Friday, 27 March 2020

Deadly में Amitabh Bachchan और Katrina Kaif


कैटरीना कैफ, दस साल बाद, अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आने वाली थी। इस सफलतम जोड़ी की फिल्म की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद, सूर्यवंशी की रिलीज़ को कुछ हफ़्तों तक के लिए टाल दिया गया है। इसके बावजूद कैटरीना कैफ सुर्ख़ियों में बनी हुई है।

विकास बहल की फिल्म डेडली में
वह, विकास बहल की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म डेडली में बेटी की भूमिका में नज़र आने जा रही है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से बात की जा रही है।  अगर बात बन गई तो अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद, फिर एक साथ नज़र आयेंगे। लेकिन, दिलचस्प होगा अमिताभ बच्चन को कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका करते देखना ।

अमिताभ बच्चन के साथ बूम डेब्यू
कैटरीना कैफ का हिंदी फिल्म डेब्यू कैजाद गुस्ताद की ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बूम से हुआ था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक डॉन बड़े मिया बने थे। कैटरीना कैफ को फिल्म में अमिताभ बच्चन के डॉन की रखैल पोपड़ी चिंचपोकली की भूमिका के लिए मेघना रेड्डी की जगह लिया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ के बीच गर्मागर्म दृश्य फिल्माए गए थे।

गर्मागर्म दृश्य करने वाले पिता-बेटी
दर्शकों के लिए बूम के डॉन बड़े मिया और रखैल पोपड़ी चिंचपोकली को १७ साल बाद देखना दिलचस्प होगा। उनकी यह दिलचस्पी इस कारण से होगी कि विकास बहल की डेडली में यह दोनों पिता और बेटी की भूमिका में होंगे। इन दोनों को परदे पर बाप-बेटी बना देख कर दर्शकों को अनायास ही बूम के कामुक दृश्य याद आ जायेंगे।

हॉरर कॉमेडी फिल्म में कैटरीना कैफ 

कैटरीना कैफ डेडली के अलावा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म फ़ोनबूथ भी कर रही है। वह अली अब्बास ज़फर की दो फिल्मों टाइगर ३ और दूसरी महिला सुपर हीरो फिल्म में भी अभिनय करेंगी। इन फिल्मों की लिस्ट से ऐसा लगता है कि कैटरीना कैफ २०२१ तक काफी व्यस्त है तथा इस दौरान उनकी सितारों के साथ फ़िल्में रिलीज़ होंगी। 

महिलाओं पर केन्द्रित सीरीज Four More Shots Please 2


अमेज़न प्राइम पर, २५ जनवरी २०१९ को फोर मोर शॉट्स प्लीज का पहला सीजन स्ट्रीम हुआ था। उस समय, इस सीरीज को देख रहे दर्शकों को अनायास ही शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग की याद ताज़ा हो गई थी। वीरे दी वेडिंग भी चार सहेलियों के उन्मुक्त जीवन शैली की कहानी थी और फोर मोर शॉट्स प्लीज भी चार सहेलियों की जीवन शैली की कहानी थी। बस अमेज़न प्राइम की इस सीरीज पर सेंसर का कोई खतरा नहीं मंडरा रहा था।

पहली महिला केंद्रित सीरीज
फोर मोर शॉट्स प्लीज पहली महिला केंद्रित वेब सीरीज थी। अनु मेनन द्वारा निर्देशित यह सीरीज चार महिलाओं की उन्मुक्त जीवन शैली का चित्रण करती थी, जिन्हे अपने किसी कर्म-कुकर्म का अपराध बोध नहीं था। यहाँ महिलाये भिन्न क्षेत्र में काम करने वाली महिलायें थी। इनमे एक पत्रकार थी, दूसरी वकील, तीसरी स्पोर्ट्स टीचर और चौथी एक चंचल लड़की। इस सीरीज की १० कड़ियों में भद्दी भाषा, अश्लील हावभाव, अंग प्रदर्शन और कामुकता थी। ऐसा शो भारतीय दर्शकों, ख़ास तौर पर हिंदी दर्शकों के कौतूहल का केंद्र बना। इसी का परिणाम था कि फोर मोर शॉट्स प्लीज को काफी पसंदगी मिली।

दूसरा सीजन
इसी का नतीजा है कि फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन १५ अप्रैल से स्ट्रीम होने जा रहा है। दूसरे सीजन के केंद्र में भी वही चार महिलायें हैं। अभिनेत्री सायानी गुप्ता पत्रकार दामिनी रॉय, कीर्ति कुलहरि वकील अंजना मेनन, बनी जे स्पोर्ट्स टीचर उमंग सिंह और मानवी गागरू चंचल सिद्धि पटेल की भूमिका में एक बार फिर नज़र आएंगी । दूसरे सीजन में इन चार महिला चरित्रों के अलावा सामरा कपूर (लिसा रे), वरुण खन्ना (नील भूपलम), डॉक्टर आमिर वारसी (मिलिंद सोमन), अर्जुन नायर (अंकुर राठी), आदि किरदार भी ख़ास हैं।

सयानी गुप्ता उत्साहित
फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन भी, २५ मिनट के १० एपिसोड का होगा। इस सीजन में गायिका अभिनेर्त्री शिबानी दांडेकर और समीर कोचर भी नज़र आते रहेंगे। इस सीरीज का सबसे ज़्यादा फायदा फिल्मों में बिल्कुल असफल अभिनेत्री सायानी गुप्ता को मिला था। इसलिए वह इस सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

नवोदय टाइम्स २७ मार्च २०२०





एक विलेन के बाद Mohit Suri की आशिकी


मलंग डायरेक्टर मोहित सूरी, आजकल एक विलेन २ में व्यस्त हैं। मोहित सूरी द्वारा ही निर्देशित २०१४ की हिट फिल्म एक विलेन की सीक्वल फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के बजाय जॉन अब्राहम, दिशा पटनी, आदित्य रॉय कपूर और तारा सुतारिया फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल है। यह फिल्म ८ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित की जानी है।

आशिक़ी ३ की कल्पना
अभी इस फिल्म की शूटिंग चल ही रही है कि एक अख़बार की खबर है कि मोहित सूरी आशिकी ३ बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म २०१३ में प्रदर्शित फिल्म आशिकी २ की सीक्वल फिल्म है। जबकि, आशिकी २, महेश भट्ट निर्देशित फिल्म आशिकी (१९९०) की बिलकुल नई कहानी के साथ सीक्वल फिल्म थी। आशिकी २, मोहित सूरी के दिल के करीब है। इस फिल्म के कारण मोहित सूरी को मर्डर २ (२०११) के बाद, फिर से मुख्य धारा में ला दिया था। यह फिल्म श्रद्धा कपूर की तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद और आदित्य रॉय कपूर की दो फ्लॉप फिल्मों के बाद पहली हिट फिल्म थी। बताते हैं कि एक विलेन २ के शूट के दौरान ही मोहित सूरी के दिमाग में आशिकी ३ की कहानी आकार लेने लगी थी।

सिद्धार्थ बनना चाहते थे विलेन
एक विलेन २ के सन्दर्भ में एक गर्मागर्म समाचार यह है कि मोहित सूरी ने एक विलेन के नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा को सीक्वल फिल्म में नहीं लिया था, बल्कि खुद सिद्धार्थ ने इस फिल्म को मना कर दिया था। दरअसल, सिद्धार्थ इस फिल्म को करना चाहते थे। लेकिन, वह चाहते थे कि इस बार वह विलेन बने। क्योंकि, पहली एक विलेन की तमाम सुर्खियाँ फिल्म के विलेन यानि रितेश देशमुख ले उड़े थे।

सिद्धार्थ हो सकते हैं आशिक़
एक विलेन को, सिद्धार्थ द्वारा मना कर दिए जाने के बाद यह खबरें थी कि मोहित सूरी उनसे नाराज़ है। जबकि वास्तविकता यह नहीं है। उसी समय यह साफ़ कर दिया गया था कि सिद्धार्थ एक विलेन में न सही, मोहित सूरी की अगली किसी फिल्म में ज़रूर अभिनय करेंगे। ऐसा लगता है कि यह अगली फिल्म आशिकी ३ हो सकती है। बताया जा रहा है कि मोहित सूरी एक विलेन २ पूरी करने के बाद आशिकी ३ की स्क्रिप्ट लिखेंगे। इस स्क्रिप्ट को लिखते समय उनके दिमाग में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ श्रद्धा कपूर होंगी।

Wednesday, 25 March 2020

RRR से बाहर Alia Bhatt ?


आलिया भट्ट, इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इनमे एसएस राजामौली, करण जौहर और संजय लीला भंसाली की फ़िल्में भी हैं। लेकिन,कोरोना वायरस ने सब कुछ उल्टा-पुल्टा कर दिया है।  तमाम फिल्मों की रिलीज़ रुक गई है या आगे बढ़ा दी गई है । कोरोना का असर फिल्मों की शूटिंग पर भी पड़ा है । आउटडोर और इंडोर शूटिंग, सब कुछ बंद है । शूटिंग बंद हो जाने से अलिया भट्ट की तारीखें भी प्रभावित हुई है।

तीन बड़ी फ़िल्में
अलिया भट्ट की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग निर्माण के भिन्न चरणों में है । वह एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई और करण जौहर की फिल्म तख़्त में अभिनय कर रही हैं । हालाँकि, तख़्त की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी । सिर्फ तैयारियां चल रही थी । लेकिन शुरुआत निकट थी । अब, अलिया भट्ट को इन तीन फिल्मों के लिए अपने डेट डायरी खंगालनी पड़ रही है ताकि तीनों फिल्मों की शूटिंग न रुके ।

छोटी पर महत्वपूर्ण भूमिका
अलिया भट्ट की फिल्म आरआरआर में भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण है । इस फिल्म की शूटिंग ७५ प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है । अलिया को इस फिल्म के लिए तारीखें निकालनी है । लेकिन, आड़े आ रही है तख़्त और गंगूबाई । गंगुबाई में अलिया भट्ट की भूमिका केंद्रीय है । वह एक महिला माफिया और कोठे की मालकिन की भूमिका कर रही है । तख़्त में अलिया भट्ट की भूमिका औरंगजेब की पहली पत्नी दिलरस बानू बेगम की है । यह दोनों ही भूमिकाये काफी सशक्त और अलिया भट्ट को उभारने वाली है । यह दोनों फ़िल्में अलिया भट्ट के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है ।

इसलिए आरआरआर से बाहर
इसलिए खबर है कि अलिया भट्ट आरआरआर से बाहर हो रही है । कहा जा रहा है कि तारीखों की समस्या इसके आड़े आ रही है । हालाँकि, आरआरआर की २५ प्रतिशत शूटिंग ही बची है तथा इसी में अलिया भट्ट की भूमिका ख़ास है । पर इस फिल्म की शूटिंग किसी न किसी कारण से कई बार टली है । जबकि, गंगुबाई और तख़्त की तारीखें पहले से ही तय है। अन्दर खाने बताया जा रहा है कि चूंकि आरआरआर में अलिया भट्ट की भूमिका काफी छोटी है । इसलिए वह आरआरआर के बजाय गंगुबाई और तख़्त को ज्यादा तरजीह दे रही है ।

Akshay Kumar की Vani Kapoor


यशराज बैनर की, सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा अभिनीत हिट फिल्म शुद्ध देसी रोमांस (२०१३) से फिल्म डेब्यू करने वाले वाणी कपूर को रणवीर सिंह के साथ, आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफिक्रे की असफलता भारी पड़ी थी।  २०१६ में रिलीज़ बेफिक्रे के बाद, वाणी कपूर की अगली फिल्म का ऐलान नहीं हुआ। अलबत्ता यह खबर ज़रूर आई कि वह किसी फिल्म की तैयारी कर रही है।

वाणी का ग्लैमर और अभिनय
पिछले साल, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर रिलीज़ हुई थी।  इस भारी बजट वाली फिल्म की सफलता भी काफी बड़ी थी। पर इस बड़ी फिल्म में वाणी कपूर की भूमिका काफी छोटी थी। वह हृथिक रोशन का प्यार नैना बनी थी। नैना की भूमिका में वाणी ने ग्लैमर बिखेरा था। मगर, वाणी को जैसे ही मौक़ा मिला, उन्होने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों और समीक्षकों की प्रशंसा बटोरी।

अक्षय कुमार की प्रेमिका और पत्नी
सुशांत सिंह राजपूत, रणवीर सिंह और हृथिक रोशन के बाद, वाणी कपूर अब अक्षय कुमार की फिल्म की नायिका बनने जा रही हैं। वह १९८० के दशक के एक व्यवसाई और एजेंट का प्यार और पत्नी की भूमिका के लिए उपयुक्त समझी गई है। एजेंट की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि निर्देशक रणजीत तिवारी की इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ताज़गी भरे चेहरे की ज़रुरत समझी गई थी। वाणी की यह भूमिका रूटिंग ग्लैमर और रोमांस वाली नहीं है। इसमें उनके लिए मौके हैं।

रणबीर कपूर की शमशेरा में !
वाणी कपूर की एक एक्शन एडवेंचर फिल्म शमशेरा की शूटिंग भी हो रही है। वह इस फिल्म में, बाप-बेटे की दोहरी भूमिका में रणबीर कपूर की नायिका बन कर आ रही है। डाकुओं की कहानी वाली इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म के ३१ जुलाई २०२० को प्रदर्शित किये जाने की संभावना है।

नवोदय टाइम्स २५ मार्च २०२०





Mumbai Saga नहीं है शूटआउट ३ !


जिस समय, कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग रोकी गई, उस समय फिल्मकार संजय गुप्ता, फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग कर रहे थे। बॉम्बे से मुंबई बनती इस महानगरी में माफिया, नेता और पुलिस की तिकड़ी के कारनामों पर रोशनी डालने वाली इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम एक डॉन और नेता की भूमिका कर रहे हैं।

केंद्र में जॉन अब्राहम
उस समय यह कहा जा रहा था कि मुंबई सागा, संजय गुप्ता की शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस अनुमान को इसलिए भी बल मिला, क्योंकि संजय गुप्ता की पिछली शूटआउट फिल्म शूटआउट एट वडाला में जॉन अब्राहम ने डॉन मान्या सुर्वे की भूमिका की भूमिका की थी। शूटआउट एट वडाला की तरह मुंबई सागा भी अंडरवर्ल्ड की भूमिका पर केन्द्रित जॉन अब्राहम की फिल्म थी।  इसलिए इसका तीसरी शूटआउट फिल्म माना जाना स्वाभाविक था।

शूटिंग रुक जाने के बाद 
लेकिन, कोरोना वायरस के कारण मुंबई सागा की शूटिंग बंद हो जाने पर फिल्म के शूटआउट ३ होने का अनुमान पूरी तरह से गलत साबित हो गया। मुंबई सागा के शूटआउट ३ होने की अटकलों पर विराम लगाया संजय गुप्ता की एक ट्वीट ने। संजय गुप्ता ने मुंबई सागा की शूटिंग रुकने का फायदा नई फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के लिए उठाया। संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, “मैंने शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म लिखना शुरू कर दिया है ।

२००७ में पहली शूटआउट फिल्म
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें इसके लिए काफी रिसर्च करनी पड़ी है। फिलहाल उन्होंने इस फिल्म को शूटआउट ३: द गैंग वार्स ऑफ़ बॉम्बे का नाम दिया है। संजय गुप्ता की पहली शूटआउट फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला २००७ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी, आदि बड़े सितारों की भरमार थी। पहली शूटआउट को बड़ी सफलता मिली, लेकिन दूसरी शूटआउट फिल्म बनाने में ६ साल लग गए। अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म की शुरुआत भी २०२० के आखिर में या २०२१ के शुरू में ही हो सकती है।

क्या डिजिटल में रिलीज़ होंगी रोकी गई फ़िल्में?


आगामी कुछ हफ़्तों में प्रदर्शित होने वाली हॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक टाल दिया गया है। हॉलीवुड फिल्मों का बाज़ार पूरी दुनिया के देशों में है। कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में कब तक रहता है, कहा नहीं जा सकता।  ऐसे में तमाम फिल्म निर्माताओं का पैसा फिल्म की रिलीज़ के साथ ही रुका हुआ है। स्वाभाविक है कि हॉलीवुड के कुछ निर्माता किसी विकल्प की तलाश करें।

विकल्प डिजिटल माध्यम !
यूनिवर्सल पिक्चर्स की एक फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की रिलीज़ एक साल के लिए टल चुकी है। उनकी कुछ दूसरी आगामी फिल्मों में कैंडीमैन, जुरैसिक वर्ल्ड, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।  उनकी फिल्म द इनविजिबल मैन २८ फरवरी को प्रदर्शित हुई थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे सिनेमाघरों से उतारना पड़ा। हालाँकि, यह अच्छा कारोबार कर रही थी।  ट्रॉल्स : वर्ल्ड टूर की १० अप्रैल की रिलीज़ भी टल गई है। अब स्टूडियो  द्वारा इन दोनों फिल्मों को डिजिटल माध्यम से दर्शकों को घर बैठे उपलब्ध कराने का  निर्णय लिया गया है। ऐसा समझा जा रहा है कि यूनिवर्सल पिक्चर्स का यह प्रयोग प्रदर्शन के क्षेत्र में भारी बदलाव ला सकता है।

फिल्म प्रदर्शकों का विरोध
लेकिन, यूनिवर्सल पिक्चर्स के इस निर्णय को दूसरे निर्माताओं द्वारा अपनाये जाने के खतरे को देखते हुए सिनेमा मालिकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि इस अस्थाई बंद को देखते हुए, नई  फिल्मों की होम वीडियो में रिलीज़ करना घाटे का सबब बन सकता  है। क्योंकि, जो फ़िल्में भारी बजट से बनी हुई है, उन्हें पर्याप्त समय तक सिनेमाघरों में रिलीज़ किये बिना लागत निकालना तक मुश्किल हो जाएगा।

भारी बजट फ़िल्में चाहें थिएटर
कोरोना वायरस के काऱण रिलीज़ से बाहर हो जाने वाली फिल्मों के अलावा कई ऐसी  फ़िल्में है, जो बड़े बजट की हैं। इनमे, बांड फिल्म नो टाइम टू डाई, मुलन, द न्यू म्यूटेंट्स, ब्लैक विडो, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। ऎसी सभी फिल्मों को रीशिड्यूल कर इस प्रकार रिलीज़ करना पड़ेगा ताकि इन्हे पर्याप्त दर्शक बटोरने का समय भी मिले। इन फिल्मों को पहले होम वीडियो में रिलीज़ करने से, इन फिल्मों का सिनेमाघरों में कारोबार काफी प्रभावित करेगा। 

Sunday, 22 March 2020

कुछ बॉलीवुड की २२ मार्च २०२०


रोहित शेट्टी के बचाव में कैटरीना कैफ !
पिछले दिनों जारी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर में ब्लास्ट सीन में कॉप वर्दी में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह हाथों में बन्दूक थामे चले जा रहे हैं। इनके पीछे सादे कपड़ों में कैटरीना कैफ नज़र आती है। इस ट्रेलर में कैटरीना की आँखे झपकती नज़र आती है। रोहित शेट्टी ने, इसका ज़िक्र करते हुए लिखा कि इस ब्लास्ट शॉट को तीसरे रिटेक के बाद, ओके कर दिया गया। लेकिन, तभी कैटरीना कैफ दौड़ते हुए पास आई और बोली कि एक रिटेक और क्योकि मेरी पलकें झपक रही थी। इस पर मैंने जवाब दिया कि जहाँ अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह हो, वहां तुम पर किसकी नज़र जायेगी! हालाँकि कैटरीना कैफ ने उसी समय माकूल जवाब दे दिया था। लेकिन तब तक रोहित शेट्टी बर्र के छत्ते मे हाथ डाल चुके थे। कैटरीना कैफ के लाखों प्रशंसक रोहित पर टूट पड़े। ट्विटर पर शेम ऑन यू रोहित शेट्टी टॉप पर ट्रेंड करने लगा। वह कैटरीना कैफ के स्टारडम का बखान करने लगे। यहाँ तक कि प्रशंसकों ने रोहित को चुनौती दे डाली कि वह किसी भी मॉल में अपने इन तीनों हीरोज को खडा कर दे और बाहर से कैटरीना कैफ को ले आये। फिर देखो भीड़ इन तीनो छोड़ कर कैसे कैटरीना कैफ की ओर भागती है! तब कैटरीना कैफ को रोहित के बचाव में आगे आना पडा । उन्होंने इन्स्टाग्राम पर जवाब दिया- रोहित शेट्टी ने कहा था कि इस फ्रेम में चार जन हैं और ब्लास्ट हो रहा है। ऐसे में किसका ध्यान जायेगा कि तुम्हारी आँख ब्लिंक कर रही है ।
दक्षिण से भुज तक प्रणिता सुभाष
दक्षिण की फिल्मों की नायिका अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में आगमन धमाकेदार तो नहीं हो रहा। लेकिन, इनका बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला लगातार जारी है। ऎसी ही एक अभिनेत्री कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों की प्रणिता सुभाष भी हैं। कन्नड़ फिल्म पोरकी से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली प्रणिता का सफ़र भुज तक आ पहुंचा है। प्रणिता सुभाष ने करीब दो दर्जन कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। वह. दक्षिण के कई बड़े और युवा अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। अब उनका बॉलीवुड का सफ़र शुरू होने जा रहा है। वह बॉलीवुड की दो हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं। ख़ास बात यह है कि प्रणिता की यह दोनों फ़िल्में एक ही तारीख़ में यानि १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित हो रही हैं । वह प्रियदर्शन की हिट कॉमेडी फिल्म हंगामा के सीक्वल में, मीजान जाफ़री की नायिका हैं। मीजान की पहली फिल्म मलाल पिछले साल प्रदर्शित हुई थी। शेर्मीन सहगल के साथ, निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इन्ही मीजान के साथ प्रणिता की हंगामा २ में हास्यपूर्ण  रोमांटिक भागीदारी है। प्रणिता की हंगामा २ के सामने, उनकी दूसरी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया होगी। १९७१ के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में प्रणिता अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में नज़र आयेंगी। भुज में अजय देवगन के अलावा, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, नोरा फतेही, आदि जैसी कई दूसरे कलाकारों की भी भूमिकाएं हैं। स्वाभाविक है कि  युद्ध पर केन्द्रित इस फिल्म में प्रणिता की भूमिका काफी छोटी होगी। इसलिए प्रणिता के लिए सम्भावनाये हंगामा २ से बनती हैं। क्या हंगामा २ भी २००३ की हंगामा की तरह बड़ी हिट फिल्म साबित होगी?
बधाई हो की सीक्वल बधाई दो
निर्देशक अमित शर्मा की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली हिंदी भाषा की श्रेष्ठ फिल्म बधाई हो को बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली थी। इस फिल्म के लिए सुरेखा सिकरी को सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। तभी से इस फिल्म के सीक्वल बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। अब यह साफ़ हो गया है कि बधाई हो का सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन दर्शकों को इस सीक्वल फिल्म में अमूल चूल परिवर्तन नज़र आएगा। इस फिल्म का टाइटल बधाई हो २ नहीं होगा। इसे बधाई दो टाइटल के साथ बनाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन बधाई हो के अमित आर शर्मा नहीं करेंगे, बल्कि हंटर के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फिल्म की स्टार कास्ट में भी काफी बदलाव किया गया है। बधाई हो में चरित्र भूमिकाओं के अलावा प्रमुख भूमिका में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा थे। बधाई दो में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर  ने ले ली है। बधाई दो की कहानी बधाई हो से बिलकुल अलग हैं। हालाँकि, रोमांस यहाँ भी है, लेकिन फिल्म की कहानी महिला थाने के एक ऑफिसर और एक स्कूल टीचर के प्रेम की है। इस फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। बधाई २ में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार बन रही है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू होगी तथा फिल्म अगले साल की शुरुआत में प्रदर्शित भी कर दी जायेगी।
डायरेक्टर राधिका आप्टे की फिल्म मे शहाणा और गुलशन
राधिका आप्टे, अब अभिनेत्री से निर्देशक बनने जा रही हैं। वह एक लघु फिल्म का निर्माण कर रही है। इस फिल्म का टाइटल स्लीपवॉकरस रखा गया है। स्लीपवॉकर्स भारतीय समाज, वर्ग, लालच और धनाभाव के कथानक वाली फिल्म है। यह फिल्म समाज को उस की सच्चाई से रु-ब-रु करने वाली है। गुलशन देवैया ने राधिका आप्टे और शहाणा गोस्वामी के साथ कुछ फिल्मों में अभिनय किया है। शहाणा गोस्वामी के साथ वह पहली बार फिल्म दम मारो दम में नज़र आये थे। राधिका आप्टे के साथ गुलशन ने हंटर में पहली बार अभिनय किया था। इस लिए तीनों ही एक दूसरे को पहले से ही जानते-पहचानते थे। शायद इसी वजह से, लम्बे फॉर्मेट वाली फीचर फिल्मों या सीरीज में ही काम करना पसंद करने वाले गुलशन ने इस शॉर्ट फिल्म मे काम करना स्वीकार किया कि स्लीपवॉकरस की लेखिका और निर्देशिका राधिका आप्टे है तथा उन्हें शहाणा गोस्वामी के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिलेगा। यह फ़िल्म जल्द ही एक प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होने लगेगी । गुलशन देवैया भी एक वेब सीरीज अफ़सोस और एक फिल्म लव अफेयर में नज़र आने वाले हैं।
ताडम के रीमेक में मृणाल ठाकुर
कुछ दिनों पहले खबर थी कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली फिल्म में दोहरी भूमिका करेंगे। यह रीमेक फिल्म, पिछले साल की हिट तमिल फिल्म तडम की रीमेक होगी। तडम यानि सबूत में, अभिनेता अरुण विजय ने, एक व्यापारी और उसके हमशक्ल जुआरी चोर की भूमिका की थी। एक हमशक्ल ह्त्या कर देता है। पुलिस को सबूत मिलता है कि हत्यारे का एक हमशक्ल भी है। इस केस की जांच एक महिला पुलिस अधिकारी कर रही है। भूषण कुमार और मुराद खेतानी लिए, निर्देशक वर्धन केतकर निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा व्यापारी और चोर की भूमिका कर रहे हैं. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर केस की जांच कर रही पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. फिल्म में रहस्य की परत दर परत खोलने वाली पुलिस अधिकारी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण और दिलचस्प है. इस लिहाज़ से मृणाल ठाकुर की यह भूमिका, उनकी अब तक की भूमिकाओं से काफी अलग और समान्तर है. मृणाल ठाकुर ने अभी तक जीतनी भी हिंदी फ़िल्में की हैं, उनमे ज़्यादातर में वह किसी की पत्नी की भूमिका में ही दिखाई दी है. वह लव सोनिया में देह व्यापार में धकेली गई सोनिया की भूमिका कर रही थी. हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० में वह एक प्रेमिका और पत्नी बनी थी. बाटला हाउस में जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका करने वाली मृणाल ने घोस्ट स्टोरीज में एक नवविवाहिता की भूमिका की थी. वह जर्सी में एक क्रिकेटर की पत्नी बनी हैं तो तूफ़ान में एक बॉक्सर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं. यहाँ तक कि कॉमेडी आँख मिचोली में भी वह ऐसी ही भूमिका कर रही हैं. मृणाल की इस साल चार फ़िल्में रिलीज़ होनी है. यह सभी फ़िल्में साल की दूसरी छमाही में रिलीज़ होंगी. पहले२८ अगस्त को शाहिद कपूर के साथ जर्सी रिलीज़ होगी. २ अक्टूबर को फरहान अख्तर के साथ फिल्म तूफ़ान प्रदर्शित होगी. आँख मिचोली १३ नवम्बर को रिलीज़ होगी. इसके एक हफ्ते बाद २० नवम्बर को ताडम रिलीज़ होगी। 
एक्शन फिल्म से सनी देओल की वापसी
सनी देओल की बतौर एक्टर फिर वापसी होने जा रही है। उन्हें लेकर, दक्षिण के फिल्म निर्देशक हनु राघवापुडी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे है। हनु ने चार तेलुगु फिल्मों का निर्देशन किया है। लेकिन, सनी देओल के साथ हनु की फिल्म किसी तमिल या तेलुगु फिल्म का रीमेक फिल्म नहीं होगी। यह मौलिक कथानक पर फिल्म होगी। एक्टर सनी देओल पिछले छः सालों को भूल जाना चाहेंगे। हालाँकि इसी दौरान २०१९ में वह लोकसभा के लिए चुने गए। लेकिन बतौर एक्टर उनकी कोई उपलब्धि नहीं रही। यहाँ तक कि उनका निर्देशक भी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सका। वह अपने बेटे के फिल्म करियर की धमाकेदार शुरुआत नहीं करा सके। सनी देओल अभिनीत पिछली हिट फिल्म सिंह साहब द ग्रेट थी, जो २०१३ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन ग़दर वाले अनिल शर्मा कर रहे थे. सिंह साहब द ग्रेट के बाद सनी देओल की बतौर एक्टर ८ हिंदी फ़िल्में ढिसकियाऊँ, आई लव न्यू इयर, घायल वन्स अगेन, पोस्टर बॉयज, यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट और ब्लैक रिलीज़ हुई. यह सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई. दिलचस्प तथ्य यह था कि इनमे से मोहल्ला अस्सी और भैयाजी सुपरहिट लम्बे अरसे तक डिब्बाबंद रहने के बाद रिलीज़ हुई थी। क्या सनी देओल की सफल वापसी होगी ? सनी की वापसी फिल्म रीमेक नहीं है। इसलिए मूल फिल्म की सफलता की रोशनी में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। लेकिन यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। एक्शन, सनी देओल का मज़बूत पक्ष है। उनका ढाई किलो का हाथ आज भी दर्शकों की सीटियाँ और तालियाँ बटोर सकता है। हनु की फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन दृश्य हैं। निर्देशक हनु राघवापुडी भी तो सनी देओल को ज़बरदस्त एक्शन स्टार मानते हैं।
क्रिस्टोफर नोलान के साथ माइकल केन की आठ फ़िल्में
निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की एक्शन फिल्म टेनेट की कहानी दो जासूसों की है, जो टाइम ट्रेवल कर सकते हैं। यानि समय के पीछे और आगे आ जा सकते हैं। इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म में क्रिस्टोफर नोलान के साथ आठवी फिल्म कर रहे वरिष्ठ अभिनेता माइकल केन भी हैं। लेकिन, दिलचस्प बात यह है कि माइकल केन को न तो फिल्म की कहानी मालूम है, न ही फिल्म में अपनी भूमिका बहुत साफ़ है। माइकल केन की माने तो उन्हें, क्रिस्टोफर ने उनकी भूमिका वाली स्क्रिप्ट का पेज दिया। उसके अनुसार केन ने अपना रोल कर दिया। माइकल केन, इस समय ८७ साल के हैं। वह अपने छः दशक लम्बे फिल्म करियर में १३० फ़िल्में कर चुके हैं। उन्होंने क्रिस्टोफर नोलान के साथ पहली फिल्म बैटमैन बैगिन्स की थी। इस फिल्म में उन्होंने बैटमैन ब्रूस वेन के बटलर अल्फ्रेड पैनीवर्थ की भूमिका की थी। इस फिल्म के दो सीक्वल द डार्क नाइट और द डार्क नाइट राइजेज में भी उन्होंने यह भूमिका की थी। इस फिल्म के अलावा माइकल केन ने क्रिस्टोफर नोलान की फिल्मों द प्रेस्टीज, इन्सेप्शन, इंटरस्टेलर और डनकिर्क भी की हैं। टेनेट में दो जासूसों की भूमिका जॉन डेविड वाशिंगटन और रॉबर्ट पटिन्सन ने की है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया भी हथियारों के सौदागर डेंजेल स्मिथ की पत्नी की भूमिका कर रही हैं। वार्नर ब्रदर्स की यह फिल्म १७ जुलाई को रिलीज़ होगी।
बॉब बिस्वास के लिए चित्रांगदा सिंह ने बढ़ाया वजन
चित्रांगदा सिंह, आजकल अपनी आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म 2020 की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर मानी जा रही है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह एक माध्यमवर्गीय घरेलू महिला की भूमिका में नज़र आएंगी। यह बंगाल की पृष्ठभूमि पर बंगाली चरित्रों वाली फिल्म है। इसलिए इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए चित्रांगदा ने बांग्ला भाषा सीखी थी। खुद को अपने किरदार में पूरी तरह से ढालने के लिए चित्रांगदा ने अपना वजन भी बढ़ाया है। चित्रांगदा एक ऐसी अभिनेत्री है, जो अपने किरदार के अनुरूप खुद को ढालने में विश्वास करती हैं। क्योंकि, अगर आप जिस किरदार को निभा रहे हैं, वैसा ही दिखने लगें तो यह उस किरदार को प्रामाणिक और विश्वसनीय बना देता है।.अपना वजन कुछ किलो बढाने के लिए चित्रांगदा ने न सिर्फ जमकर खाया बल्कि वह कार्डियो से भी दूर रहीं। चित्रांगदा सिंह की इस मेहनत का नतीज़ा था कि जब वह इस किरदार के लिए कोलकात्ता गई तो बंगाली महिलाओं की वेशभूषा में उन्हें बंगाली ही समझा गया। सूत्र बताते हैं कि चित्रांगदा अपने बंगाली चरित्र में कुछ इतना रम गई थी कि वह कोलकाता की दुकानों में भिन्न भिन्न साड़ियाँ खरीदती नज़र आ रही थी। चित्रांगदा सिंह आजकल वेब सीरीज बनाने और उनमे अभिनय करने में भी व्यस्त हैं। वह अपनी बतौर निर्माता फिल्म सूरमा को फ्रैंचाइज़ी में बदलना चाहती हैं।  

राष्ट्रीय सहारा २२ मार्च २०२०



बॉलीवुड पर कोरोना वायरस इफ़ेक्ट शूटिंग रुकी, रिलीज़ टली


चीन से गुपचुप उठे कोरोना वायरस ने, पूरी दुनिया में भगदड़ मचा दी है।  इस  भगदड़ की जद में भारत भी आ गया है।  ख़ास तौर पर  प्रभावित हुई है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री।  इसके निर्माता, वितरक और प्रदर्शक दोनों ही घबराये हुए हैं।  बड़े फिल्म अभिनेताओं की सिट्टीपिट्टी गुम  है।  फेस्टिवल वीकेंड पर निर्भर रहने वाले ज़्यादातर सितारे  अफरा तफरी में हैं।  फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें बदली जा रही हैं। जो रिलीज़ हो रही हैं, उन्हें दर्शकों को टोटा है। सिनेमाघर बंद होने के बाद सभी सेक्टर सदमे में हैं।  कोई चारा भी तो नहीं है। फिल्मों की शूटिंग  रुक जाने से, फिल्मों के प्रदर्शन का बना हुआ सिलसिला रुक सकता है। फिर तारीखें तय करने का सरदर्द ! कोरोना वायरस ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों को तक कागज़ी शेर साबित कर दिया है ।

अंग्रेजी मीडियम का दुस्साहस  
जब कोरोना वायरस के कारण, सूर्यवंशी और ८३ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज़ की तारीख़ बदलने की चर्चा हो रही थी, उस समय निर्माता दिनेश विजन ने साहस दिखने की कोशिश की थी. उन्होंने ऐलान किया कि उनकी हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ फिल्म अंग्रेजी मीडियम को १३ मार्च को ही रिलीज़ किया जाएगा । इरफ़ान खान, करीना कपूर खान और राधिका मदन अभिनीत फिल्म अंग्रेजी मीडियम को रिलीज़ होते ही कोरोना वायरस के ओले झेलने पड़े. फिल्म की ओपनिंग ही १० प्रतिशत की हुई । दो करोड़ से थोडा ज्यादा का कारोबार हुआ । एक चर्चित और हिट फिल्म की फ्रैंचाइज़ी का यह बुरा प्रदर्शन था । कोढ़ में खाज का काम किया, दिल्ली और कुछ दूसरे राज्यों में सिनेमाघर बंद होने ने । मुंबई, पुणे, आदि में सिनेमाघर बंद होते ही, ३१ मार्च तक के लिए फिल्मों की रिलीज़ होने का सिलसिला थम गया ।

सिनेमाघर बंद, दर्शकों का टोटा 
जिन राज्यों में, सिनेमाघर बंद नहीं भी हुए थे, वहां दर्शकों का टोटा देखा गया । तमाम सिनेमाघर वीकेंड पर भी खाली नज़र आ रहे थे । दर्शकों ने, घर से निकल कर, नई फिल्म देखने के बजाय घर में बैठ कर, डिजिटल प्लेटफार्म पर लोकप्रिय कार्यक्रमों को देखने को प्राथमिकता दी । आज स्थिति यह है कि मार्च और अप्रैल में प्रदर्शित होने जा रही बड़ी फिल्मों की रिलीज़ टाल दी गई है या उन्हें किसी अगली तारीख़ में रिलीज़ करने पर विचार किया जा रहा है । अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी की रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी २४ मार्च को रिलीज़ होने जा रही थी । अब यह फिल्म २४ मार्च को प्रदर्शित नहीं होगी. पहले यह कहा जा रहा था कि फिल्म १० अप्रैल को रिलीज़ होगी । लेकिन, निर्माताओं के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसे अनिश्चितकाल तक स्थगित कर देने का ऐलान किया गया है । सूत्र बताते हैं कि अब यह फिल्म २२ मई को प्रदर्शित होगी । २२ मई २०२० यानि ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम रिलीज़ हो रही थी । क्या अक्षय कुमार की फिल्म का अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव होगा ? नहीं, ऐसा नहीं होगा । सिर्फ सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का टकराव हो सकता है । वास्तविकता का पता तो सलमान खान प्रोडक्शन की विज्ञप्ति से ही चलेगा । भारत की क्रिकेट टीम द्वारा पहला एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने की घटना पर, कबीर खान की फिल्म ८३ पहले १० अप्रैल को रिलीज़ हो रही थी । कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघरों के बंद होने को देखते हुए, ’८३ के प्रदर्शन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है । अब इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ मार्च के अंत में स्क्रीन्स की उपलब्धता को देखते हुए तय की जा सकती है ।

कोरोना वायरस से प्रभावित सलमान खान की फ़िल्में
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव एक्टर और निर्माता सलमान खान पर पडा है । उनकी, अक्षय कुमार के साथ टकराव में उलझी फिल्म राधे की रिलीज़ की तारीख़ १० जून किये जाने की बात भी प्रकाश में आई है । वह भी, स्क्रीन्स की उपलब्धता को देखने के बाद ही तय हो पायेगा । कुल मिला कर सलमान खान की तीन फिल्मों पर, तारीखें बदलने का दबाव है । राधे के अलावा सलमान खान की दीवाली रिलीज़ फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की रिलीज़ टाली जाने की बड़ी संभावना है । अगर ऐसा हुआ तो उनकी २०२१ में रिलीज़ होने वाली फिल्म टाइगर ३ की तारीखों में भी बदलाव करना पड़ेगा । ख़ास बात यह है कि इन तीनों फिल्मों के एक निर्माता सलमान खान भी हैं ।

शूटिंग रुकने से रिलीज़ टली 
फिल्मों की शूटिंग रोके जाने की खबरें भी आ रही हैं । हालाँकि, आमिर खान और करीना कपूर खान की फारेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग जारी रखने का फैसला लिया गया है । इस लिए यह फिल्म अपनी तय तारीख़ को इसी साल रिलीज़ हो सकती है । लेकिन, ऐसा कुछ दूसरी फिल्मों के साथ नहीं होगा । सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग ३१ मार्च तक रोक दी गई है। इसी फिल्म के सामने रिलीज़ हो रही, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम की शूटिंग पर भी कोरोना का बम गिरा है । शायद इसे देखते हुए ही, अक्षय कुमार ने २२ मई को, सूर्यवंशी रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया होगा । अब राधे १० जून को रिलीज़ होगी तो लक्ष्मी बम कब रिलीज़ होगी ? अभी यह बताने का उपयुक्त समय नहीं आया है ।

इनका भी प्रदर्शन टलेगा ! 
कुछ दूसरी फिल्मों के प्रदर्शन पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा है । २० मार्च को, अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार के रिलीज़ होने की स्थिति लेख छपने तक साफ़ हो चुकी होगी । लेकिन, इस फिल्म के २० मार्च को रिलीज़ होने की उम्मीद १ प्रतिशत भी नहीं है । कोरोना वायरस का भय बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और इस समय के सबसे सफल अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो पर भी पड़ा है । यह फिल्म १७ अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली थी । पर अब इसके प्रदर्शन पर शक का साया मंडरा रहा है । कोरोना वायरस का भय कारगिल गर्ल को भी सता रहा है । इसमे संदेह है कि जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल २४ अप्रैल को रिलीज़ होगी ।

शूटिंग रुकी 
बाकू अजरबैजान में, सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग होनी थी. इसके लिए सलमान खान और दिशा पतनी दुबई या दोहा के रास्ते जाने वाले थे । लेकिन, बाद में इतनी बड़ी क्रू के साथ दूसरे देश में शूटिंग करना उपयुक्त नहीं समझा गया । अब इस फिल्म की शूटिंग भारत में कही होगी । इसी प्रकार से, करण जौहर की ऐतिहासिक फिल्म तख़्त की शूटिंग भी कोरोना वायरस के कारण रोक दी गई है । हालाँकि, कुछ का कहना है कि इस फिल्म को बंद कर दिया गया है । इस फिल्म की शूटिंग जयपुर और जैसलमेर में होनी थी । एक दूसरी ऐतिहासिक फिल्म अक्षय कुमार की पृथ्वीराज का शूटिंग शिड्यूल भी नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। रणवीर सिंह की कबीर खान निर्देशित फिल्म ८३ की ट्रेलर लौन्चिंग भी टाल दी गई है । कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार द्वारा भारतीयों के विदेश जाने पर रोक के कारण विक्रम की तमिल एक्शन फिल्म कोबरा की रूस में शूटिंग कैंसिल कर दी गई है. इसी प्रकार से शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की चंडीगढ़ में शूटिंग भी रोक दी गई है । कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ की शूटिंग भी रोक दी गई है । निर्माता रोनी स्क्रूवाला की फिल्म सितारा की शूटिंग केरल में होने वाली थी । इसके शूटिंग भी रोक दी गई है ।