Tuesday 17 March 2020

फिर Radhe के सामने Suryavanshi


भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए, अपनी रिलीज़ स्थगित करने वाली पहली फिल्म अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी थी। उस समय, इस फिल्म की रिलीज़ की नई तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया था। अब सूत्र जो तारीख़ बताते हैं, उससे बैक टू स्क्वायर वन यानि जहाँ के तहाँ की स्थिति बन गई लगती है। पर इसे जानने के लिए सन्दर्भ की ज़रुरत होगी।

रोहित शेट्टी ने टाला था टकराव ! 
बताते चलें कि २०१९ में, सलमान खान ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में अपनी फिल्म इंशाल्लाह को ईद २०२० वीकेंड पर रिलीज़ करने का यकायक ऐलान कर दिया था। चूंकि, उससे पहले तक सलमान की कोई भी फिल्म ईद २०२० में रिलीज़ नहीं होनी थी। इसलिए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारिख २२ मई २०२० तय कर दी थी। इस टकराव को दिलचस्पी से देखा जा रहा था। लेकिन, जून २०१९ में, रोहित शेट्टी ने यकायक अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २७ मार्च २०२० कर दी।

इंशाल्लाह शेल्व्ड, लक्ष्मी बॉम्ब इन  
बाद में, सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह को बंद कर दिया गया। मौका देख कर अक्षय कुमार ने, अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को, ईद २०२० पर रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया।  चूंकि, सलमान खान, इंशाल्लाह को बंद करने का ऐलान करते समय यह कह चुके थे कि वह ईद में आयेंगे ज़रूर, इसलिए सलमान खान ने जल्दी जल्दी अपनी फिल्म राधे को ईद २०२० में रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया।

लक्ष्मी बॉम्ब नहीं सूर्यवंशी 
अब बेक टू स्क्वायर वन की बात पर आते है। सूत्र बताते हैं कि अक्षय कुमार, सूर्यवंशी को अपनी पुरानी तारीख़ यानि २२ मई २०२० को प्रदर्शित करना चाहते हैं। चूंकि, उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब  पहले से ही २२ मई के लिए तय है, अक्षय कुमार के लिए सूर्यवंशी को २२ मई को रिलीज़ करने का काम आसान होगा। खबर है कि लक्ष्मी बॉम्ब को बाद में किसी तारीख़ में रिलीज़ किया जाएगा. सूर्यवंशी २२ मई को रिलीज़ होगी। इस प्रकार से सलमान खान की फिल्म का अक्षय कुमार की सूर्यवंशी से टकराव निश्चित सा लगता है।

Monday 16 March 2020

Special Ops का एक्शन थ्रिलर ट्रेलर


हाथी मेरे साथी की रिलीज़ पर कोरोना वायरस



एरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की जा रही 2020 की सबसे बड़ी एडवेंचर ड्रामा फिल्म हाथी मेरे साथी ने अपने पोस्टर और टीज़र के माध्यम से दर्शको  में उत्साह पैदा कर दिया था।  इस फिल्म में  राणा डग्गुबाती , पुलकित सम्राट , श्रिया पिलगाओंकर और  ज़ोया हुसैन मुख्य भूमिकाओं में है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल में 'कदान' और तेलुगु में 'अरण्या' के नाम से भी रिलीज़ हो रही है।  एक तरफ जहाँ फिल्म से जुड़ी खबरें सुर्ख़ियों में बनी हुई है तो वहीँ अब कोरोनावायरस के चलते मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ डेट को टालने की घोषणा कर दी है|

इरोस इंटरनेशनल में प्रोडक्शन टीम को लगता है कि COVID19 के वैश्विक डर के मद्देनजर, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना एक जिम्मेदार कदम है। निर्माता यह भी कहते हैं कि यह सामूहिक आह्वान दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है|  यह निर्णय महामारी को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुपालन में है।

निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, “इरोस इंटरनेशनल हमेशा अपने दर्शकों की रुचि को सबसे आगे रखता आया है| स्वस्थ और खुश दर्शकों ने हमें हमेशा अनूठी कहानियों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए हमें प्रेरित किया है|  COVID19 कोरोनावायरस के दुर्भाग्यपूर्ण हालिया घटनाक्रम के प्रकाश में आने के बाद , हाथी मेरे साथी, अरण्या और कादन की निर्धारित रिलीज के बारे में हमारी घोषणा में बदलाव किया गया है| अपने सहयोगियों, एक्सीबिटर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और दर्शकों के साथ हम सभी के स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं और जैसा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, हम आशा करते हैं कि हम जल्द ही एक नई रिलीज की तारीख के साथ वापस लौटेंगे| स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें|

 हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काज़ीरंगा में हाथी के रहने वाले स्थानों पर कब्ज़ा करने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं। हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या नाम से रिलीज़ होगी| इसे एरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और प्रभु सोलमन ने फिल्म का निर्देशन किया है|  फिल्म की अगली रिलीज़ डेट की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी|

Sunday 15 March 2020

Samantha Akkineni की जगह फ्लॉप Aditi Rao Hydari क्यों ?


उपरोक्त सवाल का जवाब जानने से पहले, सामंथा से अपरिचित हिंदी फिल्म प्रशंसकों को यह जानने की ज़रुरत है कि सामंथा कौन हैं? सामंथा, तेलुगु फिल्मों की व्यस्त और बड़ी सितारा अभिनेत्री हैं । उनसे एक बार पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहेंगी तो उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया । उन्होंने यह इनकार किस वजह से किया, यह इस लेख का विषय नहीं । लेख का विषय है कि सामंथा की जगह अदिति राव हैदरी कैसे। अदिति राव हैदरी को हिंदी फिल्म दर्शक पहचानते हैं । उनका हिंदी फिल्म डेब्यू अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म डेल्ही ६ से हुआ था । सुधीर मिश्र की फिल्म यह साली ज़िन्दगी से वह चमकी । लेकिन, हिंदी फिल्मों में उनकी यह चमक लम्बे समय तक नहीं टिक सकी । उनकी रॉक स्टार और लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क से लेकर दास देव तक कई फ़िल्में फ्लॉप हुई । हैदराबाद में जन्मी यह एक्ट्रेस तेलुगु फिल्मों में भी अपना कोई मुकाम नहीं बना सकी । ऐसे में वह किसी तेलुगु फिल्म में हिट सामंथा की जगह कैसे ले सकती है ? लेकिन, यह सच्चाई है । दरअसल, सामंथा  और उनके पति नाग चैतन्य को निर्माता अजय भूपति की फिल्म महासमुन्द्रम के लिए साइन किया गया था । लेकिन, किन्ही कारणों से नाग ने यह फिल्म छोड़ दी । उनकी जगह रवि तेजा आ गए । तभी रवि तेजा की फिल्म डिस्को राजा को बॉक्स ऑफिस पर बुरी असफलता का सामना करना पडा । उन्हें हटा कर शर्वानंद को ले लिए गया । इस प्रकार से फिल्म महासमुन्द्रम में शर्वानंद की नायिका सामंथा बन गई । हिंदी फिल्म दर्शकों ने शर्वानंद की पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक देखा है । शर्वानन्द ने तेलुगु फिल्म में, हिंदी प्रस्थानम की अली फज़ल की भूमिका को किया था । अभी महासमुन्द्रम की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई थी कि शर्वानंद की बड़े बजट की फिल्म जानू फ्लॉप हो गई । जानू के फ्लॉप होते है, सामंथा ने महासमुन्द्रम को टाटा कर दी । सामंथा के निकल जाने के बाद फिल्म के निर्माता भूपति ने उनकी जगह अदिति को ले लिया । 

लड़ाकू जहाज उड़ाएगी बॉलीवुड की नायिका


जिस सोमवार, देश का सर्वोच्च न्यायालय, भारतीय सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन दिए जाने पर अपना फैसला सुना रहा था, उसी दिन बॉलीवुड ने दो फिल्मों के फर्स्ट लुक जारी किये। यह फर्स्ट लुक, दो हिंदी फिल्मों गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और तेजस के थे । इन दोनों पोस्टरों में इन फिल्मों की नायिकाए भारतीय वायु सेना की पायलट की पोषक में नज़र आ रही थी. फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका में हैं । गुंजन ने कारगिल युद्ध के दौरान गोलाबारी के बीच भी कारगिल से घायल सेना के जवानों को निकल कर हॉस्पिटल पहुंचाने की साहसिक उड़ान अपनी एक सह पायलट के साथ की थी । द कारगिल गर्ल का फर्स्ट लुक, जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना को उसके साथ पायलटो द्वारा चीयर अप किये जाने का है । इस फिल्म का निर्देशन शरत शर्मा ने किया है । फिल्म कारगिल में, अभिनेत्री कंगना रानौत एक काल्पनिक चरित्र कर रही है । यह काल्पनिक चरित्र भी भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट का है। वह इस फिल्म के लड़ाकू जहाज तेजस उडाती हुई नज़र आयेंगी । फर्स्ट लुक में, कंगना के किरदार के पीछे तेजस जहाज खड़ा नज़र आता है । इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाडा कर रहे हैं । गुंजन सक्सेना और तेजस इनके निर्देशकों की पहली निर्देशित फिल्म है । इन दो फिल्मों में कंगना रानौत और जाह्नवी कपूर की भूमिकाये यह साफ़ करती हैं कि हिंदी फ़िल्में अब महिला शक्ति का सेना के माध्यम से भी प्रदर्शन करना चाहती हैं । फाइटर पायलट और फाइटर जहाज उड़ना बेहद साहस और जोखिम का काम है । अब हिंदी फिल्मों की नायिका जोखिम भरा किरदार निभाने के लिए भी तैयार है ! तेजस की कंगना रानौत और गुंजन सक्सेना की जाह्नवी कपूर इसकी अभिव्यक्ति करती लगती है।

Ranveer Singh का सितारा बुलंद


अनुष्का शर्मा के साथ, २०१० में फिल्म बैंड बाजा और बारात से फिल्म डेब्यू करने वाले रणवीर सिंह का सितारा बुलंदी पर है । उन्हें इस दशक का सितारा अभी से मान लिया गया है। रणवीर सिंह ने, बैंड बाजा बारात के तीन साल बाद, दीपिका पादुकोण का दामन थामा तो उनकी तक़दीर बदल गई । संजय लीला भंसाली के निर्देशन में, दीपिका पादुकोण के साथ तीन फिल्मों गोलियों की रास लीला : राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की सफलता ने रणवीर सिंह को बड़े सितारों के बीच ला दिया । हालाँकि, इन तीन फिल्मों के बीच गुंडे, किल दिल और बेफिक्रे फ्लॉप हो गई । दीपिका पादुकोण के साथ तीन फ़िल्में करके रणवीर का सितारा किस तरह से चमका, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्हें, हमेशा अजय देवगन के साथ कोप फ़िल्में बनाने रोहित शेट्टी ने अपनी अगली कोप फिल्म सिम्बा का सिम्बा रणवीर सिंह को बना दिया । यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई । अब उन्हें, बॉलीवुड के तीनों बड़े निर्देशकों की फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिल रहा है । संजय लीला भंसाली के अलावा, रणवीर सिंह कबीर खान और अली अब्बास ज़फर की फ़िल्में भी कर रहे हैं । कबीर खान के निर्देशन में उनकी स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ८३ में, रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टेन कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रील लाइफ किरदार कर रही हैं । कुछ समय से यह अफवाहे गर्म हैं कि निर्देशक अली अब्बास ज़फर की मिस्टर इंडिया ट्राइलॉजी के मिस्टर इंडिया रणवीर सिंह ही होंगे । यहाँ बताते चलें कि संजय लीला भंसाली, कबीर खान और अली अब्बास ज़फर, तीनों ने ही सलमान खान के साथ बड़ी हिट फ़िल्में बनाई हैं । संजय लीला भंसाली का बतौर निर्देशक डेब्यू सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल से ही हुआ था । अली अब्बास ज़फर ने टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी फ़िल्में सलमान खान के साथ बनाई हैं । कबीर खान भी सलमान खान की बड़ी हिट फिल्मों बजरंगी भाईजान और टाइगर जिंदा है के निर्देशक थे । ज़ाहिर है कि जिन निर्देशकों के साथ फ़िल्में करके सलमान खान, बुलंदियों तक पहुंचे, उन तीन निर्देशकों की फ्लिमें रणवीर सिंह को भी टॉप पर पहुंचा देंगी ।

Vijay Deverakonda का डेब्यू, नायिका Ananya Panday


अभी तक, हिंदी बेल्ट में, अपनी तेलुगु फिल्मो के रीमेक से पहचाने जाने वाले तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा ने तेलुगु फिल्मों के इतर अपनी अखिल भारतीय पहचान बनाने का फैसला किया है । ज़ल्द ही उनका हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है । उन्हें अखिल भारतीय पहचान दिलाने के लिए बनाई जा रही फिल्म का निर्माण तेलुगु के दो निर्माता पूरी जगन्नाथ और एक्ट्रेस चार्मी कौर तथा बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माता करण जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं । इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ करेंगे । पुरी जगन्नाथ ने, दो हिंदी फिल्मों शर्त द चैलेंज और बुड्ढा होगा तेरा बाप का निर्देशन किया है । विजय की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सीवाला को खालीपीली टाइटल के साथ रीमेक किया जा रहा है । रोमांटिक विजय देवेराकोंडा का हिंदी फिल्मों से पहला परिचय खालिस एक्शन फिल्म से होने जा रहा है । इस फिल्म में विजय से रोमांस की जिम्मेदारी अनन्या पाण्डेय को सौंपी गई है । अनन्या पाण्डेय का फिल्म डेब्यू भी करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से हुआ था । 

Paresh Rawal के साथ Shilpa Shetty का हंगामा


हेरा फेरी, हंगामा, हलचल, गरम मसाला, भागम भाग, मालामाल वीकली, ढोल, भूल भुलैया, आदि ज़बरदस्त कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन की हिंदी फिल्मों में वापसी होने जा रही है। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म रंगरेज़ २०१३ में प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई थी। उनकी एक सुपर हिट कॉमेडी फिल्म हंगामा २००३ मे रिलीज़ हुई थी। इस प्रकार से निर्देशक प्रियदर्शन, अपनी १७ साल पहले निर्देशित फिल्म हंगामा की सीक्वल फिल्म हंगामा २ से, ७ साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। हंगामा २ की शूटिंग जनवरी से शुरू हो चुकी है। लेकिन, फिल्म की कहानी पर कुछ ख़ास रोशनी नहीं डाली गई है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी है। हंगामा में परेश रावल के किरदार की पत्नी की भूमिका करने वाली शोमा आनंद को, हंगामा २ में शिल्पा शेट्टी ने रिप्लेस किया है। इस फिल्म में मीजान जाफ़री को भी लिया गया है। मीजान जाफरी, एक्टर जावेद जाफ़री के बेटे हैं। फिल्म में उनकी जोड़ीदार प्रणिता सुभाष को बनाया गया था। कुछ समय पहले यह खबर आई कि फिल्म में तमिल-तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस कविता शर्मा को भी शामिल किया गया है। अभी यह साफ़ नहीं है कि वह फिल्म से नया जुड़ाव हैं या उन्होंने प्रणिता सुभाष को रिप्लेस किया है। हंगामा का संगीत नदीम श्रवण ने दिया था। लेकिन हंगामा २ का संगीत अनु मलिक दे रहे हैं। यह फिल्म १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित की जायेगी। 

कुछ बॉलीवुड की १५ मार्च २०२०


ठंडी क्यों हैं अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म ?
परिणीती चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोडी की तीसरी फिल्म संदीप और पिंकी फरार २० मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म इशकज़ादे की इस जोड़ी की दूसरी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड २०१८ में रिलीज़ हुई थी। इशकज़ादे तो बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक गई। लेकिन, नमस्ते इंग्लैंड बड़ी  फ्लॉप फिल्मों के साथ याद की जाती है। नमस्ते इंग्लैंड की असफलता के कारण अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी इतनी असफल नहीं मानी गई, जितनी इन दोनों की अलग अलग फिल्मों की असफलता के कारण। संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग ७ नवंबर २०१७ को शुरू हुई थी। उस समय दिबाकर बनर्जी निर्देशित इस फिल्म को ३ अगस्त २०१८ को प्रदर्शित किया जाना था। परन्तु इससे पहले ही फिल्म को १ मार्च २०१९ के लिए टाल दिया गया।  २०१९ में फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ एक बार फिर बदली। अब यह फिल्म १४ जून २०१९ को रिलीज़ होनी थी। परन्तु, इसके बाद, संदीप  और पिंकी फरार के बारे में कोई भी खबर बंद हो गई। ऐसा लगा था कि यशराज फिल्म्स द्वारा संदीप और पिंकी फरार को  नवंबर में किसी समय रिलीज़ करेंगे। लेकिन, अब आदित्य चोपड़ा अपनी पत्नी रानी  मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी २ में व्यस्त हो गए। अब जबकि यह फिल्म २० मार्च को रिलीज़ होनी है, दर्शकों का उत्साह नदारद है। यह उत्साहीनता कोरोना वायरस के कारण नहीं, बल्कि फिल्मों की असफलता के कारण है। २०१७ के बाद से, अर्जुन कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड, मुबारकां, इंडियाज मोस्ट वांटेड और पानीपत जैसी फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी है। हाफ गर्लफ्रेंड को छोड़ कर, अर्जुन की बाकी सोलो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई है। मुबारकां का बड़ा आकर्षण अनिल कपूर थे। उधर, हालाँकि, परिणीति चोपड़ा की दो फ़िल्में गोलमाल अगेन और केसरी सफल हुई है। लेकिन इन फिल्मों की सफलता अजय देवगन और अक्षय कुमार की सफलता है। परिणीति के नाम पर तो जबरिया जोड़ी और नमस्ते इंग्लैंड की असफलता बड़ी नज़र आती है। यही कारण है कि आज संदीप और पिंकी फरार के प्रति उत्साह नज़र नहीं आ रहा।

ठन्डे बस्ते में मिस्टर लेले
फिलहाल, वरुण धवन का निर्देशक शशांक खेतान के साथ तीसरी फिल्म का सपना खतरे में पड़ गया लगता है। वरुण धवन की अगले साल जनवरी के पहले शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म मिस्टर लेले की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होनी थी। मिस्टर लेले में वरुण धवन एक गुजराती युवक की भूमिका करने वाले थे। इस फिल्म का पहला पोस्टर भी दर्शकों को आकृष्ट कर रहा था। मिस्टर लेले की शूटिंग फ़िलहाल के लिए रोकी गई है या फिल्म बंद कर दी गई है, अभी इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है । एक खबर यह है कि तीन मुख्य किरदारों वाली इस फिल्म में फिल्म के एक्टरों की तारीखें आपसे में मिल नहीं पा रही थी। शुरू में फिल्म में वरुण धवन के साथ किअरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर को लिया गया था। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण किअरा को फिल्म छोड़नी पड़ी। उनकी जगह जाह्नवी कपूर आ गई। दूसरी खबर यह है कि मिस्टर लेले को बंद कर दिया गया है। क्योंकि, वरुण धवन को शशांक खेतान की लिखी पटकथा पसंद नहीं आई थी। हालाँकि इसके लिए वरुण धवन, शशांक खेतान को दो दिनों में १०० से ज्यादा बार बुला कर, स्क्रिप्ट पर बात कर चुके थे। इससे ऐसा लगता है कि स्क्रिप्ट से असंतुष्ट एक्टर और डायरेक्टर ने फिल्म को फिलहाल के लिए ठन्डे बस्ते में डाल देना ही ठीक समझा है।

एक दिन में सबसे ज़्यादा देखे गए अक्षय कुमार की फिल्मों के ट्रेलर
अक्षय कुमार, बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने लगातार सफल फ़िल्में दी है।  ऐसा भी नहीं कि  साल दो साल में एकाध फ़िल्में करते हैं।  हाल के सालों में अक्षय कुमार ने चार या पांच फिल्मों का औसत दिया है।  दर्शकों में उनकी लोकप्रियता का प्रमाण उनकी फिल्मों के ट्रेलर भी हैं, जिनका सोशल मीडिया पर, उनके प्रशंसक दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है।  जैसे ही अक्षय कुमार की किसी फिल्म का ट्रेलर  रिलीज़ होता है, दर्शक टूट पड़ते हैं।  पिछले दिनों अक्षय कुमार की कॉप फिल्म सूर्यवंशी का चार मिनट लंबा ट्रेलर लांच हुआ।  इस ट्रेलर की, दर्शकों को किस बेसब्री से प्रतीक्षा थी, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि सूर्यवंशी के ट्रेलर को एक दिन में ४२ मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा। अब तक, सबसे ज़्यादा बार देखें गए ट्रेलरों में शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर टॉप पर था। इसे, यू ट्यब पर २४ घंटों में, ४०.२  मिलियन बार देखा गया। यानि, शाहरुख़ खान की फिल्म के मुक़ाबले अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर को २० लाख ज़्यादा दर्शकों ने देखा। इस लिस्ट में, अक्षय कुमार की दो अन्य फ़िल्में गुड न्यूज़ और हाउसफुल ४ भी शामिल है।  हाउसफुल ४ को २ करोड़ ८७ लाख से ज़्यादा दर्शकों द्वारा देखा गया। गुड न्यूज़ के ट्रेलर में यह संख्या ३ करोड़ से ज़्यादा तक पहुँच गई।  टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ कर टेलर भी हाल ही में रिलीज़ हुआ है।  इस फिल्म के ट्रेलर को ३ करोड़ २१ लाख से ज़्यादा दर्शक देख चुके थे। प्रभाष की फिल्म साहो का ट्रेलर, २४ घंटों में ३ करोड़ १० लाख से ज़्यादा दर्शकों ने देखा था।


अब सुपरहीरो प्रभास
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता तेलुगु फिल्म महानटी के निर्देशक नाग अश्विन, अब बाहुबली अभिनेता  प्रभास के साथ फिल्म करने जा रहे हैं।  प्रभास की यह फिल्म, पूरे भारत में उनके प्रशंसकों की संख्या को देखते हुए अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म होगी। यानि फिल्म में लगभग सभी फिल्म उद्योगों से एक्टरों को शामिल किया जाएगा।  इस फिल्म को तेलुगु के अलावा दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में बनाया जाएगा।  अभी फिल्म का नाम नहीँ रखा गया है। लेकिन, यह फिल्म साइंस फिक्शन जॉनर की फिल्म होगी।  इसलिए नाग आश्विन फिल्म की तैयारी के लिए १० महीने का समय लेंगे।  फिल्म को २५० करोड़ के भरी बजट से  बनाया जा रहा है। खबर यह भी है कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू भी  जाएगी।  तब तक फिल्म के कास्ट और क्रू का ऐलान भी कर दिया जाएगा।  दक्षिण से कुछ बढ़िया विज्ञान फंतासी फ़िल्में देखने को मिली है। हालिया फिल्मों में रजनीकांत की एंधिरन यानि रोबोट, २४, टिक टिक टिक, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।  यह फिल्म प्रभास और नाग आश्विन की पहली साइंस फिक्शन फिल्म होगी।  यह फिल्म एक्टर प्रभास की २१ वी फिल्म होगी। प्रभास की २०वी फिल्म अभी निर्माणाधीन है।  यह एक  रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म में प्रभास एक ज्योतिष की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में उनकी नायिका पूजा हेगड़े है।  नाग आश्विन के साथ प्रभास की फिल्म २०२१ में प्रदर्शित की जाएगी।


हॉलीवुड के जेम्स बांड पर कोरोनो वायरस का खौफ
दुनिया भर मेंदर्शकों द्वारा जिन फिल्मों की प्रतीक्षा की जा रही थी, उनमे से कोरोना वायरस का पहला शिकार जेम्स बांड फिल्म बन गई है। एक्टर डेनियल क्रैग की पांचवी और बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई पहले ४ अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने जा रही थी। कोरोना की पहली दस्तक चीन में सुनाई दी। नो टाइम टू डाई का वर्ल्ड प्रीमियर चीन में टाल दिया गया। उसी समय फिल्म के अप्रैल के बजाय जुलाई में रिलीज़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। लेकिन अब,कोरोना ने दुनिया के कई देशोंमें आपने पैर पसार दिए है। इसे देखते हुए बांड फ़िल्म को जुलाई में भी रिलीज़ किया जाना संभव नज़र नहीं आ रहा था। इसके बादफिल्म से जुड़े स्टूडियोज  एमजीएमयूनिवर्सल पिक्चर्स और इऑन फिल्म्स ने यह फैसला लिया कि अब बांड फिल्म को अप्रैल में रिलीज़ करने की तैयारियां रोक दी जाए। अब यह फिल्म १२ नवम्बर को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ होगी। इसके लगभग दो हफ़्तों बाद यानि २५ नवम्बर को अमेरिका सहित पूरी दुनिया में रिलीज़ की जायेगी। अभी यह साफ़ नहीं है कि भारत में यह फिल्म कब रिलीज़ होगी। अप्रैल में नो टाइम टू डाई अमेरिकी रिलीज़ से ३ दिन पहले रिलीज़ हो रही थी। अब देखने वाली बात होगी कि भारत मे बांड फिल्म किस तारीख़ को रिलीज़ होती है। बांड फिल्म की रिलीज़ टलने सेदुनिया में जेम्स बांड के प्रशंसक दर्शकों में नाराजी है। उनका कहना है कि अगर इस फिल्म को, डैनी बॉयल का इंतज़ार किये बिनाकिसी दूसरे निर्देशक से बनवा लिया जाता तो नो टाइम टू दी पिछले साल नवम्बर में ही प्रदर्शित हो जाती।


मेजर में शोभिता धूलिपाला
निर्देशक शशि किरण की तेलुगु और हिंदी में शूट हो रही फिल्म मेजर, मुंबई पर २००८ में हुए, २६/११ से मशहूर, आतंकी हमले पर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के प्रेरक साहस पर है, जिन्होंने इस हमले में आतंकियों का सामना करते हुए अपने प्राण गँवाए थे। इस फिल्म में अदिवी शेष, मेजर उन्नीकृष्णन की भूमिका कर रहे हैं। इसी फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री शोभिता धुलिपला को एक महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया है। बताते  हैं कि फिल्म में उनकी कहानी का ट्रैक बिलकुल अलग चलता है। शोभिता धुलिपला, अदिवी शेष और शशि किरण की, एक साथ यह दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म से पहले यह तीनों २०१८ में प्रदर्शित एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म गूडाचारी में काम कर चुके हैं। गूडाचारी, शोभिता धुलिपला की पहली तेलुगु फ़िल्म थी। ख़ास बात यह थी कि गूडाचारी को बॉक्स ऑफिस पर तो सफलता मिली ही थी, समीक्षकों द्वारा भी फिल्म की सराहना की गई थी। फिल्म में, शोभिता ने समीरा राव/समीरा शैख़ की दोहरी भूमिका की थी। गूडाचारी की शूटिंग के दौरान अदिवी और शशि किरण, शोभिता के काम के प्रति समर्पण से प्रभावित हुए थे। इसीलिए उन्होंने मेजर की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शोभिता को शामिल किया। शोभिता पिछले साल द बॉडी फिल्म में सह भूमिका कर रही थी। पर यह फिल्म असफल हुई। इस साल, नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम घोस्ट स्टोरीज में अनुराग कश्यप की कहानी में वह गर्भवती नेहा की भूमिका में नज़र आई। शोभिता की एक फिल्म सितारा की शूटिंग १२ फरवरी से केरल में शुरू होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के डर से इस शिड्यूल को रद्द कर दिया गया।

सूर्यवंशी पर कोरोना वायरस अटैक
कोरोना वायरस ने बॉलीवुड में किसी की जान तो नहीं ली है. लेकिन, फिल्म प्रोडूसरों और प्रदर्शकों की साँसे जरूर अटका दी है। फिल्म रिलीज़ करें तो खतरा, न करे तो ख़तरा। फिल्मों की शूटिंग भी खतरे में पड़ चुकी हैं। ख़ास बात यह है कि मार्च में होने वाला आइफा अवार्ड २०२० स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस का असर अक्षय कुमार पर ज्यादा नज़र आ रहा है। उनकी एक फिल्म की शूटिंग रद्द हो चुकी है तथा एक फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदल दी गई है। अक्षय कुमार, फिल्म पृथ्वीराज में भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अब आगे की किसी तारीख़ के लिए रोक दी गई है। एक अन्य ऐतिहासिक फिल्म की शूटिंग भी फिलहाल के लिए रोक दी गई है। यह फिल्म करण जौहर निर्देशित तख़्त है। हालाँकि, कुछ का कहना है कि तख़्त को बंद कर दिया गया है। क्योंकि, इसके एक लेखक द्वारा हिन्दू विरोधी ट्वीट करने के कारण हिन्दुओं में काफी रोष है। बॉलीवुड में, कोरोना वायरस का सबसे बड़ी शिकार अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी हुई है। यह फिल्म २४ मार्च को रिलीज़ होनी थी। लेकिन, इसी दौरान ६ मार्च को रिलीज़ टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी ३ को कोरोना वायरस का शिकार होना पडा। ट्रेड के अनुसार इस फिल्म को दो दिनों में ५ करोड़ से ज्यादा का नुकसान  हुआ है। इसे देखते हुए अक्षय कुमार की रोहित शेट्टी के साथ पहली एक्शन फिल्म सूर्यवंशी को अब २४ मार्च के बजाय १० अप्रैल को रिलीज़ करना तय किया गया है। इस वजह से, १० अप्रैल को रिलीज़ हो रही क्रिकेट पर कपिल देव बायोपिक फिल्म ८३ की रिलीज़ भी टल सकती है। अगर, ’८३ की रिलीज़ की नई तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ तो १० अप्रैल को अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की फिल्मों का टकराव होना निश्चित है। बॉलीवुड की इस भगदड़ में दर्शकों के लिए बढ़िया खबर यह है कि इरफ़ान खान और करीना कपूर की फिल्म अंग्रेजी मीडियम तय तारीख १३ मार्च को ही रिलीज़ होगी।

बॉक्स ऑफिस पर भूत फिल्मों का हॉरर


पिछले साल से, निर्माता करण जौहर की हॉरर एन्थोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज की खूब चर्चा हो रही थी। लस्ट स्टोरीज के बाद, करण जौहर की यह दूसरी एन्थोलॉजी फिल्म थी।  इस फिल्म से  बॉलीवुड के जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर और विजय वर्मा जैसे नाम जुड़े हुए थे। इसके अलावा फिल्म हॉरर जॉनर की चार कहानियों वाली फिल्म थी। इस फिल्म को १ जनवरी २०२० को प्रदर्शित करने का ऐलान बड़े जोरशोर के साथ किया गया था। लेकिन, फिल्म के प्रति प्रदर्शकों की उदासीनता को देखते हुए घोस्ट स्टोरीज को डिजिटल मीडिया पर रिलीज़ करने का  निर्णय किया गया। यह फिल्म १ जनवरी २०२० से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई। उम्मीद की जाती थी कि करण जौहर, ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी निर्देशित लस्ट स्टोरीज की तरह ही इन चारों  निर्देशकों की घोस्ट स्टोरीज को भी दर्शक पसंद करेंगे। लेकिन दर्शकों को करण जौहर की यह हॉरर एन्थोलॉजी कतई नापसंद हुई।  इस एन्थोलॉजी की कड़ी आलोचना हुई। इसे वीभत्स और हिंसक बताया गया। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अगर यह हॉरर एन्थोलॉजी, सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई होती तो इसकी क्या दुर्दशा हुई होती!

विक्की कौशल के बावजूद फ्लॉप भूत
लेकिन, घोस्ट स्टोरीज के ५० दिनों बाद, करण जौहर की एक अन्य हॉरर फिल्म प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी थी। यह दिलचस्पी इस लिए नहीं थी कि फिल्म हॉरर जॉनर की थी। बल्कि, फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर प्रमुख भूमिका में थे। विक्की कौशल ने पिछले साल ही, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बम्पर हिट फिल्म दी थी। भूमि पेडनेकर भी पिछले साल बाला, पति पत्नी और वह तथा सांड की आंख जैसी सफल फिल्मों की साझीदार थी। लेकिन, हुआ ठीक उल्टा ही। हालाँकि, फिल्म ने हॉरर फिल्मों को अब तक की दूसरी बड़ी वीकेंड ओपनिंग मिली थी। लेकिन, डरवाना अनुभव देने के बावजूद ढीली ढाली पटकथा के कारण दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह ख़त्म होता चला गया। इस फिल्म का बजट ३० करोड़ बताया गया था। फिल्म को हिट साबित होने के लिए ४५ करोड़ का कारोबार करने की ज़रुरत थी। लेकिन यह फिल्म ३० करोड़ का कारोबार करते करते दम तोड़ गई।

हॉरर को सुहाता है भूत
हॉरर फिल्मों का पसंदीदा किरदार भूत ही होता है। हालाँकि, भूत या भटकती आत्मा को लेकर सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्में बनाई गई है। लेकिन, हॉरर को भूत काफी सुहाता है। माना तो यह जाता है कि भूत-प्रेत नहीं होते। वैज्ञानिक, भूत की अवधारणा को लाख झुटलायें, लेकिन बॉलीवुड हो या हॉलीवुड भूत का भूत इन की फिल्मों में सवार नज़र आता है। महल, मधुमती, आदि आत्मा की बात करने वाली फ़िल्में हॉरर न हो कर सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्में थी। फिल्म निर्माता हेमंत कुमार ने, कुछ प्रभावशाली और बॉक्स ऑफिस पर सफल हॉरर फिल्मों बीस साल बाद और कोहरा का निर्माण किया, जिनमे भूत का आभास था। इन फिल्मों की मुख्य भूमिका में बॉलीवुड के ए-ग्रेड एक्टर थे। लेकिन, यह सभी फ़िल्में भूत का अस्तित्व स्थापित नहीं करती थी। बल्कि, किसी हत्यारे की भूत की आड़ में, साज़िश बताया गया था। यह फ़िल्में अपने संगीत के कारण हिट भी हुई।

भूत फिल्मों के रामसे, भाखरी और वर्मा
संसार में भूत की मौजूदगी की वकालत करने वालों में रामसे बंधुओं और मोहन भाखरी प्रमुख थे। इन निर्माताओं की फ़िल्में कम बजट और फ्लॉप एक्टरों का जमावड़ा वाली फ़िल्में थी। इन फिल्मों में मास्क के ज़रिये भूत ने जम कर भय फैलाया। कम बजट में बनी इन फिल्मों ने अपने निर्माताओं को बड़ा मुनाफा कमा कर दिया। लेकिन, लगातार एक ही प्रकार का फॉर्मेट होने के कारण भूत चरित्र वाली हॉरर फ़िल्में अपनी चमक खो बैठी। बाद में, महेश भट्ट, एकता कपूर और रामगोपाल वर्मा ने भी भूत कथानक वाली हॉरर फ़िल्में बना कर, घोस्ट हॉरर को उच्च तकनीक दे दी। राज़ सीरीज की फ़िल्में, कृष्णा कॉटेज, वास्तु शास्त्र, डरना मना है, भूत और भूत रिटर्न्स, आदि फ़िल्में भूत किरदार वाली हॉरर फ़िल्में बनाई गई।

चमक खो रहा है घोस्ट हॉरर
लेकिन, ऐसा लगता है कि घोस्ट हॉरर फ़िल्में अपनी चमक खो बैठी है। हॉरर फिल्मों की रिलीज़ की तारीख़ निकट आने तक हॉरर फिल्मों के दर्शकों में जो उत्सुकता होती है, वह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बदल नहीं पाती। पिछले पांच सालों की भूत-प्रेत वाली हॉरर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निगाह डाले तो निराशा हो सकती है। इस दौरान की एक भी फिल्म ५० करोड़ का वीकेंड निकाल पाने में सफल नहीं हुई है। सबसे अच्छा वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्म, विक्रम भट्ट निर्देशित २०१६ में प्रदर्शित राज़ रिबूट है। २००३ में, विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म राज़ से शुरू इस फ्रैंचाइज़ी में चौथी फिल्म राज़ रिबूट में इमरान हाश्मी और कृति खरबंदा नायक- नायिका था। इस फिल्म ने १८.०९ करोड़ का वीकेंड दिया था। विक्की कौशल की फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप के १६.३६ करोड़ के वीकेंड के बाद, २०१८ में रिलीज़ फिल्म परी का १५.३४ करोड़ का कलेक्शन आता है। इस फिल्म का बड़ा आकर्षण अनुष्का शर्मा थी। पर वह भी फिल्म को बढ़िया ओपनिंग नहीं दिला सकी। चौथा सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म अलोन २०१५ में प्रदर्शित हुई थी। बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की उस समय की गर्मागर्म जोड़ी वाली हॉरर फिल्म अलोन ने बॉक्स ऑफिस पर १४ करोड़ जुटाए थे। २००८ से शुरू, विक्रम भट्ट की १९२१ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म १९२०- लंदन ने मामूली स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ७.६२ करोड़ का वीकेंड किया।  इस सीरीज की स्पिन-ऑफ फिल्म १९२१ (२०१८) ने भी बॉक्स ऑफिस पर ६.४५ करोड़ का कारोबार किया। यह कारोबार २०१५ में प्रदर्शित खामोशियाँ के ६.६७ करोड़ के कारोबार से कम था। वीकेंड में १ करोड़ से अधिक का कारोबार करने वाली  चार फिल्मों में तुम्बाद (३.२५ करोड़),  अमावस (२.५० करोड़), घोस्ट (२.५० करोड़) और लुप्त (१.१०) करोड़ शामिल है।

बदले फॉर्मेट वाली भूत फ़िल्में
इधर, जिन फिल्मों में भूत का फॉर्मेट बदला है, उन फिल्मों को सफलता भी मिली है। कुछ फिल्म निर्माताओं ने ऐसी फिल्मों के जॉनर को हॉरर कॉमेडी का नाम दिया। अजय देवगन की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल अगेन सुपरनैचुरल एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में केवल एक किरदार को किसी के होने का एहसास होता था। स्त्री में भी कोई मास्क पहना डरावना भूत नहीं था। बल्कि, कटी छोटी में छुपी चुड़ैल डर पैदा करती थी। निर्माता दिनेश विजन ने इस फिल्म को हॉरर कॉमेडी नाम दिया था। एकता कपूर ने, भूत हॉरर को इरोटिक मिश्रण देते हुए इरोटिक हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस टाइटल दे दिया। यह फिल्म सफल हुई। इस फिल्म में  राजकुमार राव का साथ कायनाज मोतीवाला दे रही थी।

अभी और आने हैं भूत
भूत: पार्ट १- द हॉन्टेड शिप को तीन हिस्सों में बनाये जाने की योजना थी। पार्ट १ फ्लॉप हो चुकी है। ऐसे में पार्ट २ बनाये जाने को लेकर शंकाये व्यक्त की जाने लगी है। कोढ़ पर खाज यह कि करण जौहर की घोस्ट स्टोरीज भी फ्लॉप हो चुकी है। लेकिन, दिनेश विजन स्त्री २ के लिए आगे बढ़ चुके हैं। उनकी एक अन्य फिल्म रूही अफ़ज़ाना भी भूत कथानक वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म है।  अक्षय कुमार की ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने वाली लक्ष्मी बॉम्ब में भी भूत है। पर वह आभासी है। इसे आत्मा कहा जा सकता है। 

राष्ट्रीय सहारा १५ मार्च २०२०



Saturday 14 March 2020

अभिनेता सचिन जे. जोशी ने उठाया कन्या शिक्षा का बीड़ा



लड़कियों की शिक्षा का महत्व अब हर व्यक्तिने स्वीकारा है और लोग भी इस कार्य में अपना समर्थन दे रहे है। सामाजिक संगठन और सरकार महिला सशक्तीकरण की शुरुआत से काम कर रही हैं कि शिक्षा की कमी के कारण महिलाओं को साथ भेदभाव का सामना न करना पड़े। अब इस कार्य में उद्यमी-अभिनेता सचिन जे. जोशी भी जुड़ गए हैं, जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कन्या शिक्षा का समर्थन किया है। एक दिल छू लेनेवाला वीडियो देखने के बाद, मुझे पता चला कि भारत  के ग्रामीण भागोमें १०० में से केवल एक लड़की को स्कूल जाने की अनुमति है। कई को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। मैं वादा करता हूं कि मैं निरतंर महिला सशक्तिकरण के और कार्यरत रहूँगा! "

अभिनेता सचिन जे. जोशी ने कहा, “यह एक शपथ है और ईमानदार वादा की मैं बिग ब्रदर फाउंडेशन के माध्यम से १०० लड़कियों को शिक्षा शुरू करने में मदद करने का वादा करता हूं। ऐसा कहा जाता है, 'लड़की को  सिखाओ और वह दुनिया बदल देगी' यह बिल्कुल सच है। ''  साऊथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय पर तारीफे बटोरने के बाद अभिनेता सचिन जे जोशी बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर 'अज़ान' में दिखाई दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने 'जैकपॉट' में अभिनेत्री सनी लियोन के साथ, 'वीरप्पन' में लीसा रे और उषा जाधव के साथ और हाल ही में रिलीज़ हुई हिंदी हॉरर-थ्रिलर 'अमावस' में नरगिस फाखरी और मोना सिंह के साथ-साथ कई अन्य फ़िल्मों में काम किया। काम के क्षेत्र में, सचिन जोशी  दिग्गज भारतीय फिल्म कलाकारोंओं के साथ काम करने के बाद वर्तमान में भविष्य की परियोजनाओं के साथ व्यस्त हैं।

सचिन जनता के समर्थन के आशा करते हैं ताकि वह बड़े और सफल तरीके से कार्य कर सकें। "कोई पाठक इसे साझा करता है या इसमें शामिल होता है, इससे निश्चित रूप से फर्क पड़ेगा!" हजार लड़कियों को सशक्त बनाने के लक्ष्य में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "धीरे-धीरे और दृढ़ता से, हम उन्हें ऐसा व्यक्ति बनने में मदद करेंगे जो दुनिया में सकारात्मक और अच्छे बदलाव लाएगा।" अभिनेता ने १००  ग्रामीण लड़कियों की मदद के लिए एक परोपकारी प्रयास शुरू करते हुए उन्होंने ग्रामीण महाराष्ट्र में लड़कियों को मदत करने की इच्छा भी व्यक्त की है।

एक शिक्षित और सशक्त महिला अपने आसपास के सभी लोगों के जीवन को बदल सकती है, इस संभावना के बारे में बात करते हुए कि , सचिन का कहना है, "एक छोटासा दिया भी पुरे घर को रोशन कर सकता है उसीतर यह भी अपनी शिक्षा के माध्यम से दुनिया को रोशन करेंगी।"