Thursday, 30 October 2025

१९ मार्च २०२६ को ही प्रदर्शित होगी #Yash की #ToxicAFairyTaleforGrown-Ups



अटकलों पर विराम लग चुका है। रॉकिंग स्टार यश की प्राचीन गैंगस्टर फिल्म टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स'निर्धारित तिथि १९ मार्च २०२६ को ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी फिल्म के स्थगित होने की अटकलों के बीच, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने निर्माताओं से संपर्क कर स्थिति की पुष्टि की और फिर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 

 




प्रोडक्शन टीम से बात करने के बाद, तरण ने स्पष्ट किया कि फिल्म तय समय पर चल रही है, पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम अप्रैल में शुरू हो गया था, ठीक उसी समय जब यश ने मुंबई में रामायण की शूटिंग शुरू की थी। फिल्मांकन का अंतिम चरण वर्तमान में बैंगलोर में चल रहा है, और जनवरी २०२६ से बड़े पैमाने पर प्रचार शुरू होने की उम्मीद है। 





इस पुष्टि के बाद, फिल्म के प्रोडक्शन बैनरों में से एक, केवीएन प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर एक उलटी गिनती पोस्ट साझा करके रिलीज योजना को मजबूत किया: "140 दिन बाकी हैं...

उनकी अदम्य उपस्थिति,

क्या आपका अस्तित्व संकट है?

#ToxicTheMovie दुनिया भर में १९-०३-२०२६ को रिलीज़ होगी।” 



 

रिलीज़ की तारीख गुड़ी पड़वा, उगादि और क्षेत्रीय नववर्ष के जश्न के साथ-साथ ईद के मौके पर पड़ने वाले प्रमुख त्योहारों के बीच में है, जिससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों का भरपूर उत्सव मनाने का अवसर मिलेगा। इससे केजीएफ के बाद यश के बड़े पर्दे पर वापसी वाली फिल्म टॉक्सिक को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।





गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अंग्रेजी और कन्नड़ में एक साथ शूट की गई है, और हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।





केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत वेंकट के. नारायण और यश द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स उत्सव के माहौल में देशव्यापी और वैश्विक रिलीज के साथ उत्सव के माहौल को प्रज्ज्वलित करने की तैयारी में है।

क्या #DeDePyaarDe2 में दर्शकों को #JhoomSharaabi से झुमा पाएंगी #RakulPreetSingh ?



आगामी १४ नवम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म 'दे दे प्यार दे २' का गाना 'झूम शराबी' कल २९ अक्टूबर, २०२५ को रिलीज़ हुआ। इस गीत के सब कुछ अर्थात गायक, संगीतकार और गीतकार यो यो हनीसिंह है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ में इस गीत को फिल्म की नायिका रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन और यो यो हनी सिंह पर फिल्माया गया है।





इस गीत के माध्यम से, गायक संगीतकार यो यो हनी सिंह और निर्माता लव रंजन ने, १९७४ में प्रदर्शित फिल्म ५ राइफल्स के अज़ीज़ नाज़ा की गई कव्वाली झूम बराबर झूम शराबी की रेण मार दी है।  इतना ही नहीं, गीत का फिल्मांकन भी उतना ही घटिया और अश्लील है। रकुल प्रीत सिंह साठ के दशक की नर्तकियों की तरह नृत्य करती है। अब यह बात दूसरी है कि दर्शकों को इस गीत में भी रकुल रस मिल रहा है।





अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दे दे प्यार दे २, १४ नवंबर, २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ का कथानक, २०१९ की हिट फिल्म दे दे प्यार दे से आगे का है। किन्तु, जहाँ २०१९ की आकिव अली निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ तब्बू की सशक्त  उपस्थिति थी  तथा इस तिकड़ी का साथ जिम्मी शेरगिल, आलोकनाथ और कुमुद मिश्रा दे रहे थे।





वही सीक्वल फिल्म में तब्बू नहीं है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल की ऑड जोड़ी का साथ देने के लिए आर माधवन, रकुल के पिता की  भूमिका में है और गौतमी कपूर उनकी माँ बनी है । इस फिल्म में जावेद जाफरी और उनके असफल फिल्म अभिनेता बेटे मीजान  जाफरी की जोड़ी बनाई गई है। अन्य भूमिकाओं में ईशा दत्ता है।




आज से छह साल पहले लव रंजन और तरुण जैन की कलम से बूढ़े का जवान लड़की से रोमांस खिल उठा था। क्या वैसा ही रोमांस, छह साल बाद यह जोड़ी फिर से जगा अपायेगी ?   उम्मीद तो कम लगती है। 

#RajkummarRao के साथ #AdityaNimbalkar की फिल्म में #TanyaManiktala

 


अभिनेत्री तान्या माणिकतला अब राजकुमार राव के साथ फिल्ममेकर आदित्य निम्बालकर की आगामी फिल्म में नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म भारत की शिक्षा प्रणाली की वास्तविकताओं पर आधारित है। यह तीनों का एक अनोखा सहयोग है जो देश के सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों में से एक पर गहराई से प्रकाश डालने वाला है।




 

आदित्य निम्बालकर द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाले शैक्षणिक दबाव, भावनात्मक संघर्ष और तंत्रगत चुनौतियों को ईमानदारी से दिखाएगी। तान्या फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं, जो कहानी का भावनात्मक आधार है।





 

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “यह फिल्म इसमें जुड़े सभी लोगों के लिए बेहद व्यक्तिगत है। आदित्य ने इस विषय को बहुत गहराई से समझा है और राजकुमार व तान्या दोनों ने अपने किरदारों में शानदार संवेदना डाली है। खासकर तान्या का किरदार उन कई युवाओं की आवाज़ को दर्शाता है जो इस जटिल और मांगलिक शिक्षा व्यवस्था में अपनी राह खोजने की कोशिश कर रहे हैं।”





 

‘ए सूटेबल बॉय’, ‘टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स’ और ‘पी.आई. मीना’ जैसी परियोजनाओं में अपने सशक्त और दिल को छू लेने वाले अभिनय के लिए जानी जाने वाली तान्या, एक बार फिर एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने जा रही हैं जो सशक्त कहानी कहने और सामाजिक प्रासंगिकता का संगम है।




 

राजकुमार राव न केवल फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं बल्कि इसके निर्माता भी हैं, जबकि निर्देशन की कमान आदित्य निम्बालकर संभाल रहे हैं। यह फिल्म भारत के उन लाखों युवाओं के अनुभवों को उजागर करने वाली एक भावनात्मक और विचारोत्तेजक कहानी होगी, जो शिक्षा व्यवस्था के दायरे में अपने सपनों को आकार देने की कोशिश कर रहे हैं।

#PankajTripathi, #Ali Fazal और #ShwetaTripathi ने बनारस में पूरा किया #Mirzapur:The Movie का शिड्यूल

 



 

‘मिर्जापुर: द मूवी’ का इंतज़ार अब और भी रोमांचक हो गया है! दर्शकों के चहेते पावरहाउस तिकड़ी, पंकज त्रिपाठी (कलीन भैया), अली फज़ल (गुड्डू पंडित) और श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता) – ने फिल्म के बहुप्रतीक्षित बनारस शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दो हफ्तों तक चले इस गहन और जीवंत शूट ने बनारस की आध्यात्मिक गलियों और घाटों पर एक बार फिर ‘मिर्जापुर’ का रंग बिखेर दिया। शूटिंग के दौरान की झलकियाँ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस में भारी उत्साह देखने को मिला। अब फिल्म का अगला शेड्यूल दिवाली के बाद मुंबई में शुरू होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पंकज त्रिपाठी ने बनारस में शूटिंग को लेकर कहा,“मिर्जापुर ने मुझे मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय किरदार दिया है। बनारस में शूट करना, जहाँ से सब शुरू हुआ था, अपने आप में एक आध्यात्मिक अनुभव जैसा लगा। इस शहर की ऊर्जा अद्भुत है – यहाँ शांति भी है, अराजकता भी, भक्ति भी है और ड्रामा भी। हर बार यहाँ शूट करते हुए मन कृतज्ञता से भर जाता है। लोगों ने जो प्यार हमें इस शेड्यूल में दिया, वो दिल छू लेने वाला था। एक बार फिर महसूस हुआ कि मिर्जापुर कितनी गहराई से दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अली फज़ल ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “बनारस हमेशा से घर जैसा महसूस होता है। यहीं गुड्डू पंडित ने अपनी पहचान और अपनी आग पाई थी। ‘मिर्जापुर: द मूवी’ के लिए यहाँ लौटना कई यादें ताज़ा कर गया, सिर्फ पिछले सीज़न्स की नहीं, बल्कि उस सफर की भी जो हमने एक टीम और किरदारों के रूप में तय किया है। लोगों की गर्मजोशी, घाटों की हलचल और शहर का जादू – ये सब कहानी को और भी गहराई देते हैं। हमने इस शेड्यूल को एक खूबसूरत नोट पर खत्म किया है, और मैं अगले चरण का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

श्वेता त्रिपाठी ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा,“हर बार जब मैं बनारस में शूट करती हूँ, लगता है जैसे ज़िंदगी एक पूरा चक्र पूरा कर रही हो। ‘मसान’ से लेकर ‘मिर्जापुर’ तक, इस शहर ने मेरे अभिनय सफर के कई खास पल देखे हैं। ‘गोलू’ का किरदार मेरे लिए ताकत, साहस और विकास की कहानी है, और बनारस उस भावना को एक अलग ही रूप में जीवंत कर देता है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वह आगे कहती हैं,“मुझे गोलू कहलाना पसंद है। ये सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि हर घर का नाम है और सबके दिल के करीब है। गोलू मेरे साथ बढ़ी है, और ये देखना अद्भुत है कि दर्शक उसे कितना प्यार करते हैं। यहाँ के लोगों ने हमें जितना अपनापन और स्नेह दिया, वो बेहद भावुक कर देने वाला था। ये शेड्यूल गहन भी था और आत्मीय भी। मैं इस शहर का एक हिस्सा अपने साथ लेकर मुंबई के अगले शेड्यूल की ओर बढ़ रही हूँ।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बनारस शेड्यूल के पूरा होने के साथ ही, ‘मिर्जापुर: द मूवी’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म वादा करती है कि वह मिर्जापुर के उसी मूल को वापस लाएगी जिसने इसे एक फेनोमेनन बना दिया था। शक्ति, बदला, भावना और यादगार किरदारों की एक बार फिर भव्य सिनेमाई प्रस्तुति होगी ।

अदालतों से लेकर प्रेम कहानियों तक नवम्बर दिसम्बर की फ़िल्में

 


साल २०२५ समाप्त होने को है। इस साल के मात्र दो महीने शेष है। किन्तु, शेष नवम्बर और दिसम्बर, हिंदी फिल्मों की दृष्टि से विशिष्ट हो सकते है। इन शेष दो महीनों में, फिल्मों की नई लहर, कुछ अनुभवी और कुछ उभरते हुए, नए विचारों, साहसिक शैलियों और अविस्मरणीय अभिनय के साथ कहानी कहने की कला को नई परिभाषा देने के लिए तैयार हैं। दमदार कोर्टरूम ड्रामा से लेकर दिल को छू लेने वाले रोमांस और ज़बरदस्त देशभक्ति की कहानियों तक की यात्रा तय करने वाली यह फिल्मे फिल्म प्रेमियों के लिए एक यादगार साल बनाने जा रही हैं। 





सुपर्ण वर्मा की हक- द फैमिली मैन  और राणा नायडू से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, सुपर्ण वर्मा हक़ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह एक रोमांचक कोर्टरूम ड्रामा है, जो आस्था, न्याय और प्रेम की पड़ताल करता है। इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत यह फिल्म १९८६ के शाहबानो केस का सेलुलॉइड पर चित्रण है। भावनात्मक रूप से बहुस्तरीय किरदार और गहन दुनिया रचने के लिए जाने जाने वाले सुपर्ण एक बार फिर अपनी गहराईपूर्ण कहानी कहने की कला को सामने लाते हैं। हक़ सिर्फ़ एक और कानूनी ड्रामा नहीं है — यह एक विचारोत्तेजक कहानी है जो क्रेडिट रोल होने के बाद भी दर्शकों को लंबे समय तक सोचने पर मजबूर कर देगी। यह फिल्म ७ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। 



 

 

अंशुल शर्मा की दे दे प्यार दे २ : दे दे प्यार दे की सफलता के बाद, निर्देशक अंशुल शर्मा इसके बहुप्रतीक्षित सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं। रोमांस, हास्य और पारिवारिक ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण फिल्म दे दे प्यार दे  में अजय देवगन एक ऐसी कहानी में वापसी कर रहे हैं जो दिल को छू लेने वाली और मनोरंजक दोनों है। भावना और हास्य के बीच संतुलन बनाने की अंशुल की क्षमता इसे साल की सबसे प्रतीक्षित त्योहारी रिलीज़ में से एक बनाती है। यह फिल्म १४ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। 

 



 

रजनीश 'रज़ी' घई की १२० बहादुर : धाकड़ से अपनी छाप छोड़ने के बाद, रजनीश 'राज़ी' घई सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक देशभक्तिपूर्ण एक्शन ड्रामा,१२० बहादुर लेकर वापस आ रहे हैं। दमदार कलाकारों और ज़बरदस्त कहानी के साथ, यह फिल्म भावना, साहस और भव्यता का एक समान स्तर प्रदान करती है। अपनी आकर्षक दृश्य शैली और सिनेमाई ऊर्जा के लिए जाने जाने वाले, घई निश्चित रूप से २०२५ में देखने लायक फिल्म प्रस्तुत करेंगे । यह फिल्म २१ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। 






 

आनंद एल राय की तेरे इश्क में : जब प्रेम कहानियों की बात आती है, तो आनंद एल. राय रोमांस के जादू का एक अलग ही तड़का लगाते है। वह इसे फिल्म तेरे इश्क में फिर वापस ला रहे हैं। राय अपनी बहुचर्चित फिल्म रांझणा के बाद धनुष के साथ फिर से एक और भावनात्मक रूप से समृद्ध प्रेम कहानी प्रस्तुत करने जा रहे हैं। यह फिल्म रिश्तों की गर्मजोशी और पुरानी यादों से भरपूर है। फिल्म में भावपूर्ण संगीत है, दिल को छू लेने वाली भावनाएँ हैं। यह फिल्म स्थापित करेगी कि आनंद एल राय भारत के सबसे बेहतरीन प्रेम कहानीकारों में से एक क्यों हैं। यह फिल्म २८ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। 

 





आदित्य धर की धुरंधर : उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, आदित्य धर "धुरंधर" के साथ वापसी कर रहे हैं - देशभक्ति और भावनाओं से ओतप्रोत एक और महत्वाकांक्षी, बड़े पैमाने की फिल्म। दिल और तीव्रता के मिश्रण के लिए जाने जाने वाले, धर गर्व और उद्देश्य से ओतप्रोत कहानियाँ गढ़ते रहते हैं। धुरंधर के साथ, वह एक और सिनेमाई तमाशा पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसमें पैमाने, कहानी और आत्मा का संगम है। यह फिल्म ५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। 

धर्मेन्द्र और विनोद खन्ना के बावजूद हेमा मालिनी की फ्लॉप फिल्म टेल मी ओ खुदा !



इस पर विवाद की तकनीकी गुंजाईश है कि हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित और २७ अक्टूबर २०११ को प्रदर्शित फिल्म टेल मी ओ खुदा, उनकी निर्देशित दूसरी फिल्म थी या तीसरी फिल्म थी।  इसमें भी विवाद है कि फिल्म हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म की रीमेक थी या मौलिक फिल्म थी।  किन्तु, यह सुनिश्चित है कि बड़ी और लोकप्रिय स्टारकास्ट के बाद भी फिल्म  दर्शक बटोर पाने में असफल रही थी। 





दिल आशना है (१९९२) के बाद हेमा मालिनी की निर्देशक रूप  में वापसी  फिल्म टेल मी ओ खुदा को दिल आशना है का रीमेक बताया जाता है। फिल्म को पहले निर्देशक मयूर पुरी निर्देशित कर रहे थे। किन्तु, क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से निर्माता हेमा मालिनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बाद में हेमा मालिनी ने निर्देशन की कमान संभाली और फैसला किया कि मयूर पुरी का नाम क्रेडिट में नहीं लिया जाएगा।





फिल्म की नायिका ईशा देओल पहली बार अपने माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ अभिनय कर रही थी । फिल्म में भी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, ईशा के माता-पिता बने थे। 





टेल मी ओ खुदा की कहानी, हेमा मालिनी द्वारा ही निर्देशित और १९९२ में प्रदर्शित फिल्म दिल आशना है से काफी मिलती-जुलती थी। इस फिल्म में हॉलीवुड फिल्म मामा मिया (२००८) की कुछ छाप भी देखी गई 





वैसे टेल मी ओ खुदा, हेमा मालिनी की निर्देशित दूसरी फिल्म थी।  उन्होंने सोलह साल बाद फिल्म निर्देशन में वापसी की थी। अन्यथा, उनकी विगत निर्देशित फिल्म टीवी फिल्म मोहिनी (१९९५) थी ।





फिल्म टेल मी ओ खुदा जनवरी २०११ में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन हेमा मालिनी ने इस समय प्रदर्शित होने जा रही अपने पति की फिल्म यमला पगला दीवाना के साथ अपनी फिल्म रिलीज़ न करने का फैसला किया। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनके सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे। कोई खरीदार न मिलने के कारण भी फिल्म की रिलीज़ कई महीनों तक टलती रही।





हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल की वापसी के लिए इस फिल्म को लॉन्च किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन बहुत बुरा रहा। ईशा देओल ने तीन साल बाद फिल्मों में वापसी की थी।





फिल्म की शूटिंग महबूब स्टूडियो में हुई थी। फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा तुर्की में फिल्माया गया था, जिसमें तुर्की स्टार मेल्टेम कुम्बुल ने अतिथि भूमिका निभाई थी। वीडियोकॉन ने पोस्टरों पर फिल्म का प्रचार किया था।





धर्मेंद्र और हेमा मालिनी  की जोड़ी, बॉलीवुड फिल्मों की हिट जोड़ियों में सम्मिलित है।  टेल मी ओ खुदा से पूर्व इस जोड़ी ने १९८७ में प्रदर्शित फिल्म जान हथेली पे में जोड़ी बनाई थी। इस प्रकार से टेल मी ओ खुदा में यह जोड़ी २३ साल बाद एक साथ आ रही थी ।





अभिनेता फारुख शेख भी इस फिल्म में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर के साथ पहली और आखिरी बार नजर आए।





विनोद खन्ना ने पहली बार, देओल परिवार के सभी सदस्यों के साथ काम किया था। विनोद खन्ना, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ कई फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। वह क्षत्रिय में सनी देओल, क्रांति में बॉबी देओल और अब टेल मी ओ खुदा फिल्म में ईशा देओल के साथ अभिनय कर रहे थे । विनोद खन्ना ने केवल धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल के साथ कोई फिल्म नहीं की।





यह विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी। फिल्म ईना मीना डीका (१९९४) के सत्रह साल बाद ऋषि कपूर और विनोद खन्ना ने इस फिल्म में साथ काम किया था।





धर्मेंद्र और विनोद खन्ना भी १९९३ में प्रदर्शित सितारा बहुल फिल्म क्षत्रिय के बाद टेल मी ओ खुदा में एक साथ काम किया था। यह इन दोनों की एक साथ अंतिम फिल्म थी।

#VishnuVishal की तमिल #Aaryan ३१ अक्टूबर से !



तमिल फिल्म अभिनेता विष्णु विशाल  वर्दी में वापस आ रहे हैं। वह  फ़िल्म निर्माता प्रवीण के० द्वारा निर्देशित और विष्णु विशाल स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, मनोरंजक खोजी थ्रिलर फिल्म आर्यन में डीसीपी नाम्बि की भूमिका कर रहे है।  यह फिल्म एक दृढ़ निश्चयी पुलिसवाले और एक निर्दयी षड्यंत्रकर्ता के बीच टकराव की कहानी है। इस फिल्म में विष्णु के अतिरिक्त सेल्वाराघवन, श्रद्धा श्रीनाथ और मानसा चौधरी इस गहन पुलिस ड्रामा फिल्म में व्यक्तिगत भावनाओं का मिश्रणकर रहे  है। 





फिल्म का  कथानक रोचक है।  फिल्म में सीरियल किलर अपराध करने से ठीक एक घंटे पहले पीड़ित का नाम सार्वजनिक रूप से घोषित कर देता है। फिल्म का ट्रेलर भी बिल्ली और चूहे की रोमांचक दौड़ से प्रारम्भ होता है। विशेष तथ्य यह है कि यह कथानक भावनात्मक पहलुओं के साथ साथ सघन रूप से बुनी गई अपराध को नाटकीय कथानक में परिवर्तित करता है।  




एक रोचक तथ्य यह कि अभिनेता विष्णु विशाल, जो इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं, ने फिल्म का नाम अपने बेटे आर्यन के नाम पर आर्यन रखा है।यह  एक ऐसा विकल्प जो इस परियोजना में व्यक्तिगत गहराई लाता है।





विष्णु विशाल इस फिल्म को अपनी सबसे अधिक भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई कृतियों में से एक बताते है। उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा, "यह सिर्फ़ एक और थ्रिलर नहीं है। यह उन विकल्पों के बारे में है जो हम तब चुनते हैं जब कर्तव्य मानवता से टकराता है।"





तमिल में निर्मित फिल्म आर्यन का तमिल संस्करण ३१ अक्टूबर, २०२५ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो जायेगा। तेलुगु संस्करण का प्रदर्शन ७ नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस एक सप्ताह की देरी, ३१ अक्टूबर को ही प्रदर्शित हो रही दो फिल्मों बाहुबली: द एपिक और मास जथारा से सीधे टकराव से बचने के लिए एक रणनीतिक के अंतर्गत लिया गया निर्णय है । 





फ़िल्म आर्यन के विषय में एक रहस्योद्घाटन करते हुए, विष्णु विशाल ने बताया कि आर्यन के हिंदी रूपांतरण को लेकर शुरुआती बातचीत हुई थी, जिसमें खलनायक की भूमिका के लिए आमिर खान पर विचार किया गया था। हालाँकि ये बातचीत आगे नहीं बढ़ी, लेकिन इस तरह के सहयोग का विचार ही कहानी की सार्वभौमिक अपील और फिल्म निर्माताओं की इसे भाषाई सीमाओं से परे ले जाने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करता है। यह आर्यन की मज़बूत कथात्मक नींव का प्रमाण है, जो बॉलीवुड के बेहतरीन दिमागों का ध्यान खींचने के लिए पर्याप्त रूप से सम्मोहक है।





आर्यन की अधिकांश शूटिंग चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि में की गई है।  जिसमें लंबे रात के दृश्य और विस्तृत एक्शन कोरियोग्राफी शूट की गई थी। विष्णु विशाल ने संकेत दिया कि फिल्म के कुछ तत्व मलयालम हिट कन्नूर स्क्वाड से प्रेरित हैं। विशेषकर, इसकी प्रक्रियात्मक प्रामाणिकता और भावनात्मक गहराई से।  





निर्माता अभिनेता विष्णु विशाल ने फिल्म के प्रचार के समय दर्शकों से अनुरोध किया कि वह फिल्म देखने के बाद फिल्म के बड़े ट्विस्ट को सोशल मीडिया पर बताये नहीं।  






आर्यन को सेंसर द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र दिया गया है। इससे आर्यन का  रोमांच रोमांच बड़े वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन कर पाने में सफल होगा । तमिल आर्यन कल ३१  अक्टूबर से  दर्शकों को परदे से बांधे रखने के लिए आ रही है। आर्यन आशा करते हैं कि फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होगी।  

Wednesday, 29 October 2025

#KamalHaasan की वापसी कराने वाली #AmarHain बन गई #ThugLife



तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने, २०१५ के मध्य में, एक फिल्म अमर हैं की घोषणा की थी।  उस समय, कमल  हासन की, २०१३ की मोहनलाल अभिनीत हिट मलयालम फिल्म दृश्यम की, तमिल रीमेक फिल्म पापनाशम प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म की सफलता से उत्साहित कमल हासन ने, बॉलीवुड में दमदार वापसी के लिए फिल्म अमर रहे की घोषणा की थी।  इस फिल्म में, कमल हासन के साथ बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान काम करने वाले थे।





अमर हैं की स्क्रिप्ट स्वयं कमल हासन ने लिखी थी। उनके अनुसार अमर हैं एक शब्द क्रीड़ा है।  जिस  व्यक्ति को मरा हुआ मान लिया जाता है, वह मरा नहीं होता है।  उसका नाम अमर है। और यही समस्या भी है।  अमर हैं का प्रारम्भ एक लाश से होता है।  फिर वह आदमी जीवित दिखाया जाता है।  कमल हासन अमर हैं की हिंदी पेटी में सफलता को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट थे। 





किन्तु, जैसा कि सामान्य रूप से हो जाता है, कमल हासन की फिल्म अमर हैं के  साथ भी वही हुआ। पापनाशम  की सफलता के बाद, कमल हासन तमिल फिल्मों में व्यस्त हो गए।  कमल हासन की बॉलीवुड में वापसी कराने वाली फिल्म अमर हैं कही  पीछे छूट गई।  सैफ अली खान के हाथों से तमिल सुपरस्टार के साथ जोड़ीदार बनने का अवसर निकल गया। क्या यह फिल्म सदैव के लिए ठन्डे बस्ते में रख दी गई ?





इस तथ्य पर से पर्दा हटा ठग्स लाइफ के दौरान।  जब कमल हासन अपनी २०२५ प्रदर्शित फिल्म ठग्स लाइफ का प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि अमर हैं ही ठग्स लाइफ है।  कमल हासन ने रहस्योद्घाटन किया कि ठग लाइफ एक ऐसी स्क्रिप्ट पर आधारित है जो मूल रूप से उन्होंने लिखी थी। फिल्म ठग्स लाइफ का शीर्षक भी अमर हैं से लिया गया है। ठग्स लाइफ का नायक रंगराया शक्तिवेल नायकर भी मृत्यु के रहस्य से निकल कर सामने आता है। 





 ठग्स लाइफ को कमल हासन के साथ, फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम ने लिखा है। वास्तविकता तो यह है कि कमल हासन के लेखन से मणिरत्नम ने एक विचार लिया।  उस पर फिल्म लिख डाली।  इस प्रकार से अमर हैं की राख से ठग्स लाइफ ने जन्म लिया। 





इसमें कोई संदेह नहीं कि सैफ अली खान के हाथ से अवसर निकल गया।  फिल्म ठग्स लाइफ में बॉलीवुड से अली फज़ल, महेश मांजरेकर और सान्या मल्होत्रा हिंदी फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रखे गए थे। किन्तु, सैफ अली खान के जूनियर गैंगस्टर अमरन की भूमिका के लिए सीलाम्बरासन टीआर को ले लिया गया था।   

#OTT पर #Baaghi4 #LokahChapter1 #Maarigallu #IdliKadai #TheHome



ओवर द टॉप प्लेटफार्म में फिल्म और टीवी शो देखने वाले दर्शकों के लिए अक्टूबर का अंतिम दिन, अर्थात ३१ अक्टूबर २०२५ विशिष्ट होने जा  रहा है। इस दिन सन्दलवुड, बॉलीवुड, मॉलीवुड, हॉलीवुड और कॉलीवूड की कई चर्चित फ़िल्में स्ट्रीम होने लगेंगी।  निश्चित रूप से यह घर बैठ कर फ़िल्में देखने के शौक़ीन दर्शकों के लिए स्वादिष्ट भोजन खाने जैसा होगा। 






मलयालम फिल्म लोका चैप्टर १ चंद्रा-  कड़ी में पहली  उल्लेखनीय फिल्म मलयालम भाषा की, महिला सुपरहीरो वाली फिल्म लोका चैप्टर १ चंद्रा स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म की महिला सुपरहीरो, निर्देशक प्रियदर्शन की पुत्री कल्याणी प्रियदर्शन है।  यह सुपरहीरो, काल्पनिक प्राचीन कथानक तक  सीमित नहीं। यह चरित्र अंग तस्करी का कथानक भी समेटे हुए है और पौराणिक कथानक तो है ही।  डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और मलयालम फिल्म अभिनेता दुलकर सलमान की निर्माता के रूप में फिल्म रोमांचित करने वाले रोचक  दृश्य प्रभावों वाली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर, सबसे अधिक  ग्रॉस करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर, ५४ दिनों में  ३० ४.२५ करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस किया।  इस फिल्म के लिए कल्याणी प्रियदर्शन की काफी प्रशंसा हो रही है। इस फिल्म को जिओ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।  





 


कन्नड़ सीरीज मारीगल्लू -  यह ऐतिहासिक वेब सीरीज भी स्थानीय लोककथाओं से प्रेरित है। मारीगल्लू दोस्तों के एक समूह की कहानी है, जो देवी मारी और प्राचीन कदंब वंश से जुड़े एक छिपे हुए खजाने पता लगाने का प्रयास कर रहे  हैं। लालच और अंधविश्वास के टकराव के साथ, उनकी खजाने की खोज श्रापों और काली शक्तियों से भरी एक भयानक परीक्षा में बदल जाती है। यह शो पौराणिक कथाओं, रहस्य और डरावनी कहानियों का मिश्रण है। इस सीरीज की विशिष्टता यह है कि इस सीरीज का निर्माण कन्नड़ फिल्म अभिनेता स्वर्गीय पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी ने किया है। इस सीरीज में, पुनीत राजकुमार कदंब वंश के संस्थापक और कर्नाटक के पहले राजा मयूर शर्मा के  राजसी अवतार में दिखाई देंगे । इस सीरीज को भी ३१ अक्टूबर से ज़ी५ पर देखा जा सकेगा। 







हिंदी फिल्म बागी ४- बागी सीरीज की तीन सफल फिल्मों के बाद, बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को दर्शक निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ए हर्षा निर्देशित फिल्म बागी ४ में देख सकेंगे।  यह फिल्म, टाइगर श्रॉफ की छवि के अनुरूप धमाकेदार स्टंट और ज़बरदस्त ड्रामा से भरपूर फिल्म है।  छविगृहों में दर्शकों को इस फिल्म के एक्शन और नृत्यों ने काफी प्रभावित किया था।  दर्शक तमिल फिल्म की इस रीमेक फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू को पहली बार परदे पर देखेंगे।  इस फिल्म को भी ३१ अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।  






तमिल फिल्म इडली कढ़ाई - तमिल अभिनेता धनुष की निर्माता, लेखक और निर्देशक के रूप में फिल्म इडली कढ़ाई ग्रामीण तमिलनाडु की पृष्ठभूमि में बुनी गई है। यह फिल्म यथार्थवाद और गहन भावनात्मकता का मिश्रण है। इस भावनापूर्ण फिल्म में धनुष का सहयोग अरुण विजय, सत्यराज और नित्य मेनन कर रही है।  यह फिल्म आज २९ अक्टूबर २०२५ से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकती है। 







हॉलीवुड फिल्म द होम- जेम्स डेमोनाको द्वारा निर्देशित मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म 'द होम' में पीट डेविडसन मुख्य भूमिका में हैं। कहानी मैक्स नामक एक भित्तिचित्र कलाकार की है जो एक वृद्धाश्रम में सामुदायिक सेवा करता है। वहां उसे वहाँ के रहवासियों से जुड़ी अजीबोगरीब घटनाएँ दिखाई देने लगती हैं। घटनाक्रम एक हल्के-फुल्के संदेह से प्रारम्भ होकर,  परेशान करने वाले रहस्यों से भरी एक खौफनाक रहस्यमयी कहानी में बदल जाता है। इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली समीक्षाएं मिली।  बॉक्स ऑफिस पर भी यह  फिल्म सफल नहीं हुई। यह फिल्म हॉरर फिल्मों ऎसी  फिल्मे देखने का चाव रखने वाले  दर्शकों द्वारा देर रात तक  देखी जा सकती है। इस फिल्म को ३१ अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। 

Tuesday, 28 October 2025

#DACOIT एक प्रेम कथा अब १९ मार्च २०२६ को





अभिनेता अदिवि शेष की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म डकैत एक प्रेम कथा में बॉलीवुड अभिनेत्री  मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी। इस साल क्रिसमस पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म डकैत अब १९ मार्च २०२६ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह तारीख गुड़ी पड़वा और ईद जैसे त्योहारों के अवसर को ध्यान में रख कर निर्धारित की गई है। फिल्म को हिंदी और तेलुगू - दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है। यह शेष की एक और महत्वाकांक्षी पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें वे सह-लेखक की भूमिका भी निभा रहे हैं।






पहले यह फिल्म क्रिसमस २०२५ पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन में अदिवि शेष को चोट लगने के बाद रिकवरी टाइम के कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई।






फिल्म का निर्देशन शेनिल देव कर रहे हैं, और इसमें ज़बरदस्त कहानी, भावनात्मक गहराई और रोमांचक एक्शन का मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म में अनुपम कश्यप, प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

#Jatadhara का भावनात्मक लोरी गीत जो लाली जो जारी



 

सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत और ज़ी स्टूडियोज़ और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'जटाधारा' से हाल ही में दिल को छू लेने वाली लोरी “जो लाली जो” रिलीज़ हुई है, जो कहानी के सबसे भावनात्मक पहलू को उजागर करते हुए माँ-बेटे के शुद्ध, अनकहे और अटूट रिश्ते को दर्शाती है। बेमिसाल सुरों और संवेदनशील दृश्यों के माध्यम से बेहद खूबसूरती से पिरोए इस लोरी की मधुर धुन अंत तक दिल में गूंजती रहती है।

 




शिविन कश्यप द्वारा लिखे और संगीतबद्ध इस गीत में भावपूर्ण बोल और सुरीली आवाज़ एक माँ के स्नेह, ममता और त्याग को बड़े ही संवेदनशील तरीके से व्यक्त करती है। यह ट्रैक फिल्म के आध्यात्मिक और मानवीय पहलुओं को जोड़ने वाला भावनात्मक धागा है।

 




इस लोरी गीत के बारे में प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का कहना है, “‘जो लाली जो’ सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह जटाधारा की धड़कन है। इस गीत के ज़रिए दर्शक एक माँ की दुआ की मासूमियत और बिछड़ने के दर्द को एक ही सांस में महसूस करेंगे। हालांकि मेरे अनुसार यह उन दुर्लभ गीतों में से एक है, जो सोचने से पहले आपको महसूस करा देती है।”

 




फिल्म के निर्माता उमेश कुमार बंसल ने कहा, “यह गीत जटाधारा की आत्मा को परिभाषित करता है, जो भावना, ऊर्जा और जागृति से भरपूर है। ‘जो लाली जो’ का हर फ्रेम वह सच्चाई दिखाता है, जिसे हम सभी ने जिया है और जाना है कि माँ का प्यार हमारी पहली लोरी भी है और जीवन भर की ताकत भी है।”




 

इनके अलावा अभिनेता सुधीर बाबू ने बताया, “‘जो लाली जो’ की शूटिंग मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत थी। ये गीत मुझे मेरी माँ के साथ, मेरे अपने रिश्ते में वापस ले गया, जहां रिश्ते की पवित्रता, स्थिरता और भावनात्मक गहराई आज भी मौजूद है। सच पूछिए तो इस गाने में एक ऐसी शांति है, जो बिना बोले सब कह जाती है।”

 




 इस लोरी गीत में नज़र आ रही वरिष्ठ अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन का कहना है, “ शूटिंग के दौरान ‘जो लाली जो’ ने हमें भावनाओं के उस सच्चे एहसास तक पहुंचाया, जहां हर किसी की आंखें नम थीं, फिर चाहे वे कलाकार हों या क्रू के सदस्य। यह ऐसा गीत है जो आपको आपके माता-पिता के अनकहे त्याग, उनकी जागी रातों और उनके असीम प्रेम की याद दिलाता है। इसकी भावना इतनी सच्ची है कि दर्शक इसे बेहद गहराई से महसूस करेंगे।”

 




इसके साथ ही इस लोरी गीत में इंदिरा कृष्णन के साथ नज़र आ रहे अभिनेता रवि प्रकाश ने  कहा,“यह गीत उन अनकहे त्यागों का प्रतिबिंब है, जो हमारे माता-पिता हर दिन बेहद खामोशी से करते हैं। एक माता-पिता होने के नाते, इसने मुझे मेरी अपनी फैमिली की याद दिला दी। ‘जो लाली जो’ सिर्फ पैरेंटहुड की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस माँ-बाप के निस्वार्थ प्रेम की है, जो अपने बच्चों के लिए जीते हैं।”

 





एक रहस्यमयी और भव्य सिनेमैटिक अनुभव से सजी फिल्म 'जटाधारा', पौराणिक कथाओं, विज्ञान और मानवीय भावनाओं को एक यादगार कथा में पिरोता है। फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ इंदिरा कृष्णन, शिल्पा शिरोडकर, रवि प्रकाश और रोहित पाठक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

 




प्रेरणा अरोड़ा (एस के जी एंटरटेनमेंट) और उमेश कुमार बंसल के निर्माण में, ज़ी स्टूडियोज़ के सहयोग से बनी यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगू में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।