Wednesday, 8 April 2020

९० करोड़ की लेडी सुपर हीरो


अली अब्बास ज़फर ने, शेखर कपूर के कड़े विरोध के बाद, मिस्टर इंडिया को रीमेक करने का इरादा छोड़ दिया है। १९८७ में रिलीज़ इस फिल्म के नायक को एक गैजेट के द्वारा अदृश्य होने के शक्ति मिल जाती है। अब्बास इस सुपर हीरो का जादू एक बार फिर रुपहले परदे पर बिखेरना चाहते थे।

अब लेडी सुपर हीरो
रूपहले परदे पर सुपर हीरो पेश करने का अपना इरादा, अली अब्बास ज़फर ने नहीं छोड़ा है। वह मिस्टर इंडिया के रीमेक के साथ एक महिला सुपर हीरो फिल्म भी बनाना चाहते थे। अब अब्बास ने इस फिल्म पर अपना ध्यान देना शुरू कर दिया है। इस फिल्म में, अली की लेडी सुपर हीरो कैटरीना कैफ होंगी, जो उनकी मेरे ब्रदर की दुल्हन, भारत और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों की नायिका थी।

कैटरीना के साथ पहली फिल्म
महिला सुपर हीरो फिल्म बनाने पर, फिल्म की सुपर हीरो कैटरीना कैफ होंगी, अली ने इसका इशारा काफी पहले कर दिया था। कैटरीना के साथ फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन से अपने फिल्म निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले अली अब्बास ज़फर ने कैटरीना कैफ के साथ कुल तीन फ़िल्में की हैं। टाइगर जिंदा है में कैटरीना कैफ ने एक्शन भी किये थे। अली जानते हैं कि शारीरिक गठन और एक्शन के लिहाज़ से कैटरीना कैफ पहली भारतीय लेडी सुपर हीरो बनने के लिए दुरुस्त हैं।

महँगी लेडी सुपर हीरो 
हालाँकि हॉलीवुड में कई महिला सुपर हीरो फ़िल्में बन चुकी है।  पिछले कुछ सालों में वंडर वुमन, ब्लैक विडो और कैप्टेन मार्वल जैसी महिला सुपर हीरो को दुनिया के, ख़ास तौर पर भारतीय दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। लेकिन, भारत में सुपर हीरो फिल्मों का कोई चलन नहीं है। इसके बावजूद, अली एक महिला सुपर हीरो फिल्म बनाने का खतरा मोल ले रहे हैं। उनका यह खतरा काफी महंगा भी है। यह फिल्म ९० करोड़ के बजट से बनाई जायेगी। इसे बॉलीवुड की पहली सबसे महँगी नारी चरित्र प्रधान फिल्म कहा जा सकता है।


Allu Arjun की फिल्म Pushpa का हिंदी पोस्टर





Tuesday, 7 April 2020

Mask India के समर्थन में Mehreen Pirzadaa


तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस  मेहरीन पीरज़ादा नेप्रधान मंत्री द्वारा समर्थित, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अभियान मास्क इंडिया (#MaskIndia)  अभियान का समर्थन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मास्क के साथ फोटो डाल कर इसका आगाज़ किया।

मेहरीन पीरज़ादा ने लिखा - मास्क इंडिया, खतरनाक # COVID19 से खुद को बचाये रखने का इकलौता रास्ता है। इसलिए लॉकडाउन का कठोरता से पालन करें। इस दौरान घर से न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा पालन करें। अगर, आपको खांसी, सर्दी है और आप कुछ खरीदने बाहर निकल रहे हैं तो मास्क लगा कर ही निकलिये।


अपने प्रशंसकों को शुभकामनाये देने के साथ अपनी पोस्ट ख़त्म करने वाली अभिनेत्री मेहरीन ने फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी (२०१७) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। फिलहाल दो पंजाबी फ़िल्में कर चुकी मेहरीन पीरज़ादा के पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है।


Chris Hemsworth की फिल्म Extraction का ट्रेलर


“I haven’t found a role that fits my caliber- Rajesh Puri



A brilliant actor and a talented director, Rajesh Puri is the face everyone recalls as the most adorable and affable father on television and is arguably one of the finest actors on the small screen. Puri who currently essays the role of Mannbahadur Singh on &TV’s mythological show Santoshi Maa Sunaye Vrat Kathayein recently revealed his disappointment on the kind of roles he has played on the big screen. Rajesh’s journey has been eventful. It has taken him through the chaotic, vivid scenes of theatre, acting classes in National School of Drama (NSD) to Mumbai and tinsel town’s bittersweet fantasy world from a rooted middle-class Delhi background.

The defining moments of Rajesh’s career were his breakthrough performance in ‘Hum Log’ for his character Lallu, which brought him success. Ever since then, the actor has been part of over 500 plays and has a whopping 130 films to his credit. The actor believes theatre gave him the intensity to live his roles which is why that is probably his first love. Yet he feels that his work on the silver screen hasn’t been quite fulfilling for him as an actor.

Rajesh Puri shares “I think it is deeply problematic for an artist when talent is not used as much as it should be. I’ve done over 130 films and still haven’t found a role that fits my caliber. While I don’t condone any of my work on the big screen, I honestly feel I can truly do much complicated and varied roles, and my work in the theatre is the testimony of the same. It doesn’t even matter if the role of my character is merely for 15 minutes, my character should be able to move the audience in an inexplicable way”.

Over three decades of experience and Puri still strives for perfection, this indeed is the hallmark of a true and passionate actor.

Tune in to watch Santoshi Maa – Sunaye Vrat Kathayein only on &TV at 9.00pm from Monday to Friday

जेनिफर गार्नर की वैश्विक पहल में शामिल Huma Qureshi



एमी एडम्स के साथ मिलकर हॉलीवुड स्टार जेनिफर गार्नर ने गर्व के साथ 'सेव विथ स्टोरीज' नामक एक नया प्रयास शुरू किया है, जिसका उद्देश्य कोरोनोवायरस महामारी के दौरान बच्चों की मदद करना है। जिन्हें ज्ञात नही है उन्हें बता दें कि ये अभियान 'सेव द चिल्ड्रन' और 'नो किड हंग्री' के लिए एक फंड रेज़र है। दोनों आइकनों ने #SaveWithStories को एक इंस्टाग्राम हैंडल के रूप में लॉन्च किया, जिसमें  बच्चों की किताबों को दुनिया भर की मशहूर हस्तियों द्वारा पढ़ा जाएगा।

इस अभियान को क्रिस प्रैट, रीज़ विदरस्पून, केली क्लार्कसन, क्रिस इवांस, इवा लोंगोरिया जैसे सेलेब्स का सपोर्ट मिला है वहीं अब बॉलीवुड स्टार हुमा एस कुरैशी भी इस अभियान में अपना सहयोग दे रही हैं।

 हुमा ने कहानी पढ़ते हुए खुद का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और Covid 19 से प्रभावित बच्चों की मदद करने के लिए इस पहल के लिए @savethechildren    @savewithstories @savethechildren_india and Ofcourse @jennifer.garner @pmcgetrick और @pragyavats को धन्यवाद दिया।

उन्होंने लिखा " स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा के महत्व को हम सभी जानते हैं- विशेषकर आज की परिस्थिति में।  लेकिन, हम अपने तात्कालिक दायरे से परे सोचकर और दूसरों की देखभाल के लिए #SlowtheCurve कर सकते हैं, खासकर ऐसे बच्चों के लिये जिनका आश्रय जोखिम में हैं। आप सेव द चिल्ड्रन का समर्थन करके अब उनकी मदद कर सकते हैं जो अपने प्रोग्राम के माध्यम से उन बच्चों तक पहुंचते हैं जिन्हें बीमारी और संक्रमण का ख़तरा है।

 मैं 'मुल्ला नसीरुद्दीन फीड्स हिज कोट' की कहानी भारत के उन सभी बच्चों को # SavewithStories के साथ समर्पित करती हूं। मैं सभी को बच्चों के लिए अपनी पसंदीदा कहानी लेने और पढ़ने के लिए नॉमिनेट करती हूं।
यह बहुत ही सिंपल है, बच्चों की कोई भी कहानी लें जोकि बचपन में आपको प्रेरित करती हों उसे पोस्ट करें और www.savethechildren.in/savewithstories में डोनेशन देकर अपना सहयोग दें।

प्रधान मंत्री ने सराहना की मुस्कुराएगा इंडिया की



कोरोना वायरस के डर के बीच देश के साहस को बनाये रखने के लिए बॉलीवुड सितारे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।  एक तरफ जहां अपना देश लॉकडाउन के अधीन हैं ऐसे में जैकी भगनानी और अक्षय कुमार एक साथ मिलकर एक प्रेरित कर देने वाला गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया' लाये है जोकि देश की एकता को दर्शाता है। ये गाना कल शाम को रिलीज़ किया गया।

इस पहल की सराहना करते हुए, पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस गाने की तारीफ करते हुए जैकी भगनानी, अक्षय कुमार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे कठिन समय में एकसाथ आकर देश में सकारात्मकता और प्रेरणा लानें के लिए सराहा है।

 जे जस्ट म्यूज़िक के संस्थापक जैकी भगनानी कहते हैं, "अक्षय सर और मुझे ये बात महसूस हुई कि इस अनिश्चितता के समय में "आशा" ही एक ऐसी चीज़ है जो मदद करेगी। इस गाने से होने वाली आय वायरस से लड़ने में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों का समर्थन करने की दिशा में दी जाएगी। इन कठिन समय के दौरान अपना समर्थन देने के लिए मैं इंडस्ट्री के मित्रों का धन्यवाद करना चाहूंगा। श्री नरेंद्र मोदीजी ने हमारे प्रयासों की सराहना की है और यह वास्तव में विनम्रता दर्शाती है। मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

इस तरह के समय में इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ खड़े होते हुए देखना वाकई शानदार है। इस गानें में अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, तापसी पन्नू, शिखर धवन, और रकुल प्रीत नज़र आये। इस गानें की रचना विशाल मिश्रा ने की है।

Monday, 6 April 2020

बिकिनी बेब Mouni Roy






Sunday, 5 April 2020

कुछ बॉलीवुड की ५ अप्रैल २०२०


टीवी चैनलों पर है महेश बाबू की डब फिल्मों की मांग
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की है। न ही वह किसी हिंदी फिल्म में काम करने के इच्छुक हैं। हालाँकि, उनकी पत्नी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया १९८३ नम्रता शिरोढ़कर हैं। वैसे आपको बताते चलें कि महेश बाबू की कई हिट तेलुगु फिल्मों को रीमेक किया जा चुका है। टीवी चैनलों पर महेश बाबू की तेलुगु फिल्मों के डब संस्करण खूब देखे जाते हैं। यही कारण है कि जब देश के लोग २१ दिनों के लॉक डाउन पर घरों के अन्दर हैं, महेश बाबू की फ़िल्में उनके मनोरंजन का बढ़िया जरिया बन गई है। उनकी तमाम तेलुगु फिल्मों के डब हिंदी संस्करणों में महेश बाबू की अदाकारी और उनके धुंआधार एक्शन दर्शकों का जम कर मनोरंजन कर रहे हैं। इसीलिए तमाम हिंदी/तेलुगु चैनल महेश बाबू की फिल्मों को अपनी टीआरपी बढाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। उनकी जिन फिल्मों की ज़बरदस्त मांग है, इनमे, महेश बाबू की ११ जनवरी २०२० को रिलीज़ तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म सरिलेरू नीकेव्वारू की सबसे ज्यादा मांग है। इस फिल्म में महेश बाबू ने सेना के मेजर की भूमिका की है। यह महेश बाबू की लगातार तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया।


अब जैक्वेलिन फर्नांडेज़ बनी गेंदा फूल
होली में, दर्शकों को रंगों के साथ साथ मस्ती में डुबोने के लिए जैक्वेलिन फर्नांडेज़ म्यूजिक विडियो मेरे अंगने में लेकर आई थी । इस विडियो में वह रंग बिरंगी पोशाकों में अबीर गुलाल से सजी और रंगों में भीगी मस्ती बिखेर रही थी । रंगों की इस मस्ती में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का साथ असीम रियाज़ दे रहे थे । अब जैक्वेलिन फर्नांडेज़ एक बार फिर दर्शकों को गेंदे की खुशबू में डुबोने आ गई है । गेंदा फूल जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का यह रूप, रैपर बादशाह के म्यूजिक एल्बम गेंदा फूल में देखने को मिलेगा । इस एल्बम में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का साथ बादशाह दे रहे हैं । २९ मार्च को रिलीज़ इस एकल म्यूजिक विडियो में बादशाह के साथ जैक्वेलिन फर्नांडेज़ लाल पाड़ वाली बंगाली साडी पहने थिरक रही हैं । इस गीत के बोलों में बांगला शब्दों का भी इस्तेमाल हुआ है । इस विडियो में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं । बंगाली लोक संगीत पर आधारित बादशाह द्वारा संगीतबद्ध और पायल देव के साथ गाये इस गीत को बादशाह ने ही लिखा है । बादशाह की, बतौर अभिनेता पिछली फिल्म खानदानी शफाखाना असफल हुई थी । इसी प्रकार से, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की सलमान खान के साथ पिछली रिलीज़ फिल्म रेस ३ को भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली थी । रेस ३ के बाद, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को प्रभाष की फिल्म साहों के एक आइटम में देखा गया। उनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ड्राइव सिनेमाघरों में रिलीज़ ही नहीं हो सकी थी । जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की आगामी फिल्म जॉन अब्राहम के साथ अटैक है । उनकी एक अन्य फिल्म मिसेज सीरियल किलर में भी काम कर रही हैं ।


बेटा और पिता के साथ फिल्म करने वाली दिशा  
दिशा पाटनी, ऐसी कुछ अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी है, जो पिता और बेटा दोनों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं । खासियत यह है कि वह ऎसी अभिनेत्री हैं, जिसने बेटा और पिता के साथ दो दो फ़िल्में भी की हैं । दिशा पाटनी ने, २०१८ में रिलीज़ टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी २ में टाइगर की नायिका की भूमिका की थी । अगले ही साल, वह फिल्म भारत में सलमान खान का रोमांस बन कर आई । इस फिल्म में, टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ, सलमान खान के पिता की भूमिका में थे । दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ में नायिका तो नहीं कैमिया में एक आइटम सांग कर रही थी । यह, दिशा पाटनी की दूसरी फिल्म थी, जिसमे टाइगर श्रॉफ नायक थे । मगर, बागी ३ की नायिका श्रद्धा कपूर थी, जो टाइगर की फिल्म बागी की नायिका थी । अब दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ की एक अन्य फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में भी नज़र आयेंगी । इस फिल्म में वह दूसरी बार, सलमान खान की नायिका बन कर आ रही है । इस फिल्म में दिशा को जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिला है । ज़ाहिर है कि दिशा को बाप और बेटा के साथ फ़िल्में करने का मौका मिला है तो उनके कुछ अनुभव भी हुए होंगे । पूछे जाने पर दिशा पाटनी ने बताया कि दोनों में बहुत फर्क है । एज का बड़ा फर्क तो है ही । वह मेरे पिता की उम्र के हैं । वह बहुत शांत है । हर चीज को आसानी से लेने की कोशिश करते हैं । उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता । क्या समझे ! टाइगर श्रॉफ तक नहीं ।


राष्ट्र की चिंता में बॉलीवुड से आगे दक्षिण के सितारे
कोरोना वायरस से लड़ रहे राष्ट्र की चिंता में, दक्षिण की हस्तियाँ बॉलीवुड की हस्तियों से कहीं बहुत आगे लीड लेती नज़र आ रही हैं । इन हस्तियों ने प्रधान मंत्री के केयर कोष में दिल खोल कर दान दिया है। तमिल और तेलुगु सितारों ने न केवल अपने प्रशंसकों से इस संकट की घडी में सरकारों की मदद करने की अपील की है, बल्कि खुद भी दान देने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है । दक्षिण के एक्टरों में सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं बाहुबली एक्टर प्रभास । उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों को ५० -५० लाख का दान करते हुए, प्रधान मंत्री कोविद कोष में ३ करोड़ रुपये का दान किया है । एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने प्रधान मंत्री राहत कोष में १ करोड़ देने के अलावा राज्य सरकारों को भी ५०-५० लाख का दान क्या है । एक्टर रामचरण ने ७० लाख का डोनेशन दिया है । उनके पिता चिरंजीवी ने १ करोड़ रुपये की राशि फिल्म इंडस्ट्री और बाहर के अभावग्रस्त लोगों के लिए सुरक्षित की है । तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इसी हेतु ५० लाख का दान दिया है । महेश बाबु ने दोनों सरकारों को १ करोड़ रुपये का दान किया है । एक्टर अल्लू अर्जुन ने १.२५ करोड़ रुपये केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों को दिया है । रजनीकांत ने भी ५० लाख की डोनेशन दी है । इस लिहाज़ से बॉलीवुड के एक्टर काफी पीछे नज़र आते है । हालाँकि, अक्षय कुमार ने प्रधान मंत्री के केयर में २५ करोड़ का कीर्तिमान स्थापित करने वाला दान दिया है । उनके पीछे, टी-सीरीज और भूषण कुमार खड़े नज़र आते हैं । भूषण कुमार ने, अपने और अपनी कंपनी की तरफ से प्रधान मंत्री केयर्स कोष में ११ करोड़ और महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर फण्ड में १ करोड़ का दान दिया है ।   रणदीप हूडा ने भी १ करोड़ के दान का ऐलान किया है । वरुण धवन ने पीएम के फण्ड में ३० करोड़ और सीएम के फण्ड में २५ करोड़ का दान किया है । कपिल शर्मा ने ५० लाख, मनीष पॉल ने २० लाख, हृथिक रोशन ने ५० लाख का फण्ड बनाया है । बाकी का बॉलीवुड गाल बजाने का काम कर रहा है।


सोनी पिक्चरस और उमेश शुक्ल की आँख मिचोली

सोनी पिक्चरस और उमेश शुक्ल का पहला सहकार फिल्म १०२ नॉट आउट के रूप में सामने आया था। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, यह सहकार आगे बढ़ता नज़र आ रहा है। फिल्म आँख मिचोली इस सहकार का अगला कदम होगी। उमेश शुक्ल की आम फिल्मों की तरह आँख मिचोली भी मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक बेमेल परिवार के सदस्यों के बीच की  हास्यास्पद घटनाओं की कहानी है। अक्षय कुमार, परेश रावल, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, आदि नामचीन सितारों के साथ फ़िल्में बनाने वाले उमेश शुक्ल की इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म आँख मिचोली में रिश्तों की आँख मिचोली अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, शर्मन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज़ के अलावा उनके पसंदीदा एक्टर परेश रावल भी  खेल रहे होंगे। यह तमाम एक्टर अभिनय के मामले में होड़ करने वाले हैं। उमेश शुक्ल को अपने एक्टर अपनी फिल्म की कहानी के चरित्रों पर फिट बैठने वाले, लेने की आदत है। इस स्टार कास्ट को देख कर फिल्म में मनोरंजन की मात्र का अंदाजा आसानी से लग जाता है। उमेश शुक्ल का इरादा फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज़ करने का है। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की रिलीज़ में जैसा हेरफेर किया जा रहा है, उसे देखते हुए फिल्म की रिलीज़ की निश्चित तारीख़ का इंतज़ार करना उपयुक्त होगा।

मराठी मुलगी फातिमा सना शेख
आमिर खान के साथ बड़ी हिट फिल्म दंगल से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख को अपनी दूसरी ही फिल्म से, आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बावजूद, बड़ा झटका लगा था। फिल्म थी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होने के बावजूद अपनी बड़ी लागत को निकाल पाने में असफल रही थी। महत्वपूर्ण बात यह थी कि दंगल में गीता फोगाट की भूमिका से प्रभावित करने वाली फातिमा ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की ज़ाफिरा बेग की भूमिका में निराश किया था। ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की महा असफलता के बाद, आमिर खान किसी दूसरी फिल्म में अब तक नज़र नहीं आये। उनकी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा २५ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। लेकिन, इससे पहले फातिमा सना शेख की दो फ़िल्में लूडो और सूरज पे मंगल भारी रिलीज़ हो जायेंगी। अनुराग बासु की फिल्म लूडो तीन अलग अलग जोड़ों की कहानी है। फातिमा की जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी हैं। इस फिल्म को २४ अप्रैल को रिलीज़ होना था। फातिमा की दूसरी फिल्म सूरज पे मंगल भारी एक पारिवारिक हास्य फिल्म है। इस फिल्म में फातिमा ने एक मराठी लड़की की भूमिका की है। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी  के साथ बनी है। इस फिल्म की रिलीज़ की नई तारीख़ अभी तय नहीं हुई है। फातिमा सना शेख की एक अन्य फिल्म भूत पुलिस एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जो अगले साल रिलीज़ होगी। 


स्टीवन स्पीलबर्ग की इंडिआना जोंस ५ में हैरिसन फोर्ड

किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल के १२ साल बाद, इंडिआना जोंस को परदे पर पांचवी बार लाने की कोशिश शुरू हो चुकी है। लुकासफिल्म की अध्यक्ष कथेलीन कैनेडी ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी पांचवी इंडिआना जोंस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। यह फिल्म रिबूट नहीं, मौलिक होगी। इसकी शुरुआत वहीँ से होगी, जहाँ पर किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल ख़त्म हुई थी। फिल्म में अभिनेता हैरिसन फोर्ड भी होंगे। वह पांचवी बार इंडिआना जोंस की भूमिका करते नज़र आयेंगे। हैरिसन फोर्ड इस समय ७७ साल के है। उन्होंने जब पहली इंडिआना जोंस फिल्म रेडर्स ऑफ़ द लास्ट आर्क (१९८१) की थी, उस समय वह ३९ साल के थे। इस फिल्म के बाद, टेम्पल ऑफ़ डूम (१९८४), इंडिआना जोंस एंड द लास्ट क्रूसेड (१९८९) और किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल (२००८) में भी डॉक्टर हनेरी वाल्टन इंडिआनाजोंस जूनियर का चरित्र नज़र आता रहा। हर फिल्म में इंडिआना जोंस की भूमिका हैरिसन फोर्ड ही करते रहे। इंडिआना जोंस सीरीज की फिल्म को भारत में लोकप्रियता टेम्पल ऑफ़ डूम से मिली। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमरीश ने सांप चबाने वाले गंजे अघोरी साधू की भूमिका की थी। इंडिआना जोंस सीरीज की पहली चार फिल्मों का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया था। लेकिन, इस पांचवी फिल्म का निर्देशन जेम्स मैनगोल्ड करेंगे। इंडिआना जोंस ५ को २०२१ में प्रदर्शित करने की योजना है।

जब लाइव चैट शो में अमृता राव ने किया नामकरण
दर्शकों को अमृता राव की याद है न ! जी हाँ, आर्य बब्बर के साथ अब के बरस फिल्म से २००२ में डेब्यू करने वाली अमृता राव ने इश्क विश्क, मैं हूँ न, मस्ती, दीवार, प्यारे मोहन, विवाह और वेलकम टु सज्जनपुर जैसी हिट फ़िल्में दी हैं। इसके बावजूद उनका करियर परवान नहीं चढ़ सका।  २०१६ में उन्होंने रेडियो जॉकी अनमोल से विवाह कर लिया। इस जोड़े ने कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के कारण २१ दिनों के लिए लॉकडाउन के दौरान अमृता राव और आरजे अनमोल ने पहली बार एक साथ लाइव चैट शो किया । इस दौरान, इन दोनों ने पुरानी फिल्मों के गीत गाए और अपने श्रोताओं को चुटकुले सूना कर, उनका मनोरंजन किया । इस लाइव वीडियो चैट में, एक फैन ने उन्हें अपने घर में नन्ही ख़ुशी आने की खबर साझा की। जयपुर के टाइगर बारोट नामक  प्रशंसक के परिवार में तालाबंदी के दौरान लड़की के जन्म हुआ। चूंकि परिवार में से किसी को भी नामकरण समारोह में आमंत्रित नहीं किया जा सकता, इसलिए टाइगर ने अमृता को '' अक्षर से अपनी नवजात बेटी का नाम देने का अनुरोध किया। अमृता और अनमोल इस घटना से अभिभूत थे. उन्होंने अपने प्रशंसक के प्यार और स्नेह को सम्मान देते हुए नवजात बेटी का नाम 'देविका' सुझाया। इस दौरान अमृता ने बताया, "यह उनका पसंदीदा नाम है।“  

बॉलीवुड हस्तियों के लिए लॉक डाउन के २१ दिन !


लॉक डाउन की आधी अवधि बीतने को है। पूरे देश की जनता, छुटपुट लोगों को छोड़ कर सेल्फ क्वॉरन्टीन के लिए घरों के अन्दर बंद है। इनमे बॉलीवुड की हस्तियाँ भी हैं। इन हस्तियों ने अपने घर में बिताये जा रहे अपने समय को चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया है । मगर, दिलचस्प हैं फैशनेबुल चित्रों के साथ इनके कमेंट्स। कैटरीना कैफ ने झाड़ू मारते हुए अपनी तस्वीरों के साथ गिटार सीखने का मन भी बनाया है। वही हृथिक रोशन फिटनेस क्लास ले रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने क्वारंटाइन पीरियड बिताने के लिए यात्रा करने का सुझाव दिया है। लॉक डाउन के दौर में उनकी यह यात्रा के अपार्टमेंट एक कमरे से दूसरे कमरे में आने जाने की है। घर पर काम करते हुए वीडियो या चित्र पोस्ट करते हुए यह सेलिब्रिटी भिड़ भी जाते हैं। जब कैटरीना कैफ ने प्लेट साफ़ करते हुए अपना वीडियो और चित्र अपलोड किया तो दीपिका पादुकोण ने उन पर नक़ल करने का आरोप लगा दिया । इस पर कैटरीना ने जवाब दिया, "हा हा हा, मैंने यह अपने घर में काम करने वाली रुपाली से सीखा है।" 

चित्रों के ज़रिये कैसा सन्देश !
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में टाइगर श्रॉफ की नायिका अनन्या पाण्डेय एक चित्र में अपनी छोटी काली पोशाक में काफी खुश नज़र आ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं तैयार हो कर अपने कमरे में क्वॉरन्टीन मूड में सेल्फ आइसोलेशन में हूँ।टाइगर श्रॉफ से रील और रियल लाइफ में रोमांस करने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी ने, टाइगर की बहन कृष्णा के साथ नृत्य करते हुए विडियो डाल कर लिखा, “हम इस प्रकार से क्वॉरन्टीन लाइफ जी रहे हैं।करीना कपूर खान इस दौर को बड़े दिलचस्प तरीके से व्यतीत करती हुई प्रतीत होती है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में खुद का और अपने नज़दीकी दोस्तों का एक कोलाज फ्रेंड्स देट नैप टुगेदर, स्टे फॉरएवर' थीम के साथ पोस्ट किया। इस कोलाज में करीना कपूर और उनके दोस्तों के सोते और झपकी लेते हुए चित्र हैं। मौनी रॉय तो इस समय खाने पीने में मशगूल नज़र आती हैं। किसी चित्र में वह खाना बना रही हैं तो कहीं अपने बगीचे से टमाटर तोड़ती नज़र आ रही हैं। मौनी रॉय की तरह दीपिका पादुकोण का ध्यान भी खाने पर है।  लेकिन, वह एक्सरसाइज करती भी नज़र आ रही हैं। कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया काफी सक्रिय है। वह अपने चित्रों से वर्क फ्रॉम होम का सन्देश देते हैं। वह एक चित्र बाथ टब पर बैठे भी नज़र आ जाते हैं। अमिताभ बच्चन स्वस्थ रहने का सन्देश देते हैं। वह जीम में अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए सन्देश देते हैं, "जीम जाते रहो। प्रतिरोधक क्षमता बनाओ। फाइट फाइट फाइट।" टीवी एक्टर करणवीर बोहरा तो घर का काम करते हुए और जुड़वाँ बच्चो को नहलाते और कपडे बदलाते क्वारंटाइन पीरियड बिता रहे हैं। वही फरहान अख्तर अपने कुत्ते के साथ समय बिताते नज़र आये। शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ रस्सी कूदने के चित्र पोस्ट किये हैं।

चेहरे का मेकअप करते सितारे
कोरोना वायरस से डरे हुए आम लोगों को जहाँ फेस मास्क लगाए देखा जा सकता है। वही बॉलीवुड के सितारे फेस मसाज में मशगूल नज़र आते हैं। इन बॉलीवुड हस्तियों ने अपने चेहरे की मसाज या सफाई करते चित्र पोस्ट किये हैं। दीपिका पादुकोण के ज़्यादा चित्र खुद की देखभाल करने को लेकर है। एक चित्र में वह अपने बाथरूम में फेस मसाजर से अपने चेहरे की मसाज करती नज़र आती है। अर्जुन कपूर ने एक वीडियो के ज़रिये अपने फेस मास्क वाले चेहरे के भिन्न कोण से चित्र पोस्ट किये हैं। करीना कपूर ने फैशनेबुल सितारों वाला फेस मास्क चेहरे पर चढ़ा रखा है। यामी गौतम, चित्रों में घर में बनाये स्क्रब का उपयोग कर रही हैं। बाहुबली फिल्म की अवंतिका तमन्ना भाटिया भी घर के बनाये स्क्रब का इस्तेमाल कर रही हैं। 

नाराज़ हैं फराह खान !
वही फराह खान, बॉलीवुड की हस्तियों के इन वीडियोज और तस्वीरों से खासी नाराज़ हैं। वह कहती है कि बॉलीवुड के पास कोई काम, कोई चिंता नहीं होगी। सिवाय अपनी फिगर मेन्टेन करने के। लेकिन, बाहर लोगों को कई दूसरी चिंताए हैं। इसलिए सेलिब्रिटी को इस प्रकार के चित्र पोस्ट नहीं करने चाहिए। वह धमकी देती हैं, "इसलिए कृपया हम पर दया कीजिये। वर्कआउट के वीडियो अपलोड करना बंद कीजिये। अगर आप  बंद नहीं करते तो बुरा न मानियेगा, अगर मैं आपको अनफॉलो कर दूँ।"

फिटनेस का सन्देश
बॉलीवुड के सितारे, लॉक डाउन के समय को खुद की फिटनेस में तो बिता ही रहे हैं, अपने प्रशंसकों और फॉलोवर को भी प्रेरित कर रहे हैं। अर्जुन कपूर ने पानीपत के लिए खुद के शरीर में काफी बदलाव किये थे। उनमे आज भी यह बदलाव कायम है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना फिटनेस विडियो पोस्ट करते हुए, अपने प्रशंसकों को २१ दिनों तक बाहर न निकालने की सलाह देते हुए, फिट रहने के लिए गहन वर्कआउट्स के ज़रिये गंभीर फिटस्पोभी देते है। वही वरुण धवन रात को वर्कआउट करते हुए किसी भी समय फिट रखने का सन्देश देते हैं। शिल्पा शेट्टी ने, लॉक आउट के समय इंडोर वर्कआउट के लिए सीढियों पर वर्क आउट के कुछ आसान टिप्स दिए हैं। वह कहती हैं, इससे कैलोरी जलाना आसान हो जाता है। अपने एक विडियो में सारा अली खान एक कठिन तबाता वर्कआउट कराती नज़र आती है। जैक्वेलिन फेर्नान्देज़ अपने प्रशंसकों को योग के द्वारा फिट रहने का सन्देश देती है। वह वीडियो में सूर्य नमस्कार और स्ट्रेच करती दिखाई देती है। वह अपनी चमकदार त्वचा का श्रेय योग को देती है। कैटरीना कैफ अपनी ट्रेनर के साथ इंडोर वर्कआउट करती नज़र आती है। विक्की कौशल वेट लिफिंग के ज़रिये फिट रखने की ज़रुरत बताते हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण घर मे ही जिम में ट्रेड मिल पर वर्कआउट करते नज़र आते हैं।

लॉक डाउन तोड़ने वालों के समर्थन में बॉलीवुड !
प्रधान मंत्री ने, भारत में २१ दिनों के लॉक डाउन का ऐलान करते हुए, सभी लोगों से अपनी जगह पर रुके रहने की प्रार्थना की थी तथा यह भी आश्वासन दिया था कि सभी को उनके रुकने के स्थान पर मदद पहुंचाई जायेगी। इसके बावजूद कुछ लोग लॉक डाउन पीरियड में घर से बाहर निकले।  दिल्ली और मुंबई से हजारों की संख्या में लोग, यह सोचे समझे बिना कि उनके निकलने से देश में महामारी का विस्तार होगा, घरों को निकल पड़े। फलस्वरूप देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन में बाहर निकालने वालों की पिटाई और अपने शहरों को वापस जाते मज़दूरों की भीड़ की तस्वीरें देखने को मिली। बॉलीवुड में एक ऎसी लॉबी सक्रिय है, जो वर्तमान सरकार की धुर विरोधी है और आम आदमी पार्टी या दूसरे राजनीतिक दलों की समर्थक है। इन्होने इन चित्रों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करते हुए अपने आक्रामक विरोधी विचार रखे। हालाँकि, कुछ लोगों के विचार काफी संतुलित और उपयुक्त भी थे। अनुराग कश्यप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधान मंत्री और गृह मंत्री पर भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं। उन्होंने पुलिस की पिटाई की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह भयानक है।फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता ने लिखा, “लाठी चार्ज रोको।निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक मोटर साइकिल वाले की पिटाई का विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या इस तरह से पिटाई करना कानूनी है?” हिन्दुओ और हिंदुस्तान की सरकार की सांप्रदायिक लहजे में आलोचना करने वाले अली फज़ल से शादी करने जा रही एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने लिखा,”कोरोना वायरस से बचाने के लिए इस प्रकार से किसी को पीट पीट कर मार डालने का क्या तर्क है ?” इस लिहाज़ से शेखर कपूर ने निराशा प्रकट करते हुए लिखा कि अपने घरों को वापस लौट रहे कामगारों का वापस लौटना निराशाजनक है। उन्होंने वर्ग संघर्ष की आशंका भी व्यक्त की। अलबत्ता, अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल को टैग करते हुए भाग रहे मज़दूरों को रोकने और उनकी मदद करने की गुज़ारिश की।



राष्ट्रीय सहारा ०५ अप्रैल २०२०



Friday, 3 April 2020

लॉक डाउन में Shahrukh Khan की फिल्म !

जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान की अगली फिल्म के ऐलान के रास्ते कोई न कोई रुकावट आती चली जा रही है। पिछले दिनों, यह लगभग तय माना जा रहा था कि  यशराज फिल्म्स, अपनी स्थापना की पचासवी वर्षगाँठ के मौके पर, अपनी पचासवे प्रोडक्शन का ऐलान शाहरुख़ खान की फिल्म के तौर पर करेगा। लेकिन, अब यह ऐलान भी टल गया है।

उत्सव नहीं तो ऐलान नहीं
शाहरुख़ खान और यशराज फिल्म्स के सहकार वाली फिल्म का ऐलान एकाधिक कारणों से टला है। इस फिल्म के साथ यशराज फिल्म्स कुछ दूसरी फिल्मों का ऐलान भी करना चाहता था। जैसी कि यशराज फिल्म्स की परंपरा है, यह ऐलान यशराज फिल्म्स की स्वर्ण जयंती के उत्सव के साथ ही किया जाना था। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उत्सव होने का तो सवाल ही नहीं है।  इसलिए फिलहाल के लिए उत्सव और फिल्म का ऐलान टाल दिया गया है।

यशराज फिल्म्स में आलिया भट्ट
यशराज फिल्म्स की जिस फिल्म में शाहरुख़ खान, जीरो के बाद वापसी करेंगे, वह एक एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद करेंगे। फिल्म में शाहरुख़ खान की भूमिका की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन इस फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका की भूमिका में अलिया भट्ट को लिया जाना तय माना जा रहा है। यह अलिया भट्ट का यशराज फिल्म्स के कैंप में प्रवेश भी है।

कागज़ तक सीमित
सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म का काम फिलहाल विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सिद्धार्थ और शाहरुख़ इसके ज़रिये स्क्रिप्ट और भूमिका पर बातचीत करते रहते हैं। इस फिल्म को दुनिया की भिन्न खूबसूरत लोकेशनो पर फिल्माया जाना है। फिल्म को जिन लोकेशन पर फिल्माने के बारे में सिद्धार्थ सोच रहे है, वह लॉक डाउन के कारण बंद है। इसलिए स्वभाविक रूप से फिल्म को अभी कागज़ तक सीमित ही कहा जा सकता है।

शाहरुख़ को नहीं फबता एक्शन
शाहरुख़ खान की पिछली एक्शन कॉमेडी फिल्म दिलवाले थी, जो फ्लॉप हुई थी। आम तौर पर, शाहरुख़ खान पर खालिस एक्शन फ़िल्में फबती नहीं है। इसके बावजूद, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म खालिस एक्शन फिल्म होगी। यह शाहरुख़ खान और अलिया भट्ट की दूसरी फिल्म होगी। इन दोनों ने डिअर ज़िन्दगी में पहली बार स्क्रीन शेयर की थी।


मार्वेल के चौथे अध्याय के The Eternals


मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म द एटरनल्स ६ नवम्बर २०२० को प्रदर्शित हो रही 
है । इस फिल्म के साथ ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के एक नए चरण यानि चौथे अध्याय की शुरूआत हो जायेगी । यह फिल्म मार्वल स्टूडियो की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म मानी जा रही है।

खगोलीय प्रजाति के द एटरनल्स 
द एटरनल्स, मार्वल यूनिवर्स की खगोलीय प्रजाति के चरित्र है, जिनसे मार्वल कॉमिक्स के प्रशंसक बहुत ज्यादा परिचित नहीं है । इस प्रकार की अनजानी दुनिया में मार्वल की फिल्मों का प्रवेश तमाम तरह की अटकलों को जन्म दे रही है कि क्या यह फिल्म मार्वल की अतीत की दुनिया में डुबकी लगाएगी या भविष्य के किसी सिनेमाई ब्रह्माण्ड को जन्म देगी ?

एन्डगेम के बाद
द एटरनल्स की कहानी एवेंजरस एन्डगेम के बाद की घटनाओं का चित्रण करेगी । एक दर्दनाक घटना के बाद, पृथ्वी में पिछले ७ हजार सालों से रह रही, सेलेस्टियल प्रजाति द्वारा एटरनल्स को जन्म दिया जाता है । इन पर दुष्ट डेवियंट्स के खतरे से मानवता को बचाने का जिम्मा है । इस कहानी में दर्शकों को इकारिस, सेरसी, किंगो, मक्करी, फैस्टोस, आदि जैसे चमत्कारी चरित्र देखने को मिलेंगे।

डूब जाएगा अटलांटिस
द इटरनलस में अटलांटिस को डूबता हुआ दिखाया जाएगा । इस फिल्म से एक पनडुब्बी चालक मैनर की भूमिका बेहद ख़ास होगी. पहले इस चरित्र के २०२२ में रिलीज़ होने जा रही फिल्म ब्लैक पैंथर सीक्वल से प्रवेश करने की उम्मीद की जा रही थी । क्योंकि, एन्डगेम में ब्लैक विडो से ओकोये बताता है कि महासागर में कंपन अनुभव किया जा रहा है ।

अन्गेलिना जोली और सलमा हायेक
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म द इटरनलस में एंजेलिना जोली की थेना और सलमा हायेक की अजाक की भूमिका के अलावा रिचर्ड मैडेन (इकारिस), जेम्मा चान (सेरसी), कुमैल नांजिआनी (किन्गो), लॉरेन रिडलॉफ (मक्करी) और ब्रायन टैरी हेनरी (फैस्टोस) की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन चीनी निर्देशक क्लोए झाओ कर रही हैं।