Wednesday 29 August 2018

सनी लियोन बनी फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी

बॉलीवुड सैन्सेशन सनी लियोन फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी बन गयी हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट के अनुसार,यह बात साबित हुई हैं की, फेसबुक पर सनी सबसे ज्यादा सर्च होनेवाली सेलिब्रिटी हैं।  

बांकी सेलिब्रिटी को पिछे छोडते हुए सनी 100 अंकों के साथ सबसे ज्यादा चर्चित फेसबुक सेलिब्रिटी बन गयी हैं। वहीं सुई धागासे इन दिनों चर्चा में रहीं अनुष्का शर्मा 90 अंकों के साथ मोस्ट एंगेंजिंग फेसबुक सेलिब्रिटीकी फेहरिश्त में दूसरे स्थान पर हैं। तो माधुरी दिक्षीत 86 अंकों के साथ तिसरे, प्रियंका चोपडा 84 अंकों के साथ चौथे और जैकलिन फर्नांडिस 83 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर पहूँच गयीं हैं। 

यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल ने बताया, "सनी लिओन पिछले दिनों अपनी वेबसीरिज करनजीत कौरकी वजह से काफी लोकप्रिय रहीं। हाल ही में स्प्लिट्सविला सीजन 11 का बडे ही दिलचस्प तरीके से आगाज हुआ। युवाओं में इस शो को काफी पसंद किया जा रहा हैं। खास कर डिजीटल प्लैटफॉर्म पर इसे काफी देखा जा रहा हैं। इसी के चलते सनी के बारे में फेसबुक पर काफी पोस्ट और रिपोस्ट देखे गयें। 


अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"


नागार्जुन के बेटे की निधि - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नागार्जुन के बेटे की निधि

लौट के बुद्धू घर को आये की कहावत निधि अगरवाल पर माफिक बैठती है।

वह हैदराबाद में पली, बढ़ी और पढ़ी हैं।

मॉडलिंग के दौरान वह ग्लैमर की दुनिया में पहचानी जाने लगी।

जब वह संघर्ष कर रही थी, तब उनके बारे में अफवाह थी कि उनकी सोसाइटी वालों ने, उनसे फ्लैट खाली आकर कहीं दूसरी जगह रहने का नोटिस दिया था, क्योकि उनके  फ्लैट में जिस प्रकार से  पुरुषों की आवाजाही थी, उससे ऐसा लगता था कि वह जिस्म फरोशी करती हैं।

इस बीच निधि अगरवाल को शब्बीर खान की फिल्म मुन्ना माइकल मिल गई। मुन्ना माइकल, हीरोपंथी से हिट हो गए, टाइगर श्रॉफ की दूसरी फिल्म थी।

मुन्ना माइकल को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली।

लेकिन, निधि को, २०१६ के बाद कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं मिल सकी। इसके बाद, हैदराबद से मुंबई गई निधि अगरवाल फिर वापस हैदराबाद आ गई।

हैदराबाद वापस आने के बाद तेलुगु फिल्मों में मौका मिल गया ।

उनकी पहली फिल्म, आर माधवन के साथ फिल्म सव्यसाची है।

इस फिल्म के अलावा निधि ने नागार्जुन के बेटों के साथ दो फिल्में साइन कर ली है।

वह, लंदन में नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी से साथ फिल्म का चालीस दिनों का शिड्यूल पूरा कर चुकी हैं।

दूसरी फिल्म में उनके नायक नाग चैतन्य हैं।

अभी इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है।  इस शिड्यूल के पूरा होने के बाद, बाद की शूटिंग थाईलैंड में होगी।  वहाँ एक ख़ास गाना फिल्माया जायेगा। 


क्या, कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका बनेंगी हिना खान ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या, कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका बनेंगी हिना खान ?

डिजिटल सीरीज होम की लॉन्चिंग की पार्टी में एक्टर पार्थ समथान और हिना खान मौजूद थे।

हिना खान ने, पहली बार एकता कपूर के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

इसके साथ ही अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।

एकता कपूर की पार्टी में,एक्टर पार्थ समथान की मौजूदगी समझ में आती थी, क्योंकि वह एकता कपूर के मशहूर शो कसौटी ज़िन्दगी की के सीक्वल कसौटी ज़िन्दगी की २ में अनुराग बासु की भूमिका कर रहे थे । उनकी प्रेरणा भी क्रिस्टल डिसूज़ा चुन ली गई थी।

तब पार्टी में हिना खान का क्या काम ?

अनुमान लगाया जाने लगा कि कोमोलिका का किरदार बचा हुआ है।

२००१ में, इस भूमिका को उर्वशी ढोलकिया ने किया था। इस बार, नई स्टार कास्ट के साथ उर्वशी ढोलकिया को कोमोलिका नहीं बनाया जा सकता था।

इसलिए, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी की हिना खान को कोमोलिका बनाये जाने की अफवाह फ़ैल गई।

यह अफवाह कितनी पुख्ता है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कहा गया कि हिना खान को २.२५ लाख प्रति एपिसोड के हिसाब से लिया गया है।

हालाँकि, एकता कपूर और हिना खान ने इसकी पुष्टि नहीं की।

अलबत्ता, हिना खान के लिए एकता कपूर के इस ट्वीट कि मिलना शानदार रहा।  उम्मीद है कि आगे साथ काम करेंगे।"

यही कारण है कि हिना खान के कसौटी ज़िन्दगी की २ की कोमोलिका बनाने की अफवाह दम नहीं तोड़ रही। 


पति पर फिल्म, नहीं बना रही चित्रांगदा सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पति पर फिल्म, नहीं बना रही चित्रांगदा सिंह

सूरमा से चित्रांगदा सिंह फिल्म निर्माता भी बन गई थी।

बहुत ज़्यादा फ़िल्में नहीं कर रही, हज़ारों ख्वाहिशें ऎसी की स्टार चित्रांगदा सिंह हाल ही में तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में सुहानी की भूमिका में देखा गया था।

हालाँकि, बतौर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ बुरी तरह से फ्लॉप हुई, लेकिन बतौर फिल्म निर्माता उनकी फिल्म सूरमा हिट हो गई थी ।

बायोपिक फिल्म सूरमा की सफलता से उत्साहित चित्रांगदा सिंह ने कुछ समय पहले किसी बातचीत में यह कह दिया कि वह एक और बायोपिक फिल्म बनाना चाहती हैं।

इस पर बात उनके पूर्व पति पर आ गई ।

गोल्फ के शौक़ीन जानते होंगे कि मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा की शादी चित्रांगदा सिंह से हुई थी।  उस समय तक, चित्रांगदा सिंह फिल्मों में नहीं आई थी।

ज्योति और चित्रांगदा की शादी २००१ में हुई थी। जबकि चित्रांगदा सिंह की पहली फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऎसी २००३ में रिलीज़ हुई थी।

ज्योति सिंह रंधावा २००४ से २००९ के बीच, वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग में कई बार १०० गोल्फरों में शुमार हुए थे।  उन्होंने विश्व के कई गोल्फ टूर्नामेंट जीते।

इस लिहाज़ से ज्योति सिंह रंधावा को केंद्र में रख कर गोल्फ पर उम्दा फिल्म बनाई जा सकती थी। 
इसीलिए, चित्रांगदा सिंह के एक और बायोपिक बनाने की इच्छा को ज्योति सिंह रंधावा पर फिल्म मान लिया गया।

लेकिन, यह बात उस समय कोरी अफवाह साबित हुई, जब चित्रांगदा सिंह ने पराओलिम्पियन पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया।

हालाँकि, यह ऐलान भी शुरूआती दौर में ही है।


कब तक रोकोगे? यह सवाल है कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीज़न का-  क्लिक करे

कब तक रोकोगे? यह सवाल है कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीज़न का

देवियों और सज्जनों, यह साल का वह समय है जब लीजेंडरी मेजबान अमिताभ बच्चन आपके सामान्यज्ञान को तेज करने के लिए तैयार हैं क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (एसईटी) कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 10 वें सेशन के प्रीमियर के साथ तैयार है। वह शो जिसने भारत को ज्ञान की शक्ति का मूल्य निर्धारण करना सिखाया और आम आदमी को बड़ा सपना देखने का भरोसा दिया, अब अपने अस्तित्व के 18 वें वर्ष में है क्योंकि इसने पहली बार साल 2000 में टीवी स्क्रीन पर कदम रखा था. इसके 10वें सीजन में #कब तक रोकोगे के साथ वह एक प्रतिरोध की भावना के साथ आया है। हर प्रतिभागी ने- अपने बीते हुए कल, आज या आने वाले कल के लिए अपने जीवन में किसी न किसी समय पर एक सपना सच करने के लिए जीतोड़ मेहनत की है। यह कैम्पेन हर केबीसी उम्मीदवार की भावनाओं को बताता है। दर्शकों के लिए एक ख़ास कर्टेन रेज़र का प्रसारण रविवार, 02 सितंबर, को प्राइम टाइम पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा।

इस साल, शो में 15 दिनों की अवधि के अन्दर 31 मिलियन से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रतिभागियों ने हॉट सीट पर जाने के लिए 'फास्टेस्ट-फिंगर्स-फर्स्ट' को क्रैक करने की कोशिश के साथ यह शो इस साल दर्शकों के लिए एक ऐसे विज्युअल डिलाईट होने का वादा करता है, जो कि ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) के इस्तेमाल के साथ आ रहा है और जो दर्शकों को शानदार अनुभव देगा। 50:50 के दौरान, ऑडियंस पोल और जोडीदार, और लाइफलाइन, को बरकरार रखा गया है, इस साल आस्क द  एक्सपर्ट लाइफलाइन भी दी जाएगी जिसमें एक उचित उत्तर के साथ एक विशेषज्ञ प्रतिभागी को वीडियो कॉल लिंक के माध्यम से प्रतियोगी की मदद करने के लिए मौजूद होगा। साथ ही, शो के इतिहास में पहली बार, खेल-राजनीति से लेकर विभिन्न विषयों पर ऑडियो-विज़ुअल प्रश्न, कार्यक्रम के फोरमैट में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, हर शुक्रवार, शो होस्ट करेगा केबीसी कर्मवीर ऐसे व्यक्ति जिनके साहसिक और अच्छे कामों ने समाज में एक सकारात्मक बदलाव दिया है, जिससे कई लोगों के लिए प्रेरणा मिलती है।

सोनी एलआईवी पर केबीसी प्ले  के साथ दर्शक 3 सितंबर से शुरू होने वाले गेम में हॉट सीट पर प्रतिभागियों के साथ अपने ज्ञान की अपनी शक्ति में भाग लेने और मैच कर गेम शो के रोमांच का आनंद ले सकते हैं। रोज़ दैनिक पुरस्कार के साथ दर्शक अपनी स्थिति को लीडर बोर्ड पर बनाए रख सकते हैं, ताकि उन्हें एक प्रतिभागी के रूप में अंतिम सप्ताह में शो में पेश करने का अवसर मिल सके। इसके अलावा, एक भाग्यशाली विजेता के पास महिंद्रा मोराज़ो जीतने का मौका होगा।

बिग सिनेर्जी और स्टूडियो एनएक्सटी, जो एसपीएनआई का ही एक विभाग है, केबीसी सीजन 10 विवो वी11 प्रो और महिंद्रा मराज़ो द्वारा को-पावर्ड हैजबकि आकाश संस्थान, एक्सिस बैंक, एशियाई पेंट्स, सीईएटी, रेमंड और सिस्का वायर्स और केबल्स शो में एसोसिएट स्पोंसर हैं।

3 सितंबर से शुरू होने वाले कौने बनगा करोड़पति के 10 वें सीजन को देखें सोम-शुक्र रात 9:00 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर


एपिक चैनल पर रेजिमेंट डायरीज में जाट रेजिमेंट पर ३रा एपिसोड - क्लिक करें 

एपिक चैनल पर रेजिमेंट डायरीज में जाट रेजिमेंट पर ३रा एपिसोड

जाट रेजिमेंट भारतीय सेना में पैदल सेना रेजिमेंटों में से एक है।

यह सेना दो सौ से अधिक वर्षों से अस्तित्व में रहा है और यह पहले और दूसरे विश्व युद्ध के साथ-साथ कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लड़ाइयों का भी हिस्सा रहा है।

ऐतिहासिक रूप से, जाट अपने शानदार लड़ाई और युद्ध कौशल के लिए जाने जाते हैं। जाट रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे लंबी सेवा रेजिमेंटों में से एक है।

जाट रेजिमेंट की प्रसिद्ध कहानियों के साथ बहादुरी और बलिदान के समृद्ध इतिहास के बारे में जानने के लिए देखीये रेजिमेंट डायरीज़ का नवीनतम एपिसोड।

देखिये प्रत्येक गुरुवार को रात १० बजे एपिक चैनल में ।


तेलुगु फिल्म अभिनेता नन्दीमुरि हरिकृष्ण का निधन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तेलुगु फिल्म अभिनेता नन्दीमुरि हरिकृष्ण का निधन

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज की सुबह शोक की खबर ले कर आई।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और अभिनेता नन्दीमुरि तारक रामाराव के बेटे नन्दीमुर हरिकृष्ण की एक सड़क दुर्घटना में मृत्य हो गई।

वह अपने के प्रशंसक की शादी में शामिल होने के लिए, कवाली नेल्लोर खुद कार चलते हुए जा रहे थे।

उनकी कार सड़क के बीच बने चौराहे से टकरा गई। टक्कर कितनी ज़ोरदार रही होगी, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि वह कार से बाहर सड़क पर गिर गए।

उनके सर पर गंभीर चोट लगी। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

संयोग की बात है कि हरिकृष्णा के बेटे जानकीराम भी दिसम्बर २०१४ में एक सड़क दुर्घटना मे मारे गये थे । उनके भी सर पर गंभीर चोट आई थी। यह दोनों दुर्घटनाये नेल्लोर के पास ही हुई थी। 

हरिकृष्ण, रामाराव के चौथे बेटे थे। वह ६१ साल के थे।

हरिकृष्ण ने, अपने फिल्म करियर की शुरुआत, १९६७ में, फिल्म श्री कृष्णवतारम में भगवान् कृष्ण की बाल भूमिका से की थी।

कुछ तेलुगु फिल्मों के बाद, वह नेपथ्य में चले गए।

लम्बे समय बाद, १९९८ में, मोहनबाबू की फिल्म श्री रामलय्या में कैमिया से उनकी वापसी हुई थी। 

उन्हें पूरी लम्बाई की भूमिका में देखा गया १९९९ में रिलीज़ नागार्जुन की फिल्म सीताराम राजू में।  

उनकी बड़ी हिट फिल्मों में लाहिरी लाहिरी लहिरिलो और सीतैया थी।

वह तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य थे।


उन्हें श्रद्धांजलि।  



फिल्म पटाखा का बर्मा गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 28 August 2018

फिल्म पटाखा का बर्मा गीत

बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड बरसाती अक्षय कुमार की ९ फ़िल्में

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने १०० का आंकड़ा छू ही लिया।

यह फिल्म १३वे दिन १००.४५ करोड़ का कारोबार कर, अक्षय कुमार की १०० करोड़ कमाने वाली १०वी फिल्म बन गई।

अपनी रिलीज़ के १२वे दिन यानि रविवार को इसके १०० करोड़ का आंकड़ा छू लेने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिल्म ९९ के फेर में पड़ गई।

अब सोमवार को इस फिल्म ने १.४५ करोड़ का आंकड़ा समेत कर १०० करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया।

भारत द्वारा, ७० साल पहले आज़ादी के बाद, ओलंपिक्स में हॉकी का पहला गोल्ड जीतने की घटना पर आधारित इस फिल्म ने, जॉन अब्राहम की थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते से टकराव के बावजूद १०० करोड़ का आंकड़ा पाने का बड़ा काम किया है।

अक्षय कुमार का बॉलीवुड में डेब्यू १९९१ मे, राज सिप्पी की फिल्म सौगंध से हुआ था।

वह खिलाड़ी कुमार बन गए।  लेकिन, उन्हें १०० करोड़ में आने तक २१ साल लग गए।

१०० करोड़ क्लब में आने वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल २ थी। यह फिल्म २०१२ में रिलीज़ हुई थी।

इसके बाद, अक्षय  कुमार की राउडी राठौर, हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, एयरलिफ्ट, हाउसफुल ३, रुस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था।

इत्तेफ़ाक़ की बात है कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड इस साल की आठवी फिल्म है, जिसने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया। 

नवदीप सिंह की हंटर में सैफ का नागा अवतार - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

नवदीप सिंह की हंटर में सैफ का नागा अवतार

फिल्म हंटर में जॉनी डेप के अवतार में नज़र आएंगे सैफ अली खान 
आजकल, मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में, सैफ अली खान की फिल्म हंटर की शूटिंग चल रही है।

कल (सोमवार २७ अगस्त को) जब सैफ अली खान, फिल्म के दृश्य शूट कर रहे थे, उन्हें इसका कतई इल्हाम नहीं रहा होगा कि वह जिस कॉस्ट्यूम को पहने हैं और गेटअप को ओढ़े हैं, वह फोटो बन कर इतना वायरल हो जायेगा।

इस फिल्म में सैफ अली खान नगा साधु की भूमिका में हैं।

मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर और एनएच ११ का निर्देशन कर चुके, नवदीप सिंह की यह फिल्म किसी थ्रिलर फिल्म का एहसास कराती हैं।

इस फिल्म में, सैफ का गेटअप उन्हें इंडियन जॉनी डेप बनाता हैं, जो पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन में एक डाकू की भूमिका थे।

इस फिल्म में जॉनी डेप का जो पहनावा था, वैसा ही कुछ हंटर के सैफ अली खान ने पहना हुआ था।

इस पहनावे में सैफ के चित्र, मुंबई के एक टेबलायड के फोटोग्राफर ने क्लिक किये थे। यह फोटो जैसे ही सोशल साइट्स पर आये वायरल होने लगे।

हंटर दो भाइयों की कहानी हैं, जो अपना अधिकार पाने के लिए जानवरों की तरह युद्ध करते हैं।

युद्ध की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में तलवार के पैंतरे में देखने को मिलेंगे। कुछ दूसरे युद्ध दृश्य भी नज़र आएंगे।

इस फिल्म में वीएफएक्स महत्वपूर्ण होगा।

यहाँ बताते चलें कि कुछ समय पहले ही हंटर का राजस्थान शिड्यूल पूरा हुआ है।

सैफ अली खान, अब तक फैंटम, रंगून, शेफ और कालाकंदी जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे चुके हैं। 

उन्हें एक अदद हिट फिल्म की तलाश है ।

क्या हंटर का यह लुक, उन्हें एक हिट फिल्म दिला पायेगा ?


 रजनीकांत की तमिल फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रजनीकांत की तमिल फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

आज, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपना एक चित्र अपलोड करते हुए कमेंट किया- मैं तमिल फिल्म  थलाइवर १६५ के लिए अपनी लाइनों की रिहर्सल कर रहा हूँ। सुपरस्टार थलाइवर के साथ फिल्म से बहुत खुश हूँ।"

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की यह अनाम फिल्म नवाज़ की डेब्यू तमिल फिल्म है। यह फिल्म, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में आदर से थलाइवर पुकारे जाने वाले, अभिनेता रजनीकांत की १६५वी फिल्म है।

अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है।

इस प्रकार से, थलाइवर १६५, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की रजनीकांत के साथ पहली फिल्म भी हो जाती है।

यह एक  एक्शन फिल्म है।

इसके निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज हैं।

कार्तिक सुब्बाराज, १९९० के दशक से, रजनीकांत की फ़िल्में देखते हुए बड़े हुए हैं।वह रजनीकांत के बड़े प्रशंसक हैं।

इस लिहाज़ से थलाइवर १६५ रजनीकांत के लिए उनके एक फैन की फिल्म बन जाती हैं।

कार्तिक इससे पहले विजय सेतुपति, बॉबी सिम्हा और एसजे सूर्या के साथ फ़िल्में बना चुके हैं।

उनका फोर्ट एक्शन है। इस साल, उनकी  मूक हॉरर फिल्म मर्क्युरी रिलीज़ हुई है।  इस फिल्म में नायक की भूमिका प्रभुदेवा ने की है।

थलाइवर १६५ चूंकि, रजनीकांत की एक्शन फिल्म है, इसलिए पूरी संभावना है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी इस फिल्म में खल भूमिका कर रहे हों।

नवाज़ की हाल ही में, खल भूमिका वाली एक फिल्म जीनियस रिलीज़ हुई है।

अभी इस साल उनकी बायोपिक फिल्म मंटो रिलीज़ होनी है।


पत्रिका ने लगाईं फेक न्यूज़, हृथिक ने उड़ाया मज़ाक !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पत्रिका ने लगाईं फेक न्यूज़, हृथिक ने उड़ाया मज़ाक !

राजस्थान पत्रिका के विभिन्न संस्करणों में, दिनांक २७ अगस्त को मीडिया के हवाले से, महेंद्र यादव के नाम से एक खबर छपी, जिसका  शीर्षक था- कंगना के बाद अब दिशा पाटनी ने लगाए हृथिक रोशन पर गंभीर आरोप, परेशान हो कर फिल्म छोड़ी।

इस खबर में मीडिया के हवाले से खबर है कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने हृथिक रोशन के साथ एक फिल्म साइन की थी लेकिन अब खबर आ रही है कि दिशा ने अब यह फिल्म छोड़ दी है।फिल्म छोड़ने की वजह हृथिक रोशन बताये जा रहे हैं।

इस फिल्म में दिशा के बॉय फ्रेंड टाइगर श्रॉफ भी हैं।

इस अख़बार की खबर की माना जाए तो हृथिक दिशा को फ़्लर्ट करते रहे और उससे  डेट पर चलने को कहा।

अख़बार के अनुसार हृथिक ने दिशा के एक करीबी को मैसेज कर डेट पर चलने के लिए कहा। दिशा को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई और इसी वजह से टाइगर श्रॉफ भी  हृथिक रोशन से काफी खफा थे ।

इस पर दिशा ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया।

उस समय तक दिशा के पास सलमान खान की फिल्म भारत आ गई थी।

इस अख़बार के अनुसार इस कारण से टाइगर श्रॉफ और हृथिक की बोलचाल तक बंद है।

इस खबर को पढ़ कर, आज हृथिक रोशन ने अखबार का मज़ाक उड़ाया।

उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर अख़बार के पोर्टल की स्क्रीन क्लिप लगा कर लिखा- मेरे प्यारे मित्र पत्रिका जी”,  कसरत करते हो? थोड़ा gym जाओ। mind से सारा कचरा निकल जाएगा! ख़ासकर बीस donkey किक्स, बीस monkey रोल & 2 dog jumps आप के लिए सही रहेगा। ज़रूर कीजिएगा। गुड luck. गुड day. And लव you टू :) 


इमरान हाश्मी बताएँगे इंजीनियरिंग कॉलेज कैसे करते हैं चीट इंडिया -  क्लिक करें 

इमरान हाश्मी बताएँगे इंजीनियरिंग कॉलेज कैसे करते हैं चीट इंडिया


इमरान हाश्मी की, नवोदित तारिका श्रेया धन्वन्तरी के साथ फिल्म चीट इंडिया का पोस्टर आज जारी हुआ है।

इस पोस्टर में किसी भी एक्टर का चेहरा नज़र नहीं आ रहा।

अलबत्ता, पोस्टर से फिल्म की कहानी का काफी खुलासा हो रहा है।

पोस्टर में कैची, गम स्टिक, एडमिट कार्ड, कुछ फोटोज, इंक पैड और मोहर तथा नोटों की गड्डियां नज़र आ रही हैं।

एक एडमिट कार्ड में एआईटीइइ एडमिट कार्ड लिखा है। इससे, फिल्म के इंजीनियरिंग कॉलेज में घोटालों पर केंद्रित होने का पता चलता है।

पोस्टर में काल्पनिक इंजीनियरिंग कॉलेज के मास्ट पर चीट इंडिया लिखा नज़र आ रहा है। इस के ठीक नीचे 'नक़ल में ही अकल हैँ' लिखा नज़र आता है।

इस टाइटल के ऊपर बताया गया है कि इस फिल्म का निर्माण हिंदी मीडियम, नीरजा और तुम्हारी सुलु के निर्माताओं द्वारा किया गया है।

इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सौमिक सेन द्वारा किया गया है।

मूल रूप से फिल्म कथा और पटकथा लेखक सौनिक सेन ने रूबरू, अन्थोनी कौन है, मीराबाई नॉट आउट और हम तुम और घोस्ट जैसी फ़िल्में लिखी हैं।

सौमिक सेन ने माधुरी दीक्षित और जूही चावला की फिल्म गुलाब गैंग का लेखन और निर्देशन किया था।  गुलाब गैंग, सौमिक सेन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी।

निर्माता भूषण कुमार कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और प्रवीण हाश्मी की इस फिल्म की रिलीज़ के बारे में बताया गया है कि चीटिंग बिगिन्स २५-०१-२०१९।

यानि फिल्म २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।  

इस्कॉन   समारोह में  ग्रेसी सिंह की नृत्य मुद्राएं - देखने के लिए क्लिक करें 

इस्कॉन समारोह में ग्रेसी सिंह की नृत्य मुद्राएं