Saturday, 20 November 2021

केजीएफ चैप्टर २ बनाम लाल सिंह चड्डा



२०२२ का सबसे बड़ा टकराव सुनिश्चित हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर  #LaalSinghChaddha का केजीएफ़ चैप्टर २ से टकराव होगा.


आज यह स्पष्ट घोषणा की गई कि आमिर खान, करीना कपूर खान और नाग चैतन्य की फिल्म लाल सिंह चड्डा १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होगी. यह आमिर खान की आदत के मुताबिक का टकराव है.


क्योंकि, इसी दिन कन्नड़ सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का प्रदर्शन भी १४ अप्रैल २०२२ के लिए निश्चित कर दिया गया था.


इस प्रकार से हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म का टकराव कन्नड़ सुपरस्टार यश की अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म से होगा.


विशेष बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों के कथानक में १९८० के दशक यानि इंदिरा गाँधी के कार्यकाल का जिक्र है. केजीएफ़ चैप्टर २ में रवीना टंडन ने भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की भूमिका की है. आमिर खान की लाल सिंह चड्डा में भी तत्कालीन राजनीतिक चरित्र देखने को मिलेंगे.

Friday, 19 November 2021

फोटोफिट म्यूजिक रोमांस का नया अनुभव "बारिश"


 

प्रशंसकों को 'चांद' और 'जान लेजा बाकी है' गाने के साथ एक मधुर यात्रा पर ले जाने के बाद, फोटोफिट म्यूजिक द्वारा इसी तरह का एक और हार्दिक गीत 'बरिश'  जारी किया गया।

 

 

श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा निर्मित गीत "बरिश" उन अभिनेताओं के स्नेह के तरीके का अनुसरण करता है जो एक साथ रहते थे।

 

 

श्री राजीव जॉन सॉसन, प्रोजेक्ट हेड फोटोफिट म्यूजिक कहते है, "बरिश" गीत प्रेमी युगल की भावनाये वयकत करता है और गीत में  विशेषता यह है के "बारिश" गीत प्यार का असली सार और टूटे हुए दिल की भावना व्यक्त करता है।

 

 

फोटोफिट म्यूजिक के सोशल मीडिया पर गाने के पोस्टर को साझा करते हुए रिकॉर्ड लेबल  ने रचना की, "यह गीत बरिश दर्शको की भावनाओं के साथ तालमेल बिठाएगा और उनके दिलो की धड़कनो को बढ़ा देगा।

 

 

इसके अलावा, श्री राजीव जॉन सॉसन, प्रोजेक्ट हेड कहते हैं, फोटोफिट म्यूजिक द्वारा निर्मित ट्रैक "बरिश" को युवी अवाना ने लिखा और गाया गया है, जो बहुत लंबे समय से संगीत जगत में अद्भुत संगीत और अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रहे है जो की बहुतों के दिलों पर राज करती है।

 

 

गीत अपनी शांतिपूर्ण ध्वनि के साथ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हैं जो सीधे सुनने वाले लोगों के दिलों से जुड़ते हैं। इस शानदार परियोजना का नेतृत्व श्री राजीव जॉन सॉसन ने किया, फोटोफिट म्यूजिक कंपनी के इस हार्दिक गीत "बरिश" को 360-डिग्री रणनीति के कार्यान्वयन के साथ पहले से कहीं अधिक और इसे एक सुसंगत बनाते हुए।

 

 

रिकॉर्ड लेबल, फोटोफिट म्यूजिक कंपनी ने कई प्रमुख हिट्स का निर्माण किया है, पूर्व में गीत "चांद", "अंख्या का काजल" और अमित के शिव द्वारा निर्देशित "गणपति बप्पा मोरया" जैसे अन्य गाने, फोटोफिट म्यूजिक की देंन है। श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा निर्मित यह भावपूर्ण गीत "बरिश" आपके दिलों को छू लेगा और आपको दिलकश धड़कनों और लयबद्ध संगीत के साथ प्यार की सुंदरता को फिर से जीवंत कर देगा।

 

 

श्री राजीव जॉन सॉसन कहते हैं, “फोटोफिट म्यूजिक के बैनर तले निर्माता सुरेश भानुशाली द्वारा अद्भुत ट्रैक "बरिश" को सुनें और उन्हें अपने प्रियजन के साथ, इस तथ्य के प्रकाश में साझा करें कि दिन के अंत में जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आपको स्पष्ट दृष्टिकोण खोजने की आवश्यकता होती है अपनी भावनाओं को संप्रेषित करने के लिए।“

 

 

निकोलस स्पार्क्स ने ठीक ही कहा, "प्यार हवा की तरह है, आप इसे नहीं देख सकते हैं लेकिन आप इसे महसूस कर सकते हैं" इसलिए इस गीत "बरिश" के साथ प्यार को सही महसूस करें।

Thursday, 18 November 2021

Disney and Pixar’s “Turning Red” Introduces Boy Band 4*Town



Enter Pixar’s first-ever boy band, 4*Town. Filmmakers called on GRAMMY®-winning singer-songwriters Billie Eilish and FINNEAS to write the fictional band’s songs—three in total, including the song “Nobody Like U” featured in the new trailer.  

 

Eilish, whose sophomore album, “Happier Than Ever,” debuted at No. 1 in the Billboard 200 in the U.S. and in 19 countries worldwide, made history as the youngest artist to win in all the major categories at the 62nd GRAMMY® Awards, receiving an award for best new artist, album of the year, record of the year, song of the year, and best pop vocal album.


Joining previously announced Rosalie Chiang and Sandra Oh, who lend their voices to Mei and her mother Ming, are Orion Lee as the voice of Mei’s dad, Jin, and Wai Ching Ho as the voice of Grandma. Mei’s tightknit group of friends are voiced by Ava Morse as Miriam, Maitreyi Ramakrishnan as Priya, and Hyein Park as Abby. Tristan Allerick Chen voices classmate Tyler, and Addie Chandler lends his voice to Mei’s secret crush Devon. Providing the harmonious voices of the members of 4*Town are Jordan Fisher, Grayson Villanueva, Josh Levi, Topher Ngo and Finneas O’Connell. Rounding out the voice cast are James Hong, Lori Tan Chinn, Lillian Lim, Mia Tagano, Sherry Cola, Sasha Roiz and Lily Sanfelippo.

आरती कड़व की फ्यूचरिस्टिक स्पेस फिल्म में अली फज़ल



 

दुनिया भर में, अगर कोई एक चीज़ है जो दर्शकों की रुचि को बांधती है, तो वह एक और अंतरिक्ष फिल्म की घोषणा। इस रोमांचक सफर में अब शामिल होने के लिए तैयार है बेहद प्रतिभाशाली अली फज़ल। जारी किए गए एक लुक के आधार पर, यह पुष्टि की गई है कि अली जल्द ही आरती कड़व द्वारा अभिनीत एक अंतरिक्ष प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे, जिन्होंने श्वेता त्रिपाठी और विक्रांत मैसी के साथ अपनी अनूठी साइंस-फिक्शन फिल्म कार्गो के साथ धूम मचा दी थी।

 

अली एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में अपने नए अवतार पर दर्शकों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसके लिए यह माना जाता है कि अभिनेता ने हाल ही में एक अत्यधिक कुशल क्रू के साथ शूटिंग की।

 

अली ने कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले नहीं किया है। यह कुछ बहुत ही असंभावित परिस्थितियों में भी इसे एक प्रयोग की तरह आज़माया था, लेकिन यह बाद के में सभी के लिए एक सुखद आश्चर्य की बात है। हमने इस प्रोजेक्ट में एक बड़े कांसेप्ट को फिट करने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे क्योंकि अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम अज्ञात में 5 कदम आगे बढ़ जाएंगे और इस फिल्म के बाकी हिस्सों पर मंथन शुरू कर देंगे - हाँ, ये भी सही होगा की इसके और संस्करण दिखाना बाकी हो सकते हैं"।

 

इसके साथ ही अली इन दिनों विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'खुफिया' की भी शूटिंग कर रहे हैं।

दो साल बाद प्रभुदेवा की अभिनय जर्नी

 


 

बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिल में बसनेवाले, अपने अफलातून डांसिंग और उम्दा डायरेक्शन से सबके होश उड़ाने वाले फिल्म एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी हैं कि अब प्रभु देवा कैमरे के पीछे नही बल्कि कैमरे के आगे एक्टिंग करते नजर आएंगे ।

 

जी हा, डायरेक्टर आशीष दुबे की फिल्म 'जर्नी ' में प्रभु देवा अपने अदाकारी का हुनर दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि कि २०२२ के मध्य में शुरू होगी, जिसकी अधिकांश शूटिंग आगरा के अतिरिक्त यूरोप की विभिन्न लोकेशन में की जाएगी । फिल्म के निर्माता अंजुम रिज़वी और आशीष दुबे हैं ।

 

फिल्म जर्नी एक गहरी भावनात्मक प्रेम कहानी होगी , जिसे अंजुम रिज़वी फिल्म कंपनी,मैड फिल्म एंटरटेनमेंट और स्टैग फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा ।

Divya Agarwal shows off her desi moves in Koi Sehri Babu



The sensational Bigg Boss OTT winner, and Splitsvilla fame- Divya Agarwal stars in the all-new video of the evergreen retro classic Koi Sehri Babu, originally featuring the iconic Mumtaz in the 1973 hit Loafer. The number, that had been first sung by the legend Asha Bhosle, has been recently trending in various social media platforms, and the new version produced by Saregama adds a contemporary touch to it.

 

 

 

The new number has been voiced by singer- Shruti Rane, whose last rendition of the evergreen Do Ghoont had become a runaway hit a few months ago. Adding the groovy desi moves to the number is master choreographer Ganesh Acharya and Jayshree Kelkar, and Divya Agarwal oozes a sensuous confidence as she matches steps to the beats.

 

 

 

Performing to this timeless song, Divya Agarwal said, “What an incredible honor to be in a video that has been immortalized by the legendary Mumtazji and sung by Asha Bhosleji. This has been one of my favorite retro classics growing up and it almost feels surreal to be in the new video of the song. This is my humble tribute to the original track, and I hope I have done some justice to it.

 

 

 

You can tune-in to this track only on Saregama’s YouTube channel and all the leading streaming platforms

करण जोहर (@karanjohar) के 'योद्धा' सिद्धार्थ मल्होत्रा (@SidMalhotra)



फिल्म निर्माता तिकड़ी हीरू जोहर, अपूर्व मेहता और शशांक खैतान की अगली फिल्म का नाम योद्धा होगा. इन तीन निर्माताओं के योद्धा का निर्माण में दो निर्देशक सागर अम्ब्रे (@sagarambre_) और पुष्कर ओझा (#PushkarOjha) का दिमाग काम करेगा.


इस फिल्म के इकलौते योद्धा सिद्धार्थ मल्होत्रा (@SidMalhotra) होंगे. पिछले साल ओटीटी पर प्रदर्शित फिल्म शेरशाह की मुख्य भूमिका से दर्शकों को प्रभावित करने वाले सिद्धार्थ का बॉलीवुड में डंका बज रहा है.


यही कारण है कि उन्हें करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की इस पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म का नायक बनने का मौका मिल गया है.


फिल्म के आज जारी दो पोस्टरों से ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ की भूमिका कमांडो योद्धा की होगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ को दो नायिकाओं को जीतने के लिए भी युद्ध करना पड़ेगा.


यह नायिकाए कौन होंगी, इसका पता शीघ्र चलेगा. सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस फिल्म के लिए दिशा पाटनी (@DishPatani) और राशी खन्ना (@RaashiiKhanna_) का चुनाव हो सकता है.


योद्धा  ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित होगी.

Wednesday, 17 November 2021

भारतीय दर्शकों के लिए है #Red Notice

 


#RedNotice ओटीटी प्लेटफार्म @netflix सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली @netflixfilm बन गई है. यह फिल्म ५ नवम्बर को दुनिया के चुनिन्दा सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी. १२ नवम्बर से इस फिल्म का नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना शुरू हुआ. भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर प्रदर्शित की गई है.


रेड नोटिस को खालिस मसला फिल्म कहा जाना उपयुक्त होगा. फिल्म में @therock @vancityreynolds और @gal_gadot के चरित्रों जॉन हार्टले, नोलन बूथ और द बिशप के इर्दगिर्द बुनी गई है. यह तीनों ही चरित्र दिलचस्प और मजाकिया हैं. हालाँकि कहानी में कुछ नयापन नहीं. पर रोचक प्रसन्न, हलके फुल्के एक्शन और हास्य संवादों के कारण दर्शक बंधा रहता है. इन तीनों ने काम भी खूब किया है.


फिल्म का निर्देशक @rawsonthurber रोचकता बनाए रखी है. क्योंकि वह फिल्म के लेखक भी है. मिचेल एल सेल और जूलियन क्लार्के की कैंची ने फिल्म की रोचकता कम नहीं होने दी है.


भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म का बड़ा आकर्षण भारतीय रक्त वाली अभिनेत्री @rituarya हैं, जो फिल्म  में इन चोरों का पीछा कर रही पुलिस अधिकारी उर्वशी दास की भूमिका में बढ़िया काम कर ले जाती है.


इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को कतई अफ़सोस नहीं होगा.

Tuesday, 16 November 2021

बधाई दो, अटैक नहीं करेंगे जॉन अब्राहम !



पत्रलेखा के साथ शादी की खुशखबरी के बीच अभिनेता राजकुमार राव के लिए दूसरी खबर की बधाई. उनकी भूमि पेडणेकर के साथ कॉमेडी फिल्म बधाई दो अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होने जा रही थी. इस फिल्म में राजकुमार राव एक महिला थाने के सिपाही की भूमिका कर रहे हैं. जबकि भूमि पेडणेकर पीटी टीचर की भूमिका में हैं.


गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २६ जनवरी २०२२ को जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक भी रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रहे हैं. अटैक को काफी ज्यादा चर्चा मिल रही है.


ऐसे में एक्शन फिल्म अटैक के सामने कॉमेडी बधाई दो का को ख़ास नुकसान  नहीं होना था. क्योंकि, बधाई दो कॉमेडी फिल्म है. दोनों का जोनर भिन्न है. दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सकती है.


लेकिन, बधाई दो के निर्माताओं ने अटैक का अटैक सहने के बजाय फिल्म बधाई दो की रिलीज़ टाल देना ही उचित समझा. अब बधाई दो एक हफ्ते बाद, यानि ४ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी.

कैटरीना कैफ से चर्चित फिल्मों में व्यस्त #VickyKaushal



मसान, जुबान और रमण राघव २.० जैसे छोटी फिल्मों से शुरुआत करने वाले अभिनेता विक्की कौशल आज के सबसे चर्चित और व्यस्त अभिनेता बन गए हैं.


उनकी कैटरीना कैफ से शादी की खबर पूरे देश में चर्चा में है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस शादी में सलमान  खान और रणबीर कपूर हिस्सा लेंगे या नहीं.


इस शादी के व्हूज हु का पता तो दिसम्बर में चलेगा, लेकिन फिल्म फ्रंट पर विक्की कौशल काफी व्यस्त हो गए लगते हैं.


पिछले हफ्ते निर्माता करण जोहर ने विक्की को अपनी शशांक खेतान निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म गोविंदा नाम मेरा में किअरा अडवाणी और भूमि पेडणेकर के साथ साइन किया था.


अब खबर है कि करण जोहर ने विक्की को एक अन्य रोमांस फिल्म, में भी तृप्ति डिमरी के साथ शामिल कर लिया है. लैला मजनू की लैला और बुलबुल की बुलबुल तृप्ति डिमरी की इस अनाम फिल्म का निर्देशन लव पर स्क्वायर फीट के निर्देशक आनंद तिवारी करेंगे.


अगले साल, विक्की कौशल की तीन फ़िल्में प्रदर्शित होनी है. पहली फिल्म मानुषी छिल्लर के साथ यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म होगी. इस फिल्म के अलावा गोविंदा नाम मेरा तथा सारा अली खान के साथ दिनेश विजन की अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी होगी.

#RRR से टकराव टाला है #GangubaiKathiawadi ने



फिल्म निर्माता तिकड़ी @jayantilalgada @PenMovies @bhansali_produc ने निर्णय लिया है कि उनकी @aliaa08 अभिनीत और #SanjayLeelaBhansali निर्देशित फिल्म #GangubaiKathiawadi ७ जनवरी २०२२ के स्थान पर १८ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो. किस फैसले के बाद, फिल्म #RRR के निर्माता @ssrajamouli ने निर्माताओं को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने गंगुबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ टाल कर उनकी फिल्म का सोलो रिलीज़ होने का अवसर प्रदान किया.

परन्तु, यह राजामौली की सदाशयता ही है. क्योंकि, गंगुबाई काठियावाड़ी कहीं से भी #RRR का मुकाबला नहीं कर सकती थी. अलिया भट्ट की दक्षिण के दो सुपर सितारों जूनियर एनटीआर और रामचरण के सामने क्या बिसात है! #RRR के नाचो नाचो गीत के video ने हिंदी बेल्ट में जूनियर एनटीआर और रामचरण की धूम मचा दी है. जबकि ऎसी कोई हाइप गंगुबाई काठियावाड़ी की नहीं बन पाई है.

इसलिए संजय लीला भंसाली ने गंगुबाई की रिलीज़ टाल कर अपनी फिल्म का बड़ा नुकसान ही टाल दिया है.

क्या #Yash की #KGF2 टकराएगी #AamirKhan की #Laalsinghchaddha



कभी २०२० में प्रदर्शित होने जा रही आमिर खान (#AamirKhan) की फिल्म लाल सिंह चड्डा (#Laalsinghchaddha ) के अब २०२२ के मध्य में प्रदर्शित होने के अनुमान हैं.


कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी का भयंकर शिकार बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म लाल सिंह चड्डा ही हो सकती है.


इस साल के शुरू में निर्देशक अद्वैत चन्दन के करीना कपूर और आमिर खान के साथ फिल्म पूरी कर लिए जाने के बाद, लाल सिंह चड्डा के क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होने की खबरे आ रही थी.


चूंकि यह फिल्म पीरियड है. इसलिए फिल्म में वीएफएक्स की काफी गुंजाईश है. यही कारण था कि फिल्म को फिर से २०२२ के वैलेंटाइन्स डे पर प्रदर्शित करने का ऐलान किया गया था. 


पर ऐसा लगता है कि लाल सिंह चड्डा की गोटियाँ अभी लाल होने नहीं जा रही. इस फिल्म को अगले साल के मध्य में प्रदर्शित किये जाने की योजना पर काम किया जा रहा है.


अनुमान है कि लाल सिंह चड्डा को १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित किया जाए या फिर ईद २०२२ के वीकेंड पर.


ऐसी हालत में आमिर खान के इस लाल को बॉक्स ऑफिस पर कठोर विरोध का सामना करना पड़ेगा. १४ अप्रैल २०२२ को कन्नड़ सुपरस्टार यश (#Yash ) की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ (#KGF2) रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ उस डब फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म है, जिसने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी थी.


इसलिए आमिर खान के चड्डा को यश के केजीएफ़ चैप्टर २ से ख़तरा हो सकता है. सूत्र बताते हैं कि आमिर खान की टीम दुसरे विकल्प पर भी विचार कर रही है. यानि फिल्म को ईद वीकेंड पर प्रदर्शित किया जाए.


उस दशा में आमिर खान को साजिद नाडियाडवाला और अजय देवगन से बात करनी होगी. साजिद नाडियाडवाला की टाइगर श्रॉफ अभिनीत हीरोपंथी २ और अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्म मेडे भी ईद वीकेंड पर आँखें गड़ाई बैठी हैं.


अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान इस स्थिति का कैसे सामना करते हैं!

१७ दिसम्बर को स्पाइडर-मैन: नो वे होम



स्पाइडर-मैन: नो वे होम में स्पाइडर मैन के चेहरे से मास्क हट जायेगा. अब उसे अपनी असीम पराशक्तियाँ दिखाने के लिए मास्क की जरूरत नहीं होगी. वह सामान्य जीवन भी जी सकेगा और अपनी सुपर पॉवर का प्रयोग कर धरती के दुश्मनों को भी पराजित कर सकेगा.


स्पाइडर मैन की इस बार की मुहीम में डॉक्टर स्ट्रेंज भी शामिल होगा. क्योंकि, स्पाइडर मैन को इस बार डॉक्टर स्ट्रेंज की आवश्यकता होगी. पर इसके लिए डॉक्टर स्ट्रेंज की शर्त अधिक खतरनाक होंगी.


नो वे होम में टॉम हॉलैंड के पीटर पार्कर उर्फ़ स्पाइडर मैन की कॉलेज की मित्र और प्रेमिका एमजे मिशेल जोंस की भूमिका में अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री और गायिका जेंडया होंगी.


इन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका मेकन बेनेडिक्ट कम्बरबैच, नेड लीड्स की भूमिका में जैकब बटलोन और आंटी मे की भूमिका में मारिसा टोमेई भी दिखाई देंगे.


इस फिल्म का निर्देशन जॉन वाट्स कर रहे हैं. यह फिल्म जॉन वाट्स की लगातार तीसरी स्पाइडर मैन फिल्म है.


भारत में इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा भारत की तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा.


यह फिल्म १७ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित होगी.

Spider-Man and Doctor Strange take over the multiverse madness



For the first time in the cinematic history of Spider-Man, our friendly neighborhood hero is unmasked and no longer able to separate his normal life from the high-stakes of being a Superhero.




 

When he asks for help from Doctor Strange the stakes become even more dangerous, forcing him to discover what it truly means to be Spider-Man.Tom Holland and Zendaya starrer 'Spiderman : No Way Home', will also have appearances from Benedict Cumberbatch as Doctor Strange, Jacob Batalon as Ned Leeds and Marisa Tomei as Aunt May.







This is the third consecutive Spider-man film directed by Jon Watts.


 



Sony Pictures Entertainment India releases 'Spiderman: No Way Home' in English, Hindi, Tamil and Telugu, in cinemas, December 17, 2021.

Sunday, 14 November 2021

कोर्ट नहीं जायेंगे #RRRMovie के निर्माता

 


फिल्म निर्माता @DVVMovies ने आज फिर साफ़ किया कि आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा टिकट दरों में कमी करने के कारण उनकी फिल्म #RRRMovie को संभावित नुकसान के बावजूद उनका इरादा राज्य सरकार के इस निर्णय को कोर्ट में चुनौती देने का नहीं है. बताते चले कि आंध्र प्रदेश सरकार के इस निर्णय से हालिया रिलीज़ कुछ तेलुगु फिल्मों लव स्टोरी और मोस्ट एलिजिबल बैचलर को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में नुकसान झेलना पडा, हालाँकि यह फ़िल्में पडोसी राज्य तेलंगाना में फायदे में रही. #RRRMovie एक बड़े बजट की फिल्म है. इस फिल्म को ब्रेक इवन में लाने के लिए भी बढ़ी टिकट दरों की आवश्यकता पड़ेगी. आंध्र प्रदेश सरकार अगर अपने निर्णय में बदलाव नहीं करती तो #RRRMovie जैसी फिल्मों को घाटा झेलना पड़ेगा. इसके बावजूद  #RRRMovie के निर्माताओं का सरकार के निर्णय को कोर्ट में चुनौती देने के बजाय सरकार के पास जाने का निर्णय अच्छा निर्णय हो सकता है, यदि आंध्र प्रदेश सरकार सहानुभूति दिखाते हुए बड़े बजट की फिल्मों की टिकट दरों में बढ़ोतरी की अनुमति दे. #RRRMovie को अगले साल ७ जनवरी २०२२ को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित किये जाने की योजना है.