये इन्हे परास्त करता है।  इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक टीवी की पत्रकार थी और कृष की पत्नी प्रिया मेहरा थी।  ११५ करोड़ में बनी कृष ३ ने बॉक्स ऑफिस पर २९२ करोड़ बनाये।


कृष ४नायिका कौन ?
अबजबकि कृष ४ के बनाये जाने की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी हैतब कृष की नायिका की तलाश भी शुरू हो गई है। कृष ४ में नायिका की भूमिका कौन अभिनेत्री करेगी! बड़ा सवाल यह है कि कृष ४ मेंप्रिया मेहरा का चरित्र रखा जाएगा।  अगर होगा तो क्या इस भूमिका को प्रियंका चोपड़ा ही करेंगी जहाँ तक प्रियंका चोपड़ा का सवाल हैवह प्रिया मेहरा बनना चाहेंगी।  लेकिनशादी के बाद उनका बाज़ार वह नहीं रह गया है। इसलिएउनके कृष ४ की नायिका बनने पर शक की गुंजाईश है।


प्रियंका नहीं तो कौन !
खबर यह भी है कि कृष ४ की नायिका प्रियंका चोपड़ा नहीं होंगी।  संभव है कि फिल्म में प्रिया मेहरा का कोई किरदार ही न हो।  उस दशा मेंकृष ४ की नायिका कोई दूसरी अभिनेत्री कर सकती है।  हृथिक रोशन की नायिका की होड़ में कैटरीना कैफ सबसे आगे हैं।  शुरू में दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा का नाम भी कैटरीना कैफ के साथ उछाला गया था।  सूत्र बताते हैं कि कृष ४ की नायिका कोई वंडर वुमन जैसी होगी।  यानि उसमे में भी सुपर पावर होगी।  उस दशा मेंजैक्विलिन फर्नॅंडेज़ का दावा पुख्ता हो जाता है। मगरअभी किसी भी एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं किया गया है।



क्या होगा टकराव ?
रा केश रोशन का इरादाकृष ४ को क्रिसमस २०२०  वीकेंड पर रिलीज़ करने का है। इसी तारिख मेंनिर्माता-निर्देशक लव रंजन नेअपनी रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ फिल्म की रिलीज़ का भी ऐलान किया है।  ऐसी दशा मेंभारत के बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है।

कन्नड़ के इस बाहुबली का नाम यश है ! - पढ़ने के  लिए क्लिक करें 

कन्नड़ के इस बाहुबली का नाम यश है !


जब, एक्सेल एंटर्टेंमेंट्स ने, कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ के हिंदी संस्करण को रिलीज़ करने का ऐलान किया था, तब इसे दुस्साहसिक काम बताया गया था।  शाहरुख़ खान की फिल्म के साथ रिलीज़ होना तो दुस्साहस ही होता है न ! लेकिन, एक्सेल के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर को केजीएफ के हीरो यश में दम दिखी थी।  फिल्म के एक्शन और फॉर्मेट में दम दिखा था। इसलिए, उन्होंने फिल्म को शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो के सामने ही २१ दिसंबर को रिलीज़ करने का फैसला बरकरार रखा।


बॉक्स ऑफिस के बादशाह  खान की फिल्म जीरो ४४०० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई, जबकि केजीएफ चैप्टर १ की रिलीज़ हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में कुल मिला कर २४०० स्क्रीन्स तक सीमित रही। फिल्म का  हिंदी संस्करण १५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था।


नतीज़ा सामने था।  जीरो ने पहले दिन, तमाम हाइप के बावजूद २०.१४ करोड़ का कारोबार किया था।  यह शाहरुख़ खान के स्तर के अभिनेता के अनुकूल कलेक्शन नहीं था।  वही, केजीएफ चैप्टर १ के हिंदी संस्करण ने २. १० करोड़ का कारोबार किया।  बाकी चार भाषाएँ में फिल्म का कारोबार १८.१ करोड़ था।


दूसरे दिन, जीरो के कलेक्शन में गिरावट आई।  फिल्म लगभग २ करोड़ गिरकर १८.२२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी। वहीँ, केजीएफ ने ग्रोथ दिखाई।  फिल्म ने ४० प्रतिशत की ग्रोथ दिखाते हुए ३ करोड़ का कारोबार किया।
केजीएफ की, तीसरे दिन यानि रविवार को भी ग्रोथ जारी रही।  फिल्म ने संडे को ४.१० करोड़ का कारोबार किया।  वहीँ, जीरो ने पहले दिन के मुकाबले सिर्फ ५७ लाख की ग्रोथ ही दिखाई।  जीरो का संडे का कलेक्शन २०.७१ करोड़ रहा।


सोमवार को जीरो और केजीएफ चैप्टर १, दोनों ही फिल्मों के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।  मगर, गिरावट गिरावट में फर्क था। केजीएफ ने, दूसरे और तीसरे दिन के मुक़ाबले गिरावट तो दिखाई। मगर यह पहले दिन के मुक़ाबले ८० लाख ज़्यादा थी।  वहीँ जीरो का सोमवार का कलेक्शन पहले दिन के मुक़ाबले ५०  प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट लेते हुए ९.५० करोड़ का कारोबार किया। 
मंगलवार का  कलेक्शन चौंकाने वाला था।  इस दिन क्रिसमस   हॉलिडे था।  इसी दिन का फायदा उठाने के लिए शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो रिलीज़ की गई थी।  इसका फायदा जीरो को मिला भी।  फिल्म ने क्रिसमस के दिन १२.७५ करोड़ का कारोबार किया।  लेकिन, यह कारोबार वीकेंड के सभी दिनों से भी काफी कम था।  मगर, केजीएफ चैप्टर १ पांचवे दिन यानि क्रिसमस डे पर ४.३५ करोड़ का कारोबार करते हुए  पहले के चार दिनों से ज़्यादा कारोबार कर दिखाया। 


इससे साबित होता था कि जहाँ शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो  दर्शकों पर अपनी पकड़ खोती जा रही थी, वहीँ कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर १ दर्शकोंऔर  पर अपनी पकड़ बराबर मज़बूत करती जा रही थी। यह कन्नड़ एक्टर यश की सफलता थी।  इस फिल्म से पहले तक कोई भी कन्नड़ फिल्म बाकी की भाषाओँ, ख़ास कर हिंदी में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज़ नहीं की गई थी। केजीएफ की सफलता से यह जाहिर हो गया कि हिंदी दर्शक यश और फिल्म की तकनीक को पसंद कर रहे थे। 



बात ध्यान देने की है। पूरे भारत में,  केजीएफ चैप्टर १ के कन्नड़, हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करण कुल २४०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हुये थे, वही जीरो को कुल ४४०० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था।  जीरो ने, क्रिसमस वीकेंड तक ८१.३२ करोड का कारोबार कर लिया था, वहीँ २००० स्क्रीन्स कम में रिलीज़ होने के बावजूद केजीएफ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस ७५.२० करोड़ का कारोबार कर लिया था। यानि शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो से सिर्फ ६ करोड़ कम।  क्या दक्षिण से एक और बाहुबली आ गया है ? 

गीत बचपना था मेरा, फिल्म साल्ट ब्रिज

शिवसेना सुप्रीमो बालासाहब ठाकरे पर फिल्म ठाकरे का ट्रेलर

क्रिसमस ट्री और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़

मेरी क्रिसमस कहने की दिशा पाटनी की यह अदा !

यकीन : म्यूजिक वीडियो

अजित कुमार की तमिल फिल्म विश्वासम के कुछ दृश्य

पोंगल पर्व पर रजनीकांत- अजित स्क्रीन मुकाबला


दक्षिण तमिलनाडु का शानदार मल्टीप्लेक्स थिएटर राम मुथुराम सिनेमाज बड़े गर्व से ऐलान करता है कि उनके थिएटर की श्रेठ स्क्रीन, इस पोंगल मे दो फिल्मों के लिए सुरक्षित हैं। पोंगल पर यह थिएटर रजनीकांत और अजित की फ़िल्में साझा रिलीज़ करेगा। इसके साथ ही पूरा तमिलनाडु, अपने दो सुपर सितारों रजनीकांत और अजित की फिल्मों के एक साथ रिलीज़ होने का जश्न मनाने को तैयार है।


रजनीकांत की फिल्म पेट्टा, उनकी २९ नवंबर २०१८ को रिलीज़ साइंस फिक्शन फिल्म २.० के बाद, रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में रजनीकांत के साथ विजय सेतुपति, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, सिमरन, तृषा, एम शशिकुमार, बॉबी सिम्हा, मालविका मोहनन, मेघा आकाश, आदि हैं। फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज कर रहे हैं। यह उनकी रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।


रजनीकांत की फिल्म पेट्टा के सामने होगी अजित की फिल्म विश्वासम।  विश्वासम, अभिनेता अजित की १००वी तमिल फिल्म है। इस फिल्म में अजित दोहरी भूमिका मे है। फिल्म में, अजित की नायिका नयनतारा हैं।  उनके अलावा, सत्यराज, जगपतिबाबू, प्रभु गणेशन, सम्पत राज, राजकिरण, योगी बाबू, आदि की भूमिकाये भी अहम् होंगी। फिल्म का निर्देशन शिवा कर रहे हैं। विश्वासम, अजित कुमार के साथ, शिवा की लगातार चौथी फिल्म है।  इन दोनों का  यह साथ, २०१४ में रिलीज़ फिल्म विरम से शुरू  हुआ था। इसके बाद, इन दोनों की वेदलन और विवेगम फ़िल्में भी रिलीज़ हुई। 
रजनीकांत की फिल्म पेट्टा, ११ जनवरी को रिलीज़  होगी। जबकि अजित की विश्वासम एक दिन पहले यानि १० जनवरी को रिलीज़ हो जाएगी। 



नवोदय टाइम्स २६ दिसंबर २०१८ -  पढ़ने के लिए क्लिक करें