बॉक्स ऑफिस पर कोलाहल क्या होता है, इसे हॉलीवुड की दो दर्जन से ज्यादा सुपर
पॉवर रखने वाले हीरोज की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम ने फिर से परिभाषित कर दिया । यह
बात कम से कम,
हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से तो कही ही जा सकती है । बॉलीवुड के
तमाम खान और कुमार शर्मिंदा हो कर कहीं कोने में पड़े होंगे । एन्डगेम ने, बॉलीवुड के
कथित सुपर स्टारों की पोल खोल दी है । इस फिल्म ने, हॉलिडे वीकेंड में खड़े किये गए इन सुपर सितारों के
बॉक्स ऑफिस के महल को ध्वस्त कर दिया है । यह फिल्म सिर्फ दो दिनों में १०० करोड़
का कारोबार करने का कारनामा कर चुकी है । वह भी बिना किसी त्यौहार के ! इसे ध्वस्त करना तो फिलहाल किसी बॉलीवुड स्टार के बूते की बात नहीं लग रही है ।
पहले दिन ही ध्वस्तीकरण
एवेंजरस एन्डगेम ने, बिना किसी हॉलिडे वीकेंड के दर्शकों को कैसे खींचा
जा सकता है, इसे साबित कर दिया है । यह फिल्म पहले दो दिनों में, बिना किसी गिरावट को दर्ज किये १०५ करोड़ से ज़्यादा का
कारोबार कर चुकी है । दो दिनों में १०० करोड़ कमाने का ऐसा कारनामा कोई हिंदी फिल्म
दर्ज नहीं कर सकी है । इस फिल्म ने आमिर खान की पिछले साल दिवाली वीकेंड पर रिलीज़
फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ५२.२५ करोड़ के कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए, पहले दिन
बॉक्स ऑफिस पर ५३.१० करोड़ की कमाई का आंकड़ा दर्ज करा लिया है । इस फिल्म का बिना
किसी छुट्टी वाले वीकेंड के १६५ करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद की जा रही है । यह
पहली ऎसी हॉलीवुड फिल्म बन सकती है, जो हिन्दुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर ४०० करोड़ क्लब की
शुरुआत कर देगी । अलबत्ता,
एवेंजरस एन्डगेम से आगे, दक्षिण की दो फ़िल्में तेलुगु फिल्म बाहुबली २ द
कांक्लुजन और तमिल फिल्म २.० हैं । इन दोनों फिल्मों के हिंदी के अलावा तमिल और
तेलुगु संस्करणों ने पहले दिन क्रमशः १२२ करोड़ और ५४ करोड़ का कारोबार किया था ।
जुरैसिक पार्क से हुई थी शुरुआत
आज याद आ रहा है,
हॉलीवुड की फिल्मों का हिंदुस्तान में सफ़र ! १९९३ में रिलीज़ फिल्म जुरैसिक
पार्क ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा था । दुनिया के नक़्शे से लुप्त हो गए
विशालकाय डायनासोर ने भारतीय दर्शकों को चकित कर दिया । हालाँकि, यह फिल्म
काफी देर से १४ अप्रैल १९९४ को हिंदुस्तान में रिलीज़ हुई थी । लेकिन, इस फिल्म ने
भारत के आम दर्शकों का परिचय हॉलीवुड की विज्ञान फंतासी फिल्मों से करवा दिया ।
स्टीवन स्पीलबर्ग की इस फिल्म ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों के
अंगद पाँव की शुरुआत कर दी थी । इसके बाद, जेम्स कैमरून की फिल्म टाइटैनिक ने, भारतीय
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया । इस फिल्म को आज की तरह डब कर रिलीज़ नहीं किया गया
था । टाइटैनिक मूल इंग्लिश में ही रिलीज़ हुई थी । दुनिया के देशों में १९९७ में
रिलीज़ यह फिल्म भारत में १३ मार्च १९९८ को रिलीज़ हुई टाइटैनिक का बॉक्स ऑफिस
कलेक्शन, उस साल टॉप में रही करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है से पीछे था । जुरैसिक
पार्क ने जहाँ,
आज के लिहाज़ से १२५ करोड़ का नेट किया, वहीँ टाइटैनिक ने ५५८ करोड़ का कारोबार कर
डाला । इसके साथ ही,
बॉक्स ऑफिस इंडिया पर हॉलीवुड का जादू चल गया ।
इतिहास रचाने वाली सात फ़िल्में
जिन हॉलीवुड फिल्मों ने, समय समय पर, भारत के बॉक्स ऑफिस पर कमाई का कीर्तिमान
रचा था, ऐसी सात फ़िल्में
उल्लेखनीय हैं । जुरैसिक पार्क (१९९४) और टाइटैनिक (१९९८) के बाद लम्बे समय तक
हॉलीवुड की फ़िल्में ख़ामोश रही । ऐसा कोई कलेक्शन नहीं हुआ, जिससे बॉक्स ऑफिस के पंडित चौंकते । मगर,
पहले २००७ में रिलीज़ स्पाइडर-मैन ३ और फिर २०१२ (२००९), फ़ास्ट एंड
फ्युरिअस ७ (२०१५),
द जंगल बुक (२०१६) और एवेंजरस: इनफिनिटी वॉर (२०१८) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस
पर अपने कलेक्शन को यादगार बना दिया । इन फिल्मों ने संकेत दे दिया था कि
हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान आने वाला है । एवेंजरस इनफिनिटी वॉर ने भारत
में २००० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो कर पहले दिन ३१.३० करोड़ का कारोबार किया था ।
५० करोड़ से ऊपर हॉलीवुड की फ़िल्में
जुरैसिक पार्क ने,
भारत में हॉलीवुड की फिल्मों को जो बढ़िया शुरुआत दी थी, उसका फायदा
आगामी फिल्मों को मिला । हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की निगाहों में हिंदुस्तान के दर्शक चढ़ गए । भारत एक बड़ा बाज़ार नज़र आने लगा था। पहले
सिर्फ अंग्रेजी में रिलीज़ की जाने वाली हॉलीवुड फ़िल्में हिंदी और दूसरी भारतीय
भाषाओँ मुख्यतः तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाने लगी । आज स्थिति यह है कि
हॉलीवुड की फिल्मों के इंग्लिश संस्करण से कहीं बहुत ज्यादा कारोबार भारतीय भाषाओँ
में डब संस्करण करते हैं । एवेंजरस एन्डगेम से पहले एवेंजरस की ही फिल्म इनफिनिटी
वॉर ने २२८.४७ करोड़ के कारोबार का कीर्तिमान स्थापित किया था । द जंगल बुक (२०१६)
सिर्फ १३ करोड़ से भी कम के अंतर से २०० का आंकड़ा तो दर्ज नहीं करा पाई । लेकिन, १८७.७४ करोड़
का उम्दा कलेक्शन आपने नाम दर्ज करा ले गई । इसके बाद फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ७ (२०१५)
९७.८६ करोड़, जुरैसिक
वर्ल्ड (२०१५) ९०.६२ करोड़,
फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ८ (२०१७) ८६.७९ करोड़, कैप्टेन मार्वेल (२०१९) ८५ करोड़, जुरैसिक
वर्ल्ड : फालेन किंगडम (२०१८) ८२.८१ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट (२०१८) ७९ करोड़, एवेंजरस एज
ऑफ़ उल्ट्रॉन (२०१५) ७६.४८ करोड़, २०१२ (२००९) ६३.६६ करोड़, द कांजुरिंग
२ (२०१६) ६२.४३ करोड़,
लाइफ ऑफ़ पाई (२०१२) ६१.१९ करोड़, थॉर रग्नारॉक (२०१७) ६०.०४ करोड़, कैप्टेन
अमेरिका सिविल वॉर (२०१६) ५९.३१ करोड़, द अमेजिंग स्पाइडर-मैन २ (२०१४) ५७.८२ करोड़
और स्पाइडर-मैन होमकमिंग (२०१७) ५७.५५ करोड़ ने बढ़िया कारोबार कर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर
हॉलीवुड फिल्मों के पैर मज़बूती से जमा दिए ।
दुनिया के नक़्शे में भारतीय बॉक्स ऑफिस
एवेंजरस एन्डगेम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने भारत के बॉक्स ऑफिस को दुनिया
के मानचित्र में स्थापित कर दिया है। इस
फिल्म के कारण भारत का बॉक्स ऑफिस कारोबार
के लिहाज़ से चौथी पायदान पर आ गया
है। एवेंजर्स एन्डगेम ने पहले दिन उत्तर
अमेरिका में १५७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।
इस लिहाज़ से चीन का दूसरा स्थान था।
एन्डगेम ने चीन में १०७.६ मिलियन डॉलर की संख्या दर्ज कराई।
तीसरे स्थान पर और भारत से ऊपर
यूनाइटेड किंगडम रहा,
जहाँ एन्डगेम का पहला दिन १५.३
मिलियन डॉलर का दर्ज हुआ। भारत में इस
फिल्म ने ९.०५ मिलियन डॉलर यानि ६३.२१ करोड़ का ग्रॉस कर दिखाया।
हॉलीवुड फिल्मों की सुपर पॉवर !
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर, देर से ही सही, बड़ी तेज़ी के साथ हॉलीवुड फिल्मों ने अपना
ज़बरदस्त दबदबा कायम कर लिया है । जुरैसिक पार्क सीरीज में डायनासोर फिल्मों का
भारत में क्रेज है । इसी का नतीजा था कि जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम उतनी सशक्त
फिल्म न होने के बावजूद भारतीय दर्शकों से ८२.२१ करोड़ का कारोबार ले सकी । सुपर
हीरो के लिहाज से,
बिना शक स्पाइडर-मैन सर्वश्रेष्ठ है । यह फिल्म भारत में हॉलीवुड की टॉप
फिल्मों में ७वे नंबर पर है । इसी प्रकार से टॉम क्रूज़ की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की
फ़िल्में हिंदुस्तान में पसंद की जाती हैं । लेकिन, इस सीरीज की पिछली क़िस्त फॉलआउट को सबसे बड़ी
सफलता मिली ।
क्या मार्वेल के सुपर हीरोज का एन्डगेम ?
मार्वेल कॉमिक्स के सुपर हीरो पर आधारित मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की
सुपर हीरो फिल्मों की शुरुआत २००८ में आयरन मैन की रिलीज़ के साथ हुई थी । एवेंजर्स एन्डगेम इस यूनिवर्स की २२वी और आखिरी फिल्म है । इस दौरान, आयरन मैन, हल्क, थॉर, कैप्टेन
अमेरिका, गार्डियनस
ऑफ़ गैलेक्सी,
अंट मैन,
डॉक्टर स्ट्रेंज,
ब्लैक पैंथर और कैप्टेन मार्वेल जैसे सुपर हीरोज का परदे पर जन्म हुआ ।
लगभग इन सभी सुपर हीरोज को भारतीय दर्शकों ने पसंद किया । यह किरदार हिंदुस्तान के दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हुए । एवेंजर्स एन्डगेम के साथ
इन सुपर हीरोज फिल्मों का अंत हो रहा है । लेकिन मार्वल के सुपर हीरोज का अंत नहीं
होने जा रहा । यह किसी न किसी रूप में हिन्दुस्तानी दर्शकों के सामने आते रहेंगे
और अपनी जगह बनाने का प्रयास करते रहेंगे ।
बॉलीवुड न्यूज़ ०५ मई २०१९ - क्लिक करें