Tuesday, 30 May 2023

Taj: Divided by Blood कमज़ोर अकबर का ताज

 


#Zee5 पर मुग़ल साम्राज्य के कथित स्वर्ण युग को #TajDividedByBlood और #TajReignOfRevenge पार्ट १ में देखना आँखें खोल देने वाला है. वामपंथी इतिहासकारों ने, किस प्रकार से मुग़ल शासन को स्वर्ण युग बता कर हिन्दुओं का मानसिक शोषण किया है, उसकी पोल #RonScalpelo और Vibhu Puri द्वारा निर्देशित यह सीरीज बखूब्नी बताती है. अकबर को महान समझाने वाले दर्शकों को भी अच्छी तरह से पता चल जाता है कि वह एक लम्पट, औरतबाज और कमजोर बादशाह था. वह इतना कमजोर था कि अपने भिन्न बीवियों से हुए तीन बच्चों तक को नहीं सम्हाल सकता था. इतिहासकार जिस दीन ए इलाही को उसकी उदारता का प्रतीक बताते नहीं थकते थे, वह दरअसल एक कमजोर बादशाह का अपनी मूर्ख हिन्दू प्रजा पर शिकंजा कसने का प्रयास भर था. अब यह बात दूसरी है कि उसका यह प्रयास उस पर ही उस समय भरी पड़ गया, जब मुसलमानों ने ही उसका कडा विरोध किया.




यह सीरीज मुगलों के मानसिक दास उन राज्पूर्तों की भी पोल खोलती है, जिनकी बहन बेटियां मुग़ल हरम के लालच में कूद कूद कर निकाह पढवाती है. हिन्दू राजा मानसिंह का चरित्र भी इस शो में स्पष्ट हो जाता है. अब यह बात दीगर है कि यह हिन्दू औरते हरम में गुलाम जिंदगी जीती रहती है. यह शो @agppl की फिल्म #jodhaAkbar की जोधा के ऐश्वर्या और सम्मान को भी तार तार कर देती है, जो वास्तव में एक उपेक्षित रानी बन कर ही रह गई थी, क्योंकि अकबर अपनी पहली पत्नी रुकैया को ही चाहता था, उसकी बात मानता था.




ताज सीरीज को जीवंत बनाया है लेखक चौकड़ी @WilliamBorthwick  @ChristopherButera @vibhupuri @SimonFantauzzo की कलम ने. हर दृश्य और संवाद फिल्म के पात्रों, घटनाओं और घटनाक्रम को स्वाभाविक और गहराई वाला बना दिया है.




इस शो को परदे पर दर्शनीय बनाते हैं अकबर बने @NaseeruddinShah, विद्रोही सलीम बने @AashimGulati ने. नसीर अब थक चुके है, इसलिए उनकी रियल लाइफ इस रील को जीवंत बना देती है. आशिम तो लाजवाब है. वह जम कर अभिनय करते है शहजादा सलीम के रूप में. अन्य भूमिकाओं में @Dharmendra (सलीम चिश्ती), @Rahul Bose (मिर्जा मोहम्मद हाकिम), @AditiRaoHydari (अनारकली), @ZarinaWahab (सलीमा सुल्तान बेगम), @SandhyaMridul (जोधाबाई), @TaahaShah (मुराद) शो को दर्शनीय बना देते है. ऐसा लगता है कि मेहरुन्निसा की भूमिका ने @SauraseniMaitra कहर ढाने जा रही .




इस प्रभावशाली सीरीज के लिए @Zee5 #contiloepictures #abhimanyusingh @RupaliSingh बधाई के पात्र है.




दर्शक इस सीरीज को अवश्य देखें.

Shantanu Maheshwari bags the IIFA Best Debutante Male Award for ‘Gangubai Kathiawadi’

When they say hard work and consistency can really make your dreams true, it’s definitely true for actor Shantanu Maheshwari.  Last seen in the OTT series ‘Tooth Pari’, the actor delivered a noteworthy performance in his debut film last year - Sanjay Leela Bhansali’s biographical crime drama ‘Gangubai Kathiawadi’. The actor portrayed the role of Alia Bhatt’s love interest, named Afsaan. Making it all worth it and rightly so, Shantanu has now bagged the prestigious ‘Best Debutante Male’ Award for ‘Gangubai Kathiawadi’ at the IIFA Awards 2023 in Yas Island, Abu Dhabi.

 




An iconic moment for Shantanu today, the actor earned a lot of love and appreciation from both the audience and the industry for his performance in Sanjay Leela Bhansali’s masterpiece.

 




Expressing his gratitude for the honour, Shantanu said in his acceptance speech, “ It's my first, and it means a lot. It has been a long journey to reach this point, but the best part is that it's only the beginning. I began my career in the TV industry, and I would like to express my gratitude to Palki Malhotra for giving me my first opportunity in TV. If that hadn't happened, I wouldn't have discovered my passion for acting. I want to thank my parents and my family, as well as the individuals directly involved in the film Gangubai Kathiawadi. A big thank you to Leela ma'am for spotting me, Sanjay sir for giving me that opportunity, and introducing me to the world in a completely different light. I have learned a lot, and Alia Bhatt, thank you for being so helpful. I also extend my gratitude to Sudeep sir, Shruti ma'am, Krutee, and everyone else who was involved in Gangubai. Your support means a lot to me. Thank you all so much for everything.”                                                   

 




Meanwhile, on the work front, the award winning actor will be next seen in director Neeraj Pandey’s ‘Auron Mein Kahan Dum Tha’ alongside the likes of Ajay Devgn and Tabu.      

Director Onir Unveils the First Look for his Upcoming Film Pine Cone


 

Director Onir, a maverick filmmaker and a strong voice for the LGBTQ community, has unveiled the first poster for his highly anticipated film, 'Pine Cone.' The film serves as a powerful advocate for true representation of the LGBTQ community in cinema coming from lived experiences. 'Pine Cone' is set to open South Asia's largest queer film festival, Kashish, on 7th June, promising to captivate audiences with its layered love story of a Gay man as he navigates through love , loss and desire.

 



As an out and proud gay man, Onir has dedicated his career to crafting narratives that celebrate the LGBTQ community and their journey towards love, equality and acceptance. 'Pine Cone' is yet another remarkable addition to his portfolio, exploring queer desire sans filters while challenging stereotypes .

 



The first poster for 'Pine Cone' offers a glimpse into the intense emotions that engulfs the film. Painted as an art piece, it features the lead actors Vidhur Sethi and Sahib Verma in an intimate and tender moment, symbolizing the depth and complexity of the love and desire. With 'Pine Cone,' Director Onir continues to champion the LGBTQ community, reinforcing the importance of authentic representation in cinema.

Accident Or Conspiracy - GODHRA गोधरा कांड पर फिल्म का ट्रेलर

Saturday, 27 May 2023

Dimple Kapadia के आकॉनिक रुदाली लुक में Isha Talwar


ईशा तलवार को उनके लेटेस्ट शो, सास बहू और फ्लेमिंगो में राजस्थानी लुक के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है। यह लुक, १९९३ में प्रदर्शित डिंपल कपाडिया की फिल्म रुदाली के लुक की याद दिलाता है.




इस लुक पर अभिनेत्री ईशा खुलासा करती हैं कि सही लुक पाने के लिए उन्हें १९९३ की क्लासिक फिल्म रुदाली ने प्रेरित किया, जिसमें डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में थीं। ईशा के लिए, डिंपल के लुक को अपनाना सम्मान की बात थी ।




यहाँ विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि इस शो में वह दिग्गज अभिनेत्री के साथ स्क्रीन साझा कर रही है। अपने शो के बारे में ईशा कहती हैं, “इस शो की कहानी राजस्थान पर आधारित है और इसलिए मेरे चरित्र बड़ी बहू का एक विशेष तरह का पहनावा है। इस चरित्र के लिए सही लुक पाने लिए मुख्य स्रोत रुदाली में डिंपल मैम का लुक था। मैंने अपने चरित्र को स्वाभाविक बनाने के लिए फिल्म रुदाली को दोबारा देखा था ।



सीरीज़ सास बहु और फ्लेमिंगो एक क्राइम ड्रामा है जो कोकीन बनाने वाली रानी कोऑपरेटिव के इर्द-गिर्द घूमती है । रानी इस काम को हस्तशिल्प और जड़ी-बूटियाँ बनाने के दिखावे के पीछे किया करती है। सीरीज़ में राधिका मदान, अंगिरा धर, दीपक डोबरियाल, मोनिका डोगरा और नसीरुद्दीन शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ईशा बिजली उर्फ बड़ी बहू का किरदार निभा रही हैं। यह शो डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रहा है।

Saturday, 6 May 2023

फिल्म Rainbow में पुष्पा की श्रीवल्ली Rashmika Mandanna

 


#AlluArjun की एक्शन फिल्म #PushpaTheRise में श्रीवल्ली की भूमिका ने दक्षिण की स्थापित अभिनेत्री #RashmikaMandanna की हिंदी पेटी के दर्शकों के मध्य उनकी पहचान बना दी.




यही कारण है कि #MissionMajnu के फ्लॉप हो जाने के बाद भी दर्शकों में रश्मिका की फिल्म देखने की इच्छा शेष है. इसीलिए हिंदी दर्शकों को रश्मिका मंदाना तेलुगु फिल्म रेनबो की प्रतीक्षा है, जो एक महिला केंद्रित ड्रामा है।




शांतारुबन द्वारा निर्देशित और ड्रीम वारियर पिक्चर्स द्वारा की इस फिल्म की शूटिंग बड़ी गति से की जा रही है। फिल्म में रश्मिका के नायक शकुंतला के दुष्यंत देव मोहन है. दर्शक देखना चाहते हैं कि नायक प्रधान फिल्मों से भी अपनी पहचान बना लेने वाली रश्मिका रेनबो में किस प्रकार के सतरंगी सपने दिखाती है.




रश्मिका की आगामी फिल्मों में बॉलीवुड फिल्म एनिमल हैं, जिसमे वह रणबीर कपूर नायिका है। वह एक अन्य तेलुगु फिल्म में नितिन के साथ भी अभिनय कर रही है। उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक पुष्पा के सीक्वल पुष्पा द रूल में रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म देखी जायेंगी.

Aryan Khan के लिए Shahrukh Khan



पठान अभिनेता शाहरुख़ खान, अब अपने बेटे को नए ढंग से सिनेमा के परदे पर उतारने जा रहे हैं.




उनका यह नया ढंग, आर्यन के निर्देशक के रूप में दिखाई देगा. यह कोई पूरी लम्बाई की फिल्म नहीं, बल्कि छः कड़ियों वाली श्रंखला होगी.




इस श्रंखला का निर्माण शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जाएगा.




सोशल मीडिया पर छाई रिपोर्ट के अनुसार  इस श्रृंखला को स्टारडम शीर्षक के अंतर्गत बनाया जायेगा. इस श्रृंखला के लेखक निर्देशक आर्यन खान होंगे. स्टारडम भारतीय सिनेमा उद्योग पर आधारित होगी.




इस विवरण से ऐसा प्रतीत होता है कि शाहरुख़ खान अपने बेटे को लेकर काफी सुरक्षित कदम उठा रहे है. वह आर्यन खान को फिल्म बनाने का अनुभव देना चाहते है. उनके अनुभव के बाद, वह उन्हें अभिनेता के रूप में भी उतार सकेंगे.




आर्यन खान को श्रृंखला का निर्देशक भी केवल छः कड़ियों में बनाया गया है. इतनी कड़ियों में कंपनी को बहुत आर्थिक हानि भी नहीं होगी और आर्यन की प्रतिभा का भी पता चल जाएगा.




आर्यन को श्रृंखला लिखने के लिए अनुभव सामग्री शाहरुख़ खान ने ही जुटा दी होगी. अब यह आर्यन खान पर निर्भर करेगा कि वह अपने पिता और दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाते है.




रही बात एक विज्ञापन फिल्म की तो इस फिल्म में आर्यन खान अपने पिता के साथ अभिनय भी कर रहे थे और उन्हें निर्देशित भी कर रहे थे. शाहरुख़ खान के स्थापित ब्रांड पर यह विज्ञापन फिल्म प्रभावित करती थी. क्या आर्यन खान ऐसा ही प्रभाव श्रृंखला स्टारडम में भी कर पाएंगे?

Mimmoh की फिल्म Rosh


 

कैसी विडम्बना है कि मिमोह चक्रवर्ती का आज भी परिचय या तो पिता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे या फिर अनुपमा की काव्या मदालसा शर्मा के पति के रूप में कराया जाता है. =




हालाँकि, मिमोह का हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय २००८ में प्रदर्शित फिल्म जिमी से हुआ था. मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर के हिट गीत जिमी जिमी जिमी, आजा आजा आजा से प्रेरित वाली राज एन सिप्पी निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो लड़खड़ाई ही, मिमोह भी अभिनय की पटरी से उतर गए.




यद्यपि, जिमी के बाद मिमोह की एक दस के लगभग फिल्में प्रदर्शित हुई. पर कोई भी फिल्म उन्हें हिट नहीं कर सकी. यहाँ तक कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव पर फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव में उनकी शिवपाल सिंह की भूमिका भी मिमोह को दर्शक नहीं दे सकी.




अब इन्ही मिमोह की १२वी फिल्म क्राइम थ्रिलर रोष है. जो १२ मई २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म हत्या रहस्य है. इस फिल्म में मिमोह के साथ यश राज, निकिता सोनी और अलीना राय सह भूमिकाओं में है. फिल्म के लेखक, निर्देशक, पटकथाकार, संवाद और गीत लेखक जयवीर पंघाल हैं. #Rosh #MimohChakraborty #YashRaj #NikitaSoni #AlinaRai #JayveerPanghaal


क्यों भागता फिर रहा है Shahrukh Khan का Jawan

 


देखिये ती कुछ हफ़्तों पहले #पठान जैसी हजार करोडिया फिल्म देने वाले शाहरुख़ खान के इस ५७ साला जवान की हालत क्या हो गई है!




ऐसा अनुभव किया गया था कि पठान हीरो की दक्षिण के निर्देशक एटली के साथ फिल्म जवान को दर्शक हाथों हाथ लेंगे. फिल्म के प्रदर्शन की तिथि २ जून २०२३ घोषित होते ही सोशल मीडिया पर दर्शक प्रेम की बारिश होने लगेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऐसा लगा ही नहीं कि १००० करोडिया एक्टर की फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है. ऎसी ठंडी प्रतिक्रिया को देखते हुए जवान के पठान के ५५.९ करोड़ के निकट आना तो दूर उसे निहार पाना भी कठिन था. एक हजार करोड़ से अधिक के लाइफटाइम का प्रश्न ही नहीं उठता था.





दो हफ्ते बाद ही १६ जून को प्रभास की फिल्म आदिपुरुष प्रदर्शित होने जा रही थी. बजरंगबली की ललकार में पठान की नाली टूटनी ही थी. इसलिए जवान की प्रदर्शन की तिथि को २३ जून २०२३ में बदलने की सोची गई. पर मैदान खाली नहीं था. अजय देवगन डटे हुए थे. कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने भी जवान की हवा निकाल दी. जुलाई में हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मे कतारबद्ध थी. ११ अगस्त को प्रदर्शित हों रही रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और सनी देओल की ग़दर एक प्रेम कथा २ का सामना करना जवान के पैर कंपा देने के लिए पर्याप्त था. इसके बाद, २५ अगस्त की तिथि हवा में उछाली गई. उद्देश्य था रक्षा बंधन के दर्शकों को जुटाना. पर शाहरुख़ खान की जैसी इमेज बनी हुई है, उसे देखते हुए जवान के लिए हिन्दू जमावड़ा जुटाना संभव नहीं था. जवान पर आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल २ की पूजा भारी पड़ रही थी.




अब, जवान को ७ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित किये जाने की योजना है. पर क्या फुकरे ३ का फुकरापन जवान को नहीं सताएगा? क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा का योद्धा इस ५७ के जवान को पसीने नहीं ला देगा ? प्रतीक्षा कीजिये जवान के छविगृहों में आने की.

Prabhas के जूते में Bellamkonda Srinivas के पाँव !


 


१२ मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही रीमेक फिल्म छत्रपति कुछ विशेष है. इस फिल्म के नायक तेलुगु फिल्म अभिनेता बेल्लामकोंडा श्रीनिवास का हिंदी छत्रपति से हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है. फिल्म के निर्देशक वीवी नायक है. फिल्म को वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है.




हिंदी छत्रपति इस दृष्टि से विशेष है कि यह अभिनेता प्रभास और निर्देशक एस एस राजामौली की पहली फिल्म तेलुगु भाषा की छत्रपति की रीमेक है, जो १६ सितम्बर २००५ को प्रदर्शित हुई थी. यह प्रभास और राजामौली की जोडी की पहली तेलुगु फिल्म थी. फिल्म को वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है. इस फिल्म की सफलता की सुगंध, प्रभास-राजामौली की जोड़ी की बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों से हिंदी पेटी तक पहुँच गई थी.




छत्रपति (२००५) की कहानी श्रीलंका के शरणार्थियों पर केन्द्रित है, जिसमे एक युवक अपने माँ और परिवार से बिछुड़ जाता है. वह उनकी खोज में एक बस्ती में रहने लगता है, जहाँ वह बस्ती वालों को स्थानीय दबंग से बचाता है और उनके हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रहता है.




१२ मई २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म का कथानक पाकिस्तान से आये शरणार्थियों की दशा पर है. बाकी पूरा कथानक २००५ की छत्रपति जैसा ही है.फिल्म में बेल्लामकोंडा श्रीनिवास का दबंग के गुंडों से मारामारी करने के बाद शेष समय नुसरत भरुचा के साथ  रोमांस में बीतता है. फिल्म के दबंग शरद केलकर है. फिल्म के निर्माता पेन इंडिया के जयंतीलाल गाडा, धवल गाडा और अक्षय गाडा है.

Monday, 1 May 2023

Mithun Chakraborty में बेटे की फिल्म ROSH का ट्रेलर

Salman Khan को लगा डर, Kangana Ranaut ने कहा डरने की जरूरत नहीं



देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर फिल्म
#Emergency का निर्माण और निर्देशन तथा फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका करने वाली बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत लगता राजनीति में उतरने जा रही है.



देहरादून उत्तराखंड पहुंची कंगना रानौत की पत्रकार वार्ता से तो ऐसा ही लगता है. वह बड़ी ही चतुराई से पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दे रही थी.




उदाहरण के रूप में उन्होंने दुबई में सलमान खान द्वारा भारत को सुरक्षित न बताये जाने पर सवाल को लेकर कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं.




उन्होंने २०२४ के चुनाव भी २०१९ वाला परिणाम देंगे की भविष्यवाणी की. एक ही सेक्स में शादी को समर्थन दे कर उन्होने अपने मतदाता बढाने का प्रयास किया.




साथ चल रहे विधायक के काम की सराहना करते हुए, उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह इनसे और ज्यादा काम लें. #kanganaranaut

Aryan Khan के लिए Shahrukh Khan का Stardom !



पठान अभिनेता शाहरुख़ खान, अब अपने बेटे को नए ढंग से सिनेमा के परदे पर उतारने जा रहे हैं.




उनका यह नया ढंग, आर्यन के निर्देशक के रूप में दिखाई देगा. परन्तु, यह भी कोई पूरी लम्बाई की फिल्म नहीं, बल्कि छः कड़ियों वाली श्रंखला होगी.




इस श्रंखला का निर्माण शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जाएगा. सोशल मीडिया पर छाई रिपोर्ट के अनुसार  इस श्रृंखला को स्टारडम शीर्षक के अंतर्गत बनाया जायेगा. इस श्रृंखला के लेखक- निर्देशक आर्यन खान होंगे. स्टारडम भारतीय सिनेमा उद्योग पर आधारित होगी.




इस विवरण से ऐसा प्रतीत होता है कि शाहरुख़ खान अपने बेटे को लेकर काफी सुरक्षित कदम उठा रहे है. वह आर्यन खान को फिल्म बनाने का अनुभव देना चाहते है. उनके अनुभव के बाद, वह उन्हें अभिनेता के रूप में भी उतार सकेंगे.




आर्यन खान को श्रृंखला का निर्देशक भी केवल छः कड़ियों में बनाया गया है. इतनी कड़ियों में कंपनी को बहुत आर्थिक हानि भी नहीं होगी और आर्यन की प्रतिभा का भी पता चल जाएगा.




रही बात आर्यन को श्रृंखला लिखने की तो इसके लिए अनुभव सामग्री शाहरुख़ खान ने ही जुटा दी होगी. अब यह आर्यन खान पर निर्भर करेगा कि वह अपने पिता और दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाते है.




रही बात एक विज्ञापन फिल्म की तो इस फिल्म में आर्यन खान अपने पिता के साथ अभिनय भी कर रहे थे और उन्हें निर्देशित भी कर रहे थे. शाहरुख़ खान के द्वारा स्थापित ब्रांड पर यह विज्ञापन फिल्म प्रभावित करती थी. क्या आर्यन खान ऐसा ही प्रभाव श्रृंखला स्टारडम में भी कर पाएंगे?

Wednesday, 12 April 2023

Zee5 पर U- Turn में AlayaF

 


जी ५ पर २८ अप्रैल २०२३ से एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म यू-टर्न प्रसारित होने जा रही है. यह फिल्म एक उत्साहित नवोदित महिला पत्रकार की है, जो एक रहस्यमय यू टर्न से मुड़ने वाले मोटर साइकिल सवारों की मृत्यु के रहस्य को जानना चाहती है. अब यह बात दूसरी है कि इस खोज में स्वयं उसकी जान पर बन आती है.




यू टर्न, रीमेक फिल्म है. यह २०१८ में  प्रदर्शित, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्म यू टर्न की अधिकारिक रीमेक है. तमिल- तेलुगु यू टर्न में पत्रकार की भूमिका सामंथा अक्किनेनी (सामंथा) ने की थी. हिंदी रीमेक में इस भूमिका को अलिया एफ कर रही है.



जैसा कि फिल्म प्रेमी जानते हैं कि अलिया, गुजरे ज़माने के अभिनेता कबीर बेदी की नातिन है तथा पूजा बेदी की बेटी है. अलिया का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन (२०२०) से हुआ था. फिल्म विशेष सफल नहीं रही. पर अलिया को पहचान मिली. उनकी दूसरी फिल्म फ्रेडी (२०२२) प्रदर्शित हुई थी. यू टर्न उनकी तीसरी फिल्म है.




मूल यू टर्न को पवन कुमार ने लिखा और निर्देशित किया था. तेलुगु फिल्म, पवन कुमार की ही कन्नड़ फिल्म की रीमेक थी. हिंदी यू टर्न को. आरिफ खान ने, राधिका आनंद और परवेज शेख के साथ लिखा है. हिंदी फिल्म २ घंटा २० मिनट के अंतराल की है.