मेकअप आर्टिस्ट और डिज़ाइनर प्रीतिशील सिंह ने अपनी तरह की तिकड़ी जमाने जा
रही है। वह फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की लगातार तीसरी फिल्म के लिए बतौर
मेकअप आर्टिस्ट और डिज़ाइनर काम करने जा रही है। संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव-मस्तानी
के लिए प्रीतिशील ने पहली बार मेकअप डिपार्टमेंट की कमान सम्हाली थी। इसके बाद
भंसाली की फिल्म पद्मावत की मेकअप डिजाइनिंग भी प्रीतिशील ने की। अब वह उनकी तीसरी
फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी की भी मेकअप डिज़ाइनर की भूमिका निभा रही है। पंजाबी फिल्म
नानक शाह फ़कीर के लिए, क्लोवर वूटों के साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली
प्रीतिशील सिंह ने हैदर, मॉम, १०२- नॉट
आउट, ठाकरे, शिवाय,
हवाईजादा, हाउसफुल ३, रंगून,
ब्रदर्स, पार्च्ड, रोमियो अकबर
वाल्टर, पति पत्नी और वह,
मुल्क, छिछोरे, मलाल,
अन्धाधुन, पंगा और हाउसफुल ४ जैसी फिल्मों के मेकअप
डिपार्टमेंट का काम देखा है। उनके द्वारा डिजाईन की गई विग काफी चर्चित हुई है।
उनके द्वारा फिल्मों के किरदारों के लिए बनाई गई विग,
किरदार के अनुरूप भिन्न होती है। इस वजह से दर्शकों को परदे पर किरदारों
में खासियत महसूस होती है। दक्षिण की तमिल फिल्मों के युवा सुपरस्टार विजय जोसफ की
फिल्म विसिल का मेकअप डिपार्टमेंट सम्हालने वाली प्रीतिशील,
विजय की दूसरी फिल्म मास्टर का मेकअप डिपार्टमेंट भी सम्हाल रही है। संभव
है कि प्रीतिशील, विजय के साथ भी ऎसी ही दूसरी तिकड़ी जमा ले!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 2 March 2020
भंसाली के साथ प्रीतशील की तिकड़ी
Labels:
Preetisheel Singh,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment