Wednesday 4 March 2020

Disha Patani ने पूछा डू यू लव मी


बागी ३ के गीत डू यू लव मी में, अभिनेत्री दिशा पाटनी बदन तोड़ डांस कर रही हैं। गीत न तो थिरकाने वाला है, न सेक्सी बन पडा है। ऐसा लगता है जैसे दिशा पाटनी केल्विन क्लीन का विज्ञापन करते हुए, बिना कपड़े बदले सेट पर चली आई हैं। दिशा, इस गीत का ठीक से विज्ञापन तक नहीं कर पाती।

बागी २ की दिशा 
यह वही दिशा पाटनी हैं, जो बागी फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म बागी २ में टाइगर श्रॉफ की नायिका थी। इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म में, दिशा पाटनी ने श्रद्धा कपूर की जगह ली थी। हालाँकि, उनकी भूमिका बागी वाली नहीं थी। बागी २ को बड़ी सफलता मिली थी। लेकिन जब निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान ने बागी २ की स्टारकास्ट फाइनल की तो टाइगर श्रॉफ की नायिका बागी २ की दिशा पाटनी नहीं बल्कि बागी की श्रद्धा कपूर थी।

बागी ४ के लिए !
बागी ३ में, बागी की श्रद्धा कपूर और बागी २ की दिशा पाटनी, दोनों ही अपने नायक टाइगर श्रॉफ का ध्यान पाना चाहती है। श्रद्धा कपूर भद्दी भाषा का इस्तेमाल करके सीटियाँ बटोरना चाहती है। वह भी ग्लैमर के नाम पर छोटे कपड़ों को तरजीह दे रही है। दिशा पाटनी ने बागी २ में अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया था। लेकिन बागी ३ में वह नोरा फतेही बन कर बागी की चौथी फिल्म हथियाना चाहती हैं।

दिशा की रिलीज़ फ़िल्में
बागी २ के बाद, दिशा पाटनी की दो सालों में दो फ़िल्में ही प्रदर्शित हुई है। २०१८ में प्रदर्शित, अली अब्बास ज़फर निर्देशित भारत में, दिशा और सलमान खान हवाई झूले पर करतब दिखा रहे थे। मलंग में दिशा पाटनी, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, एली एवरम की भीड़ में खोई नज़र आ रही थी।

बागी ३ के बाद दो फ़िल्में
इस साल, बागी ३ में एक डांस नंबर में नज़र आने के बाद, दिशा पाटनी की दो फ़िल्में ज़ल्दी ज़ल्दी रिलीज़ होंगी। पहले, असीमा छिब्बर की फिल्म के टीना और सलमान खान के साथ करियर की दूसरी फिल्म राधे ईद वीकेंड पर रिलीज़ होंगी। दिशा पाटनी, बागी ३ के डांस नंबर डू यू लव मी में दर्शकों से पूछती है। क्या दर्शक करेंगे दिशा पत्नी को प्यार ?

Ajay Devgan- Akshay Kumar टकराव में शामिल Deepika Padukone


अजय देवगन और अक्षय कुमार, दो ऐसे एक्टर हैं, जो टकराव से डरते नहीं है। हालाँकि, वह टकराव को टालने की कोशिश करते हैं। लेकिन, सर पर आ पड़े तो पीछे भी नहीं हटते। मसलन, इस साल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से सलमान खान की फिल्म राधे से टकरा रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक से टकराव हो रहा है। अब अगले साल यह दोनों अभिनेता आपस में टकराते नज़र आयेंगे।

कैथी की रीमेक और अतरंगी रे
अभी, अजय देवगन ने अपनी तमिल फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान किया। यह फिल्म १२ फरवरी को प्रदर्शित होगी। इसी तारीख़ को अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे भी रिलीज़ हो रही है। लगातार टकराने वाले इन एक्टरों के इस टकराव के बीच दीपिका पादुकोण भी कूद पड़ी है। मगर वह बीच-बचाव नहीं कर रही। बल्कि उनकी शकुन बत्रा के निर्देशन में अनाम फिल्म १२ फरवरी को ही रिलीज़ हो रही है। इस प्रकार से यह टकराव बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों अजय देवगन, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की फिल्मों के बीच हो जाएगा।

तीन फ़िल्मो में साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार
अजय देवगन और अक्षय कुमार ने अपने फिल्म करियर में तीन फिल्मों सुहाग, इंसान और खाकी में साथ काम किया था। अजय देवगन ने दीपिका पादुकोण के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। एक ऐतिहासिक फिल्म बनाए जाने की बात फिलहाल ठन्डे बस्ते में है। अलबत्ता, अक्षय कुमार ने दीपिका पादुकोण के साथ चांदनी चौक टू चाइना, देसी बॉयज और हाउसफुल जैसी फ़िल्में की है।

सितारों भरा वैलेंटाइन्स वीकेंड
अजय देवगन की फिल्म कैथी रीमेक के दूसरे सितारों का ऐलान नहीं हुआ है। इस फिल्म में कई दूसरे चरित्र काफी महत्वपूर्ण है। अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे में दक्षिण के सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान है। जबकि दीपिका पादुकोण की शकुन बत्रा निर्देशित अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा गली बॉय के एमसी शेर सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पाण्डेय भी शामिल हैं। इस प्रकार से १२ फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर सितारों का मेला लगा होगा।

   

Tuesday 3 March 2020

‘Dua Ban Ja’ fromIt Happened in Calcutta’ captures the essence of love and pain from the 60’s and 70’s



Talk about taking ‘leap’ of faith in love with some style. ALTBalaji and ZEE5 have done that quite literally by launching their most-awaited period drama ‘It Happened in Calcutta’ on February 29. And if you thought the fun and excitement in the build-up to the series was all over, then think again. Just a day after the launch of the web-series, the OTT platform has made for a musical March by dropping another melodious track – Dua Ban Ja, sung by Akhil Sachdeva and Harshdeep Kaur. The song is picturized on the lead pair Karan Kundrra and Naghma Rizwan who play the role of Ronobir and Kusum respectively. Beautifully depicting the pain which comes with the feeling of love, this track takes viewers on the journey of the couple. Perfectly emoting the highs and lows, one can see them being madly in love at one point to now being complete strangers. With deep and meaningful lyrics and its soothing tunes Akhil Sachdeva, Dua Ban Ja shall make your heart skip a beat. It is not just a song but a feeling in itself.
  
Akhil Sachdeva has once again weaved magic with his voice and soulful music which is surely going to cast a spell on every heart. His previous number ‘Sukoon’, from the same show, beautifully captured the essence of love and was a huge hit amongst listeners. The other melodies from the series which include ‘Ekla Chalo Re’, and ‘Subah ki Garmi’, have been created keeping the theme of the show in mind. These beautiful tracks perfectly capture how the lead couple yearn for each other and express their feelings.

The 9 episodes of this romance drama, spanning across the 60s and 70s, beautifully showcases the retro era in the costumes, set-up and the locations against the backdrop of Calcutta. Apart from the love saga, the series will also touch upon the pertinent events of the time – the Cholera epidemic and the Indo-Pakistan war. Directed by Ken Ghosh and Sahir Raza, It Happened in Calcutta also features a talented set of actors like Harman Singha, Pamela Bhutoria, Sunanda Wong, Simran Kaur Mundi amongst others!

Laxmmi Bomb की शूटिंग पूरी




Jahnvi Kapoor का झकास अवतार








६ मार्च से Netflix पर Guilty





काली पोशाक में ब्लैक ब्यूटी Priyanka Chopra




Monday 2 March 2020

इन तारीखों पर रिलीज़ होंगी फ़िल्में


दर्शकों में, अपने पसंदीदा एक्टरों की फिल्मों की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। उनका यह इंतज़ार, फिल्म की रिलीज़ की तारीखों के साथ ही शुरू हो जाता है। ऎसी ही एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी है। यह अभिनेता इरफ़ान खान की, २०१७ में प्रदर्शित फिल्म हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ फिल्म है तथा गंभीर बीमारी से उबरे इरफ़ान खान की पहली रिलीज़ फिल्म है। इरफ़ान खान, करीना कपूर और राधिका मदान की होमी अदजानिया निर्देशित यह फिल्म २० मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से पहले, १३ मार्च को, हॉलीवुड की फिल्म ब्लडशूट रिलीज़ हो रही है। इस एक्शन फिल्म के नायक विन डीजल है, जो हिंदी फिल्म दर्शकों में अपनी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के कारण काफी लोकप्रिय है।  यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।  इन्ही तीन भारतीय भाषाओँ में हॉलीवुड की एक दूसरी कंप्यूटर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर भी १७ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म २०१६ की हिट फिल्म ट्रॉल्स की सीक्वल फिल्म है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में, तेलुगु एक्टर राणा दग्गुबाती की जंगल फिल्म हाथी मेरे साथी भी प्रदर्शित हो रही है। निर्देशक प्रभु सोलोमन की २ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित इस फिल्म की शूटिंग तेलुगु, तमिल और हिंदी में साथ साथ हुई है। गाज़ियाबाद में सरोज का रिश्ता भी ३ जुलाई को होने जा रहा है। जी हाँ, यह नवोदित सना कपूर, गौरव पांडेय, रणदीप राय और कुमुद मिश्रा की कॉमेडी फिल्म का नाम है।  सरोज का रिश्ता के निर्देशक अभिषेक सक्सेना है। मनमर्ज़ियाँ (२०१८) के बाद, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म द बिग बुल, २३ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। आर्थिक घोटाला करने वाले हर्षद मेहता के जीवन पर इस फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता की रील लाइफ भूमिका करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़, निकिता दत्ता और शोहम शाह भी ख़ास भूमिकाओं मे हैं। इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं। फिल्म को कुकी गुलाटी निर्देशित कर रहे हैं।  राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की हंसल मेहता निर्देशित फिल्म छलांग, नाम बदल जाने के बावजूद तारीखों के मामले में तुर्रम खान नहीं साबित हो रही है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ फिल्म बदल कर १२ जून २०२० कर  दी गई है।

हिंदी फिल्म में Manoj Manchu



दक्षिण से एक और तेलुगु फिल्म सितारे मनोज मांचू का हिंदी  दर्शकों से परिचय होने जा रहा है।  मनोज मांचू की २०१७ मे प्रदर्शित पिछली दो तेलुगु फ़िल्में गुंतूरोड़ू और ओक्काडु मिगिलाडु को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी असफलता का  सामना करना पड़ा था।  ओक्काडु मिगिलाडु, १० नवंबर २०१७ को प्रदर्शित हुई थी।  उसके बाद, मनोज की किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं हो सका था।  अब लगभग १५ महीने बाद मनोज मांचू ने अपनी वापसी का ऐलान किया है। उनकी  यह वापसी, बड़ी दमखमदार साबित होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि उनकी वापसी अंतर्राष्ट्रीय होगी।  उन्होंने अपनी शानदार वापसी के लिए खुद फिल्म निर्माता बनने का फैसला भी किया है। वह अपने प्रोडक्शन हाउस एमएम आर्ट्स के अंतर्गत तेलुगु फिल्म अहम् ब्रह्मास्मि का निर्माण करेंगे।  इस फिल्म की मुख्य भूमिका में वह खुद होंगे। इस फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा।  इस फिल्म के निर्देशक श्रीकांत एन रेड्डी होंगे।  अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, फिल्म की शूटिंग ६ मार्च २०२० से शुरू हो जायेगी।

Jacqueline Fernandez का तेलुगु फिल्म डेब्यू



जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का दक्षिण की ओर प्रस्थान हो चुका है। उनको लेकर, दक्षिण से खबर यह है कि वह एक तेलुगु फिल्म में अभिनय करने जा रही है। यह उनका तेलुगु फिल्म डेब्यू होगा। लेकिन, उनका यह डेब्यू काफी ज़बरदस्त होने जा रहा है। वह एक तेलुगु पीरियड ड्रामा फिल्म में पवन कल्याण की नायिका बन कर आएंगी।  इस फिल्म का निर्देशन कृष जागरलमुडी कर रहे हैं। कृष द्वारा निर्देशित पिछली हिंदी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी थी। यह एक ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा फिल्म थी। जैक्वेलिन के साथ, कृष की फिल्म भी ऐतिहासिक पृष्भूमि पर कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म होगी। अभी इस फिल्म के बारे में आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग २९ जनवरी से शुरू हो चुकी है। वैसे जैक्वेलिन के लिए यह फिल्म बड़ी राहत देने वाली होगी। २०१७ में, जैक्वेलिन की दो फिल्में जुड़वाँ २ और अ जेंटलमैन रिलीज़ हुई थी। अ जेंटलमैन असफल हुई थी। २०१८ मे रिलीज़ रेस ३ को बड़ी सफलता नहीं मिल सकी। पिछले साल तो वह साहो में आइटम गीत कर रही थी तो उनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ड्राइव सिनेमाघरों का मुंह तक नहीं देख सकी थी। इस समय भी वह सिर्फ एक हिंदी फिल्म अटैक में अभिनय कर रही है। इस घनघोर एक्शन फिल्म के नायक जॉन अब्राहम है। लेकिन, जैक्वेलिन, जॉन की इकलौती नायिका नहीं। दक्षिण की सुपरस्टार रकुल प्रीत सिंह इसमें स्क्रीन शेयर कर रही है। अब यह तो भविष्य बताएगा कि जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ का तेलुगु फिल्मों में भविष्य कैसा रंग लाएगा!

भंसाली के साथ प्रीतशील की तिकड़ी



मेकअप आर्टिस्ट और डिज़ाइनर प्रीतिशील सिंह ने अपनी तरह की तिकड़ी जमाने जा रही है। वह फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की लगातार तीसरी फिल्म के लिए बतौर मेकअप आर्टिस्ट और डिज़ाइनर काम करने जा रही है। संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव-मस्तानी के लिए प्रीतिशील ने पहली बार मेकअप डिपार्टमेंट की कमान सम्हाली थी। इसके बाद भंसाली की फिल्म पद्मावत की मेकअप डिजाइनिंग भी प्रीतिशील ने की। अब वह उनकी तीसरी फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी की भी मेकअप डिज़ाइनर की भूमिका निभा रही है। पंजाबी फिल्म नानक शाह फ़कीर के लिए, क्लोवर वूटों  के साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली प्रीतिशील सिंह ने हैदर, मॉम, १०२- नॉट आउट, ठाकरे, शिवाय, हवाईजादा, हाउसफुल ३, रंगून, ब्रदर्स, पार्च्ड, रोमियो अकबर वाल्टर, पति पत्नी और वह, मुल्क, छिछोरे, मलाल, अन्धाधुन, पंगा और हाउसफुल ४ जैसी फिल्मों के मेकअप डिपार्टमेंट का काम देखा है। उनके द्वारा डिजाईन की गई विग काफी चर्चित हुई है। उनके द्वारा फिल्मों के किरदारों के लिए बनाई गई विग, किरदार के अनुरूप भिन्न होती है। इस वजह से दर्शकों को परदे पर किरदारों में खासियत महसूस होती है। दक्षिण की तमिल फिल्मों के युवा सुपरस्टार विजय जोसफ की फिल्म विसिल का मेकअप डिपार्टमेंट सम्हालने वाली प्रीतिशील, विजय की दूसरी फिल्म मास्टर का मेकअप डिपार्टमेंट भी सम्हाल रही है। संभव है कि प्रीतिशील, विजय के साथ भी ऎसी ही दूसरी तिकड़ी जमा ले!

Radhika Madan का हैवी वेट Angrezi Medium प्रचार




Critics' Choice Film Awards presents nominations for films in eight languages


After grabbing attention for its interesting award nominations and winners' list last year, Critics'Choice Film Awards are back again with even more intriguing nominations spread across eight Indian languages.

While the first edition of Critics' Choice Film Awards witnessed Best Film category for varied languages, for the second season the makers have upped the ante by introducing Best Actor, Best Actress, Best Director, Best Film as well as Best Writing across Hindi, Telugu, Tamil, Bengali, Marathi, Malayalam, Gujarati and Kannada.

Offering a surprising twist to the usual nomination lists as usual, this year there are surprises with Best Actor nominations including names like Manoj Bajpayee for SonChiriya and Gulshan Devaiah for Mard Ko Dard Nahi Hota, Geetika Vidya Ohlyan for Soni, and Hamid bagging a nomination for Best Writing. Critics' Choice Film Awards holds its ground to honour cinematic brilliance irrespective of the mass appeal of the films.

Film Critics Guild and Motion Content Group in collaboration with Vistas Media Capital are gearing up for the second edition of the Critics' Choice Film Awards that will be held in Mumbai on the 14th of March, 2020.

Hindi: 
Best Actor (Male) 
Ranveer Singh- Gully Boy
Manoj Bajpayee- SonChiriya
Gulshan Devaiah- Mard Ko Dard Nahi Hota
Ayushmann Khurrana- Article 15
Nawazuddin Siddiqui- Photograph

Best Actor (Female): 
Kangana Ranaut- Judgementall Hai Kya
Geetika Vidya Ohlyan- Soni
Sanya Malhotra- Photograph
Bhumi Pednekar- Saand Ki Aankh
Yami Gautam- Bala

Best Director: 
Vasan Bala- Mard Ko Dard Nahi Hota
Zoya Akhtar- Gully Boy
Abhishek Chaubey- SonChiriya
Anubhav Sinha- Article 15
Ivan Ayr- Soni

Best Film: 
Gully Boy
SonChiriya
Mard Ko Dard Nahi Hota
Soni
Article 15

Best Writing:
Zoya Akhtar, Reema Kagti- Gully Boy
Vasan Bala- Mard Ko Dard Nahi Hota
Ivan Ayr, Kislay- Soni
Anubhav Sinha, Gaurav Solanki- Article 15
Ravinder Randhawa, Aijaz Khan, Sumit Saxena- Hamid

Gujarati:
Best Actor (Male): 
Jimit Trivedi- Cheel Zadap
Maulik Nayak- Montu Ni Bittu
Malhar Thakar- Saheb
Siddharth Randeria- Chaal Jeevi Laiye
Jayesh More- Hellaro

Best Actor (Female): 
Aarohi Patel- Chaal Jeevi Laiye
Diksha Joshi- Dhunki
Shraddha Dangar- Hellaro 

Best Director: 
Abhinn-Manthan- Chasani: Mithash Zindagi Ni
Abhishek Shah- Hellaro
Vijaygiri Bava- Montu Ni Bittu
Vipul Mehta- Chaal Jeevi Laiye

Best Film: 
Chasani: Mithash Zindagi Ni
Hellaro
Chaal Jeevi Laiye

Best Writing:
Vipul Mehta, Jainish Ejardar- Chaal Jeevi Laiye
Veer Vashisht, Abhinn - Manthan, Manthan Joshi- Chasani: Mithash Zindagi Ni
Abhishek Shah, Prateek Gupta, Saumya Joshi- Hellaro

Bengali: 
Best Actor (Male): 
Kaushik Ganguly- Kedara
Riddhi Sen- Nagarkirtan
Prosenjit Chatterjee- Robibaar
Ritwick Chakraborty- Jyesthoputro

Best Actor (Female): 
Swastika Mukherjee- Kia and Cosmos
Jaya Ahsan- Robibaar
Koneenica Banerjee- Mukherjee Dar Bou
Jaya Ahsan- Bijaya

Best Director: 
Atanu Ghosh- Robibaar
Indraadip Dasgupta- Kedara
Buddhadep Dasgupta- Urojahaj

Best Film: 
Kedara
Robibaar
Urojahaj

Best Writing: 
Churni Ganguly- Tarikh
Indraadip Dasgupta- Kedara
Atanu Ghosh- Robibaar

Malayalam: 
Best Actor (Male): 
Suraj Venjaramoodu- Vikrithi
Nivin Pauly- Moothon
Mammootty- Unda
Soubin Shahir- Kumbalangi Nights
Asif Ali- Kettyolaanu Ente Malakha

Best Actor (Female): 
Parvathy- Uyare
Anna Ben- Helen
Rajisha Vijayan- June
Nimisha Sajayan- Chola
Manju Warrier- Prathi Poovankozhi

Best Director: 
Madhu C Narayan- Kumbalangi Nights
Aashiq Abu- Virus
Lijo Jose Pellissery- Jallikattu
Khalid Rahman- Unda
Mathukutty Xavier- Helen

Best Film: 
Virus
Unda
Helen
Jallikattu
Kumbalangi Nights

Best Writing 
Syam Pushkaran- Kumbalangi Nights
Khalid Rahman, Harshad PK- Unda
Muhsin Parari, Sharfu, Suhas- Virus
Alfred Kurian Joseph, Noble Babu Thomas, Mathukutty Xavier- Helen
Girish AD, Dinoy Poulose- Thanneer Mathan Dinangal


Kannada: 
Best Actor (Male): 
Rishi- Kavaludaari
Rishabh Shetty- Bell Bottom
Raghavendra Rajkumar- Ammana Mane
Raj B Shetty- Katha Sangama
Darshan- Yajamana

Best Actor (Female): 
B Jayashree- Mookajjiya Kanasugalu
Teju Belawadi- Gantumoote
Haripriya- Bell Bottom
Ananya Kashyap- Mundina Nildana
Radhika Chetan- Mundina Nildana

Best Director:
Jayathirtha- Bell Bottom
Hemanth M Rao- Kavaludaari
P Sheshadri- Mookajjiya Kanasugalu
Roopa Rao- Gantumoote
Kiranraj K, Chandrajith Belliappa, Shashi Kumar P, Rahul PK, Jamadagni Manoj, Karan Ananth, Jayshankar A.- Katha Sangama

Best Film: 
Bell Bottom
Kavaludaari (Crossroads)
Mookajjiya Kanasugalu
Gantumoote
Katha Sangama (Collection of Stories)

Best Writing: 
Dayananda T K- Bell Bottom
Hemath M Rao- Kavaludaari
Roopa Rao- Gantumoote
Screenplay: P Sheshadri, based on a novel by Shivaram Karanth- Mookajjiya Kanasugalu
Kiranraj K, Chandrajith Belliappa, Shashi Kumar P, Rahul PK, Jamadagni Manoj, Karan Ananth, Jayshankar A- Katha Sangama

Telugu 
Best Actor (Male): 
Nani- Jersey
Priyadarshi- Mallesham
Chiranjeevi- Sye Raa Narasimha Reddy
Rao Ramesh- Prati Roju Pandage
Rajendra Prasad- Oh! Baby

Best Actor (Female): 
Samantha Akkineni- Oh! Baby
Lakshmi- Oh! Baby and Gang Leader
Jhansi- Mallesham
Shraddha Srinath- Jersey
Regina Cassandra- Evaru

Best Director 
Gowtam Tinnanuri- Jersey
Vivek Athreya- Brochevarevarura
Raj Rachakonda- Mallesham
Swaroop RSJ- Agent Sai Srinivasa Athreya
Nandini Reddy- Oh! Baby

Best Film 
Mallesham
Jersey
Brochevarevarura
Agent Sai Srinivasa Athreya
Sye Raa Narasimha Reddy

Best Writing 
Vivek Athreya- Brochevarevarura
Gowtam Tinnanuri- Jersey
Ritesh Rana, Teja R- Mathu Vadalara
Swaroop RSJ , Naveen Polishetty- Agent Sai Srinavasa Athreya
Nandini Reddy- Oh! Baby

Marathi: 
Best Actor (Male): 
Sandeep Kulkarni- Dombivali Return
Nawazuddin Siddiqui- Thackeray
Sagar Deshmukh- Bhai- Vyakti ki Valli - Part 1

Best Actor (Female): 
Mrinal Kulkarni- Welcome Home
Neha Joshi- Nashibvaan
Bhagyashree Milind- Anandi Gopal

Best Director
Nipun Dharmadhikari- Dhappa
Sameer Vidwans- Anandi Gopal
Mahendra Teredesai- Dombivali Return

Best Film
Dhappa
Anandi Gopal
Welcome Home

Best Writing 
Girish Kulkarni, Nipun Dharmadhikari- Dhappa
Sumitra Bhave- Welcome Home
Upendra Sidhaye- Girlfriend

Tamil: 
Best Actor (Male): 
Dhanush- Asuran
Karthi- Kaithi
Vijay Sethupathi- Super Deluxe
Mammootty- Peranbu
SJ Suryah- Monster

Best Actor (Female): 
Amala Paul- Aadai
Taapsee Pannu- Game Over
Sriranjani- House Owner
Samantha Akkineni- Super Deluxe
Shraddha Srinath- Nerkonda Paarvai

Best Director
Ram- Peranbu
Thiagarajan Kumararaja- Super Deluxe
R. Parthiban- Oththa Seruppu Size 7
Chezhiyan- ToLet
Vetri Maaran- Asuran

Best Film 
Super Deluxe
Peranbu
Game Over
Oththa Seruppu Size 7

Best Writing
Thiagarajan Kumararaja, Nalan Kumarasamy, Mysskin, Neelan K Sekar- Super Deluxe
Ram- Peranbu
Ashwin Saravanan, Kaavya Ramkumar - Game Over
K Madumita & Sabarivasan Shanmugam- KD
Nelson Venkatesan, Sankar Dass- Monster