Sunday 28 April 2019

वयस्कों के लिए भारत की पहली एनिमेटेड डिजिटल सीरीज


फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) एक ऐसे निर्माता है, जो जोखिम से खेलना जानते हैं। हालाँकि, बॉलीवुड एक ऐसा बाजार हैं, जहाँ निर्माताओं का सारा ध्यान बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से सुरक्षित खेलने मे लगा रहता है। इसी का परिणाम उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) है।

उस समय के लिहाज़ से छोटी स्टारकास्ट और सर्जिकल स्ट्राइक जैसा जोखिम भरा विषय लेकर बनाई गई, इस फिल्म की शतप्रतिशत सफलता का दावा नहीं किया जा सकता था।  रोनी ने जोखिम उठाया । नतीज़ा सामने है । उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक, इस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

उड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के बाद, निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) अब भारत में द सिम्पसंस के जोड़ वाली सीरीज बनाने को तैयार है। यह श्रृंखला एपोकैलिक दुनिया पर आधारित हैं, जहां अपनी गलतियो के कारण मनुष्य विलुप्त हो चुके हैं । अब इस दुनिया पर जानवरों का कब्ज़ा है।  लेकिन, वह भी वही गलतियां करने लगे हैं, जो मनुष्यों ने की थी ।

अपनी इस सीरीज के बारे में रोनी बताते हैं, "मैं हमेशा से राम मोहन और आर के लक्ष्मण से प्रेरित रहा हूँ। यहां हमारा लक्ष्य डिजिटल परिदृश्य के भीतर एक अभिनव और विघटनकारी आवाज़ें तैयार करना है।यह श्रंखला मई के अंतिम सप्ताह से यू ट्यूब पर शुरू होने लगेगी।

रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala), उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) और फिल्म के नायक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म अश्वत्थामा (Ashwatthama) का निर्माण कर रहे हैं।  महाभारत के चरित्र पर आधारित इस फिल्म में अश्वत्थामा की भूमिका विक्की कौशल करेंगे।

एशियन वेडिंग वीकेंड में बिपाशा बासु - क्लिक करें 

एशियन वेडिंग वीकेंड में बिपाशा बासु (Bipasha Basu)


अपनी सेक्स अपील के बल पर, बॉलीवुड में सिक्का जमाने वाली मॉडल-अभिनेत्री बिपाशा बासु (Bipasha Basu), पिछले चार सालों से बिलकुल खामोश चल रही हैं। उनकी पिछली फिल्म हॉरर अलोन (Alone) १६ जनवरी २०१५ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके नायक करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) थे। जिनसे कुछ  महीने रोमांस लड़ाने के बाद, बिपाशा बासु ने खुद के नाम के आगे ग्रोवर जोड़ना मुनासिब समझा।

शादी और अलोन की रिलीज़ के बाद, बिपाशा बासु  (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)  की गर्मागर्म जोड़ी की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। बिपाशा बासु को लेकर किसी भी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ। कुछ फिल्मों की सुगबुगाहट हुई। लेकिन, बात आगे नहीं बढ़ सकी। बिपाशा बासु सोशल मीडिया तक सीमित हो गई।  इनमे उनके चित्र ज़रूर चर्चा पाते रहे।


पिछले दिनों बिपाशा बासु (Bipasha Basu) ने अपनी एक फोटो अपलोड करते हुए, खुद के एशियाई वेडिंग वीकेंड (Asian Wedding Weekend) में शामिल होने की खबर दी। यह वीकेंड एशियाई शादी के लिए विख्यात है।  इस प्रदर्शनी में शादी का इंतज़ाम करने वाली दुनिया की २०० से ज़्यादा कम्पनिया हिस्सा लेती है। यह कंपनियां शादी की पोशाकों की डिजाइनिंग करने के अलावा शादी के स्थल का चुनाव करने में भी मदद करती है। उन्हें फूलों से सजाना और खाना पकाने वाले रसाईयों,आदि की व्यवस्था करती हैं।


बिपाशा बासु  (Bipasha Basu) इस आयोजन फैशन डिज़ाइनर की तैयार की गई शादी की पोशाक पहन कर कैटवाक करेंगी। 


हाल ही में, बिपाशा बासु  (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ एक फिल्म आदत डायरीज (Aadat Diaries) का ऐलान हुआ है।  इस फिल्म के निर्माता गायक मीका सिंह (Mika Singh) हैं।  इस फिल्म को विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने लिखा है और थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल (Bhushan Patel) कर रहे हैं।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि में लंदन है।  इसलिए फिल्म की शूटिंग लंदन में ही की जाएगी।  


राष्ट्रीय सहारा २८ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा २८ अप्रैल २०१९

Mouni Roy की खिलखिलाती Sunday- मस्ती !

श्रीदेवी बंगलो के बाद बॉलीवुड में वारियर प्रिया


मलयालम फिल्म ओरु अदार लव के एक गीत में आँख मार करअभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। मगर इस सनसनी का ख़ास फायदा उनकी मलयालम फिल्म को नहीं मिला।  हालाँकि५ करोड़ में बनी फिल्म ने तमिलतेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ हो कर १२ करोड़ का कारोबार कर लिया था।

रिलीज़ नहीं हुई बॉलीवुड फिल्म
यहाँ तक कि इस इंटरनेट सनसनी प्रिया का बॉलीवुड डेब्यू भी काफी फीका रहा।  उनको एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म श्रीदेवी बंगलो (Sridevi Bunglow) की नायिका बनाया गया।  स्वर्गीय फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) के नाम के साथ टाइटल होने के कारण फिल्म विवादों में आ गई।  फिल्म के पोस्टर में बाथ टब से निकले पैर ने फिल्म को श्रीदेवी की मृत्यु से जोड़ दिया। इस पर फ़िल्म निर्माता और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कानूनी नोटिस भी  भेज दिया।  यही कारण है कि श्रीदेवी बंगलों रिलीज़ होने की बाट जोह रही हैं।


प्रिया बनेगी लव हैकर्स
अब यही सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अपनी दूसरी लव फिल्म साइन कर चुकी है। यह लव फिल्म हिंदी में होगी। फिल्म का टाइटल लव हैकर्स (Love Hackers) रखा गया है।  यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर (Crime Thriller) फिल्म बताई जा रही है। फिल्म का निर्देशन मयंक प्रकाश श्रीवास्तव (Mayank Prakash Srivastav) करेंगे। यानि डायरेक्टर के नाम के साथ भी प्रिया का प्रकाश जुड़ा हुआ है। इस फिल्म के मई के आखिर आखिर में फ्लोर पर जाने की खबर है। फिल्म लव हैकर्स तमाम शूटिंग मुंबई के अलावा गुडगाँवदिल्ली और लखनऊ में होगी।

साइबर क्राइम पर फिल्म

कॉमर्स का इम्तिहान दे चुकी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की फिल्म लव हैकर्स  (Love Hackers) नाम के विपरीत भारत के हैकर्स की पोल खोलने  वाली फिल्म होगी। इस फिल्म की पूरी कहानी पूजा के हैकर किरदार पर केंद्रित है।  वह एक गंभीर साइबर क्राइम में फंस जाती है। लेकिनअपने साइबर ज्ञान और संघर्ष की बदौलत इससे छुटकारा भी पा लेती है। साफ़ तौर परइस फिल्म में भी प्रिया के लिए बढ़िया मौक़ा है कि वह खुद को  बॉलीवुड में स्थापित कर सके।

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी पूजा हेगड़े  !- क्लिक करें 

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) बनेगी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !


तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो (Mohanjodero) से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की दूसरी हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल २५ अक्टूबर  को रिलीज़ होगी। तीन साल में सिर्फ एक हिंदी फिल्म ! यह संकेत है कि मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता का सबसे ज़्यादा असर पूजा के हिंदी फिल्म करियर पर ही पड़ा है।

दक्षिण में पूजा !
लेकिनदक्षिण में पूजा का परचम लहरा रहा है। वह तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर (Jr. NTR)बेल्लमकोंडा श्रीनिवास (Bellamkonda Shrinivas) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। इसी ५ अप्रैल को उनकी महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ फिल्म महर्षि (Mharshi) रिलीज़ हुई है। वह तेलुगु फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं ।



हाउसफुल ४ में बंटेगी सफलता !
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), बॉलीवुड में भी, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) कर रही हैं।  हाउसफुल ४ मेंजहाँ अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैंवहीँ दो दूसरी अभिनेत्रियां कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इनकी नायिकाएं हैं। हाउसफुल ४ हिट भी होती है तो सफलता का सेहरा अक्षय कुमार के सर बंधेगा और बचा-खुचा पूजा हेगड़ेकृति खरबंदा और कृति सेनन के बीच बंटेगा।  पूजा हेगड़े के हिस्से क्या कुछ ख़ास आना है !


मगर फायदे में पूजा हेगड़े !
मगरतेलुगु फिल्मों में सोलो हीरो रोमांस फ़िल्में करने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को बॉलीवुड में सितारों की भीड़-भाड़ वाली हाउसफुल ४ (Housefull 4) करने का फायदा मिल गया है। खबर है कि पूजा ने हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। हाउसफुल ४ के अलावा बाकी दो फिल्मों में से एक एक्शन फिल्म होगी। इस एक्शन का फिल्म का दारोमदार पूजा हेगड़े के कन्धों पर होगा।



बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी !
बताते हैं कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की एक्शन फिल्मउनकी छवि के खिलाफ होगी।  इस फिल्म को तुंब रेडर (Tomb Raider) टाइप की एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। तुंब रेडर देख चुके बॉलीवुड दर्शक जानते हैं कि तुंब रेडरएंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के किरदार पर केंद्रित फिल्म थी।  इस फिल्म का सभी एक्शन एंजेलिना जोली ने किये थे। इस फिल्म के नक्शेकदम पर बनाई जा रही फिल्म पूजा हेगड़े के लिए एक्शन फिल्मों के द्वार खोल सकती है।

महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की पॉवर, श्रुति हासन (Shruti Hassan) गैंगस्टर


रमैया वस्तावैया एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Hassan) अब गैंगस्टर की भूमिका करेंगी। इस नाज़ुक हसीना का यह खतरनाक अंदाज़ फिल्म अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की फिल्म पॉवर में देखने को मिलेगा। इस फिल्म में, विद्युत् जम्वाल (Vidyut Jamwal) उनके नायक हैं।


पिछले साल शुरू हुई पॉवर  
निर्माता विजय गलानी (Vijay Galani) की इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई थी। उस समय तक इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया था। दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। लेकिन, पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पा रही थी । इससे ऐसा लग रहा था कि फिल्म डब्बा बंद कर दी गई। लेकिन, अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। इसलिए फिल्म के टाइटल के ऐलान के साथ, पॉवर (Power) के काम में रफ़्तार आ गई है।


मांजरेकर की पहली गैंगस्टर फिल्म वास्तव
महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar) की बतौर निर्देशक पहली फिल्म वास्तव द रियलिटी गैंगस्टर विषय पर ही थी । यह गैंगस्टर छोटा राजन के जीवन पर फिल्म थी।  इस फिल्म की भूमिका के लिए संजय दत्त (Sanjay Dutt) को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।


रोमांस से बन्दूक तक श्रुति हासन
फिल्म पॉवर में, श्रुति हासन (Shruti Hassan) और विद्युत् जामवाल (Vidyut Jamwal) की जोड़ी रोमांटिक है। लेकिन, फिल्म में विद्युत् एक गैंगस्टर बने हैं। बाद में, परिस्थितियोंवश श्रुति हासन के चरित्र को भी बन्दूक उठानी पड़ती है। खबर है कि यह फिल्म वास्तव की लाइन पर है।


आगामी फ़िल्में
विद्युत् जम्वाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म जंगली (Junglee) इसी साल रिलीज़ हुई है। उनके दो फ़िल्में यारा और कमांडो ३ इस साल रिलीज़ हो सकती हैं। श्रुति हासन (Shruti Hassan) की पिछली फिल्म बहन होगी तेरी (२०१७) थी। वह अपने पिता की फिल्म शाबास कुंडू (Shabaas Kundu) में भी नज़र आएंगी।

बॉलीवुड फिल्मों के सुपर सिक्स- क्लिक करें