भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 6 November 2016
अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ सिल्वेस्टर स्टेलॉन का एस्केप प्लान २
Labels:
Arnold Schwarzenegger,
Hollywood,
Sylvester Stallone
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
.मंदी की चपेट में चीन का बॉक्स ऑफिस
चीनी बॉक्स ऑफिस को मंदी ने हिला कर रख दिया है। फ़िल्में उतना बिज़नस नहीं कर पा रही जितनी अपेक्षा की जा रही थी। इसलिए सरकार ने चीन के फिल्म उद्योग को संरक्षित करने के लिए हॉलीवुड फिल्मों का कोटा तय करने की अपनी नीति में थोड़ी ढील दे दी लगती है। नवम्बर और दिसम्बर के महीने में ज्यादा हॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ होंगी। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की फिल्म कीपिंग अप विथ द जोनेसेस और मिस पेरेग्रींस होम फॉर पेचुलिअर पेक्यूलियर चिल्ड्रन को ८ नवम्बर और २ दिसम्बर को रिलीज़ की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा २३ नवम्बर को पैरामाउंट की अलाइड, २५ नवम्बर को डिज्नी की मोआना और २९ नवम्बर को वार्नर ब्रदर्स की सुली भी रिलीज़ होनी हैं। आखिरी समय में हॉलीवुड फिल्मों को हरी झंडी दिखाने का नतीजा है कि डिज्नी की डॉक्टर्स स्ट्रेंज, हैरी पॉटर स्पिन ऑफ फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम और आंग ली की बिली लिंस लॉन्ग हाफटाइम वाक के साथ कुल आठ हॉलीवुड फ़िल्में नवम्बर में रिलीज़ होने जा रही हैं। चीन रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर ३४ फिल्मों का आयात करता है। अब यह आंकड़ा चार ज़्यादा हो गया है। इस आधार पर हॉलीवुड फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रेवेन्यू का २५ परसेंट ले जाती हैं। फ्लैट फ्री आधार पर चीन के वितरक एकमुश्त आधार पर फिल्म ले कर रिलीज़ करते हैं। इस प्रकार से ३०-३५ फ़िल्में रिलीज़ हुआ करती हैं। इस साल चीन का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा पिछले साल २३ अक्टूबर तक ८.९ बिलियन डॉलर के मुकाबले इस साल ५.६ बिलियन डॉलर ही रहा है। इस समय के आंकड़ों के लिहाज़ से चीन इस साल ६.५ बिलियन डॉलर कम कलेक्शन करेगा।
Labels:
Chinese Box Office,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday 5 November 2016
दादा शम्मी कपूर के गीत पर पोता रणबीर कपूर
१९६७ में रिलीज़ और शक्ति सामंत निर्देशित फिल्म 'ऐन इवनिंग इन पेरिस' में शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर पर फिल्माया गया एक गीत 'ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा' करण जौहर ने अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शम्मी कपूर के पोते रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया था। लेकिन, बाद में इसे मूल फिल्म से हटा दिया गया। पहले सुनिए इस गीत को-
अब ऐन इवनिंग इन पेरिस के इस गीत को शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर पर फिल्माया गया देखिये और सुनिए. कितने बकवास लग रहे हैं 'ऐ दिल है मुश्किल' के रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा. यही फर्क है पीएल राज और आज के डांस डाइरेक्टरों का।
Labels:
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday 2 November 2016
परदे पर उतरेगी मॉर्टल एंजिन्स
द लार्ड ऑफ़ द रिंग्स सीरीज की फिल्मों के बाद जब निर्देशक पीटर जैक्सन द हॉबिट सीरीज की फिल्मों पर काम कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने फिलिप रीव के भविष्य में झांकते चार उपन्यासों की सीरीज में पहले उपन्यास मॉर्टल एंजिन्स पर फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था । लेकिन, वह इस उपन्यास पर फिल्म बनाने का पहला गंभीर प्रयास द हॉबिट सीरीज की आखिरी फिल्म द बैटल ऑफ़ द फाइव आर्मीज के बाद ही शुरू कर सके। कोई आठ महीने पहले उन्होंने मॉर्टल एंजिन्स की स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लिया था। उपन्यास की कहानी भविष्य के इंग्लैंड की पृष्ठभूमि पर है, जो 'सिक्स मिनट वॉर' से नष्टप्राय है। पीटर जैक्सन इस फिल्म को यूनिवर्सल पिक्चर्स और मीडिया राइट्स कैपिटल के साथ मिल कर बना रहे हैं। इस फिल्म के निर्माण में लार्ड ऑफ़ द रिंग्स और द हॉबिट के फ्रान वाल्श और फिलिप बॉयेंस भी सहयोग कर रहे हैं। अलबत्ता, इस फिल्म का निर्देशन पीटर जैक्सन नहीं कर रहे। इस फिल्म से पीटर जैक्सन के सहयोगी क्रिस्चियन रिवर्स का बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के वसंत से न्यूज़ीलैण्ड में शुरू हो जाएगी। मोर्टल एंजिन्स का पटकथा रूपांतरण फ्रान वाल्श और फिलिपा बॉयेंस के साथ पीटर जैक्सन कर रहे हैं। पहला उपन्यास मॉर्टल एंजिन्स २००१ में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद २००३ में प्रिडेटर'स गोल्ड, २००५ में इनफेरनल डिवाइसेज और २००६ में अ डार्कलिंग प्लेन प्रकाशित हुए।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडियाना जोंस ५ से नहीं जुड़ेंगे जॉर्ज लुकास
काल्पनिक चरित्र डॉक्टर हेनरी 'इंडियाना' जोंस पर पांचवी फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। पहली बार १९८१ में रेडर्स ऑफ़ द लॉस्ट आर्क के साथ हैरिसन फोर्ड डॉक्टर इंडियाना जोंस के अवतार में परदे पर उतरे। इस फिल्म के बाद, हैरिसन फोर्ड ने इंडियाना जोंस सीरीज की शेष तीन फिल्मों टेम्पल ऑफ़ डूम (१९८४), द लास्ट क्रूसेड और किंगडम ऑफ़ द क्रिस्टल स्कल में भी इस किरदार को किया। इन चारों फिल्मों की कहानी इंडियाना जोंस के रचयिता जॉर्ज लुकास ने ही लिखी थी। चूंकि, जॉर्ज लुकास ही इंडियाना जोंस के क्रिएटर थे, इसलिए उनका विज़न इन फिल्मों में साफ़ नज़र आता था। हालाँकि, इन चारों फिल्मों का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया था। इस पांचवी फिल्म में जॉर्ज लुकास का कोई योगदान नहीं होगा। दरअसल, जॉर्ज लुकास को फिल्म किंगडम ऑफ़ द क्रिस्टल स्कल में पचास के दशक के सस्ते एक्शन और कॉमेडी की घालमेल के लिए जिम्मेदार माना जाता है, जिसके कारण चौथी इंडियाना जोंस फिल्म विफल हो गई। इंडियन जोंस सीरीज की चार फिल्मों के निर्माण में २७९ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फ़िल्में १.९८७ बिलियन का कलेक्शन कर चुकी है। इंडियाना जोन्स ५ को डेविड कोएप लिख रहे हैं। इसलिए, इस फिल्म में जॉर्ज लुकास का प्रभाव नदारद होगा। मगर, इस पांचवी फिल्म के डॉक्टर हेनरी 'इंडियाना' जोंस हैरिसन फोर्ड ही होंगे और फिल्म का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ही करेंगे। यह फिल्म १९ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
द फ़्लैश ने खोया डायरेक्टर
हॉलीवुड में क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से डाइरेक्टरों के बाहर होने का सिलसिला जारी है। अब इस क्रिएटिव डिफरेंस का नया शिकार हुए हैं रिक फामूयिमा बने हैं। वह डीसी फिल्म्स की फिल्म द फ़्लैश से बाहर हो गए हैं। इस फिल्म के वह दूसरे डायरेक्टर हैं, जो क्रिएटिव डिफरेंसेज़ के कारण फिल्म छोड़ने को मज़बूर हुए हैं। फामूयिमा से पहले सेथ ग्राहम-स्मिथ को क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से द फ़्लैश छोडनी पड़ी थी। दरअसल, वार्नर ब्रदर्स और डीसी फिल्म्स को फामूयिमा का कहानी कहने के तरीका पसंद नहीं आया था। क्रिस्टोफर मिलर और फिल लार्ड की कहानी की स्क्रिप्ट सेथ ग्राहम-स्मिथ ने लिखी है। एज्रा मिलर, किएरसे क्लेमॉन्स, बिली क्रूडप और रे फिशर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द फ़्लैश कहानी है पुलिस साइंटिस्ट बैरी एलन की, जो साइंस लैब में एक केमिकल की ट्रे पर बिजली गिरने से, भरे केमिकल से भीग जाता है। इस घटना के बाद बैरी बिजली की रफ़्तार से भाग सकता है। वह अब सेंट्रल सिटी के लोगों को द फ़्लैश बन कर बचाने लगता है। द फ़्लैश १८ मार्च २०१८ को रिलीज़ होगी। दर्शक द फ़्लैश करैक्टर को फिल्म बैटमैन वर्सस सुपरमैन : डौन ऑफ़ जस्टिस में एज्रा मिलर के कैमिया में देख चुके हैं। अब यह करैक्टर १७ नवम्बर २०१७ को जैक स्नायडर की फिल्म जस्टिस लीग में भी नज़र आएगा। इस रोल को भी एज्रा मिलर ही कर रहे हैं।
Labels:
Ezra Miller,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सीक्वल जो एज ऑफ़ टुमारो का प्रीकुएल भी होगी!
टॉम क्रूज़ और एमिली ब्लंट की २०१४ में रिलीज़ फिल्म 'एज ऑफ़ टुमारो' को इसकी टैग लाइन लिव. डाई. रिपीट से ज्यादा पहचान मिली थी, ने बॉक्स ऑफिस पर ३७० मिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार किया था। हालाँकि, एज ऑफ़ टुमारो ने अपनी लागत १७८ मिलियन डॉलर के मुक़ाबले ख़ास बिज़नस नहीं किया था। खुद अभिनेता टॉम क्रूज़ भी फिल्म के सीक्वल के पक्ष में नहीं थे। लेकिन, इस फिल्म ने विज्ञानं फंतासी फिल्म के दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबर है। एज ऑफ़ टुमारो का सीक्वल फिल्म के नायक टॉम क्रूज़ के आईडिया पर ही है। एज ऑफ़ टुमारो का डायरेक्शन डॉग लीमन ही करेंगे। वार्नर ब्रदर्स के इस सीक्वल को विज्ञान फंतासी फिल्म का गेम चेंजर बताया जा रहा है। इस सीक्वल फिल्म को एज ऑफ़ टुमारो का प्रीकुएल भी बताया जा रहा है। डॉग का दावा है कि इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की कहानी से अधिक प्रभावशाली है। इस फिल्म में एक्शन और साइंस फिक्शन की कुछ ऎसी मिक्सिंग की जाएगी कि आगे बनाने वाली फिल्मों के लिए यह उदाहरण फिल्म बन जाएगी। फिलहाल, अभी इस फिल्म की रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है। इसलिए, फिल्म की अन्य सूचनाओं का ही मज़ा उठाना होगा।
Labels:
Emily Blunt,
Hollywood,
Tom Criuise
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)