भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 15 May 2019
हॉलीवुड फिल्म अलादीन के लिए बादशाह का गाया गाना
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ALTBalaji’s Psycho Stalker Thriller Bekaaboo streams now
ALTBalaji’s upcoming series
Bekaaboo, a psycho stalker thriller has created quite a stir amongst audiences
lately. The trailer gave us a sneak peek into the world of a popular writer
whose perfect life goes awry because of his urge to fulfill certain
desires. What unfolds is a series of
mishaps between an author of erotica, and his obsessed female stalker. The wait
is finally over as this much-awaited tantalizing thriller launched 10 episodes today for binge-watch, amidst immense excitement.
Actors Rajeev Siddhartha and Priya
Banerjee will be seen in the lead roles as Kiyaan and Kashti respectively,
while the gorgeous Madhu Sneha Upadhyay looks very impressive playing the
character of a progressive, yet culturally deep-rooted Indian girl. After
playing a rich brat in her recent family drama “Baarish”, Priya Banerjee will
be seen playing the role of a seductive stalker, a complete departure from her
previous outing. While Rajeev Siddhartha will be playing the role of a successful
writer of erotic fiction, who on the surface is humble, self-effacing and
charming but it’s just a facade. Madhu Sneha Upadhyay is playing the role of a
progressive Indian girl who has a traditional side to her and respects her
parents, family, and customs. This show is full of thrills, mystery and lies
with lots of twists & turns which will keep you hooked to your screens.
'भारत' में देश विभाजन का दौर ! - क्लिक करें
Labels:
ALTBalaji,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'भारत' में देश विभाजन का दौर !
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स १५ मई २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 14 May 2019
दिल रोयी जाये - फिल्म दे दे प्यार दे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Fox ने सेलिब्रेट किया X-Men Day
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गर्मी भगाने के लिए मंदना करीमी का पूल विडियो
Labels:
Mandana Karimi,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
म्यूजिक विडियो Firefighters Bula Lo- ओलिविया और ज्योतिका
Labels:
Music Video,
Zee Music Company
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Hrithik Roshan और Katrina Kaif की जोड़ी बैंग बैंग !
अटकलें हैं कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) की बायोपिक फिल्म सुपर ३० (Super 30) अब २६ जुलाई को रिलीज़
नहीं होगी। इस तारीख़ को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की
फिल्म मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya) के रिलीज़ किये जाने के ऐलान के बाद किसी तूफ़ान की आशंका थी।
लेकिन, यह तूफ़ान सुपर ३० की रिलीज़ टलने के बाद थम
गया लगता है।
दूसरी होगी बैंग बैंग !
इसके साथ ही, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के करियर फ्रंट पर अच्छी खबरें
भी आने लगी हैं। दर्शकों के लिए बढ़िया खबर यह है कि हृथिक रोशन ने,
बैंग बैंग (Bang Bang) के सीक्वल को हाँ बोल दी है। अब बैंग बैंग २ (Bang Bang 2) बनाई जाएगी। बैंग
बैंग में हृथिक रोशन की नायिका कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ही, बैंग बैंग २
में उनकी नायिका होगी। हृथिक रोशन और कैटरीना कैफ जोड़ी की यह तीसरी फिल्म होगी।
इससे पहले, यह दोनों ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा और बैंग
बैंग में साथ आये थे।
बैंग बैंग करती है कैटरीना-हृथिक जोड़ी
प्रीटी ज़िंटा (Pretty Zinta), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की
तरह, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ भी हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) की जोड़ी
काफी जमती है। लेकिन, हृथिक रोशन का कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ बैंग बैंग
२ करना उतना ख़ास नहीं है। ख़ास बात यह है कि बैंग बैंग की तरह बैंग बैंग २ भी एक्शन फिल्म है। हालाँकि, हृथिक रोशन
रोमांटिक हीरो है। लेकिन, उन पर एक्शन खूब फबता है। कृष सीरीज और धूम २ से यह साबित भी हुआ
था। बैंग बैंग में देसी टॉम क्रूज़ (Tom Cruize) बने
हृथिक को देखना ख़ास मज़ेदार था। कैटरीना कैफ तो उनका बखूबी साथ दे रही थी।
टाइगर के साथ खालिस एक्शन फिल्म
हृथिक रोशन (Hrithik Roshan), एक दूसरी खालिस एक्शन फिल्म भी कर रहे
हैं। इस फिल्म का अभी टाइटल नहीं रखा गया
है। लेकिन, सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) निर्देशित यह फिल्म टाइगर
श्रॉफ (Tiger Shroff) की मौजूदगी तथा हृथिक रोशन के साथ टाइगर के एक्शन और डांस मुक़ाबले की अभी से
चर्चा है। दर्शक उनके इस टकराव को देखना
चाहता है।
घबरा कर छोड़ा मैदान !
लेकिन, सुपर ३० (Super 30) की रिलीज़ का टाला जाना,
हृथिक की प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं लगता।
इससे उनके प्रशंसकों में यह सन्देश जा रहा है कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म से घबरा कर मैदान छोड़ दिया।
क्योंकि, इसी साल गणतंत्र दिवस पर भी कंगना की फिल्म
मणिकर्णिका (Manikarnika The Queen of Jhansi) के आ धमकने के बाद, सुपर ३० की
रिलीज़ की तारीख़ बदल का २६ जुलाई कर दी गई थी।
ट्रामा नहीं झेलना चाहते थे
सुपर ३० की रिलीज़ की नई तारीख़ अभी तय नहीं है। कृष ४ (Krish 4) की रिलीज़ भी टल गई है।
सुपर ३० की रिलीज़ टालने को लेकर हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) कहते हैं,
"मैं मेन्टल ट्रामा नहीं झेलना चाहता था।" परन्तु,
इसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मज़ा आ रहा है। अब मेन्टल है क्या सोलो रिलीज़
होगी। वह हृथिक के बयान पर कहती हैं,
"वही रोने-धोने वाली कहानी।"
गर्मागर्म जोड़ियों की डिजिटल रागिनी !- क्लिक करें
Labels:
Hrithik Roshan,
Katrina Kaif,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गर्मागर्म जोड़ियों की डिजिटल रागिनी !
ऑल्टबालाजी की डिजिटल सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के दूसरे सीजन की
शुरुआत होने जा रही है। २०१७ में स्ट्रीम रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के पहले सीजन में, करिश्मा
शर्मा (Karishma Sharma) और सिद्धार्थ गुप्ता (Siddharth Gupta) की जोड़ी ने आग लगा दी थी। यह जोड़ा बेहद बोल्ड कामुकता
भरे दृश्य कर रहा था। अब जबकि इस हॉररेक्स सीरीज (Horrex Series) के दूसरे सीजन की शुरुआत हो रही
है, तो दर्शक
पहले सीजन जितनी कामुकता का इंतज़ार कर रहा है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी दर्शकों को निराश भी नहीं
करने जा रही।
Horrex यानि Horro और Sex
हॉररेक्स (Horrex) शब्द एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ईज़ाद है।
इसका अर्थ वह फिल्म या डिजिटल सामग्री, जिसमे हॉरर यानि भय के साथ सेक्स भी हो।
यानि अभिनेत्री का स्किन शो और कामुक हावभाव और दृश्य। जिस्म २ (Jism 2) और रागिनी एमएमएस
सीरीज (Ragini MMS Series), एकता कपूर के इस हॉररेक्स जॉनर की शुरुआत थी। इसके लिए, एकता कपूर
अपनी अभिनेत्री से ख़ास क्लॉज़ भी साइन करवा लेती हैं।
स्प्लिट्सविला और रोडीज की दिव्या और वरुण
Ragini MMS Returns Season 2 में, दिव्या अगरवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद की रियल लाइफ
जोडी दर्शकों में उत्तेजना फैलाने आ रही है। दिव्या अगरवाल को इन्टनेट सनसनी कहा
जाता है। वह स्प्लिट्स विला में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने इस सीजन को प्रियंक
शर्मा के साथ जीता था। वही वरुण सूद रोडीज के सदस्य थे। वह, दिव्या से
पहले स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) के ९वे सीजन के सदस्य थे। वरुण और दिव्या ने एस ऑफ़ स्पेस में
सनसनीखेज जोड़ी बनाई थी।
एस ऑफ़ स्पेस से रियल रोमांस
एस ऑफ़ स्पेस (Ace of Space)के दौरान, दिव्या अगरवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) के बीच रोमांस पैदा हुआ।
अपनी दिल की बात को समझते हुए, इन दोनों ने इस रोमांस को शो के दौरान ही व्यक्त भी
किया। इसके बाद से यह जोड़ा अपने पहले के रोमांस को भूल कर एक साथ नज़र आता है।
रील पर रियल जोड़ी के फायदे
रियल लाइफ (जोड़ी के रील लाइफ में होने के अपने फायदे हैं। एकता कपूर (Ekta Kapoor), वरुण सूद (Varun Sood) और दिव्या अगरवाल (Divya Agarwal) की रियल लाइफ
जोड़ी का भरपूर इस्तेमाल करने जा रही हैं।
इस शो के टीज़र में इसकी झलक भी मिलती है। यह दोनों एक दूसरे से लिपटे-चिपटे
और चूमते अपने प्यार का गर्मागर्म प्रदर्शन कर रहे है। ज़ाहिर है कि रागिनी एमएम
रिटर्न्स (Ragini MMS Returns) की दूसरी वापसी भी बेहद गर्मागर्म और उत्तेजक होने जा रहे है।
Kabir Singh का होगा अपना थिएटर !- क्लिक करें
Labels:
Ekta Kapoor,
खबर चटपटी,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Kabir Singh का होगा अपना थिएटर !
तेलुगु हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) को हिट
बनाने के लिए कमर कस ली गई है। फिल्म के निर्माताओं ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और किअरा अडवाणी (Kiara Advani) अभिनीत फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन के लिए बिलकुल नई योजना बनाई है।
दर्शकों को सुखद अनुभव
इसके अंतर्गत, लेखक-निर्देशक संदीप वंगा (Sandeep Vanga) की फिल्म कबीर
सिंह (Kabir Singh) को इसके थिएटरों में रिलीज़ किया जाएगा। इसके लिए एक प्रमुख सिनेमा चेन पीवीआर (PVR) से समझौता कर, दर्शकों को विचित्र मगर सुखद अनुभव दिया
जाएगा। दर्शकों को ऐसा अनुभव देने के लिए देश के १५ शहरों के १५ सिनेमा को इस हेतु
चुना गया है।
होगा कबीर सिंह का थिएटर
कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज़ के समय इन सिनेमाघरों का नाम बदल दिया जाएगा। इन
सिनेमाघरों को उस समय तक कबीर सिंह का थिएटर (Kabir Singh ka Theatre) के नाम से जाना जाएगा। इन १५
सिनेमाघरों का सिर्फ नाम ही नहीं बदला जाएगा, दर्शक जब
ऐसे थिएटर में पहुंचेंगे तो उन्हें पहुंचते ही कबीर सिंह का एहसास होगा।
कबीर सिंह से परिचय
सिनेमाघर के बाहर से ही 'कबीर सिंह (Kabir Singh) का सिनेमाघर में होने का अनुभव होगा। सिनेमाघर के अन्दर की सजावट पूरी तरह से कबीर
सिंह का एहसास कराने वाली होगी। यानि कि पूरे सिनेमाघर में कबीर सिंह के
व्यक्तित्व से जुड़े दृश्य नज़र आयेंगे। इससे दर्शकों को,
फिल्म देखने से पहले ही, फिल्म के
मुख्य किरदार से परिचय हो जाएगा।
पीवीआर (PVR) और फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) के निर्माताओं का मार्केटिंग का यह तरीका आज के
लिहाज़ से अनूठा लग सकता है, लेकिन, गुजरे जमाने
का दर्शक भी इस प्रकार के अनुभवों से दो-चार होता रहा है। इस मामले में
निर्माता-निर्देशक किशोर साहू (Kishore Sahu) काफी आगे थे । उन्होंने अपनी बेटी नैना साहू (Naina Sahu) की
लॉन्चिंग फिल्म हरे काच की चूड़ियां (Hare Kaanch ki Churiyan) के प्रमोशन में, इसकी रिलीज़
वाले सिनेमाघरों को हरे कांच की चूड़ियों से सजाया था।
महिला दर्शकों के लिए हरे कांच की चूड़ियां
सिनेमाघर के दरवाजे पर ही हरे कांच की चूड़ियों से वन्दनवार बनाई गई थी। पूरे
सिनेमाघर में नैना साहू के पोस्टर और कटआउट फैले हुए थे। इतना ही नहीं फिल्म की
महिला दर्शकों को हरे कांच की चुरिया भी बांटी गई थी।
मगर फिल्म फ्लॉप
अब यह बात दीगर है कि इस धुंधार प्रचार के बावजूद हरे कांच की चुरिया और
इसकी नायिका नैना साहू (Naina Sahu) फ्लॉप हो गई। क्योंकि, हरे कांच की
चूड़ियां की एक अविवाहित माँ की कहानी वक़्त से काफी पहले की थी।
Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh का ट्रेलर - क्लिक करें
Labels:
Kiara |Advani,
Sandeep Vanga,
Shahid Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh का ट्रेलर
Labels:
Shahid Kapoor,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Disney की फिल्म Maleficent Mistress of Evil का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) मांगे ब्रेक !
फिल्म इंदु सरकार (२०१७) और ब्लैकमेल (२०१८) में दर्शकों को प्रभावित करने
के बाद, इस साल अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने फिर फिल्म उरी: द
सर्जिकल स्ट्राइक और अमेज़ॉन (Amazon) की सीरीज फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज में अपनी मौजूदगी दर्ज
कराई। इसी का नतीज़ा है कि कीर्ति कुल्हारी अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए लगातार
शूटिंग कर रही हैं।
माया का प्रचार और फिल्मफेयर पुरस्कार
फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और फोर मोर शॉट्स के प्रचार के तुरंत बाद Kirti Kulhari अपनी पहली शॉर्ट फिल्म माया के प्रचार में जुट गईं। इस फिल्म के लिए उन्हें
फिल्मफेयर पुरस्कारों (Filmfare Awards) की शार्ट फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का
पुरस्कार मिला।
राजस्थान और मुंबई मे शूटिंग
इसके तुरंत बाद,
वह राजस्थान चली गई और नेटफ्लिक्स (Nexflix) की सीरीज बार्ड ऑफ़ द ब्लड की शूटिंग
पूरी की। उन्होंने वहीँ अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म भी शूट की। इस फिल्म में वह
राजस्थान की एक गायिका की भूमिका निभा रही हैं। और अब वह मुंबई में एक और
अनटाइटल्ड सीरीज की शूटिंग कर रही हैं।
जुलाई में मिशन मंगल !
कीर्ति (Kirti Kulhari) जुलाई में भी कुछ इसी तरह व्यस्त हैं वह अपनी आने वाली फिल्म मिशन
मंगल (Mission Mangal) के प्रोमोशन्स में व्यस्त हो जाएँगी। फिल्म के १५ अगस्त २०१९ को रिलीज होने
की उम्मीद है। यह निश्चित रूप से कीर्ति के लिए एक व्यस्त साल साबित होने वाला है।
व्यस्तता का मज़ा !
अपनी व्यस्तता पर बात करते हुए Kirti Kulhari ने कहा, "२०१९ की
शुरुआत उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ बहुत अच्छे नोट पर हुई थी। तब से मैं
अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग और प्रमोशन कर रही हूं। एक एक्टर की खुशी निश्चित
रूप से सेट पर होती है। मुझे भी काम करने में बहुत मज़ा आ रहा है।“
पर्यावरण के लिए भामला फाउंडेशन का #HawaAaneDe !- क्लिक करें
Labels:
Kirti Kulhari,
खबर है,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 12 May 2019
पर्यावरण के लिए भामला फाउंडेशन का #HawaAaneDe !
भारत सरकार के तहत आने वाले पर्यावरण मंत्रालय भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र की गुडविल
ऐम्बैसेडर दीया मिर्ज़ा और भामला फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ़ भामला ने एक विशेष
गाने का निर्माण किया है. इस गाने की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसे पर्यावरण के
स्वस्थ तरीके से देखभाल के लिए बनाया गया है, जो
संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के तहत भी आता है. इसे बांद्रा स्थित सेस्ट ला वीए में
शूट किया गया.
हवा से पैदा होनेवाले प्रदूषण को 'साइलेंट किलर' माना
जाता है जो रोज़ाना हज़ारों लोगों की जान ले लेता है. ये अब दुनिया भर में एक
चिंता का विषय बन गया है. इसका प्रमुख कारण है प्राकृतिक ईंधन का इस्तेमाल जो हवा
को प्रदूषित करने में बेहद अहम भूमिका निभाता है. प्रदूषण का फ़ैलना कोई नई बात
नहीं है और ये बेहद जानलेवा भी साबित होता रहा है. इस पर काबू पाने में हम अब तक
नाकाम रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) के
मुताबिक, जहरीले
प्रदूषण के चलते 4.2 मिलियन लोगों की मौत असामायिक तौर पर हो जाती है.
#HawaAaneDe वीडियो
को दीया मिर्जा ने टीज़ किया जिसे उन्होंने स्वानंद किरकिरे के साथ शूट किया है. कई कलाकारों से सुसज्जित
इस वीडियो गाने को स्वानंद किरकिरे ने
लिखा है. स्वानंद किरकिरे एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार हैं. इस गाने में
शान, शंकर
महादेवन, विशाल
ददलानी, सुनिधि
चौहान और आयुष्मान खुराना की आवाज़ें सुनाई देंगी. इस गाने को बनाने की पहल भामला
फ़ाउंडेशन की तरफ़ से की गयी है.
भामला फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ़ भामला ने इस खास मौके पर
कहा, "मनोरंजन
जगत के कई लोगों ने इस मसले पर भामला फ़ाउंडेशन को अपना सहयोग दिया है ताक़ि माहौल
में तब्दील लाई जा सके और हमारे बच्चे ऐसी हवा में सांस ले सकें जिससे उन्हें
भविष्य में कोई हानि न हो. इससे पहले कि ये दूषित हवा हमें मार दे, ज़रूरी है कि हम फौरन कुछ करें."
भामला फ़ाउंडेशन ने पिछले साल #BeatPlasticPollution नामक
एक गाना जारी किया था जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गयी पहल बीट प्लास्टिक
पोल्यूशन के तहत जारी किया गया था. नाम के अनुरूप प्लास्टिक के इस्तेमाल को काबू
करने के लिए क्रिएट किया गया. ये गाना काफ़ी वायरल हुआ था और इस गाने ने लोगों का
खासा ध्यान आकर्षित भी किया था.
ग़ौरतलब है कि भामला फ़ाउंडेशन पहले भी पर्यावरण के लिए कई
तरह की पहल करता रहा है जिसमें पौधारोपण जैसे अभियान भी शामिल हैं. इस तरह की
अनोखी पहल को हमारा सलाम !
रूमी जाफ़री की फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन का चेहरा !- क्लिक करें
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रूमी जाफ़री की फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन का चेहरा !
Labels:
Amitabh Bachchan,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
प्रभुदेवा और तमन्ना की ख़ामोशी का टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉलीवुड फिल्म IT चैप्टर 2 का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉलीवुड फिल्म Fast and Furious :Hobbs and Shaw का भोजपुरी ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
October की Banita Sandhu पैंडोरा में
पिछले साल रिलीज़, वरुण धवन (Varun Dhawan) के
साथ रोमांस फिल्म अक्टूबर (October) में शिउली की भूमिका से, ब्रिटिश मूल की बनिता संधू (Banita Sandhu) ने हिंदी दर्शकों
का ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन, अक्टूबर के बाद, बॉलीवुड से बनिता की दूसरी फिल्म का ऐलान
नहीं हुआ। हालाँकि,
बनिता संधू को अक्टूबर के बाद, नवम्बर में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के म्यूजिक विडियो
जींद माहि (Jind Mahi) में देखा गया। इस बीच वह एक इंग्लिश फिल्म इटरनल ब्यूटी (Eternal Beauty) की शूटिंग भी कर रही थी ।
२१९९ की कहानी !
अब सीडब्ल्यू (CW) की सीरीज पैंडोरा (Pandora) में बनिता संधू (Banita Sandhu) को लिए जाने का ऐलान हुआ
है। इस साइंस फिक्शन सीरीज पैंडोरा की कहानी २१९९ के साल के कालखंड की एक बेहद
अमीर महिला जैक्स उर्फ़ पैंडोरा की है, जो अपने माँ-पिता की मौत के बाद सब कुछ खो
चुकी है। उसे नया जीवन मिलता है अर्थ स्पेस ट्रेनिंग अकैडमी में, जहाँ जैक्स
और उसके दोस्तों को ब्रह्माण्ड को, मनुष्यों और एलियन से संभावित खतरे से बचाने के
लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस कहानी में पेंच तब आता है, जब खुद
जैक्स उर्फ़ पैंडोरा की पहचान सतह पर आने लगती है।
साइबरनेटिक इम्प्लांट Banita Sandhu
इसी सीरीज में बनिता संधू (Banita Sandhu), जैक्स यानि पैंडोरा की रूम-मेट डेलने पिलर
की भूमिका कर रही है। यह एक प्रतिभाशाली, साइबरनेटिक इम्प्लांट वाली नानीट-एन्हैंस्ड
लड़की है, जो सूचनाओं
को अधिक तेज़ी से प्रोसेस कर सकती है, क्योंकि वह डेटास्रीम से सदा जुड़ी रहती है।
पैंडोरा के साथ साथ
इससे स्पष्ट है कि टीवी सीरीज में बनिता संधू (Banita Sandhu) की भूमिका बेहद ख़ास और
केंद्रीय किरदार पैंडोरा के साथ साथ है। इस सीरीज से बनिता को पैंडोरा की भूमिका
में प्रीससिला क्विंटाना (Priscilla Quantana) के साथ अभिनय
करने का मौक़ा मिल रहा है।
कबीर सिंह के तमिल संस्करण में !
भारत में बनिता संधू (Banita Sandhu) एक तमिल एक्शन ड्रामा फ़िल्म आदित्य वर्मा (Adithya Varma) भी कर रही
हैं। यह फिल्म तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की तमिल रीमेक है। अर्जुन रेड्डी को हिंदी
में कबीर सिंह (Kabir Singh) के टाइटल के साथ बनाया जा रहा है।
Netfkux की Sacred Games 2 के साथ One Plus से साझेदारी - क्लिक करें
Labels:
Banita Sandhu,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)