Monday, 14 December 2020

केबीसी १२ जीतकर टेलीस्कोप क्यों खरीदना चाहते है अनमोल शास्त्री?



भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कौन बनेगा करोड़पति, 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक स्टूडेंट्स स्पेशल वीक मनाने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म वेदांतु के सहयोग‌ से देशभर से 8 युवा प्रतिभाओं को चुना गया है, जिन्हें अपनी ज्ञान की शक्ति परखने का अवसर मिलेगा। इन्हीं में से एक विद्यार्थी हैं गुजरात के भरूच से आए अनमोल शास्त्री, जो आसमान को छूने के सपने रखते हैं। मस्ती भरे और सरल स्वभाव के अनमोल को श्री बच्चन ने जिज्ञासु की उपाधि दे दी, क्योंकि उसे सवाल करना बहुत अच्छा लगता है।

अपने मां-बाप और दो बड़ी बहनों के साथ रह रहे अनमोल अपनी रुचियों के बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं। उन्हें पता है कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। यदि वो केबीसी 12 जीतते हैं, तो वो अपने लिए एक टेलीस्कोप खरीदकर आसमान के सितारों और नक्षत्रों को देखना चाहेंगे। इस समय वे यूनिवर्स के बारे में रहे हैं और एक एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहते हैं। अनमोल का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम है हाउ इट वर्क्स, जहां वो फिजिक्स और बायोलॉजी के जानकारी देने वाले वीडियोज़ अपलोड करते हैं।

अनमोल को अपने सर्वश्रेष्ठ जिज्ञासु रूप में देखने के लिए ट्यून इन कीजिए कौन बनेगा करोड़पति - स्टूडेंट्स स्पेशल वीक, शुरू हो रहा है 14 दिसंबर से रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Sunday, 13 December 2020

राष्ट्रीय सहारा १३ दिसम्बर २०२०

 



बॉलीवुड फिल्म फ्रैंचाइज़ी : बदल गए डायरेक्टर


जंगली पिक्चर्स की २०१८ की हिट और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म बधाई हो के सीक्वल बधाई दो में भारी फेरबदल कर दिया गया है। फिल्म की कहानी समलैंगिक जोड़े की है। फिल्म के नायक नायिका आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के बजाय राजकुमार राव और भूमि पेड्नेकर हैं । यहाँ तक कि फिल्म के निर्देशक भी अमित रविन्दर नाथ शर्मा के बजाय हर्षवर्धन कुलकर्णी हैं । बॉलीवुड के काफी ऐसे सीक्वल जिनमे पूरी कास्ट और क्रू में परिवर्तन कर दिया गया । परन्तु, काफी ऐसी फ़िल्में है, जिनकी प्रमुख स्टारकास्ट में तो ख़ास बदलाव नहीं किया गया, सिर्फ निर्देशक बदल गए । आइये जानते हैं ऎसी ही कुछ ब्रांड बन चुकी फिल्मों के बारे में -

हाउसफुल फ़िल्में- साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत साजिद खान ने की थी । इस फिल्म की सफलता के बाद, हाउसफुल २ का निर्देशन भी साजिद खान ने किया था । लेकिन, हाउसफुल ३ से साजिद नाडियाडवाला बाहर हो गए, उनकी जगह लेखक जोड़ी फरहद समाजी आ गई । यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि हाउसफुल ४ में हाउसफुल ३ की निर्देशक जोड़ी टूट गई । केवल फरहद समजी ने हाउसफुल ४ का निर्देशन किया । शायद वही हाउसफुल ५ का निर्देशन भी करेंगे ।

टाइगर फ्रैंचाइज़ी- यशराज फिल्म्स की सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई जोड़ी वाली फिल्म एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था । एक था टाइगर सुपरहिट साबित हुई थी । लेकिन, इसके सीक्वल टाइगर जिंदा है के निर्देशन का जिम्मा अली अब्बास ज़फर को सौंप दिया गया । अब जबकि तीसरी टाइगर फिल्म के निर्माण की घोषणा हुई है तो सीरीज के निर्देशक फिर बदल गए है । अली अब्बास ज़फर की जगह मनीष शर्मा आ गए हैं ।

फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की धूम- यशराज फिल्म्स की ही धूम फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक का बदलाव भी दो फिल्मों बाद हुआ । इस फ्रैंचाइज़ी की ख़ास बात यह है कि इसके विलेन बदल जाते हैं । फ्रैंचाइज़ी फिल्म में कॉप की भूमिका करने वाले अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा तो अपनी अपनी भूमिकाये दोहराते हैं । लेकिन, विलेन चरित्र बदल जाता है । ऎसी धूम सीरीज की पहली दो फिल्मों धूम और धूम का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया था । लेकिन, धूम ३ में आमिर खान को निर्देशित करने के लिए विजय कृष्ण आचार्य आ गए । फिलहाल अफवाह ही है कि शाहरुख़ खान वाली धूम ४ का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे ।

दबंग ही दबंग- सलमान खान पर कोप चुलबुल पाण्डेय का ठप्पा लगाने वाली फिल्म दबंग का निर्देशन पहली बार निर्देशन कर रहे अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने किया था । दबंग बड़ी हिट फिल्म साबित हुई । इस सीरीज की खासियत यह रही कि सीक्वल फिल्मों के निर्देशक बदलते रहे । दबंग २ का निर्देशन निर्माता अरबाज़ खान ने किया, जबकि दबंग ३ के निर्देशन की कमान प्रभुदेवा के हाथों में थी. अब देखने वाली बात होगी कि दबंग ४ का निर्देशक कौन होता है !

टाइगर श्रॉफ की दो फ़िल्में- टाइगर श्रॉफ की दो फिल्मों की सीक्वल फिल्मों के निर्देशक भी बदल गए । टाइगर श्रॉफ का फिल्म डेब्यू हीरो पंथी से हुआ था । इस फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान थे ।  फिल्म ने टाइगर को एक्शन हीरो के रूप में पेश किया । टाइगर श्रॉफ की दूसरी फिल्म बागी के निर्देशक भी शब्बीर खान थे । इस फिल्म ने टाइगर श्रॉफ को वास्तविक एक्शन स्टार बना दिया ।  परन्तु, जब इन दोनों फिल्मों की सीक्वल फिल्मों का ऐलान हुआ तो शब्बीर खान का नाम इनमे शामिल नहीं था । बागी २ और बागी ३ का निर्देशन अहमद खान ने किया था ।  वही हीरो पंथी २ का निर्देशन भी करेंगे ।   

रेस ४, निर्देशक चार - टिप्स की फिल्म रेस का निर्देशन अब्बास-मुस्तान की जोड़ी ने किया था । फिल्म हिट हुई तो इस जोड़ी ने रेस का निर्देशन भी किया । लेकिन, जैसे ही रेस में सैफ के बजाय सलमान खान का प्रवेश हुआ, निर्देशक बदल गए । अब्बास-मुस्तान की जगह रेमो डिसूजा ने ले ली । अब जबकि रमेश तौरानी ने रेस ४ बनाए जाने का इशारा किया है, इसके निर्देशक की दौड़ में बिजोय नाम्बियार, रोहित धवन, अतुल सब्बरवाल और विक्रम भट्ट के नाम उभर का आ रहे हैं।

बदले निर्देशक इन सीक्वल फिल्मों के भी- जॉन अब्राहम की फिल्म फ़ोर्स की शुरुआत निशिकांत कामथ के निर्देशन में हुई थी। पर सीक्वल फिल्म रेस २ में अभिनव देव ने निर्देशन की कमान सम्हाल रखी थी। अभिषेक कपूर की फिल्म रॉक ऑन ने फरहान अख्तर का बतौर अभिनेता करियर बना दिया । परन्तु, आठ साल बाद, इस फिल्म का सीक्वल सुजाता सौदागर कर रही थी । निर्माता रवि चोपड़ा की फिल्म भूतनाथ का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया था । पर सीक्वल फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया ।

इन बदले निर्देशक वाली फिल्मों में हेरा फेरी का मामला दिलचस्प है । पहली फिल्म हेरा फेरी का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था । सीक्वल फिल्म फिर हेरा फेरी की कमान हेरा फेरी के लेखक नीरज वोरा के हाथ में थी । पर हेरा फेरी ३ में प्रियदर्शन की वापसी हुई । 

कुछ बॉलीवुड की १३ दिसम्बर २०२०


सुपर सोल्जर है अली अब्बास की लेडी सुपरहीरो ! -
अली अब्बास ज़फर, कैटरीना कैफ के साथ, जो भारत की पहली लेडी सुपरहीरो फिल्म बनाने जा रहे हैं, उसका नाम सुपर सोल्जर होगा।  इस तथ्य की पुष्टि की पुष्टि मुंबई की अंग्रेज़ी पत्रिका को दिए इंटरव्यू में खुद अली अब्बास ज़फर और कैटरीना  कैफ ने दी।  इस फिल्म की शूटिंग अबू धाबी और दुबई में होगी।  इसके लिए अली अब्बास ज़फर अबू धाबी और दुबई की लोकेशनों पर गए हुए है।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ का लुक कैसा होगा ? क्या यह  हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म की तरह होगा ?  अली अब्बास इस पर बात करना ज़ल्दबाज़ी बताते हुए कहते हैं कि यह चरित्र  तार्किक और विज्ञान समर्थित होगा।  कैटरीना कैफ की यह सुपरहीरो फिल्म उस समय चर्चा में आई जब अली ने मिस्टर इंडिया २ बनाये जाने का ऐलान किया था।  हालाँकि  यह फिल्म  विवादों में  फसकर डब्बा बंद हो गई। लेकिन, कैटरीना कैफ की लेडी सुपरहीरो फिल्म चर्चा में आ गई। कैटरीना कैफ को लेडी सुपरहीरो के रूप में काफी एक्शन करने होंगे। पर वह अपनी नृत्य प्रतिभा का भी प्रदर्शन करेंगी।  उनकी भूमिका  काफी कुछ किल बिल की उमा थर्मन जैसी होगी। सुपर सोल्जर की स्टारकास्ट और  बजट के  बारे में  जानकारी नहीं दी गई है।  लेकिन, अली इस फिल्म  दर्शकों के लिए दर्शनीय और सुखद बनाएंगे। 

समलैंगिक राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की बधाई दो ! - २०१८ में, बॉलीवुड  की बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली दस फिल्मों में १०वे  स्थान पर रहने वाली, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म बधाई हो अब बधाई दो बन गई है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित  इस फिल्म के सीक्वल का शीर्षक बधाई बधाई २ रखा गया है।  लेकिन यह फिल्म अपनी मूल स्टारकास्ट  खो बैठी है।  बधाई हो के नायक और नायिका की भूमिका आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने की थी।  लेकिन बधाई दो में यह दोनों नदारद हैं। यहाँ तक कि सीक्वल फिल्म के निर्देशक भी बदल गए हैं।  बधाई दो में नायक नायिका की भूमिका राजकुमार  राव और भूमि पेडनेकर कर रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन भी अमित रविदरनाथ वर्मा के बजाय हर्षवर्द्धन कुलकर्णी करेंगे।  फिल्म की कहानी छोटे शहर की और दिलचस्प होगी।  इस फिल्म में राजकुमार राव पुलिस कर्मी की भूमिका कर रहे हैं।  वह पहली बार किसी फिल्म में वर्दी पहनेंगे।  राजकुमार राव का चरित्र एक महिला थाने में तैनात एकमात्र पुरुष पुलिसकर्मी है।  इस फिल्म में भूमि पेडनेकर की भूमिका एक स्कूल की पीटी टीचर की है। फिल्म में यह दोनों समलैंगिक है। लेकिन, समाज को दिखाने के लिए एक दूसरे से शादी करते हैं। बधाई दो की शूटिंग जनवरी २०२१ से शुरू हो जाएगी।

ज़ैद के दरबार में गौहर खान! - बॉलीवुड की असफल अभिनेत्री गौहर खान अब निकाह करने जा रही हैं. वह बीमार संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से २५ दिसम्बर को निकाहनाम लिखवाने जा रही हैं. इन दोनों को पिछले दो तीन सालों से रोमांटिक मुद्रा में देखा जा सकता था. गौहर खान को जानने वालों को यह कतई उम्मीद नहीं थी कि गौहर का ज़ैद से रिश्ता निकाह तक पहुंचेगा. क्योंकि, वह इससे पहले दो लम्बे लम्बे रोमांस करने के बाद तोड़ चुकी है. सबसे पहले वह फराह खान के भाई और फिल्म निर्देशक साजिद खान के साथ २००३ से लम्बे समय तक रोमांस करती रही. जब यह रोमांस ख़त्म हुआ तो वह २०१३ से कुशल टंडन के साथ रोमांस बघारने लगी. अब यह बात दीगर है कि कुशाल टंडन का साथ भी उन्हें रास नहीं आया. रोमांस का सेक्युलर मज़ा लूटने के बाद, अब गौहर खान ज़ैद से सगाई करने के बाद निकाह करने जा रही हैं. किसी को कोई शक !

शिवसेना की हुई उर्मिला मातोंडकर - उर्मिला मातोंडकर ने न न कहते कहते शिवसेना का हाथ थाम लिया. कुछ दिनों से, उर्मिला के शिवसेना में जाने की अफवाहें तैर रही थी. इन अफवाहों का खंडन करते हुए उर्मिला ने कहा था कि वह कांग्रेसी है. कहीं नहीं जा रही. लेकिन, आज वह शिवसैनिक हो गई. उन्हें शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता दिलाई गई और भगवा दुपट्टा पहनाया गया. २००८ में फिल्म EMI में अभिनय करने के बाद, उर्मिला मातोंडकर कैमियो हो गई थी. यानि वह इन १२ सालों में इक्कादुक्का फिल्मों में थिरकते इठलाते गीत गा रही थी. ऐसे बेकारी के आलम में मोहसिन अख्तर मीर से शादी करने के बाद सेक्युलर हो गई उर्मिला ने २७ मार्च २०१९ को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. कांग्रेस ने उन्हें हाथों हाथ लेते हुए, लोकसभा चुनाव २०१९ में मुंबई नार्थ से उम्मीदवार बना दिया. अब यह बात दीगर है कि उर्मिला मातोंडकर का फोर्टी फाइव का ग्लैमर मतदाताओं को आकर्षित नहीं कर सका. अब देखने वाली बात होगी कि वह शिवसैनिक बन कर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का कितना भला कर पाती हैं.

रूबरू टिस्का चोपड़ाप्रिया अरोडा ने,  १९९३ में तीन फिल्मों से अपने फिल्म जीवन  की शुरुआत की थी। १५ अगस्त और आई लव इंडिया के अलावा एक फिल्म प्लेटफार्म भी थी, जिसमे प्रिया ने अजय देवगन की नायिका की भूमिका की थी। इसके बाद, प्रिया का नामकरण टिस्का चोपड़ा हो गया।  उन्होंने बाली उम्र को सलाम, गुनहगार, तक़दीर वाला, दंडनायक, कारोबार और हैदराबाद ब्लूज जैसी फ़िल्में भी की।  आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर ने उनके करियर को बिलकुल बदल दिया। वह चरित्र भूमिकाओं में रम गई। हालांकि, इस बीच उन्होंने दिल तो बच्चा है जी में सेक्सी भूमिका भी की। फ़िराक, किस्सा, ३ देव और बॉयोस्कोपवाला जैसी लीक से हट कर फ़िल्में करने वाली टिस्का चोपड़ा अब फिल्म निर्देशक भी बन गई है।  उनकी एक लघु फिल्म रूबरू काफी चर्चित हो रही है। इस फिल्म की निर्माता, लेखक और निर्देशक के अलावा प्रमुख भूमिका भी टिस्का कर रही है। इस फिल्म में वह रंगमंच की सफल अभिनेत्री की भूमिका कर रही है। इस फिल्म की कहानी में टिस्का एक नाटक में असफल लेखिका की भूमिका कर रही है, जो आत्महत्या कर लेती है।  इस फिल्म को देखते समय टिस्का चोपड़ा की अभिनय की ज़िन्दगी की याद आ सकती है।

 सोनी पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म डायल 100 - सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की अल्केमी फिल्म्स के साथ फ़िल्म डायल 100 की घोषणा की है । इस फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर की तिकड़ी नज़र आयेगी । यह एक अनोखी थ्रिलर फिल्म होगी। सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया ने पिकू,  पैडमेन और शकुंतला देवी जैसी व्यवसायिक रूप से सफल फ़िल्में दी है । सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वी आर फैमिली और हिचकी जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की है। ये दो क्रिएटिव फोर्स मिलकर ऑडियंस के लिए एक ऐसी थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। मुम्बई में इस फ़िल्म की शूटिंग  शुरू हो चुकी है। इस फ़िल्म को रेंसिल डी सिल्वा निर्देशित कर रहे हैं।

Thursday, 10 December 2020

क्या सिनेमाघरों के साथ डिज्नी प्लस पर भी रिलीज़ होगी ब्लैक विडो ?


पिछले दिनों, वार्नर ब्रदर्स ने यह घोषणा का पूरी दुनिया को चौंका दिया था कि उनकी २०२१ में प्रदर्शित होने वाली तमाम फ़िल्में सिनेमाघरों के साथ साथ एचबीओ मैक्स पर भी प्रसारित होंगी. हालाँकि, स्टूडियो की इस घोषणा का प्रदर्शकों द्वारा पुरजोर विरोध भी किया गया था. लेकिन, ओटीटी के दर्शकों के लिए खुशखबरी की तरह थी.

 



वार्नर ब्रदर्स के इस ऐलान के बाद, तमाम ओटीटी दर्शकों की निगाहें डिज्नी स्टूडियो पर लगी हुई थी कि वह क्या निर्णय लेते हैं! क्या वह भी सिनेमाघरों के साथ साथ अपनी फ़िल्में डिज्नी प्लस पर भी स्ट्रीम करेंगे ! लेकिन, डिज्नी स्टूडियोज ने ऐसा ऐलान करने से परहेज किया है. देखो और प्रतीक्षा करो की मूड में है. उनका कोई इरादा अपनी फिल्मे डिज्नी प्लस पर साथ रिलीज़ करने का नहीं है.



अब तमाम दर्शक देखना चाहते हैं कि मार्वल स्टूडियोज क्या फैसला करता है? क्या वह वार्नर ब्रदर्स के रास्ते पर चलेंगे या डिज्नी की तरह इंतज़ार करना चाहेंगे? वैसे दर्शकों में उत्साह इन यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक विडो को लेकर है. क्योंकि, ७ मई २०२१ को प्रदर्शन के लिए तैयार ब्लैक विडो का वितरण वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स का रहा है.

क्या अनुष्का शेट्टी की भागमती को दुर्गामाती बना पाएगी भूमि पेडनेकर ?


कल (११ दिसंबर) से अमेज़न प्राइम वीडियो से स्ट्रीम हो रही, भूमि  पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती, २०१८ में रिलीज़ अनुष्का शेट्टी की थ्रिलर फिल्म भागमती की आधिकारिक हिंदी रीमेक फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन भागमती के निर्देशक जी अशोक ही कर रहे हैं।  उन्होंने ही फिल्म को लिखा भी है।



भागमती की  खासियत है इसका थ्रिल।  जी  अशोक ने घटनाओं को कुछ इस तरह से लिखा था कि दर्शकों को अगली घटना की प्रतीक्षा रहती थी।  वह अगली घटना से पहले चौंक भी पड़ता था। अनुष्का शेट्टी ने अपनी चतुर अभिनय प्रतिभा के बल पर अपने आईएएस चंचला और रानी भागमती की भूमिकाओं को भरपूर रहस्यपूर्ण बना दिया था। इसमे उनका भरपूर साथ ईश्वर प्रसाद की भूमिका में जयराम, शक्ति की भूमिका में उन्नीकृष्णन, सीबीआई अधिकारी की भूमिका में आशा शरत और एसीपी संपत की भूमिका में मुरली शर्मा ने भरपूर सहयोग दिया था । फिल्म बड़ी हिट हुई थी । अनुष्का शर्मा, अमेरिका में १ मिलियन डॉलर का ग्रॉस करने वाली श्रीदेवी के बाद दूसरी अभिनेत्री बन गई थी ।



जिन दर्शकों ने भागमती का डब संस्करण देखा है, वह अनुष्का शेट्टी के अभिनय से भूमि पेड़नेकर की तुलना करेंगे । क्योंकि, पूरी फिल्म दुर्गामती ही उन पर टिकी हुई है । उनके साथ, उन्हें सहयोग करने के लिए अरशद वारसी, जीशुआ सेनगुप्ता, माहि गिल और करण कपाडिया है । ख़ास बात यह है कि ईश्वर प्रसाद की भूमिका अरशद वारसी कर रहे हैं । अपने हास्य अभिनय के कारण दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अरशद वारसी एक बिलकुल भिन्न मगर सशक्त भूमिका में खरे उतरेंगे, इसमे शक की गुंजाईश है । जीशुआ सेनगुप्ता जैसे प्रतिभाशाली एक्टर की भूमिका छोटी लगती है।



भागमती का क्लाइमेक्स काफी उतारचढाव, घुमाव और चौंकाने वाली घटनाओं से भरपूर था । पर यही घटनाए फिल्म की कहानी को थोडा अस्वाभाविक बना देती थी । क्या जी अशोक ने हिंदी संस्करण लिखते समय इस दिशा में ध्यान दिया होगा ? काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा ।  

अपनी सेक्स अपील के बूते दर्शक वापस ला पायेगी 'शकीला' !


१९९० और २००० के दशक में, दक्षिण की फिल्मों में शकीला का आगमन हुआ था। ढाई सौ के करीब बी ग्रेड की सॉफ्ट पोर्न फ़िल्में करने वाली अभिनेत्री शकीला ने २०१८ में अपने आत्मकथा जारी करते हुए यह घोषणा की कि वह अब बी-ग्रेड फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगी। यानि फिल्मों में कामुक हावभाव प्रदर्शन नहीं करेंगी।



दरअसल, कामुक हावभाव ही, फिल्मों में सफल होने की शकीला की कुंजी थे । ऐसी ही फिल्मों के बल पर शकीला ने बी ग्रेड तमिल फिल्मो में एकछत्र राज्य किया । उनकी स्टार अपील का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि तमिलनाडु के सिनेमाघरों में जैसे ही दर्शकों की कमी महसूस की जाती, शकीला की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाने लगती । शकीला की फिल्मे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की ओर दौड़ पड़ता ।



शकीला की इस स्टार अपील का उल्लेख शकीला पर बायोपिक फिल्म शकीला के ट्रेलर में भी किया गया है । यह भी दावा किया गया है कि आज भी शकीला दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगी । इन्द्रजीत लंकेश निर्देशित फिल्म शकीला में शीर्षक भूमिका बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्डा कर रही है। ऋचा चड्डा की पिछली सफल फिल्म फुकरे रिटर्न थी, जो २०१७ में प्रदर्शित हुई थी । इस फिल्म के बाद से अब तक ऋचा चड्डा आधा दर्जन से ज्यादा फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं । क्या ऎसी फ्लॉप फिल्मों की अभिनेत्री अपनी कामुक अदाओं के बल पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पाएगी ? जवाब के लिए २५ दिसम्बर २०२० की प्रतीक्षा करनी होगी, जब ऋचा चड्डा की फिल्म शकीला सोलो रिलीज़ होगी। 

Neha Dhupia admits to having her own ‘home alone’ moment



Yes! Neha Dhupia admits to forgetting her little girl at home! In a fun conversation with the queen of Bollywood, Kareena Kapoor Khan, Neha confesses to her very own ‘Home Alone’ moment. She says that when Angad and her decided to take Mehr out on her very first drive, they forgot to take her along. Neha shares everything from her goof-ups to her journey and growth as a beautiful mother!

Catch all this and more! Fans can tune into the third episode of Dabur Amla Aloe Vera What Women Want Season 3, exclusively on Filmy Mirchi!

Wednesday, 9 December 2020

जब अनिल कपूर और अनुराग कश्यप में हुई नोकझोंक !



पिछले दिनों, ट्विटर पर अनिल कपूर और अनुराग  कश्यप के बीच दिलचस्प नोक-झोंक हुई। इसकी शुरुआत अनिल कपूर के द्वारा सीरीज दिल्ली क्राइम के अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने पर   सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शेफाली शाह को बधाई देने से शुरू हुई। इस पर अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर को लिखा कि आपका ऑस्कर किधर है ? नही ? अच्छा नॉमिनेशन ? अनिल कपूर ने जवाब में स्लमडॉग मिलियनेयर के ऑस्कर समारोह में अपनी फोटो के साथ फिल्म का ज़िक्र किया।  इस पर अनुराग ने नहला मारते हुए कहा, "आप तो इस फिल्म की सेकंड चॉइस थे ? अब अनिल कपूर ने दहला मारा, "मुझे परवाह नहीं कि  गिरा दो या उठा लो. तुम्हारे जैसे काम ढूंढते वक़्त बात तो नहीं नोचने पड़ते। अनुराग कश्यप ने मज़ाक किया, "सर आप बाल की तो बात न ही करो। आपको तो अपने बाल के दम पर रोल मिलते हैं।" अनिल कपूर ने अनुराग को सलाह दी, "बेटा मेरे जैसे करियर के लिए प्रतिभा की ज़रुरत होती है।  ऐसे ही नहीं चल रही हमारी गाडी ४० साल से।" अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर की मंदा कारोबार करने वाली  पागल पंथीटोटल धमाल, फन्ने खान और रेस ३ जैसी  फिल्मों के  कोलाज लगा कर लिखा, "सर हर ४० साल पुरानी गाडी को विंटेज नहीं कहते। कुछ को खतरा भी कहते हैं।  रिटायरमेंट ले लो।" अनिल कपूर ने तुर्की-ब-तुर्की जवाब दिया, "अबे मेरी गाड़ी ४० साल चली तो चली, तेरी तो अभी तक गेराज से ही नहीं निकली है।"  अनुराग ने छेड़ा, "अगर गाडी रेस ३ की हो तो  अच्छा ही है कि गेराज में ही खडी रहे।" अबकी अनिल कपूर ने दहला जमाया, "बॉम्बे वेलवेट का बॉक्स ऑफिस रिटर्न ४३ करोड़ था।  रेस ३ बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ का कारोबार कर ले गई थी।" परन्तु पाठकों को इसे गंभीरता से  लेने की ज़रुरत नहीं।  यह  नोकझोंक इन दोनों की आगामी फिल्म एके वर्सेज एके के प्रमोशन का अंग थी।

मनीष पॉल का क्यों आभार व्यक्त किया तब्बू ने?



अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल ने अपने शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पर बहुमुखी अभिनेत्री तब्बू को एक अनोखा पोस्टर गिफ्ट किया, जिसमें उन्होंने अंधाधुन में अभिनेत्री के शानदार प्रदर्शन की सराहना की, जिसे तब्बू ने सोशल मीडिया पर साझा किया। तब्बू ने मनीष पॉल के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी, जिसमें अभिनेता एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ अंधधुन का पोस्टर पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तब्बू ने लिखा, "धन्यवाद मनीष पॉल, यह मेरी वाल पर बहुत अच्छा लग रहा है।" जिस पर मनीष पॉल ने जवाब दिया, "मैम यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है ।" मनीष पॉल इस समय राज मेहता निर्देशित फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे है।

Monday, 7 December 2020

AK vs AK का ट्रेलर

 


आलिया भट्ट ने शुरू की आरआरआर की शूटिंग !





Sunday, 6 December 2020

हिंदी फिल्मों के कमिश्नर, जज और मुखिया थे रवि पटवर्धन (Ravi Patwardhan)


हिंदी और मराठी फिल्म अभिनेता रवि पटवर्धन का देहांत हो गया है।  उनकों आज सुबह बड़ा दिल का दौरा पड़ा था।   इससे पहले, इस साल की शुरू में भी उन्हें दिल का दौरा  पड़ा था। लेकिन, वह स्वस्थ हो कर घर वापस आ गए थे।  उन्हें शनिवार की रात  सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।  उन्हें पास के एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया।  लेकिन, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।  उन्होने ८४ साल की उम्र में अंतिम सांस ली ।

रवि पटवर्धन ने, अपने अभिनय  जीवन में १५० नाटकों और २०० के करीब हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया था।  फिल्मों में उनकी भूमिकाये बड़ी नहीं  हुआ करती थी।   लेकिन, उनमे भिन्नता थी।  उन्होने गाँव के मुखिया से लेकर पुलिस कमिश्नर, वकील और जज की भूमिकाये तक की।  यहाँ तक कि वह खल भूमिका करने में भी नहीं हिचके। उनकी फिल्म यशवंत में पुलिस कमिश्नर की  भूमिका की काफी चर्चा हुई।

रवि पटवर्धन अंतिम समय तक अभिनय की दुनिया में सक्रिय थे।  उन्होंने पिछले साल ही मराठी सीरीज अगाबाई ससुबाई में आजोबा की भूमिका से मराठी दर्शकों को प्रभावित किया था।  इस शो के दूसरे सीजन की भी शुरुआत होने जा रही थी।

जब जी सिनेमा ने सुभाष घई से कहा- Kaanchi ट्रिम करो !


सुभाष घई की कांची द अनब्रेकेबल पहली बड़े बजट की फिल्म थी. २०११ में फिल्म प्यार का पंचनामा से पहली बार हिंदी दर्शकों के सामने आने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन की पहली दो फ़िल्में छोटे बजट की थी. प्यार का पंचनामा और आकाश-वाणी का बजट १०-१० करोड़ था. इन दोनों फिल्मों के निर्माता लव रंजन थे.



कार्तिक आर्यन की तीसरी फिल्म थी सुभाष घई की कांची द अनब्रेकेबल. नवोदित नायिका वाली फिल्म कांची का बजट २४ करोड़ था. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का अभिनय तो सराहा गया था, लेकिन, कांची की भूमिका में मिष्टी बचकाना अभिनय कर रही थी.



इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफलता मिली थी. फिल्म का लाइफटाइम ग्रॉस ५.३० करोड़ का हुआ. यह फिल्म ६ दिसम्बर को एंड पिक्चर्स पर दिखाई गई थी. इस डायरेक्टरस कट में सुभाष घई ने बताया कि जी सिनेमाज ने उनसे इस फिल्म को रिएडिट करने को कहा था.

Bumble announces ‘Dating These Days’ series

A power-packed series features Sanya Malhotra, Neena Gupta, Kirti Kulhari, Sumukhi Suresh, Sushant Divgikar and Maanvi Gagroo

Ahead of the busiest time for online dating, Bumble, the women-first social networking app, has announced Dating These Days. An exciting array of popular, notable personalities such as Neena Gupta, Sanya Malhotra, Kirti Kulhari, Sumukhi Suresh, Sushant Divgikar and Maanvi Gagroo will facilitate meaningful conversations around dating in India. Bumble’s new weekly series features unfiltered conversations highlighting various barriers and challenges to dating and other related hot-topics such as making the first move, body positivity and familial matrimonial pressure in our dating journeys. Hosted by Rytasha Rathore, Dating These Days will launch on Monday, December 7, 2020 on Bumble’s YouTube channel.

Whether it’s honest and open conversations about body positivity and equality in relationships, or the tough realities of familial matrimonial pressures, the way we are connecting with each other has never been more important. As India unlocks, and ahead of the new year, Bumble’s new series Dating These Days is aimed at helping people navigate these conversations and challenges in dating.

Speaking on familial matrimonial pressures, Neena Gupta shared, “I have been very vocal about how self-love is of extreme importance. Relationships and marriages are successful if your happiness is derived from within. There is also the constant struggle between generation gaps, however, we need to understand that the older generation is not rigid. We have just been conditioned to think in a certain way because of our upbringing. I always have transparent and honest conversations with my daughter who explains her thought process to me, which helps me understand this generation better. Communication is the key – the more you talk, the better you understand. It was a pleasure to share my experiences and opinions on Bumble’s series with Sanya and Rytasha.”

Speaking on the her experience of familial matrimonial pressures, actor Sanya Malhotra said, “I think the best way to deal with the pressure or naysayers is to hear their feedback, take what you want and discard the rest–you need to be sure of what you really want and tell yourself that you are doing good. It took me some time to explain to my parents but eventually they understood. If you are clear about your wants, desires, aspirations, you'll be strong enough to deal with the unsolicited opinions and pressures.”

Speaking on body positivity and gender stereotypes on Bumble’s series Dating These Days, Sushant Divgikar shared, “It’s extremely important to have dialogues and conversations around such pertinent issues like body positivity, which we have so comfortably neglected for so many years. We’ve caused more harm by harping on the fact that there has to be this absurd standard of ‘beauty’ that people need to adhere to in order to feel or look beautiful. I’m very happy to have spoken about demolishing gender stereotypes around beauty, weight, size, colour on Bumble’s Dating These Days series. I think it’s so important, I’m so happy to be  doing this with two very powerful women–Sumukhi and Rytasha. I respect them for their art, regardless of their shape and size. We all need to realise that art has no boundaries, gender or barriers.”

“I love working with Bumble so much that my Bumble dates ask me if I have invested in the company! And this series was just the cherry on top. Rytasha is someone I admire and also look up to because she truly makes me believe that a big girl can be more than cute or loud, but also be hot. Sushant and I  chatted like we have been best friends for decades and it felt like we have”, commented Sumukhi Suresh, who will be seen on the episode with Sushant Divgikar.

Kirti Kulhari said, “Making the first move in life might seem like climbing a mountain, especially when we’re younger and you’re getting to know yourself and the world. I know the thought of being the first one to express yourself can be daunting. As a teenager, I lacked self confidence and self esteem, and always wondered if I could make the first move. As I grew up and found who I am internally, I realised it's actually empowering to be the first mover. It takes a lot of courage, but being the first person to ask someone out, or even to actually propose to someone (I actually asked my husband to marry me!) is incredibly empowering. Once you’ve done it, like everything else in life, you laugh at yourself and go–that was super easy!”

Maanvi Gagroo added, “I’m delighted to know that Bumble enables & encourages women to make the first move in the big bad world of dating. Had a great time on their new series, 'Dating these days' - a show I find so refreshingly empowering. For women who want to make the first move or start a conversation without the fear of judgement, without labels of 'too desperate' or 'too easy'.

Commenting on the new series, Samarpita Samaddar, Bumble India PR Director shared, “On Bumble, we are committed to provide a safe space for kind and respectful connections where you can be your authentic self. ‘Dating These Days’ is part of our continued efforts to help people navigate dating in 2020 and have honest conversations, both big and small, around various challenges in our dating journeys.”

राष्ट्रीय सहारा ०६ दिसम्बर २०२०

 



मोहनलाल की मलयालम फिल्म आरातु (Aaraattu ) का फर्स्ट लुक पोस्टर


मोहनलाल की मलयालम फिल्म आरातु का फर्स्ट लुक पोस्टर आज जारी हुआ। इस पोस्टर में मोहनलाल बड़े  स्टाइलिस्ट तरीके से कार से निकलते दिखाई दे रहे हैं।  इस फिल्म के निर्देशक उन्नीकृष्णन बी है। फिल्म को उदयकृष्ण ने लिखा है।

मोहनलाल ने जीतू जोसफ निर्देशित फिल्म दृश्यम २ की शूटिंग भी पूरी कर ली है।  यह फिल्म मोहनलाल अभिनीत २०१३ में प्रदर्शित फिल्म दृश्यम की  सीक्वल फिल्म है।  दृश्यम का हिंदी रीमेक दृश्यम (२०१५) अजय देवगन के साथ बनाया गया था।

मोहनलाल, निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म मरक्कार: अरबिकादलिंते सिम्हम में कुंजालि मरक्कार ४ की भूमिका कर रहे हैं। 


चार देओल, अपने २


गुरु पूर्णिमा के दिन, देओल अभिनेताओं धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म का ऐलान किया गया।  इस फिल्म का टाइटल अपने २ रखा गया है। यह फिल्म २००७ में प्रदर्शित पापा धर्मेन्द्र के साथ बेटा जोड़ी सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने की सीक्वल है। २००७ की अपने का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। वही अपने २ का भी निर्देशन करेंगे। इस फिल्म की खासियत होगी सनी देओल के बेटे करण देओल। इस बाप- बेटा फिल्म को करण देओल पोता फिल्म बनाने का प्रयास कर सकते हैं। वह अपने २ के चौथे देओल हैं।

कपूर परिवार के बाद देओल की तीन पीढियां - करण देओल के शामिल हो जाने से, अपने २, बॉलीवुड की तीन पीढ़ियों के अभिनय वाली फिल्म बन जाती है। इससे पहले, बॉलीवुड के पहले कपूर परिवार की तीन पीढियां पृथ्वीराज कपूर, राजकपूर और रंधीर कपूर फिल्म कल आज और कल में थी। इस फिल्म का निर्देशन रंधीर कपूर ने किया था। अपने २ के निर्देशक अनिल शर्मा है। अनिल शर्मा देओल परिवार के काफी निकट हैं। उन्होंने पहले धर्मेन्द्र और फिर बाद में सनी देओल के साथ कई हिट फ़िल्में बनाई। उन्हें श्रेय जाता है कि वह पहली बार परदे पर एक बाप और दो बेटा देओल एक साथ ले कर आये। यह फिल्म अपने थी, जो २००७ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में रियल लाइफ बाप और बेटा धर्मेद्र और सनी देओल और बॉबी देओल रील में भी बाप और बेटा बने थे। यह फिल्म हिट साबित हुई थी।

यमला पगला दीवाना सीरीज- अपने की सफलता के बावजूद, निर्देशक अनिल शर्मा इन तीन देओलों के साथ दूसरी कोई फिल्म नहीं बना सके। लेकिन, धर्मेन्द्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल को लेकर तीन एक्शन कॉमेडी फ़िल्में ज़रूर बनाई गई। अपने के चार साल बाद, इन तीन देओल के साथ पहली फिल्म यमला पगला दीवाना (२०११) थी। इस फिल्म का निर्देशक समीर कार्णिक ने किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद यमला पगला दीवाना २ (२०१३) का निर्माण हुआ। जहाँ यमला पगला दीवाना का निर्माण समीर कार्निक और नितिन मनमोहन ने किया था, यमला पगला दीवाना २ के निर्माता खुद धर्मेन्द्र थे। संगीत शिवन निर्देशित इस फिल्म को औसत सफलता मिली थी। इसके बाद, तीसरी यमला पगला दीवाना फिर से (२०१८) का निर्देशन नवनियत सिंह ने किया था। इस फिल्म को न दर्शकों ने पसंद किया, न समीक्षकों ने। यमला पगला दीवाना फिर से फ्लॉप फिल्म साबित हुई।

अपने के १३ साल बाद अपने २ - यमला पगला दीवाना फिर से के दो साल तथा अपने के १३ साल बाद, गुरु पूर्णिमा के दिन अपने २ की घोषणा की गई है। तीन देओलों की चार फिल्मों की कुल दर्शक प्रतिक्रिया देखें तो वह औसत ही है। इसके बावजूद, निर्माता दीपक मुकुट ने देओलों के साथ फिल्म बनाने का निर्णय लिया है तो यह दीपक का इनके प्रति अथाह विश्वास ही है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा का देओल ब्रांड पर विश्वास करना स्वभाविक है। अनिल शर्मा ने अब तक लगभग १४ फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमे से नौ फ़िल्में किसी न किसी देओल के साथ हैं। अनिल शर्मा ने सनी देओल के साथ ग़दर एक प्रेम कथा जैसी ज़बरदस्त हिट फिल्म दी है। इस जोड़ी की द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई भी बड़ी हिट फिल्मों में शामिल है।

सबसे बड़ी खासियत करण देओल ! - अपने २ की एक सबसे बड़ी खासियत फिल्म की ओर दर्शकों का ध्यान आकृष्ट कर सकती है। इस फिल्म में अपने के धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल तो है ही, इनके साथ सनी देओल के बेटे करण देओल बड़ा आकर्षण साबित हो सकते हैं। करण देओल की पहली फिल्म पिता के निर्देशन में पल पल दिल के पास से २०१९ में रिलीज़ हुई थी। कमज़ोर कहानी और पटकथा के कारण यह फिल्म करण को उभार पाने में नाकाम रही थी। हालाँकि, करण ने एक्शन दृश्यों में दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। अनिल शर्मा को अब करण देओल को उबारना और उभारना है। उन्हें उनके लिए ऐसा रोल लिखना या लिखवाना है, जिससे करण का अभिनेता उभर कर आये। अपने २, करण की परीक्षा होगी कि वह अपने पिता और चाचा के अलावा दादा धर्मेन्द्र के साथ कैमरे का सामना किस खूबी से कर पाते हैं!