Thursday, 14 May 2020

Manish Paul की शार्ट फ़िल्म What If



अभिनेता मनीष पॉल अपनी अदाकारी और बढ़िया सेंस ऑफ ह्यूमर से हर बार हमारा दिल जीतते हैं। वैसे हम सभी जानते हैं की मनीष एक अपने मजाकिया अंदाज में वन लाइनर के मास्टर है, जो हमेशा दर्शकों को गुदगुदाता है और सभी लोगों का खूब मनोरंजन करते है इसलिए मनीष को सुल्तान ऑफ स्टेज कहा जाता है।

इस लॉकडाउन में जहां दुनिया इस महामारी की स्थिति से पीड़ित है , वही मनीष ने हमेशा सुनिश्चित किया है कि वह आगे आए और संकट की घड़ी में योगदान करे। उन्होंने अपने स्टॉफ की देखभाल करने से लेकर दान देने और जागरूकता पैदा करने तक उन्होंने हर संभव मदत की है।

हम सभी ने मनीष को इस लॉकडाउन अवधि में कुछ नया करते हुए देखा है जैसे कि खाना पकाना, अपने परिवार के साथ समय बिताना, पियानो सीखना, अपना संगीत वीडियो बनाना आदि। लेकिन इस बार मनीष अपने प्रशंसकों के लिए एक दिलचस्प शार्ट फिल्म को लेकर आये हैं। शार्ट फ़िल्म का नाम "व्हाट इफ़" है , इस फ़िल्म के लिए जियो स्टूडियोज और मनीष पॉल के बीच सहयोग से बनी है । फ़िल्म को जियो स्टूडियोज और मनीष पॉल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है तथा इस शार्ट फ़िल्म को जियो सिनेमा ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते है !

मनीष की फ़िल्म व्हाट इफ की बात करे तो यह काल्पनिक फ़िल्म जरूर है लेकिन हमें इस लॉकडाउन से होने सकने वाले गंभीर परिणाम के बारे में सूचित करती है , साथ ही हमे कैसे इस महामारी से बचाव करना है इसके लिए प्रेरणा देती है ।

मनीष पॉल कहते है " आप कहोगे के में नेगेटिव क्यू कह रहा हूं , लेकिन इस समय नेगेटिव ही पोसिटिव है । मनीष लोगों से आगे कहते है , में हमेशा मजाक करता हु जिसे आप सभी गंभीरता से सुनते है ,लेकिन इस बार जो में गंभीर बात इस शार्ट फ़िल्म से कह रहा हु उसे मजाक में मत लीजये । इस लॉकडाउन का पालन करे अपने घर में परिवार के साथ रहे और स्वस्थ रहे।

मनीष फ़िलहाल क्या बोलती पब्लिक शो की मेजबानी कर रहे हैं जो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है।

I am all for new tunes, lyrics and songs on my YouTube channel: Asha Bhosle



She has been bestowed with contagious energy, an ever-youthful persona and voice that has mesmerised audiences transcending generations. Now, Asha Bhosle is on YouTube with her channel 'Asha Bhosle Official' youthful original content, albeit with a dash of spiritualism!

What prompted the legendary songstress to go the YouTube way? Necessity is the mother of invention is hardly the reply you think of, but Asha Tai answers with honesty. "Due to the present situation, like all of humanity, I’m cooped up at home. Sitting at home, with my grandkids and observing their net savvy communication skills, a new world opened up for me. Over the years, I’ve been asked by many people to pen down my thoughts, experiences and emotions but I just didn’t have the time. Now, that I am at home, I decided to record my experiences of 86 years and maybe some of them may entertain people, make them think or just have a good time and a laugh." Stating that there is so much negativity around us, Asha Bhosle wants her channel to be a medium where with her infectious energy, she can lighten moods. And of course, leave timeless works for the present and future generations that will have record of people she has worked with.  "I thought YouTube would be a wonderful medium to chat with all my friends out there sitting in far away places."

Zanai Bhosle, Asha Bhosle's 18 year old  grand daughter is her muse. "I am particularly fond of Zanai because she has got an artistic side. She is a song writer, singer, musician and classical Kathak dancer... she reminds me of myself and maybe that is why I feel close to her. Though she is much younger than me, she sometimes says things from which I can learn and educate myself further. I like that." So when Zanai started her YouTube channel, her youthful grandma watched her and got inspired. "Sensing my enthusiasm, Zanai egged me on to have my own channel to record my life’s experiences." Asha Bhosle is sure she is going to put down many stories of her life that can remain alive for posterity.

Talking of the maiden song ‘Main Hoon’ with Sri Sri Ravi Shankar, Asha Bhosle also reveals her spiritual side. "Sri Sri Ravishankarji is a wonderful person. I have known him for a while. It was a chance meeting in Cambodia when we both were enjoying the sites of Angkor Vat when I felt that he is different from other spiritual people or gurus that I have met. And when I heard the lyrics of the song and the wonderful composition, it brought a certain calm to my soul," she expresses.
The singer wanted to  release the tribute on Sri Srijis birthday. "Now that the day has dawned, I hope the listeners understand the spirituality behind the song," she avers.

Asha Bhosle's YouTube channel besides music will unravel interesting facets of her, replete with anecdotes. "There are so many memories that are lying dormant in my mind. I will bring them alive through YouTube and share it with my listeners."

One can not but think of Asha Bhosle being an amazing cook, the time she wanted to be a nurse or when she sang in Russian or when she danced on stage with a stick or got fired by Lata didi... the singer has always followed her heart...

But there is still more. Asha Bhosle promises to also introduce fresh new songs that viewers can enjoy. "There’s a short trailer on the YouTube channel that gives you a glimpse of what is in store. As we go along, it is going to be an interactive channel with a lot of content," she reveals.

What kind of songs can we expect? "The past is gone. It’s history. I don’t delve nor live in the past. I forge ahead. So, my music too will be modern, fresh and new. Of course my past work will be represented through anecdotes et al, but I am all for new tunes, lyrics and songs," Asha Bhosle enthuses.

What more to expect from the evergreen Asha Bhosle besides this reinvention? "This is just the beginning. You’ll be surprised with what I have in store," quips Asha Bhosle mysteriously.

Any words before we bid adieu? "Music is divine. Life is too serious to be taken seriously," she signs off. Touche!

Regal Cinemas में २८ अगस्त से The New Mutants



अमेरिका के रीगल एंटरटेनमेंट ग्रुप ने अपने थिएटरों की चेन फिर से शुरू करने का मन बना लिया है। यह चेन इसकी शुरुआत हॉलीवुड फिल्म द न्यू म्युटेंट से करेगी। रीगल सिनेमाज के अमेरिका के विभिन्न शहरों में ५७० लोकेशन पर थिएटर हैं। रीगल एंटरटेनमेंट ग्रुप २८ अगस्त से अपनी चेन को द न्यू म्यूटेंट्स से फिर शुरु करना चाहता है। एक्शन हॉरर फिल्म द न्यू म्यूटेंट्स की कहानी पांच युवा म्यूटेंट्स की है। यह युवा अभी अपनी शक्तियों की खोज कर रहे हैं। इसमें उन्हें अपने अतीत के अपराधों से बचना है और खुद को बचाना भी है। इस फिल्म मे म्यूटेंट्स की भूमिका अन्या टेलर-जॉय, मैसी विलियम्स, ऐलिस ब्रागा, चार्ली हेतों, ब्लू हंट और हेनरी ज़गा ने की हैं। इस फिल्म का निर्देशन जोश बून ने किया है। रीगल एंटरटेनमेंट ग्रुप ने इस फिल्म के बाद, दूसरी कुछ फिल्मो की रिलीज़ का इरादा भी बनाया है। द न्यू म्युटेंटस के बाद, रीगल सिनेमाज में अनहिंजड, टेनेट, मुलान, स्पंज बॉब इन द रन, वंडर वुमन ८४, आदि फ़िल्में भी रिलीज़ हो सकती है।   

Wednesday, 13 May 2020

Money Heist के निर्माता की Netflix के लिए नई सीरीज White Lines


ओटीटी पर Tuesdays and Fridays

हिंदी फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली, दर्शकों की नब्ज़ पहचानते हैं। इसीलिए, जब वह बतौर निर्देशक फिल्म बनाते हैं तो सफल होते ही हैं, बतौर फिल्म निर्माता भी सफल नज़र आते हैं। भंसाली ने सिर्फ निर्माता के तौर पर ज़ितनी फ़िल्में बनाई हैं, उनमे सफलता का प्रतिशत फिफ्टी फिफ्टी है। यह प्रतिशत इस लिहाज़ से बढ़िया है कि जो फ़िल्में हिट हुई, उनसे भंसाली प्रोडक्शंस को हुए फायदे के मुक़ाबले में फ्लॉप फिल्मों से हुआ घाटा नाम मात्र का था।
पहली फिल्म माय फ्रेंड पिंटो
संजय लीला भंसाली की बतौर निर्देशक पिछली तीन फ़िल्में पद्मावत, बाजीराव-मस्तानी और गोलियों की रासलीला : राम-लीला को बड़ी सफलता मिली थी। हालाँकि,उनकी बतौर निर्माता फिल्म बनाना १९९९ में, खुद ही निर्देशित फिल्म हम दिल दे चुके सनम से कर चुके थे। लेकिन, सिर्फ निर्माता की भूमिका में, वह २०११ में रिलीज़ फिल्म माय फ्रेंड पिंटो में थे। प्रतीक बब्बर और कल्कि कोएच्लिन अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन राघव दर ने किया था।
बतौर निर्माता ६ फ़िल्में
बतौर निर्माता संजय लीला भंसाली ने, राउडी राठौर, शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी, मैरी कॉम, गब्बर इज बैक और मलाल जैसी पांच अन्य फिल्मों का निर्माण किया है।  अक्षय कुमार के साथ फिल्म राउडी राठौर और गब्बर इज बैक तथा प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम को बड़ी सफलता मिली। लेकिन, बाकी की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढ़की।
बड़ी फ़िल्में हिट
इस विश्लेषण से एक बात साफ़ लगती है कि भंसाली की बड़े सितारों के साथ बड़ी फ़िल्में हिट हो जाती है। लेकिन, बाकी के साथ उनकी फ़िल्में सफल नहीं हो पाती। शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी, फराह खान और बोमन ईरानी की तथा मलाल में, पुराने जमाने के कॉमेडियन जगदीप के पोते मीजान जाफ़री और नूतन की पोती प्रनुतन बहल  नायिका-नायिका की भूमिका में थे।
पूनम ढिल्लों का बेटा हीरो
निर्माता संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज की स्टार कास्ट भी बिलकुल नई है। इस फिल्म में, नूरी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ठाकरिया नायक की भूमिका में हैं। उनकी नायिका की भूमिका झटलेखा मल्होत्रा कर रही है। झटलेखा, २०१४ फेमिना मिस इंडिया की फर्स्ट रनर-अप हैं।
डिजिटल प्लेटफार्म पर
हालाँकि, ट्यूसडेज एंड फ्राइडेज की कहानी दिलचस्प है। यह कहानी एक जोड़े की है, जो सिर्फ ट्यूसडे और फ्राइडे को ही मिल सकता है। इस फिल्म का निर्देशन तरनवीर सिंह कर रहे हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। लेकिन, यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकेगी। कोरोना वायरस के कारण फिल्मों की रिलीज़ का शिड्यूल बिलकुल गड़बड़ा गया है। इसलिए निर्माता संजय लीला भंसाली को लगा कि सिनेमाघरों का इंतज़ार करने के बजाय फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दो।

क्या बनेगी Extraction 2!

दुनिया की सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली हॉलीवुड फिल्म एवेंजरस एन्डगेम की निर्देशक जोड़ी अन्थोनी और जोए रूसो की बतौर निर्माता फिल्म एक्सट्रैक्शन पिछले दिनों नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होनी शुरू हुई। इस फिल्म में एवेंजरस एन्डगेम के थॉर क्रिस हेम्सवर्थ भाड़े के हत्यारे टाइलर रेक की भूमिका में है। इस फिल्म में बॉलीवुड के पंकज त्रिपाठी और रणदीप हूडा भी नज़र आते हैं। रणदीप हूडा की भूमिका तो काफी लम्बी और समान्तर है। इस फिल्म के सीक्वल की खबरें जोर पकड़ रही है।
एक्सट्रैक्शन २ की तरफ इशारा
एक्सट्रैक्शन २ बनेगी ! ऐसा सोचे जाने के कारण है। फिल्म का अंत इस ओर इशारा करता लगता है। टाइलर, अगवा किये गए बच्चे ओवी को छुडा लाता है। पर फिल्म के क्लाइमेक्स मे मरा हुआ दिखाया गया है। लेकिन, जब फिल्म का आखिरी सीन ख़त्म हो रहा होता है तो इसमे स्विमिंग पूल से निकल रहा ओवी पूल के दूसरी ओर एक आकृति को देखता है। यह आकृति कौन है, फिल्म में साफ़ नहीं किया गया है।
इसी लिए अटकलें
लेकिन, अटकलें इसी एक सीन के कारण लगी जा रही है। वह आकृति किसकी है ? क्या गोली बारी में मारा गया टाइलर रेक जीवित है ? अगर वह जीवित है तो इसका मतलब है कि एक्सट्रैक्शन २ बनेगी। इसके बावजूद, कुछ कहना ज़ल्दबाज़ी होगी। सब कुछ निर्भर करेगा कि दर्शक फिल्म को किस प्रकार से लेते हैं।
रणदीप हूडा ख़ास
इसमे कोई शक नहीं कि एक्सट्रैक्शन २ के एक्शन काफी बढ़िया बन पड़े है। टाइलर रेक की भूमिका में क्रिस हेम्सवर्थ प्रभावित करते हैं। ख़ास तौर पर रणदीप हूडा तो छाप छोड़ जाते है।लेकिन, रणदीप हूडा मारे जा चुके हैं। इसलिए वापसी की गुंजाईश तो सिर्फ टाइलर रेक की ही बचती है। क्या अगली एक्सट्रैक्शन २ में ओवी और टाइलर के संबंधों पर रोशनी डाली जायेगी?
थॉर लव एंड थंडर पर निर्भर
ऐसा लगता है कि अगर नेटफ्लिक्स पर एक्सट्रैक्शन को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो एक्सट्रैक्शन २ बनेगी। उस दशा में, रणदीप हूडा और पंकज त्रिपाठी के लिए गुंजाईश तो नज़र नहीं आती है। अलबत्ता, ओवी (रुद्राक्ष जैसवाल) और टाइलर (क्रिस हेम्सवर्थ) का टकराव देखने को मिल सकता है। लेकिन, क्रिस हेम्सवर्थ का एक्सट्रैक्शन २ करना भी उनकी केन्द्रित भूमिका वाली फिल्म थॉर लव एंड थंडर की शूटिंग शुरू होने पर।

Ratna Sinha बना रही लवोलॉजी !


राजकुमार राव और कृति खरबंदा के साथ पारिवारिक रोमांस ड्रामा फिल्म शादी में ज़रूर आना (२०१७) के निर्देशन के बाद, रत्ना सिन्हा बिलकुल बेकार हो गई थी। जबकि, इस बीच उनके निर्माता पति अनुभव सिन्हा, एक के बाद एक, मुल्क, आर्टिकल १५ और थप्पड़ बना चुके थे। नारी क्रांति का प्रयास थप्पड़ वाले अनुभव सिन्हा का हाथ अब पत्नी की मदद के लिए उठ चुका है।
पति निर्माता, पत्नी निर्देशक
जी हाँ, निर्देशक रत्ना सिन्हा,जिस रोमकॉम फिल्म लवोलॉज़ी का निर्देशन कर रही हैं, उसके निर्माता अनुभव सिन्हा और उनका बैनर बनारस मीडिया ही हैं। बताते हैं कि इस फिल्म की काफी शूटिंग की जा चुकी है। अब इस फिल्म का आखिरी शिड्यूल ही बचा है । इसकी शूटिंग भी लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद, शूटिंग की अनुमति मिलने के बाद पूरी हो जायेगी ।
कॉलेज रोमांस की लवोलॉज़ी
रत्ना सिन्हा की इस फिल्म में भी रोमांस है । पर यह रोमांस कॉलेज रोमांस है । शादी में ज़रूर आना में, नायिका अपने नायक से रोमांस के बावजूद शादी के दिन ही अपनी सिविल सेवा के सपने को पूरा करने के लिए भाग जाती है । लवोलोजी में कॉलेज रोमांस का प्रेम त्रिकोण है । यह एक लडके से दो लड़कियों के रोमांस वाला कथानक होगा ।
सूरज बड़जात्या के प्रीत
फिल्म में इन भूमिकाओं को प्रीत कमानी, ईशा सिंह और एक नया चेहरा करेगा । प्रीत कमानी एक असफल एक्टर हैं. उनका फिल्म डेब्यू निर्माता सूरज बडजात्या की दोस्त और दोस्ती के कथानक वाली फिल्म हम चार से हुआ था । वह नेटफ्लिक्स की सीरीज चस्का में भी काम कर चुके हैं ।
इश्क़ सुभानअल्लाह की ज़ारा
ईशा सिंह टीवी एक्ट्रेस हैं । इश्क के रंग सफ़ेद से डेब्यू करने वाली ईशा सिंह ने एक था राजा एक थी रानी और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो किये हैं । इश्क सुभान अल्लाह की ज़ारा सिद्दीकी की भूमिका से ईशा ने काफी प्रशंसा बटोरी थी । उनका फिल्म डेब्यू जॉन अब्राहम की फिल्म सत्रह को शादी है से हो जाता । लेकिन, यह फिल्म बीच में ही बंद कर दी गई । रत्ना सिंह की फिल्म का तीसरा कोण एक नई लड़की बनाएगी । यह कौन होगी, इसके लिए खोज जारी है । 


Om Raut के निर्देशन में Hrithik Roshan ?

खबर काफी गर्म है कि हृथिक रोशन, निर्देशक ओम राउत की फिल्म करने जा रहे है । यह वही ओम राउत हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर इस साल की शुरू में रिलीज़ हुई थी तथा इस फिल्म ने अभिनेता अजय देवगन को सबसे बड़ी हिट फिल्म का नायक बना दिया था । तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर २७९ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था । इन्ही ओम राउत की हृथिक रोशन के साथ फिल्म को काफी बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है ।
पिछले साल दो बड़ी हिट फ़िल्में
हृथिक रोशन के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था । उनकी दो फिल्मों सुपर ३० और वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी । दोनों ही फिल्मों ने १०० क्लब तो बनाया ही, वॉर ने २०१९ की सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म होने का गौरव भी हासिल किया । सुपर ३०, जहाँ हृथिक रोशन की एकल नायक फिल्म थी, वही वॉर के दूसरे नायक टाइगर श्रॉफ थे । लेकिन, इसमे कोई शक नहीं कि हृथिक रोशन की भूमिका काफी ज़बरदस्त थी ।
सशक्त भूमिका की शर्त
वॉर की सफलता के बाद, हृथिक रोशन को कई फिल्मों के ऑफर मिले। इनमे फराह खान की सत्ते पे सत्ता रीमेक फिल्म भी थी । परन्तु, हृथिक रोशन ने इस फिल्म को नकार दिया । इसके बाद, उन्हें द बर्निंग ट्रेन के रीमेक में काम करने का प्रस्ताव भी मिला । परन्तु, कहा गया कि हृथिक रोशन दो नायकों वाली फिल्म नहीं करना चाहते । जब तक कि ऐसी फिल्म में दूसरे नायक के मुकाबले उनकी भूमिका काफी सशक्त न हो ।
रीमेक फिल्मों का नायक नहीं बनना
वास्तविकता यह है कि हृथिक रोशन, अब रीमेक फ़िल्में नहीं करना चाहते हैं । उनकी हिट फिल्मों में अग्निपथ, बैंग बैंग और काबिल क्रमशः अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ (१९९०). टॉम क्रूज की फिल्म नाइट एंड डे और कोरियाई फिल्म ब्रोकन की रीमेक फ़िल्में थी । ऐसे में वह, सत्ते पे सत्ता और द बर्निंग ट्रेन रीमेक करके, खुद को रीमेक फिल्मों के हीरो के तौर पर दिखाई देना नहीं चाहते थे ।
क्या आ रहा है जादू
एक दिलचस्प खबर ! पिछले दिनों, हृथिक की माँ पिंकी ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर हृथिक की एलियन फिल्म कोई मिल गया के जादू का रोहित के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रिय जादू, हमें तुम्हारी कमी खल रही है । हमें तुम्हारी ज़रुरत है । तुम वापस आ जाओ ।इससे ऐसा एहसास भी होता है कि फ्रैंचाइज़ी फिल्म कृष ४ की शुरुआत भी होने जा रही है ।  

नवोदय टाइम्स १३ मई २०२०





Tuesday, 12 May 2020

कोरोना के दौर में जिम को मिस कर रही है Elnaaz Norouzi



Salman Khan के लिए Salman Khan ने गाया Tere Bina

Rozlyn Khan rocks Marathi TikTok video with Riteish Deshmukh



TikTok 'Comedy Princess' Rozlyn Khan never fails to amuse us! One of the recent videos she has come out with, is titled 'Marathi TikTok.'

And guess who she is featured with? Cool dude Riteish Deshmukh. The duet clip has Rozlyn and Riteish juxtaposed side-by-side, with her pestering him to tell her a joke. What happens next is to be seen in the video.

Just for the record, Rozlyn shot to fame with her acts as a model and then in Bollywood movies. Her famous desi rip-off video of the South Korean megahit Gangnam Style had us wondering what she will come up with next. And then she made a foray into TikTok and reinvented herself as India's 'Comedy Princess'. Way to go!

Sunday, 10 May 2020

राष्ट्रीय सहारा १० मई २०२०



Subhash Ghai का दूसरा खलनायक, कालीचरन का नया अवतार

कोरोना वायरस के कारण देश के काफी हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इससे फिल्म नगरी मुम्बई भी अछूती नहीं है। इसके बावजूद कि तमाम बड़े-छोटे सितारे, फिल्म निर्माता और निर्देशक स्टूडियो के बजाय घरों में बंद है, इनकी सक्रियता बरकरार है। इस लॉकडाउन पीरियड को सबसे बेहतर तरीके से ७५ साल के वरिष्ठ फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई बिताते लगते हैं। वह अपने एक्टिंग स्कूल की देखभाल तो कर ही रहे हैं। लिखने के काम को भी अच्छी तरह से अंजाम दे रहे हैं। पता चला है कि सुभाष घई ने अपनी पुरानी दो फिल्मों को नए अवतार में लाने के लिए बाउंड स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। वह अपनी दो पुरानी फिल्मों के नायकों को नए अवतार में लाने जा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद, वह इस फिल्म के लिए एक्टरों का चुनाव कर फिल्मों का औपचारिक ऐलान भी कर देंगे। सुभाष घई की बाउंड स्क्रिप्ट वाली दो फ़िल्में खलनायक और कालीचरण पर होंगी। यह दोनों ही फ़िल्में सुभाष घई के फिल्म करीयर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हैं।

बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बड़ी हिट खलनायक
१९९३ में रिलीज़ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म खलनायक बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म का खलनायक बलराम प्रसाद उर्फ़ बल्लू, गिरफ्तारी के लिए वेश बदल कर पीछे लगी पुलिस अफसर के प्रेम में पड़ जाता है। वह अपने प्रेम की खातिर खुद का कानून के सामने आत्मसमर्पण कर देता है। ६ अगस्त १९९३ को प्रदर्शित फिल्म खलनायक, उस साल की दूसरी बड़ी हिट फिल्म थी। खलनायक को इतनी बड़ी सफलता इसलिए भी मिली कि उस समय फिल्म के नायक संजय दत्त, बॉम्बे बॉम्ब ब्लास्ट के मामले में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। उस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके साथ थी। अलबत्ता, उस समय उनसे गहरा रोमांस करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने उनसे किनारा कर लिया था। इस फिल्म की सफलता में, माधुरी दीक्षित और इला अरुण पर फिल्माए गए गीत चोली के पीछे क्या है का भी भारी योगदान था।

नया खलनायक
मुंबई के एक अख़बार को सुभाष घई ने बताया कि खलनायक की नई कहानी, बल्लू (खलनायक) के जेल से बाहर निकलने के बाद से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि सुभाष घई ने अपनी स्क्रिप्ट में एक नए विलेन-हीरो को शामिल किया है। इस लिहाज़ से, फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के होने की पूरी उम्मीद है। माधुरी दीक्षित होंगी या नहीं, इस पर शक की पूरी गुंजाईश है। हालाँकि, यह दोनों एक्टर, निर्माता करण जौहर की फिल्म कलंक में साथ काम कर चुके है। लेकिन, निगाहें नए खल नायक पर होंगी। कौन बनाता है नया बलराम प्रसाद उर्फ़ बल्लू?

कालीचरण थी पहली फिल्म
सुभाष घई की लॉकडाउन में लिखी गई दूसरी स्क्रिप्ट उनकी सबसे पहली निर्देशित फिल्म कालीचरण का नया अवतार होगी । १९७६ में रिलीज़ एक्शन ड्रामा फिल्म कालीचरण में शत्रुघ्न सिन्हा ने शीर्षक भूमिका की थी । इस फिल्म में रीना रॉय नायिका थी । खलनायक के तौर पर अजित की भूमिका थी । प्रेमनाथ पुलिस अधिकारी बने थे । शत्रुघ्न सिन्हा की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म की कहानी से मिलती जुलती कहानी अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण की फिल्म डॉन की भी थी । कालीचरण को भारी सफलता मिली थी । इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड के युवा सितारों में से किसी के साथ बनाया जाएगा ।

दिलचस्प तथ्य
खलनायक और कालीचरण के सन्दर्भ में कुछ बाते बेहद दिलचस्प हैं । सुभाष घई ने  खलनायक को हॉलीवुड फिल्म की तरह तैयार किया था । इस फिल्म को ओमर शरीफ के साथ अशोक अमृतराज बनाने वाले थे । फिर सुभाष घई को लगा कि अगर वह इस फिल्म को किसी ऐसी भाषा में बनायेंगे, जिसे वह अच्छी तरह से परिचित नहीं तो स्क्रिप्ट के साथ न्याय नहीं कर पायेंगे । इसलिए खलनायक को हॉलीवुड फिल्म के तौर पर बनाने का इरादा छोड़ दिया गया । बाद में खलनायक को जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर के साथ कला फिल्म की तरह बनाने की भी सोची गई ।

शत्रुघ्न सिन्हा के लिए कालीचरण
सुभाष घई ने कालीचरण को अपने अच्छे दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा को ध्यान में रख कर ही लिखा था । उस समय शत्रुघ्न सिन्हा की दूकान बतौर खलनायक अच्छी चल रही थी । इसलिए उन्होंने पहली बार में इस फिल्म को एक और कोप फिल्म बता कर इनकार कर दिया था । लेकिन, सुभाष घई की जिद्द के बाद,  उन्होंने फिर फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी । तब उन्हें यह बहुत पसंद आई । इसके बाद तो इतिहास बन गया ।

कालीचरण की सफलता
कालीचरण की सफलता का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि इसे दक्षिण की चारों प्रमुख भाषाओं में रीमेक किया गया । तमिल में इसे शिवाजी गणेशन, प्रभु और श्रीप्रिया के साथ संगिली.  तेलुगु में शोभन बाबू के साथ कैदी कलिदासु,  कन्नड़ विष्णुवर्द्धन, रति अग्निहोत्री और उदय कुमार के साथ कालिंगा और मलयालम में मोहनलाल के साथ पथमुदायम टाइटल के साथ बनाया गया ।

कुछ बॉलीवुड की १० मई २०२०

लखनऊ में होगी सुनील ग्रोवर और डेज़ी शाह की शादी?
लखनऊ वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं कि लखनऊ के बुलबुल मैरिज हाल में सुनील ग्रोवर और डेज़ी शाह तथा पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी होगी। वैसे इन दोनों जोड़ियों की शादी वास्तव में नहीं बल्कि फिल्म के लिए होगी। यह चारों फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल में फेरे लेते नज़र आयेंगे। निर्माता सलमान खान की फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल  वेडिंग मूवी है । फिल्म की कहानी लखनऊ की पृष्ठभूमि पर दो जोड़ों की है। इस रोमकॉम फिल्म मे लखनऊ की पारंपरिक शादी और भरपूर ड्रामा होगा। सलमान खान की फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल का निर्देशन रोहित नय्यर करेंगे। रोहित की पिछली फिल्म शैडो २००९ में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म के संवाद राज शांडिल्य ने लिखे हैं। राज शांडिल्य की पिछले साल रिलीज़ फिल्म ड्रीम गर्ल को बड़ी सफता मिली थी। राज शांडिल्य उत्तर प्रदेश के ही हैं। वह यहाँ की परम्पराओं, संवाद और स्वभाव को अच्छी तरह से जानते हैं। इसी लिए सलमान खान ने बुलबुल मैरिज हाल के संवाद लेखन की ज़िम्मेदारी राज को सौंपी। बुलबुल मैरिज हाल की जोड़ियों के तीन सदस्य सुनील ग्रोवर, डेज़ी शाह और पुलकित सम्राट के मेंटर सलमान खान हैं। सुनील ग्रोवर को, सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत में बड़ा मौका दिया था। डेज़ी शाह तो फिल्म जय हो में सलमान खान की नायिका थी। पुलकित सम्राट ने सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। 
पांच भाषाओं में आइटम करेंगी दिशा पाटनी
तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा यह है कि इस फिल्म के एक गीत के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लिया गया है। वह एक डांस नंबर में अल्लू अर्जुन के साथ बदन थिरकाती नज़र आयेंगी। बताते चलें कि अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों के अच्छे डांसर एक्टरों में गिने जाते हैं। खुद दिशा पाटनी भी उनकी प्रशंसक है। पुष्पा, तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ की जायेगी। यह पहला मौका होगा, जब अल्लू अर्जुन बड़े परदे पर हिंदी संवाद बोलते नज़र आयेंगे। दिशा पाटनी भी पहली बार पांच भाषाओं में आइटम गीत करेंगी। किसी तेलुगु फिल्म में काम करने का दिशा पाटनी के लिए यह पहला मौका नहीं है। दरअसल, दिशा का फिल्म डेब्यू ही, २०१५ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म लोफर से वरुण तेज़ के साथ हुआ था। इस फिल्म के बाद ही, दिशा की पहली हिंदी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज़ हुई थी। दिशा पाटनी की इस साल दो हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। मोहित सूरी निर्देशित फिल्म मलंग की वह नायिका थी। जबकि, बागी २ में नायिका रह चुकी, दिशा पाटनी बागी ३ में एक आइटम गीत डू यू लव मी कर रही थी। 
क्या शेरशाह की कमज़ोर कड़ी है सिद्धार्थ मल्होत्रा ?
चर्चा है कि ओटीटी प्लेटफार्म के कुछ सीईओ, फिल्म शेरशाह के निर्माताओं के संपर्क में हैं। वह चाहते है कि शेरशाह को थिएटर के बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाए। शेरशाह, परम वीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा पर बायोपिक फिल्म है। हालाँकि, फिल्म के निर्माता करण जौहर फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करने के बाद ही डिजिटल फॉर्म में रिलीज़ करना चाहते हैं। डिजिटल प्लेटफार्म क्यों चाहते है कि शेरशाह सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करे ? दरअसल, वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा की है। वह इस फिल्म में जुड़वाँ बत्रा भाइयों की दोहरी भूमिका कर रहे हैं। उनकी कपूर एंड संस (२०१६) के बाद रिलीज़ तमाम फ़िल्में बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तेफाक, ऐयारी और जबरिया जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। पिछली फिल्म मरजावां ही बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी। शेरशाह की पृष्ठभूमि युद्ध है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रिलीज़ होने वाली शेरशाह दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म होगी। इसलिए, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता का अनुमान किया जा रहा है। लेकिन, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की दोहरी भूमिका और उनकी अभिनय में कमजोरी फिल्म की कमज़ोर कड़ी साबित होती है। शायद इसी लिए डिजिटल प्लेटफार्म के सीईओ शेरशाह की डिजिटल रिलीज़ पर दांव लगा रहे है। फिलहाल इस फिल्म को ३ जुलाई को रिलीज़ होना है।
न हेडलाइट न बम्पर !
ज़्यादातर हिंदी फिल्म दर्शक, अभिनेत्री कृति सेनन से परिचित हैं। वह दिलवाले, लुका छुपी और पानीपत जैसी फ़िल्में कर चुकी है। अक्षय कुमार की पिछले साल की बड़ी हिट फिल्म हाउसफुल ४ की एक नायिका कृति सेनन भी थी। एक अन्य एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी से शायद कुछ ही दर्शक परिचित होंगे। उनका नाम याद दिलाने के लिए बता दें कि मॉडल से अभिनेत्री बनी भैरवी गोस्वामी ने मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी (२०१२) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। हेट स्टोरी और भेजा फ्राई की इस एक्ट्रेस की अभिनय की पारी कामसूत्र द पोएट्री ऑफ़ सेक्स (२०१४) के साथ ख़त्म हो गई। भैरवी और कृति का टकराव हुआ एक विडियो के कारण। कृति ने अपनी फिल्म मुबारकां के एक गीत हवा हवा पर अपने डांस का विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस विडियो पर भैरवी गोस्वामी का कमेंट था, “यह (कृति) एक्ट्रेस कैसे बन गई ? न हेडलाइट, न बम्पर ! इससे सुंदर तो कॉलेज की छात्रा लगती है !जब भैरवी के इस कमेंट पर कृति से पूछा गया तो उन्होने जवाब दिया, “यह कौन है ? मैं इसके लिए खुश हो सकती हूँ कि इसे इतनी पब्लिसिटी मिल गई। आप लोग भी इसे जान गए न !इसे कहते हैं ब्यूटी विथ ब्रेन।
जब क्रोध से लाल हुई सुष्मिता सेन !
कभी कभी फिल्म पत्रकार अपने लेखों के कारण अख़बार और खुद के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। इंटरनेशनल बिज़नस टाइम्स के फिल्म पत्रकार प्रमोद गायकवाड के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने वेब पेज के लिए एक गॉसिप लेख व्हाट वेंट रॉंग बिटवीन अनिल अम्बानी एंड सुष्मिता सेन! लिखा था। इस लेख के प्रकाशित होते ही सुष्मिता सेन बिफर गई। उन्होंने ट्वीट किया, “तुम पत्रकारिता पर शर्मिंदगी हो। तुम्हे शर्म आनी चाहिए। एक शब्द भी सत्य नहीं। अपनी रोजी रोटी बनाने से पहले सोचो कि हरेक को इज्ज़त से जीने का अधिकार है। ईश्वर तुम्हे बुद्धि दे।सुष्मिता सेन क्रोध से इतनी लाल क्यों हो गई ? आइये बताते हैं। दरअसल, इस पत्रकार ने उपरोक्त लेख में उद्योगपति अनिल अम्बानी और सुष्मिता सेन के रोमांस के बारे में कुछ घटनाओं का ज़िक्र करते हुए, लिखा था। उस समय अनिल की शादी टीना मुनीम के साथ हो गई थी। इस लेख में कहा गया कि अनिल अम्बानी ने सुष्मिता को अपने प्रेम की निशानी के तौर पर महंगे हीरे की अंगूठी दी थी।  लेख में इस रोमांस को टीना मुनीम के हस्तक्षेप के बाद ख़त्म होना बताया गया। लेखक ने तो यहाँ तक दावा किया था कि सुष्मिता सेन की बेटी रीनी इन दोनों के प्रेम की निशानी है। अब यह बात दीगर है कि सुष्मिता सेन की इस ज़बरदस्त आपत्ति के बाद, आईबी टाइम्स ने अपने वेब पेज से यह लेख निकाल दिया।
आचार्य में चिरंजीवी की भतीजी और बेटा
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मेगा स्टार के तौर पर मशहूर अभिनेता चिरंजीवी की ऐतिहासिक एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी  २ अक्टूबर २०१९ को, हृथिक  रोशन की हिंदी फिल्म वॉर के सामने रिलीज़ हुई थी। हिंदी में डब कर रिलीज़ इस फिल्म कोअमिताभ बच्चन की ख़ास भूमिका के बावजूद ने तो पर्याप्त स्क्रीन मिले, न दर्शक ही मिले । लेकिन, इसके कुछ दिनों बाद ही, चिरंजीवी की प्रमुख भूमिका वाली एक और फिल्म आचार्य का ऐलान हो गया। इस एक्शन फिल्म में, चिरंजीवी के नक्सल की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म में, चिरंजीवी के बेटे रामचरण का एक्सटेंडेड कैमिया होगा । इस फिल्म में चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला भी होंगी । बताते हैं कि फिल्म में रामचरण और निहारिका, उनके बेटा-बेटी की भूमिका में नज़र आयेंगे । फिल्म में जहां रामचरण का एक्सटेंडेड कैमिया है, निहारिका की भूमिका छोटी मगर सशक्त होगी । वैसे बताते चलें कि निहारिका भी फिल्म एक्ट्रेस है । उन्होंने चिरंजीवी की पिछले साल प्रदर्शित फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में भाग्यम की भूमिका की थी ।
लॉकडाउन में सोना मोहपात्रा, रिप्राइज किया रईस का जालिमा
सोना मोहपात्रा अपनी भावपूर्ण आवाज़ से रोमांटिक और सूफी गीतों के लिए चर्चित है। आम तौर पर हिंदी फिल्मो में पार्श्वगायिकाओं की सोलो गाने काम नज़र आते है वहीँ सोना मोहपात्रा ने डुएट के साथ साथ कुछ अच्छे सोलो गीत भी गाये हैं. अब सोना ने लॉकडाउन में रहते हुए शाह रुख खान अभिनीत फिल्म रईस का प्रसिद्ध गाना ज़ालिमा एक नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया है। सोना में ऐसी अनोखा योग्यता है कि वह किसी पुराने गीत को अपनी आवाज़ से नयापन दे जाती है। ज़ालिमा के नए वर्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. यह अरिजीत सिंह के गाये  मूल गीत से कम मधुर और दिलचस्प नहीं है। इस गीत के विडियो में कुछ दिलचस्प ग्राफ़िक्स नज़र आते हैं, जो हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की गायिकाओं के प्रति राजनीति को दर्शाती है। हालाँकि, सोना मोहापात्रा का इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज़ करने का मकसद इस लॉकडाउन में लोगो के बीच खुशियां फैलाना।  ज़ालिमा को रेक्रिएट करने की एक वजह बताते हुए सोना कहती है, "बहुत कम ही लोग जानते है कि ज़ालिमा के ओरिजिनल फीमेल वर्शन को गाने के लिए मुझे ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने मना  कर दिया था. क्यों इस गाने की कुछ पंक्तियाँ ही महिला गायिका के लिए आरक्षित की गयी थी। मुझे किसी ऐसे गाने का हिस्सा नहीं बनना था, जहाँ रोमान्स को एक तरफ़ा नापा जा रहा था।" 
अब दर्शक अगले साल मिलेंगे लाल सिंह चड्डा से !
कोरोना वायरस के बाद, फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला रुक गया है । सिनेमाघर भी बंद हो गए हैं । बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मों की रिलीज़ लम्बे समय तक टालने का सिलसिला शुरू हो गया है । क्योंकि, ऐसा नहीं लगता कि भारत में सिनेमाघर जून में भी अच्छी तरह से खुल सकेंगे । ऐसे में कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ की नई तारीखें तय की जानी है । इसके फलस्वरूप कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाली जा सकती है । ऎसी ही एक फिल्म आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा ! इस फिल्म में, आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी ३ इडियट्स और तलाश के बाद तीसरी बार साथ आने जा रही है । हालांकि, आमिर खान और करीना कपूर ने अपने हिस्से का काफी शूट पूरा कर दिया है । लेकिन, अभी भी फिल्म की काफी शूटिंग होनी है । इस शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कैसे रखा जाएगा, यह बिचार का विषय है । क्योंकि, कोरोना वायरस का कहर ख़त्म हो जाने के बावजूद, इसका डर बरकरार रहेगा, सावधानी बरतनी ही होगी । इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान प्रदर्शित नहीं की जा सकी कुछ फिल्मों के बाकी के पाच या छः महीनों में रिलीज़ होना है । ऐसे में बड़ी फिल्मों का या तो टकराव हो या रिलीज़ टाली जाए । ऐसे में नहीं लगता कि लाल सिंह चड्डा अपनी मूल रिलीज़ की तारीख़ २२ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित हो पायेगी । अफवाह है कि अब यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी । 

Saturday, 9 May 2020

Esha Gupta की Zee 5 Originals REJCTX 2

Vidya Balan को नहीं मिली ए-लिस्टर अभिनेताओं की फिल्म


विद्या बालन एक ऎसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने खुद के बूते पर इश्किया, द डर्टी पिक्चर, कहानी और तुम्हारी सुलू जैसी फ़िल्में बड़ी हिट बनाई है। विद्या बालन की फिल्मों पर नज़र डालें तो सैफ अली खान के साथ फिल्म परिणीता से डेब्यू करने वाली विद्या बालन ने ज्यादा फ़िल्में छोटे या बॉक्स ऑफिस पर बहुत पकड़ न रखने वाले अभिनेताओं के साथ की। हालाँकि, उन्होंने सलमान खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के साथ भी फ़िल्में की। लेकिन, बड़े सितारों के सामने उन्हें बहुत कम लिया गया। अलबत्ता, विद्या बालन ने अक्षय कुमार के साथ मिशन मंगल तक हे बेबी और भूल भुलैया जैसी तीन फ़िल्में की। परन्तु, उनकी शाहरुख़ खान, आमिर खान और हृथिक रोशन के साथ जोडी बनाने की कोशिश नहीं की गई। सलमान खान की फिल्म सलाम ए इश्क की एक नायिका विद्या बालन थी, लेकिन, उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ नहीं थी। हालाँकि, विद्या बालन को कभी लगता है कि उन्हें ए ग्रेड के अभिनेताओं की नायिका नहीं बनाया गया। मगर, वह जिस प्रकार की फिल्मे खुद के लिए चुनती है, उनमे कहानी होती है और उनकी भूमिका मज़बूत होती है। किसी खान की फिल्म में उन्हें यह सुविधा नहीं मिल सकती।

अलादीन के लिए रिजेक्ट की गई थी Ananya Pandey


पति पत्नी और वह के बाद, अनन्या पाण्डेय बॉलीवुड में अपना स्थान बना पाने में कामयाब हो गई लगती है। फ्लॉप फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से शुरुआत करने वाली अनन्या पाण्डेय की एक फिल्म खाली पीली इस साल रिलीज़ हो सकती है। इस फिल्म में उनके नायक ईशान खट्टर हैं। अनन्या पाण्डेय, निर्देशक शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण और ईशान चतुर्वेदी के साथ अभिनय कर रही है। वह तेलुगु फिल्म स्टार विजय देवराकोण्डा की अनाम बहुभाषी फिल्म की भी रोमांटिक नायिका हैं। ज़ाहिर है कि उन्होंने एक ही साल में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म अलादीन के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। जब अलादीन की टीम ऑडिशन के लिए भारत आई थी, तब अनन्या ने भी अपना संवाद रिकॉर्ड कर स्टूडियो के पास भेजा था। उनसे फिल्म में जैस्मिन के संवाद बुलवाए भी गए थे। इसके बावजूद उन्हें इनकार कर दिया गया।  जानते हैं क्यों ? दरअसल, फिल्म के निर्माता चाहते थे कि जैस्मिन के लिए जो अभिनेत्री ली जाए, वह गीत भी गा सकती हो। अनन्या को गीत गाना नहीं आता है। इसलिए वह अलादीन की जैस्मिन के तौर पर नकार दी गई।